- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सुपरस्टार शाहरुख खान
Home » सुपरस्टार शाहरुख खान

इन दिनों शाहरुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. पहले फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ ने बवाल मचाकर पॉपुलैरिटी हासिल की और अब फिल्म का दूसरा गाना ‘झूमे जो पठान’ रिलीज हुआ है. इस गाने ने भी फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया है. ये फिल्म का टाइटल सॉन्ग है, जिसके रिलीज होते ही महज दो घंटे के अंदर दो मीलियन से भी ज्यादा व्यूज हो गए थे. इस गाने में भी शाहरुख खान ने अपने एब्स को जमकर फ्लॉन्ट किया है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि शाहरुख खान अपने एब्स को दिखाने में काफी शर्मा रहे थे. इस बात का खुलासा गाने के कोरियोग्राफर ने अपने एक पोस्ट के जरिये किया है.
शर्मा गए थे शाहरुख खान – फिल्म के टाइटल सॉन्ग झूमे जो पठान में किंग खान ने अपना सिग्नेचर पोज देते हुए एब्स फ्लॉन्ट किया है, जिसे देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. गाने के कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस ने इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान के साथ एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट के जरिये उन्होंने बताया है कि शाहरुख खान को स्क्रीन पर इसे करने में कितनी शर्म आ रही थी.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए बॉस्को ने लिखा है, “मेरे इंस्टा पेज पर ये फोटे सही मायने में सबसे बेस्ट फोटो है. मैं बहुत लकी हूं कि आपके साथ ये फोटो क्लिक करवा पाया. मुझे पता है कि आपको इसे क्लिक करवाते हुए कितनी शर्म आ रही थी. और सर आप गाने में भी अपने एब्स को शो करते हुए कितने शर्मा रहे थे. ये पल मेरे लिए जिंदगीभर किसी खजाने से कम नहीं है. आपका बहुत शुक्रिया जो आपने उन डांस मूव्स को इतने बेहतरीन तरीके से किया और इस फोटो में पोज दिया.”
बॉस्को ने दीपिका को बताया शाइनिंग स्टार – शाहरुख खान के अलावा कोरियोग्राफर बॉस्को ने दीपिका पादुकोण के लिए भी पोस्ट लिखा है. उन्होंने लिखा है कि, “आप जैसा कोई नहीं. आप सबसे ग्लैमरस हैं, सबसे शाइनिंग स्टार और सुपर हॉट.”
फिल्म के टाइटल सॉन्ग से पहले ‘बेशर्म रंग’ गाने को रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने इतना पसंद किया कि यूट्यूब पर कई दिनों तक वो गाना ट्रेंडिंग लिस्ट में रहा. हालांकि ये अलग बात है कि गाने को लेकर काफी हंगामा मचा. लोगों ने शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण को जमकर ट्रोल किया, लेकिन हकीकत ये भी है गाने को लोगों ने पसंद भी खूब किया. बता दें कि फिल्म ‘पठान’ 23 जनवरी 2023 को थियेटरों में रिलीज होनेवाली है. इस फिल्म में शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण के अलावा जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नजर आने वाले हैं.

बॉलीवुड के बादशाह कहें या फिर किंग खान, शाहरुख खान पर जंचते हैं ये दोनों नाम. ये अलग बात है कि इन दिनों वो अपनी फिल्म ‘पठान’ के विवाद को लेकर उलझे हुए हैं. लोग बुरी तरह से उन्हें ट्रोल करने में लगे हैं. लेकिन इन सबके बावजूद उनकी फैन फॉलोइंग पर कोई अर नहीं पड़ता. सोशल मीडिया की बात करें तो उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर उनके 33.5 मिलियन फॉलोअर्स हैं. लेकिन आपको ये जानकर काफी हैरानी हो सकती हैं कि खुद शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर सिर्फ 6 लोगों को ही फॉलो करते हैं. आइए जानते हैं शाहरुख खान की जिंदगी में अहम स्थान रखने वाले उन 6 लोगों के नाम.
गौरी खान – शाहरुख खान की मल्टीटैलेंटेड वाइफ गौरी खान की पॉप्युलारिटी भी किसी बॉलीवुड एक्टर से कम नहीं है. शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर जिन 6 लोगों को फॉलो करते हैं उनमें एक नाम गौरी खान का है. बता दें कि गौरी खान के इंस्टाग्राम पर 4.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सोशल मीडिया पर वो काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
सुहाना खान – शाहरुख खान के लिए उनके बच्चे क्या मायने रखते हैं, ये तो वो बता ही चुके हैं. इंस्टाग्राम पर इसकी झलक भी दिखती है. गौरी खान के बाद शाहरुख अपनी लाडली बेटी सुहाना खान को ही फॉलो करते हैं. सुहाना की पॉप्युलारिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि, अभी सुहाना खान ने बॉलीवुड में डेब्यू किया भी नहीं है और इंस्टाग्राम पर उनके 3 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जिनमें से एक शाहरुख खान भी हैं.
आर्यन खान – पत्नी और बेटी के अलावा अपने बेटे आर्यन खान को भी शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर आर्यन के 2.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
पूजा ददलानी – अपने फैमिली मेंबर्स के अलावा शाहरुख खान अपनी मैनेजर पूजा ददलानी को भी इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. पूजा उनके और उनके परिवार के काफी क्लोज फैमिली की तरह हैं.
