- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सोनम कपूर की वायरल फोटोज
Home » सोनम कपूर की वायरल फोटोज

बॉलीवुड की पॉप्युलर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियोज के जरिये फैंस को अपडेट करती रहती हैं. आजकल भले ही सोनम फिल्मों में ज्यादा एक्टिव नहीं रहती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. सोनम अपने पापा अनिल कपूर (Anil Kapoor) की तरह ही इंडस्ट्री में काफी ज्यादा मशहूर हैं. साथ ही उन्होंने जब से आनंद आहुजा से शादी की है, तब से वो अपनी मैरिड लाइफ को पूरी तरह से इंजॉय कर रही हैं. अक्सर पति के साथ फोटोज पोस्ट करती हैं, जिसपर फैंस के जमकर रिएक्शन आते हैं.
पिछले कुछ समय से सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लेकर खबर आती रही है कि वो प्रेग्नेंट हैं, हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. इसी बीच अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है. उस खास तस्वीर के जरिये सोनम ने बताया है कि उनकी लाइफ में कोई खास आ गया है. सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने जब से ये पोस्ट किया है, तब से वो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. आप भी देखें एक्ट्रेस का वो पोसेट-
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट करते हुए बताया है कि उनकी ज़िंदगी में कोई नया मेहमान आ गया है. सोनम ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “एक कोई खास है जिसने मेरी दुनिया में प्रवेश किया है और यह बहुत खूबसूरत एहसास है. मैं उससे आपका परिचय कराने के लिए और इंतज़ार नहीं कर सकती. जल्द ही उससे मिलने के लिए तैयार हो जाओ.”
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) के इस पोस्ट पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. ज्यादातर लोगों को यही लग रहा है कि सोनम कपूर (Sonam Kapoor) प्रेग्नेंट हैं. लोग लगातार सोनम से इस बात को लेकर सवाल पर सवाल करने में लगे हैं. एक यूजर ने पूछते हुए लिखा है, “प्रेग्नेंट हैं क्या” तो वहीं किसी ने कमेंट करते हुए लिखा, “She Must Be Pregnant.” हालांकि खुद सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अबतक इस बात का खुलासा नहीं किया है कि आखिर उनकी लाइफ में वो कौन आ गया है जो बहुत स्पेशल है.
गौरतलब है कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) के साथ फिल्म ‘सांवरिया’ से सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने करियर की शुरुआत की थी. आखिरी बार वो फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ में नज़र आई थीं. इसके अलावा सोनम ने ‘रांझणा’, ‘नीरजा’, ‘दिल्ली 6’ और ‘आई हेट लव स्टोरी’ जैसी हिट फिल्मों में काम कर लोगों के दिलों पर अपनी अलग छाप छोड़ी है. फिल्म ‘रांझणा’ में सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की दमदार एक्टिंग की बदौलत उन्हें जी सिने अवॉर्ड और फिल्मफेयर से भी सम्मानित किया जा चुका है.

जाने माने बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) की बेटी और मशहूर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को लोग जितना उनकी शानदार एक्टिंग के लिए जानते हैं, उनका फैशन सेंस भी उतना ही कमाल का है. अपने स्टाइल सेंस की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहने वाली एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) हर मामले में परफेक्ट हैं. ऐसे ही नहीं उन्हें फैशनिस्टा भी बुलाया जाता है. हालांकि कई बार सोनम कपूर (Sonam Kapoor) को अपने ड्रेसिंग सेंस की वजह से ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ जाता है. लेकिन हर ट्रोलर्स की बातों से बेपरवाह सोनम अपनी नई तस्वीरें सोशल साइट पर पोस्ट करती रहती हैं. इस बीच अपनी कुछ नई तस्वीरें एक्ट्रेस ने पोस्ट की है, जो वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की सीज़लिंग और खूबसूरत तस्वीरें सोशल साइट्स पर तेजी से वायरल हो रही है. तस्वीरों में एक्ट्रेस का अंदाज़ काफी दिलकश है, जो फैंस के दिल को जीतने में लगी हैं.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने नए फोटोशूट की तस्वीरें पोस्ट की है. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने जो ड्रेस पहनी है वो रेड कलर की बैकलेस फ्रॉक है. सोनम का ये खूबसूरत फ्रॉक काफी रिवीलिंग लग रहा है. इस फ्रॉक के साथ सोनम ने ब्लैक कलर के हाई बूट्स पहने हैं. सोनम का ये नया लुक काफी हटकर लग रहा है.
