रेखा

बॉलीवुड के हैंडसम हंक सलमान खान 57 साल के हो गए हैं, लेकिन अभी तक वो सिंगल ही हैं. सलमान खान इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी पर्सनैलिटी ने दुनिया भर के फैंस को इंप्रेस किया है. उनकी परफेक्ट बॉडी की लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी कायल हैं. सलमान के लिए दीवानगी का आलम देखते ही बनता है और उनके पीछे लाखों लड़कियां आज भी मरती हैं. वैसे तो सल्लू मियां का नाम बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ जुड़ चुका है, लेकिन उनका दिल कम उम्र में ही सदाबहार अभिनेत्री रेखा पर फिदा हो गया था. रेखा उनका पहला क्रश थीं, जिनकी एक झलक पाने के लिए सल्लू मियां उनका पीछा तक किया करते थे.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में जन्में सलमान खान अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा से सुर्खियों में रहे हैं. बॉलीवुड में एंट्री के साथ ही वो अपनी लव लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहे हैं. उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस सोमी अली, संगीता बिजलानी, ऐश्वर्या राय, कैटरीना कैफ, यूलिया वंतूर जैसी अभिनेत्रियों संग जुड़ चुका है. यह भी पढ़ें: कटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर सलमान खान के लिए लिखा प्यारा मैसेज, बर्थडे पार्टी में नहीं हो पाई थीं शामिल (Katrina Kaif Wrote A Lovely Message For Salman Khan On Social Media, Could Not Attend The Birthday Party)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतनी अभिनेत्रियों के साथ अफेयर के चलते सुर्खियां बटोरने वाले सल्लू मियां ने अब तक शादी नहीं की है. हालांकि सलमान खान काफी कम उम्र से ही सदाबहार अभिनेत्री रेखा पर फिदा हो गए थे. खुद रेखा ने इसका खुलासा बिग बॉस में किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, एक बार रेखा अपनी फिल्म ‘सुपर नानी’ को प्रमोट करने के लिए सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस में पहुंची थीं और उसी दौरान उन्होंने अपने लिए सलमान खान की दीवानगी के बारे में बताया था. रेखा की मानें तो जब सलमान 7-8 साल के थे, तब से उनके पीछे पड़ गए थे. खुद सलमान खान ने भी माना था कि जब वो एकदम यंग थे, तब रेखा उनका पहला क्रश हुआ करती थीं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

रेखा ने शो में बताया था कि इस दौरान सलमान खान उनके पड़ोस में ही रहते थे. ऐसे में जब वो मॉर्निंग वॉक के लिए निकलती थीं तो उनकी एक झलक पाने के लिए सलमान खान साइकिल लेकर उनका पीछा करने लगते थे. इसके बाद रेखा ने कहा कि सलमान ने अपने घर में यह तक कह दिया था वो शादी करेंगे तो रेखा से ही करेंगे. रेखा की बात सुनने के बाद सलमान ने भी कहा कि इसलिए उन्होंने आज तक शादी नहीं की है. यह भी पढ़ें: सलमान खान ने जब जला दी थी अपने पिता की सैलरी, इस हरकत के लिए मां ने दी थी ये सज़ा (When Salman Khan Burnt His Father’s Salary, His Mother Punished Him for This Act)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सलमान खान ने जिस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, उसका नाम था ‘बीवी हो तो ऐसी’, जिसमें सलमान खान ने रेखा के देवर की भूमिका निभाई थी. बहरहाल, एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी दो फिल्में ‘टाइगर 3’ और ‘किसी का भाई किसी की जान’ साल 2023 में रिलीज़ होने वाली हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले चाहे मेल एक्टर्स हों या फिर एक्ट्रेसेस, उनके लुक और फिटनेस का हर कोई दीवाना होता है. आमतौर पर हर किसी के मन में यही धारणा होती है कि ग्लैमर इंडस्ट्री में काम करने वाले सितारों का सुंदर और आकर्षक व्यक्तिव का धनी होना ज़रूरी होता है. ऐसे में कई सेलेब्स को इंडस्ट्री में आने के बाद अपने रंग को लेकर लोगों की आलोचनाएं भी झेलनी पड़ी है. जी हां, इंडस्ट्री के कई टॉप सितारे ऐसे भी हैं, जो शुरुआत में रंगभेद का शिकार हो चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी दमदार अदायगी से यह साबित किया है कि टैलेंट ही सबकुछ होता है. इंडस्ट्री में रंगभेद का शिकार होने वाले सितारों में अजय देवगन से लेकर बिपाशा बसु जैसे सेलेब्स के नाम शामिल हैं. आइए एक नज़र डालते हैं.

