Close

शाहरुख खान नहीं खाना चाहते हैं कुछ भी, वजह जानकर इमोशनल हो जाएंगे आप (Shahrukh Khan Does Not Want To Eat Anything, You Will Get Emotional Knowing The Reason)

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के अगर आप फैन हैं, तो आपको ये जानकर काफी ज्यादा दुख होगा कि आपका ये चहीता सितारा खाना बिल्कुल भी नहीं खाना चाहता. किंग खान के बारे में एक वाकया का जिक्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने भी किया है. आलिया ने बताया था कि शाहरुख पूरे-पूरे दिन बिना कुछ खाए रहते हैं. जब इस बात के बारे में खुद शाहरुख खान से सवाल किया गया था, जो उन्होंने जो जवाब दिया उसे जानकर आप दुखी हो जाएंगे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान को चाहने वाले न सिर्फ भारत देश में हैं, बल्कि दुनिया भर में उनके चाहने वाले भरे पड़े हैं. उनकी ज़िंदगी से जुड़ी हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बात पर लोगों का ध्यान रहता है. लेकिन शायद इस बात की जानकारी बहुत कम लोगों को ही है, कि शाहरुख खान का खाना खाने से पूरी तरह से मन उठ चुका है। वो बिल्कुल भी भोजन करना ही नहीं चाहते हैं. इस बात का जिक्र एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने एक बार किया था. दरअसल आलिया ने शाहरुख खान के साथ फिल्म 'डियर जिंदगी' में काम किया है. उसी दौरान आलिया को ये बात पता चली कि, शाहरुख खान पूरे दिन बिना कुछ खाए रह जाते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

एक पुराने इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट ने बताया था कि, "ऐसा कुछ भी नहीं है जो शाहरुख में मुझे पसंद नहीं हो लेकिन कुछ ऐसा है जो मुझे अजीब लगता था। वो कुछ भी नहीं खाते हैं. जब हम शूटिंग करते थे तो सभी बिल्कुल चुप रहते थे और किसी को भी बोलने की इजाजत नहीं थी. हमारे काफी सीरियस सीन होते थे जिसमें बहुत सारे डायलॉग्स बोलने होते थे. लंबे सीन की शूटिंग के दौरान मुझे शाहरुख के पेट से आवाज़ें आती थीं. इसके बाद हम उन्हें कुछ बिस्किट खाने के लिए देते थे. वो बहुत कॉफी पीते हैं. मैं भी पीती हूं लेकिन साथ में खाना भी खाती हूं. इसलिए मुझे उनके लिए बुरा लगता था और मैं उनसे हमेशा खाने के लिए कहती रहती थी."

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान को इन 3 चीजों से लगता है काफी ज्यादा डर (Shahrukh Khan Is Scared Of These 3 Things)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं शाहरुख खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि आखिर क्यों वो खाना खाने से बचते रहते हैं. उन्होंने कहा था कि, "मेरी मां मुझे खिलाया करती थीं. मैं जब 25 साल का था तब तक मेरी मां ही मुझे खिलाती थीं. जब वो गुजर गईं तो मेरी खाने में रूचि खत्म हो गई. वो मुझे दाल, चावल, प्याज, अचार, पापड़ सब अपने हाथों से खिलाती थीं. मैं हमेशा वही खाना खाता था जो मेरे पैरेंट्स बनाते थे. मैं ऐसा नहीं कह रहा कि बाकी खाना खराब होता है. लेकिन मैं अभी भी उस खाने को मिस करता हूं." बता दें कि दिल्ली में शाहरुख खान के पैरेंट्स रेस्त्रां चलाते थे, जहां उनकी मां हैदराबादी खाना बनाती थीं, तो पिता पठानी-पेशावरी खाना बनाने में माहिर थे.

