- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
सोनू सूद
Home » सोनू सूद

बॉलीवुड के कई सितारे अपनी फिल्में में दमदार भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों को जीतने में कामयाब रहे हैं. फिल्मों के ज़रिए पॉपुलैरिटी हासिल करने वाले कई सितारे ऐसे भी हैं, जिन्होंने कुछ अच्छी फिल्मों के ऑफर्स ठुकराए हैं और जब वो फिल्म किसी और सेलेब्रिटी के साथ बनने के बाद सुपरहिट हुई है तो ऑफर ठुकराए जाने को लेकर सितारों को पछतावा भी हुआ है. खुद से फिल्म ठुकराने की बात तो कॉमन है, लेकिन कई सेलेब्स ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्मों के बीच से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया और उनकी जगह किसी दूसरे स्टार को साइन कर लिया गया. आइए जानते हैं कार्तिक आर्यन से लेकर श्रद्धा कपूर तक, फिल्मों के बीच से बाहर निकाले जाने वाले सितारों के बारे में…
कार्तिक आर्यन
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने अब तक कई फिल्मों में काम किया है. कार्तिक को फिल्म ‘दोस्ताना 2’ के लिए साइन कर लिया गया था, लेकिन कुछ समय बात उन्हें फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. हालांकि एक्टर को फिल्म से बाहर क्यों निकाला गया, इसका पता किसी को नहीं चल सका और न ही कार्तिक आर्यन ने पब्लिकली इस बारे में कुछ कहा. यह भी पढ़ें: जब बॉलीवुड के इन बड़े सितारों ने किया मुफ्त में काम, फिल्म के लिए नहीं ली कोई फीस (When These Big Stars of Bollywood Worked for Free, They Did not Charge Any Fees for Film)
श्रद्धा कपूर
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान रखती हैं. बताया जाता है कि शक्ति कपूर की बेटी श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल की बायोपिक में काम करने का ऑफर मिला था. श्रद्धा के साथ इस फिल्म की आधी शूटिंग भी हो गई थी, लेकिन फिर अचानक से श्रद्धा को फिल्म से निकाल दिया गया और बाद में एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने उन्हें रिप्लेस कर दिया.
सुशांत सिंह राजपूत
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को भी फिल्म से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बताया जाता है कि उन्हें फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन फिर किन्ही वजहों से उन्हें फिल्म से हटा दिया गया. इस फिल्म में सुशांत की जगह अर्जुन कपूर को ले लिया गया था.
करीना कपूर खान
नवाब सैफ अली खान की बेगम साहिबा करीना कपूर खान को ऋतिक रोशन के अपोज़िट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए साइन किया गया था. कहा जाता है कि करीना ने ऋतिक के साथ फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक कुछ ऐसा हुआ कि चलती फिल्म से करीना आउट हो गईं और उनकी जगह अमीषा पटेल को कास्ट किया गया. यह भी पढ़ें: जब वर्क प्रेशर के चलते सेट पर बिगड़ी इन मशहूर सेलेब्स की तबीयत, अस्पताल जाने की आई नौबत (When Health of These Famous Celebs Deteriorated on The Set Due to Work Pressure)
ऐश्वर्या राय बच्चन
वैसे तो ऐश्वर्या राय बच्चन कई फिल्मों के ऑफर्स को खुद ठुकरा चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म ‘चलते-चलते’ से उन्हें हटा दिया गया था. रिपोर्ट्स की मानें तो पहले इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या को साइन किया गया था, लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने ऐश की जगह रानी मुखर्जी को कास्ट कर लिया था.

जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम ज़रूर लिया जाता है. जी हां, दिव्यांका त्रिपाठी टीवी की एक मशहूर एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है, बल्कि लोगों के दिलों पर भी राज करती हैं. उन्होंने टीवी सीरियल्स के अलावा बतौर होस्ट भी खूब काम किया है. फैन्स के बीच दिव्यांका के लिए फैन फॉलोइंग भी देखते ही बनती है. दिव्यांका के चाहने वाले उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं. भले ही दिव्यांका के चाहने वालों की लंबी फेहरिस्त है, लेकिन एक्ट्रेस बॉलीवुड के दो मशहूर एक्टर्स की सबसे बड़ी फैन हैं. दिव्यांका जिन दो एक्टर्स की सबसे बड़ी फैन हैं, उनके नाम जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.
