स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा

टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma 3) का तीसरा सीजन हाल ही में बंद हुआ है. शो ने पहले की तरह ही जमकर तारीफ बटोरी. अब जबकि कपिल का ये शो बंद हो गया है तो उनके प्रशंसक काफी निराश और दुखी हैं. तो वहीं शो के बंद होते ही कपिल अपनी पूरी टीम के साथ वीकेंड पर मस्ती करने के लिए निकल पड़े हैं. कपिल के शो को ऑडियंस का कितना प्यार मिलता है, इससे तो हम सभी वाकिफ हैं, लेकिन क्या आपको पता है, कि शो के तीसरे सीजन के लिए कपिल शर्मा को फीस के तौर पर पैसे कितने मिले? नहीं ना, आइए हम आपको बताते हैं कि ‘द कपिल शर्मा शो’ के तीसरे सीजन के 80 एपिसोड के लिए कपिल को कितनी मोटी रकम मिली है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा की कॉमेडी लोगों के चेहरों पर मुस्कान लाती है. वो शो की होस्टिंग इस तरह से करते हैं जो कई बड़े सेलेब्स तक को कपिल का दीवाना बना जाती है. उनकी मेहनत उनके काम में बखूबी नजर आती है, लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि इसके लिए उनका मेहनताना बेहद भारी भरकम होता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने लास्ट सीजन के लिए 40 करोड़ रुपये फीस ली है. कपिल जहां प्रति एपिसोड 30 लाख लेते थे वहीं शो के तीसरे सीजन के लिए उन्होंने अपनी फीस 20 लाख रुपये बढ़ा दी थी. यानी की हर एपिसोड के लिए 50 लाख रुपये फीस ली. इस सीजन में कुल 80 एपिसोड हुए थे. बताया जा रहा है कि टीवी इंडस्ट्री में कपिल ने फीस के मामले बड़े बड़े सेलेब्स को पीछे छोड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल-भुलैया 2’ को ओटीटी पर देख भड़के फैंस, आ रहे हैं ऐसे रिएक्शन (Fans Are Furious After Watching Karthik Aryan’s Film ‘Bhool-Bhulaiya 2’ On OTT, Such Reactions Are Coming)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करोड़ो में चुकाते हैं टैक्स – आपको बता दें कपिल शर्मा ना सिर्फ मोटी कमाई करते हैं बल्कि देश के सच्चे नागरिक होने के नाते रिपोर्ट्स के अनुसार लगभग 15 करोड़ सालाना टैक्स अदा भी करते हैं .जो काफी ज्यादा होता है. उनके शो में आने वाले बहुत से गेस्ट कई बार उनकी प्रॉपर्टी और बड़ी फीस के चलते उन्हें छेड़ते आए हैं. सभी जानते हैं कि कपिल ने मुंबई में बड़ी संपत्ति बना ली है.
इसके अलावा उनकी पंजाब में भी अच्छी खासी प्रॉपर्टी है.

ये भी पढ़ें: विक्की कौशल ने फिल्म ‘उरी’ के ऑफर को कर दिया था रिजेक्ट, इस शख्स की वजह से बाद में किया एक्सेप्ट (Vicky Kaushal Had Rejected The Offer Of The Film ‘Uri’, Because Of This Person, He Accepted It Later)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सात समंदर पार में लग रहे हैं कॉमेडी का तड़का – कपिल शर्मा इन दिनों अपनी पूरी टीम के साथ कनाडा और यूएस टूर पर हैं. कपिल के साथ चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और सुमनो चक्रवर्ती के साथ कई लाइव शो करने वाले हैं. ये टूर काफी समय से चर्चा में था. सोशल मीडिया पर कपिल और उनकी टीम मेंबर्स इस टूर की कई पिक्चर्स अपने फैन्स के लिए शेयर कर प्यार पा रहे हैं. अब बस इंतजार है तो शो के नए सीजन का. जिसकी आधिकारिक घोषणा का सबको इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के चेहरे पर फीमेल फैन ने की किस की बरसात, मजबूरी में एक्टर को कहनी पड़ी ये बात (The Female Fan Kissed On The Face Of Amitabh Bachchan, The Actor Had To Say This In Compulsion)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा अपनी कॉमेडी से यूं तो फैंस और बॉलीवुड सेलेब्स को गुदगुदाते रहे हैं. लेकिन कई बार ऐसा हुआ है, जब कपिल की कॉमेडी का ओवर डोज बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार को नाराज करने की वजह बन गया. और तो और उन्हें अक्षय के फैंस के गुस्से का शिकार भी होना पड़ा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय ने शो पर जाने से कर दिया था इनकार – कपिल शर्मा अक्सर कहते आए हैं कि बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उनके फेवरेट हैं और वो जब भी उनके शो पर आए हैं तो टीआरपी भी टॉप पर रहती है, लेकिन फिर भी कपिल अक्षय को लेकर ऐसा मजाक कर देते हैं जिसकी वजह से अक्षय कई बार नाराज़ हो जाते हैं. कुछ दिनों पहले की ही बात है अक्षय कुमार और सारा अली खान जब अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर गए थे, तो दिसंबर 2021 में सोनी टीवी पर प्रसारित इस एपिसोड में कपिल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिए बगैर अक्षय द्वारा लिए गए उनके चर्चित इंटरव्यू का मजाक बनाया था. अक्षय को ये बात काफी बुरी लगी थी. बताया जाता है कि अक्षय ने कपिल के इस मजाक वाली क्लिप को चैनल से कटवाने की मांग की थी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हालांकि उससे पहले ही ये वीडियो वायरल हो गई थी. जिसके बाद अक्षय काफी अपसेट हो गए थे. सूत्रों के मुताबिक, इस विवाद के बाद अक्षय ने अपनी फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के प्रमोशन के लिए कपिल के शो पर जाने से मना कर दिया था. लेकिन कपिल ने जब ट्वीटर पर माफी मांगी तब जाकर अक्षय शो पर आए. वहीं अक्षय के फैंस तो इस कदर नाराज हुए कि उन्होंने कपिल के शो को बायकॉट करने तक की बात कह दी थी.