मिथुन चक्रवर्ती

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा के डिस्को डांसर कहे जाने वाले एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनकी त्वचा के रंग के कारण उन्हें इंडस्ट्री में कई बार अपमानित करने की कोशिश की गई है. उनकी पहली फिल्म ‘मृगया’ के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाज़ा गया था, बावजूद इसके इंडस्ट्री में उनका संघर्ष कम नहीं हुआ और सांवले रंग की वजह से उन पर खूब तंज कसे गए. यह भी पढ़ें: दीपिका-रणवीर से लेकर आलिया-रणबीर तक, जब एक-दूसरे को फिल्म के सेट पर दिल दे बैठे ये सितारे (From Deepika-Ranveer to Alia-Ranbir, When These Stars Fall in Love with Each Other on Set)

अजय देवगन

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आज भले ही अजय देवगन बॉलीवुड के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार हैं, लेकिन जब उन्होंने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत की थी तब लोग उनके सांवलेपन को लेकर उनका खूब मज़ाक उड़ाया करते थे. एक समय तो ऐसा भी आया था तब वे लोगों के तानों से तंग आकर इंडस्ट्री छोड़ने का मन बना चुके थे, लेकिन उनकी फिल्म ‘फूल और कांटे’ ने लोगों की सोच बदलकर रख दी.

बिपाशा बसु

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की बिल्लो रानी यानी बिपाशा बसु को भी अपने करियर के शुरुआती दौर में सांवले रंग की वजह से काफी कुछ झेलना पड़ा था. एक्ट्रेस ने बताया था कि जब उन्होंने पहली बार कोलकाता में सुपर मॉडल प्रतियोगिता जीती थी, तब न्यूज़ पेपर में छपा था कि कोलकाता की सांवली लड़की विनर बनी. एक्ट्रेस ने यह भी बताया था कि जब लोग उन्हें मोटी और काली कहकर चिढ़ाते थे, तब उन्हें बहुत चिढ़ होती थी, लेकिन जब उनकी पहली फिल्म ‘अजनबी’ आई तो लोगों ने उन्हें उनके इसी रंग में काफी पसंद किया था.

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि उनके घर वाले ही उन्हें काली कहकर चिढ़ाते थे. इतना ही नहीं जब वो अमेरिका में पढ़ाई कर रही थीं तो वहां भी उनके सांवले रंग को लेकर लोग उन्हें ब्राउनी कहकर चिढ़ाया करते थे. जब प्रियंका चोपड़ा मिस वर्ल्ड बनीं, उसके बाद भी उन्हें अपने सांवले रंग को लेकर रंगभेद का शिकार होना पड़ा था. यहां तक कि उनके रंग के चलते ही हॉलीवुड की एक फिल्म उनके हाथ से चली गई थी.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी को भी कई सालों तक रंगभेद का सामना करना पड़ा था. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें कई सालों तक सिर्फ इसलिए रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि उनकी हाइट छोटी है और वो सांवले दिखते हैं. उन्होंने इस बात पर भी ज़ोर दिया था कि अगर इंडस्ट्री में ये चीज़ें खत्म हो जाए तो शायद हम अच्छा सिनेमा बना सकते हैं. यह भी पढ़ें: अपने डेब्यू फिल्म से रातों-रात स्टार बनीं बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां, लेकिन बाद की फिल्मों में रहीं सुपर फ्लॉप (These Bollywood Actresses Became Stars With Their Debut Film, But Super Flop in Later Films)