दिव्यांका त्रिपाठी बॉलीवुड में विलेन और अन्य भूमिकाओं में नज़र आने वाले एक्टर सोनू सूद की फैन हैं. इसके साथ ही वो बॉलीवुड के बजरंगी भाईजान सलमान खान की सबसे बड़ी फैन हैं. इन दोनों एक्टर्स की फिल्मों को देखना वो पसंद करती हैं और इनकी एक्टिंग की कायल हैं. सोनू सूद और सलमान खान उनके फेवरेट एक्टर्स तो हैं ही, लेकिन अगर उनकी पसंदीदा एक्ट्रेस की बात करें तो नरगिस उनकी फेवरेट एक्ट्रेस हैं. यह भी पढ़ें: दिव्यांका त्रिपाठी ने रेडियो में एंकरिंग से की थी अपने करियर की शुरुआत, आज हैं टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस (Divyanka Tripathi Started Her Career by Anchoring in Radio, Today She is The Most Popular TV Actress)
आपको बता दें कि दिव्यांका त्रिपाठी पिछले कई सालों से टीवी इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और वो टीवी की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक कई हिट सीरियल्स में काम किया है. कई सीरियल्स में उन्होंने अपनी भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों पर न सिर्फ गहरी छाप छोड़ी है, बल्कि वो घर-घर में भी काफी फेमस भी हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि दिव्यांका बेहद खूबसूरत हैं, तभी तो वो ब्यूटी क्वीन भी रह चुकी हैं. दरअसल, साल 2003 में दिव्यांका ने मिस ब्यूटीफुल स्किन का खिताब अपने नाम किया था. एक्ट्रेस ने दूरदर्शन के एक टेलीफिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था. वो आकाशवाणी में बतौर शो प्रेज़ेंटर भी काम कर चुकी हैं. इसके बाद तो जैसे दिव्यांका के करियर की गाड़ी दौड़ने लगी.
हालांकि दिव्यांका को सीरियल ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ से असली पहचान मिली, इसके अलावा उन्हें ‘ये है मोहब्बतें’ में इशिता के किरदार में खूब पसंद किया गया था. इन दोनों सीरियल्स की बदौलत उनकी पॉपलैरिटी में जबरदस्त इज़ाफा हुआ. इसके अलावा उन्हें कई रियलिटी शोज़ में भी देखा जा चुका है.
दिव्यांका ने साल 2017 में ‘नच बलिए 8’ में हिस्सा लिया और वो इसकी विनर भी रहीं. इसके बाद साल 2021 में दिव्यांका को रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 11’ में देखा जा चुका है, जिसमें वो खतरनाक स्टंट करती नज़र आई थीं. भले ही वो इस शो की विनर नहीं बन पाईं, लेकिन फर्स्ट रनर अप बनकर उन्होंने हर किसी को खासा प्रभावित किया.
दिव्यांका की लव लाइफ की बात करें तो उनका नाम सबसे पहले ‘बनूं मैं तेरी दुल्हन’ के को-स्टार शरद मल्होत्रा के साथ जुड़ा था. कहा जाता है कि दोनों करीब 9 साल तक रिलेशनशिप में थे, लेकिन फिर निजी कारणों से दोनों का ब्रेकअप हो गया. शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद दिव्यांका बुरी तरह से टूट गई थीं, लेकिन फिर उन्होंने किसी तरह से खुद को संभाला. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की दया बेन बनने वाली थीं दिव्यांका त्रिपाठी, इस वजह से ठुकरा दिया यह ऑफर (Divyanka Tripathi was about to Become Daya Ben of ‘TMKOC’, Because of This She Rejected The Offer)
शरद मल्होत्रा से ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में विवेक दहिया की एंट्री हुई. दोनों की मुलाकात ‘ये है मोहब्बतें’ के सेट पर हुई थी. इसी सीरियल के दौरान दोनों में दोस्ती हुई और फिर उन्होंने इस रिश्ते को शादी के रिश्ते में बदलने का फैसला किया. साल 2016 में दिव्यांका त्रिपाठी और विवेक दहिया शादी के बंधन में बंध गए. शादी के बाद से अक्सर दिव्यांका अपने पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए मशहूर एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. फिलहाल कुछ दिनों पहले की ही बात है जब उनके घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से छापेमारी की गई थी. ये छापेमारी लगातार 4 दिनों तक चली थी. अब खुद सोनू सूद (Sonu Sood) ने इस पूरे मामले पर सफाई दी है. उन्होंने बताया है कि बचे हुए 17 करोड़ रुपए वो कहां और किस काम के लिए खर्च करने वाले हैं.
गौरतलब है कि एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर ये आरोप लगा था कि कोरोना महामारी के दौरान उन्होंने जरूरतमंदों की मदद करने के नाम पर लोगों से पैसे एकत्रित किए, जिसमें से कुछ तो खर्च हुए, लेकिन 17 करोड़ रुपए अभी भी उनके अकाउंट में रखे हुए हैं.
इनकम टैक्स के अधिकारियों ने दावा किया कि सोनू सूद (Sonu Sood) ने 20 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी की है साथ ही उनपर एफसीआरए के उल्लंघन का मामला भी बनता है. अब इन सारी बातों पर खुद सोनू सूद (Sonu Sood) ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बचे हुए उन 17 करोड़ रुपए के माध्यम से वो हैदराबाद में एक चैरिटेबल अस्पताल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं. वहीं इसमें से 2 करोड़ रुपए उन्होंने भवन निर्माण में खर्च किए हैं.