ये भी पढ़ें: जब संजय लीला भंसाली ने कंगना रनौत को कहा था गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली, एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा (When Sanjay Leela Bhansali Told Kangana Ranaut, Are You A Chameleon, The Actress Herself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खिलाड़ी कुमार की उम्र पर भी ली चुटकी – एक बार फिर कपिल और अक्षय कुमार के बीच मतभेद की खबरें बॉलीवुड गलियारों में छाई हैं. इस बार कपिल ने अक्षय की उम्र को लेकर ऐसी बात कही है जो अक्षय की नाराज़गी की वजह बताई जा रही है. दरअसल अक्षय अपनी फिल्म ‘पृथ्वीराज’ के प्रमोशन के लिए फिल्म की एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर के साथ पहुंचे. इस दौरान कपिल ने अक्षय से कहा कि, ‘अक्षय पाजी का मानना पड़ेगा, जब हम स्‍कूल में थे ये माधुरी दीक्ष‍ित और आयशा जुल्‍का के साथ रोमांस कर रहे थे. जब हम कॉलेज में आए ये बिपाशा और कटरीना के साथ रोमांस कर रहे थे, और अब कृति सेनन, कियारा आडवाणी और मानुषी के साथ… हम तो बस इनकी एक्ट्रेसेज के इंटरव्‍यू करने के लिए पैदा हुए हैं.’

ये भी पढ़ें: क्या करण जौहर अब करना चाहते हैं शादी, मीडिया के सामने कह दी दिल की बात (Does Karan Johar Wants To Get Married Now, Told His Heart In Front Of The Media)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल अक्षय कुमार 54 साल के हैं, जबकि मानुषी 25 साल की हैं. कपिलक का इस तरह से अक्षय कुमार पर तंज कसना उन्हें रास नहीं आया है. अब इसके बाद एक बार फिर से सोशल मीडिया पर कपिल की क्लास लगाई जा रही है. वैसे कपिल ना सिर्फ अपनी कॉमेडी, बल्कि कई बयानों से भी लोगों की नाराज़गी का शिकार कई बार हो चुके है.

ये भी पढ़ें: इन 5 फिल्मों के ऑफर को ठुकरा चुके हैं सिद्धार्थ मल्होत्रा, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Siddharth Malhotra Has Turned Down The Offer Of These 5 Films, You Will Be Stunned To Know)

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के लिए न सिर्फ आम लोग क्रेजी रहते हैं, बल्कि बड़े-बड़े सिलेब्रिटीज भी कपिल के कॉमेडी के दीवाने हैं. कॉमेडियन की बातों का असर ऐसा रहता है कि देखते देखते कब वक्त निकल जाता है पता ही नहीं चलता. उनका प्रजेंस ऑफ ह्यूमर इतना कमाल का है कि बस सुनने वालों को मजा आ जाता है. ऐसे में जाने माने क्रिटेकट विराट कोहली के साथ भी कपिल की वजह से कुछ ऐसा वाक्या हो गया, जिसे वो कभी नहीं भूल पाएंगे. कपिल का शो देखने के चक्कर में उन्हें वक्त का पता ही नहीं चला. समय तो कट गया लेकिन उसकी भरपाई उनके लिए खुद हैरान कर देने वाला था. विराट ने इस बात का जिक्र कपिल शर्मा के शो में ही किया था, जिसका वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शो देखना पड़ा काफी महंगा – विराट कोहली का ये वीडियो पुराना लग रहा है, जिसमें वो अपने उस फनी इंसिडेंट का जिक्र रहे हैं. कपिल के शो में कोहली इस बात का जिक्र करते हुए बताते हैं कि, “एक बार हमलोग एयरपोर्ट पर वेट कर रहे थे. मैं बोर हो रहा था, तो मैंने सोचा कि कुछ देख लेते हैं. मैंने रियलाइज नहीं किया कि मेरा वाई फाई नहीं है तो मैंने इंडिया के 3 जी सेलुलर नेटवर्क पर चला दिया. पूरे एक घंटे तक मैंने इंटरनेशनल रोमिंग पर कपिल शर्मा शो देख लिया. तब मेरे भाई का फोन आया. उसने पूछा क्या कर रहा है तू? मैंने कहा यहीं लाउंज में वेट कर रहा हूं. तब भाई ने कहा ये 3 लाख रुपये का बिल कैसे आ गया?” कोहली की इस बात को सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है और जोर-जोर से हंसने लग जाते हैं. आप भी देखें कोहली का वो वायरल वीडियो- –

विराट कोहली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. फैंस जमकर इसपर कमेंट भी कर रहे हैं. किसी ने लिखा है, “भाई 3 लाख इतना ज्यादा?” तो किसी ने लिखा, “क्यों 3 लाख का बिल पड़ा है” तो वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “फेंकने की भी हद होती है.” तो इसपर एक यूजर ने लोगों का भ्रम दूर करते हुए लिखा है, “जिन लोगों को लग रहा है कि विराट फेंक रहा है उन्हें पता होना चाहिए कि इंटरनेशनल रोमिंग किस बला का नाम है.”