ये भी पढ़ें: ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ के लिए आलिया नहीं थी मेकर्स की पहली पसंद, इन तीन एक्ट्रस ने कर दिया था रिजेक्ट (Alia Was Not The First Choice Of The Makers For ‘Gangubai Kathiawadi’, These Three Actresses Rejected)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'पठान' में नज़र आने वाले हैं. वहीं आलिया भट्ट के बारे में बात करें तो हाल ही में उनकी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' रिलीज हुई है, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा है. इसके बाद वो 'ब्रह्मास्त्र', 'RRR' और 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' जैसी बड़ी फिल्मों में नज़र आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण को इस सुपरस्टार ने दी है सबसे अच्छी सलाह (Best Advice Given By This Superstar To Deepika Padukone)

Share this article

जब शाहरुख ने खुद बेची थी अपनी ही फिल्म की टिकटें, काफी दिलचस्प है ये किस्सा (When Shahrukh Himself Sold The Tickets Of His Own Film, This Anecdote Is Quite Interesting)

बॉलीवुड के सुपस्टार शाहरुख खान अपने फैंस के दिलों पर कितना राज करते हैं, ये तो हर कोई जानता है. आज के समय में वो इंडस्ट्री में कितनी बड़ी शख्सियत हैं, वो भी हर कोई जानता है, और वो कितने पैसे वाले हैं, उसकी भी जानकारी उनके हर चाहनेवालों को है. लेकिन क्या आपको पता है कि किंग खान जिस स्टारडम को आज जी रहे हैं, उसे हासिल करने के लिए उन्होंने टिकट काउंटर पर बैठकर खुद की फिल्म का टिकट भी बेचा है? आपको यकीन नहीं होगा, लेकिन ये सच है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहरुख खान से जुड़ा ये किस्सा साल 1994 का है, जब उनकी फिल्म 'कभी हां कभी ना' रिलीज हुई थी. अपनी इस फिल्म को लेकर शाहरुख काफी ज्यादा एक्साइटेड थे और उन दिनों वो कोई बड़े स्टार भी नहीं थे. ऐसे में जिस दिन उनकी ये फिल्म रिलीज हुई थी, उस दिन उन्होंने मुंबई के थियेटर के अडवांस टिकट बुकिंग काउंटर पर बैठकर खुद टिकट बेचा था. इसमें एक और खास बात ये थी कि उन्होंने टिकट बेचते हुए हर टिकट पर अपना ऑटोग्राफ दिया था. शाहरुख के ऑटोग्राफ वाले टिकट को पाकर लोग काफी ज्यादा खुश थे.

ये भी पढ़े: जयाप्रदा ने शूटिंग के वक्त इस फेमस एक्टर को मारा था थप्पड़, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (Jaya Prada Slapped This Famous Actor While Shooting, You Will Be Stunned To Know The Name)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

फिल्म 'कभी हां कभी ना' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में किंग खान के साथ एक्ट्रेस सुचित्रा कृष्णमूर्ती ने लीड रोल प्ले किया था. तो वहीं दीपक तिजोरी भी इस फिल्म के एक अहम किरदार में नज़र आए थे. इस फिल्म में अपने शानदार एक्टिंग से शाहरुख खान ने हर किसी के दिल को जीत लिया था. इस फिल्म के बाद शाहरुख के फैंस की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई थी. लेकिन आपको जानकर काफी ज्यादा हैरानी होगी कि इस फिल्म के लिए शाहरुख मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे.

ये भी पढ़े: रितिक रोशन से शादी करना चाहती हैं गायत्री भारद्वाज, बोलीं- वो मेरे बचपन का क्रश हैं (Gayatri Bhardwaj Wants To Marry Hrithik Roshan, Said- He Is My Childhood Crush)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

कहते हैं कि फिल्म के मेकर्स इसमें आमिर खान और जूही चावला को लेना चाहते थे, जबकि शाहरुख को दीपक तिजोरी वाला रोल ऑफर किया जा रहा था. लेकिन किसी वजह से आमिर खान ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया और जूही चावला ने भी डेट्स की कमी का हवाला देकर फिल्म करने से इनकार कर दिया. अब मेकर्स के पास शाहरुख ही लीड रोल के लिए सही ऑप्शन नजर आ रहे थे, सो उन्होंने किंग खान को इस फिल्म में लीड रोल का ऑफर दे दिया. हालांकि जूही चावला ने इस फिल्म में स्पेशल अपीयरेंस जरूर दिया था.

