- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
Home » शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

बेशक शादी के बाद बच्चे को जन्म देना और मां बनना किसी भी महिला के लिए दुनिया का सबसे खूबसूरत एहसास होता है. अब चाहे वो कोई आम महिला हो या फिर सेलेब्रिटी वुमन, मां बनने के इस खूबसूरत एहसास को हर महिला चाहती है. वैसे तो शादी के बाद से ही लोग बच्चे को लेकर तरह-तरह के सवाल करने लगते हैं, लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की बात करें तो इस मामले में उन्होंने यह साबित किया है कि जब आप मां बनने के लिए तैयार हैं, तभी आपको इस बारे में सोचना चाहिए. कई अभिनेत्रियों ने 35 साल की उम्र के बाद मां बनने का फैसला किया और हर किसी को यह संदेश देने की कोशिश की है कि मां बनने की सही उम्र तभी है, जब आप इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने साल 2012 में सैफ अली खान के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के करीब 4 साल बाद उन्होंने अपने पहले बेटे तैमूर को जन्म दिया. करीना जब पहली बार प्रेग्नेंट हुईं तब उनकी उम्र 36 साल थी. तैमूर के बाद एक्ट्रेस ने साल 2021 में अपने दूसरे बेटे जेह को जन्म दिया. यह भी पढ़ें: फ्लॉप फिल्मों से इन सितारों ने की थी अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत, आज करते हैं बॉलीवुड इंडस्ट्री में राज (These Stars Started Their Acting Career With Flop Films, Today They Are Ruling in The Bollywood Industry)
ऐश्वर्या राय बच्चन
पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन साल 2012 में शादी के बंधन में बंधे थे. शादी के करीब 4 साल बाद कपल ने अपनी बेटी आराध्या का इस दुनिया में स्वागत किया. ऐश्वर्या ने जब अपनी बेटी को जन्म दिया था तब उनकी उम्र 37 साल थी.
दीया मिर्ज़ा
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा ने साल 2014 में पहली शादी साहिल सांघा के साथ की थी, लेकिन साल 2019 में दोनों ने तलाक लेकर अपनी शादी खत्म कर ली. इसके बाद दीया ने 15 फरवरी 2021 को बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ दूसरी शादी की. शादी के महज कुछ ही महीनों बाद यानी 14 जुलाई 2021 को उन्होने बेटे को जन्म दिया. बता दें कि दीया 39 साल की उम्र में मां बनी हैं.
प्रीति ज़िंटा
डिंपल गर्ल के नाम से मशहूर बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस प्रीति ज़िंटा 46 साल की उम्र में सरोगेसी की मदद से जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं. उन्होंने अपने बच्चों का नाम जे ज़िंटा गुडइनफ और जिया ज़िंटा गुडइनफ रखा है. उन्होंने साल 2016 में अमेरिकी बॉयफ्रेंड जीन गुडइनफ से शादी की थी.
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
बॉलीवुड की सबसे फिट और खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार शिल्पा शेट्टी ने साल 2009 में बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी की थी. शादी के करीब 3 साल बाद 37 साल की उम्र में शिल्पा पहली बार मां बनी थीं और उन्होंने बेटे वियान को जन्म दिया था, फिर 44 साल की उम्र में वो दोबारा सरोगेसी के ज़रिए बेटी समीशा की मां बनी हैं.
रानी मुखर्जी
साल 2014 में रानी मुखर्जी ने आदित्य चोपड़ा के साथ इटली में सात फेरे लिए थे. दोनों की प्राइवेट वेडिंग सेरेमनी में बेहद करीबी लोग शामिल हुए थे. शादी के बाद 37 साल की उम्र में रानी ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया. कपल ने अपनी बेटी का नाम आदिरा रखा है.
नेहा धूपिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने साल 2018 में शादी की थी और शादी के महज कुछ ही महीने बाद नेहा ने बेटी मेहर को जन्म दिया. अपनी पहली प्रेग्नेंसी के दौरान नेहा की उम्र 38 साल थी, फिर 3 अक्टूबर 2021 को नेहा धूपिया ने अपनी दूसरी संतान के तौर पर बेबी बॉय को जन्म दिया.
माधुरी दीक्षित
अपने करियर के पीक पर माधुरी दीक्षित ने डॉक्टर श्रीराम नेने से शादी कर ली थी. शादी के बाद एक्ट्रेस यूएस शिफ्ट हो गई थीं और 37 साल की उम्र में उन्होंने अपने पहले बेटे को जन्म दिया. फिर 39 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया.
अमृता राव
फिल्म ‘विवाह’ से दर्शकों के दिलों को जीतने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस अमृता राव ने आरजे अनमोल से शादी की है. शादी के बाद 39 साल की उम्र में अमृता ने अपने बच्चे को जन्म दिया है. साल 2020 में कपल अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बने. यह भी पढ़ें: ‘सिंगल मदर बनना ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था…’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलीं नीना गुप्ता, कास्टिंग काउच समेत कई मुद्दों पर एक्ट्रेस ने रखी अपनी बेबाक़ राय! (‘Becoming A Single Mother Was Not Bravery, It Was The Passion Of Youth…’ Says Neena Gupta At Jaipur Lit Fest, Actress Expressed Her Opinion On Many Issues Including Casting Couch)
गुल पनाग
बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने भी 35 साल की उम्र के बाद मां बनकर यह साबित किया है कि जब आप पूरी तरह से तैयार हैं तभी मां बनें. वैसे तो गुल पनाग ने साल 2011 में शादी कर ली थी, लेकिन शादी के सात साल बाद 39 साल की उम्र में उन्होंने बेटे को जन्म दिया.