सोनू सूद (Sonu Sood) ने कहा कि, “कोई भी फाउंडेशन अगर धन प्राप्त करता है तो उसके पास उस प्राप्त धन को खर्च करने के लिए 1 साल का समय मिलता है. लेकिन अगर एक साल तक भी वो फाउंडेशन उस धन को खर्च नहीं कर पाता है, तो उसे 1 साल के लिए और बढ़ाया जा सकता है. ये नियम है. मैंने अपना फाउंडेशन कुछ महीने पहले ही बनाया है. उस समय कोरोना की दूसरी लहर नहीं आई थी. कोरोना महामारी की पहली लहर के दिनों में मैंने बिना किसी फाउंडेशन के ही लोगों की मदद की है. वहीं दूसरी लहर आने से पहले हमने फाउंडेशन बनाया और लोगों से फंड एकत्रित करने की शुरुआत की. मैं अपनी और लोगों की कमाई व्यर्थ नहीं जाने दूंगा.”
सोनू सूद (Sonu Sood) ने साथ ही ये भी बताया कि उन्होंने उनके घर छापा मारने आए इनकम टैक्स अधिकारियों का काफी अच्छे से ध्यान रखा था. जानकारी हो कि मुंबई उच्च न्यायालय ने भी रेम्डेशिविर इंजेक्शन बिना किसी सरकारी और डॉक्टर्स की अनुमति के वितरण को लेकर सोनू सूद (Sonu Sood) पर जांच के आदेश दिए हैं.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) पर जब से आयकर विभाग ने छापेमारी करने की शुरुआत की, हर किसी का ध्यान इसी ओर है, क्योंकि देश का कोई भी नागरिक ये नहीं चाहता कि गरीबों के इस मसीहा पर किसी भी तरह का कोई संकट आए. लेकिन इसी बीच अब इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ऑफिशियल बयान सामने आया है, जिसकी हर ओर चर्चा जोरों पर है.
एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) से रिलेटेड पूरी मामले में केंद्रिय प्रत्यक्ष बोर्ड का कहना है कि सोनू सूद और उनके सहयोगियों के खिलाफ 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की टैक्स चोरी का आरोप है. साथ ही अवैध विदेशी दान और फर्जी लेनदेन के मामले भी उजागर हुए हैं.
ANI की रिपोर्ट के अनुसार आयकर विभाग ने एक्टर के अगेंस्ट कथित कर चोरी मामले में नागपुर, मुंबई और जयपुर में उनके कई परिसरों पर छापेमारी की थी. कर विभाग के बयान में कहा गया है कि सोनू सूद (Sonu Sood) और उनके सहयोगियों के परिसरों में तलाशी के दौरान आपत्तिजनक और गैरकानूनी सबूत मिले हैं. बताया जा रहा है कि एक्टर के एक एनजीओ को लगभग 2 करोड़ रुपए का अबैध रूप से विदेशी चंदा मिला है.
सोनू सूद (Sonu Sood) पर आयकर विभाग ने आरोप लगाया है कि एक्टर ने अवैध लोन्स और कई फर्जी संस्थानों के रूप में काफी पैसा जमा किया है. आईटी विभाग का कहना है कि 1 अप्रैल 2021 से अब तक सोनू सूद चैरिटी फाउंडेशन ने 18.84 करोड़ रुपये का दान प्राप्त किया है. इसमें से अब तक 1.9 करोड़ रुपये अलग-अलग कामों के लिए खर्च किये गए हैं, जबकि बचे हुए 17 करोड़ अभी भी नॉन प्रॉफिट बैंक अकाउंट में मौजूद हैं.
ये भी पढ़ें : जब रणवीर सिंह को होस्ट से पड़ गई थी डांट, अवॉर्ड शो में मचा रहे थे शोर (When Ranveer Singh Was Scolded By The Host For Creating A Rukus)
गौरतलब है कि हाल ही में आईटी विभान की टीम ने सोनू सूद (Sonu Sood) से जुड़े कई संस्थानों पर छापेमारी की थी. लगभग 20 घंटे तक चले इस छापेमारी में उनके ऑफिस और घर समेत कई ठिकानों पर रेड की गई थी. अब ऐसे में कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बनकर उभरे एक्टर सोनू सूद के लिए हर कोई यही दुआ कर रहा है कि उनपर कोई मुसीबत ना आए. वैसे आपका इसपर क्या कहना है, हमें कमेट कर अवश्य बताएं.

बॉलीवुड के कई अभिनेता अपनी दमदार एक्टिंग के कारण अपने फैन्स के बीच फेमस हैं, लेकिन उनमें एक अभिनेता ऐसा भी है, जो अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी नेकदिली के कारण भी लोगों के चहेते बन गए हैं. दरअसल, कोरोना महामारी के प्रकोप और लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने वाले एक्टर सोनू सूद गरीबों के मसीहा कहलाते हैं. नेक दिल इंसान सोनू सूद को लोग भगवान की तरह पूजते हैं. लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सोनू सूद लोगों की मदद करने के साथ-साथ अपनी फिटनेस को लेकर भी काफी सजग हैं. उन्होंने अपना एक हैवी वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसे देख एक पल के लिए आप हैरान हो जाएंगे, लेकिन दूजे ही पल आपको हंसी आ जाएगी.
