शिल्पा शेट्टी – राज कुंद्रा

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पर आए दिन कोई न कोई मुसीबतों का पहाड़ टूटता ही जा रहा है. एक परेशानी खत्म होती नहीं कि दूसरी सामने आ जाती है. कुछ हफ्ते पहले की ही बात है जब राज कुंद्रा (Raj Kundra) जमानत पर जेल से बाहर आए हैं. और अब उनके खिलाफ धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है. खबर है कि मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में राज कुंद्रा के साथ-साथ शिल्पा शेट्टी के खिलाफ भी धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज किया गया है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मिली जानकारी के अनुसार एक बिजनैसमैन ने शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) और राज कुंद्रा (Raj Kundra) के खिलाफ जालसाजी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराकर 1.51 करोड़ रुपये की मांग की है. ये मामला राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी द्वारा शुरु किए गए फिटनेस वेंचर से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: जब गुरमीत चौधरी को डायरेक्टर ने दी थी करियर बर्बाद करने की धमकी, हक्के-बक्के रह गए थे एक्टर (When Gurmeet Chaudhary Was Threatened By The Director To Ruin His Career, The Actor Was Stunned) 

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

 शिकायतकर्ता बिजनेसमैन का आरोप है कि राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इस बिजनेस वेंचर के लिए देशभर के निवेशकों से पैसे लिए हैं. अब जबकि शिकायतकर्ता ने उनसे अपने 1.51 करोड़ रुपये वापस करने की बात की तो शिल्पा और राज ने उल्टा उन्हें धमकी दे डाली. हालांकि शिल्पा शेट्टी का अपने उपर लगे इस आरोप को लेकर कहना है कि, “मुझे ये देखकर काफी दुख होता है कि मेरा नाम इस तरह आसानी से घसीटा जा रहा है.” शिल्पा शेट्टी के अनुसार उनपर लगे ये आरोप पूरी तरह से गलत है.

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही राज कुंद्रा पॉर्न फिल्में बनाने के आरोप में जेल की हवा खा चुके हैं, हाल ही में वो जमानत पर रिहा होकर बाहर आए हैं. जेल से बाहर आने के बाद राज कुंद्रा पहली बार 9 नवंबर को पब्लिक प्लेस के बीच नज़र आए थे. उनके साथ शिल्पा शेट्टी भी दिखाई दी थीं. दोनों हाथों में हाथ डाल मंदिर में दर्शन करने गए थे. दोनों की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.  

ये भी पढ़ें: कंगना रनौत से पद्मश्री वापस लेने की उठी मांग, एक्ट्रेस के बयान पर भड़का विपक्ष (Demand Arose To Take Back Padma Shri From Kangana Ranaut, The Opposition Flared Up On The Statement Of The Actress)

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

 बता दें कि जेल से बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से दूरी बनाते हुए अपने सारे अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिए थे. हालांकि पॉर्न केस में फंसने से पहले राज कुंद्रा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहा करते थे. शिल्पा शेट्टी के साथ भी वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करते रहते थे. लेकिन अब उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर करने में ही अपनी भलाई समझी.

ये भी पढ़ें: रेड बिकिनी में मानुषी छिल्लर ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, पहली बार दिखीं इतनी हॉट (Manushi Chillar Raises The Internet’s Mercury In A Red Bikini, Looks So Hot For The First Time)

जब से बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में जेल गए तब से ही उन्हें लेकर मीडिया में कोई न कोई खबरें आती ही रहती है. वैसे तो शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) लगातार सोशल मीडिया के जरिये लोगों से अपनी बातें शेयर करती रही हैं. उनके वीडियोज भी आते ही रहे हैं, हालांकि राज कुंद्रा के जेल से बाहर आने के बाद भी शिल्पा कभी किसी वीडियो या तस्वीरों में राज के साथ नजर नहीं आई थीं. यहां तक की गणेश पूजा और करवाचौथ के दौरान भी राज कुंद्रा कहीं नज़र नहीं आए थे. लेकिन राज कुंद्रा के जेल से बाहर निकलने के बाद से पहली बार ऐसा हुआ है जब शिल्पा शेट्टी अपने पति राज के साथ स्पॉट हुई हैं, वो भी हाथों में हाथ डाल. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