ये भी पढ़े: इन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के घर हैं सबसे महंगे, कई करोड़ों में है कीमत (The Houses Of These Bollywood Superstars Are The Most Expensive, The Price Is In Many Crores)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आगे चलकर शाहरुख का स्टारडम दिन ब दिन बढ़ता ही चला गया. अब तो ना सिर्फ भारत में, बल्कि दुनिया भर में शाहरुख के चाहने वाले भरे पड़े हैं. आज के समय में शाहरुख खान के वर्क फ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'पठान' में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी लीड रोल में नज़र आने वाले हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान राजकुमार हिरानी की एक फिल्म भी करने वाले हैं. हालांकि अब तक इसका ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है.

Share this article

शाहरुख खान के बारे में महेश मांजरेकर ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं (Mahesh Manjrekar Said Such A Big Thing About Shahrukh Khan, Said- Not Doing Anything New)

बॉलीवुड और मराठी फिल्मों के जाने माने डायरेक्टर, प्रड्यूसर और एक्टर महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) किसी भी मुद्दों पर अपने विचार खुल कर रखने के लिए मशहूर हैं. फिलहाल उनके निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) लीड रोल प्ले कर रहे हैं और उनके साथ आयुष शर्मा (Ayush Sharma) भी इस फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म का फैंस को काफी बेसब्री से इंतज़ार है. हाल ही में महेश मांजरेकर ने अपनी इस फिल्म और उसके स्टारकास्ट को लेकर बात की. इसी दौरान उन्होंने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बारे में भी कुछ ऐसा कहा, जो चर्चा का विषय बन गया.

Mahesh Manjrekar
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) को लगता है कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपने टैलेंट के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं. वो कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं. शाहरुख खान को शेल से बाहर आने की आवश्यक्ता है. महेश मांजरेकर समझते हैं कि शाहरुख खान में आत्मविश्वास भरपूर है और उन्हें पता है कि उनमें पोटेंशियल की कोई कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने कैटरीना को ऐसे किया था शादी के लिए प्रपोज, दोस्त ने किया खुलासा (This Is How Vicky Kaushal Proposed To Katrina For Marriage, Friend Revealed)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए महेश मांजरेकर (Mahesh Manjrekar) ने कहा कि, "एक एक्टर हैं, जिन्होंने अपने टैलेंट के साथ इंसाफ नहीं किया है, वो हैं शाहरुख खान. परेशानी ये है कि वो अपने शेल से बाहर ही नहीं आना चाहते हैं. वो केवल इस भरोसे में रहना चाहते हैं कि मेरी यह पिक्चर चली, मैं लवरब्यॉय हूं. उन्हें अपने इस शेल से बाहर आना होगा."

ये भी पढ़ें: आदित्य राय कपूर ने फैंस को दिया सरप्राइज, अचानक से गिटार लेकर गाने लगे गाना (Aditya Roy Kapoor Gave A Surprise To The Fans, Suddenly Started Singing With A Guitar)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

महेश मांजरेकर का कहना है कि इन दिनों शाहरुख वैसे ही रोल कर रहे हैं जिस तरह के रोल रणबीर कपूर और रणवीर सिंह कर रहे हैं. ऐसे में लोग शाहरुख खान को क्यों देखेंगे? शाहरुख खान को लोग वैसे किरदार में देखना चाहते हैं और कहना चाहते हैं कि ये रोल शाहरुख के लिए ही बना था. महेश मांजरेकर को लगता है कि शाहरुख खान को अपने बनाए बॉक्स से बाहर आने की आवश्यक्ता है, उसके बाद ही वो कुछ अच्छा कर पाएंगे.