सोनम ने रेड कलर के इस ब्यूटिफुल फ्रॉक के साथ रेड कलर का स्लिंग बैग अपने हाथ में रखा है, जो उनके इस ड्रेस के लिए सोने पर सुहागा का काम कर रहा है. जहां मेकअप की बात है, तो एक्ट्रेस ने न्यूड मेकअप कर रखा है, जिससे उनकी खूबसूरती और ज्यादा निखर रही है.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) आखिरी बार अनिल कपूर (Anil Kapoor) की वेब सीरीज ‘एके वर्सेस एके’ में दिखाई दी थीं. वहीं अगर उनके फिल्म की बात करें तो साल 2019 में आई फिल्म ‘जोया फैक्टर’ में वो आखिरी बार नज़र आई थीं. सोनम ने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ से किया था, जिसमें उनके साथ एक्टर रणबीर कपूर नज़र आए थे. इसके बाद उन्होंने ‘खूबसूरत’, ‘दिल्ली 6’, ‘नीरजा’, ‘वीरे दी वेडिंग’, ‘प्रेम रतन धन पायो’ और ‘रांझणा’ जैसी फिल्मों में काम किया.

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने फैशन के लिए पॉपुलर एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की जब से शादी हुई है, तब से वो किसी न किसी बात को को लेकर लाइम लाइट में बनी ही रहती हैं. भले ही वो फिल्मों में फिलहाल नज़र नहीं आ रही हों, लेकिन सोनम को अच्छे से पता है कि सुर्खियों में कैसे बना रहा जाता है. बिजनेस मैन आनंद आहुजा से शादी के बाद से वो ज्यादातर समय लंदन में ही बिताती हैं. ऐसे में अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें सोनम की खूबसूरती के साथ-साथ उनके नए ऑफिस की भी तारीफ हो रही है.
दरअसल एक्ट्रेस सोनम कपूर ने लंदन वाले ऑफिस में अपना फोटोशूट करवाया है. अपनी फोटोज के जरिये एक्ट्रेस ने अपने खूबसूरत ऑफिस की तस्वीरें भी शेयर की है, जो वाकई में बेहद आलिशान और खूबसूरत है. तो चलिये देखते हैं सोनम की वो खूबसूरत तस्वीरें –
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने अपनी इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में सोनम अपने सोफे पर खड़ी नज़र आ रही है, जिसपर लोगों की ढेर सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड सेलेब्स भी एक्ट्रेस की इस तस्वीर पर रियक्शन दे रहे हैं. वहीं सोनम के पति आनंद आहुजा भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पाए.
सोनम की इस तस्वीर पर आनंद ने कमेंट करते हुए लिखा है, “अब जब भी मैं इस काउच पर बैठुंगा मुझे यही तस्वीर याद आएगी.” इस कमेंट के साथ आनंद ने हार्ट और स्माइली इमोजी भी बनाई है. आनंद के इस कमेंट पर सोनम ने भी रिप्लाई किया है. सोनम ने लिखा है, “सॉरी मैं तुम्हारे काउच पर खड़ी हुई”
बता दें कि सोनम ने अपनी इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा कि, “मैं पहले नर्वस थी कि मैं ऑफिस और घर किसी के लिए कैसे खोलूं, फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं काबिल हाथों में हूं और मैं इन तस्वीरों को लेकर काफी एक्साइटेड हूं.”

एक्ट्रेस सोमन कपूर और उनके पति आनंद आहूजा बॉलीवुड के चहेते कपल्स में से एक माने जाते हैं. बॉलीवुड का यह कपल एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जताने का कोई मौका नहीं छोड़ता और इनकी तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर उनके प्यार की गवाही देती हैं. सोनम कपूर सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और पति आनंद आहूजा के साथ अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती हैं. उनके फैंन्स भी सोनम के लाइफस्टाइल, फैशन और उनकी ज़िंदगी से जुड़ी बातों को जानने के लिए बेताब रहते हैं. इन दिनों सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही हैं, लेकिन सात समंदर पार रहते हुए भी वो अपने फैन्स से सोशल मीडिया के ज़रिए जुड़ी हैं. हाल ही में सोनम ने पति आनंद आहूजा के साथ अपनी कुछ रोमांटिक तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं और इसके साथ पति के लिए दिल को छू लेने वाला नोट भी लिखा है.
