- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रितिक रोशन
Home » रितिक रोशन

रितिक रोशन और सैफ अली खान को वार-प्रतिकार करते एक्शन में देखना काफ़ी रोमांचित करता है ‘विक्रम वेधा’ में. वैसे तो यह तमिल फिल्म की रीमेक है, जो इसी नाम से 2017 में बनी थी, जिसमें विजय थेलुपति और आर माधवन ने मुख्य किरदार निभाया था. लेकिन इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि फिल्म का नाम से लेकर निर्देशक तक दोनों ही फिल्मों के एक है हैं. तमिल में भी फिल्म का नाम ‘विक्रम वेधा’ था, जिसमें विक्रम बने थे आर माधवन और वेधा विजय बने थे. हिंदी में रितिक वेधा बने हैं, तो सैफ विक्रम. उस फिल्म के डायरेक्टर थे पति-पत्नी पुष्कर और गायत्री, इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी इन्हीं दोनों ने संभाली है.
विक्रम बेताल की कहानी तो आप सभी जानते होंगे कि किस तरह विक्रम बेताल को अपने कंधे पर बैठाकर जंगल में चलते रहते हैं. वेताल की शर्त रहती है कि वह बोलेंगे नहीं अगर वे बोलेंगे तो वह उड़कर फिर से पेड़ पर लटक जाएगा. और होता यह है कि अपनी कहानी सुनाने के बाद वेताल विक्रम से सवाल करता है और उसका जवाब देना विक्रम को ज़रूरी हो जाता और वो बोल देते हैं और बेताल उड़कर पेड़ पर चला जाता है. इसी तरह यह सिलसिला चलता रहता है.
इसी संदर्भ को मॉडर्न अंदाज़ में विक्रम वेधा फिल्म में दिखाया गया है. गैंगस्टर बने रितिक रोशन ख़ुद चलकर पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम यानी सैफ के पास आते हैं, जबकि वो वेधा को ढूंढ़ने और एनकाउंटर की प्लानिंग कर रहे होते हैं. जहां विक्रम ने अब तक 18 एनकाउंटर किए हैं, तो वही वेधा ने 16 मर्डर दोनों के आंकड़े उनके खौफ़ को बताने के लिए काफ़ी हैं.
वेधा विक्रम के पास विक्रम बेताल वाले अंदाज़ में आकर एक कहानी सुनाते हैं और उनसे फिर सवाल करते हैं और उनके जवाब में ही वे अपने अगले चाल को चलते हैं. यह चोर-सिपाही वाला लुकाछिपी अंदाज़ का खेल चलता रहता है. दोनों एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहते हैं. वैसे कहानी के फ्लैशबैक में यह है कि विक्रम ने वेधा के निर्दोष छोटे भाई का एनकाउंटर किया था और वह अपने अंदाज़ में विक्रम को एहसास कराना चाहते हैं कि उन्होंने कहां क्या ग़लत किया था.
फिल्म में ज़बरदस्त एक्शन है. पीएस विनोद की सिनेमैटोग्राफी कमाल की है. लोकेशन तो माशाअल्लाह लखनऊ और कानपुर को आबू धाबी में बसा कर दिखाया गया है. अब यह पब्लिक के ऊपर है कि वह असली-नकली के अंतर को समझ पाते है कि नहीं.
इस रीमेक मूवी की ख़ासियत यह भी है कि लेखक-निर्देशक ने कहानी के साथ अधिक बदलाव नहीं किया है. ज्यों का त्यों तमिल की कहानी-किरदार को उसी ढंग से पेश किया है.
पुष्कर और गायत्री का निर्देशन कमाल का है. फिल्म में कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होती. इसके मारधाड़ के दृश्य तो मानो फिल्म की जान है. रितिक रोशन के अभिनय की बात करें, तो वे अपने पूरे उफान पर दिखते हैं. उनका लहजा, भाव-भंगिमाएं और एक्शन उनके फैंस को क्रेज़ी कर देंगे इसमें कोई दो राय नहीं.
सैफ अली भी रितिक पर बीस हैं. उन्होंने भी अपने क़िरदार के साथ पूरा न्याय किया है और पुलिस ऑफिसर की भूमिका में ख़ूब जंचे हैं. सैफ अली की पत्नी के रूप में राधिका आप्टे ने भी अच्छा काम किया है. अन्य कलाकारों में रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी, सत्यदीप मिश्रा सभी ने अपने रोल को अच्छी तरह से निभाया है और एक मसालेदार फिल्म को कामयाब बनाने में पूरा योगदान दिया है.