ये भी पढ़ें: लता मंगेशकर से जुड़ी ये बातें नहीं जानते होंगे आप (You Would Not Know These Things Related To Lata Mangeshkar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वैसे विराट कोहली का ये वीडियो है तो काफी पुरान लेकिन अब जाकर वायरल हो रहा है. विराट का ये वीडियो लोगों को इस बात के लिए आगाह करने का भी काम कर रहा है कि अगर कभी किसी दूसरे देश में हो, तो गलती से भी रोमिंग पर नेट न चलाएं. नहीं तो लेने के देने पड़ जाएंगे. वो तो विराट कोहली के पास इतना पैसा है इसलिए उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता. लेकिन ज़रा सोचिये के उनकी जगह अगर कोई आम आदमी होता, तो उनकी क्या हालत होती.

ये भी पढ़ें: दीपिका पादुकोण ने रिजेक्ट कर दी थी ये 7 सुपरहिट फिल्में, जानकर दंग रह जाएंगे आप (These 7 Superhit Films Were Rejected By Deepika Padukone, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं कपिल शर्मा और विराट कोहली के वर्क फ्रंट की बात करें, तो इन दिनों कपिल शर्मा अपने नए प्रोजेक्ट को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. कुछ दिनों के बाद आप कपिल को नेटफ्लिक्स पर स्टैंडअप कॉमेडी करते देख पाएंगे. उनके अपकमिंग शो का नाम है Kapil Sharma: I’m Not Done Yet. तो वहीं विराट कोहली इन दिनों साउथ अफ्रिका के टूर पर हैं.

ये भी पढ़ें: जब गरीबी से दुखी होकर सुसाइड करने वाले थे कैलाश खेर, जानें उनकी ज़िंदगी के कुछ अनोखे किस्से (When Kailash Kher Was About To Commit Suicide Due To Poverty, Know Some Unique Stories Of His Life)

टीवी की दुनिया में अपनी अलग ही मुकाम हासिल करने वाले कॉमेडि किंग कपिल शर्मा को यूं ही शोहरत और दौलत हासिल नहीं हुई. इसके लिए उन्हें बहुत ज्यादा मेहनत और किस्मत की जरूरत पड़ी, जिसका साथ हर किसी को नहीं मिल पाता. कपिल के हालात का अंदाजा आप इस बात से भी लगा सकते हैं कि, कभी उनके पास बहन की शादी कराने के लिए भी पैसे नहीं थे. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कपिल के स्ट्रगल की कहानी, जो हर किसी के लिए प्रेरणा का काम कर सकता है.

फोटो सौज्य – इंस्टाग्राम

कमाल के सेंस ऑफ ह्ययूमर वाले कपिल शर्मा अपने शानदार स्टैंडअप कॉमेडी की वजह से करोडों अरबों दिलों पर राज करते हैं. किसी और को सुनना लोग पसंद करे या ना करे, लेकिन कपिल को सुनने से लोग थकते नहीं हैं. हर वर्ग के लोगों के लिए मूड फ्रेशनर का काम करने वाले कपिल शर्मा न सिर्फ भारत, बल्कि दूसरे देशों में भी काफी फेमस हैं. आज के समय में ये कॉमेडी किंग करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. वो काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं. लेकिन ये सब हासिल करने के लिए उन्होंने काफी ज्यादा मेहनत की है.

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने बचाई हाथी की जान, PETA ने कमीडियन को इस अंदाज में किया धन्यवाद (Kapil Sharma Saved The Elephant’s Life, PETA Thanked The Comedian In This Way)

फोटो सौज्य – इंस्टाग्राम

आज भले ही कपिल करोड़पति हैं, लेकिन पहले कभी वो भी लोअर मिड्ल क्लास की कैटगरी में आते थे. पैसों की तंगी के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. अक्सर वो अपने स्ट्रगल के दिनों का जिक्र करते देखे जाते हैं. एक नॉर्मल कपिल से कॉमेडी किंग बनने तक का उनका सफऱ काफी मुश्किलों भरा रहा है.

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने अपने फैन की बेटी के लिए जो किया, वो हर किसी का दिल जीत रहा है (What Kapil Sharma Did For His Fan’s Daughter Is Winning Everyone’s Heart)

फोटो सौज्य – इंस्टाग्राम

पंजाब के अमृतसर में जन्में कपिल शर्मा लोअर मिडल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. उनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में वर्किंग थे और उनकी मां हाउस वाइफ हैं. कपिल के पिता कैंसर से पीड़ित थे, जिसकी वजह से उनकी डेथ हो गई थी. जब कपिल के पिता का देहांत हुआ था, तब कपिल काफी कम उम्र के ही थे. छोटी सी उम्र में ही परिवार की सारी जिम्मेदारी कपिल के ऊपर आ गई. ऐसे में घर की आर्थिक स्थिती और भी ज्यादा खराब हो गई थी. हालात ऐसे बन गए थे कि, उनके पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वो अपनी बहन की सगाई के लिए एक अंगूठी खरीद सके. उन दिनों कपिल ने खुद भी नहीं सोचा था कि उनकी किस्मत आगे चलकर इतनी ज्यादा बदल जाएगी.