आलिया छिब्बा – सुहाना खान की कजिन बहन हैं आलिया छब्बा. इन्हें भी शाहरुख खान इंस्टाग्राम पर फॉलो करते हैं. बता दें कि इंस्टाग्राम पर आलिया छब्बा के 166 हजार फॉलोर्स हैं. दरअसल आलिया गौरी खान के भाई की बेटी हैं.
काजल आनंद – काजल आनंद पेशे से वकील हैं. वो कई सेलेब्स के केस हेंडल करती हैं, जिनमें से शाहरुख खान के भी कई केस शामिल हैं. शायद इसी वजह से इंस्टाग्राम पर शाहरुख खान काजल आनंद को भी फॉलो करते हैं.

दुनियाभर की लड़कियों के दिल पर राज करने वाले शाहरुख खान का दिल हमेशा के ही गौरी खान के लिए धड़कता रहा है. उनके रोमांस के एक से बढ़कर एक किस्से शाहरुख खान ने सुनाए हैं. ऐसे में एक बार उन्होंने ये भी बताया था कि जब गौरी खान दिल्ली से मुंबई आ गई थीं और शाहरुख खान को इस बात की जानकारी नहीं थी, तब शाहरुख खान ने मुंबई आकर कैसे गौरी को ढूंढा था. शाहरुख और गौरी के मिलन का ये किस्सा काफी दिलचस्प है. आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से.
हिंदी फिल्म जगत में शाहरुख खान को करीब 30 साल पूरे हो चुके हैं. स्क्रीन पर पहली बार वो 25 जून 1992 को नजर आए थे. दिल्ली के एक साधारण से लड़के से बॉलीवुड के बादशाह बनने तक का उनका सफर कम मुश्किलों भरा नहीं रहा है. शाहरुख खान जब कम उम्र के ही थे तो उनके माता-पिता का देहांत हो गया था. और जब किंग खान को गौरी से प्यार हुआ तो उन्हें पाने के लिए भी उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी थी.
शाहरुख खान ने ‘माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन’ शो में अपनी जिंदगी से जुड़े कई खुलासे किए थे, जिसके बारे में जानकर हर कोई हैरान हो गया था. उसी शो के होस्ट डेविड लेटरमैन ने जब किंग खान से उनके और गौरी के रिश्ते के बारे में पूछा तो शाहरुख खान ने बताया था कि उन्होंने गौरी को पाने के लिए काफी जतन किए हैं.
शो में शाहरुख खान ने बताया कि वो दिल्ली से ही गौरी को जानते थे. लेकिन एक ऐसा समय आया जब गौरी दिल्ली छोड़कर मुंबई चली गईं और इस बारे में शाहरुख खान को कोई जानकारी नहीं थी कि गौरी मुंबई में कहां पर रहती हैं.
इसके बाद शाहरुख खान ने अपने कुछ दोस्तों को साथ लिया और मुंबई चले गए. उस वक्त उन्हें ये नहीं पता था कि वो गौरी को मुंबई में कहां ढूंढेंगे. हां लेकिन उन्हें एक बात पता थी कि गौरी को समंदर काफी पसंद है तो उन्होंने मुंबई में एक टैक्सी की और ड्रइवर से कहा कि वो मुंबई के सारे बीचों पर उन्हें लेकर जाए. उस वक्त शाहरुख खान के पास मात्र 400 रुपए थे. ऐसे में जहां तक टैक्सी का बिल 400 रुपए हुआ वहां तक उस टैक्सी वाले ने शाहरुख खान को घुमाया और अंत में एक समंदर के किनारे उतार दिया. कई जगहों पर घूमने के बाद जब शाहरुख वापस जाने वाले थे, कि तभी बीच पर किसी लड़की की आवाज सुनाई दी और जब उन्होंने उस आवाज को फॉलो किया तो वो लड़की कोई और नहीं, बल्कि गौरी ही थी. तो इस तरह मुंबई में शाहरुख खान ने गौरी को ढूंढ निकाला था.
इस तरह से मुंबई में शाहरुख खान को देख कर गौरी काफी हैरान हो गई थीं. गौरतलब है कि शाहरुख खान और गौरी खान की शादी को 30 साल हो चुके हैं और दोनों के 3 बच्चे भी हैं. वहीं अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ‘पठान’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी नजर आने वाले हैं.

टीवी के सबसे विवादित और पॉपुलर शो ‘बिग बॉस’ में सलमान खान का जलवा हर किसी को पसंद आता है. ऑडियंस उनके बदले किसी दूसरे स्टार्स को देखने के बारे में सोचते तक नहीं. सलमान खान का दबंग स्टाइल हर किसी को क्रेजी करता है. ऐसे में हर सीजन के साथ भाईजान की फीस भी बढ़ती जा रही है. बिग बॉस के सीजन 4 से लगातार सलमान खान अब तक शो को होस्ट करते आ रहे हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि बिग बॉस को होस्ट करने के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे सलमान खान, बल्कि मेकर्स ने तो कई और सितारों को इसका ऑफर दिया था. आइए जानते हैं उन स्टार्स के बारे में जिसे सलमान खान से पहले इसे होस्ट करने का ऑफर मिला था.
शाहरुख खान – बिग बॉस के मेकर्स ने सबसे पहले शो को होस्ट करने के लिए शाहरुख खान को अप्रोच किया था, लेकिन काम की व्यस्तता के चलते शाहरुख खान ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था.