रेखा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

हिंदी सिनेमा की सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने जब इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्हें भी सांवले रंग के कारण शुरुआत में तिरस्कार का सामना करना पड़ा था. अपने करियर के शुरुआती दौर में रेखा भरे पूरे शरीर की थीं और उनकी त्वचा का रंग भी सांवला था, जिसके चलते उन्हें काफी आलोचनाएं झेलनी पड़ी. हालांकि बाद में रेखा ने अपना मेकओवर करके हर किसी को हैरान कर दिया था, उनके मेकओवर को देखने के बाद आलोचकों का मुंह बंद हो गया था.

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री रेखा के लिए शुरुआत से ही फैंस की दावानगी सर चढ़कर बोलती है. उन्होंने अपने फिल्मी करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में अपने शानदार और दमदार एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है और आज भी उनके लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. लेकिन हाल ही में रेखा ने अपने साथ हुए एक ऐसे डरावने वाकया को शेयर किया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे ये सोचकर कि ऐसा भी होता है. अभिनेत्री ने जिस वाकये का जिक्र किया है ये 1969 की बात है, जब उनकी फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग चल रही थी.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रिपोर्ट्स के मुताबिक रेखा के साथ ये वाकया तब हुआ था, जब वो बंगाली एक्टर विश्वजी चटर्जी के साथ फिल्म ‘अंजाना सफर’ की शूटिंग कर रही थीं. उन दिनों रेखा मात्र 15 साल की थीं. इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके एक्टर ने उनके साथ छेड़खानी की थी. दरअसल जब फिल्म की शूटिंग चल रही थी तो फिल्म के डायरेक्टर राजा नवाथे ने एक्टर विश्वजीत से रेखा को लिप किस करने को कहा, जिसकी जानकारी रेखा को बिल्कुल भी नहीं थी.

ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने फीमेल फैंस के लिए लिखा प्यारा सा नोट, बोलीं हर हाल में रहना चाहिए कॉन्फिडेंट (Kareena Kapoor Wrote A Lovely Note For Female Fans, Said That You Should Always Be Confident)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विश्वजीत चटर्जी ने एकाएक से रेखा को किस करने की शुरुआत कर दी और वो लगातार 5 मिनट तक एक्ट्रेस को किस करते रहे. ऐसे में रेखा बहुत ज्यादा परेशान हो गई थीं. उनकी आंखों में आंसू भर आए थे. जबकि फिल्म के क्रू मेंबर कैमरे के पीछे से खुशी के मारे जोर जोर से सीटी बजा रहे थे.

ये भी पढ़ें: स्वरा भास्कर ने निभाए सबके रिजेक्ट किये हुए रोल, बाकी एक्ट्रेसेस को लेकर कही ये बड़ी बात (Swara Bhaskar Played The Rejected Role Of Everyone, Said This Big Thing About The Rest Of The Actresses)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेखा ने अपनी बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में इस वाकये का जिक्र किया है. किताब में लिखा गया है कि, “अंजाना सफर की शूटिंग बॉम्बे के महबूब स्टूडियो में चल रही थी. राजा नवाथे फिल्म के डायरेक्टर और सिनेमेटोग्राफर थे. फिल्म के पहले शेड्यूल में कुलजीत पाल, राजा और विश्वजीत ने एक प्लानिंग की. उस दिन रेखा और विश्वजीत के बीच रोमांटिक सीन शूट होना था. शूटिंग से पहले पूरी डिटेल तय कर ली गई थी.”

