- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
Home » शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे कामयाब व रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग फैन्स को बहुत पसंद आती है. बॉलीवुड का यह मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल कई कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स भी देता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि राज और शिल्पा के सक्सेसफुल रिलेशनशिप का राज़ क्या है? जी हां, आपके मन में भी कई बार ऐसा सवाल तो आया ही होगा? दरअसल, हाल ही में राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ अपने अटूट रिश्ते का सीक्रेट बताया है.
दरअसल, राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने सक्सेसफुल रिलेशनशिप का सीक्रेट बताया है. राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. तस्वीर में शिल्पा और उनके हसबैंड ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर में लिखा है- ‘कोई भी रिश्ता अपने आप अच्छा नहीं होता है. इसके लिए समय और धैर्य की ज़रूरत होती है. राज कुंद्रा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- न कभी तुम्हारे ऊपर, न कभी तुम्हारे ऊपर, न कभी तुम्हारे नीचे, हमेशा तुम्हारे साथ… यह एक सक्सेसफुल पार्टनरशिप की चाबी है.’ यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, कहा- ‘अब आपकी बारी, जय सियाराम’ (Akshay Kumar donates for construction of Ayodhya’s Ram Mandir, Says, It’s Our Turn Now’)
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. शिल्पा की यह पहली शादी थी, लेकिन राज दूसरी बार दूल्हा बने थे. शिल्पा से पहले राज ने कविता से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि दोनों का रिश्ता काफी समय तक नहीं चल सका और कपल ने तलाक ले लिया. कविता से तलाक लेने के बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और करीब तीन साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के करीब 3 तीन साल बाद शिल्पा ने साल 2012 में बेटे विहान को जन्म दिया, जबकि साल 2020 में सरोगेसी के ज़रिए शिल्पा और राज बेटी समीशा के पैरेंट्स बनें.
कुछ समय पहले ही राज कुंद्रा ने एक मैगज़ीन में दिए गए इंटरव्यू के दौरान शिल्पा के लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने शिल्पा को पहली बार देखा था, तभी से उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहते थे.
उनका कहना है कि पहली नज़र में ही उन्हें शिल्पा से प्यार हो गया था. राज की मानें तो शिल्पा एक बहुत अच्छी पत्नी और मां हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय भी शिल्पा को दिया है. राज कहते हैं कि हम दोनों एक-दूजे की ताकत हैं और हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की कोशिश करते हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 मशहूर एक्टर्स ने रखा परिवार का मान, अरेंज मैरिज कर बसाया घर (5 Famous Bollywood Actors Who Had An Arranged Marriage)
गौरतलब है कि शिल्पा और राज ने 22 नवंबर 2020 को अपनी शादी के 11 साल पूरे किए थे. एक-दूसरे के साथ 11 सालों का सफर तय करने की खुशी में शिल्पा ने पति राज के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा था. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- नो फिल्टर लव, रियल डील. आज हम जब 11 साल पूरे कर रहे हैं तो मेरी नज़रें आज भी सिर्फ आपको देखती हैं. कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं. हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे कुकी. बहरहाल, हम यही उम्मीद करते हैं कि शिल्पा और राज का प्यार हमेशा यूं ही बरकरार रहे.

क्रिसमस हो या फिर न्यू ईयर, बॉलीवुड के सेलेब्स हर स्पेशल इवेंट को खास अंदाज़ में सेलिब्रेट करते हैं. क्रिसमस सेलिब्रेशन के बाद जहां बॉलीवुड के कई सितारे अपने फेवरेट डेस्टिनेशन पर नए साल का जश्न मनाते दिखे तो कई सितारों ने घर पर रहते हुए शानदार तरीके से नए साल का स्वागत किया. बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपनी फैमिली के साथ गोवा में न्यू ईयर सेलिब्रेट करती दिखीं. न्यू ईयर ईव यानी साल 2020 के आखिरी दिन की तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करने के बाद शिल्पा ने साल 2021 के पहले दिन बहुत ही स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनकी लाड़ली बेटी समीशा अपने पापा के साथ गुनगुनाती हुई नज़र आ रही हैं.