अक्षय कुमार – शहरुख खान ने जब मेकर्स के ऑफर को रिजेक्ट कर दिया, तो उन्होंने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी कि अक्षय कुमार को होस्ट बनने का ऑफर दिया. लेकिन अक्षय कुमार ने भी बिग बॉस को होस्ट करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई.
सलमान खान – अक्षय कुमार से रिजेक्शन मिलने के बाद बिग बॉस के मेकर्स ने सलमान खान को शो को होस्ट करने का ऑफर दिया और सलमान खान ने बिनी किसी देरी के इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया और तब से वो इसके परमानेंट होस्ट बनकर रह गए.
अरशद वारसी – सलमान खान बिग बॉस के सीजन 4 से शो को होस्ट कर रहे हैं. लेकिन उससे पहले मेकर्स ने कई होस्ट बदले थे. बिग बॉस के पहले सीजन को एक्टर अरशद वारसी ने होस्ट किया था.
शिल्पा शेट्टी – जब बिग बॉस का दूसरा सीजन आया तो शिल्पा शेट्टी ने अरशद वारसी को रिप्लेस कर दिया. बिग बॉस के सीजन 2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट करके हर किसी को हैरान कर दिया था.
अमिताभ बच्चन – शिल्पा शेट्टी के बाद अमिताभ बच्चन को बिग बॉस को होस्ट करने का मौका मिला और बिग बी ने बिग बॉस के सीजन 3 को होस्ट किया. लेकिन जब सीजन 4 की बारी आई तो बिग बी को रिप्लेस कर सलमान खान शो के होस्ट बन गए और वो लगातार अब तक शो के होस्ट बने हुए हैं.

बॉलीवुड के सितारे फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट से तो तगड़ी कमाई करते ही हैं, साथ ही साइड बिजनेस के जरिये भी छप्परफाड़ कमाई करते हैं. अपनी कमाई को बढ़ाने के कोई भी नुस्खे आजमाने से ये सितारे पीछे नहीं हटते हैं. ऐसे में बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई ऐसे सेलेब्स हैं जो खुद का प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. आइए जानते हैं उन सेलेब्स के बारे में जो एक्टिंग के अलावा प्रोडक्शन हाउस के मालिक बनकर भी तगड़ी कमाई करते हैं.
आमिर खान – मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर एक्टर आमिर खान फिल्मों में काम करने के साथ-साथ अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘आमिर खान प्रोडक्शन’ है. इसकी शुरुआत उन्होंने साल 1999 में की थी. इस प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘धोबी घाट’, ‘दंगल’, ‘लगान’ और ‘दिल्ली बेली’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
अक्षय कुमार – अपने फैंस के बीच खिलाड़ी कुमार के नाम से मशहूर अक्षय कुमार भी इस मामले में पीछे नहीं हैं. फिल्मों में तो एक्टिंग करते ही हैं, साथ ही अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘हरी ओम एंटरटेनमेंट’ है. फिल्म ‘ओ माय गॉड’ उनके इसी प्रोडक्शन हाउस के तले बनी है.
फरहान अख्तर – जाने माने एक्टर फरहान अख्तर भी अपना प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘दिल धड़कने दो’, ‘गली बॉय’, ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ जैसी फिल्में शामिल हैं. फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘एक्सेल एंटरटेनमेंट’ है.
ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ का असली नाम नहीं जानते होंगे आप (You May Not Know The Real Name Of Tiger Shroff)
शाहरुख खान – किंग खान और बादशाह के नाम से फेमस शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘रेड चिलीज’ एंटरटेनमेंट है. शाहरुख ये प्रोडक्शन हाउस अपनी वाइफ गौरी खान के साथ चलाते हैं. इस प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘रावन’, ‘ओम शांति ओम’, ‘डियर जिंदगी’ और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ जैसी फिल्में शामिल हैं.
सलमान खान – फैंस के बीच दबंग खान और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान ने साल 2011 में अपने प्रोडक्शन हाउस ‘सलमान खान फिल्म’ की शुरुआत की थी. सलमान ने इस प्रोडक्शन के तले कई फिल्में प्रोड्यूस की है.
प्रियंका चोपड़ा – बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी खास पहचान बनाने वाली देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भी बिजनेस करने के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं. उनके प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘पर्पल पैपल पिक्चर’ है.
ये भी पढ़ें: इतने दिनों का मेटरनिटी ब्रेक लेंगी आलिया भट्ट (Alia Bhatt Will Take Maternity Break For So Many Days)
अनुष्का शर्मा – अनुष्का शर्मा अपने भाई कर्णेश के साथ मिलकर ‘क्लीन स्लेट फिल्म्स’ के नाम से प्रोडक्शन हाउस चलाती हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2013 में की थी. अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तले बनी फिल्मों में ‘एन एच 10’, ‘परी’ और ‘फिल्लौरी’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

पिछले लंबे समय से बॉलीवुड इंडस्ट्री को लोगों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है. तो वहीं किंग खान के नाम से प्रसिद्ध शाहरुख खान भी पिछले लंबे टाइम से फिल्मों से गायब से हैं. आखिरी बार साल 2018 में वो फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे, जो उनके करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक रही है. हालांकि काफी पहले से ही शाहरुख खान फिल्मों में नए नए एक्सपेरिमेंट करते रहे हैं और इसलिए करीब 10 साल पहले ही उन्होंने ‘रा.वन’ जैसी फिल्म बनाई भी थी. भले ही उनकी ये फिल्म कमाई के मामले में ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाई लेकिन उस फिल्म में इस्तेमाल किए गए वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स बॉलीवुड के लिए उस समय के हिसाब से काफी अलग थे. उन वीएफएक्स और स्पेशल इफेक्ट्स को आज के समय में इस्तेमाल किया जा रहा है.