ये भी पढ़ें: फिल्मों में आने से पहले मुंबई में जूलरी बेचते थे अक्षय कुमार, सुनाई स्ट्रगल के दिनों की दिलचस्प कहानी (Akshay Kumar Used To Sell Jewelry In Mumbai Before Coming To Films, Told An Interesting Story From The Days Of Struggle)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वहीं शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के अलावा महेश मांजरेकर ने रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के बारे में बात करते हुए कहा कि, "रणवीर सिंह में संजय दत्त जैसा चार्म है. वहीं रणबीर कपूर एक बेहतरीन एक्टर हैं. सलमान खान की बात करुं तो वो अपने काम में माहिर हैं. इसके अलावा आयुष शर्मा का फ्यूचर भी काफी ब्राइट है." बता दें कि महेश मांजरेकर की अपकमिंग फिल्म 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' जी5 और थिएटर्स में 26 नवंबर को रिलीज होने जा रही है.

Share this article

क्यों शाहरुख खान ने अपने पिता को कहा था सबसे ‘सफल फेल्यिर’, अपनी गरीबी और खालीपन पर कही झकझोर देने वाली बातें (Why Shahrukh Khan Called His Father The Most ‘Successful Failure’, Said Shocking Things About His Poverty And Emptiness)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के किंग खान यानि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) यूं हि किंग नहीं कहलाते हैं. वो गरीबी का स्वाद चखे हैं, मेहनत की भट्टी में तपे हैं और ज़िंदगी के हर जंग से लड़े हैं. तब जाकर सफलता की उड़ान उड़े हैं. आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसे हासिल करने के सपने बड़े से बड़े देखते रह जाते हैं, लेकिन हर किसी के लिए इस तरह के मुकाम को हासिल करना आसान नहीं होता. आज हम आपको शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो दिखाएंगे, जिसमें वो अपने पिता की मौत के बाद ज़िंदगी में आए खालीपन और गरीबी के बारे झकझोर देने वाली बातें बता रहे हैं.

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का बचपन गरीबी में गुज़रा था. शाहरुख के पिता का नाम मीर ताज मोहम्मद था, जो कि एक फ्रीडम फाइटर थे. जब हिंदुस्तान और पाकिस्तान का बंटवारा हुआ तो वो दिल्ली आ गए. दिल्ली में ही उन्होंने अपना एक रेस्ट्रॉन्ट शुरु किया. कहने को तो वो गरीब थे, लेकिन दिल उनका काफी अमीर था. अपने बच्चों यानि शाहरुख और उनकी बहनों को उन्होंने ज़िंदगी की काफी अच्छी सीख दी थी. उन्हें अच्छे संस्कार और अच्छी तालीम दी थी. उन्हीं के दिए सीख और संस्कार की बदोलत शाहरुख खान ने ज़िंदगी में इतना कुछ हासिल कर लिया, जिसके लोग सपने भी नहीं देख पाते.

ये भी पढ़ें: आर्यन खान की दो साल पुरानी फोटो हो रही है वायरल, कैप्शन ने बनाया ट्रोलिंग का शिकार (Two Year Old Photo Of Aryan Khan Is Going Viral, Caption Made Victim Of Trolling)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अपने पिता पर काफी ज्यादा गर्व है. उनके द्वारा दिए सीख को अब तक शाहरुख खान भूले नहीं हैं. हालांकि शाहरुख खान अपने पिता की तरह मरना नहीं चाहते हैं. इस बात का जिक्र शाहरुख खान ने साल 2012 में दिए एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने अपने पिता को 'सबसे सफल फेल्यिर' बताया था.

