विक्की कौशल के बचपन की तस्वीरें

इन दिनों हर ओर बॉलीवुड के दो जाने माने सितारे विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) के शादी की धूम मची हुई है, जिसने मडिया के गलियारों में खबरों के बाज़ार को जमकर गर्म किया हुआ है. मीडिया तो मीडिया आम पब्लिक की निगाहें भी दोनों के शादी पर ही टिकी हैं. वैसे तो लोगों को इंतज़ार है विक्की कौशल (Vicky Kaushal) को दूल्ला और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को दुल्हन के रूप में देखने का, लेकिन इनके दूल्हा और दुल्हन बनने से पहले दोनों के बचपन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं, जिसपर लोग जमकर अपने प्यार की बरसात कर रहे हैं.

Katrina Kaif And Vicky Kaushal
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) इन दिनों अपनी शादी को लेकर माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में हैं, जहां उनके रिश्तेदार और करीबी दोस्त मौजूद हैं. शादी की रस्में शुरु हो चुकी हैं. अब इसी बीच दोनों के बचपन की तस्वीरें इंटरनेट पर लोगों के दिलों को जीतने में लगी हैं. विक्की और कैटरीना के बचपन की तस्वीर का कोलाज खूब वायरल हो रहा है. तस्वीर में कैटरीना और विक्की की मासूमियत और क्यूटनेस पर लोगों का दिल फिदा हो रहा है.

ये भी पढ़ें: विक्की और कैटरीना की संगीत सेरेमनी में नहीं बजेगा रणबीर कपूर का कोई गाना, होगी ये थीम (Ranbir Kapoor’s Song Will Not Play In Vicky And Katrina’s Sangeet Ceremony, This Will Be The Theme)

Katrina Kaif And Vicky Kaushal
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर अपने इंस्ग्राम पर पोस्ट की थी. इस तस्वीर में विक्की समुद्र किनारे अपनी मां के साथ मस्ती करने नज़र आ रहे हैं. तस्वीर को देखने से ऐसा लगता है जैसे उनकी मां उन्हें डांट लगा रही हैं और वो पूरे मस्ती के मूड में हैं. विक्की ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “Dodging them till date. Keep them coming Maa. Love you! ❤️ “

ये भी पढ़ें: कमाई के मामले में विक्की कौशल से काफी आगे हैं कैटरीना कैफ, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश (Katrina Kaif Is Far Ahead Of Vicky Kaushal In Terms Of Earning, Will Be Blown Away Knowing Net Worth)

वहीं कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी अपनी मां के साथ वाली एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी मां के गोद में बेठी हैं. कैटरीना ने अपने मुंह में अपना एक फिंगर ले रखा है, जिसमें उनकी मां तो बेहद खूबसूरत लग ही रही हैं, लेकिन कैटरीना की क्यूटनेस भी काफी प्यारी लग रही है. कैटरीना ने अपनी इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा है, “मैंने अक्सर सोचा कि मेरी मां हमेशा कैसे मुस्कुराती हैं (टचवुड), अब मैं इसे समझती हूं क्योंकि उन्होंने अपने आप को सेवा के जीवन के लिए समर्पित कर दिया है और यही सबसे बड़ी खुशी हो सकती है. जैसा कि दलाई लामा कहते हैं, यदि आप आंतरिक शांति की तलाश में हैं, तो दूसरों की मदद के लिए कुछ करें. हैप्पी मदर्स डे मॉम.”

ये भी पढ़ें: जब विक्की कौशल ने सबके सामने कैटरीना को कर दिया था शादी के लिए प्रपोज, वायरल हो रहा है पुराना वीडियो (When Vicky Kaushal Proposed To Katrina In Front Of Everyone For Marriage, Old Video Is Going Viral)

बता दें कि कैटरीना और विक्की के शादी की रस्में 7 दिसंबर से ही शुरु हो चुकी हैं. खबरों की मानें तो VVIP गेस्ट की खातिर 8-10 टेंट बुक किए गए हैं. अब हर किसी को उस वक्त का इंतज़ार है जब ये खूबसूरत कपल दुल्हा और दुल्हन के रूप में नज़र आएंगे.

ये भी पढ़ें: बचपन के दिनों को याद कर इमोशनल हुए विक्की कौशल, छोटे घर में पले-बढ़े, घर में नहीं था किचन-बाथरुम भी (Vicky Kaushal Became Emotional Remembering his Childhood Days, Grew Up In A Small House, There Was No Kitchen-Bathroom In The House)

×