- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
रियलिटी शो बिग बॉस 15
Home » रियलिटी शो बिग बॉस 15

होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में आए दिन नए-नए ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. कुछ समय पहले ही शो में राकेश बापट की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई थी, लेकिन मेडिकल इमरजेंसी के बाद उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने वाले एक्टर राकेश बापट ने अब शो में लौटने से इनकार कर दिया है. दरअसल, एक्टर ने शो में फिर न लौटने का ऐलान अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए किया है. बता दें कि हाल ही में राकेश बापट को पथरी के चलते पेट में अचानक दर्द हुआ था, जिसके बाद मेडिकल इमरजेंसी को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
‘बिग बॉस 15’ के मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड के ज़रिए दो हफ्ते पहले ही राकेश बापट को शो में एंट्री दी थी. शो में एंट्री लेने के बाद राकेश अपनी लेडीलव शमिता शेट्टी के साथ गेम में आगे बढ़ ही रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और मेडिकल इमरजेंसी के चलते उन्हें शो से बाहर होना पड़ा. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने की ऐसी हरकत, सिंगर को किया गया शो से आउट (Bigg Boss 15: Afsana Khan picks Up Knife when She Did Not Get VIP Ticket, Singer Kicked Out of Show)
राकेश बापट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट शेयर करते हुए फैन्स को धन्यवाद देते हुए लिखा है- मैंने इस तरह से गेम से बाहर होने के बारे में नहीं सोचा था. एक्टर ने बताया कि 5 साल पुराना दर्द एक बार फिर से उभर आया है, जो काफी दर्दनाक है. एक्टर फिलहाल अपने दर्द से रिकवर हो रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: राकेश बापट को सता रही है शमिता शेट्टी की याद, एक्टर ने शेयर की लेडी लव के साथ फोटो तो फैन्स ने कह दी ये बात (Bigg Boss 15: Raqesh Bapat is Missing Shamita Shetty, Actor Shares Photo With Lady Love Then Fans Said This)
जब सलमान खान ने वीकेंड का वार एपिसोड में ऐलान किया कि राकेश बापट शो में नहीं आएंगे तो यह सुनकर जिसका सबसे बुरा हाल हुआ वो थीं शमिता शेट्टी. सलमान के ऐलान करते ही शमिता काफी उदार और रुआंसी हो गई थीं. शमिता ने नम आंखों से नेहा भसीन से कहा था कि राकेश यह जानता था कि वो शो में लौटकर नहीं आएगा. राकेश के मुझसे यह बात कहनी चाहिए. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
बिग बॉस का यह सीज़न भी अन्य सीज़न की तरह घरवालों के बीच तीखी नोकझोंक और लड़ाई-झगड़ों को लेकर सुर्खियों में बना हुआ है, लेकिन जब से यह शो शुरु हुआ है तब से अब तक टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया है. टीआरपी बढ़ाने के लिए शो के मेकर्स भी तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं, लेकिन उन्हें कामयाबी अब तक नहीं मिल पाई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि टीआरपी लिस्ट में जगह न बना पाने के कारण मेकर्स अब इस शो को तय समय से पहले ही खत्म करने की तैयारी कर रहे हैं.

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में शुरुआत से ही केटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. इस शो में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. बीते कुछ समय से इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच सिर्फ लड़ाई-झगड़े ही नहीं, बल्कि हाथापाई तक देखने को मिल रही है. इस बीच कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर अफसाना खान को सलमान के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी कीमत उन्हें शो से बाहर होकर चुकानी पड़ी.