फिल्म का गीत-संगीत विशाल-शेखर का ठीक-ठाक है. एल्कोहलिया… गाना तो पहले से ही हिट हो चुका है, जिसमें रितिक के ठुमकों ने लोगों पर बेहद खुमारी छोड़ी है. यदि आप एक मसालेदार बॉलीवुड मूवी देखना पसंद करते हैं, तो यक़ीनन आपको यह फिल्म पसंद आएगी.
कलाकार- रितिक रोशन, सैफ अली खान, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी, शारिब हाशमी, सत्यदीप मिश्रा
लेखक- पुष्कर-गायत्री, मनोज मुंतशिर, बी ए फिदा
निर्देशक- पुष्कर-गायत्री
निर्माता- रिलायंस एंटरटेनमेंट, टी सीरीज़, जियो स्टूडियोज़
रेटिंग- 3 ***
Photo Courtesy: Instagram

बॉलीवुड स्टार्स ऐसी शख्सियत होते हैं, जिनके पास नाम, शोहरत और दौलत सब होता है. उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस किसी भी हद को पार कर जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन कई बार इनका फेम इनके लिए बड़ी मुसीबत भी खड़ी कर देता है. ऐसे में इन स्टार्स को अपनी और अपने फेमिली की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम करने पड़ते हैं. वो अपने साथ पर्सनल बॉडीगार्ड तो रखते है हीं. लेकिन इसके अलावा भी वो मुसीबतों से बचने के लिए काफी कुछ करते हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कुछ ऐसे स्टार्स भी हैं, जिन्होंने अपनी सुरक्षा के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ियां ले रखी हैं. आइये जानते हैं उन स्टार्स के बारे में.
1. शाहरुख खान – रोमांस किंग कहें या फिर बॉलीवुड के किंग, हर नाम में फिट बैठते हैं बादशाह शाहरुख खान. शाहरुख अपनी सुरक्षा का काफी ज्यादा ध्यान रखते हैं. किंग खान अपनी सुरक्षा के लिए महंगा बॉडीगार्ड तो रखते है हीं, साथ ही उन्होंने Mercedes-Benz S600 Guard भी खरीद रखी है, जो कि बुलेट प्रूफ और बॉम्ब प्रूफ दोनों है. बता दें कि शाहरुख के इस गाड़ी की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है.
2. रितिक रोशन – बॉलीवुड के ग्रीक गॉड के नाम से फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन ने अपनी सुरक्षा के लिए Mercedes-Benz-V-Class खरीदी है. रितिक की ये गाड़ी बॉम्ब प्रूफ है, जिसका बाल भी नहीं बांका कर सकता है कोई बम.
3. आमिर खान – बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने बॉम्ब प्रूफ और बुलेट प्रूफ गाड़ी Mercedes Benz S600 Guard ले रखी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आमिर खान को कई बार जान से मारने की धमकियां भी मिल चुकी हैं.
4. कंगना रनौत – अपने बेबाक बयानों से विवादों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत को खासतौर पर अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना पड़ता है. एक्ट्रेस ने अपनी सुरक्षा के लिए BMW 7 Series Guard खरीद रखी है, जो 2.17 करोड़ रुपए के करीब की है.
5. प्रियंका चोपड़ा – देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज के समय में इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं. ऐसे में उनकी सुरक्षा का कड़ा इंतज़ाम किया जाता है. अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक्ट्रेस ने Rolls Royce Phantom कार खरीद रखी है. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की वो पहली स्टार हैं, जिन्होंने ये गाड़ी खरीदी थी.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक एक्टर रितिक रोशन (Hrithik Roshan) भले ही गिनी-चुनी फिल्में करते हैं, लेकिन उनके चाहने वालों की संख्या किसी दूसरे सूपरस्टार से कम नहीं है. हर कोई उनके फीजिक, डांस और एक्टिंग टैलेंट के दीवाने हैं. ऐसे ही नहीं रितिक को ग्रीक गॉड भी कहा जाता है. जब कभी भी एक्टर की कोई तस्वीर सोशल मीडिया पर आती है, देखते ही देखते वायरल हो जाया करती हैं. फिलहाल उनकी एक नई तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है.