शाहरुख खान ने की थी हिंदी फिल्मों के बुरे दौर की बात – ‘रा.वन’ के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्म ‘फैन’ और ‘जीरो’ में भी वीएफएक्स का इस्तेमाल किया था. आज के समय में जिस तरह से लोग बॉलीवुड फिल्मों से अपना मन उचटने की बात कर रहे हैं, इस बात की भविष्यवाणी किंग खान ने आज से करीब 10 साल पहले ही कर दी थी. ये बात साल 2011 की है जब प्रीति जिंटा के साथ एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने पहले ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि बॉलीवुड का बुरा दौर आएगा और हिंदी फिल्मों से लोगों का इंटरेस्ट कम हो जाएगा.
उस इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा था कि, “इंडस्ट्री ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे लगता है कि जब मेरा करियर खत्म हो तब मैं विलन बनने, हिरोइन से रोमांस करने और डांस करने के अलावा भी कुछ छाप छोड़कर जाऊं. मैंने ये सब अपने लिए किया था लेकिन मैं चाहता हूं कि लोग पीछे देखें और मुझे याद करते हुए हिंदी फिल्मों में वीएफएक्स के लिए मुझे याद करें. मैं इंडस्ट्री में कुछ ऐसा छोड़कर जाना चाहता हूं जो फिल्मों से आगे हो और हमारी फिल्मों को पूरी दुनिया के सामने ले जाए. मैं तकनीक को कंट्रोल कर सकता हूं और इसलिए मैंने ‘रा.वन’ बनाई थी.”
ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर (Sidharth Malhotra Is Most Afraid Of This Thing)
शाहरुख ने फिल्ममेकर्स पर मारा था ताना – इसके अलावा उस इंटरव्यू के दौरान किंग खान ने इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्ममेकर्स पर भी कॉमेंट किया था. उन्होंने बात करते हुए आगे कहा था कि, “मैं बॉलीवुड में कुछ सबसे बड़े फिल्ममेकर्स का दोस्त हूं लेकिन वे सब बेहद मूर्ख हैं. वे केवल रोमांटिक फिल्में बनाना चाहते हैं लेकिन मैं इससे आगे जाकर दुनिया पर राज करना चाहता हूं. चलिए ऐसी फिल्में बनाएं जिन्हें लंदन या अमेरिका में भारतीय लोग दुनिया के सामने गर्व से बताएं कि ये फिल्में भारत में बनी है और उतनी ही अच्छी है जितनी स्पाइडर मैन.”
‘लोग देखना बंद कर देंगे हमारी फिल्में’- शाहरुख खान ने बात करते हुए आगे कहा कि अगर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री आगे नहीं बढे़गी तो लोगों की दिलचस्पी इससे हट जाएगी. उन्होंने कहा था, “हमें लार्जर दैन लाइफ सिनेमा की तरफ बढ़ना चाहिए क्योंकि अगर हमने ऐसा नहीं किया तो आने वाली यंग जेनरेशन हमारी फिल्में देखना बंद कर देगी. वे इंटरनेशनल फिल्में देखने लगेंगे. मुझे लगता है कि उन्हें हमारे सुपरहिरोज मिलें. हमारी पौराणिक कहानियों में बताने के लिए बहुत अच्छी कहानियां हैं.”
सच साबित हुई शाहरुख खान की भविष्यवाणी – शाहरुख खान ने ये सारी बातें उन दिनों में की थी जब इंटरनेट पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नहीं थे. लोग सिर्फ थियेटरों के जरिये ही इंटरनेशनल फिल्में देख पा रहे थे. उस दौर में शाहरुख ने उस तरह के फिल्मों की बात की थी जैसी फिल्में आज के समय में लोग देखना पसंद कर रहे हैं.
वहीं अगर शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वो फिल्म ‘पठान’ में जल्द ही नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. इसके अलावा वो राजकुमार संतोषी की फिल्म ‘डंकी’ भी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ तापसी पन्नु नजर आने वाली हैं. तो वहीं साउथ के मशहूर डायरेक्टर एटली के साथ वो फिल्म ‘जवान’ भी कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ नयनतारा नजर आएंगी.

बॉलीवुड सितारों की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त होती है. उन्हें फैंस का जमकर प्यार मिलता है. आम जनता फिल्मी हस्तियों के फिल्मों के अलावा उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानने में दिलचस्पी रखते हैं. तो वहीं बॉलीवुड स्टार्स भी अलग-अलग तरीकों से फैंस तक अपनी बातें पहुंचाते हैं. जहां ये सितारे जमकर कमाई करते हैं तो वहीं ये चैरिटी के जरिये लोगों की खूब मदद भी करते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में उन 8 बॉलीविड स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो चैरिटी के जरिये अलग-अलग तरीके से लोगों की मदद करते हैं. तो आइए जानते हैं उन 8 बॉलीवुड स्टार्स के बीरे में कि वो किस तरह से लोगों की मदद करते हैं.
