- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
विरुष्का
Home » विरुष्का

भारत इन दिनों कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और इस घातक वायरस की चपेट में आने वालों के साथ-साथ मरने वालों का आंकड़ा भी तेज़ी से बढ़ रहा है. हालांकि संकट के इस दौर में बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. इस फेहरिस्त में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है. जी हां, अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने कोविड-19 राहत कोष में 2 करोड़ रुपए डोनेट किए हैं और लोगों से भी मदद की अपील की है.
हाल ही में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते इंडियन प्रीमियर लीग 2021 को स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सभी खिलाड़ी अपने घर लौट गए हैं. आईपीएल 2021 में विराट कोहली आरसीबी का नेतृत्व कर रहे थे, लेकिन आईपीएल स्थगित होने के बाद वो घर लौट आए हैं और अपनी पत्नी के साथ मिलकर उन्होंने कोविड-19 राहत कोष में दो करोड़ रुपए डोनेट किए हैं, ताकि कोरोना संकट में लोगों की मदद की जा सके.
अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस और उनके पति विराट कोहली कोविड-19 राहत कार्य के लिए मदद का हाथ बढ़ाते दिख रहे हैं. एक्ट्रेस ने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘जैसा कि हमारा देश कोविड-19 की दूसरी लहर का सामना कर रहा है और हमारी स्वास्थ्य प्रणाली कई चुनौतियों का सामना कर रही है. लोगों को पीड़ित देखकर मेरा दिल टूट रहा है, इसलिए विराट और मैंने कोविड-19 राहत के लिए फंड इकट्ठा करने के मकसद से केटो के साथ एक अभियान शुरु किया है.’
As our country battles the second wave of Covid-19, and our healthcare systems are facing extreme challenges, it breaks my heart to see our people suffering.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) May 7, 2021
So, Virat and I have initiated a campaign #InThisTogether, with Ketto, to raise funds for Covid-19 relief. pic.twitter.com/q71BR7VtKc
अनुष्का और विराट ने वीडियो में कहा कि भारत के लिए चीजें बहुत कठिन हैं, क्योंकि हम महामारी से लड़ रहे हैं और हमारे देश को इस तरह से पीड़ित देखकर हम काफी दुखी हैं. हम उन सभी के आभारी हैं जो दिन-रात हमारे लिए लड़ रहे हैं. उनके समर्पण की सराहना की जाती है, लेकिन अब उन्हें हमारे समर्थन की ज़रूरत है और हमें उनके साथ खड़े होने की ज़रूरत है.
विराट ने वीडियो में कहा कि हम अपने देश के इतिहास में एक बहुत की कठिन समय से गुज़र रहे हैं और हमें एकजुट होकर ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाने की ज़रूरत है. अनुष्का और मैं पिछले साल से मानव पीड़ा को देखकर स्तब्ध हैं. हम महामारी के इस दौर में लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं और अब भारत को पहले से कही ज्यादा हमारे समर्थन की ज़रूरत है. हम इस निधि को इस विश्वास के साथ शुरू कर रहे हैं कि हम पर्याप्त धनराशि जुटाने में कामयाब होंगे, ताकि इससे कोरोना काल में लोगों की मदद की जा सके. हमें भरोसा है कि संकट में साथी देशवासियों का समर्थन करने के लिए आगे आएंगे. हम इसमें एक साथ हैं और हम इससे उबरेंगे.
गौरतलब है कि धनराशि जुटाने की यह मुहिम केटो पर सात दिनों तक चलेगी और इस दौरान इकट्ठा होने वाली धनराशि का उपयोग महामारी के दौरान ऑक्सीजन, मेडिकल मैनपावर, वैक्सीनेशन अवेयरनेस और टेलीमेडिसिन सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में किया जाएगा. वहीं अगर देश में कोरोना के कोहराम की बात की जाए तो शुक्रवार को देश में कोविड-19 के 4,14,188 नए मामले सामने आए हैं, जबकि एक दिन में 3,915 मरीजों की मौत हो गई है. ताजा आंकड़ों के आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,14,91,598 हो गई है और अब तक इस महामारी की चपेट में आकर 2,34,083 लोगों की मौत हो गई है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा 11 जनवरी को पैरेंट्स बने हैं. कपल के घर नन्ही परी आई है, जिसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर लोग उन्हें पैरेंट्स बनने की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बेटी के जन्म के बाद विराट कोहली ने सोशल मीडिया के ज़रिए इस खबर को फैन्स के साथ शेयर किया था. इसके बाद उनके भाई विकास कोहली ने भी एक तस्वीर पोस्ट की, जो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लेकिन जब उस फोटो की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो पता चला की विरुष्का की बेटी की पहली तस्वीर के नाम से वायरल हो रही फोटो वास्तव में एक स्टॉक फोटो थी. अब इसी कड़ी में विरुष्का से जुड़ी एक और खबर सामने आई है, जो बेहद हैरान करने वाली है.
