- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
राज कुंद्रा
Home » राज कुंद्रा

बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) इस साल पॉर्न बनाने के आरोप में बुरी तरह फंसे. हालात यहां तक पहुंच गए कि उन्हें जेल तक जाना पड़ा. पूरे 2 महीने तक राज कुंद्रा को जेल में रहना पड़ा. कुछ दिनों पहले उन्हें जमानत पर रिहा किया गया. जब से वो जेल से बाहर आए थे, उनका कोई बयान सामने नहीं आया था. यहां तक सोशल मीडिया से अपना अकाउंट तक राज कुंद्रा ने डिलीट कर दिया. लेकिन अब पहली बार उनका बयान सामने आया है. राज ने इस पूरे मामले में खुद को निर्दोष बताते हुए अपना पक्ष रखा है.
एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिये राज कुंद्रा ने अपनी बात कही है. राज का कहना है कि उनके ऊर जितने भी आरोप लगे हैं, वो सारे के सारे झूठे हैं. मीडिया के ऊपर आरोप लगाते हुए राज कुंद्रा ने कहा कि मीडिया ने उन्हें दोषी ठहराने का काम किया है. मीडिया ने उम्मीद दिलाई कि उनकी प्राइवेसी में और ज्यादा दखल नहीं दिया जाएगा. कुंद्रा ने कहा कि, “काफी सोचने समझने के बाद मैं कहना चाहता हूं कि मेरे बारे में काफी गलत सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझा जा रहा है. मैं अपनी जिंदगी में कभी भी पॉर्न फिल्में बनाने या उन्हें ऑनलाइन बेचने के काम में शामिल नहीं रहा हूं.”
राज कुंद्रा ने आगे कहा कि, “मुझे इस मामले में बलि का बकरा बनाया गया है. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है इसलिए मैं इसके बारे में बहुत ज्यादा नहीं बोल सकता लेकिन मैं ट्रायल का सामना करने को तैयार हूं और मुझे न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है. सच्चाई जल्द ही सामने आएगी. मेरे खिलाफ लगातार सोशल मीडिया पर गलत बातें फैलाई जा रही हैं. मैं साफ कह देना चाहता हूं कि मैं शर्म से अपना चेहरा नहीं छिपाऊंगा. मैं चाहता हूं कि मेरी फैमिली की प्राइवेसी का सम्मान किया जाना जाए.”
गौरतलब है कि पिछले महीने ही राज कुंद्रा को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने राज की गिरफ्तारी पर 1 महीने की रोक लगा दी थी. इसी साल जुलाई महीने में राज कुंद्रा को पॉर्न फिल्में बनाने और बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके दो महिने बाद सितंबर के महीने में राज को जमानत पर रिहाई मिली थी.

जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में जेल गए तब से ही उन्हें लेकर मीडिया में कोई न कोई खबरें आती ही रहती है. वैसे तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपनी बातें शेयर करती रही हैं. उनके वीडियोज भी आते ही रहे हैं, हालांकि राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने के बाद भी शिल्पा कभी किसी वीडियो या तस्वीरों में राज के साथ नजर नहीं आई थीं. यहां तक की गणेश पूजा और करवाचौथ के दौरान भी राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए थे. लेकिन राज कुंद्रा के जेल से बाहर निकलने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब शिल्पा शेट्टी अपने पति राज के साथ स्पॉट हुई हैं, वो भी हाथों में हाथ डाल. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
दरअसल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ज्वालादेवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों ने ही पीले कलर के कपड़े पहन रखे हैं. दोनों की इन तस्वीरों को vinitasaman123 नाम के किसी यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.
कहीं वो दोनों पंडित जी से प्रसाद लेते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं दोनों हाथों में हाथ डाले चलते दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दे रही है, तो वहीं राज कुंद्रा भी काफी रिलैक्स नज़र आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे. ना तो राज कुंद्रा के साथ शिल्पा ने अपनी कोई तस्वीरें शेयर की और ना ही राज कुंद्रा ने अपनी ओर से कोई बयान दिया. लेकिन अब उन दोनों को इस तरह पब्लिक प्सेल पर साथ देखने से ऐसा लगता है मानो राज कुंद्रा दुबारा से अपनी ज़िंदगी को नॉर्मल मोड़ पर लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.
जानकारी हो कि एडल्ट फिल्म मामले में इसी साल जुलाई के महीने में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके दो महीने बाद सितंबर के महीने में उन्हें जमानत मिल पाई थी. जमान पर जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे, जिसकी वजह सो वो फिर से चर्चा में आ गए थे.

जबसे एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले के आरोपों में घिरे हैं, तब से मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) भी लगातार लाइम लाइट में बनी हुई हैं. वो लगातार राज कुंद्रा के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं. यहां तक कि कुछ ही दिनों पहले जुहू पुलिस स्टेशन में शर्लिन चोपड़ा ने राज कुंद्रा के खिलाफ FIR भी दर्ज़ करवाया था. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में शिल्पा और राज के खिलाफ यौन उत्पीड़न और अंडरवर्ड की धमकी देने का आरोप लगाया था. इतना ही नहीं शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकीलों की ओर से चेतावनी मिलने के बावजूद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की थी.
