- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
राघव जुयाल
Home » राघव जुयाल

पंजाब की कटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल अब पूरे देशभर में फेमस हो चुकी हैं. उनके चाहने वालों का काफिला बहुत बड़ा है. उनकी मासूमियत लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आती है. खासकर जब से शहनाज बिग बॉस के घर में गईं, उसके बाद से लगातार उनकी शख्सियत में निखार आता जा रहा है. बिग बॉस के घर में सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी को हर किसी ने पसंद किया था. लेकिन शायद किस्मत को इनका साथ रहना मंजूर नहीं था, इसलिए जिंदगी के बीच रास्ते में ही शहनाज से सिद्धार्थ हमेशा के लिए दूर हो गए.
सिद्धार्थ के जाने से दुखी शहनाज को कई महीने लग गए वापस से नॉर्मल लाइफ में आने को. हालांकि अब शहनाज ने खुद को संभाल लिया है. उन्होंने काम को लेकर खुद को पूरी तरह से बिजी कर लिया है. आज के समय में उनके पास काम की कमी नहीं है. तो वहीं शहनाज को खुश देख कर उनके फैंस भी काफी खुश हैं. अब तो खबरों का बाजार इस बात को लेकर भी गर्म हो रहा है कि शहनाज की लाइफ में दुबारा से प्यार की एंट्री हो रही है.
इंडस्ट्री के एक जाने माने कोरियोग्राफर के साथ शहनाज को देख ये कयास लगाए जा रहे हैं कि, कहीं न कहीं इन दोनों के बीच प्यार की खिचड़ी पक रही है. बता दें कि वो शख्स कोई और नहीं, बल्कि फेमस कोरियोग्राफर राघव जुयाल हैं, जिनकी नैचुरल कॉमेडी हर किसी के दिल को जीत लेती है. शहनाज के साथ राघव को कई मौकों पर देखा जाता है, जिसकी वजह से फैंस को लगने लगा है कि, कहीं न कहीं ये दोनों एक-दूसरे को पसंद जरूर करते हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के साथ राघव की काफी अच्छी दोस्ती थी. एक बार जब राघव अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए ‘बिग बॉस 13’ के घर में गए थे, तब भी सिद्धार्थ के साथ उन्होंने खूब मस्ती की थी.
ऐसे में हो सकता है कि सिद्धार्थ के साथ दोस्ती की वजह से भी राघव शहनाज से दोस्ती रखते हों. इसलिए इनके रिश्ते की सच्चाई क्या है, इस बारे में हम कुछ कह नहीं सकते. वैसे शहनाज की लाइफ में राघव को देख उनके फैंस काफी खुश हैं. आपका इसपर क्या कहना है हमें कमेंट कर जरूर बताएं.
जहां तक बात है शहनाज गिल के वर्क फ्रंट की तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘कभी ईद कभी दीवाली’ में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर ये खबर भी आई थी कि, फिल्म का नाम ‘कभी ईद कभी दीवाली’ से बदलकर ‘भाईजान’ कर दिया गया है. ये फिल्म इसी साल दिसंबर के महीने में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में शहनाज के अलावा राघव जुयाल भी नजर आने वाले हैं.

बरसात का मौसम हो और रवीना टंडन के हिट गाने ‘टिप-टिप बरसा पानी’ का ज़िक्र न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता. मानसून स्पेशल बॉलीवुड के गानों में टिप-टिप बरसा पानी को सुनना और रवीना टंडन के डांस परफॉर्मेंस को देखना हर कोई पसंद करता है. इस बीच रवीना का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वो ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करती दिख रही हैं. दरअसल, डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने 3’ के वीकेंड एपिसोड में रवीना टंडन स्पेशल गेस्ट के तौर पर शो में नज़र आएंगी. इस दौरान रवीना टंडन फिल्म ‘मोहरा’ के अपने सुपरहिट सॉन्ग ‘टिप-टिप बरसा पानी’ पर डांस करके सबका दिल जीत लिया. शो के होस्ट राघव जुयाल भी एक्ट्रेस के साथ थिरकते नज़र आए.
कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर ‘डांस दीवाने 3’ का नया प्रोमो शेयर किया है और लिखा- जो लगा देती हैं पानी में आग, जल्द ही ‘डांस दीवाने 3’ को मिलेगा उनका साथ… देखें @officialraveenatandon को #DanceDeewane3 में, शनिवार-रविवार रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर… यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी ने ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर किया रोमांटिक डांस, वीडियो देख आप भी झूमने पर हो जाएंगे मजबूर (Madhuri Dixit and Jaaved Jaaferi Performs Romantic Dance on The Set of ‘Dance Deewane 3’, Watch Video)
फिल्म ‘मोहरा’ में रवीना टंडन पीली साड़ी पहनकर बारिश में भीगते हुए ‘टिप-टिप बरसा पानी’ सॉन्ग पर डांस करती हैं, जिसमें एक्ट्रेस के साथ खिलाड़ी अक्षय कुमार भी नज़र आए थे. रवीना के ऑरिजनल गाने में एक्ट्रेस के डांस परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. आप भी देखिए फिल्म ‘मोहरा’ से रवीना का ‘टिप-टिप बरसा पानी’ सॉन्ग.
‘डांस दीवाने 3’ में बतौर गेस्ट पहुंची रवीना टंडन शो की प्रतियोगी गुंजन से काफी प्रभावित नज़र आती हैं. गुंजन को शो में हिप-हॉप क्वीन के रूप में भी जाना जाता है. कलर्स टीवी ने इंस्टाग्राम पर गुंजन और रवीना वाला नया प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- ‘हिप हॉप क्वीन ने मचाया एक बार फिर धमाल, क्योंकि ये लड़की है कमाल! गुंजन की परफॉर्मेंस ले आई @officialraveenatandon को भी स्टेज पर. देखिए इन्हें #DanceDeewane3 में, शनिवार-रविवार, रात 9 बजे सिर्फ कलर्स पर…’
शो में गुंजन को शहर की लड़की गाने में उनके प्रदर्शन के लिए सराहा गया. रवीना को उनका परफॉर्मेंस इतना पसंद आया कि वह मंच पर उनके साथ शामिल होने और गाने पर उनके साथ डांस करने पर मजबूर हो गईं. इससे पहले हाल ही में ‘डांस दीवाने 3’ के वीकेंड एपिसोड का एक प्रोमो सामने आया था, जिसमें धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे हैं. ‘डांस दीवाने 3’ के सेट से माधुरी दीक्षित और जावेद जाफरी के 90 के दशक के लोकप्रिय डांस का वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया, जिसे देख आप भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे. यह भी पढ़ें: ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ के सेट पर आखिर क्यों इमोशनल हो गईं शिल्पा शेट्टी? जानने के लिए देखें यह वीडियो (Why Shilpa Shetty Gets Emotional on The Sets of ‘Super Dancer Chapter 4’? Watch This Video to Know)
गौरतलब है कि ‘डांस दीवाने 3’ को माधुरी दीक्षित, कोरियोग्राफर तुषार कालिया और धर्मेश येलांडे जज कर रहे हैं, जबकि राघव जुयाल इस शो के होस्ट हैं. इस शनिवार और रविवार को टेलिकास्ट होने वाला एपिसोड बेहद खास है. एक ओर जहां जावेद जाफरी और माधुरी दीक्षित की दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा तो वहीं दूसरी तरफ रवीना टंडन अपने परफॉर्मेंस से स्टेज पर आग लगाती नज़र आएंगी.