अफसाना खान लगातार अपनी हरकतों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर में भयावह मोड़ देखने को मिलने वाला है, जहां पंजाबी सिंगर एक बार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल होती नज़र आएंगी. वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद और वीआईपी टिकट न मिलने पर वो अपना आपा इस कदर खो देती हैं कि वो चाकू उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
शो में वीआईपी टिकट न मिलने के बाद अफसाना अपना रौद्र रुप दिखाते हुए चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हरकत के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि शो से अफसाना के बाहर होने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी सिंगर अफसाना खान को मेडिकल कारणों से घर से बेघर किया गया है, क्योंकि उन्हें शो में पैनिक अटैक आ चुका है. वहीं कहा जा रहा है कि वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना की शमिता शेट्टी के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा, फिर उन्होंने ऐलान किया कि शमिता के साथ फिज़िकल लड़ाई के लिए अफसाना को शो छोड़ना पड़ेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस का सीज़न 15 जब से शुरु हुआ है, तभी से लगातार प्रतियोगियों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, लेकिन अब घरवालों के बीच की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई है. इससे पहले हाल ही में बिग बॉस ने नियम तोड़ने को लेकर शमिता और अफसाना को फटकार लगाई थी. उन्होंने शमिता को हिंदी में बात न करके अंग्रेजी में बोलने को लेकर डांट लगाई थी, जबकि टास्क के दौरान सोने के लिए अफसाना को डांट पड़ी थी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं रियलिटी शो में नज़र आ रहे ये फेमस कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15: From Doctor to Engineer, Know Educational Qualification of these Famous Contestants of the Reality Show)
गौरतलब है कि हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ में राकेश बापट और नेहा भसीन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राकेश को शो में देखकर शमिता की इतनी खुश हुईं कि दौड़कर वो उनके गले लग गईं. बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. राकेश भी शमिता के लिए अपनी भावनाओं का इज़हार कर चुके हैं . शो के बाद दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जा चुका है

टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ का इंतज़ार अब खत्म होने को है, क्योंकि होस्ट सलमान खान के इस शो के शुरु होने में अब सिर्फ 5 दिन ही बचे हैं. ‘बिग बॉस 15’ का प्रीमियर 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती के दिन होने वाला है. इस बीच शो से जुड़ा एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें 4 कंटेस्टेंट्स को घने जंगल में भटकते हुए देखा जा सकता है. प्रोमो में इन कंटेस्टेंट्स की साफ झलक तो नहीं दिख रही है, लेकिन उन्हें देखकर आसानी से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि आखिर ये 4 कंटेस्टेंट्स कौन हैं?
‘बिग बॉस 15’ के नए प्रोमो को शेयर करते हुए कलर्स चैनल ने कैप्शन लिखा है- बिग बॉस 15 के इस जंगल में दंगल करने आ रहे हैं बड़े ही अद्भुत कंटेस्टेंट्स. क्या आप इन्हें पहचान सकते हैं? वीडियो में सबसे पहले एक फीमेल कंटेस्टेंट जंगल में भटकती हुई दिखाई देती हैं, जो टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश जैसी लग रही हैं. इसके अलावा एक और फीमेल कंटेस्टेंट के तौर पर जो दिखाई दे रही हैं वो पंजाबी सिंगर अफसाना खान हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: सलमान खान ने कहा कंटेस्टेंट्स के पास नहीं होगी कोई सुविधा, करना होगा संकटों का सामना (Bigg Boss 15: Salman Khan Says- Contestants Will Not Have Any Facility, Will Have to Face The Troubles)
इन दो फीमेल कंटेस्टेंट्स के अलावा प्रोमो में दो मेल कंटेस्टेंट भी नज़र आ रहे हैं, जिनमें एक करण कुंद्रा और दूसरे सिंबा नागपाल हैं. बता दें कि इन कंटेस्टेंट्स के नाम पहले भी सामने आए थे, लेकिन प्रोमो देखने के बाद यह साफ हो गया है कि ये चारों कंटेस्टेंट्स बिग बॉस 15 के घर में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी के बचे हुए कंटेस्टेंट्स निशांत भट्ट, शमिता शेट्टी, डोनल बिष्ट और प्रतीक सहजपाल इस शो में पहले ही एंट्री ले चुके हैं.
बता दें कि इससे पहले बिग बॉस 15 के मेकर्स ने शो का एक प्रोमो रिलीज किया था, जिसमें सलमान खान जादुई पेड़ विश्व सुंदरी से पूछते हैं कि बीबी 15 के प्रतियोगी कैसे सोएंगे? इस पर बॉलीवुड की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा द्वारा आवाज़ दी गई विश्व सुंदरी जवाब देती हैं कि वन क्षेत्र की सर्द हवाएं किसी को सोने नहीं देती हैं. जिसके बाद सलमान कहते हैं ‘संकट इन जंगल फैलाएगा दंगल पे दंगल’. कलर्स टीवी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से प्रोमो शेयर करके कैप्शन दिया है- जंगल में आएगा संकट, जब चलेंगी ठंडी-ठंडी हवाएं और ना ही मिलेंगी कोई सुविधाएं. देखिए बिग बॉस 15 जल्द ही सिर्फ कलर्स पर… यह भी पढ़ें: Bigg Boss OTT Finale: निशांत भट्ट और शमिता शेट्टी को हराकर दिव्या अग्रवाल बनीं ‘बिग बॉस ओटीटी’ की विनर, इनाम में जीते 25 लाख रुपये और Bigg Boss OTT की ट्रॉफी! (Divya Agarwal Becomes Bigg Boss OTT Winner, Wins RS 25 Lakh And Trophy, Nishant Bhat And Shamita shetty Runner Up)
गौरतलब है कि बिग बॉस के नए सीज़न में बतौर होस्ट सलमान खान की वापसी बिल्कुल नए अंदाज़ में हुई है. बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स को इस बार खुले आसामाम के नीचे सोना पड़ेगा, जहां ठंडी हवाएं और मच्छरों के आंतक का सामना भी करना पड़ेगा. इससे पहले आए प्रोमो में सलमान खान कह चुके हैं कि घर में कंटेस्टेंट्स को कोई सुविधा नहीं मिलेगी और उन्हें कई संकटों का सामना करना पड़ेगा. इस सीज़न में प्रतियोगियों को एक जंगल सेटअप में रखा जाएगा, जैसा कि प्रोमो में दिखाया गया है.