फिल्मों में अपना जलवा बिखेरने वाले और लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद अपनी फिटनेस का खास तौर पर ख्याल रखते हैं. वो खुद को फिट और मेंटेन रखने के लिए जिम में घंटों पसीना बहाते हैं. वो अक्सर अपने इंस्टाग्राम हैंडल से हैवी वर्कआउट के वीडियो शेयर करते हैं, जिसे देख उनके फैन्स भी प्रेरित होते हैं. हाल ही में सोनू सूद ने इंस्टाग्राम पर फैन्स के साथ अपना एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनका स्टैमिना देख अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाएंगे. हालांकि वीडियो को आखिर तक देखने के बाद आपके चेहरे पर एक जबरदस्त मुस्कान भी आ जाएगी. यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार की नई शिक्षा पहल का चेहरा बनेंगे सोनू सूद, एक्टर ने बच्चों के लिए की देश के नागरिकों से अपील (Sonu Sood Will Be The Face Of Delhi Government’s New Education Initiative, The Actor Appeals To The Citizens Of The Country For The Sake Of Children)
इंस्टाग्राम पर हैवी वर्कआउट वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन लिखा है- ‘ये खतरनाक स्टंट है, इसलिए बिना किसी प्रॉपर ट्रेनिंग के इसे करने की कोशिश न करें.’ फैन्स के बीच सोनू सूद की पॉपुलैरिटी का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि शेयर किए जाने के महज चंद घंटों में ही इसे 2,449,341 व्यूज़ मिल चुके हैं और इस पर कमेंट करके फैन्स अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद ‘वॉल किक अप्स क्रोसफिट’ करते नज़र आ रहे हैं. इस वर्कआउट को करने के लिए एक्टर सिर के बल दीवार के सहारे उल्टे खड़े दिखाई दे रहे हैं. जमीन पर डंबल्स रखे हुए हैं, जिन्हें पकड़कर वो पहले दीवार के सहारे उल्टे खड़े होते हैं, फिर आगे की तरफ किक मारते हुए दिखाई दे रहे हैं. फिर उनके इस वर्कआउट सेशन में एक पल ऐसा भी आता है जब वो अपने दोनों हाथ छोड़कर बैलेंस बनाते नज़र आते हैं, लेकिन आखिर तक इस वीडियो को देखने के बाद चेहरे पर हंसी आना लाजमी है. दरअसल, उन्होंने यह वीडियो जमीन पर लेटकर बनाया है, जिसे देखकर एक पल के लिए आप भी हैरान हो सकते हैं, लेकिन हंसी की गारंटी है. यह भी पढ़ें: मज़ेदार वीडियो : दूध वाले को बिठाकर रिक्शा चलाते दिखे सोनू सूद, करने लगे मोल-भाव तो मिला ये जवाब (Funny Video : Sonu Sood Was Seen Driving A Rickshaw After Making The Milkman Sit, Started Bargaining And Got This Answer)
बहरहाल, सोनू सूद द्वारा शेयर किया गया यह हैवी वर्कआउट वीडियो भले ही फनी हो, लेकिन उनकी क्रिएटिविटी की तारीफ तो बनती है. इस मज़ेदार वीडियो को देखने के बाद फैन्स न सिर्फ खुलकर हंस रहे हैं, बल्कि कमेंट्स और लाइक्स के ज़रिए एक्टर के लिए प्यार की बौछार भी कर रहे हैं. हालांकि इस बात में कोई दो राय नहीं है कि एक्टर अपनी फिटनेस को प्राथमिकता देते हैं, इसलिए वो घंटों जिम में न सिर्फ पसीना बहाते हैं, बल्कि हैवी वर्कआउट रूटीन को भी फॉलो करते हैं.

जरूरतमंदों के मसीहा बनकर उभरे रील और रियल लाइफ के हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) ने जो इज्जत कमाई है, उसके बारे में जितना कहा जाए कम है. तभी तो आज के समय में हर कोई सोनू सूद (Sonu Sood) को ही अपना मेंटर बनाना चाहता है. ऐसे में अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डीवाईसीएम मनीष सिसोदिया ने सोनू सूद से मुलाकात कर नए देश के मेंटर्स पर खास चर्चा की, जिसे खुद दिल्ली सरकार लॉन्च करने जा रही है. ये प्रोग्राम दिल्ली सरकार के विद्यालयों के छात्रों को एक मेंटर ढूंढने में हेल्प करेगा, जो उनकी क्षमता को अनलॉक करने में मदद करता है. प्रोग्राम का पार्ट बनने के लिए साइन अप करने वाले मेंटर्स द्वारा स्टूडेंट्स को उनके करियर से रिलेटेड सवालों के जवाब मिलेंगे. ऐसे में अब सोनू सूद के रूप में दिल्ली सरकार को देश का मेंटर मिल चुका है.
जी हां दोस्तों, सोनू सूद इस कार्यक्रम के ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए तैयार हो चुके हैं. एक्टर ने देश के नागरिकों से एक मेंटर के तौर पर अपील की है कि वे आदे बढ़कर देश के बच्चों की शिक्षा का समर्थन करें और देश को उज्जव भविष्य की ओर ले जाएं.