फोटो सौज्य – इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा ने साल 2007 में टीवी शो ‘लाफ्टर चैलेंज’ में पार्टिसिपेट किया था. यहीं से उनकी किस्मत बदलने लगी. कपिल ‘लाफ्टर चैलेंज’ शो के विनर बन गए. विनर के तौर पर उन्हें जो इनाम की राशी मिली थी, उसी पैसों से उन्होंने अपनी बहन की शादी करवाई थी. इसके बाद धीरे-धीरे वो सफलता की सीढ़ी चढ़ते चले गए. लाफ्टर चैलेंज शो के बाद कपिल ने कॉमेडी सर्कस में पार्टिसिपेट किया था. इसके अलावा उन्होंने छोटे मियां और झलक दिखला जा जैसे रियलिटी शोज को होस्ट भी किया. और फिर उन्होंने खुद अपना ‘कॉमेडी नाइट विथ कपिल’ के नाम का शो लांच कर दिया. इस शो ने कपिल को सीधे जमीन से आसमान पर पहुंचाने का काम किया. वो घर घर में फेमस हो गए.

फोटो सौज्य – इंस्टाग्राम

कपिल का करियर काफी अच्छा चल रहा था, लेकिन किन्हीं कारणों से एक्टर सुनील ग्रोवर से उनका विवाद हो गया और उन्हें अपना शो बंद करना पड़ गया. बता दें कि सुनील कपिल के शो के काफी अहम किरदार थे. कपिल काफी ज्यादा परेशान रहने लगे थे. उनकी टेंशन इतनी बढ़ गई थी कि वो डिप्रेशन के शिकार हो गए. लेकिन दुबारा से उन्होंने अपने आप को संभाला और फिर से उन्होंने अपना कॉमेडी शो स्टार्ट किया. अब कपिल जिस मुकाम पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी के लिए आसान नहीं होता. वो काफी रॉयल लाइफ जीते हैं. उनके लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है.

ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने मराठी में मिला दी पंजाबी, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट (When Kapil Sharma Mixed Punjabi In Marathi, You Will Laugh And Laugh After Watching The Video)

देश के जाने माने कमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कमाल के प्रजेंस ऑफ माइंड की वजह से हर किसी के फेवरेट बने हुए हैं. अपने शानदार कॉमेडी से लोगों को गुदगुदाने वाले कपिल शर्मा को जानवरों से काफी ज्यादा लगाव है. वो जानवरों के साथ गलत व्यवहार करने वालों के खिलाफ आवाज़ बुलंद करते हैं और पीड़ित जानवरों की मदद के लिए हर तरह से प्रयास करते हैं. कपिल के इसी आदत ने उन्हें PETA यानी पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स का भी फेवरेट बना दिया है. PETA ने सोशल मीडिया के जरिये कपिल शर्मा को धन्यवाद कहा है.

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

PETA ने अपने ट्वीटर हैंडल एक पोस्ट शेयर कर नोट लिखा है कि, “कपिल शर्मा हाथी ‘सुंदर’ की मदद करने के लिए आपको एक बार फिर से थैंक्यू. हमारे पास दूसरे हाथी के बारे में एक अच्छी खबर है. PETA इंडिया के प्रयासों के बाद, देश की सबसे पतली हाथी लक्ष्मी को कोर्ट ने दुर्व्यवहार से बचाने के लिए हरी झंडी दिखा दी है.” PETE के इस पोस्ट पर कपिल शर्मा ने भी जवाब देते हुए लिखा है, “ये तो बहुत बढ़िया खबर है. हमें आपलोगों पर गर्व है. भगवान आप पर यूं ही कृपा बनाए रखे.”

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने अपने फैन की बेटी के लिए जो किया, वो हर किसी का दिल जीत रहा है (What Kapil Sharma Did For His Fan’s Daughter Is Winning Everyone’s Heart)

बता दें कि सुंदर नाम के जिस हाथी को लेकर PETA ने कपिल शर्मा को थैंक्यू कहा है, उस हाथी को कोल्हापुर के एक मंदिर में देखा गया था. दरअसल ये हाथी जब काफी छोटा था, उसी समय उसे उस मंदिर में दे दिया गया था. वहां पर उसके पैर को जंजीरों से बांध कर रखा गया था. जो व्यक्ति उसे हैंडल करता था वो उसे काफी मारता पीटता था. ऐसे में जब पेटा इंडिया को इस बात की खबर लगी, तब इस बात का पता चला कि सुंदर की आंख में चोट थी, उसके कान में छेद हो रखा था. इतना ही नहीं उस बेजुबान के पूरे शरीर पर चोट के निशान थे, जिसे देख कोई भी व्यक्ति इमोशनल हो जाता. ऐसे में सुंदर को वहां से निकालकर किसी सुरक्षित स्थान पर लाने के लिए कैंपेन चलाया गया.