सलमान खान – चैरिटी करने के मामले में सलमान खान का नाम तो टॉप पर आता है. उनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी है कि अपने फैंस के ये चहीते भाईजान खूब चैरिटी करते हैं. सलमान खान के फाउंडेशन का नाम ‘बीइंग ह्यूमन’ है. इसकी शुरुआत साल 2007 में की गई थी. ये फाउंडेशन हेल्थ केयर सर्विस और शिक्षा के क्षेत्र में लोगों को मदद पहुंचाती है. इस फाउंडेशन के जरिये सलमान खान ने काफी लोगों को मदद पहुंचाई है.
शाहरुख खान – बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान भी चैरिटी के मामले में किसी से कम नहीं हैं. उनके एनजीओ का नाम ‘मीर फाउंडेशन’ है. उन्होंने ये नाम अपने पिता मीर ताज मोहम्मद के नाम पर रखा है. शाहरुख खान का ये फाउंडेशन एसिड अटैक सर्वाइवर्स की मदद करने का काम करता है.
आमिर खान और किरण राव – अपनी एक्स वाइफ किरण राव के साथ मिलकर आमिर खान ‘पानी’ फाउंडेशन चलाते हैं. उन्होंने इसकी शुरुआत साल 2016 में की थी. इसकी मदद से वो देश को सूखे की समस्या से निजात दिलाना चाहते हैं. तो वहीं उनका पानी फाउंडेशन ग्रामीण इलाके के लोगों को उनके समस्याओं से लड़ने में भी मदद पहुंचाता है.
सुष्मिता सेन – बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री सुष्मिता सेन के फाउंडेशन का नाम ‘आई एम फाउंडेशन’ है, जिसकी शुरुआत उन्होंने साल 2009 में की थी. इसके जरिये सुष्मिता समाज की अलग अलग तरह की समस्याओं से लोगों को निजात दिलाने का काम करती हैं.
दीपिका पादुकोण – जौसा कि हम सभी जानते हैं कि एस वक्त पर दीपिका पादुकोण डिप्रेशन का शिकार रह चुकी हैं. उन्होंने इस बात का जिक्र कई जगहों पर किया है. इसी वजह से वो मेंटल हेल्थ को लेकर काफी ज्यादा सजग रहती हैं और लोगों को इससे अवेयर करवाती रहती हैं. दीपिका के एनजीओ का नाम ‘लिव लव लाफ’ है. इसकी शुरुआत उन्होंने साल 2015 में की थी. इस फाउंडेशन की मदद से वो मेंटल हेल्थ के मुद्दों पर बात करती हैं.
आलिया भट्ट – इस लिस्ट में एक्ट्रेस आलिया भट्ट का नाम भी शामिल है. आलिया एक सोशल वेलफेयर प्रोग्राम ‘कोएग्जिस्ट’ के साथ जुड़ी हुई हैं. ये वेलफेयर एनिमल्स और इकोलॉजी के लिए काम करता है. कई बार आपने आलिया को इस बारे में बात करते हुए सुना होगा.
शबाना आजमी – बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री शबाना आजमी ‘मिजवां’ वेलफेयर सोसायटी की प्रेसिडेंट हैं. इसकी शुरुआत उनके पिता कैफी आजमी ने की थी. इसके जरिये शबाना आजमी गांव के लोगों को सशक्त बनाने का काम करती हैं. मिजवां को सपोर्ट करने के लिए शबाना आजमी हर साल फैशन शो भी करवाती हैं, जिसमें बॉलीवुड के सेलेब्स हिस्सा लेते हैं.
अनुपम खेर – बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनता अनुपम खेर के फाउंडेशन का नाम ‘द अनुपम खेर फाउंडेशन’ है. इसकी शुरुआत उन्होंने साल 2008 में की थी. इस फाउंडेशन की मदद से अनुपम खेर गरीब बच्चों की शिक्षा में मदद करते हैं.

अगर बॉलीवुड के आइडल कपल्स की बात की जाए, तो उसमें शाहरुख खान और गौरी खान का नाम हमेशा ऊपर रहता है. दोनों ने अक्सर कई कपल गोल्स दिए हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा आया था जब ये जोड़ी टूटने की कगार पर आ गई थी. गौरी शाहरुख को छोड़ कर चली गई थीं.
शाहरुख की इस बात से अलग हुई थी गौरी – शाहरुख खान और गौरी खान ने हमेशा साबित किया है कि ये दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. पर कहते हैं ना वक्त जब बदलता है तो प्यार में भी दरार आ ही जाती है. गौरी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके रिलेशन के शुरुआती दौर में ही ऐसा कुछ हुआ था जिसके चलते इन्हें अलग होना पड़ा था. गौरी ने बताया कि जब वो और शाहरुख़ रिलेशनशिप में थे लेकिन काफी यंग होने की वजह से वो शादी के लिए पूरी तरह से तैयार नहीं थे. ऐसे में उन्होंने शाहरुख़ खान के साथ वाली अपनी इस रिलेशनशिप से कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था.