गौरतलब है कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने हर जरूरतमंद की मदद की और आज तक वो लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं. वो लोगों की खातिर हर संभव प्रयास करते हैं. वो जो सूद चैरिटी फाउंडेशन चलाते हैं, उसके जरिये हज़ारों योग्य स्टूडेंट्स को उनके व्यावसायिक और शैक्षिक लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरी तरह से मदद करते हैं. सोनू सूद का ये फाउंडेशन जरुरतमंद छात्रों को हर तरीके से मदद करता है. उनका फाउंडेशन उन बच्चों को वित्तिय सहायता भी प्रदान करता है, जो किसी घातक बीमारी से पीड़ित होते हैं या फिर वो बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया है.
शिक्षा के क्षेत्र में दिल्ली सरकार के कार्यों की तारीफ और सराहना करते हुए सोनू सूद ने कहा, “मैं पिछले एक साल में दिल्ली के सरकारी स्कूलों में हुए बदलाव से प्रभावित हूं. सभी बच्चों के लिए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा, चाहे वह अमीर हो या गरीब, देश के उज्जव भविष्य की कुंजी है. हमें एक साथ आने और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने हिस्से का काम करने की जरूरत है. मैं भारत के युवाओं से देश के मेंटर्स का हिस्सा बनने का आग्रह करता हूं.” सोनू सूद बच्चों की शिक्षा को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं और “हर हाथ में किताब” में यकीन रखते हैं. एक्टर के साथ परोपकारी और प्लाक्षा विश्वविद्यालय के संस्थापक के अलावा सोनू के दोस्त करण गिल्होत्रा भी थे.
देश के मेंटर पहल एक ऐसा प्रोग्राम है जहां स्टूडेंट्स का मार्गदर्शन करने के लिए मेंटर्स हर हफ्ते 10 मिनट का टाइम निकालेंगे. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, “हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों को बदलने के लिए बहुत मेहनत की है. अब हम शिक्षा को जन क्रांति बनाना चाहते हैं. जब देश भर के युवा हमारी शिक्षा क्राति में शामिल होंगे, तो भारत को वैश्विक नेता बनने से कोई नहीं रोक पाएगा. हमें सोनू सूद के साथ जुड़कर खुशी हो रही है, जिन्होंने देश भर में अपनी निस्वार्थ सेवाओं से देश भर के लाखों युवाओं को प्रेरित किया है.”

कोरोना काल में हर जरूरतमंदों के मसीहा बन कर सामने आले वाले एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) को सता रही है मां की याद. दरअसल 21 जुलाई को उनकी मां सरोज सूद (Saroj Sood) का जन्मदिन होता है. ऐसे में सोनू सूद (Sonu Sood) ने अपनी मां की याद में एक दिल को छू लेने वाला काफी इमोशनल सा पोस्ट लिखा है, जो उनके चाहने वालों को भी इमोशनल कर रहा है.
सोनू सूद (Sonu Sood) एक मंझे हुए कलाकार तो है ही, साथ ही उनके पास सोने जैसा दिल भी है, जो हर जरूरतमंद के लिए हर पल धड़कता है और उनके लिए ये सुपर हीरो बनकर उभरते हैं. कोरोना जैसे महामारी वाले आपदा के दिनों में जिस तरह सोनू ने दिन-रात एक कर लोगों की मदद की, वो शायद ही कोई और कर सकता है. जब लोग कोरोना वायरस के डर से अपने घरों में बंद थे सोनू मसीहा बनकर लोगों के लिए अडिग होकर खड़े थे. तभी तो लोगों ने उन्हें सुपर हीरो, मसीहा और भगवान तक कहकर उनका सम्मान किया. आज हर किसी के दिल में सोनू सूद (Sonu Sood) के लिए सिर्फ और सिर्फ प्यार और अपनापन ही है. ऐसे में जब लोगों का ये चहेता स्टार दुखी हो रहा है, तो उनके चाहने वालों का दिल भी तार-तार हो रहा है. ये भी पढ़ें : टाइगर श्रॉफ ने शेयर की कैलेंडर के लिए शूट कराई तस्वीरें, फोटोज़ देख उड़े फैंस के होश (Tiger Shroff Shared The Pictures Shot For The Calendar, The Fans Were Blown Away After Seeing The Photos)
मां के जन्मदिन के बेहद खास मौके पर एक्टर ने मां की कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर की है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटोज़ को पोस्ट करते हुए सोनू ने कैप्शन में लिखा है – “जन्मदिन मुबारक हो मां. काश मैं आपको व्यक्तिगत रूप से हर साल जन्मदिन की बधाई देता और आपने मुझे जो सीख दी है उसके लिए आपको धन्यवाद देता. ये मैसेज इस बात को व्यक्त नहीं कर सकते कि मै आपको कितना ज़्यादा याद करता हूं. तुम्हारे बिना मेरे जीवन में खालीपन हमेशा रहेगा, जब तक कि मैं फिर से तुम्हें देख न लूं.” सोनू आगे लिखते हैं “आप जहां भी हैं खुश रहें और मेरा मार्गदर्शन करती रहें.. आपसे बहुत प्यार करता हूं मां.” ये भी पढ़ें : ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज से पहले ही रणबीर-आलिया कर लेंगे शादी? घर के रेनोवेशन का काम हो गया स्टार्ट (Will Ranbir-Alia Get Married Even Before The Release Of ‘Brahmastra’? Home Renovation Work Started)
सोनू सूद का ये पोस्ट देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सोनू के साथ-साथ उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो रहे हैं. यहां तक की बॉलीवुड सेलेब्स भी सोनू को प्यार की सौगात दे रहे हैं. कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान (Farah Khan) ने कमेंट करते हुए लिखा, “रुला दिया ना..मां हमेशा हमारे साथ रहती हैं, चाहे वो जहां भी रहे. ” तो वहीं एक यूजर ने लिखा, “धन्य है वो मां जिसने मसीहा को जन्मा है.” सोनू के पोस्ट पर इस तरह के कमेंट की बरसात हो रही है.