ये भी पढ़ें: जब बुरे दौर से गुजर रहे थे कपिल शर्मा, शाहरुख खान ने बढ़ाया था मदद का हाथ (When Kapil Sharma Was Going Through A Bad Phase, Shahrukh Khan Extended A Helping Hand)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

उसी इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने अपनी ज़िंदगी से जुड़े कई इमोशल किस्से कहे थे. उन्होंने कहा था कि किस तरह पिता की मौत ने उनकी ज़िंदगी में एक खालीपन लाने का काम किया था. जिंदगी में आए उसी खालीपन को भरने के लिए किंग खान ने एक्टिंग का सहारा लिया.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान पर लिखी एक कविता हो रही है वायरल, ‘एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है’ (A Poem Written On Shahrukh Khan Is Going Viral, ‘The Whole Of India Resides In One Shahrukh’)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पिताजी कैंसर से पीड़ित थे. जब शाहरुख सिर्फ 15 साल के थे, तभी पिता का देहांत हो गया. हालात ऐसे थे कि हॉस्पीटल से जब पिता का डेड बॉडी घर लाना था, तो उस वक्त कोई ड्राइवर उन्हें घर छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुआ था. उस वक्त शाहरुख काफी छोटे थे. उन्हें बिल्कुल भी गाड़ी चलाना नहीं आता था. लेकिन उस वक्त न जाने कैसे उन्होंने गाड़ी चलाई और पिता की बॉडी को घर लेकर आ गए. उस वक्त शाहरुख की मां उनके साथ थी. उन्होंने शाहरुख से पूछा कि, तुमने गाड़ी कब चलाना सीखा? मां का सवाल सुन शाहरुख भी हैरान हो गए और बोले - बस अभी.

ये भी पढ़ें: दुनिया के टॉप 10 बंगले में शामिल है शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान (Shahrukh Khan’s Bungalow ‘Mannat’ Is Included In The World’s Top 10 Bunglow, Know How Much Property Is Owned By King Khan)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहरुक खान (Shahrukh Khan) ने आगे बताया कि उस समय उन्हें खुद ये समझ नहीं आया था कि आखिर उन्होंने गाड़ी चला कैसे ली. उन्होंने बताया कि आखिर कोई उनके पिता की बॉडी को घर पहुंचाने के लिए राजी क्यों नहीं था. दरअसल हर किसी को यही लगता था कि वो उन्हें वो पैसे नहीं देंगे. पिता की मौत से एक रात पहले जब उनके पड़ोसी का ही एक ड्राइवर शाहरुख और उनकी मां को हॉस्पीटल ले कर जा रहा था तो वो बता रहा था कि जिनके लोग मर जाते हैं उनके घरवाले ठीक से पैसे भी नहीं देते. बस यही कहकर उन्हें अस्पताल में उतारकर वो ड्राइवर चला गया था.

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

पिता की मौत से बहन को लगा था सदमा

जब शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और उनकी मां पिता की बॉडी को लेकर घर आए और अपनी बहन को इस बात की जानकारी दी तो वो खुद को संभाल ही नहीं पाई थीं और बेहोश हो गईं थीं. शाहरुख खान ने बताया कि लगातार 2 सालों तक उनकी बहन पिता के जाने से शॉक में रही थीं और डिप्रेशन में चली गई थीं. शाहरुख खान के इस वीडियो को notwhyral नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टा अकाउंट पर पोस्ट किया है. आप भी देखें शाहरुख खान का वो वीडियो-

https://www.instagram.com/p/CT9kChvpeve/

बहन की ऐसी हालत देख शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को बहुत बुरा लग रहा था. वो नहीं चाहते थे कि उनकी हालत भी उनकी बहन की तरह हो जाए. उन्होंने खुद को बहुत हिम्मत देने की कोशिश की थी. उस मुश्किल दौर से लड़ने के लिए उन्होंने खुद को तैयार किया. खुद को डिप्रेशन में आने से बचाने के लिए उन्होंने एक्टिंग करने की शुरुआत की. शाहरुख खान ने बताया कि, जिस दिन उनके पिता ने उन्हें हमेशा के लिए छोड़ दिया और इस दुनिया को अलविदा कह गए उसी दिन उन्होंने ज़िंदगी को जीने का एक रूखा तरीका सीख लिया था.