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पेटा ने सुंदर के रिहाई की मांग की. वो चाहते थे कि सुंदर को जंगल में छोड़ दिया जाए, लेकिन जिसके पास वो था उसने साफतौर पर उसे छोड़ने से मना कर दिया. साल 2013 में सुंदर का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें उसे बुरी तरह से पीटा जा रहा था. उस वीडियो के वायरल होने के बाद न सिर्फ भारत के लोग, बल्कि विदेशों से भी सुंदर को जंगल में छोड़ने की मांग की गई. ये मामला कोर्ट तक जा पहुंचा, जहां सुंदर की रिहाई के लिए लड़ाई लड़ी गई. आखिरकर सुंदर को रिहाई मिली और उसे 5 जून 2014 को बन्नेरघट्टा बायोलॉजिकल पार्क में लाया गया. यहां पर सुंदर की अच्छे से देखभाल की गई.

ये भी पढ़ें: अभिषेक बच्चन ने सुनाया अमिताभ बच्चन की गरीबी से जुड़ा दर्दनाक किस्सा, खाने के लिए स्टाफ से लेने पड़ते थे पैसे उधार (Abhishek Bachchan Narrated A Painful Anecdote Related To Amitabh Bachchan’s Poverty, Had To Borrow From The Staff For Food)

पिछले साल भी जानवरों के साथ बुरे व्यवहार का मामला सामने आया था. एक हाथी के मुंह में पटाखा रखकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. जानवरों के साथ इस तरह के बुरे व्यवहार को रोकने के लिए कपिल शर्मा ने Change.org पर ‘जस्टिस फॉर वॉयसलेस सोल’ के नाम से एक याचिका की शुरुआत की थी ट्वीट के जरिये कपिल ने कानून और न्याय मंत्रालय को टैग किया था और अपने चाहने वालों से उन्होंने अपील की थी कि वो इसपर साइन करे.

ये भी पढ़ें: अजय देवगन से मिलकर भावुक हुई फीमेल फैन, हाथ पर बनवाया ऑटोग्राफ का टैटू (A Female Fan Got Emotional After Meeting Ajay Devgan, Got Autograph Tatooed On Her Hand)

दरअसल कपिल ने लोगों से अपील की थी कि वो बेघर कुत्तों को गोद ले. इसके लिए कपिल ने काफी मेहनत भी की थी. कपिल के इस कदम की सराहना करते हुए साल 2015 में PETA ने उन्हें ‘पर्सन ऑफ द ईयर’ से सम्मानित किया था. ऐसे में कपिल ने कहा था कि वो काफी खुश हैं कि लोग उन्हें जानवरों की मदद के लिए पहचान रहे हैं. कपिल ने कहा था कि, “मुझे लोगों को हंसाना अच्छा लगता है लेकिन हम सभी को ये जानना चाहिए कि कुत्ते और बिल्ली का बेघर होना कोई हंसी की बात नहीं है.”

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स हरनाज संधू के फेवरेट हैं ये सुपरस्टार, उन्हीं के साथ करना चाहती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (This Superstar Is Miss Universe Hanrnaaz Sandhu’s Favorite, Wants To Debut In Bollywood With Him)

वैसे तो कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कमाल के प्रजेंस ऑफ माइंड की वजह से लोगों को हंसाते-हंसाते लोट-पोट कर देते हैं. कपिल अच्छे-अच्छों की बोलती भी बंद कर देते हैं, लेकिन इस बार उनके शो में ऐसा हुआ कि वो खुद बुरी तरह से फंस गए. दरअसल इस वीकेंड पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के धमाकेदार शो में एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) आ रही हैं. सोनाली के साथ एक्टर रवि किसन (Ravi Kisan) और सचिन खेड़ेकर (Sachin Khedekar) भी नज़र आने वाले हैं. शो में सोनाली कपिल से कुछ ऐसा पूछ लेती हैं कि वो हक्के-बक्के रह जाते हैं. हालांकि यहां भी उन्होंने अपने प्रजेंस ऑफ माइंड से हर किसी को हंसा-हंसा कर लोट-पोट कर दिया.

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के इस शानदार एपिसोड का एक जबरदस्त प्रोमो सामने आया है, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. प्रोमो में आप देखेंगे कि जैसे ही सोनाली, रवि और सचिन शो में एंट्री करते हैं, कपिल हमेशा की तरह शानदार तरीके से अपने इन मेहमानों का भी स्वागत करते हैं. पहले वो रवि किसन से बातचीत करने लगते हैं, लेकिन तभी सोनाली उन्हें बीच में ही टोकते हुए कहती हैं कि, “हमेशा हिन्दी-इंग्लिश की बात करोगे, मराठी भी बोल दो.” सोनाली की ये बात सुन कपिल चुप हो जाते हैं, लेकिन फिर ऐसी मराठी बोलते हैं कि वहां मौजूद हर कोई ठहाके मार-मार कर हंसने लग जाता है.