आजकल रितिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर पूरी तरह से बिजी हैं. इस फिल्म के लिए वो कितनी मेहनत कर रहे हैं, उनकी तस्वीरें साफ तौर पर बयां करती हैं. हाल ही में एक्टर ने अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनकी शानदार बॉडी देख हर कोई हैरान है. इस तस्वीर को देख लोग इसपर से अपनी नज़रें नहीं हटा पा रहे हैं.
भारत देश की पहली एरियल एक्शन फिल्म ‘फाइटर’ में रितिक का एक्शन अलग ही लेवल का होने वाला है. ऐसे में उन्हें इसके लिए काफी ज्यादा कड़ी मेहनत करनी पड़ रही है. उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी ये तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनका बॉडी कमाल का लग रहा है. रितिक इस तस्वीर में अपनी बाइसेप्स दिखा रहे हैं, जो हर किसी के लिए हैरान कर देने वाला है. उन्होंने इस फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा है, “बोलो बॉलीवुड बाइसेप्स की जय.”
जब से एक्टर ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट किया है, लाइक्स की भरमार लग गई है. उनके इस वायरल तस्वीर पर आम तो आम बॉलीवुड से सेलेब्स भी कमेंट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
इससे पहले रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज में कुछ फोटोज शेयर की और लिखा, “रेडी फॉर एक्शन” और “हां, आगे बढ़ो और मुझे पंच मारो.” देखें एक्टर की वो तस्वीर-
बता दें कि आखिरी बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) फिल्म ‘वॉर’ में दिखाई दिए थे. उस फिल्म में उनके साथ एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) भी लीड रोल में नज़र आए थे. अब रितिक जल्द ही फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं, जो कि एक एरियर वॉर एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म में पहली बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) एक साथ नज़र आने वाले हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतज़ार है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की तीन सक्सेसफुल एक्ट्रेस जब एक साथ आएंगी नज़र, तो लोगों के दिल को जीतना कितना आसान हो जाएगा, ये तो आप सोच ही सकते हैं. जी हां दोस्तों, कुछ ऐसा ही होने जा रहा है फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की अपकमिंग फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में. इस फिल्म में ऑडियंस को आलिया भट्ट (Alia Bhatt), कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और प्रियंका चोपड़ा जोनस (Priyanka Chopra Jonas) की जबरदस्त तिकड़ी देखने को मिलने वाली है.
फिल्म के नाम की अनाउंसमेंट मोशन पोस्टर के साथ की गई है. इस पोस्टर में एक गाड़ी दिखाई दे रही है जिस पर ढेर सारे लोकेशन्स नज़र आ रहे हैं. गाड़ी के ऊपर प्रियंका चोपड़ा जोनस, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट का नाम लिखा हुआ आता है. तीनों एक्ट्रेस ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है, क्या किसी ने कहा रोड ट्रिप? ये भी पढ़ें : निया शर्मा को छोटे कपड़े की वजह से होना पड़ा ट्रोल, वीडियो देख लोग बोले- ये भारतीय संस्कृति की बेइज्जती (Nia Sharma Had To Be Trolled Because Of Short Clothes, People Watching The Video Said- This Is An Insult To Indian Culture)
बता दें कि फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की ये फिल्म साल 2011 में आई ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ का ही फीमेल वर्जन है. फिल्म ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा’ को जोया अख्तर (Joya Akhtar) ने डायरेक्ट किया था और उस फिल्म के लीड एक्टर्स थे अभय देओल (Abhay Deol), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और रितिक रोशन (Hrithik Roshan). फिल्म को काफी ज्यादा पसंद किया गया था. आज भी यंगस्टर्स की फेवरेट फिल्मों में से एक है ये फिल्म. अब उसी फिल्म का फीमेल वर्जन आने वाला है, जिसे डायरेक्ट करेंगे फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और फिल्म का नाम होगा ‘जी ले ज़रा.’
