Close

रश्मि देसाई ने ‘परम सुंदरी’ सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, फैंस के उड़ गए होश (Rashmi Desai Did Such A Dance On The Song ‘Param Sudari’, The Senses Of The Fans Were Blown Away)

टीवी धारावाहिक 'उतरन' से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जानी-मानी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashmi Desai) के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. सोशल मीडिया पर भी वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज के जरिये फैंस को अपडेट करना रश्मि को काफी अच्छा लगता है. अभी हाल ही में एक्ट्रेस ने 'बिग बॉस 15' के घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जिससे उनके फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बिग बॉस के घर से रश्मि ने अपने एक डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसे फैंस का जमकर प्यार मिल रहा है.

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने शानदार डांस का वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को पोस्ट करते हुए रश्मि ने कैप्शन में लिखा है, "स्वागत कर लो हमारा, दोबारा." उन्होंन पॉप्युलर सॉन्ग परम सुंदरी पर डांस किया है, जिसमें रश्मि काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं. साड़ी में उनका ये शानदार डांस फैंस को दीवाना बना रहा है. लोग जमकर इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं. आप भी देखें रश्मि देसाई का डांस वीडियो-

ये भी पढ़ें: निधन के बाद वायरल हुआ सिद्धार्थ शुक्ला का वीडियो, फैंस हो रहे भावुक (Siddharth Shukla’s Video Went Viral After His Death, Fans Are Getting Emotional)

https://www.instagram.com/p/CWgdm4wAqNt/

रश्मि के इस डांस पर उनके चाहने वाले कमेंट के जरिये उनकी तारीफ करने में लगे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है, " Wowwww? ?Cutie in big boss ?" एक और यूजर ने कमेंट किया है, " Bohot bohot swagat and we'll keep loving and supporting you RD!!!❤️❤️❤️?" तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने लिखा है, "Qayamat ???????" ऐसे अनेकों कमेंट से एक्ट्रेस के तारीफों के पुल बांधने में लगे हैं उनके चाहने वाले.

ये भी पढ़ें: इस सुपरस्टार के लिए धड़कता है एकता कपूर का दिल, पहली बार उठा राज से पर्दा (Ekta Kapoor’s Heart Beats For This Superstar, The Curtain Lifted For The First Time)

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि टेलिविजन में अपने करियर की शुरुआत करने से पहले रश्मि देसाई (Rashmi Desai) ने कम बजट वाली फिल्मों में भी काम किया था. हालांकि उन्हें टीवी सीरियल 'उतरन' से काफी बड़ी सफलता हाथ लगी. अपने शानदार और दमदार एक्टिंग के दम पर रश्मि ने हर किसी का दिल जीत लिया. इस सीरियल में उन्हें तपस्या ठाकुर नाम का किरदार निभाया था, जो काफी ज्यादा पॉप्युलर हुआ था. हालांकि इसमें रश्मि ने नेगेटिव रोल किया था.

ये भी पढ़ें: ‘तारक मेहता’ के जेठालाल को मिलती है सबसे ज्यादा फीस, जानिये बाकियों की फीस (Tarak Mehta’s Jethalal Gets The Highest Fee, Know The Rest Of The Fees)

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई (Rashmi Desai) आखिरी बार 'नागिन 4' में नज़र आई थीं. इस सीरियल के जरिये भी उन्हें काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई थी. रश्मि ने टीवी के अनेकों शोज में काम किया और जमकर शोहरत पाई. 'बिग बॉस 15' से पहले वो दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के साथ 'बिग बॉस 13' में भी बतौर कंटेस्टेंट पार्टिसिपेट कर चुकी हैं.

