- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
शाहिद कपूर
Home » शाहिद कपूर

पति-पत्नी के रिश्ते में प्यार भरी नोकझोंक होना बेहद आम बात है, क्योंकि अगर रिलेशनशिप में प्यार के साथ थोड़ी तकरार न हो तो ज़िंदगी जीने का मज़ा ही नहीं आता है. आम कपल्स हो या फिर बॉलीवुड के फेमस कपल्स, हर शादीशुदा कपल्स के बीच शरारत भरी नोकझोंक तो होती ही है. ऐसा की कुछ हुआ है मीरा राजपूत और शाहिद कपूर के बीच. जी हां, शाहिद और मीरा बॉलीवुड के मोस्ट रोमांटिक कपल्स में से एक माने जाते हैं, लेकिन खबर है कि मीरा अपने पति शाहिद कपूर से किसी बात को लेकर बेहद खफ़ा हो गई हैं, जिसका खुलासा खुद एक्टर शाहिद कपूर ने किया है. इतना ही नहीं शाहिद को इसके लिए पत्नी से माफी भी मांगनी पड़ी है.
फैन्स को कपल गोल्स देने वाले शाहिद और मीरा को जब भी मौका मिलता है वो एक-दूसरे से प्यार तो जताते ही हैं, लेकिन एक-दूजे की टांग खींचने से भी बाज़ नहीं आते हैं. अब आखिर किस बात को लेकर मीरा अपने पति से नाराज़ हो गई हैं. इसका खुलासा शाहिद ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के ज़रिए किया है. शाहिद ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो अपनी पत्नी की नाराज़गी का हवाला देते हुए फ़िल्ममेकर्स से रिक्वेस्ट करते दिख रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ एक्टर ने लिखा है- ‘मेरी वाइफ ने मुझे नौकरी से इस वजह से निकाल दिया है, क्योंकि मैं कोई ऐसी फ़िल्म नहीं कर रहा जो फनी हो और जिसमें मैं डांस कर सकूं. मेरी तरफ से यह ओपन इन्विटेशन है कि मुझे कुछ ऐसा दीजिए, जिससे मैं अपनी वाइफ को खुश कर सकूं.’ इसके साथ ही उन्होंने लिखा है- @mira.kapoor देखो मैं कोशिश कर रहा हूं. पत्नी की नाराज़गी की वजह बताने साथ-साथ इस पोस्ट में शाहिद ने अपने एनिमेटेड वर्जन की तस्वीर भी पोस्ट की है.
उधर, पति शाहिद कपूर की इस इंस्टा स्टोरी को पत्नी मीरा राजपूत ने भी रीपोस्ट किया है. शाहिद की स्टोरी को रीपोस्ट करते हुए मीरा ने लिखा है- अनबिलीवेबल यानी अविश्वसनीय. यह भी पढ़ें: क्या शाहिद कपूर और मीरा राजपूत तीसरी बार बनने वाले हैं पैरेंट्स? जानें सच (Does Shahid Kapoor And Mira Rajput Expecting Third Child? Here is The Truth)
बता दें कि साल 2015 में शाहिद और मीरा शादी के पवित्र बंधन में बंधे थे. दोनों की उम्र के बीच करीब 13 साल का अंतर है, लेकिन दोनों की रोमांटिक बॉन्डिंग को देखने के बाद आप भी यही कहेंगे कि उम्र का यह फासला सिर्फ कहने भर का है. शादी के अगले साल ही मीरा ने बेटी मीशा को जन्म दिया. मीशा के जन्म के दो साल बाद मीरा ने बेटे ज़ैन को जन्म दिया. बेटी और बेटे के जन्म के बाद शाहिद-मीरा की फैमिली कंप्लीट हो गई है और कपल दो बच्चों के पैरेंट्स बनकर बेहद खुश है.
दरअसल, कुछ समय पहले मीरा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन रखा था, जिसमें उनकी एक फैन ने सवाल किया कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं और तीसरे बच्चे को जन्म देने की प्लानिंग कर रही हैं? इस पर मीरा ने हंसते हुए जवाब देते हुए कहा था ‘नहीं’. मीरा ने अपने जवाब से यह साफ कर दिया था कि वो अपने दो बच्चों के साथ बेहद खुश हैं और तीसरे बच्चे की फिलहाल कोई प्लानिंग नहीं कर रही हैं.