सोशल मीडिया पर विरुष्का की एक तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है और यह तस्वीर एक न्यूज़ पेपर के आर्टिकल में छपी है. सेलेब्रिटी होने के नाते न्यूज़ पेपर में सुर्खियां बटोरना विरुष्का के लिए बहुत आम बात है, लेकिन जिस खबर के साथ विरुष्का की तस्वीर छपी है, वह बेहद चौंकाने वाली है. दरअसल, अखबार में छपी यह खबर जैश-ए-मोहम्मद के आंतंकियों से जुड़ी है, लेकिन लेख में तस्वीर विराट और अनुष्का की लगी है.
Okay 🙄 pic.twitter.com/dw7EZxJxj1
— Arun Bothra (@arunbothra) January 12, 2021
जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को पकड़े जाने की खबर के साथ विराट और अनुष्का की तस्वीर देखकर हर कोई दंग रह गया. न्यूज़ पेपर आर्टिकल की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और विरुष्का के फैन्स अखबार की इस गलती से बेहद नाराज़ हो गए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस गलती के लिए अखबार पर निशाना साध रहे हैं. वहीं कई लोग इस खबर पर मज़ाकियां अंदाज़ में चुटकी लेते हुए भी नज़र आए. चलिए एक नज़र डालते हैं ट्विटर रिएक्शन्स पर… यह भी पढ़ें: #बधाई हो: विराट और अनुष्का के घर आई नन्ही परी.. बेटी के पिता बनने पर विराट ने यह कहा… (#Congratulation: On becoming the father of a daughter, Virat Kohli said this…)
Hahaha 🤣🤣🤣 Print media l🤣
— Serene Monk (@Jvlmk) January 12, 2021
News : 2 JeM terrorists arrested in J&K
Pic : Anushka Sharma and Virat Kholi pic.twitter.com/t5siAN8qhG
I guess it's corrected in online version. pic.twitter.com/YlY1jmgdJZ
— Abhishek🚩🇮🇳 (@abhishek_r_h) January 12, 2021
बहरहाल, सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे न्यूज़ पेपर आर्टिकल को लेकर कुछ यूजर्स ने बताया है कि पेपर के ऑनलाइन एडिशन में ऐसी गलती नहीं है, लेकिन प्रिंट में हुई इस बड़ी गलती के कारण अखबार को काफी शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है. हालांकि इस खबर पर विराट और अनुष्का का कैसा रिएक्शन है? फिलहाल इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन आतंकियों से जुड़ी खबर के साथ विरुष्का की तस्वीर का नज़र आना, उनके फैन्स बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है. यह भी पढ़ें: विराट-अनुष्का के घर होगा बेटी का जन्म: जानें इस दावे की वजह (Anushka Sharma And Virat Kohli Are Likely To Be Parents To A Baby Girl, Know Interesting Reason For This Prediction)
गौरतलब है कि बेटी के जन्म के बाद अपनी इस खुशी को शेयर करते हुए पापा बने विराट कोहली ने 11 जनवरी को लिखा था- ‘हम दोनों को यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि आज दोपहर हमारे यहां बेटी का जन्म हुआ है. हम आपके प्यार और शुभकामनाओं के लिए तहे दिल से आभारी हैं. अनुष्का और हमारी बेटी, दोनों बिल्कुल स्वस्थ हैं.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा था कि इस समय उन्हें थोड़ी प्राइवेसी की ज़रूरत है. इस खुशखबरी को शेयर करते ही सोशल मीडिया पर शुभकामना और बधाई संदेश देने वालों की बाढ़ सी आ गई.
विराट और अनुष्का की लव स्टोरी पर गौर करें तो साल 2013 में एक शैंपू के ऐड के दौरान दोनों पहली बार मिले थे. पहली मुलाकात में ही विराट का दिल अनुष्का के लिए धड़कने लगा था और इस शैंपू ऐड के बाद दोनों के बीच बातों-मुलाकातों का सिलसिला बढ़ने लगा. अपने रिलेशनशिप को लाख छुपाने की कोशिश करने के बावजूद आखिरकार साल 2014 के अंत में विरुष्का ने दुनिया के सामने यह स्वीकार कर ही लिया कि वो एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. विरुष्का ने 11 दिसंबर 2017 को इटली में शादी की थी और शादी के करीब तीन साल बाद उनके घर बेटी के रूप में खुशियों ने दस्तक दी है.