Share this article

रश्मि देसाई ने मालदीव वेकेशन से शेयर की अपनी बोल्ड पिक्चर्स, व्हाइट बिकिनी में एक्ट्रेस की अदाएं देख फैन्स हुए मदहोश (Rashami Desai Shares Her Bold Pictures From Maldives Vacation, Fans Gets Crazy of Her White Bikini Look)

टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार रश्मि देसाई इन दिनों शहर की भीड़भाड़ से दूर मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. रश्मि भले ही मालदीव में छुट्टियों का लुत्फ उठा रही हैं, लेकिन इसकी खूबसूरत झलकियां फैन्स के साथ शेयर करना बिल्कुल भी नहीं भूल रही हैं. जी हां, रश्मि देसाई ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ बोल्ड पिक्चर्स शेयर की हैं. तस्वीरों में व्हाइट बिकिनी में एक्ट्रेस की अदाएं देखकर उनके फैन्स मदहोश हुए जा रहे हैं. रश्मि देसाई की ये बोल्ड तस्वीरें इंटरनेट पर आग लगा रही हैं. आलम तो यह है कि चाहने वालों की निगाहें इन तस्वीरों से हटने का नाम ही नहीं ले रही हैं.

Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रश्मि देसाई ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें एक्ट्रेस जालीदार व्हाइट बिकिनी में पानी के भीतर अपनी हॉट अदाएं दिखा रही हैं. एक तस्वीर में जहां वो समंदर किनारे अपने ब्रेकफास्ट को निहारती दिख रही हैं, तो वहीं एक तस्वीर में सिर पर हैट लगाकर वो अपना ग्लैमरस अंदाज़ दिखा रही हैं, जबकि एक तस्वीर में वो पानी के भीतर फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट के साथ कैमरे के लिए पोज़ कर रही हैं. इस दौरान व्हाइट बिकिनी में उनका बोल्ड अंदाज़ देखते ही बन रहा है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जो बने टॉक ऑफ द टाउन (Big Revelations Of Bigg Boss Contestants, Which Became The Talk Of The Town)

इन तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- 'एक्वा-होलिक' रश्मि देसाई की मालदीव वेकेशन के दौरान ली गई इन तस्वीरों को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. इन तस्वीरों पर लोगों ने कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए अपना प्यार बरसाया है. एक फैन ने कमेंट कर उन्हें मरमेड गर्ल बताया है तो वहीं एक फैन ने लिखा है- खा लो यार, ब्रेकफास्ट ठंडा हो जाएगा. वहीं कई लोगों ने हार्ट की इमोजी शेयर की है और इसी तरह के प्यार भरे कमेंट्स से एक्ट्रेस की तस्वीरों पर प्यार लुटाया है.

Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Rashami Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

व्हाइट बिकिनी में अपनी तस्वीरें शेयर करने से पहले रश्मि ने ग्रीन कलर के शॉर्ट ड्रेस में अपनी कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिसकी नेकलाइन काफी डीप है. इस ड्रेस में रश्मि ने बीच किनारे रात में एक पेड़ के पास अपनी फोटोज़ क्लिक कराई हैं. ग्रीन ड्रेस में रश्मि की अदाओं ने फैन्स के रातों की नींद उड़ाकर रख दी है और व्हाइट बिकिनी वाली फोटोज़ की तरह ही उनकी ये तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली रश्मि देसाई ने इससे पहले भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो शार्ट स्कर्ट और डीपनेक बैक ओपन टॉप में दिखाई दे रही हैं. अपने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए रश्मि ने सिर पर हैट कैरी किया है. वीडियो में अपने कातिलाना अंदाज़ को दिखाते हुए रश्मि 'कोई शहरी बाबू' गाने पर धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं. अपने डांस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- 'मेरी तरह का आसान सा ट्रेंड…' यह भी पढ़ें: कुछ रंग प्यार के ऐसे भी 3 को एरिका फर्नांडिस ने कहा अलविदा, बोलीं- सोनाक्षी का ये कमज़ोर और भ्रमित रूप मुझे मंज़ूर नहीं… (Erica Fernandes Quits Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi 3, Says ‘You Can’t Always Take Others Responsibilities On Your Shoulders…’)