ये भी पढ़ें: जब एंकरिंग के वक्त मंदिरा बेदी को घूरते थे क्रिकेटर्स, एक्ट्रेस ने बयां किया दर्द (When Cricketers Used To Stare At Mandira Bedi While Anchoring, The Actress Expresses Her Pain)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

किताब में इस घटना का जिक्र करते हुए आगे लिखा गया है, “जैसे ही राजा नवाथे ने एक्शन बोला, विश्वजीत ने रेखा को अपनी बांहों में भर लिया और लिप्स पर किस करने लगे. रेखा स्तब्ध रह गईं, क्योंकि इस किस के बारे में उन्हें पहले नहीं बताया गया था. कैमरा रोल करता रहा और न डायरेक्टर ने कट बोला और न ही विश्वजीत उन्हें छोड़ रहे थे. पूरे 5 मिनट तक विश्वजीत, रेखा को किस करते रहे. यूनिट के सदस्य सीटी बजा रहे थे और जयजयकार कर रहे थे. उनकी (रेखा) आंखें कसकर बंद थी, लेकिन वो आंसुओं से भरी थीं.”

ये भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बारे में एक्टर विश्वजीत ने बताया था कि, ये उनकी नहीं, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर की गलती थी, क्योंकि ये उनका आइडिया था. उन्हें लगता था कि ये अनचाहा किस स्टोरी में जरूरी था.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से काजोल ने फिल्मों में जल्दी एंट्री कर ली, जानकर हंसी आ जाएगी आपको (So Because Of This, Kajol Entered Films Early, Knowing You Will Laugh)

हिंदी सिनेमा के बीते दौर की बात करें तो कई सदाबहार अभिनेत्रियों ने सालों तक अपनी खूबसूरती और टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में राज किया है. बीते दौर की अभिनेत्रियों के लिए अब भी फैन्स की दीवानगी का आलम देखते ही बनता है. हिंदी सिनेमा की उन अभिनेत्रियों में सदाबहार अभिनेत्री रेखा और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी ने अपने फिल्मी करियर के दौरान लंबे समय तक स्टारडम देखा है और लोगों के दिलों पर राज किया है. आज हम आपको रेखा, जितेंद्र और श्रीदेवी से जुड़े एक दिलचस्प किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं कि कैसे जितेंद्र संग रेखा के एक मज़ाक ने श्रीदेवी को रातों-रात स्टार बना दिया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, हिंदी सिनेमा में एक ऐसा दौर भी था, जब रेखा और जितेंद्र की जोड़ी दर्शकों के बीच काफी हिट थी. पर्दे पर दोनों की केमेस्ट्री तो जबरदस्त थी ही, लेकिन असल ज़िंदगी में भी दोनों के बीच दोस्ताना रिश्ता रहा है. यही वजह है कि दोनों के बीच अक्सर हेल्दी हंसी-मज़ाक देखने को मिलता था. एक दिन जितेंद्र के साथ रेखा के एक मज़ाक ने श्रीदेवी को इंडस्ट्री में न सिर्फ स्टेब्लिश होने का मौका दे दिया, बल्कि वो रातों-रात स्टार भी बन गईं. यह भी पढ़ें: इस वजह से फिल्म ‘जुदाई’ में श्रीदेवी संग काम करने को तैयार नहीं थे अनिल कपूर, जानें फिर कैसे हुए राज़ी (Due to This Reason, Anil Kapoor Was Not Ready to Work With Sridevi in The Film Judaai’, Know-How He Got Agreed to Work)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक इंटरव्यू में जितेंद्र ने बताया था कि वो रेखा के साथ एक फिल्म कर रहे थे, तभी उनके पास फिल्म ‘हिम्मतवाला’ का ऑफर आया था. इस फिल्म को करने के लिए रेखा के पास डेट्स की कमी थी, इसलिए किसी और हीरोइन की तलाश की जा रही थी.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘हिम्मतवाला’ के लिए जब हीरोइन की तलाश की जा रही थी, तभी रेखा ने जितेंद्र से मज़ाक करते हुए कहा कि तुम उस मद्रासन के साथ काम क्यों नही करते. दरअसल, रेखा ने मज़ाक करते हुए जितेंद्र से श्रीदेवी के साथ काम करने के लिए कहा था और जितेंद्र ने इस बात को सीरियस ले लिया.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि उस दौरान श्रीदेवी इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही थीं और उनकी हिंदी भी ठीक नहीं थी, बावजूद इसके मज़ाक में ही सही, लेकिन रेखा जितेंद्र से बार-बार उनसे कहती थीं कि एक बार श्रीदेवी संग काम करके देख. इस मज़ाक को हकीकत में तब्दील करते हुए उन्होंने इस फिल्म में श्रीदेवी के साथ काम किया. यह भी पढ़ें: अकेले मिलने से इनकार करने पर फिल्म से कर दिया गया था आउट, कास्टिंग काउच पर छलका ईशा कोप्पिकर का दर्द (Isha Koppikar Was Thrown Out of the Film for Refusing to Meet Alone, Actress Said on Casting Couch)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रेखा के मज़ाकिया अंदाज़ में दिए गए सुझाव पर अमल करते हुए जितेंद्र ने ‘हिम्मतवाला’ में श्रीदेवी के साथ काम किया. जब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई तो सुपरहिट हो गई. यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई, फिर क्या था इसके बाद तो श्रीदेवी और जितेंद्र की जोड़ी का जादू दर्शकों के दिलों पर इस कदर चल गया कि वो हर फिल्म में इस जोड़ी को देखने की ख्वाहिश रखने लगे. ‘हिम्मतवाला’ के बाद जितेंद्र और श्रीदेवी ने करीब 16 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से कई फिल्में हिट रहीं तो कुछ फ्लॉप भी हुईं.  