Raj Kundra And Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ ज्वालादेवी मंदिर के दर्शन करने पहुंची थीं, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी दोनों ने ही पीले कलर के कपड़े पहन रखे हैं. दोनों की इन तस्वीरों को vinitasaman123 नाम के किसी यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जो काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: दिशा पटानी की ‘720 किक’ देख उड़ जाएंगे आपके होश, लोग कर रहे हैं जमकर तारीफ (Disha Patani’s ‘720 Kick’ Will Blow Your Senses, People Are Praising Her Fiercely)

Raj Kundra And Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कहीं वो दोनों पंडित जी से प्रसाद लेते नज़र आ रहे हैं, तो कहीं दोनों हाथों में हाथ डाले चलते दिखाई दे रहे हैं. शिल्पा के चेहरे पर खुशी की चमक दिखाई दे रही है, तो वहीं राज कुंद्रा भी काफी रिलैक्स नज़र आ रहे हैं. अभी कुछ दिनों पहले की ही बात है जब राज कुंद्रा ने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे. ना तो राज कुंद्रा के साथ शिल्पा ने अपनी कोई तस्वीरें शेयर की और ना ही राज कुंद्रा ने अपनी ओर से कोई बयान दिया. लेकिन अब उन दोनों को इस तरह पब्लिक प्सेल पर साथ देखने से ऐसा लगता है मानो राज कुंद्रा दुबारा से अपनी ज़िंदगी को नॉर्मल मोड़ पर लाने की पूरी कोशिश में जुटे हैं.

ये भी पढ़ें: शमिता को शादी के लिए ऐसे प्रपोज करेंगे राकेश बापट, कह डाली दिल की सारी बात (This Is How Rakesh Bapat Will Propose Shamita For Marriage, Saying That All The Talk Of The Heart)

Raj Kundra And Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जानकारी हो कि एडल्ट फिल्म मामले में इसी साल जुलाई के महीने में राज कुंद्रा (Raj Kundra) को गिरफ्तार किया गया था, जिसके दो महीने बाद सितंबर के महीने में उन्हें जमानत मिल पाई थी. जमान पर जेल से बाहर आने के कुछ दिनों बाद उन्होंने सोशल मीडिया से खुद को दूर करते हुए अपने सारे अकाउंट डिलीट कर दिए थे, जिसकी वजह सो वो फिर से चर्चा में आ गए थे.

ये भी पढ़ें: अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा संग शेयर की तस्वीर, लेडीलव के लिए लिखी दिल की बात (Arjun Kapoor Shares Picture With Malaika Arora, Writes Dil Ki Baat For Lady Love)

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) कितनी फिटनेस फ्रीक हैं, ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन कुछ नया करने के लिए किसी तरह का रिस्क लेने वाली बात हो तो भी वो पीछे नहीं हटती हैं. आज तक तो आप शिल्पा के वर्कआउट के वीडियोज देखते रहे हैं, लेकिन अब जो उनका वीडियो वायरल हो रहा है, वो तो सबसे हट के और काफी ज्यादा दिलचस्प है, जिसकी वजह से कुछ सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करने में लगे हैं, तो बुराई करने वालों की भी कोई कमी नहीं है.

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें वो जिम में वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो के शुरुआत में वो बैकसाइड से अपने बालों को बांधती दिख रही हैं, दरअसल वो इसके ज़रिये अपने नए और यूनिक हेयरस्टाइल को दिखा रही हैं, जो वाकई में काफी यूनिक है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा ने अपने बाल के पीछे से नीचे वाले पार्ट को पूरी तरह से निकाल दिया है. देखें एक्ट्रेस का वो वायरल वीडियो –

ये भी पढ़ें: OMG: तो क्या राज कुंद्रा को डिवॉर्स देंगी शिल्पा शेट्टी? जानें क्या है पूरा मामला (OMG: So Will Shilpa Shetty Give Divorce To Raj Kundra? Know What Is The Whole Matter)

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देख फैंस की हैरानी का ठिकाना नहीं है. एक्ट्रेस ने अपने इस नए हेयरकट को नाम दिया है अंडरकट बज. शिल्पा का कहना है कि इस हेयरकट की वजह से वो जीवंत महसूस कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: करोड़ों की अंगूठी और बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट, शिल्पा शेट्टी को राज ने दिए कई कीमती तोहफे (Ring Of Crores And Apartment In Burj Khalifa, Raj Gave Many Valuable Gifts To Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) काफी ज्यादा खुश नज़र आ रही हैं और काफी ज्यादा एनरजेटिक भी. इस वीडियो के वायरल होने पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र एक्ट्रेस के गट्स की तारीफ कर रहे हैं, तो कई ऐसे हैं जो उन्हें अपने ट्रोलिंग का शिकार बना रहे हैं. लोग एक्ट्रेस के इस नए अंदाज़ का मज़ाक बनाने में लगे हैं.