रश्मि के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्हें टीवी सीरियल 'उतरन' से घर-घर में अलग पहचान मिली थी, जिसमें उन्होंने तपस्या का किरदार निभाया था. सीरियल में भले ही रश्मि का किरदार थोड़ा नेगेटिव था, लेकिन इसी किरदार की बदौलत वो काफी पापुलर भी हुईं. रश्मि को 'बिग बॉस 13' में देखा जा चुका है, जहां उनके और सिद्धार्थ शुक्ला के बीच जमकर लड़ाई देखने को मिली थी. हालांकि सीरियल 'दिल से दिल तक' में रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला की केमेस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. एक्ट्रेस 'नागिन-4' में भी नज़र आ चुकी हैं. टीवी के कई सीरियल्स और शो में नज़र आ चुकीं रश्मि देसाई भोजपुरी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.

Share this article

बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के वो बड़े खुलासे, जो बने टॉक ऑफ द टाउन (Big Revelations Of Bigg Boss Contestants, Which Became The Talk Of The Town)

टीवी इंडस्ट्री का सबसे बड़ा और सबसे ज्यादा कंट्रोवर्सियल शो 'बिग बॉस' के घर में रहना हर किसी के वश की बात नहीं. 'बिग बॉस' के घर में रहने का सफर सुहाना नहीं, बल्कि काफी ज्यादा चैलेंजिंग होता है. वहां रहकर अच्छा आदमी भी कई बार बुरा बन जाता है, तो बुरा आदमी कई बार अच्छा बनकर निकलता है. वहां के माहौल में रहते हुए कई बार कंटेस्टेंट अपनी लाइफ से जुड़ी ऐसी बातों को रिवील करते हैं, जो हर किसी के लिए शॉकिंग होता है. अब तक 'बिग बॉस' के कई सीजन आ चुके हैं, उनमें से लगभग हर सीजन में किसी न किसी कंटेस्टेंट ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कुछ खुलासे जरूर किए हैं. तो चलिए जानते हैं, उन्हीं में कुछ खुलासों के बारे में जो बन गए टॉक ऑफ द टाउन.

Bigg Boss Contestants
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आरती सिंह (Arti Singh)

Arti Singh
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आरती सिंह 'बिग बॉस सीजन 13' की कंटेस्टेंट हैं. उन्होंने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के पास अपने दिल की बात कही थी, जब दीपिका अपनी फिल्म 'छपाक' के प्रमोशन के लिए 'बिग बॉस' के घर में आई थीं. आरती ने उनको बताया था कि जब वो सिर्फ 13 साल की थीं, तब एक कमरे में बंद करके उनके साथ गलत चीजें करने की कोशिश की गई थी. 

एजाज खान (Eijaz Khan)

Eijaz Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट रहे हैं एक्टर एजाज खान. उन्होंने अपने बारे में बात करते हुए कहा था कि उन्हें बचपन में ही मोलेस्टेशन का शिकार होना पड़ा था. इस बात की जानकारी उनके थेरेपिस्ट को भी है. जबकि उनके पिता को भी इस बात की जानकारी नहीं थी. उनके साथ जब से ये हादसा हुआ तब से उन्हें टच से परेशानी होने लगी. यहां तक की आज तक ये परेशानी कायम है. उन्होंने कहा था कि उन्हें इस बात की कोई शर्मिंदगी नहीं है, क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं थी.

कविता कौशिक (Kavita Kaushik)

Kavita Kaushik
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 14' में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाली एक्ट्रेस कविता कौशिक ने बताया था कि जब वो सिर्फ 11 साल की थी, तब उनके मैथ्स के टीचर ने उनके साथ छेड़खानी की थी. ऐसा तब हुआ था जब उनके पैरेंट्स किसी काम से घर के बाहर गए हुए थे. 