इसका कारण बताते हुए गौरी ने कहा कि शाहरुख़ उन्हें लेकर काफी पजेसिव थे और ये बात उन्हें कई बार परेशान कर देती थी. उन्हें अपना स्पेस चाहिए था. इसलिए वो शाहरुख से दूर होती चली गईं, लेकिन कहते हैं न कि जब मिलना होता है तो कौन रोक सकता है. इसलिए वक्त बदला और दोनों फिर एक हो गए.
शादी के लिए शाहरुख को करनी पड़ी थी मशक्कत – शाहरुख खान और गौरी को एक होने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था. अलग-अलग धर्म होने के कारण दोनों के माता-पिता शादी के लिए तैयार नहीं थे. शाहरुख ने गौरी के परिवार वालों को मनाने के लिए खूब पापड़ बेले थे. गौरी के माता-पिता समझ चुके थे कि गौरी और शाहरुख अब किसी भी तरह उनकी बात नहीं मानेंगे, इसलिए आखिरकार उन्होंने उनकी शादी के लिए हां कह दिया था. दोनों की दो बार शादी हुई और दोनों के बीच काफी प्यार है.
शाहरुख से कम नहीं हैं गौरी – आपको बता दें गौरी की अपनी खुद की पहचान है. वो किंग खान की वाइफ होने के साथ-साथ एक फिल्म प्रोड्यूसर, इंटीरियर डिजाइनर, कॉस्टयूम डिजाइनर और सोशल वर्कर भी हैं. गौरी फिल्म प्रोडक्शन व डिस्ट्रीब्यूटर कंपनी ‘रेड चिलीज एंटरटेंमेंट’ की को-फाउंडर हैं. उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मैं हूं ना’ 2004 में प्रोड्यूस की थी. बतौर इंटीरियर डिजाइनर गौरी ने अपना करियर 2012 में शुरू किया था.

सुपरस्टार शाहरुख खान (शाहरुख खान) बॉलीवुड की वो हस्ती हैं, जो न सिर्फ इंडिया बल्कि दुनिया भर में लाखों फैंस के पसंदीदा एक्टर हैं. सिल्वर स्क्रीन पर अपने एंट्री से तहलका मचाने वाले शाहरुख खान एक्टर नहीं बल्कि एक पॉर्न स्टार (Porn Star) बनने का सपना देखते थे. ये बयान खुद बॉलीवुड बादशाह ने दिया था जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया था.
एक्टर नहीं बल्कि पॉर्न स्टार बनने का था ख्वाब – एक्टर्स ना सिर्फ अपने काम बल्कि कभी कभी विवादित बयान से भी सुर्ख़ियों में छा जाते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख खान भी कर चुके हैं. साल 2013 में रोमांस किंग ने मैनेजमेंट गुरु अरिंदम चौधरी की किताब ‘डिस्कवर द डायमंड इन यू के लॉन्च’ इवेंट में ये कह कर हलचल मचा दी थी कि वो दुनिया के सबसे बड़े पॉर्न स्टार बनना चाहते थे.
उनसे जब ये पूछा क्या कि, उन्हें ये प्रेरणा कहां से मिली? तो एसआरके ने बिंदास बेझिझक होकर कहा कि ‘मैं हमेशा सिल्वेस्टर स्टेलोन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं, जो हॉलीवुड सुपरस्टार बनने से पहले एक पोर्न स्टार थे. ऐसे में मैं चाहता हूं कि सबसे बड़ा पॉर्न स्टार बनने के बाद अपना झंडा अमेरिका के ऊपर फहराऊं.
आपको बता दें कि उनके इस स्टेटमेंट ने काफी लोगों को हैरत में डाल दिया था, क्योंकि किसी भी बड़े स्टार का पॉर्न इंडस्ट्री में जाने जैसा बयान कोई छोटी बात तो होती नहीं है.
टीवी से हुआ एक्टिंग में डेब्यू – 1989 में शाहरुख खान ने पहला टीवी सीरियल ‘फौजी’ के जरिए अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालांकि फिर कुछ समय के लिए वो एक्टिंग से दूर हो गए, लेकिन 1991 में उन्होंने एक एक्टिंग स्कूल जॉयन किया और एक्टिंग की बारीकी सीखी. मां के निधन के बाद वो फिल्मों में अपना करियर बनाने के लिए दिल्ली से मुंबई शिफ्ट हो गए.
फिल्म दीवाना से किया सबको दीवाना – शाहरुख खान ने ऋषि कपूर स्टारर फिल्म ‘दीवाना’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस मूवी के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड मिला था. इसके बाद शाहरुख खान के कैरियर को उड़ान मिलती गई और आज वो बॉलीवुड के बादशाह कहलाते हैं.
प्यार के से चुके हैं साले की धमकी – शाहरुख का रोमांस ना सिर्फ फिल्म में दिखता है बल्कि असल जिंदगी में भी वो अपने प्यार के लिए लड़ चुके हैं. जी हां शाहरुख खान की प्रेम कहानी किसी फिल्म से कम नहीं है. शाहरुख ने गौरी का प्यार पाने के लिए काफी मेहनत की थी. उनकी पत्नी के भाई विक्रांत ने शादी से पहले बंदूक की नोक पर धमकी भी दी थी. लेकिन किंग खान ने हर डर का सामना करते हुए गौरी नसे 25 अक्टूबर 1991 को शादी कर ली.