एक्ट्रेस ने जो मनमोहक वीडियो शेयर किया है, उसमें उनके पति राज कुंद्रा बेटी समीशा के साथ गाना गा रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले राज गुनगुनाते हैं, फिर उनके पीछे बेटी भी सुर में सुर मिलाती हैं. पिता और बेटी के बीच गाने की यह जुगलबंदी कुछ देर तक ऐसे ही चलती है. बैकग्राउंड में शिल्पा की आवाज़ भी सुनाई देती है जो इस खास लम्हे का आनंद ले रही हैं.
इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘टेंशन कम लें, गाना ज़्यादा गाएं. समीशा शेट्टी कुंद्रा अपने पिता राज कुंद्रा से कहती हैं कि आपको सिंगिंग बंद कर देना चाहिए.’ आखिर में नए साल की शुभकामनाएं देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- हैप्पी न्यू ईयर इंस्टा फैम. वीडियो आप यहां क्लिक करके देख सकते हैं. यह भी पढ़ें: पति आनंद आहूजा को लिप-लॉक करके सोनम कपूर ने किया नए साल का वेलकम, शेयर की रोमांटिक तस्वीर (Sonam Kapoor And Anand Ahuja Welcomes New Year With Lip-Lock Kiss, See Romantic Pic)
समीशा शेट्टी कुंद्रा का जन्म फरवरी 2020 में हुआ था. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने इसके लिए सरोगेसी का सहारा लिया था. शिल्पा ने सेकेंड चाइल्ड को लेकर कहा था कि वो पिछले पांच साल से बेबी प्लान कर रही थीं, जिसके बाद वो मां बनी हैं. शिल्पा और राज कुंद्रा ही नहीं, बल्कि विहान भी समीशा के आने से बेहद खुश हैं.
बता दें कि शिल्पा न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए अपनी फैमिली के साथ गोवा पहुंचीं, जहां वो वेकेशन को खूब एन्जॉय कर रही हैं और उनकी फैमिली की मौजूदगी से यह हॉलिडे उनके लिए और भी स्पेशल हो गया. बेटी समीशा के सिंगिंग के वीडियो को पोस्ट करने से पहले शिल्पा ने सनकिस्ड फोटो शेयर की, जिसमें वो साल के आखिरी दिन को एन्जॉय करती दिखीं. इस तस्वीर की सबसे खास बात तो यह है कि इसे उनके बेटे वियान ने कैप्चर किया है.
नए साल के आखिरी दिन की फोटो शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा- ‘साल के आखिरी सनसेट को बड़ी कृतज्ञता से देख रही हूं. इस दिन को बहुत शांत तरीके से अलविदा कहना चाहती हूं…जिसने हमें जीवन के कुछ महत्वपूर्ण सबक याद दिलाए हैं. आज कुछ पल शांति से खुद के साथ बिताएं, अच्छी चीज़ों को अपने भीतर लें और निगेटिविटी को बाहर निकालें.’ इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा है- यह उम्मीद और दुआ कर रही हूं कि न्यू ईयर हम सभी के लिए मंगलमय हो. यह भी पढ़ें: 10 बॉलीवुड अभिनेत्रियां अपनी कामयाबी का श्रेय अपनी मां को देती हैं, मां ने ऐसे दिखाई इन्हें सफलता की राह (10 Bollywood Actress Gives Credit For Her Success To Her Mother)
बहरहाल, प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो कई सालों तक फ़िल्मों से दूर रहने के बाद शिल्पा फ़िल्म ‘निकम्मा’ से अपना कमबैक करेंगी. इसके अलावा शिल्पा ‘हंगामा 2’ में भी नज़र आएंगी, जिसमें उनके साथ परेश रावल भी मुख्य भूमिका में होंगे, जो साल 2003 की फ़िल्म ‘हंगामा’ की सीक्वल है. शिल्पा आखिरी बार फ़िल्म ‘ढिश्कियाऊं’ में नज़र आई थीं और अब एक बार फिर वो बॉलीवुड में कमबैक करने को तैयार हैं.