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के द्वारा लगातार राज कंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ किए जाने वाले बयानबाजी और इल्जामों से परेशान होकर अब आखिरकार 19 अक्टूबर को राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वकीलों ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये के मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है. बता दें कि शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस में की गई शिकायत में कहा था कि उन्होंने राज कुंद्रा के जेएल स्ट्रीम कंपनी के लिए 3 वीडियो शूट किया था, लेकिन राज कुंद्रा ने जितना पैसा देने का वादा किया था, उन्होंने दिया नहीं. शर्लिन ने शिकायत में कहा था कि, “राज कुंद्रा जिस्म की नुमाइश करवाने के बाद कलाकरों को पेमेंट नहीं करते.”
बता दें कि राज और शिल्पा के वकीलों ने पहले भी शर्लिन चोपड़ा को चेतावनी दी थी. उन्होंने बयान जारी कर कहा था कि- “शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) जो भी वकतव्य दे रही हैं. वे कानून के दायरे में होने चाहिए. मेरे मुवक्किल के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस करना उन्हें बदनाम करने की साजिश का हिस्सा है. पब्लिकली शर्लिन चोपड़ा द्वारा कही गई हर बात का इस्तेमाल कोर्ट में उनके खिलाफ किया जाएगा. उनके खिलाफ सिविल और क्रिमिनल प्रोसिडिंग के तहत मामले दर्ज किए जाएंगे.” अब उन्होंने अपने उस चेतावनी को हकीकत में बदलते हुए शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ 50 करोड़ रूपए की मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया है.
बता दें कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज कुंद्रा के खिलाफ कई संगीन आरोप लगाए हैं. जिनमें से उन्होंने एक बार कहा था कि राज कुंद्रा जबरदस्ती उनके घर में घुस आए थे और उन्हें किस किया था. शर्लिन ने कहा था कि वो एक शादीशुदा व्यक्ति के साथ न तो करीबी संबंध बनाना चाहती हैं और ना ही कारोबार और निजी संबंधों को आगे बढ़ाना चाहती हैं. ऐसे में राज कुंद्रा ने कहा था कि उनकी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ उनके रिश्ते थोड़े जटिल हैं और इसकी वजह से वो घर पर थोड़ा परेशान रहते हैं. शर्लिन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा था कि, उसने राज कुंद्रा को आगे बढ़ने से रोक दिया और खुद को वाशरुम में बंद कर लिया था.
इन सबके अलावा कुछ ही समय पहले शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले और सीएम उद्धव ठाकरे से कार्रवाई करने की मांग की थी. ट्वीटर पर शर्लिन चोपड़ा ने अपने उस वीडियो को जारी किया था. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, “माननीय मुख्यमंत्री, उद्धव ठाकरे जी, गृहमंत्री, पाटिल जी, कमिश्नर ऑफ पुलिस, मुंबई, नागराले जी, कृप्या मेरी मदद करें.”

होस्ट सलमान खान के विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ को टेलीविज़न पर शुरु हुए एक हफ्ते हो गए हैं. शनिवार यानी 9 अक्टूबर को सलमान खान ने इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार एपिसोड को होस्ट किया. वीकेंड का वार में जहां सलमान खान ने नहाते समय विधि पांड्या के बाथरूम का लॉक तोड़ने को लेकर प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास ली, तो वहीं दबंग खान शो के कुछ कंटेस्टेंट्स के साथ मस्ती करते हुए भी नज़र आए. इस दौरान सल्लू मियां ने प्रतियोगियों की टांग खींचने का कोई मौका अपने हाथ से नहीं जाने दिया, जिसमें से एक थीं शमिता शेट्टी. जी हां, सलमान खान ने जब वीकेंड का वार एपिसोड में राज कुंद्रा का ज़िक्र किया तो जीजा का नाम सुनकर शमिता शेट्टी का हाल ऐसा हुआ कि सब देखते रह गए.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति और शमिता शेट्टी के जीजा राज कुंद्रा को हाल ही में पोर्नोग्राफी केस में ज़मानत मिली है. करीब दो महीने तक सलाखों के पीछे रहने के बाद राज कुंद्रा को बेल मिली है. ऐसे में जब अचानक से सलमान खान ने कंटेस्टेंट से बात करते हुए राज कुंद्रा का नाम लिया तो यह सुनकर सब चौंक गए, जबकि कुछ देर के लिए शमिता शेट्टी के चेहरे की हवाइयां ही उड़ गई थीं. दरअसल, राज कुंद्रा को मुंबई पोर्न रैकेट मामले में गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
शो में सलमान खान ने निशांत भट से कहा कि जब प्रतीक सहजपाल गलत कर रहे थे, तब वो उन्हें रोक सकते थे. इसके बाद सलमान निशांत से पूछते है कि क्या आप समझ गए कि मैं क्या कहना चाह रहा था. सलमान की बात सुनकर निशांत हां में जवाब देते हैं. निशांत के बाद सलमान खान यही सवाल कुछ और कंटेस्टेंट्स से भी पूछते हैं, जिसमें करण कुंद्रा, विशाल कोटियन के नाम शामिल हैं. इसके बाद जल्द ही उन्होंने राज कुंद्रा का ज़िक्र किया और कहा राज कुंद्रा भी समझ गया. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल की इस गंदी हरकत पर फूटा घरवालों का ग़ुस्सा, बाथरूम में नहा रही थीं विधि पंड्या, प्रतीक ने तोड़ डाला दरवाज़े का लॉक! (Bigg Boss 15: Pratik Sehajpal Breaks The Lock Of Bathroom While Vidhi Pandya Was Taking Shower)
जैसे ही सलमान खान की जुबान से राज कुंद्रा का नाम निकलता है, उसे सुनते ही राज की साली शमिता शेट्टी चौंक जाती हैं. शो में सलमान के मुंह से अपने जीजा का नाम सुनकर शमिता एक पल के लिए काफी हैरान हो जाती हैं, लेकिन वो जल्द ही यह समझ जाती हैं कि सलमान खान मज़ाक कर रहे हैं. सलमान खान को शमिता के साथ उनकी मातृभाषा तुलु में भी बात करते हुए देखा गया. इसके अलावा सलमान ने शमिता से मराठी में भी बात की, क्योंकि उनके कथित बॉयफ्रेंड राकेश बापट मराठी हैं.