किसी के लिए भी खुद को फिट रखना उतना आसान नहीं होता, जितना नज़र आता है. फीजिकल वर्क से लेकर खानपान तक का काफी ज्यादा खास ध्यान रखना पड़ता है, तब जाकर कर्वी फिगर, ग्लोइंग स्किन और अट्रैक्टिव पर्सनासलिटी का मालिक कोई बनता है. ऐसे में बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी अपने फिटनेस को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में रहती हैं. आए दिन वो अपने फिटनेस के सिक्रेट्स फैंस के साथ शेयर भी करती रहती हैं. फिर चाहे एक्सरसाइज हो, योगा हो, मेडिटेशन हो या फिर कोई डाइट हो. शिल्पा अपनी हर बात अपने चाहने वालों के साथ शेयर करती हैं.
फिटनेस के मामले में शिल्पा की पहचान ना सिर्फ बॉलीवुड इंडस्ट्री तक सीमित है. बल्कि बाहरी दुनिया में भी उनके जैसा फिटनेस लड़कियों के लिए Inspiration का काम करती है. वैसे तो आप शिल्पा को ज्यादा करके फिटनेस वर्कआउट करते ही देखते हैं, लेकिन वो अपने डाइट का भी बहुत ज्यादा ध्यान रखती हैं. इसके लिए वो गेंहू के आटे की रोटियों की बजाय एक खास अनाज से बनी रोटियां खाती हैं. और शिल्पा का ये खास अनाज कोई और नहीं, बल्कि ज्वार है.
वैसे तो भारत में ज्वार का आटा काफी फेमस है और लोग काफी चाव से इसे खाते भी हैं, लेकिन इसकी खासियतें जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बिजी लाइफस्टाइल की वजह से लोग इसे कम खाते हैं, लेकिन खुद को फिट रखना चाहते हैं, तो वीक में कम से कम दो बार आपको ज्वार के आटे का रोटी खाना ही चाहिए.
शिल्पा बताती हैं कि, “अगर आप ज्वार को अपने डाइट में शामिल करना चाहते हैं और नहीं कर पा रहे हैं तो आपकी इस समस्या का हल है ज्वार की रोटी. वो आगे बताती हैं कि ज्वार ग्लूटन फ्री होता है. वेट कम करने में हेल्प करता है और बाउल मूवमेंट को भी रेगुलेट करता है यानी इससे आपका पाचन भी बेहतर रहता है.”
शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर अपने फैंस के लिए ज्वार की रोटी बनाने का तरीका दिखाया है. एक्ट्रेस ज्वार के आटे की रोटी बनाने के लिए एक कप पानी में नमक डालकर उबालती हैं फिर उस उबले हुए पानी से ज्वार के आटे को मिलाती हैं. अब इस आटे में वो थोड़ा सा तेल और काला तिल डालकर अच्छे से आटा को मिलाती हैं और फिर उसे बेलकर गैस पर अच्छे से सेकती हैं. आप भी देखें शिल्पा शेट्टी के ज्वार के आटे की रोटियां-
जहां एक तरफ गेंहू के आटे में फैट की मात्रा होने से वेट कम करने में परेशानी होती है, वहीं ज्वार के आटे की रोटियां आप पेट भर के खा सकते हैं बिना इस टेंशन के कि इससे आपका वेट बढ़ेगा. वैसे वेट लॉस का कोई शानदार आइडिया आपके पास भी हो तो हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर आए दिन कोई न कोई मुसीबतों का पहाड़ टूटता ही जा रहा है. एक परेशानी खत्म होती नहीं कि दूसरी सामने आ जाती है. कुछ हफ्ते पहले की ही बात है जब राज कुंद्रा (Raj Kundra) जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. और अब उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. खबर है कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है.
मिली जानकारी के अनुसार एक बिजनैसमैन ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराकर 1.51 करोड़ रुपये की मांग की है. ये मामला राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी द्वारा शुरु किए गए फिटनेस वेंचर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
शिकायतकर्ता बिजनेसमैन का आरोप है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस बिजनेस वेंचर के लिए देशभर के निवेशकों से पैसे लिए हैं. अब जबकि शिकायतकर्ता ने उनसे अपने 1.51 करोड़ रुपये वापस करने की बात की तो शिल्पा और राज ने उल्टा उन्हें धमकी दे डाली. हालांकि शिल्पा शेट्टी का अपने उपर लगे इस आरोप को लेकर कहना है कि, “मुझे ये देखकर काफी दुख होता है कि मेरा नाम इस तरह आसानी से घसीटा जा रहा है.” शिल्पा शेट्टी के अनुसार उनपर लगे ये आरोप पूरी तरह से गलत है.
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही राज कुंद्रा पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं, हाल ही में वो जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा पहली बार 9 नवंबर को पब्लिक प्लेस के बीच नज़र आए थे. उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी दिखाई दी थीं. दोनों हाथों में हाथ डाल मंदिर में दर्शन करने गए थे. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.
बता दें कि जेल से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए अपने सारे अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए थे. हालांकि पॉर्न केस में फंसने से पहले राज कुंद्रा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहा करते थे. शिल्पा शेट्टी के साथ भी वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते थे. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर करने में ही अपनी भलाई समझी.

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ नया करने के लिए किसी तरह का रिस्क लेने वाली बात हो तो भी वो पीछे नहीं हटती हैं. आज तक तो आप शिल्पा के वर्कआउट के वीडियोज देखते रहे हैं, लेकिन अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, वो तो सबसे हट के और काफी ज्यादा दिलचस्प है, जिसकी वजह से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो बुराई करने वालों की भी कोई कमी नहीं है.
इन दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो जिम में वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में वो बैकसाइड से अपने बालों को बांधती दिख रही हैं, दरअसल वो इसके ज़रिये अपने नए और यूनिक हेयरस्टाइल को दिखा रही हैं, जो वाकई में काफी यूनिक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने बाल के पीछे से नीचे वाले पार्ट को पूरी तरह से निकाल दिया है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो –
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए हेयरकट को नाम दिया है अंडरकट बज. शिल्पा का कहना है कि इस हेयरकट की वजह से वो जीवंत महसूस कर रही हैं.
वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही हैं और काफी ज्यादा एनरजेटिक भी. इस वीडियो के वायरल होने पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र एक्ट्रेस के गट्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो उन्हें अपने ट्रोलिंग का शिकार बना रहे हैं. लोग एक्ट्रेस के इस नए अंदाज़ का मज़ाक बनाने में लगे हैं.
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है, “यह अच्छा नहीं लग रहा है” तो वहीं किसी ने लिखा है, “लगता है सदमा लग गया है” इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं, जो राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा से सवाल कर रहे हैं. वैसे बॉलीवुड के सेलेब्स को भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल काफी अच्छा लग रहा है. वैसे आपका शिल्पा के इस नए हेयर स्टाइल को लेकर क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

बेशक बॉलीवुड की कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिलों को जीता है. हालांकि दर्शकों को एंटरटेन करने के साथ ही उनके दिलों में अपनी जगह बनाने के लिए एक्ट्रेसेस को काफी मेहनत करनी पड़ती है. खूबसूरती, एक्टिंग, फिटनेस और डांस से लेकर उन्हें कई चीज़ों पर जमकर मेहनत करनी पड़ती है. पहले जहां हिंदी फिल्मों में केवल एक्टर ही एक्शन सीन किया करते थे, तो वहीं अब बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्रियां भी इस मामले में उन्हें कड़ी टक्कर दे रही हैं. जी हां, अपनी दमदार एक्टिंग से दिलों को जीतने वाली कई अभिनेत्रियां मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं और फिल्मों में वो खुद एक्शन सीन भी करती हुई नज़र आती हैं. इन अभिनेत्रियों के नाम जानकर यकीनन आप भी दंग रह जाएंगे.
दरअसल, ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण से लेकर प्रियंका चोपड़ा जोनस तक कई ऐसी अभिनेत्रियां हैं, जिन्होंने मार्शल आर्ट में भी महारथ हासिल किया है. चलिए जानते हैं ऐसे ही 5 अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने मार्शल आर्ट की बकायदा ट्रेनिंग ली है. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने अपने पिता के नाम पर रखा अपने बच्चों का नाम (Bollywood celebs who named their son after father’s name)
ऐश्वर्या राय बच्चन
बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड की ब्यूटी क्वीन ऐश्वर्या राय बच्चन की खूबसूरती का तो हर कोई कायल है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐश मार्शल आर्ट में भी माहिर हैं. दरअसल, साल 2010 में आई फिल्म ‘रोबोट’ के लिए उन्होंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली थी. फिल्म में उनके साथ रजनीकांत लीड रोल में नज़र आए थे. फिल्म में ऐश्वर्या को एक्शन सीन के लिए दर्शकों की भरपूर सराहना मिली थी.
प्रियंका चोपड़ा जोनस
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाने वाली देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा जोनस अक्सर फिल्मों में अपनी दमदार एक्टिंग को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. एक्टिंग के अलावा प्रियंका को कराटे में भी महारथ हासिल है. बता दें कि साल 2008 में आई फिल्म ‘द्रोण’ में एक्ट्रेस ने अपने एक्शन सीन के लिए खूब तारीफें बटोरी थी. उन्होंने पंजाब से स्टिक फाइट ‘गटका’ की ट्रेनिग ली थी.
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण का नाम आज बॉलीवुड की मोस्ट सक्सेसफुल एक्ट्रेसेस में शुमार है. हालांकि बचपन से ही उनका एथलेटिक्स से खास लगाव रहा है, तभी तो एक्टिंग के साथ-साथ वो खेल में खासा दिलचस्पी रखती हैं. दरअसल, साल 2009 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘चांदनी चौक टू चाइना’ में दीपिका ने डबल रोल प्ले करके खूब शोहरत हासिल की थी. इसमें दीपिका मार्शल आर्ट करती हुई दिखाई दी थीं. फिल्म के लिए जापानी मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दीपिका ने अपने को स्टार अक्षय कुमार से ली थी.
माधुरी दीक्षित नेने
बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की खूबसूरती और उनके डांस के लोग कायल हैं. आज भी जब माधुरी डांस करती हैं तो लोग भी उनके साथ थिरकने को मजबूर हो जाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि माधुरी ताइक्वांडो में भी माहिर हैं. जी हां, माधुरी दीक्षित ने मार्शल आर्ट की भी ट्रेनिंग ली है. साल 2014 में आई फिल्म ‘गुलाब गैंग’ में उन्होंने अपनी इस कला का जौहर भी दिखाया था. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड व टीवी एक्ट्रेसेस जिन्होंने अपने अंडरआर्म्स हेयर को कॉन्फ़िडेन्स से फ्लॉन्ट कर साबित कर दिया कि खूबसूरती का पैमाना बदल गया है… देखें उनकी अनएडिटेड तस्वीरें! (Bollywood & TV Actress Who Proudly Flaunted Their Armpit Hair, See Unedited Pictures)
शिल्पा शेट्टी कुंद्रा
बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन, खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. शिल्पा अक्सर अपने वर्कआउट के फोटोज़ और वीडियो फैन्स के साथ शेयर कररे उन्हें फिटनेस के लिए जागरूक करने की कोशिश करती रहती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी रह चुकी हैं. जी हां, बहुत कम उम्र से ही शिल्पा ने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी.

पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. जब से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, उनसे और उनके बिजनेस से जुड़ी नई-नई सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं. खैर यहां हम आपको राज के द्वारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को दिए गए कीमती तोहफों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तोहफे ऐसे जो किसी आम आदमी के लिए सपने से भी बड़ा हो.
आपको जानकर हैरानी होगी कि फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले राज कुंद्रा (Raj Kundra) 1, 2 नहीं बल्कि 9 कंपनियों के मालिक हैं. यहां हम आपको ये बताने वाले हैं, कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति उन्हें गिफ्ट देने के मामले में कितने दिलदार हैं. राज ने शिल्पा को एक से बढ़कर एक कीमती तोहफे दिए, जिसे पाकर खुद शिल्पा भी कई बार हैरान रह गईं. तो चलिए जानते हैं उन बेशकीमती तोहफों के बारे में.