ये भी पढ़ें: Birthday: जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप, करोड़ों में खेलते हैं एक्शन सुपरस्टार (You Will Be Stunned To Know John Abraham’s Net Worth, Action Superstars Play In Crores)

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोनाली आगे कहती हैं कि “आप मुंबई में रहते हो और मराठी बोलनी नहीं आती है?” सोनाली की इस बात को सुन कपिल ने मराठी में पंजाबी को ऐसे मिक्स किया की सोनाली भी हंसने लग गईं. आप भी देखें कपिल शर्मा शो का ये जबरदस्त मस्ती भरा शानदार प्रोमो –

ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर रोमांटिक हुए रणवीर सिंह, सबके सामने दीपिका को किया किस (Ranveer Singh Got Romantic At The Airport, Kissed Deepika In Front Of Everyone)

शो के प्रोमो को देखकर इतना तो कहा ही जा सकता है कि हर बार की तरह ये शो भी काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है. इस शो में आप एक बार फिर से कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के स्टाइल में कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करते देख पाएंगे. कपिल कहते हैं कि, जब सोनाली जैसी लड़कियां बिग बी के सामने जाती हैं तो वो सवाल पूछते हैं कि गुलाब का फूल किस रंग का होता है, लेकिन जब हम जाते हैं तो वो पूछते हैं कि हुमायुं कब आया था?

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

बात करें एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी (Sonali Kulkarni) की तो वो हिंदी और मराठी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. उन्होने हिंदी से ज्याद मराठी फिल्मों में काम किया है. सोनाली ने ‘अजिंठा’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘सिंघम रिटर्न्स’, ‘क्लासमेट्स’, ‘टाइमपास 2’, ‘मितवा’ और ‘हिरकनि’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. वो पहली बार कपिल शर्मा के शो पर नजर आने वाली हैं. ऐसे में उनके फैंस इस खास एपिसोड का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधु ने शेयर की अपनी पहली सिज़लिंग तस्वीर, फैंस हुए दीवाने (After Becoming Miss Universe, Harnaaz Sandhu Shared Her First Sizzling Picture, Fans Went Crazy)

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के लिए लोगों के दिल में कितनी इज्जत और सम्मान है ये तो हर कोई जानता है. फिर चाहे वो कोई बॉलीवुड का बड़ा सेलिब्रिटी ही क्यों न हो. ऐसे में बिग बी को कोई इंतज़ार करवाए ये तो शायद खुद बिग भी नहीं सोच सकते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि जाने माने कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अमिताभ बच्चन को एक या दो घंटे नहीं बल्कि पूरे साढ़े चार घंटे तक का इंतज़ार करवाया.

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल बात ये है कि आने वाले 12 नवंबर के एपिसोड के लिए शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ की शूटिंग होनी थी और इस शो में बतौर कंटेस्टेंट सोनू सूद (Sonu Sood) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं. ऐसे में इसकी शूटिंग के लिए कपिल शर्मा को सेट पर 12 बजे पहुंचना था, लेकिन वो पूरे साढ़े चार घंटे देरी से याने साढ़े चार बजे के करीब पहुंचे. तब तक अमिताभ बच्चन उनका इंतज़ार करते रहे. अब ऐसे में जब सोनू सूद के साथ कपिल शर्मा सेट पर पहुंचे तो बिग बी ने भी हंसते-हंसते ही उनकी लेट लतीफी के लिए खिंचाई कर दी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने कपिल शर्मा से हंसते हुए कहा कि, “आप ठीक टाइम पे आए हैं. आपको हमने मिलना था 12 बजे, ठीक 4:30 बजे आए आप.” बिग की इस बात को सुनकर सोनू सूद और कपिल शर्मा हंसने लग जाते हैं. देखें वो वीडियो –

ये भी पढ़ें: शमिता को शादी के लिए ऐसे प्रपोज करेंगे राकेश बापट, कह डाली दिल की सारी बात (This Is How Rakesh Bapat Will Propose Shamita For Marriage, Saying That All The Talk Of The Heart)

शो के मेकर्स ने आने वाले इस एपिसोड के प्रोमो का वीडियो शेयर किया है. वहीं इसके अलावा एक और वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सोनू सूद (Sonu Sood) जमकर मस्ती करते हैं. कपिल ने अमिताभ बच्चन को लेकर भी खूब मस्ती भरी बातें की और गाना भी गया. यहां भी कपिल ने अपने मज़ाकिया अंदाज़ से लोगों का दिल जीत लिया.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बारे में महेश मांजरेकर ने कह दी इतनी बड़ी बात, बोले- कुछ भी नया नहीं कर रहे हैं (Mahesh Manjrekar Said Such A Big Thing About Shahrukh Khan, Said- Not Doing Anything New)

बता दें कि कुछ साल पहले ऐसी खबरें आती रहती थीं कि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा’ शो के सेट पर सेलेब्स को घंटों इंतज़ार करवाया करते थे. यहां तक की कहा तो ये भी गया था कि कपिल ने अमिताभ बच्चन को भी अपने शो के सेट पर इंतज़ार करवाया था. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, कुछ कहा नहीं जा सकता. खैर जो भी हो आने वाला ये एपिसोड यकीनन काफी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है.

