- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रणवीर सिंह इंस्टाग्राम पोस्ट
Home » रणवीर सिंह इंस्टाग्राम पोस्ट

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर किसी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. फिर चाहे प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हो या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर हो. दोनों शानदार एक्टर तो हैं ही, साथ ही दोनों के बीच प्यार भी इतना गहरा है कि फैंस का दिल भी कह उठता है, कि इन्हें किसी की नज़र न लगे. कभी भी किसी के सामने भी ये अपने प्यार को एक्सपोज करने से कतराते नहीं हैं. खुलकर अपने प्यार का इकरार करने वाले रणवीर और दीपिका का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर अपनी खूबसूरत पत्नी को सबके सामने किस कर बैठते हैं.
रणवीर और दीपिका ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन इनका रोमांस जितना पॉप्युलर है उतना ही मशहूर इनका ऑफस्क्रीन रोमांस भी है. अब तक इस बात को तो हर कोई जान ही चुका है कि रणवीर रियल लाइफ में भी काफी ज्यादा बिंदास और रोमांटिक किस्म के इंसान हैं. इन दिनों रणवीर और दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ के प्रमोशन को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं. इस सिलसिले में वो आए दिन पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हो जाते हैं. इस बार जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो उनका अंदाज हमेशा की तरह बिंदास नज़र आया.
रणवीर और दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं. हाथों में हाथ डाले दोनों आग बढ़ते हैं और मीडिया के सामने रुककर रणवीर दीपिका को बड़े प्यार से किस कर लेते हैं. रणवीर के इस रोमांटिक अंदाज को हर कोई देखता रह जाता है. यहां तक कि वहां मौजूद पैपराजी कह उठते हैं ‘Once More’ इनके इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. देखें दीपवीर का वो वायरल वीडियो –
गौरतलब है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ’83’ भारत की 1983 के विश्व कप में जीत के ऊपर बेस्ड है. 24 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कपिल देव की पत्नी रोमी (Romi) का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा इस फिल्म में चिराग पाटिल, साहिल खट्टर और दिनकर शर्मा जैसे अन्य एक्टर भी अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं.

इन दिनों बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रणवीर सिंह अपने टीवी रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. रणवीर कितने मस्तमौला किस्म के इंसान हैं उससे तो हर कोई वाकिफ है. ये अलग बात है कि अपने अतरंगी फैशन की वजह से वो आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते रहते हैं. लेकिन रणवीर स्वभाव से जितने फ्रेंडली और खुशमिजाज हैं कि हर कोई उनका कायल हो जाता है. रणवीर के शो में जो कोई भी सेलिब्रिटि आते हैं वो भी जमकर मस्ती करते हैं. ऐसे में इसी बीच उनके शो में टीवी क्वीन नाम से मशहूर एकता कपूर और लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन मौनी रॉय पहुंची, जहां दोनों ने रणवीर के साथ खेल-खेल में कई सारे राज से पर्दा उठाया.
टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के लव अफेयर के चर्चे तो सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एकता कपूर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो एक्टिंग तो नहीं करती हैं लेकिन हर किसी की फेवरेट हैं. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जो एकता कपूर के काम की तारीफ न करता हो. लेकिन उनके लव अफेयर की खबनें नहीं के बराबर ही सुनने को मिलती हैं. ऐसे में शायद ये पहली बार है जब खुद एकता ने अपने हाले दिल को बयां किया. उन्होंने बता दिया है कि किस बॉलीवुड एक्टर के लिए धड़कता है इस टीवी क्वीन का दिल. कौन है वो सुपरस्टार जिसपर है एकता को क्रश.
दरअसल रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में जब एकता कपूर और एक्ट्रेस मौनी रॉय पहुंची, तो वहीं खेल के दौरान मौनी रॉय ने ये खुलासा कर दिया कि एकता कपूर को रणविर सिंह पर बड़ा क्रश है, जिसे जानकर रणवीर तो खुशी से झूम उठे.
शो के बीच में बात बात में ही मौनी रॉय वहां मौजूद ऑडियंस से कहती हैं कि, “क्या आपलोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है?” ये कहने के बाद एकता का एक पुराना वीडियो दिखाती हैं. उस वीडियो में एकता कपूर बताती हैं कि रणवीर सिंह पर उनका क्रश है. इस वीडियो को देख जहां एकता कपूर शर्मा जाती हैं वहीं रणवीर काफी खुश हो जाते हैं.
एकता की बात सुनकर खुशी से झूमते रणवीर कहते हैं कि, “मैं आज इस मंच पर अपने प्यार का इज़हार करना चाहुंगा.” ये कहकर एकता के साथ ‘नैनों में सपना’ गाने पर रणवीर डांस करते हैं. इसपर एकता कहती हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी किया है. पर मैं ये सिर्फ इस शख्स के लिए कर सकती हूं.” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह के साथ शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. दरअसल एकता ने शो के इसी अपकमिंग एपिसोड का हिंट उन तस्वीरों के जरिये दिया था.

बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणवीर सिंह अपनी एक्टिंगि के साथ-साथ अपने लुक्स को लेकर भी खासा चर्चा में रहते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि रणवीर सिंह एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनकी फिल्में दर्शकों को बेहद पसंद आती हैं, लेकिन उनका अतरंगी अंदाज़ भी उनके चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है. रणबीर कई बार अजीब और अतरंगी कपड़ों व स्टाइल को लेकर ट्रोल भी हो चुके हैं. अब एक बार फिर एक्टर के अतरंगी अंदाज़ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. जी हां, रणवीर सिंह के लेटेस्ट लुक को देखकर उनके फैन्स एक बार फिर से हैरान हो गए हैं और उनके अतरंगी अंदाज़ वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
कुछ समय पहले ही एक्टर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देखकर फैन्स न सिर्फ हैरान नज़र आ रहे हैं, बल्कि उस पर अपना रिएक्शन भी दे रहे हैं. रणवीर अपने इस अनोखे फोटोशूट को लेकर न सिर्फ सुर्खियां बटोर रहे हैं, बल्कि उन्हें ट्रोल भी किया जा रहा है. हालांकि एक्टर को उनके लुक्स और अजीबो-गरीब स्टाइल के लिए पहले भी ट्रोल किया जा चुका है, लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यह भी पढ़ें: ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए की प्रेग्नेंसी की घोषणा, मंगेतर कोरी ट्रैन संग शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (‘Slumdog Millionaire’ Actress Freida Pinto Flaunts Baby Bump In Pregnancy Announcement Pics With Fiance Cory Tran)
रणवीर ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें उनका अंदाज़ कुछ-कुछ बप्पी लहिरी जैसा दिखाई दे रहा है. उन्होंने ब्लू कलर का ट्रैक सूट पहना है, साथ ही उन्होंने गोल्ड की बड़ी सी जूलरी, आंखों पर चश्मा, सिर पर हैट और हाथों में हैंड बैग कैरी किया है. एक्टर ने विग भी पहना है, जिससे उनके बाल लंबे नज़र आ रहे हैं.
रणवीर के इस अंदाज़ को देखकर फैन्स का दिमाग चकराने लगा है. रणवीर अपने इस अतरंगी अदाज़ में कैमरे के लिए पोज़ कर रहे हैं. उन्होंने महिलाओं की तरह साइड में बैग कैरी किया है. उनके इस लुक को देखकर किसी का भी हैरान होना लाज़मी है, लिहाजा कई लोग उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
हालांकि रणवीर की इन तस्वीरों पर आलिया भट्ट, अर्जुन कपूर से लेकर टाइगर श्रॉफ तक बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ मे कमेंट करके तारीफ की है. वहीं फैन्स ने भी रणवीर की तस्वीरों पर जबरदस्त रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है- क्या दीपिका आपकी हरकतों को देखकर परेशान नहीं होती हैं, वहीं एक फैन ने कमेंट किया है- यही वजह है कि एलियन्स भारत नहीं आते हैं. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है- दीपिका प्लस बप्पी लहरी और दूसरे यूजर ने लिखा है- लो अब दीपू के गहने भी ले लिए. यह भी पढ़ें: अपने फ़ेवरेट मैटरनिटी कपड़ों को बेचेंगी अनुष्का शर्मा, 2.5 लाख लीटर पानी बचाने की है सारी क़वायद, जानें क्या है पूरा मामला! (Anushka Sharma To Sell Her Favourite Maternity Outfits For A Special Cause, Watch Video)
बहरहाल, रणवीर सिंह की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो बैक टू बैक उनकी तीन फिल्में रिलीज़ होने के लिए तैयार हैं. एक्टर जल्द ही ’83’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और ‘सर्कस’ में नज़र आएंगे. अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ में रणवीर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ नज़र आएंगे, जो कि 1983 के वर्ल्ड कप में इंडियन क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर आधारित है. ‘जयेशभाई जोरदार’ में रणवीर एक गुजराती व्यक्ति के किरदार में दिखाई देंगे, जबकि ‘सर्कस’ में उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और पूजा हेगड़े लीड रोल में नज़र आएंगी.