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को फिल्मों के अलावा अगर कोई चीज सबसे ज्यादा पसंद है तो वो है क्रिकेट. अपने इसी शौक की वजह से उन्होंने आईपीएल में एक टीम भी खरीदी और अब क्रिकेट स्टेडियम बनाने की बारी है. वो भी कोई छोटा-मोटा स्टेडियम नहीं, बल्कि वर्ल्ड क्लास स्टेडियम. बता दें कि क्रिकेट का वर्ल्ड क्लास स्टेडियम किंग खान इंडिया में नहीं, बल्कि अमेरिका के लॉस एंजिलस में बनाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि ये स्टेडियम पूरे 15 एकड़ की जमीन में फैला होगा.
शाहरुख खान ने खुद ट्वीटर के जरिये इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने एमएल क्रिकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच हुए इस डील की जानकारी ट्वीट करके लोगों को दी है. शाहरुख ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, “एमएल क्रिकेट और कोलकाता नाइट राइडर्स ग्रुप ने यूएस के ग्रेटर लॉस एंजेलिस मेट्रोपॉलिटन एरिया में वर्ल्ड क्साल क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए हाथ मिलाया है.” साथ ही किंग खान ने डील से जुड़ी हुई डिटेल्स जानने के लिए एक रिपोर्ट भी शेयर की है.
🚨🇺🇸UPDATE: @MLCricket and the Knight Riders Group are joining hands to build a world class cricket venue in the Greater Los Angeles metropolitan area in #USA. More details inside: https://t.co/PenIvm1Udl#BuildAmericanCricket #MLC #Cricket pic.twitter.com/oHAFP0GJ73
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) April 29, 2022
वहीं रिपोर्ट में कहा गया है कि, “नाइट राइडर्स ग्रुप और सिटि ऑफ इरविन के साथ साझेदारी में मेजर लीग क्रिकेट ने आज घोषणा की है कि ग्रेट पार्क की 15 एकड़ जमीन में वर्ल्ड क्लास क्रिकेट ग्राउंड बनाने के लिए लीज और डिजाइन को लेकर विशेष बातचीत समझौते को मंजूरी दे दी है.” इन सबके अलावा इस बात की जानकारी भी दी गई है कि इस प्रोजेक्ट में कई मिलियन डॉलर का निवेश होगा.
वहीं अगर शाहरुख खान के फिल्मी वर्क फ्रंट की बात करें तो फिलहाल उनके पास तीन बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. उन्हीं प्रोजेक्ट्स में से एक है फिल्म ‘पठान’. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आने वाली हैं. इसके अलावा एटली की अपकमिंग फिल्म भी शाहरुख खान के पास है, जिसमें उनके साथ नयनतारा और सान्या मल्होत्रा नजर आने वाले हैं. तो वहीं कुछ दिनों पहले ही एक्टर ने अपने तीसरे प्रोजेक्ट का भी ऐलान किया था. बता दें कि उनके तीसरे प्रोजेक्ट का नाम ‘डंकी’ है, जो राजकुमार हिरानी की फिल्म है.

सोशल मीडिया के इस दौर में ये काफी ज्यादा मायने रखता है कि किसके कितने फॉलोअर्स हैं. आम लोगों के लिए तो फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल होता है, लेकिन स्टार्स के मामले में ये कोई बड़ी बात नहीं होती. लेकिन फिर भी उनमें भी किसी के फॉलोअर्स किसी से कम तो किसी से ज्यादा तो जरूर हैं. आज हम आपको बॉलीवुड के टॉप 10 सितारों के ट्वीटर पर फॉलोअर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, कि कौन है किससे कितना आगे.
शाहरुख खान – बॉलीवुड के बादशाह कहें या किंग खान. फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान ट्वीटर पर फॉलोअर्स के मामले में सबसे टॉप पर हैं. यहां पर भी उनकी बादशाहत कायम है. वर्तमान में किंग खान के ट्वीटर पर 39 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अमिताभ बच्चन – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का जलवा किसी भी मामले में किसी से कम नहीं है. पिछले चार दशकों से भी ज्यादा समय से फैंस के दिलों पर राज करने वाले बिग बी को यू हीं सदी का महानायक नहीं कहा जाता. इस लिस्ट में बॉलीवुड का ये शहंशाह दूसरे नंबर पर है. बता दें कि ट्वीटर पर अमिताभ बच्चन के 38.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
सलमान खान – हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता सलमान खान के लिए फैंस की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. वो एक्टर होने के साथ-साथ टीवी पर्सनालिटी और फिल्म निर्माता भी हैं. इसके अलावा वो एक साजसेवक भी हैं. फैंस के बीच सल्लू भाई और भाईजान के नाम से मशहूर सलमान खान के ट्वीटर पर 38.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
अक्षय कुमार – राजीव ओम भाटिया, यानी कि अक्षय कुमार एक फिल्म एक्टर होने के साथ-साथ मार्शल आर्ट्स में भी पारंगत हैं. फैंस उन्हें प्यार से अक्की बुलाते हैं. बता दें कि खिलाड़ियों के इस खिलाड़ी के ट्वीटर पर 32.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
रितिक रोशन – बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस सुपरस्टार रितिक रोशन जितनी अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं, उतने ही वो अपने शानदार डांस के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक अलग ही खास पहचान बनाई हुई है. बता दें कि सुपर हैंडसम रितिक रौशन के ट्वीटर पर 26.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: संभावना सेठ की पहली कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे आप (You Will Be Surprised To Know Sambhavna Seth’s First Earning)
