- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
राज कुद्रा
Home » राज कुद्रा

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे कामयाब व रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग फैन्स को बहुत पसंद आती है. बॉलीवुड का यह मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल कई कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स भी देता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि राज और शिल्पा के सक्सेसफुल रिलेशनशिप का राज़ क्या है? जी हां, आपके मन में भी कई बार ऐसा सवाल तो आया ही होगा? दरअसल, हाल ही में राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ अपने अटूट रिश्ते का सीक्रेट बताया है.
दरअसल, राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने सक्सेसफुल रिलेशनशिप का सीक्रेट बताया है. राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. तस्वीर में शिल्पा और उनके हसबैंड ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर में लिखा है- ‘कोई भी रिश्ता अपने आप अच्छा नहीं होता है. इसके लिए समय और धैर्य की ज़रूरत होती है. राज कुंद्रा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- न कभी तुम्हारे ऊपर, न कभी तुम्हारे ऊपर, न कभी तुम्हारे नीचे, हमेशा तुम्हारे साथ… यह एक सक्सेसफुल पार्टनरशिप की चाबी है.’ यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, कहा- ‘अब आपकी बारी, जय सियाराम’ (Akshay Kumar donates for construction of Ayodhya’s Ram Mandir, Says, It’s Our Turn Now’)
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. शिल्पा की यह पहली शादी थी, लेकिन राज दूसरी बार दूल्हा बने थे. शिल्पा से पहले राज ने कविता से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि दोनों का रिश्ता काफी समय तक नहीं चल सका और कपल ने तलाक ले लिया. कविता से तलाक लेने के बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और करीब तीन साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के करीब 3 तीन साल बाद शिल्पा ने साल 2012 में बेटे विहान को जन्म दिया, जबकि साल 2020 में सरोगेसी के ज़रिए शिल्पा और राज बेटी समीशा के पैरेंट्स बनें.
कुछ समय पहले ही राज कुंद्रा ने एक मैगज़ीन में दिए गए इंटरव्यू के दौरान शिल्पा के लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने शिल्पा को पहली बार देखा था, तभी से उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहते थे.
उनका कहना है कि पहली नज़र में ही उन्हें शिल्पा से प्यार हो गया था. राज की मानें तो शिल्पा एक बहुत अच्छी पत्नी और मां हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय भी शिल्पा को दिया है. राज कहते हैं कि हम दोनों एक-दूजे की ताकत हैं और हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की कोशिश करते हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 मशहूर एक्टर्स ने रखा परिवार का मान, अरेंज मैरिज कर बसाया घर (5 Famous Bollywood Actors Who Had An Arranged Marriage)
गौरतलब है कि शिल्पा और राज ने 22 नवंबर 2020 को अपनी शादी के 11 साल पूरे किए थे. एक-दूसरे के साथ 11 सालों का सफर तय करने की खुशी में शिल्पा ने पति राज के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा था. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- नो फिल्टर लव, रियल डील. आज हम जब 11 साल पूरे कर रहे हैं तो मेरी नज़रें आज भी सिर्फ आपको देखती हैं. कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं. हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे कुकी. बहरहाल, हम यही उम्मीद करते हैं कि शिल्पा और राज का प्यार हमेशा यूं ही बरकरार रहे.

क्रिसमस हो या फिर न्यू ईयर, बॉलीवुड के सेलेब्स हर स्पेशल इवेंट को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद जहां बॉलीवुड के कई सितारे अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नए साल का जश्न मनाते दिखे तो कई सितारों ने घर पर रहते हुए शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपनी फैमिली के साथ गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं. न्यू ईयर ईव यानी साल 2020 के आखिरी दिन की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद शिल्पा ने साल 2021 के पहले दिन बहुत ही स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी लाड़ली बेटी समीशा अपने पापा के साथ गुनगुनाती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने जो मनमोहक वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके पति राज कुंद्रा बेटी समीशा के साथ गाना गा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले राज गुनगुनाते हैं, फिर उनके पीछे बेटी भी सुर में सुर मिलाती हैं. पिता और बेटी के बीच गाने की यह जुगलबंदी कुछ देर तक ऐसे ही चलती है. बैकग्राउंड में शिल्पा की आवाज़ भी सुनाई देती है जो इस खास लम्हे का आनंद ले रही हैं.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘टेंशन कम लें, गाना ज़्यादा गाएं. समीशा शेट्टी कुंद्रा अपने पिता राज कुंद्रा से कहती हैं कि आपको सिंगिंग बंद कर देना चाहिए.’ आखिर में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर इंस्टा फैम. वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: पति आनंद आहूजा को लिप-लॉक करके सोनम कपूर ने किया नए साल का वेलकम, शेयर की रोमांटिक तस्वीर (Sonam Kapoor And Anand Ahuja Welcomes New Year With Lip-Lock Kiss, See Romantic Pic)
समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म फरवरी 2020 में हुआ था. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इसके लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. शिल्पा ने सेकेंड चाइल्ड को लेकर कहा था कि वो पिछले पांच साल से बेबी प्लान कर रही थीं, जिसके बाद वो मां बनी हैं. शिल्पा और राज कुंद्रा ही नहीं, बल्कि विहान भी समीशा के आने से बेहद खुश हैं.
बता दें कि शिल्पा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपनी फैमिली के साथ गोवा पहुंचीं, जहां वो वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं और उनकी फैमिली की मौजूदगी से यह हॉलिडे उनके लिए और भी स्पेशल हो गया. बेटी समीशा के सिंगिंग के वीडियो को पोस्ट करने से पहले शिल्पा ने सनकिस्ड फोटो शेयर की, जिसमें वो साल के आखिरी दिन को एन्जॉय करती दिखीं. इस तस्वीर की सबसे खास बात तो यह है कि इसे उनके बेटे वियान ने कैप्चर किया है.
नए साल के आखिरी दिन की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘साल के आखिरी सनसेट को बड़ी कृतज्ञता से देख रही हूं. इस दिन को बहुत शांत तरीके से अलविदा कहना चाहती हूं…जिसने हमें जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक याद दिलाए हैं. आज कुछ पल शांति से खुद के साथ बिताएं, अच्छी चीज़ों को अपने भीतर लें और निगेटिविटी को बाहर निकालें.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है- यह उम्मीद और दुआ कर रही हूं कि न्यू ईयर हम सभी के लिए मंगलमय हो. यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)
बहरहाल, प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कई सालों तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद शिल्पा फ़िल्म ‘निकम्मा’ से अपना कमबैक करेंगी. इसके अलावा शिल्पा ‘हंगामा 2’ में भी नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ परेश रावल भी मुख्य भूमिका में होंगे, जो साल 2003 की फ़िल्म ‘हंगामा’ की सीक्वल है. शिल्पा आखिरी बार फ़िल्म ‘ढिश्कियाऊं’ में नज़र आई थीं और अब एक बार फिर वो बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं.