- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
राहुल वैद्य
Home » राहुल वैद्य

सिंगर राहुल वैद्य आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं, क्योंकि उनकी सुरीली आवाज़ ही उनकी पहचान है, जिसकी बदौलत वो देशभर में मशहूर हैं. 23 सितंबर 1987 को मुंबई में जन्में राहुल वैद्य के पिता कृष्णा वैद्य पेशे से एक इंजीनियर हैं, जबकि उनकी मां गीता वैद्य एक हाउस वाइफ हैं. बेशक, सिंगिंग की दुनिया में अपना आयाम हासिल करने के लिए राहुल वैद्य ने कड़ी मेहनत की है, लेकिन सिंगर की सफलता में उनकी मां का सबसे बड़ा योगदान है, क्योंकि उनकी मां की एक सलाह ने सिंगर की पूरी ज़िंदगी बदल दी. आइए विस्तार से जानते हैं.
दरअसल, राहुल वैद्य को बचपन से ही गाने का शौक था, सिंगिंग के प्रति दिलचस्पी होने की वजह से बहुत कम उम्र में ही उन्होंने म्यूज़िक ट्रेनिंग लेनी शुरु कर दी. हालांकि राहुल वैद्य के सिंगर बनने में उनकी मां गीता वैद्य की सबसे बड़ी भूमिका रही है, क्योंकि जब उन्होंने अपने बेटे को गाना गाते हुए पहली बार सुना था, तब उन्होंने ही राहुल को म्यूज़िक इंडस्ट्री में करियर बनाने की सलाह दी थी. यह भी पढ़ें: हाथों में वाइन का ग्लास थामे, श्वेता तिवारी ने दिए मदहोश करनेवाले सिज़लिंग पोज़, फैंस बोले- चीयर्स! मां तो बेटी से भी छोटी नज़र आती है… (Shweta Tiwari Looks Sizzling In Latest Pictures, Fans Comment- You Are Ageing Like Fine Wine)
बस फिर क्या था, गायकी में रुचि रखने वाले राहुल वैद्य ने अपनी मां की इस सलाह को मान लिया और अपना पूरा ध्यान संगीत पर लगा दिया. कम उम्र से ही संगीत की तालिम लेने के साथ-साथ राहुल जमकर गाने की प्रैक्टिस करने लगे और आज वो अपनी आवाज़ की बदौलत घर-घर में पहचाने जाते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने कई फिल्मों में गाने भी गाए हैं.
आपको बता दें कि साल 2004-05 में राहुल वैद्य सोनी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ का हिस्सा बने थे और यही शो उनकी लाइफ का टर्निंग प्वाउंट भी साबित हुआ. इस सिंगिंग रियलिटी शो से राहुल वैद्य रातों-रात फेमस हो गए. फैन्स के दिलों पर उनकी आवाज़ का जादू चल गया और शो में वह टॉप 3 में अपनी जगह बनाने में सफल रहे.
सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी आवाज़ का जादू बिखरने के बाद राहुल वैद्य कई रियलिटी शोज़ में भी नज़र आए. उन्हें ‘जो जीता वही सुपरस्टार’, ‘आजा माही वे’, ‘झलक दिखला जा’, ‘म्यूज़िक का महा मुकाबला’, ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ जैसे रियलिटी शोज़ में देखा जा चुका है.
राहुल वैद्य अब तक कई गानों को अपनी आवाज़ भी दे चुके हैं. दरअसल, साल 2005 में आई फिल्म ‘शादी नंबर 1’ में उन्होंने ‘हैल्लो मैडम’ गाने से फिल्मों में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था. इसके बाद राहुल वैद्य ‘जान-ए-मन’ और ‘क्रेजी 4’ जैसी फिल्मों के गानों में अपनी आवाज़ दे चुके हैं. फिल्मी गानों के अलावा उन्होंने कई म्यूज़िक एल्बम भी किए हैं. यह भी पढ़ें: पिंक ड्रेस और पिंक आई मेकअप में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जादू… देखनेवाले यही कहेंगे- गुलाबी आंखें जो तेरी देखी… (Pretty In Pink: Hina Khan Looks Beautiful As She Flaunts Her Pink Eye Makeup)
बहरहाल, राहुल वैद्य की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दिशा परमार को अपनी लाइफ पार्टनर के रूप में चुना है. शादी से पहले कपल ने काफी समय तक एक-दूसरे को डेट किया, लेकिन ‘बिग बॉस 14’ में राहुल वैद्य ने जब नेशनल टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया तो एक्ट्रेस इनकार न कर सकीं. दोनों ने साल 2021 में शादी कर ली और अब वो अपनी मैरिड लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं.

सिंगिंग रियलिटी शो युवा सिंगर्स के लिए एक ऐसा बेहतरीन प्लेटफॉर्म है, जहां वो अपने सिंगिंग का टैलेंट दिखाकर सिंगर बनने के ख्वाब को पूरा कर सकते हैं. हालांकि सिंगिंग रियलिटी शोज़ में कई युवा अपनी किस्मत आज़माते हैं, लेकिन कुछ ही लोग फाइनल राउंड तक पहुंच पाते हैं और उनमे से भी एकाध ही ऐसे निकलते हैं जो शो के विनर बनते हैं. शो जीतने वाले कंटेस्टेंट को बॉलीवुड में डेब्यू करने का मौका मिलता है, जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर आने वाले कंटेस्टेंट्स इस मौके से महरूम हो जाते हैं. हालांकि सिंगिंग रियलिटी शो में अपनी किस्मत आज़माने वाले कई ऐसे सिंगर्स भी रहे हैं, जिनकी सुरों का जादू तो नहीं चल सका था, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप गायकों में शुमार हो गया है. चलिए एक नज़र डालते हैं.
अरिजीत सिंह
बॉलीवुड में फिलहाल अरिजीत सिंह का नाम टॉप सिंगर्स में लिया जाता है, उनके सुरों का ऐसा जादू चलता है कि वो जो भी गाना गाते हैं वो हिट हो जाता है. बता दें कि अरिजीत ने साल 2006 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘फेम गुरुकुल’ में हिस्सा लिया था और इस शो में वो तीसरे नंबर पर आए थे, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई है और उन्हें ‘किंग ऑफ प्लेबैक सिंगिंग’ के तौर पर भी जाना जाता है. सिंगिंग के लिए अरिजीत 1 नेशनल अवॉर्ड और 6 फिल्म फेयर अवॉर्ड भी जीत चुके हैं. यह भी पढ़ें: इन टॉप रैप सिंगर्स के दीवाने हैं फैन्स, क्या आप जानते हैं इनके असली नाम (Fans are Crazy About These Top Rap Singers, Do You Know Their Real Names?)
नेहा कक्कड़
अपनी सुरीली आवाज़ के जादू से हर किसी को मदहोश करने वाली सिंगर नेहा कक्कड़ ने 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल सीज़न 2’ में भाग लिया था, लेकिन बदकिस्मती से वो टॉप 10 में भी अपनी जगह नहीं बना पाई थीं, लेकिन आज उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बना ली है और आज वो बॉलीवुड की नंबर वन फीमेल सिंगर बन गई हैं.
जुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल एक ऐसे युवा सिंगर हैं, जिन्होंने अपनी शानदार सिंगिंग की बदौलत पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में एक अलग पहचान हासिल की है. बता दें कि जुबिन ने साल 2011 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘एक्स फैक्टर’ में हिस्सा लिया था और टॉप 25 कंटेस्टेंट्स में शामिल थे. भले ही उस दौरान उनकी आवाज़ का जादू नहीं चल सका, लेकिन आज उनका नाम बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में शुमार है.
राहुल वैद्य
राहुल वैद्य ने साल 2004 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ के सीज़न 1 में हिस्सा लिया था और शो में वो तीसरे स्थान पर आए थे. फिर साल 2008 में राहुल ‘जो जीता वही सिकंदर’ और साल 2009 में ‘म्यूज़िक का महा मुकाबला’ के विनर बने थे. भले ही राहुल ने बॉलीवुड में कम गाने गाए हैं, लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बॉलीवुड स्टार से कम नहीं है.
भूमि त्रिवेदी
बॉलीवुड की बेहतरीन फीमेल सिंगर्स में शुमार भूमि त्रिवेदी ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में हिस्सा लिया था. वो शो में फर्स्ट रनर अप बनी थीं, विजेता न बन पाने के बावजूद उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाने गाए हैं. भूमि ने ‘राम चाहे लीला’ गाने के ज़रिए बॉलीवुड में एंट्री की थी, जिसके बाद उन्होंने कई हिट गाने गाए.
मोनाली ठाकुर
बॉलीवुड की सुरीली फीमेल सिंगर्स का ज़िक्र हो और उसमें मोनाली ठाकुर का नाम शामिल न हो ऐसा कैसे हो सकता है? बता दें कि मोनाली ने साल 2005 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में भाग लिया था और टॉप 10 कंटेस्टेंट्स में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन वो इस शो की विनर नहीं बन सकीं. हालांकि उन्होंने अपनी मेहनत जारी रखी और फिर बॉलीवुड में उन्हें ब्रेक मिला. उन्होंने ‘संवार लूं’, ‘ज़रा-ज़रा टच मी’, ‘खुदाया खैर’, ‘तू मोहब्बत है’ जैसे कई बेहतरीन गाने गाए और अपनी एक अलग पहचान बनाई. यह भी पढ़ें: फैन्स के दिलों पर राज करते हैं ये टॉप पंजाबी सिंगर्स, इनकी पढ़ाई-लिखाई जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Top Punjabi Singers Rules on the hearts of Fans Know Their Educational Qualification)
मोहम्मद इरफान
बॉलीवुड के बेहतरीन सिंगर्स में शुमार मोहम्मद इरफान भी साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो ‘अमूल स्टार वॉइस ऑफ इंडिया’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ चुके हैं. इस शो में उन्होंने टॉप 10 में जगह बनाई थी, लेकिन टॉप 5 की रेस तक टिक नहीं पाए. बावजूद इसके उन्हें बॉलीवुड में सिंगिंग का मौका मिला और उन्होंने ‘फिर मोहब्बत’, ‘बारिश’, ‘दर्द दिलों के’, ‘बंजारा’ जैसे कई सुपरहिट गाने गाए. अपनी गायिकी के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई.

‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप और सिंगर राहुल वैद्य के लिए साल 2021 कई मायनों में बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल वो ‘बिग बॉस 14’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आए तो वहीं ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में वो खतरों से खेलते दिखाई दिए और तो और इसी साल उन्होंने अपनी लेडीलव दिशा परमार संग सात फेरे भी लिए. बेशक राहुल वैद्य किसी पहचान के मोहताज नहीं है, शायद इसलिए उनकी पॉपुलैरिटी को कई मेकर्स ने भी भुनाने की भरपूर कोशिश की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसी साल राहुल वैद्य को टीवी, फिल्मों और वेब सीरीज़ के कई ऑफर्स भी मिले, लेकिन सिंगर ने सिर्फ एक वजह से इन सारे ऑफर्स को रिजेक्ट कर दिया. चलिए जानते हैं आखिर क्यों सिंगर ने इन ऑफर्स को ठुकरा दिया.
बताया जाता है कि इस साल राहुल वैद्य को कई फिल्मों, टीवी शोज़ और वेब सीरीज़ के ऑफर मिले, लेकिन सिंगर ने इन सारे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया. एक इंटरव्यू में राहुल वैद्य ने इन ऑफर्स को ठुकराए जाने की वजह भी बताई. सिंगर ने खुलासा किया कि उन्हें एक फिल्म, दो वेब सीरीज़ और दो टीवी शो के ऑफर मिले थे, लेकिन वो अपने सिंगिंग करियर पर फोकस करना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने इन सारे प्रोजेक्ट्स को करने से इनकार कर दिया.
राहुल ने इंटरव्यू में कहा कि मैं बतौर सिंगर काफी खुश हूं और मुझे अपना खुद का म्यूज़िक बनाना पसंद है. लाइव परफॉर्मेंस करना पसंद है. उनका कहना है कि वो फिलहाल अपने हैप्पी स्पेस में हैं और जब तक उन्हें कोई अच्छा प्रोजेक्ट नहीं मिल जाता, तब तक वे एक्टिंग के ऑफर्स को एक्सेप्ट नहीं करेंगे. बता दें कि इस साल राहुल वैद्य के एक के बाद एक कई म्यूज़िक वीडियो रिलीज़ हुए हैं, जिनमें ‘गरबे की रात’, ‘मधानिया’ जैसे म्यूज़िक वीडियो शामिल हैं.
प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी यह साल राहुल वैद्य के लिए काफी अच्छा रहा है, क्योंकि इसी साल उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शादी की है. शादी से पहले काफी वक्त तक दोनों रिलेशनशिप में थे. बता दें कि राहुल ने ‘बिग बॉस 14’ में नेशनल टीवी पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया था और दिशा ने भी शो में आकर उन्हें हां कहा था. प्रपोज़ल पर हामी भरने के बाद कपल ने शादी करने का फैसला किया और इसी साल शादी के बंधन में बंधे. दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुए थे.
राहुल वैद्य की प्रोफेशनल लाइफ भी इस साल काफी बेहतरीन रही है और राहुल वैद्य का भी यही मानना है कि यह साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां लेकर आया. सिंगर की मानें तो लॉकडाउन कई लोगों के लिए बुरा रहा, लेकिन उनके लिए लॉकडाउन उतना बुरा भी नहीं था. इसके लिए राहुल खुद को काफी खुशकिस्मत भी मानते हैं.
गौरतलब है कि राहुल वैद्य सबसे पहले सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ में नज़र आए थे. इस शो के बाद उन्होंने दुनिया भर में शो और म्यूज़िक कॉन्सर्ट किए. इसके बाद राहुल को ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ में बतौर कंटेस्टेंट देखा गया. इन रियलिटी शोज़ में हिस्सा लेने की वजह से उन्हें घर-घर में पहचान मिली. सोशल मीडिया पर भी राहुल काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपनी पत्नी दिशा परमार के साथ रोमांटिक फोटोज़ फैन्स के साथ शेयर करते हैं.

‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले के लिए खतरों से खेलते नज़र आए. जी हां, इस वीकेंड कंटेस्टेंट्स टिकट टू फिनाले की दौड़ में शामिल हुए. शो के होस्ट रोहित शेट्टी ने इसके लिए तीन राउंड की शुरुआत की, जबकि पहले दो राउंड को पार्टनर स्टंट में डिवाइड किया गया था और तीसरे स्टंट में कंटेस्टेंट्स को अकेले जाने और टिकट टू फिनाले की दौड़ जीतने की ज़रूरत थी. तीसरे राउंड में राहुल वैद्य और दिव्यांका त्रिपाठी के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली, जिसमें दिव्यांका ने जीत हासिल की. शो में दिव्यांका ने राहुल को मात देकर टिकट टू फिनाले का टास्क जीत लिया, जिसके बाद एक्ट्रेस को ‘खतरों के खिलाड़ी’ के इस सीज़न में डायरेक्ट एंट्री मिलेगी.
दिव्यांका त्रिपाठी कभी भी कोई स्टंट करने से नहीं डरतीं और यह उनकी हिम्मत का ही कमाल है कि उन्होंने टिकट टू फिनाले टास्क जीत लिया है. रोहित शेट्टी ने पिछले एपिसोड में कहा था कि सना मकबुल और श्वेता तिवारी फिनाले टिकट टास्क में शामिल नहीं होंगे, जिसके बाद छह कंटेस्टेंट्स विशाल आदित्य सिंह, दिव्यांका त्रिपाठी, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, वरुण सूद और राहुल वैद्य अभी रेस में बने हुए थे. यह भी पढ़ें: खतरों के खिलाड़ी 11: शो में होने जा रही हैं तीन कंटेस्टेंट की वाइल्ड कार्ड एंट्री, नाम जानकर आप भी रह जाएंगे दंग (Khatron Ke Khiladi 11: These 3 Contestants Going to Enter The Show Through Wild Card Entry, Know Their Names)
टिकट टू फिनाले का पहला स्टंट पार्टनर टास्क था, जिसमें एक पार्टनर को क्रेन पर लटकाना था और दूसरे को तोप में रहना था. स्टंट शुरु होने के बाद क्रेन से लटके साथी को पानी में कूदना था, तैरकर सीढ़ी तक पहुंचना था और फिर तोप को जलाना था. इतना करने के बाद दूसरा साथी तोप से बाहर निकल सकता था. आखिर में इस साथी को तैरकर उस स्विच को दबाना था, जिससे स्मोक बम जल रहा था. वरुण-राहुल, दिव्यांका-अभिनव और विशाल-अर्जुन की तीन टीमें बनी थीं. आखिर में वरुण, राहुल, दिव्यांका और अभिनव जीत गए.
दूसरे टास्क में दिव्यांका-राहुल और वरुण-अभिनव पार्टनर थे. इस टास्क में एक साथी को स्टीयरिंग लॉक वाली कार में बैठने की ज़रूरत थी और दूसरे साथी को उस ताले को खोलने के लिए ट्रक से चाबी लेने का टास्ट दिया गया. गाड़ी स्टार्ट होते ही सारे झंडों वाला एक ट्रक भी स्टार्ट हो जाता है. पार्टनर्स को उस ट्रक के पास कार चलाते हुए सभी झंडों को इकट्ठा करना था. ऐसे में अगर कार पलट जाती तो स्टंट खत्म हो जाता. इस टास्क में राहुल और दिव्यांका ने जीत हासिल की.
फाइनल टास्क में दिव्यांका त्रिपाठी और राहुल वैद्य को हवा एक सीढ़ी से हवा में लटकी बस में चढ़ना था. उन्हें एक पुतला नीचे खींचकर एक चरखी के ज़रिए एक कार में डालने का चैलेंज दिया गया था. उसके बाद उन्हें पुतले को खोलकर कार से एक डिवाइस निकालना था और उसे डेंजर बॉक्स से जोड़ना था, बटन दबाने पर आग लग जाएगी, जिससे स्टंट खत्म हो जाएगा. इस टास्क में दिव्यांका ने राहुल को मात दी और वो टिकट टू फिनाले की दौड़ जीत गईं. यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 11: अर्जुन बिजलानी ने श्वेता तिवारी को कहा ‘चालाक लोमड़ी’, तो राहुल वैद्य को बताया लकड़बग्घा, देखें वीडियो (Khatron Ke Khiladi 11: Arjun Bijlani Calls Shweta Tiwari A Sly Fox And Rahul Vaidya A Hyena, See Video)
एपिसोड के आखिर में रोहित शेट्टी ने कहा कि यह एक सेमीफाइनल वीक होगा. उन्होंने यह भी खुलासा किया कि अगले वीकेंड पर डबल एलिमिनेशन होगा. सेमीफाइनल का पहला स्टंट सना मकबुल, विशाल आदित्य सिंह और अर्जुन बिजलानी करेंगे. यह एक अंडरवाटर स्टंट होगा, जहां प्रतियोगियों को एक सुरंग के अंदर जाना होगा, सभी बाड़ को काटना होगा और आखिरी पॉइंट से बाहर आना होगा. विशाल स्टंट शुरु करने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की एक्ट्रेस दिशा परमार और उनके पति राहुल वैद्य आज यानी 16 अगस्त को अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं. ठीक एक महीने पहले आज ही के दिन दिशा और राहुल शादी के पवित्र बंधन में बंधकर हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए थे. नवविवाहित दंपत्ति राहुल और दिशा भी अपने फैन्स को सरप्राइज़ करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. अपनी शादी के एक महीने पूरे होने पर दिशा ने राहुल वैद्य के लिए एक स्पेशल नोट शेयर किया है और उन्हें एक खास चीज़ के लिए थैंक यू कहा है.
हाल ही में दिशा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक प्यारा वीडियो शेयर किया है, जिसमें राहुल वैद्य उनके लिए ‘तेरा होने लगा हूं’ गाना गाते हुए नज़र आ रहे हैं. इस वीडियो के साथ दिशा ने एक प्रशंसा नोट भी पोस्ट किया है. वीडियो को शेयर कर दिशा ने कैप्शन लिखा है- (पति की प्रशंसा पोस्ट) आप होने के लिए धन्यवाद! मैं आपको पूरे दिल से प्यार करती हूं…@rahulvaidyarkv. पत्नी के इस पोस्ट को देखकर राहुल खुद को जवाब देने से रोक नहीं पाए और कमेंट कर पत्नी दिशा के लिए लिखा- लव यू. यह भी पढ़ें: एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ का प्रोमो किया लॉन्च, राम और प्रिया के रूप में दिखे नकुल मेहता और दिशा परमार (Ekta Kapoor launches the promo of ‘Bade Achhe Lagte Hain 2’, Introduced Nakuul Mehta and Disha Parmar as Ram and Priya)
बाद में दिशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी राहुल के साथ अपनी प्यारी सी तस्वीर शेयर की. दिशा के पोस्ट पर फैन्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं और कमेंट्स के ज़रिए दोनों को शादी के एक महीने पूरे होने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. देखते ही देखते ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ की एक्ट्रेस दिशा परमार की यह पोस्ट वायरल हो गई और फैन्स जमकर कमेंट्स और लाइक कर रहे हैं.
राहुल और दिशा आज (16 अगस्त) अपनी शादी की वन मंथ एनिवर्सरी मना रहे हैं. ऐसे में इस खास लम्हे को और खास बनाने के लिए कपल डिनर डेट पर गया था. सिंगर ने बीती रात यानी 15 अगस्त को अपने डिनर डेट की एक तस्वीर शेयर की और लिखा वाइफ के साथ डिनर…
इससे पहले राहुल ने बड़े अच्छे लगते हैं गाते हुए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिशा को उनके अपकमिंग शो के लिए बधाई दी. दिशा को शुभकामनाएं देते हुए राहुल ने लिखा- दिशा परमार आपको आपके नए शो के लिए शुभकामनाएं और मुझे यकीन है कि आप इसे अपने अभिनय के ज़रिए सहजता से कर लेंगी. आपकी शूटिंग का पहला दिन और उसके बाद के सभी दिन आपके लिए बहुत ही सुखदायी यात्रा के समान हो. यह भी पढ़ें: न दिव्यांका त्रिपाठी, न देवोलीना, बड़े अच्छे लगते हैं 2 के लिए फ़ाइनल हुईं दिशा, 8 साल बाद फिर साथ दिखेंगे नकुल मेहता व दिशा परमार! (Bade Achche Lagte Hain 2: Nakuul Mehta & Disha Parmar To Reunite After 8 Years)
दिशा परमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो नकुल मेहता के साथ बड़े अच्छे लगते हैं के दूसरे सीज़न में नज़र आएंगी. हाल ही में एकता कपूर ने ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के कलाकारों का खुलासा करते हुए शो के पहले प्रोमो को लॉन्च किया था. शो के पहले प्रोमो को लॉन्च करते हुए एकता कपूर ने नए राम और प्रिया के रूप में नकुल मेहता और दिशा परमार को पेश किया. वहीं राहुल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में राहुल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में दिखाई दे रहे हैं और कुछ म्यूज़िक प्रोजेक्ट में बिज़ी हैं.

‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य और टीवी एक्ट्रेस दिशा परमार की शादी को 10 दिन हो गए हैं. हाल ही में कपल ने अपनी शादी के एक हफ्ते पूरे होने की खुशी को एक-दूसरे के साथ सेलिब्रेट किया था. बता दें कि शादी के कई दिन बाद भी राहुल और दिशा की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. इस बीच दिशा और राहुल की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें दोनों शापिंग के लिए निकले हैं. शादी के 10 दिन बाद राहुल वैद्य अपनी नई-नवेली दुल्हनियां के साथ शॉपिंग करते नज़र आए. कपल को मुंबई में एक ऑप्टिशियन की शॉप के बाहर स्पॉट किया गया.
मुंबई में शॉपिंग पर निकले राहुल और उनकी पत्नी दिशा ने कैमरे को देखते ही मास्क हटाकर कैमरे के लिए पोज़ किया. इस दौरान एक शख्स ने कपल से कहा कि आप दोनों की जोड़ी बहुत प्यारी है तो उन्होंने मुस्कुराते हुए उस शख्स का शुक्रिया अदा किया, लेकिन सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीरें आते ही कुछ लोगों ने उन्हें नसीहत भी दे डाली.
दरअसल, शॉपिंग पर निकले राहुल और दिशा की तस्वीरों को देख एक शख्स ने कहा कि इस तरह से घूमने के बजाय कोंकण में जाकर लोगों की मदद करें, जो बारिश के चलते परेशान हुए हैं. इसके अलावा एक अन्य शख्स ने लिखा- अरे यार और कुछ नहीं है क्या तुम्हारे पास, इनका चेहरा दिखा-दिखाकर बोर कर दिया.
