- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सुपरस्टार रणवीर सिंह
Home » सुपरस्टार रणवीर सिंह

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लगातार वो फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ’83’ की असफलता पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर ये फिल्म चल क्यों नहीं पाई. आखिर किस वजह से इस फिल्म ने फिल्म के स्टार कास्ट और मेकर्स को इतना बड़ा झटका दे दिया.
गौरतलब है कि कबीर सिंह की फिल्म ’83’, 24 दिसंबर 2021 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म के सभी कलाकार और मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन इसके ठीक विपरीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 120 करोड़ रूपए की ही कमाई कर पाई थी.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने फिल्म ’83’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “83 को आप फ्लॉप फिल्म कैसे कह सकते हैं? इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई की और ये कमाई, कोरोना के तीसरी लहर के बीच हुई. तो आप इस फिल्म को खराब टाइमिंग मान सकते हैं”
गौरतलब है कि दिसंबर 2021 को रिलीज हुई फिल्म ’83’ से हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से आई, जिसकी वजह से लोग थियेटर में जाने से डरने लगे थे और इसका परिणाम ये हुआ कि ये फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई.
जब फिल्म ’83’ रिलीज हुई तो इसकी ओपनिंग ही काफी खराब रही थी. फिल्म ने सिर्फ 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. फिल्म ने पहले सप्ताह में 71 करोड़ रूपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 102 करोड़ पर आकर रुक गई थी. अब चुकी फिल्म को बनाने में काफी लंबा चौड़ा बजट लगा था. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई.
बता दें कि कबीर खान की ये फिल्म रिलीज से 2 साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन कोरोना महामारी ने इस फिल्म के रिलीज को रोक रखा था. फिर काफी उम्मीद के साथ दिसंबर 2021 को फिल्म रिलीज हुई. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने फिल्म को फ्लॉप बनाने में बड़ा योगदान निभा दिया. आखिरकार कबीर सिंह को इस फिल्म से सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगी.
हालांकि जिस ऑडियंस ने भी फिल्म को देखा उसने काफी पसंद किया. फिल्म में कपिल देव के किरदार को रणीवर सिंह ने निभाया था और ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित थी. इस वजह से लोग इस फिल्म से भावनात्मक रुप से जुड़े हए थे.

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह कितने एनर्जेटिक हैं वो किसी से नहीं छुपा है. लेकिन कुछ मामलों में वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण और उनकी फैमिली से काफी पीछे हैं. हाल ही में रणवीर ने अपने ससुर, साली और दीपिका के बारे में ढेर सारी बातें बताई. उन्होंने बताया कि उनके ससुर के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है और जब वो अपने ससुराल जाते हैं तो किस तरह से टाइम पास करते हैं.
हाल ही में एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि जब वो अपने ससुराल जाते हैं तो बैडमिंटन जरूर खेलते हैं. वैसे भी एक्टर को खुद के एथलेटिक होने पर काफी गर्व है. लेकिन बैडमिंटन के मामले में वो दीपिका और उनके पापा से पीछे छूट जाते हैं. एक्टर ने बताया कि, “आपको बता दूं मेरे ससुर प्रकाश पादुकोण में अभी भी वो करिश्मा बरकरार है. जब भी वे बैडमिंटन रैकेट पकड़ते हैं तो शो बना देते हैं.”
रणवीर ने बताया कि, “वो एक जगह खड़े होंगे और आपसे पूरे कोर्ट के चक्कर लगवा देंगे. फिर कभी जब वो मूड में होते हैं. वो ट्रिक शॉट करना शुरु कर देते हैं, जो आपके होश उड़ा देगी. उनकी एनर्जी कमाल है. वो सच में लेजेंड हैं. इसके अलावा वो जिस तरह के ज्ञान और बैल्यूज हमारे साथ शेयर करते हैं वो अमूल्य है. वो जो भी सिखाते हैं उन्हें मैं संजोकर रखता हूं.”