3 करोड़ की अंगूठी
कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शादी के दौरान एक हीरे की अंगूठी तोहफे में दी थी, जिसकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में थी. जी हां दोस्तों, राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी गिफ्ट की थी. क्यों, है ना किसी भी आम आदमी के लिए सपने से भी अधिक? ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, कश्मीर के एक स्कूल को फिर से बनाने के लिए दिए इतने करोड़ रुपए (Akshay Kumar Again Showed Generosity, Gave So Many Crores To Rebuild A School In Kashmir)
बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट
शादी की पहली सालगिरह पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी खूबसूरत वाइफ शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) को नज़राने में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक शानदार सा अपार्टमेंट दिया था, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार 50 करोड़ रुपए है.
ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी
राज ने शिल्पा को एक बार ब्लू कलर की लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी तोहफे में दी थी, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए के करीब है. जब राज ने शिल्पा को ये कार गिफ्ट की थी, तो वो भी हैरान रह गई थीं. ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन 4 अभिनेत्रियों के पतियों के पास है अरबों की संपत्ति (Husbands Of These 4 Bollywood Actresses Have Assets Worth Billions)
तोहफे में दिया सी-फेसिंग विला
तोहफे देने के शौकीन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शिल्पा को मुंबई में किनारा नाम का सी-फेसिंग विला गिफ्ट किया था. इसी बंगले में शिल्पा अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. ये खूबसूरत बंगला किसी महल से कम नहीं लगता. ये भी पढ़ें : दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)
नोएडा में गिफ्ट किया बड़ा फ्लैट
साल 2012 में राज ने शिल्पा को नोएडा स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में एक 300 स्क्वेयर फिट का फ्लैट भी गिफ्ट किया था.
लंदन में गिफ्ट किया 7 करोड़ का फ्लैट
राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सेंट्रल लंदन में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए एक 7 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा, जिसे खुद शिल्पा ने डिजाइन करवाया है. ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ही नहीं, ये 5 एक्ट्रेस भी पति के कारण हो चुकी हैं शर्मिंदा, एक का तो हो गया तलाक भी (Not Only Shilpa Shetty, These 5 Actresses Have Also Become Embarrassed Because Of Husband, One Even Got Divorced)
लंदन में एक बंगला भी किया गिफ्ट
महंगे तोहफों की लिस्ट में शिल्पा का लंदन वाला एक आलीशान बंगला भी है, जिसका नाम राजमहल है. शिल्पा का ये बंगला काफी ज्यादा आलीशान है.
बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शादी से पहले से ही गिफ्ट देने की शुरुआत कर दी थी. आए दिन वो अपनी पत्नी को खूबसूरत तोहफों की सौगात दिया करते हैं. बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘हंगामा 2’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और अपकमिंग फिल्म ‘निकम्मा’ में भी वो नज़र आने वाली हैं.

पोर्नोग्राफी मामले में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से शिल्पा शेट्टी काफी मुश्किल हालात से गुज़र रही हैं. इसका नकारात्मक असर शिल्पा के करियर पर भी देखने को मिल रहा है. पोर्न कंटेंट मामले में राज कुंद्रा की मुश्किलें बढ़ने के बाद शिल्पा ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ से बाहर हो गई हैं और अब उनके फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दोस्तों ने भी किनारा कर लिया है. हालांकि इस मुश्किल घड़ी में शिल्पा की छोटी बहन शमिता शेट्टी पूरी मज़बूती के साथ उनका सपोर्ट कर रही हैं और उनका पूरा ख्याल रख रही हैं. जीजा राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शमिता ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है.
शमिता शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर के साथ एक लंबा-चौड़ा इमोशनल नोट भी लिखा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है- ‘जो भी करें पूरी ईमानदारी और प्यार से करें. कभी-कभी आपके अंदर की ताकत की आग इतनी ज्यादा नहीं होती है, जिसे सब देख सकें. यह महज एक छोटी सी चिंगारी है, जो चमकती है और ये आपको मिल गई है… बढ़ते रहो.’ शामिता ने आगे लिखा कि आपकी ताकत को लोग किस तरह से आंकते हैं, इस पर आप कंट्रोल नहीं कर सकते हैं. आप जो कुछ भी करते हैं या कहते हैं, वो लोगों के उस लेंस से फिल्टर हो जाता है, जिस हालात से वह उस समय गुज़र रहे होते हैं. बस अपने काम को जितना हो सके उतनी ईमानदारी और प्यार से करते जाएं. यह भी पढ़ें: राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शिल्पा शेट्टी ने शेयर की पहली पोस्ट, लिखा- गुस्से में पीछे मुड़कर न देखें (Shilpa Shetty shares first post after Raj Kundra’s arrest, writes- Do not look back in anger)
शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता के इस पोस्ट पर जहां कई यूजर्स उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग कमेंट करके पूछ रहे हैं कि क्या यह पोस्ट आपके जीजा को लेकर है. बता दें कि शमिता ने इससे पहले शिल्पा की फिल्म ‘हंगामा 2’ को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था और कहा था कि मेरी बहन ने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं. वो काफी स्ट्रॉन्ग हैं. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- ‘तुमने ज़िंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव देखे हैं और मैं एक चीज़ को लेकर श्योर हूं कि तुम बहुत स्ट्रॉन्ग हो और यह वक्त भी गुज़र जाएगा.’
दरअसल, शमिता शेट्टी अपने जीजा राज कुंद्रा और बहन शिल्पा शेट्टी के काफी क्लोज़ हैं. उन्हें अक्सर अपनी बहन और जीजा के साथ पार्टी या वेकेशन को एन्जॉय करते देखा जाता रहा है. ऐसे में वो अपने जीजा और बहन को इस मुश्किल घड़ी में पूरा सपोर्ट कर रही हैं. यही नहीं जीजा राज की गिरफ्तारी के बाद अकेले पड़ी शिल्पा को भी संभाल रही हैं.