बता दें कि वीकेंड का वार में सलमान खान ने विधि पांड्या के साथ की गई शर्मनाक हरकत के लिए प्रतीक सहजपाल को जमकर फटकार लगाते हैं. दरअसल, प्रतीक ने उस वक्त बाथरूम का लॉक तोड़ दिया था, जब विधि पांड्या बाथरूम में नहा रही थीं. हालांकि प्रतीक ने इस पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने ऐसा सिर्फ गेम के लिए किया, लेकिन सलमान ने उनकी जमकर क्लास लगाई. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: करण कुंद्रा ने शमिता शेट्टी को बोला आंटी तो भड़कीं एक्ट्रेस की मां, नेहा भसीन ने भी लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Kundrra Calls Shamita Shetty ‘Aunty’, actress’ mother writes angry note to Salman Khan, Neha Bhasin also slams Karan)
गौरतलब है कि वीकेंड का वार (शनिवार) एपिसोड में सलमान ने प्रतीक को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने बहुत बेवकूफी भरी बात कही है कि अगर बाथरूम में आपकी मां या बहन होती तो उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं होती. इसके साथ ही वो कहते हैं कि अगर उनकी बहन के साथ किसी ने ऐसा किया होता तो वो उसका बहुत बुरा हाल कर देते.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) लगभग 2 महीने जेल की सलाखों में रहने के बाद हाल ही में जमानत पर रिहा होकर वापस आए हैं. जब से राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में फंसे हैं, तब से लगातार एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisth) लगातार उनका समर्थन करने में जुटी हैं. कभी मीडिया के सामने, तो कभी सोशल मीडिया के जरिये अपनी बात रख कर. आए दिन वो राज कुंद्रा के सपोर्ट में कोई ना कोई बात करती ही रहती हैं. अब गहना ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के खिलाफ ऐसी बात बोली है, जिसे जानकर आपके पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी.
गौरतलब है कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) शुरुआत से ही राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ रही हैं. लेकिन अब गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisth) ने शर्लिन चोपड़ा को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया है, जिसे जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. एक इंटरव्यू के दौरान गहना वशिष्ठ ने शर्लिन चोपड़ा पर आरोप लगाते हुए उसे ही पूरे मामले की मास्टरमाइंड बता दिया है.
गहना ने शर्लिन पर कई आरोप लगाए हैं. गहना का कहना है कि शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) को लाइम लाइट में रहना बहुत अच्छा लगता है. यही कारण है कि इस पूरे मामले में वो अपना हाथ सेक रही है. इतना ही नहीं, गहना ने आगे ये भी कहा कि, शर्लिन इस मामले में खुद को आरोपी बनने से बचाने की खातिर राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर निशाना साध रही हैं. बस यही नहीं शर्लिन को गहना ने एहसान फरामोश तक कह डाला. गहना कहती हैं कि शर्लिन को तो राज कुंद्रा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए, लेकिन वो तो उल्टा राज कुंद्रा पर ही आरोप लगा रही है.
गहना का साफतौर पर कहना है कि, “शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ मिलकर बोल्ड कंटेंट बनाया, लेकिन वो अब राज को आरोपी बता रही हैं, क्योंकि वो खुद को इस पूरे मामले से बचाकर रखना चाहती हैं. लेकन अब शर्लिन शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर पर्सनल स्टेटमेंट दे रही हैं. शिल्पा शेट्टी चाहें तो उनके खिलाफ आसानी से मानहानी का मुकदमा दर्ज करवा सकती हैं. हालांकि शिल्पा उनको इतना भी महत्व देना ठीक नहीं समझती हैं. शर्लिन एक एहसान फरामोश इंसान हैं. उन्होंने राज कुंद्रा जैसे इंसान को भी नहीं छोड़ा जिसने उनकी पैसा कमाने में मदद की.”
गहना वशिष्ठ (Gehna Vashisth) इतने पर ही नहीं रुकी. उन्होंने आगे कहा कि, “शर्लिन जो लाइफस्टाइल जीती हैं, जिसके लिए उन्होंने आर्म्सप्राइम एप से पैसा कमाया था. वो उनके कंटेंट के लिए डेवलप की गई थी. शर्लिन को राज कुंद्रा का शुक्रगुज़ार होना चाहिए और उनकी पूजा करनी चाहिए. वो आज जो भी हैं उन्हीं की वजह से हैं. सच तो ये है कि शर्लिन राज कुंद्रा को बोल्ड कंटेंट बनाने में लेकर आईं थीं. वो साल 2012 से ही अडल्ट और बोल्ड कंटेंट बना रही हैं. जबकि वो राज से ढाई साल पहले ही मिली हैं.”