बॉलीवुड फ़िल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग और कातिलाना अदाओं से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जो एक्टिंग के अलावा अपने राइटिंग टैलेंट के लिए भी जानी जाती हैं. इन अभिनेत्रियों ने साबित किया है कि वो न सिर्फ एक बेहतरीन अदाकारा हैं, बल्कि वो अपनी लेखनी से भी लोगों को प्रभावित कर सकती हैं. शिल्पा शेट्टी कुंद्रा से लेकर करिश्मा कपूर तक, चलिए जानते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही खूबसूरत अभिनेत्रियों के बारे में जो कमाल की राइटर भी हैं.
1- करीना कपूर खान
बॉलीवुड की बेबो यानी करीना कपूर खान जल्द ही अपनी किताब के ज़रिए अपनी प्रेग्नेंसी के एक्सपीरियंस को शेयर करेंगी. वह अपनी पहली किताब ‘करीना कपूर खान्स प्रेग्नेंसी बाइबल’ लिखने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. करीना ने अपने बेटे तैमूर अली खान के चौथे बर्थडे पर इस किताब की घोषणा की, जो साल 2021 में आएगी.
2- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
बेशक शिल्पा शेट्टी कुंद्रा एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं, लेकिन वह अपनी फिटनेस और योग के लिए भी काफी मशहूर हैं. उन्होंने ‘द ग्रेट इंडियन डाइट’ नाम की किताब लिखी है, जिसका विमोचन 2014 में किया गया था. अपनी इस बुक के ज़रिए शिल्पा ने हेल्दी ईटिंग की जानकारी दी है. यह बुक कई लोगों के लिए न सिर्फ एक मार्गदर्शक बनी, बल्कि लाइफस्टाइल को भी हेल्दी बनाने में मददगार साबित हुई. यह भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, आलिया भट्ट सहित इन 9 बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने फिल्म में पहनी स्कूल यूनिफॉर्म, इन्हें देखकर आपको अपने स्कूल के दिन याद आ जाएंगे (Deepika Padukone, Priyanka Chopra, Sonam Kapoor, Alia Bhatt… These 9 Bollywood Actresses Wearing School Uniform Will Remind You Of School Days)
3- सोहा अली खान
42 वर्षीय एक्ट्रेस सोला अली खान भले ही फ़िल्मों में कम नज़र आई हों, लेकिन उन्होंने जितनी भी फ़िल्में की हैं, उनमें अपने किरदार को बखूबी निभाया है. सोहा एक बेहतरीन लेखिका भी हैं और उन्होंने ‘पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’ नाम की बुक लिखी है, जिसे साल 2017 में रिलीज़ किया गया था. इस बुक में सोहा ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े अलग-अलग फेज़ के बारे में बताया है.
4- ट्विंकल खन्ना
अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने शादी के बाद फ़िल्मों से दूरी बना ली और अपना ध्यान राइटिंग पर लगाया. ट्विंकल खन्ना एक बेहतरीन लेखिका हैं और उन्होंने दो बुक्स लिखी हैं. उनकी पहली बुक ‘मिसेज फनीबोन्स’ साल 2015 में रिलीज़ हुई थी, जबकि उनकी दूसरी बुक ‘लक्ष्मी प्रसाद की कथा’ का विमोचन साल 2016 में हुआ था.