ये भी पढ़ें : शमिता शेट्टी से मुस्कान जट्टाना तक : बिग बॉस ओटीटी से इतनी कमाई कर रहे ये कंटेस्टेंट्स (From Shamita Shetty To Muskan Jattana : These Contestants Are Earning So Much From Bigg Boss OTT)

रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik)

Rubina Dilaik
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस सीजन 14' की कंटेस्टेंट रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला ने अपनी मैरिज लाइफ को लेकर बताया था कि उनकी शादी में बहुत सारी परेशानियां हैं. वो दोनों एक-दूसरे से अलग होने का प्लान कर रहे हैं. हालांकि उन्होंने लगातार छह महीने तक साथ रहकर शो किया, जिसके बाद दोनों ने अपनी शादी को बचाने के लिए खुद को एक और मौका देने का मन बनाया. फिलहाल दोनों एक साथ अपनी लाइफ में खुश नज़र आ रहे हैं. 

विकास गुप्ता (Vikas Gupta)

Vikas Gupta
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 14' के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता ने रिवील किया था कि वो कर्ज के बोझ तले दबे हैं. उनके ऊपर करोड़ों का लोन है. अपने भाई और मां के साथ उनका रिश्ता अच्छा नहीं है. कुल मिलाकर वो अपनी पर्सनल लाइफ में काफी इमोशनल बैकग्राउंड पर हैं.

ये भी पढ़ें : करण के सामने इमोशनल हुईं शमिता शेट्टी, ‘शिल्पा शेट्टी की बहन’ वाली पहचान पर छलका दर्द- सालों से ढो रही हूं (Shamita Shetty Becomes Emotional In Front Of Karan, Has Been Carrying Pain Over The Identity Of ‘Shilpa Shetty’s Sister’- For Years)

मुस्कान जट्टाना (Muskan Jattana)

Muskan Jattana
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस ओटीटी' की काफी पॉपुलर कंटेस्टेंट मुस्कान जट्टाना ये कहती नज़र आईं कि वो बायसेक्शुअल हैं. उन्हें किसी लड़की से शादी करने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है. हां लेकिन उस लड़की के साथ उनकी बॉन्डिंग अच्छी हो तो. ये बात की चर्चा मुस्कान ने प्रतीक सहजपाल से की थी.

ये भी पढ़ें : Bigg Boss OTT : न्यूड योगा करने के लिए मिला था ऑफर, एक्स कंटेस्टेंट विवेक मिश्रा ने किया कंफर्म (Bigg Boss OTT : Was Offered To Do Nude Yoga, Ex-Contestant Vivek Mishra Confirmed)

रश्मि देसाई (Rashmi Desai)

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 13' की पॉपुलर कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने बताया था कि जब वो पैदा हुई थी, तब उनके परिवार में उनके जन्म से कोई खुश नहीं था. दरअसल उनके घरवालों को लड़का चाहिए था, लेकिन हुई लड़की. उन्हें अपने ही परिवार में भेदभाव का सामना करना पड़ा था.  

Share this article

निया शर्मा-देवोलीना भट्टाचार्जी से कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर तक, जब टीवी के इन सितारों के बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग (Nia Sharma-Devoleena Bhattacharjee to Kapil Sharma-Sunil Grover, When These TV Celebs Got Into Fight on Social Media)

ग्लैमर इंडस्ट्री जुड़े सेलेब्स वैसे तो हमेशा अपने साथी सेलेब्स के साथ अच्छा रिलेशनशिप बनाए रखने की कोशिश करते हैं, लेकिन बार चाहकर भी कई बार चीज़ें सही नहीं हो पाती हैं और उनके बीच नोकझोंक की नौबत आ जाती है. खासकर सोशल मीडिया पर कई सेलेब्स पब्लिकली आपस में लड़ बैठते हैं. चलिए जानते हैं निया शर्मा-देवोलीना भट्टाचार्जी से लेकर कपिल शर्मा-सुनील ग्रोवर तक टीवी के उन सितारों के बारे में, जिनके बीच सोशल मीडिया पर छिड़ी जंग ने काफी सुर्खियां बटोरी.