गहना वशिष्ठ ने जब से शर्लिन चोपड़ा को लेकर ये खुलासा किया है, हर ओर इसी बात को लेकर खबरों का बाज़ार गर्म है. वैसे आपका इस पूरे मामले पर क्या कहना है, हमें कमेंट कर अवश्य बताएं.

एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) जब से पॉर्न केस में फंसी है तब से वो अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट करने में लगी हुई हैं. कुछ समय पहले एक्ट्रेस ने अपनी टॉपलेस फोटोज पोस्ट की थी, जिसे देखते ही यूजर्स ने उनकी जमकर क्लास लगा दी थी. गहना के साथ-साथ राज कुंद्रा (Raj Kundra) को भी काफी ट्रोल किया गया था. अब एक बार फिर से गहना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी ऐसी तस्वीरें शेयर की है, जिससे उन्हें फिर से ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ रहा है. दरअसल अपनी इन तस्वीरों के जरिये वो राज कुंद्रा (Raj Kundra) का बचाव कर रही हैं.
गौरतलब है कि जिस पॉर्न केस में गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) फंसी हुई हैं, उसी केस में राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी जेल की सलाखों में बंद हैं. अब गहना ने राज कुंद्रा का बचाव करने की चाहत से अपनी कुछ बिना कपड़ों वाली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. ऐसे में लोग उन्हें राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम लेकर ट्रोल करने में लगे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि, “राज कुंद्रा की शूटिंग चल रही है क्या?”
गहना ने अपनी इन फोटोज को पोस्ट करते हुए लिखा है, “जब इस तरह की तस्वीरों की शूटिंग हयात रीजेंसी में हुई तब हम लगभग वहां 20 लोग थे. कोई यौन शोषण नहीं हुआ, न तो मैंने शराब पी थी और न ही मैंने कोई जूस पिया. मैं पूरे होशोहवाश में थी. मैं एक ऑटो से सेट पर गई और दूसरे ऑटो से सुरक्षित वापस आ गई. मुझे इसका पेमेंट भी मिला. सबसे जरूरी बात कि मैं 18 साल से ऊपर की हूं और एक आर्टिस्ट हूं.”
गहना ने बिना कपड़ों के अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, “इन सभी पिक्स का राज से कुछ लेना देना नहीं है तो कोई किसी को ट्रोल ना करे. अगर आपको पिक्स नहीं पसंद हैं तो डायरेक्ट डिसलाइक कर दो. अगर पसंद आए तो लाइक करो लेकिन किसी को ट्रोल मत करो जिसका इस शूट से कोई संबंध नहीं है.”
जानकारी हो कि गहना वशिष्ठ (Gehana Vasisth) और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ कुछ मॉडल्स ने मुंबई पुलिस में ये आरोप लगाया था कि उनसे गहना और कुछ लोगों ने मिलकर जबरन अश्लील फिल्मों की शूटिंग करवाई थी. इतना ही नहीं, उन मॉडल्स ने गहना और उनके टीम पर रेप करवाए जाने का संगीन आरोप भी लगाया था. इसके बाद ही गहना को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इसके बाद राज कुंद्रा (Raj Kundra) को भी मामले की जांच करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद से अब तक राज कुंद्रा जेल में ही हैं.

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ज़िंदगी में जैसे परेशानियों का तूफान सा आ गया है. जब से उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए, शिल्पा को भी काफी ज्यादा शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. एक्ट्रेस ने जो नाम और शौहरत कमाई थी, वो सब पर देखते ही देखते पानी फिरने जैसा महसूस होने लगा. हर ओर से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के उपर भी सवालों के सिलसिले शुरु हो गए. हालांकि उनके चाहनेवालों को उनपर पूरा भरोसा रहा. उसी भरोसे का परिणाम है जो उन्होंने फिर से टीवी रियलिटी शो में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ धमाकेदार वापसी की और हर किसी ने उनका दिल से स्वागत किया.
राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ मिलकर पॉर्न वीडियो बनाने और फिर उसके प्रसारण को लेकर कई हस्तियों समेत कई मॉडल्स के नाम भी सामने आए, जिसने मीडिया की गलियारों में हंगामा मचाने का काम किया, लेकिन अब खबरों का बाज़ार खुद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा गर्म है. बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से अलग होने का मन बना लिया है. अब वो किसी भी सूरत में राज कुंद्रा के साथ नहीं रहना चाहतीं हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर ये खबर कितनी सच है, इस बात की पुष्टि तो हम नहीं कर सकते, हां लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा ने बच्चों समेत राज कुंद्रा (Raj Kundra) से अलग होने का फैसला कर लिया है. वो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं. वो अपने बच्चों को इन सारी गंदगी से दूर उनकी अच्छी परवरिश करना चाहती हैं, जिसकी वजह से उन्होंने ये डिसीजन लिया है. बताया जा रहा है कि वो अपने इस फैसले को कभी भी अमल में ला सकती हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ओर से इस बात को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.