ये भी पढ़ें: दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वीडियो पर एक यूज़र ने कमेंट किया है, “यह अच्छा नहीं लग रहा है” तो वहीं किसी ने लिखा है, “लगता है सदमा लग गया है” इनके अलावा कुछ ऐसे भी हैं, जो राज कुंद्रा को लेकर शिल्पा से सवाल कर रहे हैं. वैसे बॉलीवुड के सेलेब्स को भी शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये यूनिक हेयरस्टाइल काफी अच्छा लग रहा है. वैसे आपका शिल्पा के इस नए हेयर स्टाइल को लेकर क्या ख्याल है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं.

बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ज़िंदगी में जैसे परेशानियों का तूफान सा आ गया है. जब से उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) पोर्नोग्राफी मामले में गिरफ्तार हुए, शिल्पा को भी काफी ज्यादा शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. एक्ट्रेस ने जो नाम और शौहरत कमाई थी, वो सब पर देखते ही देखते पानी फिरने जैसा महसूस होने लगा. हर ओर से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के उपर भी सवालों के सिलसिले शुरु हो गए. हालांकि उनके चाहनेवालों को उनपर पूरा भरोसा रहा. उसी भरोसे का परिणाम है जो उन्होंने फिर से टीवी रियलिटी शो में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ धमाकेदार वापसी की और हर किसी ने उनका दिल से स्वागत किया.

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राज कुंद्रा (Raj Kundra) के साथ मिलकर पॉर्न वीडियो बनाने और फिर उसके प्रसारण को लेकर कई हस्तियों समेत कई मॉडल्स के नाम भी सामने आए, जिसने मीडिया की गलियारों में हंगामा मचाने का काम किया, लेकिन अब खबरों का बाज़ार खुद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ज्यादा गर्म है. बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा से अलग होने का मन बना लिया है. अब वो किसी भी सूरत में राज कुंद्रा के साथ नहीं रहना चाहतीं हैं.

ये भी पढ़ें : Raj Kundra Case : राज कुंद्रा की बढ़ी मुश्किल, एप से मिली 51 अश्लील फिल्में, शिल्पा शेट्टी पर भी गहराया शक (Raj Kundra Case: Raj Kundra’s Troubles Increased, 51 porn Movies Found From The App, Doubts Also Deepened On Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर ये खबर कितनी सच है, इस बात की पुष्टि तो हम नहीं कर सकते, हां लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिल्पा ने बच्चों समेत राज कुंद्रा (Raj Kundra) से अलग होने का फैसला कर लिया है. वो अपने बच्चों के भविष्य को लेकर काफी ज्यादा परेशान हैं. वो अपने बच्चों को इन सारी गंदगी से दूर उनकी अच्छी परवरिश करना चाहती हैं, जिसकी वजह से उन्होंने ये डिसीजन लिया है. बताया जा रहा है कि वो अपने इस फैसले को कभी भी अमल में ला सकती हैं. हालांकि अभी तक एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ओर से इस बात को लेकर किसी तरह का कोई बयान नहीं आया है.

ये भी पढ़ें : करोड़ों की अंगूठी और बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट, शिल्पा शेट्टी को राज ने दिए कई कीमती तोहफे (Ring Of Crores And Apartment In Burj Khalifa, Raj Gave Many Valuable Gifts To Shilpa Shetty)

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पहले प्यार, फिर इकरार और लंबे टाइम तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी करने वाले राज कुंद्रा (Raj Kyundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपनी मैरिड लाइफ में काफी ज्यादा खुश थे. आए दिन दोनों के वीडियोज इस बात को बयां करते थे, कि उनकी जिंदगी कितनी खुशनुमा है. लेकिन एक इल्जाम ने उनकी लाइफ में तूफान का काम किया और हालात ऐसे बन गए कि सारे अच्छे कर्म एक बुरे कर्म पर भारी पड़ गया. आज राज कुंद्रा (Raj Kundra) का नाम आते ही लोगों के ज़हन में सिर्फ गलत ख्याल ही आने लगे हैं. अब इन सब के बीच शिल्पा का राज कुंद्रा से अलग होने का फैसला लेने की खबर ने मीडिया की गलियारों में तहलका मचा दिया है.