ये भी पढ़ें: इस चॉल में बीता गोविंदा का बचपन, वायरल वीडियो देख आप भी हो जाएंगें भावुक (Govinda’s Childhood Was Spent In This Chawl, You Will Also Become Emotional After Watching The Viral Video)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने कहा था कि वो अपने पिता की तरह अनजान बनकर इस दुनिया से नहीं जाना चाहते थे. उन्हें अपने पिता पर काफी गर्व था, लेकिन शाहरुख मानते हैं कि कहीं न कहीं उनके पिता के अंदर फेलियर को लेकर एक डर था. आज शाहरुख खान के अंदर उस तरह का कोई डर नहीं है.

Share this article

दुनिया के टॉप 10 बंगले में शामिल है शाहरुख खान का बंगला ‘मन्नत’, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं किंग खान (Shahrukh Khan’s Bungalow ‘Mannat’ Is Included In The World’s Top 10 Bunglow, Know How Much Property Is Owned By King Khan)

भारत के सबसे अमीर सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल शाहरुख खान (Shahrukh Khan) अपनी लग्जरी लाइफस्टाल के लिए मशहूर हैं. जी हां दोस्तों, रोमांस ऑफ किंग शाहरुख खान करोंड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक हैं, जिनके गाड़ियों की फेहरिस्त में एक से बढ़कर एक लग्जरी गाडियों के नाम शामिल हैं. यहां हम आपको किंग खान की कुल संपत्ति के बारे में बताने जा रहे हैं और साथ हीं ये बताएंगे कि उनके इनकम का सोर्स क्या-क्या है.

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को अमीर सितारों की लिस्ट में रखा है. बॉलीवुड के इस बादशाह की कुल संपत्ति के बारे में बताएं तो 600 मिलियन डॉलर की है. मुंबई स्थित किंग खान का बंगला 'मन्नत' दुनिया के टॉप 10 बंगले की लिस्ट में शामिल है. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का ये बंगला पूरी तरह से व्हाइट मार्बल से बना हुआ है. वहीं इस बंगले की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 200 करोड़ रुपए बताई गई है. रिपोर्ट की मानें तो 6 मंजिला ये इमारत करीब 26 हजार वर्गफीट में फैला हुआ है. जब शाहरुख खान ने 1995 में इस बंगले को खरीदा था, उस समय इसका नाम 'विला विएना' था, जिसे उन्होंने करीब 13 करोड़ रुपए में खरीदा था.

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

खबरों की मानें तो इस बंगले के में जो बिजली इस्तेमाल होता है, उसके लिए हर महीने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 43 लाख रुपए का भुगतान करते हैं. ये तो रही बात सिर्फ उनके मुंबई स्थित बंगला 'मन्नत' की. इसके अलावा भी शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पास कई प्रॉपर्टी है. दुबई में भी उनका एक काफी बड़ा लग्जरी बंगला है. दुबई वाले उनके बंगले का नाम Palm Jumeirah है, जिसकी कीमत लगभग 24 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा लंदन में भी उनका एक आशियाना है, जिसकी कीमत 172 करोड़ रुपए बताई जाती है.

ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन के मॉडलिंग के दिनों की तस्वीरें देख दीवाने हो जाएंगे आप, बिग बी ने खुद शेयर की थ्रोबैक फोटो (You Will Go Crazy Seeing The Pictures Of Amitabh Bachchan’s Modeling Days, Big B Himself Shared The Throwback Photo)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आईपीएल टीम के मालिक हैं शाहरुख खान

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने 2007 में आईपीएल टीम कोलकाला नाइट राइडर्स को खरीदा था जिसके वो को-ओनर हैं. दरअसल किंग खान ने इस टीम को खरीदने के लिए एक्ट्रेस जुही चावला के पति जय मेहता के साथ मिलकर इन्वेस्ट किया था. फ्रेंचाइजी का 55 फीसदी स्टेक शाहरुख खान के पास है, जिसकी कीमत 575 करोड़ रुपए से अधिक है.