ये भी पढ़ें: सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के संग शेयर की दिवाली सेलिब्रेशन की खूबसूरत फोटो, बेटी श्वेता ने भी दिखाई बच्चन परिवार के साथ दिवाली सेलिब्रेशन की झलकियां, देखें तस्वीरें (Super Star Amitabh Bachchan Shares Family Photo Of Diwali Celebration, Daughter Shweta Bachchan Also Shares Her Photos)

टेलिविजन इंडस्ट्री के पॉप्युलर कमीडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) अपने कमाल के सेंस ऑफ ह्यूमर की वजह से हर किसी को खुशी देने का काम करते हैं. कपिल का कॉमेडी शो एकमात्र ऐसा शो है, जिसे हर कोई देखना चाहता है, क्योंकि कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की बातें हर किसी को गुदगुदाती है. दुखी से दुखी चेहरा भी खुशी से खिलखिला उठता है. लेकिन लोगों में खुशियां बांटने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की हैप्पी लाइफ में भी एक ऐसा मोड़ आया था, जब वो काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे. डिप्रेशन ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को बुरी तरह से प्रभावित किया था. ऐसे बुरे हालात में कपिल को सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) का साथ मिला, जिसकी वजह से वो उस बुरे दौर से खुद को बाहर निकाल पाने में सफल हो पाए थे.

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल ये उन दिनों की बात है, जब कपिल शर्मा (Kapil Sharma) और सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के बीच लड़ाई को लेकर खबरों का बाज़ार काफी ज्यादा गर्म रहा करता था. हर ओर इनके बीच हुए तकरार की खबरें जोरों पर थी. कपिल के लिए तारीफों के पुल बांधने वाले लोग भी उनके खिलाफ बोलने लग गए थे. ऐसे में हर ओर से अपने लिए बुरा सुनने वाले कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इतने ज्यादा परेशान होने लग गए थे कि उन्हें शराब पीने की बुरी लत लग गई. खुद को काफी अकेला महसूस करने लगे थे. हालात ऐसे हो गए कि वो काफी ज्यादा डिप्रेशन में चले गए थे. ऐसे में शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ही वो शख्स थे जिन्होंने कपिल को अल्कोहल और एंगज़ाइटी से लड़ने में मदद की थी.

ये भी पढ़ें : मौत से पहले खुद को भी भूल गए थे नट्टू काका, बेटे ने बताई पल पल की रिपोर्ट (Nattu Kaka Had Forgotten Himself Before His Death, Son Tells Moment To Moment Report)

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने खुद ही अपनी फिल्म ‘फिरंगी’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान इस बात का खुलासा किया था. कपिल ने बताया था कि वो शाहरुख ही थे, जिन्होंने उन्हें मेंटली और फिजिकली अपनी जगह वापस लौटने में हेल्प की थी. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने ही उन्हें काफी समझाया था और कुछ समय के लिए ब्रेक लेकर खुद को इन सब से बाहर निकालने की सलाह भी दी थी. शाहरुख खान के कहने के बाद ही कपिल ने खुद को टाइम दिया और इन सबसे बाहर निकलने की ठान ली.

ये भी पढ़ें : शाहरुख खान पर लिखी एक कविता हो रही है वायरल, ‘एक शाहरुख में पूरा हिंदुस्तान बसता है’ (A Poem Written On Shahrukh Khan Is Going Viral, ‘The Whole Of India Resides In One Shahrukh’)

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने बताया था कि, “मैं स्टेज पर परफॉर्मेंस के लिए नहीं आ पा रहा था और शूटिंग कैंसल कर दिया करता था. तब मैं एंगज़ाइटी की समस्या से जूझ रहा था और खुद को शराब के नशे में डुबो देता था. मैं खुद को अपने पैट डॉग के साथ ऑफिस में बंद कर दिया करता था. लोगों ने शो पर आना बंद कर दिया था और मैं सबकी निगाहों पर था. एक मेरे क्लोज़ फ्रेंड ने मुझे उसके समंदर किनारे मौजूद अपार्टमेंट में शिफ्ट होने को कहा. उसे लगा था कि बाहर का नज़ारा बदलने से मुझमें बदलाव आएगा. मैं जब उसकी बालकनी से समंदर देखता था मुझे लगता था कि मैं उसमें कूद जाऊं. मैं काफी डिप्रेस था. मुझे लगा था कि दुनिया ने मुझपर तोप तानकर रखा है.”

ये भी पढ़ें : नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में राम और रावण बनने के लिए रितिक-रणबीर लेंगे इतने करोड़, जानकर पैरों तले ज़मीन खिसक जाएगी आपके (Hrithik-Ranbir Will Take So Many Crores To Become Ram And Ravana In Nitesh Tiwari’s ‘Ramayana’, Knowing That The Ground Will Slip Under Your Feet)

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपने उस बुरे दौर के बारे में बात करते हुए कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने कहा था कि, “मैं अपनी फिल्म के लिए काफी ट्रैवल किया करता था. करीब 7-8 घंटे इसमें जाता था और मीडिया ने मेरे बारे में काफी कुछ कहा कि मैं अल्कोहलिक हो गया हूं. मैंने कभी पीआर नहीं रखा जो ऐसी खबरों पर कंट्रोल रख सके. और फिर एक ट्वीटर था और इतना सारा प्रेशर. मेरे खिलाफ नेगेटिव पब्लिसिटी ने मुझे डिप्रेशन में लाकर खड़ा कर दिया था.”

ये भी पढ़ें : जब एक्टिंग छोड़ ढाबे पर काम करने लगे थे संजय मिश्रा, इस डायरेक्टर ने लाया था वापस (When Sanjay Mishra Left Acting And Started Working On The Dhaba, This Director Brought Him Back)

Kapil Sharma
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

खैर जो भी हो. कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की लाइफ में आए बुरे दिनों का अंत हुआ और फिर से कपिल शर्मा अपनी उसी खुशहाल लाइफ में लौट आए हैं.