ये भी पढ़ें : दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)

Shilpa Shetty and Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि हाल ही में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट किया था, उन्होंने एक सोफिया लॉरेन की लिखी हुई कुछ लाइनें शेयर की थी. शिल्पा ने लिखा था कि, “गलतियां उन बकायों का हिस्सा है, जिन्हें ज़िंदगी के लिए चुकाते हैं. हम बिना कुछ गलतियां किए ज़िंदगी को रोचक नहीं बना सकते. हम उम्मीद करते हैं कि गलतियां खतरनाक नहीं होंगी, जिससे दूसरे लोगों को चोट पहुंचे. लेकिन गलतियां होंगी.” उन्होंने आगे लिखा है, “गलतियों से सीखना जरुरी है. हम अपनी गलतियों को उन चीजों के रुप में देख सकते हैं, जिन्हें हम भूलना चाहते हैं या अपने सबसे दिलचस्प, चुनौतीपूर्ण और उत्तेजक अनुभवों के तौर पर देख सकते हैं.”

Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का ये पोस्ट काफी ज्यादा वायरल हुआ था और अब मीडिया में ये खबर चर्चा में है कि शिल्पा जल्द ही अपने पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) से अलग होने वाली हैं. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि इस खबर में सच्चाई कितनी है.

पोर्नोग्राफी फिल्में बनाने के केस में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) बुरी तरह से फंसते जा रहे हैं. उनकी मुश्किलें कम होने की बजाय बढ़ती ही जा रही है. जब से राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है, उनसे और उनके बिजनेस से जुड़ी नई-नई सनसनीखेज जानकारियां सामने आ रही हैं. खैर यहां हम आपको राज के द्वारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को दिए गए कीमती तोहफों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, तोहफे ऐसे जो किसी आम आदमी के लिए सपने से भी बड़ा हो.

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आपको जानकर हैरानी होगी कि फर्श से अर्श तक पहुंचने वाले राज कुंद्रा (Raj Kundra) 1, 2 नहीं बल्कि 9 कंपनियों के मालिक हैं. यहां हम आपको ये बताने वाले हैं, कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के पति उन्हें गिफ्ट देने के मामले में कितने दिलदार हैं. राज ने शिल्पा को एक से बढ़कर एक कीमती तोहफे दिए, जिसे पाकर खुद शिल्पा भी कई बार हैरान रह गईं. तो चलिए जानते हैं उन बेशकीमती तोहफों के बारे में.

3 करोड़ की अंगूठी

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कम ही लोगों को इस बात की जानकारी होगी कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शादी के दौरान एक हीरे की अंगूठी तोहफे में दी थी, जिसकी कीमत लाखों में नहीं, बल्कि करोड़ों में थी. जी हां दोस्तों, राज ने शिल्पा को 3 करोड़ रुपए की अंगूठी गिफ्ट की थी. क्यों, है ना किसी भी आम आदमी के लिए सपने से भी अधिक? ये भी पढ़ें : अक्षय कुमार ने फिर दिखाई दरियादिली, कश्मीर के एक स्कूल को फिर से बनाने के लिए दिए इतने करोड़ रुपए (Akshay Kumar Again Showed Generosity, Gave So Many Crores To Rebuild A School In Kashmir)

बुर्ज खलीफा में अपार्टमेंट

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शादी की पहली सालगिरह पर राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने अपनी खूबसूरत वाइफ शिल्पा शेट्टी (Shilpa shetty) को नज़राने में दुनिया की सबसे बड़ी इमारत बुर्ज खलीफा के 19वें फ्लोर पर एक शानदार सा अपार्टमेंट दिया था, जिसकी कीमत रिपोर्ट्स के अनुसार 50 करोड़ रुपए है. 