इन सेलेब्स के अलावा दीप्ति भटनागर (Deepti Bhatnagar), सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) और ईशा गुप्ता (Isha Gupta) जैसे सेलेब्स ने भी सोनू के इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जानकारी हो कि सोनू सूद (Sonu Sood) की मां एक लेक्चरर थीं. कोरोना काल में सोनू के दरियादिली को सम्मान देते हुए उनके होमटाउन पंजाब के मोगा में एक सड़क का नाम उनकी मां के नाम पर ही रखा गया है. ऐसे में सोनू के लिए वो जगह काफी ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गया है. इस बात पर खुशी जाहिर करते हुए उन्होने एक पोस्ट भी शेयर किया था. ये भी पढ़ें : अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान समेत ये 5 बॉलीवुड स्टार्स के पास है बड़ी-बड़ी डिग्रियां, जानें किसके पास है कौन सी डिग्री (From Amitabh Bachchan To Shahrukh Khan, These 5 Bollywood Stars Have Big Degrees, Know Who Has Which Degree)
बात करें सोनू सूद (Sonu Sood) के वर्क फ्रंट की तो वो फिल्म ‘आचार्य’ और ‘पृथ्वीराज’ में जल्द ही नज़र आने वाले हैं. सोनू ने फिल्म ‘दबंग’ में मक्खी का रोल प्ले कर हर किसी का दिल जीत लिया था. बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी सोनू ने अपने अभिनय से लोगों को दीवाना बनाया है.

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर में कई सितारे इस घातक वायरस की चपेट में आ चुके हैं. कोरोना से देश में हालात दिन-ब-दिन खराब होते जा रहे हैं और हर किसी के मन में इस महामारी को लेकर दहशत घर करने लगी है, इसके साथ ही अपनों को खोने का डर भी सताने लगा है. इसी तरह के दर्द का सामना कर चुकी हैं टीवी की मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह, जिसका खुलासा खुद भारती ने ‘डांस दीवाने 3’ के सेट पर किया है.
इस हफ्ते ‘डांस दीवाने 3’ ने बॉलीवुड एक्टर और गरीबों के मसीहा सोनू सूद का स्वागत किया है. शो में कंटेस्टेंट्स ने कोरोना वॉरियर्स के प्रति सम्मान जाहिर किया है. इसके साथ ही कोविड-19 के कारण संकट में पड़े लोगों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए सोनू सूद को भी खास अंदाज़ में धन्यवाद दिया गया.
कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमों में शो की होस्ट भारती को सेट पर इमोशनल होते हुए देखा जा सकता है. दरअसल, भारती को इस बात का डर सता रहा था कि कोविड-19 के कारण उनकी मां की मौत हो जाएगी. बता दें कि ‘डांस दीवाने 3’ के होस्ट राघव जुयाल के कोरोना संक्रमित होने की वजह से भारती और हर्ष लिंबाचिया इस शो को होस्ट कर रहे हैं.
कलर्स टीवी द्वारा शेयर किए गए नए प्रोमो में भारती सिंह की आंखों से आंसू छलकते हुए नज़र आ रहे हैं. इमोशनल होते हुए भारती कहती हैं कि ये कोरोना इतना रुला रहा है, इतनी जानें ले रहा है. मेरी खुद की मम्मी को कोविड हो गया था. मम्मी का फोन आता था कि सामने एक अंकल हैं उनकी डेथ हो गई. मम्मी रोती थी. मुझे यह डर लग रहा था कि मुझे तो यह फोन नहीं आएगा ना. इतना ज्यादा तोड़ दिया है कोरोना ने.
भारती सिंह की बातों को सुनकर सोनू सूद और नोरा फतेही की आंखों से भी आंसू निकल पड़ते हैं. इस प्रोमों के साथ कलर्स टीवी ने कैप्शन लिखा है- ‘इस मुश्किल घड़ी में, चुनौतियों का सामना करते हुए, हम सब खड़ें हैं एक-दूसरे के साथ. घर रहिए, सेफ रहिए.’ इससे पहले सामने आए एक प्रोमों में हमने शो के कंटेस्टेंट्स को पुलिस और डॉक्टरों को विशेष श्रद्धांजिल अर्पित करते हुए देखा गया था.