वहीं दीपिका के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि, उनके ससुर ही नहीं बल्कि पत्नी दीपिका भी उन्हें बैडमिंटन में हरा देती हैं. उन्होंने कहा कि, “मेरे ख्याल से मैंने कभी दीपिका को नहीं हराया होगा. हमने 2012 में डेट करना शुरु किया था. 10 साल हो गए मैं अभी तक दीपिका को नहीं हरा पाया. ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की. मेरे पसीने छूट जाते हैं.”
इन सबके अलावा रणवीर ने ये भी बताया कि जब वो ससुराल में होते हैं तो उनका टाइन पास कैसे होता है. वो कहते हैं कि जब वो बैंगलोर में अपने ससुराल में होते हैं, तो सिनेमा पर मुश्किल से बात होती है. परिवार ज्यादा करके टीवी पर स्पोर्ट्स देखना पसंद करता है. रणवीर ने बताया कि, “हमलोग साथ में काउच पर बैठकर स्पोर्ट्स देखते हैं. हम क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और ओलंपिक्स देखते हैं. ये हमारी फेवरेट एक्टिविटी है. मेरी साली मैनचेस्टर यूनिइटेड की फैन है. ऐसे में हमारे बीच मस्ती मजाक चलता रहता है. आईपीएल हमारे लिए बड़ा सीजन है. वे बैंगलोर की टीम के फैन हैं और मैं मुंबई इंडियन्स की तरफ बायस्ड हूं.”

बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) हर किसी के लिए प्रेरणा बने हुए हैं. फिर चाहे प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हो या फिर पर्सनल लाइफ को लेकर हो. दोनों शानदार एक्टर तो हैं ही, साथ ही दोनों के बीच प्यार भी इतना गहरा है कि फैंस का दिल भी कह उठता है, कि इन्हें किसी की नज़र न लगे. कभी भी किसी के सामने भी ये अपने प्यार को एक्सपोज करने से कतराते नहीं हैं. खुलकर अपने प्यार का इकरार करने वाले रणवीर और दीपिका का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें रणवीर अपनी खूबसूरत पत्नी को सबके सामने किस कर बैठते हैं.
रणवीर और दीपिका ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. ऑनस्क्रीन इनका रोमांस जितना पॉप्युलर है उतना ही मशहूर इनका ऑफस्क्रीन रोमांस भी है. अब तक इस बात को तो हर कोई जान ही चुका है कि रणवीर रियल लाइफ में भी काफी ज्यादा बिंदास और रोमांटिक किस्म के इंसान हैं. इन दिनों रणवीर और दीपिका अपनी अपकमिंग फिल्म ’83’ के प्रमोशन को लेकर काफी ज्यादा बिजी हैं. इस सिलसिले में वो आए दिन पब्लिक प्लेस पर स्पॉट हो जाते हैं. इस बार जब वो एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए तो उनका अंदाज हमेशा की तरह बिंदास नज़र आया.
रणवीर और दीपिका का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि दोनों अपनी गाड़ी से बाहर निकलते हैं. हाथों में हाथ डाले दोनों आग बढ़ते हैं और मीडिया के सामने रुककर रणवीर दीपिका को बड़े प्यार से किस कर लेते हैं. रणवीर के इस रोमांटिक अंदाज को हर कोई देखता रह जाता है. यहां तक कि वहां मौजूद पैपराजी कह उठते हैं ‘Once More’ इनके इस वीडियो को विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है. देखें दीपवीर का वो वायरल वीडियो –
गौरतलब है कि रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ’83’ भारत की 1983 के विश्व कप में जीत के ऊपर बेस्ड है. 24 दिसंबर को ये फिल्म रिलीज़ होने वाली है, जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है. इस फिल्म में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) की भूमिका में नज़र आने वाले हैं, जबकि दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) कपिल देव की पत्नी रोमी (Romi) का किरदार निभा रही हैं. इनके अलावा इस फिल्म में चिराग पाटिल, साहिल खट्टर और दिनकर शर्मा जैसे अन्य एक्टर भी अहम किरदार में नज़र आने वाले हैं.