आपको बता दें कि पोर्न कंटेंट मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने राज कुंद्रा को 19 जुलाई को अरेस्ट रिया था. राज कुंद्रा पर अश्लील कंटेंट बनाने और उन्हें हॉटशॉट्स ऐप पर अपलोड करने का आरोप है. इसके साथ ही उन पर कई स्ट्रगलिंग एक्ट्रेसेस को ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगा है. राज कुंद्रा फिलहाल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में हैं और मुंबई क्राइम ब्रांच उनके खिलाफ और सबूत इकट्ठा करने की कवायद में जुटी है. यह भी पढ़ें: शर्लिन चोपड़ा का राज कुंद्रा पर आरोप, घर में घुसकर की थी ज़बरदस्ती और किस, राज ने कहा शिल्पा से संबंध ठीक नहीं, मैंने बाथरूम में लॉक कर बचाया खुद को! (Sherlyn Chopra Accuses Raj Kundra Of Sexual Assault, Says- ‘He Kissed Me Even Though I Resisted’)
बहरहाल, बात करें शमिता शेट्टी की तो उन्होंने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म ‘मोहब्बतें’ से की थी. इस फिल्म में शमिता ने एक रईस पिता की बिगड़ी हुई बेटी इशिता धनराजगिर की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई और फिल्मों में भी काम किया, लेकिन शिल्पा की तुलना में शमिता का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा है. कुछ चुनिंदा फिल्मों में काम कर चुकीं शमिता को साल 2009 में ‘बिग बॉस’ में कंटेस्टेंट के तौर पर देखा गया था और साल 2019 में उन्होंने रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी हिस्सा लिया था.

बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) को मुंबई पुलिस ने पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार किया है और 23 जुलाई तक के लिए उन्हें हिरासत में भेज दिया है. रिपोर्ट्स की मानें तो राज कुंद्रा (Raj Kundra) काफी बड़े लेवल पर पोर्नोग्राफी का बिजनेस चला रहे थे. यहां तक की ख़बर तो ये भी है कि राज की फर्म आर्म्स प्राइम मीडिया का शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) के साथ बड़ा कॉन्ट्रैक्ट भी था, जो कि विदेशी कंपनियों की कुछ ऐप के लिए अश्लील कंटेंट बनाकर उन्हें उपलब्ध करवाना था. हालांकि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को इस पूरे मामले में क्लीन चिट मिल गई है, लेकिन ऐसे में एक्ट्रेस के ऊपर दुखों का पहाड़ सा टूट पड़ा है. इस हालात को ध्यान में रखते हुए शिल्पा ने अपने करियर से रिलेटेड बड़ा फैसला लिया है.
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इन दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) जज के तौर पर डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ में नज़र आती हैं. लेकिन पति राज की गिरफ्तारी ने शिल्पा को इस कदर परेशान कर दिया है कि उन्होंने अपकमिंग एपिसोड के लिए होने वाले शूटिंग में जाने से साफ तौर पर इनकार कर दिया. बताया जा रहा है कि सेट पर पूरी टीम उनका इंतज़ार करती रही लेकिन वो नहीं आईं. हालांकि शिल्पा सेट पर क्यों नहीं आईं इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन फिलहाल उनके हालात पर गौर फरमाएं तो ये साफ हो जाता है कि राज कुंद्रा की वजह से ही वो शूटिंग पर नहीं पहुंचीं. ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)
खबरों की मानें तो ‘सुपर डांसर 4’ के अपकमिंग एपिसोड में एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की जगह जज की कुर्सी दी गई है. याने अब आप ‘सुपर डांसर 4’ में बतौर जज डायरेक्टर अनुराग बसु (Anurag Basu) और कोरियोग्राफर गीता कपूर (Geeta Kapoor) के साथ करिश्मा कपूर (Karishma Kapoor) को देखेंगे. ऐसा कब तक चलेगा ये तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन अटकलों का बाज़ार इस बात को लेकर गर्म है कि हो ना हो आगे हमेशा के लिए शिल्पा इस शो से आउट हो जाए और करिश्मा इन. ये भी पढ़ें : लगान फेम रघुवीर यादव की पत्नी ने लगाया उनपर ये गंभीर आरोप, मुश्किल से कट रही है ज़िंदगी (Lagaan Fame Raghuveer Yadav’s Wife Made This Serious Allegation On Him, Life Is Being Cut Hard)
बता दें कि एक लंबे गैप के बाद जब शिल्पा ने डांस रियलिटी शो को जज करने की शुरुआत की तो उन्हें काफी पॉपुलैरिटी मिली. इस शो ने शिल्पा की हस्ती को चार चांद लगाने का काम किया. यहां तक कि इस शो की वजह से इंडस्ट्री में उनके के लिए और भी अनेकों रास्ते खुल गए. लेकिन अब राज के ऊपर लगे इन आरोपों ने एक्ट्रेस को परेशानियों से घेर लिया है. वैसे इससे पहले भी एक बार शिल्पा ने किन्हीं कारणों से शो से ब्रेक लिया था. उन दिनों उनकी जगह मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) ने जज की कुर्सी संभाली थी. ये भी पढ़ें : Revealed : सुशांत सिंह राजपूत जल्द जाने वाले थे मंगल मिशन पर, बहन श्वेता कीर्ति सिंह ने किया खुलासा (Sushant Singh Rajput Was About To Go On Mars Mission Soon, Sister Shweta Kirti Singh Revealed)
शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पर्सनल लाइफ में आज भले ही परेशानियों का दौर चल रहा हो, लेकिन इंडस्ट्री में उनका जो योगदान है वो कभी भुलाया नहीं जा सकता. परेशानियों का ये दौर भी जल्द ही खत्म हो जाएगा और शिल्पा फिर से वही खुशमिजाज एक्ट्रेस नज़र आएंगी. वहीं शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘हंगामा 2 में’ नज़र आने को तैयार हैं, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. दोनों अपनी फोटोज़ और वीडियोज़ के ज़रिए फैन्स को अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स देते रहते हैं. आज शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा अपने बेटे का बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास अवसर पर उन्होंने अपने लाड़ले वियान को खास सरप्राइज़ दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
दरअसल, उनके बेटे वियान 21 मई यानी आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. शिल्पा और राज के लाड़ले उनसे एक पेट की डिमांड कर रहे थे, जिस पर कपल ने उनसे वादा किया था कि जब वो दस साल के हो जाएंगे तब मम्मी-पापा उन्हें पेट लाकर देंगे. शिल्पा और राज ने अपने बेटे से किया हुआ वादा पूरा किया, लेकिन उन्होंने बेटे के नौवें जन्मदिन पर ही एक प्यारा सा पेट लाकर उन्हें सरप्राइज़ दिया है. शिल्पा ने इस सरप्राइज़ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो तेज़ी से वायरल हो रहा है.