सोनम ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें यह कपल स्नोफॉल के बीच खड़ा दिख रहा है और दोनों के चेहरे पर एक-दूजे के साथ होने की ख़ुशी साफ़ तौर पर झलक रही है. ये खूबसूरत तस्वीरें उनके फैन्स को भी बहुत पसंद आ रही हैं. सोनम ने इस पोस्ट के साथ पति आनंद आहूजा के लिए अपना प्यार जताते हुए लिखा है- आई लव यू… आप मेरे लिए हर दिन को शानदार बनाते हैं.
सोनम की पहली तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों स्नोफॉल का लुत्फ़ उठा रहे हैं. वहीं दूसरी तस्वीरों में सोनम और आनंद का रोमांटिक अंदाज नज़र आ रहा है. इतना ही नहीं इस कपल की तरह ही तस्वीरों के बैकग्राउंड की खूबसूरती भी देखने लायक है. सोमन और आनंद की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. यह भी पढ़ें: वरुण धवन, नीतू कपूर और डायरेक्टर राज मेहता को हुआ कोरोना, रुकी फ़िल्म ‘जुग जुग जियो’ की शूटिंग (Varun Dhawan, Neetu Kapoor And Director Raj Mehta Tested Positive For COVID-19, They Were Shooting For Film ‘Jug Jugg Jeeyo’)
यहां सबसे ख़ास बात तो यह है कि आनंद ने भी सोनम के इस लेटेस्ट पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने लिखा है- ‘सो क्यूट, इतना प्यार क्यों?’ बस फिर क्या था मिस्टर आहूजा के इस कमेंट के बाद से तो जैसे सोनम के पोस्ट पर फैन्स के कमेंट्स की झड़ी सी लग गई.
सोनम के चाहने वाले पति के साथ उनकी केमेस्ट्री और बॉन्डिंग की जमकर तारीफ़ भी कर रहे हैं. सिर्फ फैन्स ही नहीं, बल्कि सोनम के फ़िल्मी दोस्त भी इनकी तारीफ़ करने से खुद को नहीं रोक पाए. एक्टर राजकुमार राव और उनकी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा ने फोटोज़ पर कमेंट करके लिखा है- ‘आप दोनों’. इसके साथ ही हार्ट इमोजी का इस्तेमाल किया है.
इससे पहले भी आनंद आहूजा ने सोमन की एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें सोनम कपूर किताब पढ़ती हुई नज़र आ रही थीं. इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा था- ‘गर्लफ्रेंड एप्रिसिएशन पोस्ट’. आनंद ने बताया था कि यह तस्वीर उन्हें बहुत पसंद है. यह भी पढ़ें: देखें सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल के वेडिंग रिसेप्शन की तस्वीरें और वीडियोज़ (Aditya Narayan-Shweta Agarwal’s Wedding Reception Photos And Videos)
आपको बता दें कि शुक्रवार को अभिनेता अनिल कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने की ख़बर सामने आई थी, लेकिन इस ख़बर के सुर्खियों में आने के कुछ ही देर बाद अनिल कपूर ने ट्वीट कर साफ़ कर दिया था कि वो बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनकी कोविड-19 रिपोर्ट नेगेटिव आई है. पिता के कोरोना पॉजिटिव होने की गलत ख़बरों को लेकर बेटी सोनम कपूर ने नाराज़गी जाहिर की है.
सोनम कपूर ने गलत ख़बर फैलाने वालों की जमकर क्लास लगा दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि गलत रिपोर्टिंग ख़तरनाक है. कृपया अपनी रिपोर्टिंग को लेकर ज़िम्मेदार बनें. सोनम के इस ट्वीट से इस बात का साफ तौर पर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि वो अपने पिता के कोरोना संक्रमित होने की गलत ख़बरों को लेकर कितनी ज्यादा परेशान हो गईं.
False reporting is dangerous. I’m sitting in london and I see incorrect information peddled by some parts of the media before I can even speak to my father. Please be responsible in your reportage. https://t.co/wJOdbeXxKu
— Sonam K Ahuja (@sonamakapoor) December 4, 2020
बहरहाल, सोनम के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे आखिरी बार फ़िल्म ‘ज़ोया फैक्टर’ में नज़र आई थीं, फिलहाल वे अपने पति के साथ इन दिनों लंदन में रह रही हैं. गौरतलब है कि साल 2018 में सोनम कपूर ने आनंद आहूजा के साथ सात फेरे लिए थे. सिख रीति-रिवाज़ के अनुसार इस कपल की शादी हुई थी.