पहले प्यार, फिर इकरार और लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने वाले राज कुंद्रा (Raj Kyundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा खुश थे. आए दिन दोनों के वीडियोज इस बात को बयां करते थे, कि उनकी जिंदगी कितनी खुशनुमा है. लेकिन एक इल्जाम ने उनकी लाइफ में तूफान का काम किया और हालात ऐसे बन गए कि सारे अच्छे कर्म एक बुरे कर्म पर भारी पड़ गया. आज राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम आते ही लोगों के ज़हन में सिर्फ गलत ख्याल ही आने लगे हैं. अब इन सब के बीच शिल्पा का राज कुंद्रा से अलग होने का फैसला लेने की खबर ने मीडिया की गलियारों में तहलका मचा दिया है.
बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया था, उन्होंने एक सोफिया लॉरेन की लिखी हुई कुछ लाइनें शेयर की थी. शिल्पा ने लिखा था कि, “गलतियां उन बकायों का हिस्सा है, जिन्हें ज़िंदगी के लिए चुकाते हैं. हम बिना कुछ गलतियां किए ज़िंदगी को रोचक नहीं बना सकते. हम उम्मीद करते हैं कि गलतियां खतरनाक नहीं होंगी, जिससे दूसरे लोगों को चोट पहुंचे. लेकिन गलतियां होंगी.” उन्होंने आगे लिखा है, “गलतियों से सीखना जरुरी है. हम अपनी गलतियों को उन चीजों के रुप में देख सकते हैं, जिन्हें हम भूलना चाहते हैं या अपने सबसे दिलचस्प, चुनौतीपूर्ण और उत्तेजक अनुभवों के तौर पर देख सकते हैं.”
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुआ था और अब मीडिया में ये खबर चर्चा में है कि शिल्पा जल्द ही अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से अलग होने वाली हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि इस खबर में सच्चाई कितनी है.

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) को स्टार्ट हुए अभी एक हफ्ते ही बीते हैं, लेकिन घर में कनेक्शन और केमिस्ट्री से लेकर लड़ाई-झगड़े के मामले में यह शो टॉप पे नजर आ रहा है. पहले ही ‘संडे का वार’ में शो के होस्ट करण जोहर (Karan Johar) ने सभी घरवालों की जमकर क्लास लगाई. हालांकि इस दौरान शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) की करण ने काफी तारीफ की. करण ने कहा कि शमिता काफी अच्छा खेल रही हैं.
बातचीत के दौरान शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) से जब करण जौहर (Karan Johar) ने पूछा कि क्या वह कोई बैगेज ढो रही हैं, क्योंकि वो बिग बॉस के घर में ज्यादातर समय अकेली ही नज़र आती हैं. करण के ऐसा सवाल करने पर शमिता काफी इमोशनल हो गईं.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने करण के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि इंडस्ट्री में उनकी 20-21 साल की जर्नी कभी आसान नहीं रही. उन्होंने बताया कि, वो इतने सालों से अपनी बड़ी बहन शिल्पा शेट्टी (Shila Shetty) की परछाई में रही हैं. आगे शमिता ने कहा कि, ये बहुत ही सुरक्षित परछाई रही है और ये उनके पास है. इसके लिए वो खुद को काफी लकी मानती हैं.
आमतौर पर इंडस्ट्री में शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) को लोग शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बहन के तौर पर ही जानते हैं. ऐसे में उन्होंने कहा कि वो जानना चाहती थी कि वो वास्तव में कौन है.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने आगे कहा कि कहीं न कहीं वो इसका इमोशनल बैगेज ढो रही हैं और अपनी खुद की पहचान बनाने के लिए स्ट्रगल कर रही हैं. ऐसे में शो के होस्ट करण जौहर (Karan Johar) ने शमिता को काफी मोटिवेट किया और कहा कि धीरे-धीरे अब लोग उन्हें जानने लगे हैं.
बता दें कि शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म से इंडस्ट्री में एंट्री की थी. हालांकि वो इस इंडस्ट्री में अपनी वो पहचान अब तक नहीं बना पाई हैं, जिसकी उन्हें तलाश थी.
शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के पर्सनल लाइफ की बात करें तो फिलहाल उनकी फैमिली काफी मुश्किल हालात से गुजर रही है. उनकी बहन के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में जेल में हैं. कुंद्रा पर अश्लील फिल्में बनाकर उन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के आरोप लगे हुए हैं.