ब्लू कलर की लेम्बोर्गिनी 

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राज ने शिल्पा को एक बार ब्लू कलर की लग्जरी कार लेम्बोर्गिनी तोहफे में दी थी, जिसकी कीमत 3 से 5 करोड़ रुपए के करीब है. जब राज ने शिल्पा को ये कार गिफ्ट की थी, तो वो भी हैरान रह गई थीं. ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन 4 अभिनेत्रियों के पतियों के पास है अरबों की संपत्ति (Husbands Of These 4 Bollywood Actresses Have Assets Worth Billions)

तोहफे में दिया सी-फेसिंग विला

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

तोहफे देने के शौकीन राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शिल्पा को मुंबई में किनारा नाम का सी-फेसिंग विला गिफ्ट किया था. इसी बंगले में शिल्पा अपनी फैमिली के साथ रहती हैं. ये खूबसूरत बंगला किसी महल से कम नहीं लगता. ये भी पढ़ें : दिलचस्प है शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा की लव स्टोरी, सुनें खुद शिल्पा की जुबानी (Interesting Love Story Of Shilpa Shetty And Raj Kundra, Listen To Shilpa Herself)

नोएडा में गिफ्ट किया बड़ा फ्लैट

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

साल 2012 में राज ने शिल्पा को नोएडा स्थित सुपरनोवा बिल्डिंग में एक 300 स्क्वेयर फिट का फ्लैट भी गिफ्ट किया था.

लंदन में गिफ्ट किया 7 करोड़ का फ्लैट

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने सेंट्रल लंदन में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के लिए एक 7 करोड़ रुपए का फ्लैट खरीदा, जिसे खुद शिल्पा ने डिजाइन करवाया है. ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ही नहीं, ये 5 एक्ट्रेस भी पति के कारण हो चुकी हैं शर्मिंदा, एक का तो हो गया तलाक भी (Not Only Shilpa Shetty, These 5 Actresses Have Also Become Embarrassed Because Of Husband, One Even Got Divorced)

लंदन में एक बंगला भी किया गिफ्ट

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

महंगे तोहफों की लिस्ट में शिल्पा का लंदन वाला एक आलीशान बंगला भी है, जिसका नाम राजमहल है. शिल्पा का ये बंगला काफी ज्यादा आलीशान है.

Raj Kundra and Shilpa Shetty
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बता दें कि शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को राज कुंद्रा (Raj Kundra) ने शादी से पहले से ही गिफ्ट देने की शुरुआत कर दी थी. आए दिन वो अपनी पत्नी को खूबसूरत तोहफों की सौगात दिया करते हैं. बात करें शिल्पा शेट्टी के वर्क फ्रंट की तो उनकी फिल्म ‘हंगामा 2’ ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है और अपकमिंग फिल्म ‘निकम्मा’ में भी वो नज़र आने वाली हैं. 

आज के टाइम में राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की ख़बरें हर ओर से सुर्खियां बटोर रही हैं. राज कुंद्रा (Raj Kundra) की पॉर्न फिल्मों से जुड़े मामलों में गिरफ्तारी क्या हुई हर ओर हंगामा ही हंगामा बरपने लगा. ऐसे में राज कुंद्रा (Raj Kundra) की वाइफ और बॉलीवुड इंडस्ट्री की दिग्गज अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) को लेकर भी ख़बरों का बाज़ार काफी गर्म रह रहा है. उनके वर्तमान से लेकर अतीत से जुड़े ज़िंदगी को भी पूरी तरह से खंगाला जा रहा है. ऐसे में अब एक्ट्रेस का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Shilpa Shetty And Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) के इस वायरल वीडियो में एक्ट्रेस ने राज के साथ अपनी लव स्टोरी के बारे में बात की है. इस वीडियो में शिल्पा के साथ उनके पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) भी हैं. दोनों अपनी पहली मुलाकात से लेकर शादी तक की सारी बातें शेयर कर रहे हैं. वीडियो में शिल्पा बताती हैं कि राज से उनकी पहली मुलाकात किसी बिजनेस मीटिंग के सिलसिले में एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी. ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह का अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, डेढ़ लाख के आउटफिट में दिख रहे फुल कॉन्फिडेंट (Ranveer Singh’s Atrangi Style Is Going Viral On Social Media, Looking Full Confident In One And A Half Lakh Outfits)

Shilpa Shetty And Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान लिए शिल्पा बताती हैं, कि राज से पहली ही मुलाकात में वो उनकी कायल हो गई थीं. “राज का व्यक्तित्व, चार्म और उनकी स्माइल हर एक चीज मुझे काफी अच्छी लगी थी.” हालांकि शिल्पा ने ये भी बताया कि उन्हें जब राज के शादीशुदा होने की बात पता चली तो उन्हें बहुत दुख हुआ था. दरअसल उस वक्त वो ये नहीं जानती थीं कि राज के तलाक की बात चल रही है. 