पहली बार ऐसा होने जा रहा है, जब प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और आलिया भट्ट एक साथ किसी फिल्म में काम करने वाली हैं. फिल्म के पोस्टर से ये तो क्लियर हो जाता है कि एक बार फिर से कार में मजेदार रोड ट्रिप देखने को मिलने वाला है. हालांकि फिल्म के बाकी कलाकार और रिलीज डेट को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. ये भी पढ़ें : चौंकाने वाला है शालिनी पांडे का ट्रांसफॉर्मेशन, जानें कैसे हुईं ‘जयेशभाई जोरदार’ की एक्ट्रेस फैट से फिट (Shalini Pandey’s Transformation Is Shocking, Know How ‘Jayeshbhai Jordaar’ Actress Became Fit From Fat)
बात करें इन अभिनेत्रियों के वर्क फ्रंट की, तो प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आखिरी बार ‘द स्काई इस पिंक’ में दिखाई दी थीं और अब वो फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले ज़रा’ में नज़र आने वाली हैं. वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के पास ‘टाइगर 3’, ‘फोन भूत’ और ‘जी ले ज़रा है.’ जबकि बात करें आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की, तो उनके पास ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, ‘आरआरआर’, ‘ब्रह्मास्त्र’ और ‘रॉकी और रानी’ जैसी कई फिल्में हैं.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन (Hrithik Roshan) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट होते ही वायरल होने लग जाती है. वैसे तो ये हम सभी जानते हैं कि रितिक के लिए लोगों की दीवानगी कितनी ज्यादा है. लेकिन इस बार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने एक पोस्ट को लेकर अलग ही सुर्खियों में हैं. हर कोई ये सोचने को मजबूर है कि आखिर रितिक का ये पोस्ट किस ओर इशारा कर रहा है? क्या रितिक एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के साथ कोई फिल्म करने जा रहे हैं, या मामला कुछ और है ?
दरअसल बात ये है कि रितिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है और उन्होंने एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को टैग करते हुए लिखा है, “क्या तुम्हें लगता है कि ये अच्छा है?” अब रितिक का कियारा से खुद बारे में ये सवाल करना उन्हें सवालों के घेरे में ले आया. ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, कश्मीर के एक स्कूल को फिर से बनाने के लिए दिए इतने करोड़ रुपए (Akshay Kumar Again Showed Generosity, Gave So Many Crores To Rebuild A School In Kashmir)
Hey @advani_kiara do you think this is good enough? pic.twitter.com/lBo6uZdqKA
— Hrithik Roshan (@iHrithik) July 29, 2021
इस पोस्ट पर लोगों के मिले-जुले रिस्पॉन्स आ रहे हैं. रितिक को चाहने वाले उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो किसी ने उन्हें लड़की के चक्कर में नहीं पड़ने की सलाह दे डाली, वहीं एक यूज़र ने कहा कि, “इसमें आप अच्छे नहीं लग रहे हो “, तो वहीं एक दूसरे यूज़र ने तो रितिक को कियारा से शादी करने तक का सजेशन दे डाला. देखिये आप भी उनके कुछ कमेंट्स. ये भी पढ़ें : रियल लाइफ में जब वरुण धवन का हुआ था भूत से सामना, आज भी याद आने पर हो जाती है डर से हालत खराब (In Real Life, When Varun Dhawan Had A Encounter With A Ghost, Even Today, Remembers It, The Condition Worsens Due To Fear)
हालांकि बाद में एक और पोस्ट से ये क्लियर हो गया, कि रितिक ना तो कियारा के साथ रिलेशन में हैं और न ही किसी फिल्म की बात की है. दरअसल यहां बात ये है कि ये ई-कॉमर्स साइट Myntra का एक एडवर्टाइजमेंट है. इंडिया के फैशन आइकन्स के रूप में कंपनी ने कियारा आडवाणी (Kiara Advani), रितिक रोशन (Hrithik Roshan), दुलकर सलमान (Dulquer Salmaan), सामंथा प्रभु (Samantha Prabhu) और विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) को चुना है. ये भी पढ़ें : बिहारी भाषा में ‘कोई मिल गया’ का ये गाना गाकर छा गए ऋतिक रोशन, खुद शेयर किया ये मजे़दार वीडियो (Hritik Roshan Stunned By Singing This Song Of ‘Koi Mil Gaya’ In Bihari Language, Himself Shared This Funny Video)
@iHrithik @advani_kiara @TheDeverakonda @Samanthaprabhu2 @dulQuer Yes of course this is enough.🤗
— Myntra (@myntra) July 29, 2021
India's top fashion icons styled by Myntra #IndiasFashionExpert – this is the best of fashion. Why settle for less!😉 pic.twitter.com/0gLtLzjWE1
बात करें रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) के वर्क फ्रंट की तो रितिक रोशन पहली बार एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के साथ फिल्म ‘फाइटर’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा वो ‘कृष 4’ और ‘विक्रम वेधा’ के रीमेक का भी हिस्सा होने वाले हैं. वहीं एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘भूल भूलैया 2’, ‘शेरशाह’, और ‘जुग जुग जियो’ में नज़र आने वाली हैं.