छोटे पर्दे के सबसे पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन इस बार टीवी पर प्रसारित करने से छह हफ्ते पहले इस शो को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दिखाया जा रहा है, जिसे होस्ट कर रहे हैं, जाने माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर (Karan Johar). वैसे तो शो के कंटेस्टेंट को लेकर नाम का खुलासा पहले ही हो चुका था और शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के नाम को लेकर भी खबरों का बाज़ार गर्म था. हालांकि अभी उनके फैमिली परेशानियों को देखते हुए ये कंफर्म नहीं हो पा रहा था, कि वो पार्टिसिपेट करेंगी या नहीं, लेकिन अब बिग बॉस के घर में उनकी एंट्री ने सब क्लियर कर दिया है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) के परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके जीजा राज कुंद्रा (Raj Kundra) पिछले कई दिनों से जेल में बंद हैं. आए दिन उन्हें लेकर बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं. वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और शमिता शेट्टी की मां के साथ धोखाधड़ी का मामला भी सामने आया था. ऐसे हालात में ये कयास लगाए जा रहे थे कि इन मुश्किल हालातों के बीच अपने परिवार से दूर वो बिग बॉस के शो में भाग न लें, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. उन्होंने सारे कयासों को झुटलाते हुए बिग बॉस के घर में एंट्री कर ली है. शमिता शेट्टी ने इस बात को क्लियर भी किया है कि उन्होंने शो में आने का फैसला क्यों लिया. ये भी पढ़ें : काजोल का बर्थडे वाला वीडियो देख गुस्से से आग बबूला हुए लोग, बोले- घमंडी औरत, इन सबके लायक ही नहीं (Seeing Kajol’s Video, People Got Angry With Anger, Said- Arrogant Woman, Not Worth All This)
जैसे ही शमिता शेट्टी (Shamita Shetty) ने शो में एंट्री की उन्होंने शो के होस्ट करण जौहर से बातचीत की और बताया कि आखिर वो इस मुश्किल घड़ी में भी शो में क्यों आईं. शमिता ने बात करते हुए ना तो बहन शिल्पा शेट्टी का नाम लिया और ना ही अपने जीजा राज कुंद्रा का. शमिता ने बताया कि इन सब मुश्किल हालातों के सामने आने से बहुत पहले ही उन्होंने शो में पार्टिसिपेट करने का कमिटमेंट कर दिया था. अब ऐन वक्त पर शो से बैकआउट करना शमिता को ठीक नहीं लगा.
शमिता शेट्टी ने बातचीत के दौरान ये भी कहा कि, “हम सब कभी ना कभी जीवन में उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं लेकिन इसकी वजह से काम सफर नहीं करना चाहिए.” उन्होंने मज़ाक भरे लहज़े में कहा कि, “एक बार जो मैने कमिटमेंट कर दी फिर मैं अपने आप की भी नहीं सुनती.” ये भी पढ़ें : चौंकाने वाला है शालिनी पांडे का ट्रांसफॉर्मेशन, जानें कैसे हुईं ‘जयेशभाई जोरदार’ की एक्ट्रेस फैट से फिट (Shalini Pandey’s Transformation Is Shocking, Know How ‘Jayeshbhai Jordaar’ Actress Became Fit From Fat)
जानकारी हो कि इससे पहले भी शमिता शेट्टी बिग बॉस के सीजन 3 में पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. हालांकि अपनी बहन शिल्पा शेट्टी की शादी को अटेंड करने के लिए बीच में ही शो को छोड़कर उन्हें जाना पड़ा था.

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफी फिल्मों के केस में एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उनसे कई घंटों तक लगातार पूछताछ की थी. वहीं अब शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच वाक्य युद्ध छिड़ गया है.
दरअसल जब से राज कुंद्रा (Raj Kundra) की गिरफ्तारी हुई है, तब से लगातार राखी सावंत उनके सपोर्ट में कुछ न कुछ बयानबाज़ी करती नज़र आ रही हैं. राखी ने मामले में शामिल सभी लड़कियों को लेकर कहा था – “जो बेचोगे, वैसा ही ऑफर किया जाएगा. आपकी शॉप में पिज्जा मिलता है तो आपको पिज्जा का ऑफर आएगा, वड़ा पाव मिलता है, तो वड़ा पाव का ऑफर आएगा.” इतना ही नहीं राखी ने आगे कहा, “वो लड़कियां जो साड़ी पहनकर अब भारतीय नारी बनकर बैठी हैं उनका बैकग्राउंड देखो फिर किसी को जज करो. क्यों राज कुंद्रा जी ने कभी मुझे ऑफर नहीं किया? जो आप शॉप में बेचोगे आपको वैसे ही ऑफर आएंगे. राज कुंद्रा को कोई जज न करें, वक्त एक जैसा नहीं रहता है. दूसरों पर हंसना नहीं चाहिए. उनके दुख का दुख मनाना चाहिए. जिंदगी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं.”
