- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रणवीर सिंह का नया पोस्ट
Home » रणवीर सिंह का नया पोस्ट

इन दिनों बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रणवीर सिंह अपने टीवी रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. रणवीर कितने मस्तमौला किस्म के इंसान हैं उससे तो हर कोई वाकिफ है. ये अलग बात है कि अपने अतरंगी फैशन की वजह से वो आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते रहते हैं. लेकिन रणवीर स्वभाव से जितने फ्रेंडली और खुशमिजाज हैं कि हर कोई उनका कायल हो जाता है. रणवीर के शो में जो कोई भी सेलिब्रिटि आते हैं वो भी जमकर मस्ती करते हैं. ऐसे में इसी बीच उनके शो में टीवी क्वीन नाम से मशहूर एकता कपूर और लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन मौनी रॉय पहुंची, जहां दोनों ने रणवीर के साथ खेल-खेल में कई सारे राज से पर्दा उठाया.
टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के लव अफेयर के चर्चे तो सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एकता कपूर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो एक्टिंग तो नहीं करती हैं लेकिन हर किसी की फेवरेट हैं. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जो एकता कपूर के काम की तारीफ न करता हो. लेकिन उनके लव अफेयर की खबनें नहीं के बराबर ही सुनने को मिलती हैं. ऐसे में शायद ये पहली बार है जब खुद एकता ने अपने हाले दिल को बयां किया. उन्होंने बता दिया है कि किस बॉलीवुड एक्टर के लिए धड़कता है इस टीवी क्वीन का दिल. कौन है वो सुपरस्टार जिसपर है एकता को क्रश.
दरअसल रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में जब एकता कपूर और एक्ट्रेस मौनी रॉय पहुंची, तो वहीं खेल के दौरान मौनी रॉय ने ये खुलासा कर दिया कि एकता कपूर को रणविर सिंह पर बड़ा क्रश है, जिसे जानकर रणवीर तो खुशी से झूम उठे.
शो के बीच में बात बात में ही मौनी रॉय वहां मौजूद ऑडियंस से कहती हैं कि, “क्या आपलोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है?” ये कहने के बाद एकता का एक पुराना वीडियो दिखाती हैं. उस वीडियो में एकता कपूर बताती हैं कि रणवीर सिंह पर उनका क्रश है. इस वीडियो को देख जहां एकता कपूर शर्मा जाती हैं वहीं रणवीर काफी खुश हो जाते हैं.
एकता की बात सुनकर खुशी से झूमते रणवीर कहते हैं कि, “मैं आज इस मंच पर अपने प्यार का इज़हार करना चाहुंगा.” ये कहकर एकता के साथ ‘नैनों में सपना’ गाने पर रणवीर डांस करते हैं. इसपर एकता कहती हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी किया है. पर मैं ये सिर्फ इस शख्स के लिए कर सकती हूं.” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह के साथ शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. दरअसल एकता ने शो के इसी अपकमिंग एपिसोड का हिंट उन तस्वीरों के जरिये दिया था.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के काफी बिंदास और मस्तमौला एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने एक्टिंग को लेकर जितने फेमस हैं उतने ही अपने फैशन सेंस को लेकर भी हैं. वो ज़रा हट के फैशनेबल दिखने का एक मौका भी नहीं गंवाते. भले की क्यों ना उनके फैशन सेंस का मज़ाक बनाया जाता हो, लेकिन उनके कॉन्फिडेंस का जवाब नहीं. अपने अतरंगी फैशन की वजह से एक बार नहीं, बल्कि कई बार वो हास्य के पात्र बने, लेकिन एक्टर ने अपने यूनिक स्टाइल को छोड़ा नहीं. अब उन्होंने अपने नए लुक के साथ एक और पोस्ट शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
फोटो में रणवीर ने जो आउटफिट पहना हुआ है वो गुची की जर्सी जिप जैकेट है. रणवीर ने इस ब्रांडेड आउटफिट को यूनिक टच देने के लिए इसके साथ कानों में स्टोन स्टडेड टॉप्स, पर्ल नेकपीस, आंखों पर फैंसी ग्लासेज जो कि व्हाइट कलर के ब्रॉड आउटलाइन वाले हैं और सिर पर गुची बैंड पहन रखा है. रणवीर का ये लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. साथ हीं फैंस को रणवीर के इस लुक पर हंसी भी आ रही है. ये भी पढ़ें : मलाइका अरोड़ा ने शेयर किया बोल्ड फोटोशूट का वीडियो, फिटनेस देख क्रेज़ी हो रहे फैंस (Malaika Arora Shared The Video Of Bold Photoshoot, Fans Are Going Crazy Watching Fitness)
रणवीर सिंह ने गुची का जो आउटफिट पहना हुआ है उसकी कीमत है 2100 यूएस डॉलर्स है. भारतीय मुद्रा में इसकी कीमत बताएं तो 156297 (डेढ़ लाख रुपये) है. ये भी पढ़ें : नीतू कपूर ने शेयर की आलिया भट्ट के संग अनदेखी तस्वीर, दिख रही है कमाल की फैमिली बॉन्डिंग (Neetu Kapoor Shares Unseen Picture With Alia Bhatt, Amazing Family Bonding Is Visible)
अपनी इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रणवीर ने कैप्शन में लिखा है, “लोगों ने कहा अपनी Chi ढूंढो तो मैं #Gucci ढूंढ ली.” इस पोस्ट के शेयर होते ही आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सेलेब्स ने भी कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है, जिनमें हिमेश रेशमिया, डायरेक्टर जोया अख्तर, कुब्रा सैत, टाइगर श्रॉफ और अंगद बेदी ने लाफिंग इमोजी के साथ रणवीर के कैप्शन को हिलेरियस कहा है.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब रणवीर के स्टाइल सेंस लोगों को फनी लगा हो. कुछ दिनों पहले की ही बात है जब एक्टर ने गुची का ही ब्लू कलर का आउटफिट पहना था. उसमें रणवीर ने अपने लंबे बालों को खुला रखा था. गोल्डन जूलरी और कंधे में ब्लैक कलर का पर्स लिए रणवीर का वो लुक भी काफी वायरल हुआ था. इस आउटफिट के लिए एक्टर को काफी ट्रोल भी किया गया था. ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)
रणवीर के इस लुक को लेकर लोगों ने इसे बप्पी लाहिड़ी और दीपिका पादुकोण का कॉम्बीनेशन तक कह दिया था. लोगों ने तो यहां तक कह दिया था कि रणवीर दीपिका के कपड़े क्यों चुरा लेते हैं. लेकिन चाहे जो हो जाए, लोग भले ही उनका मजाक बना ले, उन्हें ट्रोल कर ले, लेकिन बिंदास रणवीर को लोगों की बातों का कोई असर नहीं होता है.
रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही होस्टिंग की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे. अपने नए करियर के तौर पर वो एक टीवी शो को होस्ट करने जा रहे हैं. इसके अलावा फिल्मों की बात करें तो अभी पाइपलाइन में कई फिल्में हैं. जिनमें ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’, ‘सर्कस’, ‘सूर्यवंशी’, ‘जयेशभाई जोरदार’ और कबीर खान की फिल्म ’83’ शामिल है.