इसके अलावा राहुल वैद्य और दिशा परमार का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है, जिसमें शादी के बाद कपल शादी के बाद किन्नर आशीर्वाद दे रहे हैं. दरअसल, शादी के बाद कपल को आशीर्वाद देने के लिए किन्नर उनके घर पहुंचे. इस दौरान किन्नरों ने कपल के साथ डांस किया और फिर उन्हें खुशहाल वैवाहिक जीवन का आशीर्वाद दिया. जिस वक्त किन्नर कपल के घर पहुंचे उस दौरान दोनों नाइट सूट में नज़र आए.
किन्नर नवविवाहित दंपत्ति को आशीर्वाद देते हैं फिर राहुल से सवा लाख रुपए और सोने की निशानी देने की डिमांड करते हैं. इसके साथ ही यह भी बताते हैं कि वो अब तक ग्लैमर इंडस्ट्री के कई कपल्स और उनके बच्चों को आशीर्वाद दे चुके हैं. उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा और अमिताभ बच्चन जैसे कई सेलेब्स के घर जा चुके हैं.
उससे भी पहले एक वीडियो सामने आया था, जिसमें शादी के बाद जब दिशा परमार पहली बार अपने ससुराल पहुंचीं, तब उनका शानदार तरीके से गृह प्रवेश कराया गया. दिशा परमार की सास ने बहू की आरती उतारकर उनका स्वागत किया. इसके साथ ही गृह प्रवेश के लिए उन्होंने बहू के कदमों में फूल बिछाए थे. गृह प्रवेश के बाद घर में कपल के लिए सत्यनारायण की पूजा रखी गई, जिसमें राहुल और दिशा ट्रेडिशनल अवतार में नज़र आए.
गौरतलब है कि राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी 16 जुलाई को धूमधाम से हुई थी. उनकी वेडिंग सेरेमनी में ‘बिग बॉस 14’ और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के दोस्त शामिल रहे. बता दें कि 33 साल के राहुल वैद्य ने पिछले साल बिग बॉस 14 में नेशनल टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. दरअसल, 26 साल की दिशा ने शो के आखिर में गेस्ट अपियरेंस देकर राहुल को सरप्राइज़ दिया था, जिसके बाद राहुल ने उन्हें प्रपोज़ किया था. इसके लिए उन्होंने 11 नवंबर का दिन यानी दिशा के बर्थडे के दिन को चुना था.

‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य और उनकी लेडीलव दिशा परमार शादी के पवित्र बंधन में बंध चुके हैं. इस हफ्ते राहुल और दिशा की शादी की खबरों ने खूब सुर्खियां बटोरी. कपल की मेहंदी, हल्दी और संगीत से लेकर वेडिंग सेरेमनी तक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. शादी के बाद राहुल और दिशा ने रिसेप्शन पार्टी रखी, जिसमें बिग बॉस में बने राहुल के तमाम दोस्तों ने शिरकत की और अपनी मौजूदगी से फंक्शन में चार चांद लगा दिए. इन तमाम मेहमानों में से एक थीं राखी सावंत… जी हां, राखी सावंत ने इस मौके पर राहुल वैद्य की पत्नी दिशा परमार को एक स्पेशल गिफ्ट भी दिया. ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने बकायदा एक वीडियो शेयर करके गिफ्ट की झलक फैन्स को दिखाई और इसके साथ यह भी बताया कि वो अपने दोस्त की शादी को कैसे सेलिब्रेट कर रही हैं.
अपने बिंदास अंदाज़ के लिए मशहूर राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि राहुल की दुल्हनियां के लिए वो क्या गिफ्ट लेकर जा रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वो किस तरह से शादी को एन्जॉय कर रही हैं. इस वीडियो के साथ राखी ने कैप्शन लिखा है- तो ऐसे मैं अपने दोस्त की शादी सेलिब्रेट कर रही हूं. यह भी पढ़ें: Rahul Vaidya-Disha Parmar Wedding Album: देखें राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी से लेकर रिसेप्शन तक की खूबसूरत तस्वीरें और वीडियोज़ (See Photos And Videos Of Rahul Vaidya-Disha Parmar Wedding And Reception)
राखी ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वो गाना गाती हैं- राहुल की आएगी बारात, दिशा के रंगीले होंगे हाथ, मगन राखी नाचेगी. राखी उनकी बारात में नाचेगी. फिर आगे राखी राहुल की दुल्हनियां के लिए जो गिफ्ट लेकर आई हैं, उसकी झलक दिखाती हैं और कहती हैं कि मैंने ये खूबसूरत नेकलेस दिशा के लिए लिया है. राहुल शादी की बहुत-बहुत बधाई. अगले साल तुम सब मेरी शादी में आना. राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है और फैन्स कमेंट करके इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं.
हालांकि राखी के इस वीडियो में एक बात सबको खटक रही है और वो ये है कि राखी कहती हैं कि आप सब अगले साल मेरी शादी में आना. दरअसल, इससे पहले तक राखी कहती आई हैं कि उनकी शादी हो गई है और उनके पति विदेश में रहते हैं, लेकिन राखी ने अब तक अपने पति का चेहरा नहीं दिखाया और न ही वो खुद अभी तक किसी से सामने आए हैं. ऐसे में फैन्स के मन में सवाल उठ रहा है कि अगर राखी शादीशुदा हैं तो फिर अगले साल दोस्तों को शादी में आने के लिए क्यों कह रही हैं?
बता दें कि शुक्रवार को राहुल वैद्य और दिशा परमार शादी के बंधन में बंधकर सात जन्मों के लिए एक-दूजे के हो गए हैं. दूल्हा बने राहुल ने अपनी शादी में जमकर डांस किया, जबकि उनके दोस्तों ने नागिन डांस करके पूरी महफिल ही लूट ली. जब राहुल बैंड-बाजे के साथ अपनी बारात लेकर आए तो दुल्हनियां दिशा परमार के चेहरे की खुशी देखने लायक थी. शादी में राहुल वैद्य जहां ऑफ व्हाइट शेरवानी में नज़र आए तो वहीं दुल्हनियां दिशा परमार सुर्ख लाल रंगे के ब्राइडल लहंगे में बला की खूबसूरत दिखीं. यह भी पढ़ें: शादी मुबारक! राहुल वैद्य-दिशा परमार हुए एक दूजे के, शादी की प्यारी तस्वीरें आई सामने! (Rahul Vaidya Weds Disha Parmar, See Pictures)
बहरहाल, राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात की जाए तो ‘बिग बॉस 14’ में राहुल ने नेशनल टीवी पर दिशा को शादी के लिए प्रपोज़ किया था. दिशा ने भी राहुल के प्रपोज़ल को एक्सेप्ट करते हुए उन्हें हां कर दी. बिग बॉस 14 खत्म होने के बाद राहुल और दिशा को अक्सर कई मौकों पर साथ में स्पॉट किया जाने लगा. हालांकि कपल शादी के बंधन में पहले ही बंधना चाहता था, लेकिन कोरोना वायरस की दूसरी लहर के कारण उन्हें अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ानी पड़ी, लेकिन अब दोनों हमेशा-हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए हैं.