बहराहल, शाहिद की फैमिली लाइफ तो मज़े से बीत रही है, लेकिन अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहिद जल्द ही अपनी अपकमिंग फ़िल्म ‘जर्सी’ में नज़र आएंगे. फ़िल्म की कहानी स्पोर्ट्स ड्रामा पर आधारित है और यह सेम टाइटस से साल 2019 में आई तेलुगू फ़िल्म ‘जर्सी’ की रीमेक है.

बॉलीवुड की अधिकांश फ़िल्मों में जहां हीरो होता है तो वहीं एक विलन भी ज़रूर होता है. बदले की कहानी अधिकांश हिंदी फ़िल्मों की हमेशा से ही जान रही है. ‘शोले’, ‘जंज़ीर’, ‘घायल’, ‘बाज़ीगर’ जैसी कई फ़िल्में हैं, जिनमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन का भरपूर डोज़ दर्शकों के मनोरंजन के लिए दिया गया है. इसी तरह से रिवेंज ड्रामा पर आधारित फ़िल्मों को भी दर्शकों ने काफी सराहा है, जिनमें बदला लेने के लिए नायक को खलनायक बनते दिखाया गया है. चलिए जानते हैं आमिर खान से लेकर ऋतिक रोशन तक, बॉलीवुड के उन एक्टर्स के बारे में जो फ़िल्मों में बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन गए और अपने किरदार से दर्शकों का दिल जीत लिया.
1- फ़िल्म ‘गजनी’ में आमिर खान
सुपरहिट फ़िल्म ‘गजनी’ में आमिर खान ने अपने दमदार परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने एक बिज़नेस टाइकून की भूमिका निभाई थी, जिसकी मेमरी लॉस हो जाती है और वह अपनी प्रेमिका के खून का बदला लेने के लिए नायक से खलनायक बन जाता है. इस फ़िल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
2- फ़िल्म ‘अग्निपथ’ में ऋतिक रोशन
अभिनेता ऋतिक रोशन ने 1990 की हिट फ़िल्म ‘अग्निपथ’ के रीमेक में अपने दमदार किरदार से हर किसी को चौंका दिया था. फ़िल्म में ऋतिक अपने पिता की मौत का बदला लेते हैं, जो कांचा चीना (संजय दत्त) द्वारा क्रूरता से मारे गए गए थे. ‘अग्निपथ’ में ऋतिक के अलावा प्रियंका चोपड़ा और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर नज़र आए थे.
3- फ़िल्म ‘एक विलन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा
अपनी पहली ही फ़िल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा बॉलीवुड के दिल की धड़कन बन गए. उन्होंने मोहित सूरी की फ़िल्म ‘एक विलन’ में काम किया था और उनके किरदार ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया. उन्होंने इस फ़िल्म में गुरु नाम के एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जो अपने प्यार आयशा यानी श्रद्धा कपूर की मौत का बदला लेता है. इसमें रितेश देशमुख भी पहली बार एक खलनायक की भूमिका में नज़र आए थे.
4- फ़िल्म ‘बदलापुर’ में वरुण धवन
बॉलीवुड में चॉकलेटी बॉय के तौर पर अपनी इमेज बनाने वाले एक्टर वरुण धवन ने श्रीराम राघवन की फ़िल्म ‘बदलापुर’ में नायक से खलनायक की भूमिका निभाई थी. फ़िल्म में वरुण अपनी पत्नी और बेटे की मौत का बदला लेते हुए नज़र आए थे. वरुण के अलावा फ़िल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और दिव्या दत्ता ने मुख्य भूमिका निभाई थी. यह भी पढ़ें: एक गलती से सितारों ने गंवाया करियर; गलत फैसलों में खोया स्टारडम (Actors who ruined their Own Careers; from Famous to Forgotten)
5- फ़िल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर
विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘हैदर’ में शाहिद कपूर का एक अलग ही किरदार दर्शकों को देखने को मिला था. फ़िल्म में हैदर की यात्रा दिखाई गई है, जो अपने चाचा और अपनी मां से अपने पिता की मौत का बदला लेने की कोशिश करता है. शाहिद को आलोचकों और दर्शकों से व्यापक तौर पर सराहना मिली. इस फ़िल्म में शाहिद के अलावा तब्बू, केके मेनन, इरफान खान और श्रद्धा कपूर जैसे सितारे नज़र आए थे.