स्टैंडअप कॉमेडियन कपिल शर्मा अपने शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के ज़रिए दर्शकों को खूब हंसाते-गुदगुदाते हैं. टेलीविज़न का यह चर्चित शो हर हफ्ते दर्शकों का मनोरंजन करता है. इस शो को देखते समय दर्शक अपने सभी दुख-दर्द भुलाकर बस खुलकर हंसते हैं और इस शो में होने वाली कॉमेडी को खुलकर एन्जॉय करते हैं. यही वजह है कि इस शो के फैन्स सिर्फ देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हैं. इस शो में हर हफ्ते बॉलीवुड के कई सेलेब्स आते हैं, कपिल शर्मा और उनकी पूरी टीम मिलकर सेलेब्स के साथ जमकर मस्ती करते हैं और दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते हैं.

The Kapil Sharma Show

अगर आप ‘द कपिल शर्मा शो’ को पसंद करने वाले फैन्स में से एक हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दर्शकों को हंसाने-गुदगुदाने वाला यह शो फरवरी महीने से ऑफ एयर यानी बंद होने जा रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इस शो को बंद क्यों किया जा रहा है? तो हम आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के संकट को देखते हुए शो के मेकर्स ने यह फैसला किया है कि फिलहाल वो शो को बंद कर देंगे. यह भी पढ़ें:
सलवार सूट में हिना खान ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, देसी लुक की खूबसूरत तस्वीरें हुईं वायरल (Hina Khan Looks Stunning in a Salwar Suit, Beautiful Pictures of Her Desi Look Goes Viral)

The Kapil Sharma Show

खबरों के मुताबिक, फरवरी महीने में इस शो का आखिरी एपिसोड टेलीकास्ट किया जाएगा. दरअसल, कोविड-19 संकट को देखते हुए शो के मेकर्स का मानना है कि फिलहाल शो को बंद करना ही ठीक रहेगा. हालांकि इससे पहले खबर आई थी कि शो में थोड़ा सुधार किया जाएगा, लेकिन फिर मेकर्स ने इस शो को बंद करने का फैसला कर लिया. आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार यह शो बंद हो चुका है और फिर नए अंदाज़ में इसे दोबारा शुरु भी किया गया है.

The Kapil Sharma Show

बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स ने यह फैसला इसलिए लिया है कि फिलहाल कोरोना संकट के चलते शो में लाइव ऑडियंस नहीं आ पा रहे हैं. इसके साथ ही देश के कई शहरों में अभी भी थिएटर बंद हैं ऐसे में सेलिब्रिटीज़ भी शो में प्रमोशन के लिए नहीं आ पा रहे हैं. शो को बंद करने का फैसला करने के साथ ही मेकर्स ने यह भी तय किया है कि जैसे ही हालात पहले की तरह सामान्य हो जाएंगे, इस शो को दोबारा नए अंदाज़ में शुरु किया जाएगा.

The Kapil Sharma Show

कहा जा रहा है कि कुछ समय बाद मेकर्स ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए सीज़न के साथ वापसी करेंगे और नए सीज़न में ‘द कपिल शर्मा शो’ का अंदाज़ भी बिल्कुल अलग होगा. ऐसे में कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि इस शो के स्टार कास्ट में भी बदलाव किए जाएं. हालांकि मेकर्स के इस फैसले से यह तो साफ हो गया है कि हर बार की तरह एक बार फिर ‘द कपिल शर्मा शो’ एक ब्रेक के बाद फिर से दर्शकों के सामने आएगा.

The Kapil Sharma Show

बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा ने सोशल मीडिया पर अनाउंसमेंट किया था कि वे दूसरी बार पापा बनने वाले हैं, जी हां, कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ दूसरी बार बेबी एक्सपेक्ट कर रही हैं. ऐसे में कपिल शर्मा का पत्नी गिन्नी के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए शो से ब्रेक लेना भी ज़रूरी था. शो से ब्रेक लेकर कपिल अपनी पत्नी गिन्नी और बेबी अनायरा पर ध्यान दे सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें परिवार के साथ टाइम स्पेंड करने का अच्छा मौका मिल सकता है. यह भी पढ़ें: डिजिटल प्लेटफार्म की बढ़ती डिमांड; बड़े स्टार्स ने किया डेब्यू (OTT becomes Attractive;Big Stars debut in 2021

The Kapil Sharma Show

गौरतलब है कि सोनी टीवी पर आने वाला यह शो दर्शकों का पसंदीदा शो है. शो में कपिल के हंसी-मज़ाक और गेस्ट के साथ उनकी प्यार भरी नोक-झोंक दर्शकों को काफी पसंद आती है. शो में कपिल शर्मा के अलावा कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक, भारती सिंह, शुमोना चक्रवर्ती जैसे कलाकार हैं. इसके अलावा अर्चना पूरन सिंह शो में बतौर जज नज़र आती हैं. राइटर्स ने भी इस शो के लिए बहुत अच्छा काम किया है और दर्शकों को खूब हंसाया है. ऐसे में इस शो के बंद होने के बाद दर्शकों को इसके नए सीज़न की शुरुआत का बेसब्री से इंतज़ार रहेगा.

×