निया शर्मा और देवोलीना भट्टाचार्जी

Nia Sharma-Devoleena Bhattacharjee
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हाल ही में टीवी की नागिन निया शर्मा और गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी के बीच ट्विटर पर जंग देखने को मिली थी. दरअसल, अभिनेता पर्ल वी पुरी की नाबालिग से रेप मामले में गिरफ्तारी के बाद निया शर्मा और देवोलीना के बीच ट्विटर पर जुबानी जंग छिड़ गई. हालांकि बाद में निया ने देवोलीना से अपनी प्रतिक्रियाओं के लिए माफी मांग ली.

हिमांशी खुराना और कंगना रनौत

Himanshi Khurana and Kangana Ranaut
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 13' फेम हिमांशी खुराना किसान विरोध पर अपने स्टैंड को लेकर कंगना रनौत के साथ जुबानी जंग में पड़ गईं. हिमांशी ने सोशल मीडिया पर किसानों के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक बुजुर्ग महिला पर गलत आरोप लगाने के लिए कंगना की खिंचाई की थी, जिसे देखते हुए बाद में कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.

जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई

Jasmine Bhasin and Rashmi Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

ट्विटर पर टीवी की दो फेमस एक्ट्रेसेस जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई के बीच तब जंग देखने को मिली, जब उनकी आपस में तीखी नोकझोंक हो गई. दरअसल, 'बिग बॉस 14' में फैमिली विज़िट वीक के दौरान अली गोनी का मज़ाक उड़ाने को लेकर जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई में जंग छिड़ गई. देखते ही देखते दोनों की यह लड़ाई ट्विटर पर आ गई.

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर

Kapil Sharma and Sunil Grover
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच की लड़ाई से तो हर कोई वाकिफ है. दरअसल, जब एक फैन ने सुनील को कपिल के शो में वापस आने को कहा तब प्रशंसक को जवाब देते हुए सुनील ने कहा था कि उन्हें शो के लिए संपर्क नहीं किया गया. इस मामले में कपिल ने ट्विटर हैंडल पर सुनील के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने सौ बार फोन किया. इसके साथ ही उन्होंने अपने कॉमेडियन साथी को अफवाह न फैलाने की अपील की.

कुशाल टंडन और अमीषा पटेल

Kushal Tandon and Amisha Patel
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह बहुचर्चित घटना साल 2015 में घटी थी, जब कुशाल टंडन ने अमीषा पटेल पर फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले एक थिएटर में राष्ट्रगान के लिए खड़े नहीं होने का आरोप लगाया था. इसके बाद अमीषा ने ट्वीट्स की एक श्रृंखला में कुशाल के आरोपों का जवाब दिया. अमीषा ने महिलाओं की निजता पर हमला करने और पब्लिसिटी हासिल करने का आरोप कुशाल टंडन पर लगाया.

Share this article

निशा रावल से श्वेता तिवारी तक, जब टीवी की इन एक्ट्रेसेस ने अपने पार्टनर पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप (From Nisha Rawal to Shweta Tiwari, When These TV Actresses Accused Their Partner of Domestic Violence)

ग्लैमर इंडस्ट्री में अक्सर सितारों के प्यार, ब्रेकअप, शादी और तलाक की खबरें सुर्खियां बटोरती हैं. बात करें छोटे पर्दे की तो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम करण मेहरा और उनकी पत्नी निशा रावल को टीवी की आडियल और मोस्ट रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है, लेकिन इस कपल की शादीशुदा ज़िंदगी को जैसे किसी की नज़र लग गई और अब उनके रिश्ते में तलाक की नौबत आ गई है. निशा ने अपने एक्टर पति पर मारपीट और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप लगाया है. निशा के अलावा टीवी की कई ऐसी अभिनेत्रियां और भी हैं, जो अपने पार्टनर पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं. चलिए जानते हैं निशा रावल से श्वेता तिवारी तक, टीवी की उन एक्ट्रेसेस के बारे में जो अपने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगा चुकी हैं.