दीपिका पादुकोण – हिंदी फिल्मों की सुपर टैलेंटेड मॉडल और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी शानदार एक्टिंग की बदोलत जो खास पहचान बनाई है, उसकी जितनी तारीफ की जाए कम है. उनके चाहने वालों की संख्या करोड़ों में है. बता दें कि ट्वीटर पर दीपिका पादुकोण के 26.1 मीलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रियंका चोपड़ा – हुनर की खान प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपनी खास छाप छोड़ी है. साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली प्रियंका चोपड़ा की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. जहां तक ट्वीटर की बात है, तो यहां पर देसी गर्ल के 25.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
ये भी पढ़ें: जब 50 रुपये के लिए राखी सावंत को करना पड़ा था ये काम (When Rakhi Sawant Had To Do This Work For 50 Rupees)
आमिर खान – बॉलीवुड इंडस्ट्री में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान अपने जबरदस्त एक्टिंग की वजह से लोगों के दिलों पर राज करते हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आमिर खान के 25 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
अनुष्का शर्मा – बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कई सुपरहिट फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है। उन्होंने जाने माने क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की है. बता दें कि ट्वीटर पर अनुष्का शर्मा के 20.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
आलिया भट्ट – काफी कम उम्र में ही अपनी एक्टिंग से हर किसी का दिल जीत लेने वाली आलिया भट्ट की तो जितनी तारीफ की जाए वो कम लगती है. आलिया हर मामले में परफेक्ट हैं. बता दें कि ट्वीटर पर आलिया के 19.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान एक ऐसे एक्टर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है। और उनकी शख्सियत ऐसी है कि वो आमतौर पर कभी किसी विदाद में नहीं उलझते हैं, लेकिन आज हम आपको किंग खान से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपको जानकारी हो। जी हां, क्या आपको पता है, कि बॉलीवुड का ये हैंडसम सुपरस्टार भी कभी जेल की हावा खा चुका है? रह गए न हैरान। तो चलिये जानते हैं शाहरुख से जुड़े उस सच्ची घटना के बारे में जब उन्हें किसी कि शिकायत पर एक दिन के लिए जेल जाना पड़ा था
दरअसल कुछ साल पहले शाहरुख खान ‘माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन’ के शो में गेस्ट बनकर पहुंचे थे. उस शो में किंग खान ने अपनी लाइफ से जुड़े कई राज से पर्दा उठाया था. उसी दौरान उनसे डेविड लेटरमैन ने उनसे उनके जेल जाने को लेकर सवाल पूछा था, तो शाहरुख खान ने बताया था, कि मैग्जीन में छपे उस लेख से वो काफी ज्यादा परेशान हो गए थे और गुस्से में आकर उन्होंने मैग्जीन के एडिटर को फोन किया, तो एडिटर ने उन्हें रिप्लाई देते हुए कहा कि, “इस लेख को मजाक की तरह लें, ये मजाक था.”
उस शो के दौरान शाहरुख खान ने ये एक्सेप्ट किया था कि उन्होंने उस लेख की वजह से अपना आपा खो दिया था और गुस्से में आकर वो मैग्जीन के ऑफिस में जा पहुंचे और जमकर गाली-गलौच की. इस घटना के बाद जब वो फिल्म की शूटिंग के लिए सेट पर थे, तब कुछ पुलिस वाले आए, तो शाहरुख को लगा कि वो उनके फैन हैं इसलिए खुशी-खुशी वो उनसे मिलने गए, लेकिन पुलिस वालों ने उन्हें अपनी गाड़ी में बिठा लिया और लेकर चले गए.
शाहरुख खान ने बताया कि, “फिर मैं उनके साथ चला गया और मैंने पहली बार सेल देखी जो बहुत छोटी सी जगह पर बना था और बहुत ही गंदा था. वहां आप मल-मूत्र देख सकते थे. मुझे पूरा दिन हिरासत में बिताना पड़ा था और शाम को मुझे बेल मिल पाई थी. जब मैं हिरासत ने बाहर आया तो उस एडिटर के घर से होकर गुजरा था.” शाहरुख ने ये भी बताया था कि उन दिनों वो इंडस्ट्री में नए थे और छोटी छोटी बातों को दिल से लगा लिया करते थे.
ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को इन 3 चीजों से लगता है काफी ज्यादा डर (Shahrukh Khan Is Scared Of These 3 Things)
दरअसल साल 1993 में आई फिल्म माया मेमसाहब की जब शूटिंग चल रही थी तो उस फिल्म में फिल्म के डायरेक्टर की वाइफ भी काम कर रही थी. और शाहरुख खान को डायरेक्टर की वाइफ के साथ फिल्म में लव सीन करना था. उसी फिल्म के बारे में उस मैग्जीन ने एक लेख में लिखा था कि, “फिल्म के निर्देशक केतन मेहता ने अपनी बीवी के साथ शाहरुख खान को एक रात रहने को कहा, ताकि वो दोनों एक-दूसरे को जान जाएं और फिर लव सीन शूट कर सके.” इस लेख को जब शाहरुख खान ने पढ़ा तो उनके गुस्से का पारा काफी हाई हो गया और उन्होंने जो कुछ भी किया वो तो आप पढ़ ही चुके हैं. बता दें कि शाहरुख ने लेखक को जान से मारने तक की धमकी दे डाली थी.