शिल्पा ने जो वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, उसमें वो अपनी गोद में ब्लैक कलर के फरी डॉग को लिए नज़र आ रही हैं और उनके साथ उनके पति राज कुंद्रा भी मौजूद हैं. दोनों चुपके से वियान के कमरे में आते हैं और अपने बेटे से आंखें बंद करने को कहते हैं. जैसे ही वियान अपनी आंखें बंद करते हैं, शिल्पा फरी डॉग को उनकी गोद में रख देती हैं, जिसे देख वियान बेहद खुश हो जाते हैं. बर्थडे सरप्राइज़ देने के बाद शिल्पा अपने बेटे पर प्यार लुटाती दिख रही हैं.
इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन लिखा है- ‘मिलिए हमारे परिवार के नए सदस्य ट्रफल से. वियान मुझसे एक पेट लाने की डिमांड कर रहा था और मैंने उससे प्रॉमिस किया था कि जब उनका 10वां बर्थडे आएगा तब मैं उसे पेट लाकर दूंगी, लेकिन वो अब अपने पेट ट्रफल की देखभाल भी कर सकता है. उसकी डिमांड एक साल पहले ही पूरी हो गई है, वह कितना अच्छा बेटा है. हैप्पी बर्थडे मेरी जान.’
इसके अलावा शिल्पा ने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ एक्ट्रेस ने लंबे-चौड़े कैप्शन में लिखा है- ‘यहां कहने के लिए बहुत कुछ है, बहुत काम करना है… आप बहुत तेज़ी से बड़े हो रहे हैं, अभी तुम्हें गले लगाकर भी नहीं हुआ है. यह वीडियो तब का है जब आप 4 साल के थे. हम जानते हैं कि आपका जन्मदिन आपके लिए कितना मायने रखता है और आप इसके लिए कैसे तत्पर होंगे. मुझे संवेदनशील, दयालु और प्यार करने वाले लड़के पर इतना गर्व है कि आप बड़े हो रहे हैं.’
‘आपने कोविड-19 से इतनी बहादुरी से लड़ाई लड़ी, आप अपनी वर्चुअल क्लासेस को लेकर उतने ही उत्साहित नज़र आए, जितना आप स्कूल जाने को लेकर थे. आप समझ गए हैं कि हमेशा मास्क पहनना और बाहरी लोगों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखना कितना ज़रूरी है. आपने बिना किसी शिकायत या नखरे के न केवल नए सामान्य के तालमेल बिठाया है, बल्कि इतनी खूबसूरती से एक बड़े भाई की भूमिका भी निभाई है. तारीफ करनी होगी कि आपने इसे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और परिपक्वता के साथ कितनी खूबसूरती से किया है. इस लॉकडाउन ने आपको इतनी जल्दी ज़िम्मेदार बना दिया है. कहना होगा, मैं एक प्राउड मदर हूं. 9वां जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार बच्चे वियान राज.’
वहीं राज कुंद्रा ने भी अपने बेटे के जन्मदिन पर फोटोज़ का एक वीडियो शेयर किया है, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘हैप्पी बर्थडे बेटा, मेरे रॉकस्टार और मेरे दिल की धड़कन.’
गौरतलब है कि कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी और उनकी फैमिली कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गई थी, जिसकी जानकारी खुद शिल्पा ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए फैन्स को दी थी. बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा संग साल 2009 में शादी की थी. कपल के दो बच्चे हैं वियान और समीशा. कपल अक्सर अपने दोनों बच्चों की झलकियां सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

शिल्पा शेट्टी का नाम बॉलीवुड की उन खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है, जो इंस्टाग्राम पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग भी है. शिल्पा सिर्फ अपनी एक्टिंग ही नहीं, बल्कि अपनी फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं. बॉलीवुड की फिटनेस क्वीन भले ही कितनी ही बिज़ी क्यों न हों, लेकिन वो अक्सर अपने पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं. कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच शिल्पा शेट्टी अपनी फैमिली के साथ पूरा समय बिता रही हैं. इस बीच एक्ट्रेस का एक मज़ेदार और दिल को जीतने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें शिल्पा और बेटे विहान के बीच जंग छिड़ी हुई है यानी दोनों एक-दूसरे से युद्ध करते नज़र आ रहे हैं.
शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से एक लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने बेटे वियान के साथ स्लाइम से खेलने की बात कह रही हैं. वीडियो में दोनों के बीच स्लाइम को लेकर जंग छिड़ी है और दोनों अपने हाथों में स्लाइम थामे नज़र आ रहे हैं. हालांकि इस जंग में शिल्पा हार जाती हैं और बेटे वियान जीत जाते हैं. वीडियो में देख सकते हैं कि वियान का स्लाइम स्ट्रेचेबल है, जबकि शिल्पा का स्लाइम ज़रा सा खींचने पर टूट जा रहा है.