चकाचौंध भरी बॉलीवुड इंडस्ट्री की लाइफ जितनी मज़ेदार लगती है, वहां परेशानियों का बोलबाला भी उतना ही अधिक है. चमकते सितारों की लाइफ में नाम और शोहरत की कोई कमी नहीं होती है, लेकिन बदनामी का दाग भी उनके दामन पर उतनी ही जल्दी लग जाता है. फिर चाहे वो सुपरस्टार हो या फिर कोई छोटे सेलेब्स. फिलहाल इसकी जीती-जागती उदाहरण हैं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty). पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तारी ने मीडिया इंडस्ट्री में खलबली मचाने का काम किया है. ऐसे में हिंदी फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के दामन पर भी बदनामी के छींटे पड़े. कई सालों की कमाई शोहरत पर शर्मिंदगी का दाग वो जिंदगी भर चाह कर भी नहीं भुला सकतीं. भले ही गलत तरीकों से पैसे कमाने का बिजनेस उनके पति का था लेकिन बदनामी तो शिल्पा की भी उतनी ही हुई.
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई मामले सामने आए, जिसमें सेलेब्स के ऊपर अलग-अलग तरीके के इल्ज़ाम लगे, लेकिन यहां हम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के अलावा आपको इंडस्ट्री की 5 और ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने पति की वजह से शर्मिंदगी का बुरी तरीके से शिकार हुई. ये भी पढ़ें : OMG : तो क्या पति राज कुंद्रा की वजह से शिल्पा शेट्टी हो गईं ‘सूपर डांसर 4’ से आउट? अब उनकी जगह लेंगी ये एक्ट्रेस (So Did Shilpa Shetty Get Out Of ‘Super Dancer 4’ Because Of Husband Raj Kundra? Now This Actress Will Take Her Place)
ज़रीना वहाब (Zarina Wahab)
56 साल के एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) का विवादों से गहरा रिश्ता है. वैसे तो उन्होंने अनेकों फिल्मों में काम किया है, लेकिन प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा उनका पर्सनल लाइफ सुर्खियों का बाज़ार गर्म करता रहा. कभी मारपीट के आरोप में वे गिरफ्तार हुए तो कभी अपने को-एक्टर को थप्पड़ मारने के फिराक में चर्चा में आए. कभी एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में छाए , तो कभी एक्ट्रेस पूजा बेदी (Pooja Bedi) की मेड, जिसकी उम्र मात्र 15 साल थी उसके साथ रेप के आरोप में बदनाम हुए. ऐसे अनेकों विवाद ने आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) की पत्नी ज़रीना वहाब (Zarina wahab) को शर्मिंदगी का शिकार बनाता रहा.
निशा रावल (Nisha Rawal)
टीवी इंडस्ट्री के सबसे क्यूट कपल की लिस्ट में शुमार करण मेहरा (Karan Mehra) और निशा रावल (Nisha Rawal) ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2012 में शादी की. इनकी लाइफ में खुशियां ही खुशियां थी, लेकिन ना जाने इनके खूबसूरत रिश्ते को किसकी बुरी नज़र लगी कि इनके बीच कड़वाहट ने जगह बना ली. निशा ने पति करण पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत कर दी. यहां तक की पुलिस ने करण को गिरफ्तार भी कर लिया. हालांकि कुछ घंटों में ही उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर क्यों उड़ाया जा रहा है नोरा फतेही का मज़ाक? जबकी पिंक साड़ी में दिख रही हैं वो बेहद कमाल (Why Is Nora Fatehi Being Mocked On Social Media? While She Is Seen In Pink Saree, She Is Very Amazing)
दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar)
अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब कैसेट किंग और टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार (Gulshan Kumar) के बेटे भूषण कुमार (Bhushan Kumar) के अगेंस्ट रेप का केस दर्ज हुआ. उनके उपर आरोप लगा है कि उन्होंने काम देने का लालच देकर एक 30 साल की महिला के साथ रेप किया. हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)
मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma)