राखी की बातों से आया था शर्लिन को गुस्सा
राखी की इन्हीं बातों से परेशान शर्लिन ने राखी को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. शर्लिन ने राखी से कहा था, कि वो इस मामले से दूर रहे और शुक्र मनाए कि वो इस मामले में नहीं फंसी. शर्लिन चोपड़ा का कहना था कि राखी सावंत इस मामले में सामने आ रही लड़कियों के बयान को खारिज न करे. तथ्यों की समझ ना हो तो ना बोलें. पब्लिसिटी पाने के लिए कैमरा के सामने आकर झूठी-मूठी बातें करती हैं. ये भी पढ़ें : शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को सुनाई खरी-खोटी, बोलीं- शुक्र कर की स्कैंडल में नहीं फंसी (Sherlyn Chopra Told Rakhi Sawant A Lot, Said- Thankfully She Did Not Get Caught In The Scandal)
अब राखी ने किया शर्लिन पर पलटवार
अब बेबाक राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा को तगड़ा जवाब देते हुए कहा है, “पिछले 15 सालों से शर्लिन चोपड़ा पॉर्न वीडियो कर रही है. जहां वक्त आता है टांग अड़ाती हूं और वक्त आने पर टांग तोड़ती भी हूं.” इसके बाद में राखी ने एक व्यक्ति से कहा, “जिनके बारे में अभी इंटरव्यू दिया है, शर्लिन चोपड़ा जी, इनकी सुधार हो जाए तो हम गंगा नहा लेंगे.” ये भी पढ़ें : काजोल का बर्थडे वाला वीडियो देख गुस्से से आग बबूला हुए लोग, बोले- घमंडी औरत, इन सबके लायक ही नहीं (Seeing Kajol’s Video, People Got Angry With Anger, Said- Arrogant Woman, Not Worth All This)
राखी सावंत ने शर्लिन को जवाब देते हुए आगे कहा, “तुम भी एक अच्छी डांसर बन सकती हो, अच्छी एक्ट्रेस बन सकती हो. आपने मेहनत क्यों नहीं की सीरियलों में. फिल्मों में, बिग बॉस शो में आपको मौका मिला था आपने तो कोई वहां झंडे गाड़े नहीं. आपको इतना मौका दिया गया फिल्मों में. आपने तो कुछ किया नहीं. आपने पॉर्न वीडियो बनाया. कामसूत्र कर करके अचानक आप बहुत ही सती-सावित्री बन गई हैं. और मेरे बारे में जजमेंट कर रही हैं. तो मैं भी सीता गीता मीरा नहीं हूं, मैं राखी सावंत हूं. मैं वक्त आने पर टांगे भी तोड़ती हूं.” ये भी पढ़ें : निया शर्मा को छोटे कपड़े की वजह से होना पड़ा ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये भारतीय संस्कृति की बेइज्जती (Nia Sharma Had To Be Trolled Because Of Short Clothes, People Watching The Video Said- This Is An Insult To Indian Culture)
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राखी ने कहा, “देश की जनता, जरा यूट्यूब पर शर्लिन चोपड़ा टाइप कीजिए. तो बहन जब देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो आप इतनी न्यूड एकदम, मजाल है कि तुम्हारे शरीर पर एक कपड़ा दिख जाए. मेरी बहन शर्लिन चोपड़ा आपको देश की लड़कियों की इतनी चिंता थी तो आप ऐसे कदम नहीं उठातीं. हिंदुस्तान में पॉर्न या फुल न्यूड होना बैन है.” राखी ने आगे ये भी कहा कि, “मैं कहती हूं तुम पुराना पेशा छोड़कर आज अच्छा इंसान बनना चाहती हो तो हम सब तुम्हारे साथ हैं.”

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में बुरी तरह से फंसे हुए हैं. कई मॉडल्स उनके खिलाफ बोल चुकीं हैं. इसी मामले में मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) से घंटों पूछताछ की, जिसमें राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ कई बातें खुलकर सामने आई. क्राइम ब्रांच में अपना बयान देने के बाद जब वो बाहर आई, तो मीडिया से भी बातचीत की. इस दौरान शर्लिन ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
शर्लिन ने दी राखी को मामले से दूर रहने की हिदायत
जब से राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ ये मामला तूल पकड़ा है, तभी से राखी सावंत (Rakhi Sawant) इसे लेकर काफी बयानबाज़ी करने में लगी हैं. जो भी लड़कियां या महिलाएं इस मामले में आगे आकर बोल रही हैं, उसे लेकर राखी ने कहा था कि “जो बेचोगे वैसा ही ऑफर किया जाएगा.” इतना ही नहीं राखी तो राज कुंद्रा (Raj Kundra) का सपोर्ट करती भी नज़र आई थीं. अब राखी के उन्हीं बातों पर शर्लिन चोपड़ा ने उन्हें काफी करारा सा जवाब दिया है. शर्लिन का कहना है कि उन्हें टिप्पणी करने का कोई हक नहीं है. ये भी पढ़ें : चौंकाने वाला है शालिनी पांडे का ट्रांसफॉर्मेशन, जानें कैसे हुईं ‘जयेशभाई जोरदार’ की एक्ट्रेस फैट से फिट (Shalini Pandey’s Transformation Is Shocking, Know How ‘Jayeshbhai Jordaar’ Actress Became Fit From Fat)
शर्लिन ने बोला- “मेरी राखी सावंत से एक गुजारिश है. राखी आप बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं. एक अच्छी डांसर हैं, एक्ट्रेस हैं और कॉमेडियन हैं. हां ये तो अलग बात है कि आपकी मिर्ची पार्टी चली नहीं. आपको किसी का समर्थन नहीं मिला. खैर कोई बात नहीं. इस मामले में कृप्या आप कोई टिप्पणी ना करें, क्योंकि आपका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है. हां अगर है, तो आकर बोलिए कि क्या ताल्लुक है आपका. और अगर ऐसा कुछ नहीं है, तो उन बेबस लड़कियों के बयान को खारिज मत किजिए”
शर्लिन ने राखी को कहा बेवकूफ
शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) ने राखी सावंत (Rakhi Sawant) को हिदायत भरे लहजे में कहा कि, अगर किसी भी तथ्यों की समझ ना हो तो उन्हें इस तरह की बयानबाजी नहीं करनी चाहिए.” वो आगे राखी का एक्टिंग करते हुए कहती हैं-“मुझे समझ नहीं आता कि ये लोग कहां से उठकर आ जाते हैं. कैमरे के सामने बोलते हैं ‘पता नहीं राज कुंद्रा ने मुझे क्यों नहीं बुलाया’ अरे तुझे नहीं बुलाया तो शुक्र कर कि तू फंसी नहीं इस स्कैंडल में बेवकूफ लड़की.” ये भी पढ़ें : OMG: टाइगर श्रॉफ का जादू देख आंखें चौंधिया जाएंगी आपकी, एक बार जरूर देखें ये वीडियो (OMG : Your Eyes Will Be Stunned To See The Magic Of Tiger Shroff, Must Watch This Video Once)