बॉलीवुड की फिल्मों में जहां प्यार, तकरार और दुश्मनी की कहानी को बेहद खूबसूरती से पर्दे पर दर्शाया जाता है, वहीं कई फिल्में नाजायज़ रिश्तों की कहानी को बखूबी बयां करती हैं. जी हां, बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जो नाजायज़ रिश्तों पर आधारित हैं और बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियों ने पर्दे पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर वाले किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है. चलिए एक नज़र डालते हैं रेखा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, फिल्मों में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करने वाली बॉलीवुड की अभिनेत्रियों पर…

दीपिका पादुकोण

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बॉलीवुड की खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘गहराइयां’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है, जिसमें पति-पत्नी और वो की बेवफाई को दिखाने की कोशिश की गई है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नज़र आएंगे. यह भी पढ़ें: आखिर क्यों शत्रुघ्न सिन्हा ने वापस कर दिया था अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादी का कार्ड, जानिए इसकी वजह (Why Shatrughan Sinha Had Returned the Wedding Card of Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai, Know the Reason)

प्रियंका चोपड़ा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘ऐतराज’ में करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा और अक्षय कुमार लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा का अक्षय के लिए एक तरफा प्यार को दिखाया गया था. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी सराहा था.

मल्लिका शेरावत

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘मर्डर’ में इमरान हाशमी और मल्लिका शेरावत के बीच एक्ट्रा मैरिटल अफेयर को दर्शाया गया था. फिल्म में मल्लिका अस्मित पटेल की पत्नी होते हुए भी इमरान हाशमी के प्यार में पड़ जाती हैं. फिल्म में इमरान हाशमी और मल्लिका के बीच काफी बोल्ड सीन्स फिल्माएं गए हैं.

अमृता सिंह

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘आईना’ एक ऐसी फिल्म है जो एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बनी थी. इस फिल्म में अमृता सिंह, जैकी श्राफ और जूही चावला मुख्य भूमिकाओं में नज़र आए थे. इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. यह भी पढ़ें: माधुरी दीक्षित से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह से टूट गए थे संजय दत्त, पति की हालत पर पहली पत्नी ऋचा ने कही थी ये बात (Sanjay Dutt Was Badly Broken after Breakup with Madhuri Dixit, Know What Was His First Wife Richa’s Reaction)

रेखा

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म ‘आस्था’ में रेखा के अलावा ओम पुरी और नवीन निश्चल जैसे कलाकार नज़र आए थे. इस फिल्म की कहानी एक्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड थी. वहीं फिल्म ‘सिलसिला’ में भी रेखा जी और अमिताभ बच्चन के बीच एक्ट्रा मैरिटल अफेयर की कहानी को दिखाया गया था. इस फिल्म में रेखा, अमिताभ और जया बच्चन लीड रोल में नज़र आए थे.