‘बिग बॉस 14’ के फर्स्ट रनर अप और ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ के कंटेस्टेंट राहुल वैद्य जल्द ही अपने लेडीलव दिशा परमार के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. राहुल और दिशा की शादी की तारीख की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. जी हां, कपल की शादी में बस कुछ ही दिन बचे हैं, लिहाजा राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी की तैयारियां ज़ोरों-शोरों से शुरु हो गई हैं. इस बीच कपल के डांस प्रैक्टिस सेशन का वीडियो वायरल हो रहा है. जो लोग राहुल और दिशा की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, उन्हें हम बता दें कि कपल 16 जुलाई को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएगा.
राहुल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सेलिब्रेशन की एक झलक फैन्स के साथ शेयर की, जिसे देखते ही देखते दिशा और राहुल के फैन क्लब ने पोस्ट कर दिया. राहुल और दिशा दोनों के दोस्त डांस स्टेप्स की प्रैक्टिस करते नज़र आए जो शादी की रस्मों के दौरान परफॉर्म करने वाले हैं. भले ही राहुल और दिशा की शादी एक प्राइवेट सेरेमनी होने जा रही है, लेकिन डांस प्रैक्टिस के वीडियो को देखकर तो ऐसा लगता है कि कपल की शादी में बहुत धमाल होने वाला है.
दरअसल, ‘बिग बॉस 14’ के खत्म होने के बाद से राहुल और दिशा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट किया जाने लगा. तब से उनके चाहने वाले कपल की शादी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. हालांकि कोरोना की दूसरी लहर के चलते कपल की शादी की तैयारियों में थोड़ी देर ज़रूर हुई है, लेकिन अब शादी की तैयारियां ज़ोरों पर हैं और उन्होंने अपने शादी समारोह स्थल के साथ-साथ बाकी चीजों को भी अंतिम रूप दे दिया है.
आपको बता दें कि कल ही यानी 6 जुलाई को कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तारीख की घोषणा की और बताया कि वो 16 जुलाई को शादी करेंगे. राहुल ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट शेयर कर शादी की तारीख की घोषणा की और लिखा- ‘हमारे परिवार वालों के आशीर्वाद से इस विशेष क्षण को आपके साथ शेयर करते हुए हम बेहद खुश हैं. हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी शादी 16 जुलाई, 2021 को होने वाली है. हम आपके प्यार और आशीर्वाद से अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत करना चाहते हैं.
वहीं राहुल ने शादी को लेकर ई-टाइम्स टीवी से खास बातचीत की. इस दौरान शादी और इससे जुड़े रीति-रिवाज़ों का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि दिशा और मैं हमेशा एक करीबी शादी के पक्ष में रहे हैं. हम चाहते हैं कि हमारे प्रियजन हमारे इस बेहद खास इवेंट का हिस्सा बनें और हमें अपना आशीर्वाद दें. शादी के रीति-रिवाज़ों में वैदिक अनुष्ठान और हमारे समारोह में गाए जाने वाले गुरबानी शबद भी शामिल होंगे.
दिशा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो एक जानी मानी टीवी एक्ट्रेस हैं. उन्होंने साल 2012 में टीवी शो ‘प्यार का दर्द है मीठा-मीठा प्यारा-प्यारा’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा उन्हें कुछ और सीरियल्स व टीवी विज्ञापनों में देखा जा चुका है. इसके अलावा वो साल 2014 में बॉक्स क्रिकेट लीग का हिस्सा भी रह चुकी हैं. वहीं राहुल के पेशेवर मोर्चे की बात करें तो वो ‘बिग बॉस 14’ में नज़र आ चुके हैं और फिलहाल वो एक म्यूज़िक वीडियो कर रहे हैं, इसके अलावा वो जल्द ही ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में भी नज़र आएंगे, जो उनकी शादी के ठीक एक दिन बाद यानी 17 जुलाई को टेलीकास्ट होगा.

ग्लैमर इंडस्ट्री की ड्रामा क्वीन राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बनी रहती हैं. ऐसे में राखी के बिंदास अंदाज़ और उनकी दीवानगी को भला कैसे नज़रअंदाज़ किया जा सकता है. राखी अक्सर अपने ड्रामों की वजह न सिर्फ सुर्खियां बटोरती हैं, बल्कि लोगों को खूब एंटरटेन भी करती हैं. एक बार फिर राखी का फनी अंदाज़ लोगों को खूब हंसा रहा है. दरअसल, हाल ही में ‘बिग बॉस 14’ की फाइनलिस्ट राखी सावंत फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ की दीपिका पादुकोण की तरह मस्तानी बनकर मुंबई की सड़कों पर अपने बाजीराव की तलाश में भटकती हुई नज़र आईं. हालांकि अब लगता है कि मस्तानी बनी राखी सावंत को राहुल वैद्य के रूप में अपना बाजीराव मिल गया है. खुद एक्ट्रेस ने मज़ेदार अंदाज़ में फनी पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी फैन्स को दी है.
जी हां, राखी सावंत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ‘बाजीराव मस्तानी’ की एक फेक पोस्टर शेयर की है, जिसमें ड्रामा क्वीन ने दीपिका पादुकोण की जगह अपनी तस्वीर लगाई है और बाजीराव रणवीर सिंह की जगह उन्होंने राहुल वैद्य की तस्वीर का इस्तेमाल किया है. इस फेक पोस्टर के साथ राखी ने कैप्शन लिखा है- ‘मुझे बाजीराव मिल गया (मैंने अपना बाजीराव ढूंढ लिया है)’
बता दें कि राहुल वैद्य जो कि फिलहाल ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग के लिए दक्षिण अफ्रीका के केपट टाउन में मौजूद हैं, वो भी राखी सावंत की इस पोस्टर कलाकारी को देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. बाजीराव की जगह अपनी तस्वीर देखकर राहुल वैद्य ने राखी के पोस्ट पर कमेंट किया है और लिखा है- ‘मस्तानी’ इसके साथ राहुल ने स्माइल वाले कई इमोजी भी शेयर किए हैं.