इन दिनों बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर रणवीर सिंह अपने टीवी रियलिटी शो ‘द बिग पिक्चर’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. रणवीर कितने मस्तमौला किस्म के इंसान हैं उससे तो हर कोई वाकिफ है. ये अलग बात है कि अपने अतरंगी फैशन की वजह से वो आए दिन ट्रोलर्स के निशाने पर भी आते रहते हैं. लेकिन रणवीर स्वभाव से जितने फ्रेंडली और खुशमिजाज हैं कि हर कोई उनका कायल हो जाता है. रणवीर के शो में जो कोई भी सेलिब्रिटि आते हैं वो भी जमकर मस्ती करते हैं. ऐसे में इसी बीच उनके शो में टीवी क्वीन नाम से मशहूर एकता कपूर और लाखों-करोड़ों दिलों की धड़कन मौनी रॉय पहुंची, जहां दोनों ने रणवीर के साथ खेल-खेल में कई सारे राज से पर्दा उठाया.
टीवी और बॉलीवुड सेलेब्स के लव अफेयर के चर्चे तो सुर्खियों में रहते ही हैं. लेकिन इंडस्ट्री में एकता कपूर एक ऐसी शख्सियत हैं, जो एक्टिंग तो नहीं करती हैं लेकिन हर किसी की फेवरेट हैं. इंडस्ट्री में शायद ही कोई ऐसा हो जो एकता कपूर के काम की तारीफ न करता हो. लेकिन उनके लव अफेयर की खबनें नहीं के बराबर ही सुनने को मिलती हैं. ऐसे में शायद ये पहली बार है जब खुद एकता ने अपने हाले दिल को बयां किया. उन्होंने बता दिया है कि किस बॉलीवुड एक्टर के लिए धड़कता है इस टीवी क्वीन का दिल. कौन है वो सुपरस्टार जिसपर है एकता को क्रश.
दरअसल रणवीर सिंह के शो ‘द बिग पिक्चर’ में जब एकता कपूर और एक्ट्रेस मौनी रॉय पहुंची, तो वहीं खेल के दौरान मौनी रॉय ने ये खुलासा कर दिया कि एकता कपूर को रणविर सिंह पर बड़ा क्रश है, जिसे जानकर रणवीर तो खुशी से झूम उठे.
शो के बीच में बात बात में ही मौनी रॉय वहां मौजूद ऑडियंस से कहती हैं कि, “क्या आपलोग जानना चाहते हैं कि एकता कपूर का क्रश कौन है?” ये कहने के बाद एकता का एक पुराना वीडियो दिखाती हैं. उस वीडियो में एकता कपूर बताती हैं कि रणवीर सिंह पर उनका क्रश है. इस वीडियो को देख जहां एकता कपूर शर्मा जाती हैं वहीं रणवीर काफी खुश हो जाते हैं.
एकता की बात सुनकर खुशी से झूमते रणवीर कहते हैं कि, “मैं आज इस मंच पर अपने प्यार का इज़हार करना चाहुंगा.” ये कहकर एकता के साथ ‘नैनों में सपना’ गाने पर रणवीर डांस करते हैं. इसपर एकता कहती हैं कि, “मुझे नहीं लगता कि मैंने इससे पहले ऐसा कभी किया है. पर मैं ये सिर्फ इस शख्स के लिए कर सकती हूं.” बता दें कि कुछ दिनों पहले ही एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणवीर सिंह के साथ शो की कुछ तस्वीरें पोस्ट की थी. दरअसल एकता ने शो के इसी अपकमिंग एपिसोड का हिंट उन तस्वीरों के जरिये दिया था.