दरअसल, पिछले साल कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद लोगों की मदद के लिए आगे आए और उन्होंने हजारों प्रवासी मजदूरों की उनके घरों तक पहुंचने में मदद की. कोरोना संकट के दौर में निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करके सोनू सूद मसीहा कहलाए.
पिछले साल की तरह इस साल भी सोनू सूद ज़रूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं और इंसानियत की मिसाल पेश कर रहे हैं. आपको बता दें कि 17 अप्रैल को सोनू सूद ने भी कोविड-19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया था, जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया और महज एक हफ्ते में वे कोरोना को मात देने में कामयाब रहे.

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ज़रूरतमंद लोगों की मदद करने को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. पिछले साल कोरोना वायरस महामारी के दौरान वो लोगों की मदद के लिए मसीहा बनकर सामने आए थे और तब से लगातार वो लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के दौरान भी सोनू सूद लोगों की मदद करने में सबसे आगे हैं. एक बार फिर सोनू सूद का मसीहा वाला रूप सामने आया है. दरअसल, मुंबई एयरपोर्ट पर एक अनजान शख्स ने सोनू सूद से मदद की गुहार लगाई, जिसका जवाब देकर एक्टर ने एक बार फिर से फैन्स का दिल जीत लिया है.
एक्टर सोनू सूद का एक वीडियो तेज़ी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक अनजान शख्स उनसे एयरपोर्ट पर मदद की गुहार लगाता नज़र आ रहा है. शख्स उनसे रेमेडिसविर इंजेक्शन को लेकर मदद मांग करने की अपील कर रहा है, जिसके बाद सोनू सूद शख्स से उसका नंबर और पता मांगते हैं. सोनू सूद का यह रूप एक बार फिर फैन्स के दिलों को छू रहा है.
Corona से ठीक होने के बाद फिर गरीबों के मसीहा Sonu Sood ने दिखाई इंसानियत, airport पर की मदद🙏🙏@SonuSood #SonuSood pic.twitter.com/WQsdI9fzUi
— SONU SOOD FC INDIA🇮🇳 (@FcSonuSood) April 27, 2021
मसीहा सोनू सूद के इस वीडियो को फैन्स सोशल मीडिया पर खूब शेयर कर रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू सूद एयरपोर्ट पर मास्क लगाए हुए नज़र आ रहे हैं. उन्हें फ्लाइट के लिए देरी हो रही है और जल्दी में वो चल रहे हैं. इस बीच एक शख्स उनके पास पहुंचता है और उनसे मदद की गुहार लगाता है. शख्स कहता है कि उसे रेमेडिसविर की ज़रूरत है, जिसके बाद सोनू सूद अपनी टीम के मेंबर से उस शख्स की डिटेल्स लेने के लिए कहते हैं.
वीडियो में सोनू का अंदाज़ फैन्स के दिलों को जीत रहा है. आपको बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सोनू लगातार लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. कोरोना संकट की इस घड़ी में वो लोगों के लिए ऑक्सीजन और ज़रूरी दवाएं उपलब्ध करा रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ज़रिए भी लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं.
इससे पहले एक्टर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रात के बीच कई सारे कॉल्स कर अगर आप किसी ज़रूरतमंद मरीज़ के लिए बेड मुहैया करा सकते हैं. ऑक्सीजन दिलवा कर किसी की जान बचा सकते हैं तो यह किसी 100 करोड़ की फिल्म का हिस्सा होने से लाखों गुना ज्यादा बेहतर है.
गौरतलब है कि सोनू सूद कोरोना संकट के दौरान ज़रूरतमंदों की मदद करने के अलावा लोगों की पढ़ाई, इलाज, काम-काज और नौकरी जैसी चीज़ों में सहायता करते हैं. उनके इसी मसीहा स्वरूप की वजह से उनके चाहने वालों ने कहीं उनकी मूर्ति स्थापित की है तो कहीं उनकी पूजा भी की जाती है. बहरहाल, सोनू के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही उन्होंने फिल्म ‘किसान’ साइन की है और जल्द ही वो ‘पृथ्वीराज’ में भी नज़र आएंगे.

चीन के वुहान से फैले कोरोना वायरस ने साल 2020 की शुरुआत से ही पूरी दुनिया में अपना प्रकोप फैलाना शुरू कर दिया था और अब नए साल का आगाज़ भी होने वाला है, बावजूद इसके कोविड-19 महामारी का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल, जब भारत में इस महामारी ने दस्तक दी और अपना प्रकोप फैलाना शुरु किया तो इससे अधिकांश लोग प्रभावित हुए. एक ओर जहां प्रवासी मजदूर अपने-अपने घरों की ओर पलायन करने को मजबूर हो गए तो वहीं लॉकडाउन के चलते अधिकांश लोगों के सामने रोज़ी रोटी का संकट खड़ा हो गया. ऐसी स्थिति में कोरोना वायरस से बचाव और रोकथाम के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने पीएम केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड के जरिए लोगों से मदद करने की अपील की.