मस्तानी की तरह तैयार होकर राखी सावंत जब सड़कों पर निकलीं तब उन्होंने पैपराज़ी से बात करते हुए कहा कि कोरोना की वजह से मैं अपने पति रितेश से नहीं मिल पा रही हूं. मुझे एक बार उनसे मिलने का मौका मिला था, क्योंकि मैंने नच बलिए में हिस्सा लेने के लिए एक कॉन्ट्रैक्ट पर साइन किया था, लेकिन मैंने सुना है कि महामारी के कारण शो नहीं हो रहा है. बिग बॉस के बाद मैं खतरों के खिलाड़ी में भी हिस्सा नहीं ले सकी. मैं अच्छा महसूस नहीं कर रही हूं और मैं अपने बाजीराव को ढूंढ रही हूं.
राखी मस्तानी की पोशाक में सड़क पर इधर-उधर घूमती रहीं और फिर बाद में उन्होंने एक डब्बावाला को पकड़ लिया. राखी डब्बावाला से पूछती रहीं कि क्या वह उनके बाजीराव हैं और ऐसा कहकर वो उसके चारों तरफ नाचने लगीं. राखी को ऐसा करते देख डब्बावाला भ्रमित नज़र आता है और यह कहते हुए राखी से पीछा छुड़ाने की कोशिश करता है कि उसे खाना पहुंचाना है देरी हो रही है.
गौरतलब है कि राखी सावंत को आखिरी बार ‘बिग बॉस 14’ में देखा गया था. इस शो में राखी ने अपने ड्रामे और मस्तीभरे अंदाज़ से हर किसी का मनोरंजन किया था. अपने पागलपन वाली हरकतों की वजह से राखी को शो में खूब पसंद किया गया और वो शो की फाइनलिस्ट भी बनीं, लेकिन जब उन्हें एक मोटी रकम ऑफर की गई तो उस ऑफर को एक्सेप्ट करते हुए वो शो से बाहर हो गईं. इस शो की विनर रुबीना दिलैक बनीं, जबकि राहुल वैद्य शो के फर्स्ट रनर अप रहे. बताया जाता है कि राखी सावंत को ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ का भी ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने अपने डर की वजह से इस ऑफर को ठुकरा दिया.

‘बिग बॉस 14’ के फाइनलिस्ट और फर्स्ट रनर अप रहे राहुल वैद्य अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का कोई मौका अपने हाथ से जाने नहीं देते हैं. फैन्स भी इस लवबर्ड को एक साथ देखने के लिए बेकरार रहते हैं. हाल ही में राहुल वैद्य और दिशा परमार को म्यूज़िक वीडियो ‘माधन्या’ में देखा गया. इस म्यूज़िक वीडियो में दोनों दूल्हा और दुल्हन के लिबास में नज़र आए. दूल्हा-दुल्हन बने राहुल और दिशा की जबरदस्त केमेस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. अब राहुल वैद्य अपनी लेडीलव दिशा परमार के लिए रोमांटिक होते हुए नज़र आए और उन्होंने इस लम्हे का रोमांटिक वीडियो फैन्स के साथ शेयर किया है.
दरअसल, अपने म्यूज़िक वीडियो को खूब प्यार देने के लिए राहुल और दिशा ने फैन्स का खास अंदाज़ में शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने रोमांटिक वीडियो शेयर कर अपने प्रशंसकों को धन्यवाद दिया है. राहुल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी लेडीलव दिशा परमार के साथ रोमांस करते हुए नज़र आ रहे हैं. इसके साथ ही वो अपनी गर्लफ्रेंड के माथे पर प्यार भरा किस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं.
इस वीडियो के साथ राहुल वैद्य ने कैप्शन लिखा है- ‘रियल के साथ रील @दिशा परमार #माधन्या को को बहुत प्यार मिल रहा है. धन्यवाद दोस्तों.’ राहुल और दिशा के इस रोमांटिक वीडियो को उनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे हैं और कपल पर अपना प्यार लुटा रहे हैं. दिशा ने भी अपने बॉयफ्रेंड के पोस्ट पर हार्ट इमोजी के जरिए अपना रिएक्शन दिया है.
बिग बॉस 14 के घर से बाहर आने के बाद राहुल ने अपनी शादी की प्लानिंग के बारे में बात की थी. ई-टाइम्स टीवी से बात करते हुए राहुल ने कहा था कि हम अभी डेट को फाइनल करने की प्रक्रिया में हैं, लेकिन शादी तीन से चार महीनों में होगी. इसके साथ ही सिंगर ने बताया था कि हम दोनों बेहद शांत स्वभाव के हैं. मैंने कई शादियों में परफॉर्म किया है और शादियों की हर भव्यता देखी है. हालांकि मैं दिशा के साथ बेहद सरल और सादगी से शादी करना पसंद करूंगा. शदी के बाद हम दोस्तों-रिश्तेदारों के लिए एक फंक्शन को होस्ट करेंगे.
बहरहाल, राहुल और दिशा की लव स्टोरी की बात करें तो राहुल को बिग बॉस 14 के घर में दिशा के लिए प्यार का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने नेशनल टेलीविज़न पर दिशा परमार को शादी के लिए प्रपोज़ किया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया था. दरअसल, राहुल ने दिशा को प्रपोज़ करने के लिए 11 नवंबर का दिन चुना था, क्योंकि उस दिन दिशा का बर्थडे होता है. बताया जाता है कि दोनों की मुलाकात एक कॉमन दोस्त के ज़रिए हुई थी और पहली नज़र में दोनों एक-दूसरे के लिए अपना दिल हार बैठे थे.

‘बिग बॉस 14’ के रनर अप राहुल वैद्य लेडीलव दिशा परमार के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सुर्खियों में बने रहते हैं. बिग बॉस खत्म होने के बाद से राहुल और दिशा को कई मौकों पर एक साथ स्पॉट भी किया जा रहा है. हाल ही में दोनों की होली सेलिब्रेशन की रोमांटिक तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले राहुल वैद्य अब झगड़े को लेकर सुर्खियों में है और वो भी टीवी की फेमस नागिन अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी के साथ. जी हां, राहुल वैद्य और अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी एक-दूसरे से लड़ पड़े. इस लड़ाई का वीडियो भी सामने आया है तो आप खुद ही देख लीजिए कि आगे क्या हुआ?