Shilpa Shetty And Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा आगे बताती हैं कि, “उन दिनों अक्सर मेरा लंदन आना जाना लगा रहता था. एक बार राज ने मुझे अपने साथ बैचलर होम रहने का ऑफर दिया था. उसके बाद मुझे इस बात की जानकारी हुई थी कि राज का तलाक होने वाला है. उन दिनों उनके तलाक का केस चल रहा था.” ये भी पढ़ें : प्रियंका चोपड़ा ने बेचे मुंबई में अपने दो अपार्टमेंट, इतने करोड़ में हुई डील (Priyanka Chopra sold Her Two Apartments In Mumbai, A Deal Done For So Many Crores)

शिल्पा को तो पहली नज़र में राज से प्यार हो ही गया था, लेकिन राज भी इस मामले में पीछे नहीं थे. राज ने शिल्पा को इंप्रेस करने के लिए काफी जतन किए थे. वो बताती हैं कि, “राज से मेरी मुलाकात लंदन में हुई थी. तब राज ने मुझे इंप्रेस करने के लिए मेरी मां के पैर छुए थे.” वो आगे का किस्सा शेयर करते हुए कहती हैं, “रियल स्टोरी ये है कि ये हाथ धोकर नहीं, नहा धोकर मेरे पीछे पड़े थे. हर रोज ये मुझे एक ही बैग भेजा करते थे बस उन बैग के सिर्फ कलर अलग होते थे. तब मैने एक दिन फोन करके पूछा कि मैं जानती हुं की आप मुझे गिफ्ट करना चाह रहे हैं, लेकिन आप हर रोज एक ही जैसे बैग मुझे क्यों भेज रहे हैं? तब उन्होंने कहा कि एक आदमी क्यों नहीं किसी महिला को लुभा सकता है ?”

Shilpa Shetty And Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा कहती हैं कि, उन दिनों वो शादी करने का मन तो बना रही थी, लेकिन लंदन शिफ्ट होने के बिल्कुल भी मूड में नहीं थीं. बाद में राज ने ही मुंबई आकर बिजनेस करने का डिसीजन लिया. इसके बाद दोनों ने शादी कर ली. ये भी पढ़ें : शिल्पा शेट्टी ही नहीं, ये 5 एक्ट्रेस भी पति के कारण हो चुकी हैं शर्मिंदा, एक का तो हो गया तलाक भी (Not Only Shilpa Shetty, These 5 Actresses Have Also Become Embarrassed Because Of Husband, One Even Got Divorced)

Shilpa Shetty And Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शिल्पा और राज की शादी का किस्सा भी काफी दिलचस्प है. वो बताती हैं कि मीडिया से बचने के लिए उन्होंने मुंबई से दूर कहीं जाकर शादी करने का प्लान बनाया और किसी दोस्त के फार्म हाउस में उन्होंने शादी की, लेकिन मीडिया के कैमरे से भला कोई स्टार कैसे छुप सकता है, सो वहां भी उनके शादी के टाइम में फार्म हाउस के अपोजिट वाले प्लॉट में मीडिया मौजूद थी. शिल्पा की शादी के लगभग सारे फुटेज पपराजी ने पेड़ पर चढ़कर शूट किया और सारे फुटेज टीवी चैनल्स पर दिखाए गए.  ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)

Shilpa Shetty And Raj Kundra
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पिछले कई सालों से राज कुंद्रा (Raj Kundra) और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की मैरिड लाइफ काफी अच्छी रही है, दोनों आए दिन साथ में एक से बढ़कर एक कॉमेडी वीडियो भी बनाते रहे हैं. लेकिन फिलहाल दोनों की लाइफ में परेशानियों ने दस्तक दे दी है. अब देखना होगा कि आगे-आगे होता है क्या ? वैसे आपका इस बारे में क्या कहना है, हमें कमेंट कर जरुर बताएं.

×