‘बिग बॉस 14’ के खत्म होने के बाद फैन्स बेसब्री से देश के सबसे बड़े रियलिटी शो के अगले सीज़न यानी ‘बिग बॉस 15’ का इंतज़ार कर रहे हैं. हर साल की तरह इस साल भी सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे, लेकिन नया सीज़न कई मायनों में बेहद खास होने वाला है. ‘बिग बॉस 15’ को लेकर जो सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है वो यह है कि सलमान खान के इस रियलिटी शो का डिजिटल प्रीमियर किया जाएगा और इसे टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘वूट’ पर रिलीज़ किया जाएगा. इसके अलावा दिलचस्प बात यह भी है कि ‘बिग बॉस 15’ अब 3 महीने के बजाय 6 महीनों तक दर्शकों का मनोरंजन करेगा.
जी हां, देश का सबसे बड़ा और विवादित शो ‘बिग बॉस 15’ पहली बार डिजिटल होने जा रहा है और इसे समय से पहले लॉन्च किया जाएगा. टेलीविज़न प्रीमियर से पहले इस शो को डिजिटल प्लेटफॉर्म वूट पर अगस्त में लॉन्च किया जाएगा. ओटोटी प्लेटफॉर्म वूट पर प्रीमियर किए जाने के करीब 6 हफ्ते बाद इस रियलिटी शो को कलर्स चैनल पर टेलीकास्ट किया जाएगा. यहां दिलचस्प बात तो यह है कि नए सीज़न के पहले 6 हफ्तों के एपिसोड को दर्शक कहीं भी और कभी भी देख सकेंगे. यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा बनने की खबरों पर आया अंकिता लोखंडे का रिएक्शन, एक्ट्रेस ने कहा- वो इस रियलिटी शो में… (Ankita Lokhande React to The News of Being a Part of Reality Show ‘Bigg Boss 15’, Know What Actress Said)
टीवी से पहले बिग बॉस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ किया जाएगा, इसलिए इसके नाम में भी थोड़ा सा बदलाव किया गया है. ‘बिग बॉस 15’ को वूट पर ‘बिग बॉस ओटीटी’ के नाम से लॉन्च किया जाएगा. आपको बता दें कि पिछले सीज़न यानी ‘बिग बॉस 14’ का नाम भी बदलकर ओटीटी पर ‘बिग बॉस 2020’ रखा गया था.
‘बिग बॉस 15’ यानी ‘बिग बॉस ओटीटी’ इसलिए भी खास होने वाला है, क्योंकि इस नए सीज़न में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़ी जानी-मानी हस्तियों के अलावा कॉमनर्स भी नज़र आने वाले हैं. इस सीज़न में सेलिब्रिटी कपल्स के साथ जनता फैक्टर यानी आम आदमी को भी मौका दिया जाएगा. इतना ही नहीं नए सीज़न में आने वाले कॉमनर्स को कुछ अनकॉमन पावर्स दिए जाएंगे, जिसकी मदद से वो अपनी पसंद के कंटेस्टेंट्स का चयन कर सकेंगे और उनके शो में भी बनाए रखेंगे. कॉमनर्स के हाथ में प्रतिभागियों को चुनने, उन्हें शो में बनाए रखने से लेकर उन्हें टास्क देने और शो से बाहर निकालने की पावर होगी. यह भी पढ़ें: Bigg Boss 15: अंकिता लोखंडे और रिया चक्रवर्ती एक साथ नजर आ सकती हैं इस शो में, क्या शो में नज़र आएगी इनकी कैट फाइट? (Bigg Boss 15: Ankita Lokhande And Rhea Chakraborty Likely To Be Seen Together)
बहरहाल, ‘बिग बॉस 15’ में शामिल होने वाले संभावित कंटेस्टेंट्स की बात करें तो वरुण सूद, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, पार्थ समथान, रिया चक्रवर्ती, सुरभि चंदना, दिशा वकानी और कृष्णा अभिषेक जैसे सितारों के नाम सुर्खियों में है. हाल ही में एक्टर अर्जुन बिजलानी ने भी बताया था कि उन्हें बिग बॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है और इससे वो खुश भी हैं. हालांकि एक्टर ने अभी तक साफ नहीं किया है कि वो बिग बॉस के घर में जाएंगे या नहीं, क्योंकि हाल ही में वो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ की शूटिंग खत्म करके अपने परिवार के पास लौटे हैं.