इस फनी वॉर वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन लिखा है- ‘अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए लॉकडाउन से बेहतरीन मौका कोई और नहीं है. हालांकि इसका मतलब यह नहीं है कि हर वक्त प्यार भरे लम्हे ही होते हैं, क्योंकि कभी-कभी जंग भी छिड़ जाती है और आज स्लाइम वॉर हो रहा है. मैं इस वॉर में हार गई हूं, लेकिन मैं इसे बेहतर बनाना सीख कर ही रहूंगी, फिर पूरी तैयारी के साथ वियान संग जंग के मैदान में उतरूंगी. हम होंगे कामयाब. इसके साथ एक्ट्रेस ने आखिर में लिखा है स्लाइम कैसे बनाते हैं, इसके बारे में जल्द ही पोस्ट करुंगी.’
इससे पहले 4 अप्रैल को ईस्टर के खास मौके पर भी शिल्पा ने एक स्पेशल वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. वीडियो में शिल्पा अपनी बहन शमिता शेट्टी, बेटे वियान के साथ घर में चॉकलेट पार्टी करती दिख रही हैं. शुरुआत में दोनों हैप्पी ईस्टर चिल्लाते हैं, फिर टेबल पर कई तरह के चॉकलेट रखे हुए दिखाई देते हैं. वहीं वीडियो में शिल्पा कोरोना वायरस से बचने के तरीकों को बताते हुए फैन्स से मास्क का इस्तेमाल करने की अपील भी करती हैं. वियान लकड़ी के हथौड़े से बॉक्स तोड़ते हैं और उसमें से चॉकलेट निकालकर खाने लगते हैं. इस वीडियो के साथ शिल्पा ने कैप्शन लिखा है- ‘हम सभी की तरफ से हैप्पी ईस्टर.’
गौरतलब है कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा ने साल 2009 में शादी की थी. आपको बता दें कि शिल्पा की यह पहली शादी थी, लेकिन राज कुंद्रा की यह दूसरी शादी थी. शिल्पा से पहले राज ने कविता से शादी की थी, लेकिन किसी वजह से उनका तलाक हो गया था और दोनों के रास्ते एक-दूसरे से अलग हो गए थे.
पहली पत्नी से तलाक लेने के बाद राज ने शिल्पा से शादी की. शादी के कुछ साल बाद साल 2012 में दोनों ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया, जिनका नाम वियान राज कुंद्रा रखा गया, जबकि फरवरी 2020 में कपल सरोगेसी के ज़रिए बेटी के माता-पिता बने. शिल्पा फिलहाल अपनी पूरी फैमिली के साथ हर लम्हे को एन्जॉय कर रही हैं.

दुनिया भर की महिलाओं के प्रति प्यार और सम्माज ज़ाहिर करने के लिए आज (8 मार्च 2021) अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जा रहा है. इंटरनेशनल वुमन्स डे पर तमाम लोग गिफ्ट्स, सरप्राइज़ के अलावा अलग-अलग तरीकों से अपने जीवन की खास महिलाओं को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं. आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज़ तक इस दिन को बहुत धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं. इस खास अवसर पर राज कुंद्रा ने भी अपनी वाइफ शिल्पा शेट्टी कुंद्रा को बेहद खास अंदाज़ में महिला दिवस की बधाई दी है. उन्होंने इंटरनेशनल वुमन्स डे पर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक दिलचस्प वीडियो शेयर करके अपनी लाइफ पार्टनर को इस दिन की शुभकामनाएं दी हैं.
8 मार्च 2021 को बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो शेयर एक स्पेशल नोट भी लिखा है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- ‘इस महिला दिवस पर एक छोटा सा अनुरोध है… कृपया सम्मान और समानता का दिन हर रोज़ मनाएं… मेरा दिन अपनी प्रेमिका @शिल्पा शेट्टी का नाम लेने से शुरू होता है उसी के साथ खत्म होता है. वह स्ट्रॉन्ग, सक्सेसफुल, इंडिपेंडेंट और एक अद्भुत रोल मॉडल से भी ऊपर हैं. यह सिर्फ आज के लिए नहीं है, बल्कि यह हर दिन के लिए है.’ यह भी पढ़ें: महिला दिवस पर विराट कोहली ने शेयर की अनुष्का शर्मा और बेटी वमिका की तस्वीर, लिखा ये भावुक संदेह (Virat Kohli Writes An Emotional Message For Anushka Sharma And Daughter Vamika, Shares Adorable Photo Of New Born Girl For The First Time, Wishes Happy Women’s Day)
वीडियो को फिल्म ‘राम लखन’ का हिट सॉन्ग ‘तेरा नाम लिया’ पर बनाया गया है, जिसमें शिल्पा शेट्टी अपने पति राज कुंद्रा की तस्वीर के सामने गाने पर एक्ट करती दिख रही हैं, जबकि राज कुंद्रा तस्वीर में एक्ट करते दिख रहे हैं. तस्वीर में एक्ट करते पति को देख शिल्पा भी हैरान रह जाती हैं. इस मज़ेदार वीडियो को फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और शिल्पा के लिए भी महिला दिवस पर पति की तरफ से इससे स्पेशल गिफ्ट और भला क्या हो सकता है? आपको बता दें कि राज कुंद्रा अक्सर अपनी पत्नी की तारीफों के पुल बांधते रहते हैं, लेकिन इस मामले में शिल्पा भी कुछ कम नहीं हैं. वो भी एक पति और पिता की भूमिका में राज कुंद्रा की काफी सराहना व सम्मान करती हैं.