निशा रावल

Nisha Rawal
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

निशा रावल और करण मेहरा की शादी को करीब एक दशक हो गए हैं, लेकिन अब उनकी शादीशुदा ज़िंदगी में भूचाल आ गया है. 31 मई को निशा ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद उनके पति करण को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. हालांकि करण को 1 जून को ज़मानत दे दी गई. ज़मानत मिलने के बाद करण ने पत्नी द्वारा लगाए आरोपो का खंडन किया, अब दोनों के रिश्ते में अब तलाक की नौबत आ गई है.

श्वेता तिवारी

Shweta Tiwari
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

राजा चौधरी से शादी के बाद श्वेता तिवारी शारीरिक और घरेलू हिंसा की शिकार हो गई थीं, जिसके बाद एक्ट्रेस ने उनसे तलाक ले लिया, दोनों की एक बेटी भी है, जिनका नाम पलक तिवारी है. पहले पति से तलाक लेने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की, लेकिन अफसोस उनकी दूसरी शादी भी ज्यादा दिन टिक नहीं सकी. श्वेता ने अपने पति पर मानसिक प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया. दोनों का एक बेटा भी है. अगल होने के बाद भी दोनों के बीच की तकरार अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है.

रश्मि देसाई

Rashmi Desai
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस रश्मि देसाई ने सीरियल 'उतरण' के को-स्टार नंदीश संधू से शादी की थी, लेकिन उनका रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका. लिहाजा एक्ट्रेस ने तलाक के लिए अर्ज़ी दी. एक इंटरव्यू में रश्मि ने नंदीश संधू के साथ अपने रिश्ते को अपमानजनक बताया. रश्मि के मुताबिक, वो नंदीश से प्यार करती थीं और अपने रिश्ते को सफल बनाना चाहती थीं, लेकिन उनका रिश्ता नहीं चल सका और दोनों ने तलाक ले लिया.

दलजीत कौर

Daljit Kaur
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट दलजीत कौर ने शादी के 6 साल बाद अपने पति शालिन भनोट को तलाक दे दिया. एक्ट्रेस ने अपने पति पर छह साल की शादी में मानसिक प्रताड़ना और घरेलू हिंसा का आरोप लगाया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और हत्या की कोशिश करने के आरोप में मामला दर्ज कराया था. कपल का एक बेटा भी है, जो दलजीत के साथ रहता है.

वाहबिज दोराबजी

Vahbiz Dorabji
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वाहबिज दोराबजी ने एक्टर विवियन डीसेना से शादी की थी, लेकिन शादी के तीन साल बाद उनके रिश्ते में दरार पड़ने लगी. वाहबिज ने पति पर घरेलू हिंसा का आरोप भी लगाया था, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया. हालांकि वाहबिज को विवियन से एलिमनी मनी की मांग करने के लिए सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया था. हालांकि दोनों अब अपनी-अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ गए हैं.

मंदना करीमी

Mandana Karimi
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बिग बॉस की कंटेस्टेंट मंदना करीमी ने पति गौरव गुप्ता के साथ अपने रिश्ते को शादी के कुछ ही समय बाद खत्म कर लिया था. मॉडल मंदना करीमी एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए भारत आई थीं और साल 2016 में उनकी मुलाकात गौरव से हुई थी, जिसके बाद दोनों ने साल 2017 में शादी कर ली. शादी के बाद मंदना ने आरोप लगाया कि उनपर अपना करियर छोड़ने के लिए दबाव बनाया गया और ससुराल में दाखिल नहीं होने दिया गया. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ससुराल वालों पर अपमान करने का भी आरोप लगाया.

Share this article