फिल्मी पर्दे पर आपने कई एक्ट्रेसेस को सौतन का किरदार निभाते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने वो फिल्म देखी है, जिसमें हिंदी सिनेमा की सदाबहार अदाकारा रेखा और करिश्मा कपूर ने सौतन का किरदार निभाया है. अगर नहीं देखी है तो हम इस लेख में फिल्म से जुड़ी जो दिलचस्प बातें बताने जा रहे हैं, उसे जानने के बाद यकीनन आप इस फिल्म को ज़रूर देखना चाहेंगे. जिस फिल्म में पर्दे पर रेखा और करिश्मा कपूर ने एक-दूसरे की सौतन का किरदार अदा किया है उसका नाम है ‘जुबैदा’, जो राजस्थान के मारवाड़ राजघराने से जुड़े महाराजा हनवंत सिंह और जुबैदा की प्रेम कहानी पर आधारित है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जी हां, जुबैदा ही वो फिल्म है, जिसमें करिश्मा कपूर और सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने सौतन का किरदार अदा किया था, जबकि एक्टर मनोज वाजपेयी ने मारवाड़ राजा हनवंत सिंह का किरदार निभाया था. हालांकि यहां इससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा के साथ काम करने को लेकर करिश्मा काफी घबरा गई थीं और डरते-डरते उन्होंने यह फिल्म साइन की थी. यह भी पढ़ें: अपनी सौतेली मां से इतने छोटे या बड़े हैं बॉलीवुड के ये सितारे, जानें कितना है उम्र की बीच फासला (Know The Age Gap of These Bollywood Stars With Their Step Mom)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

फिल्म के डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि करिश्मा ने जब सुना कि इस फिल्म में उन्हें रेखा के साथ काम करना है तो वो फिल्म को साइन करने से पहले काफी घबराई हुई थीं. उनका कहना था कि इसकी दो वजह थी. पहली ये कि करिश्मा के अपोज़िट रेखा थीं और दूसरा यह कि करिश्मा ने साल 2001 तक ऐसा कोई सीरियस रोल नहीं किया था.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि इस फिल्म में भले ही दिग्गज अदाकारा रेखा और करिश्मा एक-दूसरे की सौतन बनी थीं, लेकिन जुबैदा का टाइटल रोल करिश्मा ने ही निभाया था. इस किरदार के लिए करिश्मा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था. फिल्म में रेखा की सौतन का किरदार निभाने वाली करिश्मा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें इस फिल्म को साइन करने में काफी समय लगा, क्योंकि वो रेखा के अपोज़िट काम करने के लिए खुद को तैयार नहीं कर पा रही थीं और वो रेखा संग काम करने को लेकर काफी घबराई हुई थीं. यह भी पढ़ें: शादी के बिना ही इन सेलेब्स ने शुरु की अपनी फैमिली, पुरानी परंपराओं दरकिनार कर पेश की नई मिसाल (These Celebs Started Their Family Without Marriage, Set Example By Breaking Old Traditions)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि फिल्म के डायरेक्टर श्याम बेनेगल ने बताया था कि इस किरदार के लिए करिश्मा से पहले उनकी पसंद मनीषा कोइराला थीं, लेकिन वह भी रेखा के अपोज़िट काम करने से घबरा रही थीं, लिहाजा उन्होंने इस फिल्म को करने से इनकार कर दिया. मनीषा के बाद जब करिश्मा को यह ऑफर दिया गया तो वो भी रेखा का नाम सुनकर घबरा गईं, लेकिन फिर उन्होंने हिम्मत जुटाई और इस फिल्म को साइन कर लिया. बहरहाल, भले ही यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई, लेकिन इस फिल्म ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए थे.

सोनी टीवी के मशहूर और हिट सिंगिंग रियालिटी शो ‘इंडियन आइडल 12’ को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. शो में कंटेस्टेंट्स के सूरों का जादू दर्शकों को देखने को तो मिल ही रहा है, इसके साथ ही शो में हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी शो में चार चांद लगा रही है. पिछले हफ्ते शो में बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री नीतू कपूर पहुंची और पूरा शो दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर और नीतू कपूर की फिल्मों के हिट गानों के नाम रहा. अब इस हफ्ते हिंदी सिनेमा की एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा ‘इंडियन आइडल 12’ के सेट पर नज़र आएंगी. शो के सेट से कुछ मज़ेदार तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें रेखा मशहूर म्यूज़िक कंपोजर विशाल ददलानी के सिर पर तबला बजाती दिख रही हैं.

Indian Idol 12
Photo Credit: Instagram
Rekha Plays Tabla on Vishal Dadlani's Head
Photo Credit: Instagram

खुद विशाल ददलानी ने इस लम्हे की खूबसूरत तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है, जो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. विशाल ददलानी ने तस्वीरें पोस्ट करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘लेजेंडरी रेखा जी ने चुपके से मुझ पर हमला किया और मेरे सिर पर तबला बजाना शुरू कर दिया. अगर मुझे मौका मिला तो मैं उनके साथ डांस करना चाहूंगा.’ विशाल ने आगे लिखा कि वो मुझे विशु जी कहकर बुलाती हैं. उनकी आवाज़ में प्यार है. यह भी पढ़ें: ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर डर का माहौल;18 क्रू मेंबर्स कोरोना पॉजिटिव (18 Crew Members of Dance Deewane 3 Test Positive)

इन तस्वीरों में विशाल ददलानी और रेखा ‘इंडियन आइडयल 12’ के सेट पर खूब मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं. एक तस्वीर में रेखा विशाल ददलानी के सिर पर तबला बजाती हुई भी नज़र आ रही हैं. इस अपकमिंग एपिसोड का फैन्स बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, लेकिन सेट से सामने आई रेखा और विशाल ददलानी की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं और फैन्स इसे खूब पसंद कर रहे हैं.

बता दें कि पिछले हफ्ते नीतू कपूर ‘इंडियन आइडल 12’ के ऋषि कपूर स्पेशल एपिसोड में पहुंची थीं. शो से उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें नीतू कपूर दिवंगत अभिनेता व अपने पति ऋषि कपूर से जुड़े दिलचस्प किस्से बयां कर रही थीं. एक्ट्रेस ‘एक मैं और एक तू’ गाने की शूटिंग के समय को याद करके इमोशनल हो गई थीं और शो के दौरान अपने व ऋषि कपूर के हिट गानों को सुनकर उनकी आंखें भर आई थीं.

पिछले हफ्ते ही शो के कंटेस्टेंट्स में डोंबिवली के नचिकेत लेले एलिमिनेट हो गए थे, क्योंकि उन्हें सबसे कम वोट मिले थे. नचिकेत के साथ मोहम्मद दानिश और सवाई भाट भी बॉटम थ्री में थे, लेकिन उनमें सबसे कम वोट नचिकेत को ही मिले थे. नचिकेत के एलिमिनेट होने के बाद फैन्स जहां उन्हें वापस लेने की मांग करते दिखे तो वहीं कई लोगों ने उनके एलिमिनेशन को ही गलत बताया है. यह भी पढ़ें: निक्की तंबोली ने रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से फैमिली प्लानिंग को लेकर किया सवाल, एक्ट्रेस ने दिया यह जवाब (Nikki Tamboli asks Rubina Dilaik and Abhinav Shukla about Family Planning, Know What Actress Reply)

Rekha
Photo Credit: Instagram
Rekha
Photo Credit: Instagram

गौरतलब है कि ‘इंडियन आइडल 12’ में जज के तौर पर हिमेश रेशमिया, नेहा कक्कड़ और विशाल ददलानी नज़र आ रहे हैं, जबकि इस शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. अब शो में एवरग्रीन रेखा के आने से शो में कितना धमाल होता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा.

×