ये भी पढ़ें : ‘बिग बॉस 15’ के लिए सलमान खान को मिल रही है इतने करोड़ की फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Salman Khan Is Getting A Face Of So Many Crores For ‘Bigg Boss 15’, You Will Be Stunned To Know)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

लग्जरी गाड़ियों का कलेक्शन है किंग खान के पास

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के पास लग्जरी गाड़ियों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें 56 लाख रुपए की ऑडी A6, 4.1 करोड़ रुपये का रोल्स रॉयस, 1.3 करोड़ रुपए का बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़, 2 करोड़ रुपए का बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज और 2.6 करोड़ रुपए का बीएमडब्ल्यू आई 8 है. इसके अलावा 14 करोड़ की कीमत का बुगाटी वेरॉन भी है, जो कि एक स्पोर्ट्स कार है और 2.8 करोड़ रुपए का मर्सिटीड बेंज S600 गार्ड भी है. इतना ही नहीं बॉलीवुड के इस बादशाह के पास खुद का प्राइवेट जेट भी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है.

ये भी पढ़ें : अपार संपत्ति के मालिक हैं KRK, जो बॉलीवुड सितारों को कोसने के लिए हैं मशहूर (KRK Is The Owner Of Immense Wealth, Who Is Famous For Bashing Bollywood Stars)

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ब्रांड एंडोर्समेंट और प्रोडक्शन से होती है मोटी कमाई

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग करके ही नहीं कमाते हैं. विज्ञापनों के जरिये भी उनकी अच्छी-खासी कमाई होती है, वो कई बड़े ब्रांड को एंडोर्स करते हैं, तो साथ ही वो रेड चिलीज प्रोडक्शन हाउस के भी मालिक हैं, जहां वीएफएक्स और प्रोडक्शन का काम होता है. उनके इस प्रोडक्शन हाउस के सालाना टर्नओवर की बात करें तो 500 करोड़ से भी ज्यादा है.

Share this article

OTT पर शाहरुख खान का सलमान खान ने किया इस अंदाज में स्वागत, कि SRK का दिल हो गया बाग-बाग (Salman Khan Welcomes Shahrukh Khan On OTT In Such A Way That SRK’S Heart Is Gone)

इन दिनों खबरों का बाज़ार इस बात को लेकर काफी ज्यादा गर्म है, कि बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों की खुशी का ठिकाना नहीं है. हाल ही में शाहरुख ने एक वीडियो शेयर कर ये संकेत दिया था कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी हॉट स्टार पर आने वाले हैं. अब फैंस की खुशी को कई गुना और ज्यादा बढ़ाते हुए सलमान खान (Salman Khan) ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के OTT प्लेटफॉर्म पर डेब्यू को लेकर रियक्ट किया है.

Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल भाईजान ने शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वीडियो को शेयर करते हुए अपने खास अंदाज में उनका स्वागत किया है, जिससे दोनों सुपरस्टार के फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. बता दें कि सलमान ने शाहरुख का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "स्वागत नहीं करोगे शाहरुख खान का. सिवाय शाहरुख खान." सलमान के ये पोस्ट करते हीं दोनों स्टार ट्वीटर पर ट्रेंड करने लग गए.

ये भी पढ़ें : अरुणा ईरानी ने फिल्मों से क्यों बनाई दूरी? क्या परिवार वाले नहीं करने दे रहे काम (Why Did Aruna Irani Distance Herself From Films? Are The Family Members Not Allowing The Work To Be Done)

https://twitter.com/BeingSalmanKhan/status/1438410806593470467
Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दिलचस्प बात ये रही कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने सलमान के इस पोस्ट पर रियक्ट करते हुए लिखा है, "थैंक्यू भाईजान, ये बंधन अभी भी प्यार का बंधन है." सलमान और शाहरुख के इस सोशल मीडिया पर हुए चर्चा से दोनों के फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. ऐसे में उनके चाहनेवाले भी लगातार अपनी प्रतिक्रिया देने में लगे हैं.