5- करिश्मा कपूर
करिश्मा कपूर ने बॉलीवुड की कई हिट फ़िल्मों में काम किया है और दर्शकों को अपनी दमदार एक्टिंग का कायल भी बनाया है. हालांकि करिश्मा एक बेहतरीन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की राइटर भी हैं. उन्होंने ‘माय यम्मी मम्मी गाइड’ नाम की बुक लिखी जो साल 2013 में रिलीज़ हुई थी. इस बुक में प्रेग्नेंसी के बाद फिटनेस के साथ-साथ नई मां के लिए ज़रूरी बातों का ज़िक्र किया गया है.
6- दिव्या दत्ता
दिव्या दत्ता एक कमाल की एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक अच्छी लेखिका भी हैं. उन्होंने ‘मी एंड मां’ नाम की बुक लिखी है, जिसका विमोचन साल 2017 में किया गया था. इस बुक में दिव्या ने अपनी मां डॉ. नलिनी दत्ता की भूमिका का वर्णन किया है. इसके साथ ही इंडस्ट्री में करियर बनाने में अपनी मां के योगदान के बारे में बताया है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड और टीवी की मशहूर हस्तियां, जिनके घर साल 2020 में गूंजी किलकारी (Famous Bollywood and TV Celebs Who Became Parents in the Year 2020)
7- टिस्का चोपड़ा
‘तारे ज़मीन पर’ और ‘ओह माय गॉड’ जैसी फ़िल्मों में अभिनय करने के बाद टिस्का चोपड़ा ने राइटिंग में भी अपनी किस्मत को आज़माया. उन्होंने ‘एक्टिंग स्मार्ट’ नाम की एक बुक लिखी, जो न्यू कमर्स के लिए एक गाइड की तरह है. इस बुक में सलाह दी गई है कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं करना है? इसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने के तरीकों के बारे में बताया गया है.
बहरहाल, बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों ने साबित किया है कि ये न सिर्फ अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत सकती हैं, बल्कि अपनी कमाल की राइटिंग के ज़रिए भी लोगों को अपना कायल बना सकती हैं.

साल 2020 का जब आगाज़ हुआ तब वह खुशी और उदासी एक साथ लेकर आया. इस साल कोरोना वायरस महामारी के कारण जहां हमने लॉकडाउन, क्वारंटाइन, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नए शब्दों का इस्तेमाल करना सीखा और इस महामारी ने न जाने कितनी ही ज़िंदगियों को प्रभावित भी किया, तो वहीं मनोरंजन जगत से जुड़ी कई हस्तियों के लिए यह साल खुशियां भी लेकर आया. बॉलीवुड से लेकर टेलीविज़न इंडस्ट्री से जुड़े कई सितारे शादी के बंधनमें बंधे और कई सेलिब्रिटीज़ के घर नए मेहमान का आगमन भी हुआ. चलिए जानते हैं किन सितारों के घर साल 2020 में गूंजी किलकारी?
1- करणवीर बोहरा
टीवी के फेमस एक्टर करणवीर बोहरा और उनकी पत्नी तीजय के घर 20 दिसंबर को तीसरे बच्चे की किलकारी गूंजी है. करणवीर खुद को चार्ली कहते हैं, क्योंकि अब वो तीन बेटियों के पिता बन चुके हैं. तीसरे बच्चे के जन्म के बाद उन्होंने अपनी बेटी की पहली झलक दिखाते हुए सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा- ‘मैं बेहद खुश हूं और अपनी खुशी को ज़ाहिर नहीं कर पा रहा हूं. मैं तीन बेटियों का पिता हूं. जीवन में इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. मेरे जीवन में इन सभी एंजल्स को भेजने के लिए भगवान का शुक्रिया. मैं उनका अच्छे से ख्याल रखूंगा.’