कोरोना संकट की घड़ी में ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े कई दिग्गज सितारे, उद्योगपति और अन्य मशहूर हस्तियां आगे आईं और उन्होंने इस महामारी से जारी लड़ाई में आर्थिक सहायता प्रदान की. बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज़ ने पीएम केयर्स फंड में दान दिया तो वहीं सोनू सूद मसीहा बनकर लोगों की मदद करने के लिए खुद उनके बीच पहुंचे. चलिए जानते हैं सलमान खान से लेकर अक्षय कुमार तक, किन सितारों ने कोरोना संकट के दौरान दिल खोलकर दान किया.
1- सलमान खान
बॉलीवुड के दबंग खान और भाईजान सलमान बेशक लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन लोगों की मदद करने से भी वो कभी पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने कोरोना संकट के दौरान महाराष्ट्र के कई गावों में लोगों को फ्री में राशन मुहैया कराया, साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया स्पेशल आर्टिस्ट एसोसिएशन के हर सदस्य को 3 हज़ार रुपए की मदद मुहैया कराई. इतना ही नहीं उन्होंने मुंबई पुलिस को 1 लाख हैंड सैनिटाइजर भी बंटवाएं और फ़िल्म इंडस्ट्री के 25 हज़ार दिहाड़ी मजदूरों के खाने-पीने का इंतज़ाम कराया.
2- अक्षय कुमार
बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी दान देने के मामले में किसी से कम नहीं है. कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के दौरान उन्होंने मदद का हाथ आगे बढ़ाया. उन्होंने पीएम केयर्स फंड में 25 करोड़ रुपए दान किए, ताकि इस महामारी से जारी लड़ाई में सहयोग कर सकें. इसके अलावा अक्षय ने बीएमसी को 3 करोड़ रुपए, मुंबई पुलिस को 2 करोड़ रुपए और कोरोना को डिटेक्ट करने वाली करीब एक हज़ार घड़ियों को दान किया था.
3- शाहरुख खान
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान ने भी कोरोना से जारी लड़ाई में मदद के लिए हाथ बढ़ाते हुए कोरोना रिलीफ फंड, पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में पैसे डोनेट किए. इसके अलावा उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पच्चीस हज़ार पीपीई किट्स भी डोनेट किए. उन्होंने अपने मुंबई स्थित ऑफिस को क्वारेंटाइन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के लिए बीएमसी को दिया था और हाल ही में एक्टर ने 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन भी डोनेट किए हैं.
4- सोनू सूद
सोनू सूद बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं जो कोरोना काल में आम लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों को उनके घर तक पहुंचाने का ज़िम्मा उठाया. इसके साथ ही उन्होंने मेडिकल, राशन, आर्थिक मदद और अन्य सुविधाएं प्रदान करके सबसे कठिन समय में लोगों की मदद की. लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद करने वाले सोनू सूद को लोग मसीहा मानते है.
5- ऋतिक रोशन
बॉलीवुड के इन दिग्गज अभिनेताओं के अलावा एक्टर ऋतिक रोशन ने भी कोरोना से जारी लड़ाई के लिए 20 लाख रुपए डोनेट किए थे. आर्थिक सहायता देने के अलावा उन्होंने बीएमसी और स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मास्क और सैनिटाइजर भी दान किए थे. कोरोना संकट की घड़ी में ऋतिक ने अक्षय पात्र फाउंडेशन के साथ मिलकर 1,20,000 ज़रूरतमंद कर्मचारियों के लिए खाने का इंतज़ाम किया था.
6- प्रियंका चोपड़ा-निक जोनस
बॉलीवुड की देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस ने भी कोरोना से जारी जंग में मदद के तौर पर पीएम केयर्स फंड और यूनिसेफ समेत अन्य संगठनों में पैसे दान किए. कोरोना को मात देने की इस जंग में काम कर रहे कई संगठनों में पैसे दान करने वाली एक्ट्रेस ने कहा था कि इस स्थिति में लोगों की मदद के लिए आगे आएं और दान करें, चाहे वह दान एक डॉलर का ही क्यों न हो.
इन एक्टर्स के अलावा ‘उरी’ एक्टर विक्की कौशन ने भी पीएम केयर्स फंड और महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 1 करोड़ रुपए दान किए थे, जबकि दान करने के मामले में कार्तिक आर्यन भी पीछे नहीं रहे और उन्होंने दरियादिली दिखाते हुए पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए बतौर दान दिए थे.
एक्टर रणदीप हूडा ने अपने दोस्त जय पटेल के साथ मिलकर पीएम केयर्स फंड में 1 करोड़ रुपए डोनेट किए थे. उधर, स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भी कोरोना संकट के दौरान 25 लाख रुपए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में दान किए थे. सिंगर व रैपर गुरु रंधावा ने पीएम केयर्स फंड में 20 लाख रुपए तो वहीं एक्टर और होस्ट मनीष पॉल ने भी 20 लाख रुपए का दान दिया था.