https://twitter.com/iamsrk/status/1438429429944893440
Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और सलमान खान (Salman Khan) के बीच ना जाने किस बात को लेकर झगड़ा रहा है. दोनों एक-दूसरे का नाम तक सुनना पसंद नहीं करते रहे हैं. हालांकि दोनों के बीच मनमुटाव की वजह का पता अब तक किसी को नहीं लग पाया है, लेकिन जब कभी भी दोनों के बीच दोस्ती की खुश्बू आती है, तो उनके फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह जाता.

ये भी पढ़ें : सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट हो रहा है जमकर वायरल, कही थी ये बात (After The Death Of Siddharth Shukla, His Last Instagram Post Is Becoming Fiercely Viral, Said This)

Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

एक अवॉर्ड नाइट शो के दौरान शाहरुख खान (Shahrukh Khan) को लेकर सलमान खान (Salman Khan) ने कहा था कि हम दोनों के बीच लड़ाई की असली वजह मेरी शादी है. शाहरुख बार-बार मुझसे शादी के लिए कहते हैं. हालांकि भाईजान ने ये बात मजाक में कही थी. वैसे जल्द हीं सलमान खान (Salman Khan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) एक फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं. दरअसल शाहरुख की फिल्म 'पठान' में भाईजान का कैमियो है. खबर तो ये भी आ रही है कि 'टाइगर 3' और 'पठान' में कोई संबंध भी है.

Salman Khan and Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'पठान' में नज़र आने वाले हैं. फिल्म में किंग खान के साथ दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) लीड रोल में नज़र आने वाली हैं. वहीं इस फिल्म के अलावा शाहरुख खान के पास साउथ के निर्देशक एटली की फिल्म भी है. फिलहाल इस फिल्म का नाम 'लॉयन' बताया जा रहा है. वहीं सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग में इन दिनों व्यस्त हैं. इसके अलावा उनके पास 'कभी ईद कभी दीवाली' और अन्य प्रोजेक्ट भी है.

Share this article

अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान बने सुपरस्टार, बोले- मुझे स्टार बनाने के लिए शुक्रिया (Shahrukh Khan Became A Superstar Because Of Arman Kohli, Said- Thank You For Making Me A Star)

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने दिवंगत फिल्मकार राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) के बेटे अरमान कोहली (Arman kOhli) का फिल्मी करियर अच्छा नहीं रहा, उनके पिता तो चाहते थे कि वो फिल्मों में काम कर नाम और शोहरत कमाए, लेकिन अरमान को शायद ये मंजूर नहीं था या यूं कहें कि उनकी किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया. हां लेकिन आज इंडस्ट्री के बादशाह कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के लिए वो काफी लकी साबित हुए. शाहरुख खान खुद इस बात को एक्सेप्ट कर चुके हैं कि उनके सक्सेसफुल करियर में अरमान कोहली का बहुत बड़ा हाथ रहा है. तो चलिये जानते हैं कि आखिर कैसे अरमान ने की शाहरुख की मदद.

Shahrukh Khan
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

विवादों से गहरा रिश्ता रखने वाले एक्टर अरमान कोहली (Arman Kohli) आए दिन किसी न किसी विवाद में उलझते ही रहते हैं. कभी ड्रग्स मामले को लेकर तो कभी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मारपीट को लेकर विवादों में घिरे. हालांकि शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के करियर के लिए वो वरदान साबित हुए. उनकी वजह से ही शाहरुख खान को उनकी पहली सूपरहिट फिल्म 'दीवाना' मिली थी.

ये भी पढ़ें : शाहरुख खान की शर्टलेस वायरल फोटो देख फैंस हुए क्रेजी, बोले- ‘कहां छुपा के रखा था’ (Fans Went Crazy Seeing Shahrukh Khan’s