2- पूजा बनर्जी
टीवी अभिनेत्री पूजा बनर्जी ने कुणाल वर्मा से शादी की और अक्टूबर 2020 में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. बेटे के जन्म के बाद पूजा ने अपने एक पोस्ट में लिखा था कि मैं अपने बच्चे को ठीक से देखने के लिए इंतज़ार करती रही, लेकिन मुझे पता चला कि बच्चे को एनआईसीयू में ले जाया गया था, क्योंकि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. हालांकि अब पूजा का बेटा बिल्कुल स्वस्थ है. यह भी पढ़ें: इन सेलेब्स को साल 2020 में मिला अपना सच्चा प्यार, रचाई शादी (These Celebs Found Their True Love in The Year 2020 and Got Married)
3- शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
साल 2020 बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए भी बेहद खास रहा है, क्योंकि इसी साल फरवरी में उनके घर किलकारी गूंजी है. शिल्पा शेट्टी ने सरोगेसी के ज़रिए अपनी बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा का स्वागत किया. शिल्पा शेट्टी बेटे विहान के बाद नन्ही परी के आने से बेहद खुश हैं.
4- अमृता राव
बॉलीवुड एक्ट्रेस अमृता राव के लिए भी साल 2020 तब खुशियों की सौगात लेकर आया, जब उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. आरजे अनमोल से शादी करने के बाद अमृता ने 1 नवंबर 2020 को बेटे को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने वीर रखा है.
5- कल्कि कोचलिन
कल्कि कोचलिन ने 7 फरवरी 2020 को अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी से हर किसी को स्तब्ध कर दिया. कल्कि और उनके बॉयफ्रेंड Guy Hershberg ने अपनी बेटी का नाम Sappho रखा है.
6- नताशा स्टैंकोविक
साल 2020 क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टैंकोविक के लिए खुशियों भरा साबित हुआ है. कपल ने 30 जुलाई 2020 को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. उन्होंने अपने बेटे का नाम अगस्त्य रखा है.
7- आफताब शिवदासानी
साल 2020 में बॉलीवुड एक्टर आफताफ शिवदासानी के घर भी नए मेहमान का आगमन हुआ है. एक्टर ने अपनी बेटी के जन्म को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि मैं और मेरी पत्नी पैरेंट्स बन गए हैं और हम दो से तीन हो गए हैं.
8- सुमीत व्यास
एक्टर सुमीत व्यास और एकता कौल ने 4 जून को अपने पहले बच्चे का स्वागत किया. कपल ने सोशल मीडिया के ज़रिए अपने पैरेंट्स बनने की खुशखबरी फैन्स के साथ शेयर की थी. सुमीत और एकता ने अपने बेटे का नाम वेद व्यास रखा है. यह भी पढ़ें: भविष्यवाणी 2021: शरद मल्होत्रा, एली गोनी, शशांक व्यास, अदा खान… ऐसे बीतेगा इन 6 टीवी एक्टर्स का 2021 का साल (2021 Astro Predictions: Sharad Malhotra, Aly Goni, Shashank Vyas, Adaa Khan… Check What 2021 Holds For These 6 TV Actors)
9- रुसलान मुमताज़
रुसलान मुमताज़ और उनकी पत्नी निराली ने लॉकडाउन के दौरान अपनी पहली संतान का स्वागत किया. रुसलान अपने बेटे को प्यार से छोटा बेबी कहकर पुकारते हैं. उनके बेटे का जन्म 26 मार्च 2020 को हुआ था.
10- गौरव चोपड़ा
टीवी के फेमस एक्टर गौरव चोपड़ा के घर नन्हे राजकुमार का जन्म 14 सितंबर 2020 को हुआ था. गौरव की पत्नी हितिशा ने बेंगलुरु के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेबी ब्वॉय को जन्म दिया था.
गौरतलब है कि साल 2020 अपने अंतिम पड़ाव पर है और नए साल का आगाज़ होने में चंद दिन ही रह गए हैं. यह साल किसी के लिए अच्छा तो किसी के लिए बुरा रहा है, लेकिन इन सेलेब्स के लिए यह साल खुशियों भरा साबित हुआ है, क्योंकि उनके घर में नए मेंबर की एंट्री हुई है.