दरअसल, इस झगड़े का वीडियो खुद रोहित रेड्डी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें गलती से टकरा जाने पर दोनों एक-दूसरे से लड़ पड़ते हैं. बताया जा रहा है कि दोनों ने अपने फैन्स के लिए कुछ मनोरंजक करने का सोचा, लेकिन इसका नतीजा कुछ और ही निकला. इस वीडियो के साथ रोहित ने कैप्शन लिखा है- ‘मेरे साथ कभी खिलवाड़ मत करो @rahulvaidyarkv.’ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स इसे देख हैरत में पड़ गए हैं. यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली ने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से फैमिली प्लानिंग को लेकर किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (Nikki Tamboli asks Rubina Dilaik and Abhinav Shukla about Family Planning, Know What Actress Reply)
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल वैद्य और रोहित रेड्डी आमने-सामने से गुज़रते हैं, लेकिन इस दौरान गलती से दोनों एक-दूसरे से टकरा जाते हैं. बस फिर क्या था? गलती से टकराना दोनों के बीच झगड़े की वजह बन गया. सबसे पहले राहुल कहते हैं ‘कहां देख रहा है भाई?’, जिसके बाद रोहित भी जवाब देते हुए कहते हैं कि ‘तू कहां देख रहा है?’ इसके बाद जो होता है उसकी कल्पना शायद किसी से भी नहीं की होगी. गुस्से में आकर रोहित राहुल की टी-शर्ट पकड़कर उन्हें एक हाथ से उठा लेते हैं, लेकिन जब आप आखिर तक इस वीडियो को देखेंगे तो न चाहते हुए भी आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी.
वीडियों में भले ही दोनों को लड़ते हुए देखकर एक पल के लिए यह लड़ाई बिल्कुल सच लगती है, लेकिन आखिर तक वीडियो देखने के बाद समझ में आता है कि दोनों ने अपने फैन्स को हंसाने के लिए ऐसा किया है. खैर, इस मनोरंजक वीडियो को देखकर हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया है. इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ही नहीं, बल्कि टीवी सेलेब्स भी कमेंट करने से खुद को नहीं रोक पाए. रश्मि देसाई और अशिता धवन के अलावा अन्य टीवी सेलेब्स ने इस वीडियो पर हंसने वाले इमोजी के साथ अपनी प्रतिक्रिया दी है. यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड दिशा परमार संग राहुल वैद्य ने रोमांटिक अंदाज़ में मनाई होली, प्यार के रंग में रंगा दिखा कपल (Rahul Vaidya Gets Cosy With Girlfriend Disha Parmar On Holi, Couple Showers Colours Of Love On Each Other)
बहरहाल, रोहित और अनीता की बात करें तो इस कपल ने इसी साल फरवरी की शुरुआत में अपने पहले बेटे का इस दुनिया में स्वागत किया. पैरेंट्स बनने के बाद कपल ने अपने नन्हे राजकुमार का नाम आरव रेड्डी रखा है. बेटे आरव के साथ अनीता और रोहित अक्सर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हैं. अपने बेबी बॉय की मनमोहक तस्वीरों और वीडियो को शेयर करके अनीता अपने फैन्स के साथ कनेक्ट रहती हैं.

‘बिग बॉस 14’ फेम और फर्स्ट रनर अप राहुल वैद्य इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. राहुल और दिशा कई जगहों पर एक साथ स्पॉट किए जा रहे हैं. सबसे दिलचस्प बात तो यह है कि उनके फैन्स उन्हें साथ देखकर काफी खुश हो रहे हैं. इस कपल को हाल ही में दोस्त मेघा इसरानी की शादी में देखा गया और उनकी तस्वीरें फैन्स के दिलों को लुभा रही हैं. अब संगीत समारोह से डांस का वीडियो सामने आया है, जिसमें राहुल वैद्य और दिशा परमार धमाकेदार डांस करते दिख रहे हैं. जी हां, राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपनी दोस्त की संगीत सेरेमनी में न सिर्फ समा बांधा, बल्कि अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
इस क्यूट वीडियो में दिशा और राहुल दिल खोलकर डांस कर रहे हैं. दोनों शाहरुख खान की फिल्म ‘मैं हूं ना’ के हिट सॉन्ग ‘तुमसे मिलके दिल का है जो हाल क्या कहें’ पर रोमांटिक डांस करते नज़र आ रहे हैं. वीडियो में दोनों एक-दूसरे के साथ काफी जंच रहे हैं. दिशा जहां पिंक कलर के लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं राहुल ब्लैक कलर के ब्लेज़र और पैंट में काफी हैंडसम लग रहे हैं.
राहुल वैद्य और दिशा परमार ने अपने जबरदस्त डांस परफॉर्मेंस से डांस फ्लोर पर आग लगा दी. इस वीडियो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं और यह तेज़ी से वायरल हो रहा है. नई दुल्हन और दोस्त मेघा इसरानी ने अपनी संगीत सेरेमनी से यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने इस कपल की सराहना करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘मेरा सबसे पसंदीदा लॉट, मेरी सबसे पसंदीदा जोड़ी को डांस करते देखना कितना सुखद था.’
दरअसल, राहुल और उनकी लेडीलव दिशा परमार ने शादी के सभी फंक्शन में हिस्सा लिया. दोनों से अपनी दोस्त की वेडिंग सेरेमनी में खूब एन्जॉय भी किया. यहां तक कि हर फंक्शन में दोनों ने अपने सुपर स्टाइलिश लुक से अपने चाहने वालों को चौंका दिया. दिशा ने भी हाल ही में राहुल के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की, जिसे फैन्स ने काफी पसंद किया.
इस बीच हाल ही में इस क्यूट कपल को ‘बिग बॉस 14’ के दोस्तों एली गोनी और जैस्मीन भसीन के साथ स्पॉट किया गया. ये चारों डबल डेट को एन्जॉय करते नज़र आए. अली गोनी-जैस्मीन भसीन और राहुल वैद्य-दिशा परमार जुहू के एक रेस्टॉरेंट में साथ डिनर करने पहुंचे. इस दौरान ये सभी मस्ती के मूड में नज़र आए और इन चारों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुईं. चारों को एक साथ देखकर उनके फैन्स भी बेहद खुश नज़र आए.