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakravarthi) के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती (Mahaakshay Chakraborty) ने अच्छे कामों में तो कुछ खास नाम नहीं कमाया, लेकिन एक लड़की को शादी का झंसा देकर उसके साथ कई साल तक शारीरिक संबंध बनाते रहे. ये मामला तब तूल पकड़ा, जब मदालशा शर्मा (Madalsa Sharma) से महाअक्षय की शादी तय हो चुकी थी. शादी से ठीक 5 दिन पहले उनके उपर एक्ट्रेस ने रेप और फिर जबरदस्ती अबॉर्शन करवाने का एलिगेशन लगाया था. महाअक्षय पर इतने गंभीर आरोप लगे थे तो हर कोई ये कयास लगा रहा था कि अब ये शादी नहीं हो पाएगी, लेकिन कुछ दिनों बाद मदालसा ने महाअक्षय से हिंदू रिती-रिवाज़ के साथ शादी कर ली. ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान समेत ये 5 बॉलीवुड स्टार्स के पास है बड़ी-बड़ी डिग्रियां, जानें किसके पास है कौन सी डिग्री (From Amitabh Bachchan To Shahrukh Khan, These 5 Bollywood Stars Have Big Degrees, Know Who Has Which Degree)
सुजैन खान (Sussanne Khan)
एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranaut) और हृतिक रौशन (Hrithik Roshan) के बीच अफेयर की खबरों से तो हर कोई भलि-भांति वाकिफ है. कंगना ने तो बार-बार हृतिक और अपने अफेयर को लेकर मीडिया में खुलेआम बोला. जब हृतिक और कंगना का अफेयर चल रहा था तो सुजैन हृतिक से शादी के बंधन में बंधी हुई थी. लेकिन कंगना की वजह से दोनों के रिश्तों में दरार आ गई. हालात ऐसे बन गए कि सुजैन ने हृतिक से तलाक ले लिया. हालांकि आज भी दोनों के बीच दोस्ती का रिश्ता कायम है.

अपने फैंस के लिए ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) की ओर से एक सरप्राइज आया है, जिससे उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर किया है, जिसने देखते ही देखते अपलोडिंग साइट पर तहलका मचा दिया है.
दरअसल बॉलीवुड के सबसे कूल एक्टर ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर 2021 के लिए एक फोटोशूट करवाया है, जिसकी तस्वीर उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है. ये भी पढ़ें : KRK ने तापसी पन्नू को कहा सी ग्रेड एक्ट्रेस, वो नहीं करना चाहते हैं तापसी के फिल्म की रिव्यू ? (KRK Called Taapsee Pannu A C Grade Actress, He Doesn’t want To Review Taapsee’s Film?)
ऋतिक की ये ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर काबिले तारीफ है. इस तस्वीर में वो अपने सिक्स पैक एब्स फ्लॉन्ट करते दिख रहे हैं. चेहरे पर सुकून का एहसास दिलाते इस तस्वीर में वो शर्टलेस हैं. ये भी पढ़ें : पहली बार ‘भाग डीके बोस’ गाना सुनकर आमिर खान की बढ़ गई थी टेंशन, डारेक्टर से कहा ‘तुम मेरा करियर बर्बाद कर दोगे’ (Aamir Khan Got Tensed After Hearing The Song ‘Bhaag Dickey Bose’ For The First Time, Told The Director ‘You Will Ruin My Career’)
ऋतिक के इस फोटो पर कुणाल कपूर और फराह खान समेत अनेकों सेलेब ने कमेंट किया है. एक्टर के इस शानदार फोटो पर कमेंट करते हुए फराह खान ने लिखा कि “कोई अचंभा नहीं कि लोग आपको ग्रीक गॉड कहते हैं.”
फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ
ऋतिक के इस तस्वीर को उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं व भर-भर के कमेंट करने में लगे हुए हैं. जानकारी हो कि कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने ऐड शूट का एक बीटीएस वीडियो शेयर किया था. उसमें वो अपने एब्स और बाइसेप्स फ्लॉन्ट करते दिखे थे. ऋतिक के उस वीडियो पर वीर दास, ईशा गुप्ता, अभिषेक बच्चन और अर्जुन कपूर जैसे सेलेब ने काफी कमेंट किया था। सोशल मीडिया पर वो वीडियो भी काफी वायरल हुआ था. ये भी पढ़ें : नोरा फतेही का बोल्ड डांस सोशल मीडिया पर लगा रहा है आग, खास स्टेप के चलते वायरल हुआ वीडियो. (Nora Fatehi’s Bold Dance Is On Fire On Social Media, The Video Went Viral Due To The Special Step.)
ऋतिक रोशन (Hritik Roshan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो टाइगर श्रॉफ के अपोज़िट फिल्म वॉर में पिछली बार वो नज़र आए थे. फिलहाल वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर लाइमलाइट में हैं. इसके अलावा ‘क्रिस’ के नए पोर्ट को लेकर भी वो चर्चा में हैं.