शर्लिन चोपड़ा – “शिल्पा शेट्टी को पसंद थे मेरे वीडियो”
बता दें कि शर्लिन जब मीडिया से बात कर रही थी, तो उन्होंने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नाम भी लिया. शर्लिन ने कहा कि, “राज कुंद्रा ने मुझे बताया कि शिल्पा शेट्टी को मेरे फोटोज और वीडियोज काफी ज्यादा पसंद हैं.” शर्लिन ने ये भी बताया कि, राज कुंद्रा ने उन्हें इस बात का यकीन दिलवाया था कि “सेमी न्यूड और पोर्न आज के समय में कोई बड़ी बात नहीं होती.” ये भी पढ़ें : जब नोरा के लिए पैपराजी ने भारती सिंह को कर दिया इग्नोर, देखें कैसे कॉमेडियन को आ गया रोना (When The Paparazzi Ignored Bharti Singh For Nora Fatehi, See How The Comedian Made her Cry)
बता दें कि अपनी खूबसूरती की वजह से प्लेबॉय के लिए कवर करने वाली पहली भारतीय बन गई थी शर्लिन चोपड़ा. उन्होंने अपने करियर में अनेकों काम किए. फिल्म ‘कामसूत्रा’ 3डी में काम करके शर्लिन ने अपनी एक अलग ही पहचान बना ली थी.

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी काफी मुश्किल हालात से गुज़र रही हैं. इसका नकारात्मक असर शिल्पा के करियर पर भी देखने को मिल रहा है. पोर्न कंटेंट मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ने के बाद शिल्पा ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ से बाहर हो गई हैं और अब उनके फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने भी किनारा कर लिया है. हालांकि इस मुश्किल घड़ी में शिल्पा की छोटी बहन शमिता शेट्टी पूरी मज़बूती के साथ उनका सपोर्ट कर रही हैं और उनका पूरा ख्याल रख रही हैं. जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
शमिता शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘जो भी करें पूरी ईमानदारी और प्यार से करें. कभी-कभी आपके अंदर की ताकत की आग इतनी ज्यादा नहीं होती है, जिसे सब देख सकें. यह महज एक छोटी सी चिंगारी है, जो चमकती है और ये आपको मिल गई है… बढ़ते रहो.’ शामिता ने आगे लिखा कि आपकी ताकत को लोग किस तरह से आंकते हैं, इस पर आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. आप जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं, वो लोगों के उस लेंस से फिल्टर हो जाता है, जिस हालात से वह उस समय गुज़र रहे होते हैं. बस अपने काम को जितना हो सके उतनी ईमानदारी और प्यार से करते जाएं. यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखा- गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें (Shilpa Shetty shares first post after Raj Kundra’s arrest, writes- Do not look back in anger)
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता के इस पोस्ट पर जहां कई यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या यह पोस्ट आपके जीजा को लेकर है. बता दें कि शमिता ने इससे पहले शिल्पा की फिल्म ‘हंगामा 2’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था और कहा था कि मेरी बहन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. वो काफी स्ट्रॉन्ग हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- ‘तुमने ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और मैं एक चीज़ को लेकर श्योर हूं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और यह वक्त भी गुज़र जाएगा.’
दरअसल, शमिता शेट्टी अपने जीजा राज कुंद्रा और बहन शिल्पा शेट्टी के काफी क्लोज़ हैं. उन्हें अक्सर अपनी बहन और जीजा के साथ पार्टी या वेकेशन को एन्जॉय करते देखा जाता रहा है. ऐसे में वो अपने जीजा और बहन को इस मुश्किल घड़ी में पूरा सपोर्ट कर रही हैं. यही नहीं जीजा राज की गिरफ्तारी के बाद अकेले पड़ी शिल्पा को भी संभाल रही हैं.
आपको बता दें कि पोर्न कंटेंट मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को अरेस्ट रिया था. राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें हॉटशॉट्स ऐप पर अपलोड करने का आरोप है. इसके साथ ही उन पर कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा है. राज कुंद्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई क्राइम ब्रांच उनके खिलाफ और सबूत इकट्ठा करने की कवायद में जुटी है. यह भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा पर आरोप, घर में घुसकर की थी ज़बरदस्ती और किस, राज ने कहा शिल्पा से संबंध ठीक नहीं, मैंने बाथरूम में लॉक कर बचाया खुद को! (Sherlyn Chopra Accuses Raj Kundra Of Sexual Assault, Says- ‘He Kissed Me Even Though I Resisted’)
बहरहाल, बात करें शमिता शेट्टी की तो उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘मोहब्बतें’ से की थी. इस फिल्म में शमिता ने एक रईस पिता की बिगड़ी हुई बेटी इशिता धनराजगिर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन शिल्पा की तुलना में शमिता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है. कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम कर चुकीं शमिता को साल 2009 में ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था और साल 2019 में उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया था.