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की जोड़ी बॉलीवुड की मोस्ट रोमांटिक और सबसे ज्यादा पसंद की जानेवाली जोड़ियों में से एक है. यह कपल अक्सर अपनी रोमांटिक तस्वीरों और वीडियोज़ को फैन्स के साथ शेयर करता है. दोनों ने 22 नवंबर 2009 को शादी की थी और सात जन्मों के पवित्र बंधन में बधे थे. शादी के बाद उन्होंने अपनी खुशहाल वैवाहिक जीवन की यात्रा शुरू की और 2012 में शिल्पा ने बेटे वियान को जन्म दिया, जिसके बाद 15 फरवरी 2020 को सरोगेसी के ज़रिए शिल्पा और राज ने बेटी समीशा का इस दुनिया में स्वागत किया. बेटी समीशा के जन्म के बाद शिल्पा और राज की फैमिली पूरी हो गई है. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शेयर की दूसरे बेबी की तस्वीर; फैंस को किया ‘विमेंस डे’ विश (Kareena Kapoor shares Second Baby’s photo; Wish Fans ‘Women’s Day’)
गौरतलब है कि शिल्पा और राज कुंद्रा अक्सर अपने बच्चों की तस्वीरों और वीडियो को शेयर करते हैं. शिल्पा अपने बेटे वियान और बेटी समीशा से स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. जन्म के बाद से ही वो अपनी बेटी के लिए हम मुमेंट को स्पेशल बनाने की कोशिश करती रहती हैं. शिल्पा जहां एक अच्छी पत्नी और मां बनकर अपनी ज़िम्मेदारियों को अच्छी तरह से निभा रही हैं तो वहीं राज कुंद्रा भी एक अच्छे पति और पिता की तरह अपनी हर ज़िम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं.

बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा की जोड़ी को बॉलीवुड की सबसे कामयाब व रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बीच की स्पेशल बॉन्डिंग फैन्स को बहुत पसंद आती है. बॉलीवुड का यह मोस्ट रोमांटिक और लविंग कपल कई कपल्स को रिलेशनशिप गोल्स भी देता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि राज और शिल्पा के सक्सेसफुल रिलेशनशिप का राज़ क्या है? जी हां, आपके मन में भी कई बार ऐसा सवाल तो आया ही होगा? दरअसल, हाल ही में राज कुंद्रा ने पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ अपने अटूट रिश्ते का सीक्रेट बताया है.
दरअसल, राज कुंद्रा ने हाल ही में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने सक्सेसफुल रिलेशनशिप का सीक्रेट बताया है. राज कुंद्रा ने अपनी पत्नी शिल्पा शेट्टी के साथ एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें कपल का रोमांटिक अंदाज़ देखते ही बन रहा है. तस्वीर में शिल्पा और उनके हसबैंड ब्लैक आउटफिट में नज़र आ रहे हैं.
इस तस्वीर में लिखा है- ‘कोई भी रिश्ता अपने आप अच्छा नहीं होता है. इसके लिए समय और धैर्य की ज़रूरत होती है. राज कुंद्रा ने इसके साथ कैप्शन लिखा है- न कभी तुम्हारे ऊपर, न कभी तुम्हारे ऊपर, न कभी तुम्हारे नीचे, हमेशा तुम्हारे साथ… यह एक सक्सेसफुल पार्टनरशिप की चाबी है.’ यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार ने दिया राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा, कहा- ‘अब आपकी बारी, जय सियाराम’ (Akshay Kumar donates for construction of Ayodhya’s Ram Mandir, Says, It’s Our Turn Now’)
बता दें कि शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा साल 2009 में शादी के बंधन में बंधे थे. शिल्पा की यह पहली शादी थी, लेकिन राज दूसरी बार दूल्हा बने थे. शिल्पा से पहले राज ने कविता से शादी की थी और दोनों की एक बेटी भी है. हालांकि दोनों का रिश्ता काफी समय तक नहीं चल सका और कपल ने तलाक ले लिया. कविता से तलाक लेने के बाद राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी के बीच नज़दीकियां बढ़ने लगीं और करीब तीन साल तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया.
तीन साल के रिलेशनशिप के बाद दोनों ने शादी कर ली. शादी के करीब 3 तीन साल बाद शिल्पा ने साल 2012 में बेटे विहान को जन्म दिया, जबकि साल 2020 में सरोगेसी के ज़रिए शिल्पा और राज बेटी समीशा के पैरेंट्स बनें.
कुछ समय पहले ही राज कुंद्रा ने एक मैगज़ीन में दिए गए इंटरव्यू के दौरान शिल्पा के लिए अपना प्यार ज़ाहिर किया था. उन्होंने कहा था कि जब उन्होंने शिल्पा को पहली बार देखा था, तभी से उन्हें अपनी लाइफ पार्टनर बनाना चाहते थे.
उनका कहना है कि पहली नज़र में ही उन्हें शिल्पा से प्यार हो गया था. राज की मानें तो शिल्पा एक बहुत अच्छी पत्नी और मां हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कामयाबी का श्रेय भी शिल्पा को दिया है. राज कहते हैं कि हम दोनों एक-दूजे की ताकत हैं और हमेशा एक-दूसरे का सपोर्ट सिस्टम बनने की कोशिश करते हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 मशहूर एक्टर्स ने रखा परिवार का मान, अरेंज मैरिज कर बसाया घर (5 Famous Bollywood Actors Who Had An Arranged Marriage)
गौरतलब है कि शिल्पा और राज ने 22 नवंबर 2020 को अपनी शादी के 11 साल पूरे किए थे. एक-दूसरे के साथ 11 सालों का सफर तय करने की खुशी में शिल्पा ने पति राज के साथ एक फोटो शेयर की थी. इसके साथ ही एक प्यार भरा मैसेज भी लिखा था. एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा था- नो फिल्टर लव, रियल डील. आज हम जब 11 साल पूरे कर रहे हैं तो मेरी नज़रें आज भी सिर्फ आपको देखती हैं. कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलतीं. हैप्पी एनिवर्सरी, मेरे कुकी. बहरहाल, हम यही उम्मीद करते हैं कि शिल्पा और राज का प्यार हमेशा यूं ही बरकरार रहे.