स्टैंडअप कॉमेडियन भारती सिंह

भारत देश की जानी मानी मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह आज जितनी बड़ी शख्सियत हैं वो अपने मेहनत के बल पर हैं. काफी गरीब परिवार से बिलॉन्ग करने वाली भारती सिंह आज के समय में काफी लैविश लाइफ जी रही हैं. वो कई कॉमेडी और रियलिटी शोज में काम करती हैं. लेकिन शायद आपको इस बात की जानकारी न हो कि टीवी शोज के अलावा भारती अपना खुद का साइड बिजनेस भी चलाती हैं और उस बिजनेस से भी अच्छी खासी कमाई करती हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंजाब में है भारती की पानी की फैक्ट्री – कुछ दिनों पहले ही भारती सिंह ने पहली बार अपने एक ब्लॉग में अपनी पानी की फैक्ट्री का जिक्र किया था. भारती की ये फैक्ट्री पंजाब में है. उन्होंने अपनी इस मिनरल वाटर वाली फैक्ट्री को अमृतसर से थोड़ा बाहर खुले एरिया में बना रखा है. भारती ने अपनी इस फैक्ट्री के साथ छोटा सा रिजॉर्ट भी बना रखा है. वो जब कभी भी वहां जाती हैं तो उसी रिजॉर्ट में ठहरती हैं. करीब 4-5 साल पहले ही भारती ने इस फैक्ट्री की शुरुआत की थी. उनके इस मिनरल वाटर ब्रैंड का नाम KELEBY है. उनकी इस फैक्ट्री में गाव के आस पास के लोग काम करते हैं. उन्हें रोजगार देकर भारती काफी खुश हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अच्छी ऑटो ड्राइवर भी हैं भारती – पंजाब के अमृतसर में ही भारती सिंह का जन्म हुआ था. कुछ दिनों पहले वो करीब 4 साल के बाद अमृतसर गई हुई थीं. दरअसल उनकी मां काफी बीमार थीं और हॉस्पीटल में एडमिट थीं. इसी दौरान वो अमृतसर गई थीं और उन्होंने पहली बार लोगों को अपनी फैक्ट्री तो दिखाई ही साथ ही अपने नए हुनर से भी लोगों को अवगत कराया. दरअसर भारती काफी अच्छी ऑटो ड्राइवर हैं, जिसकी झलक उन्होंने अपनी उसी फैक्ट्री में ही दिखाई थीं.

ये भी पढ़ें: फिल्म ‘सुल्तान’ नहीं करना चाहती थीं अनुष्का शर्मा, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Anushka Sharma Did Not Want To Do Film ‘Sultan’, You Will Be Stunned To Know The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

यही नहीं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया का एक यूट्यूब चैनल भी है, जिससे वो अच्छी खासी कमाई करती हैं. यही नहीं ब्रांड एंडोर्समेंट और इंस्टाग्राम से भी भारती की तगड़ी कमाई होती है. साल 2019 में भारती सिंह का नाम फॉर्ब्स की 100 सिलेब्रिटी लिस्ट में शामिल किया गया था. उस लिस्ट में भारती की 82वीं रैंक थी. उस समय उनकी कमाई 10.92 करोड़ थी.

ये भी पढ़ें: गुडबाय में काम करने के लिए रश्मिका मंदाना ने ली इतनी फीस, जानकर रह जाएंगे दंग (Rashmika Mandana Took Such A Fee For Working In Goodbye, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती सिंह ने अपने करियर की शुरुआत ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से की थी. आज के समय में भारती सिंह रिएलिटी शोज भी होस्ट करने का काम करती हैं. इसके लिए वो प्रति एपिसोड 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं.

ये भी पढ़ें: बार में हुक्का बनाने का काम करती थी नोरा फतेही, आज है करोड़ों की मालकिन (Nora Fatehi Used To Make Hookah In The Bar, Today She Is The Mistress Of Crores)

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने हंसने और हंसाने वाले अंदाज से देशभर में फेमस है. आप उन्हें जब कभी भी देखे हंसते-खिलखिलाते ही देखेंगे. उनके इसी अंदाज से हर कोई परिचित है. खुद हंसना और लोगों को हंसाना भारती को बहुत पसंद है. आज के समय वो में सबसे सक्सेसफुल कॉमेडियन की लिस्ट में शुमार हैं. लेकिन आपको जानकर काफी हैरानी होगी कि सक्सेस पाने से पहले उन्होंने बहुत दुख झेले हैं. इसी काम को करने के लिए उन्हें परिवार का सपोर्ट तक नहीं मिल रहा था. आइए जानते हैं कि कब और क्यों भारती सिंह के परिवार ने उनका बायकॉट कर दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में भारती सिंह रिएलिटी शोज होस्ट कर रही हैं. लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके रिश्तेदार नहीं चाहते थे कि वो कॉमेडी करे. इसी वजह से रिश्तेदारों ने भारती का बॉयकॉट तक कर दिया था. एक इंटरव्यू के दौरान भारती ने बताया था कि जब कॉमेडी रिएलिटी शो में उनका सिलेक्शन हो गया और फिर वो उसके लिए मुंबई आ रही थीं तो रिश्तेदारों ने उनका बायकॉट कर दिया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान भारती सिंह ने कहा कि, “गांव में अनपढ़ लोग सोचते हैं कि लड़कियां तभी नाम कमा सकती हैं जब वो कुछ गलत काम करें. लेकिन मेरी मां ने मेरा सपोर्ट किया.”

ये भी पढ़ें: ‘ब्रह्मास्त्र’ में मौनी रॉय को देखकर ऐसा था उनकी मां का रिएक्शन (Seeing Mouni Roy In ‘Brahmastra’, Her Mother’s Reaction Was Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती सिंह जब मात्र 2 साल की थीं, तभी किसी कारण से उनके पिता का देहांत हो गया था. मां ने भारती और उनकी एक बहन को अकेले ही पाला-पोसा. भारती ने इस बात का जिक्र कई बार किया है कि वो काफी गरीब परिवार से हैं और उनकी मां ने अपने जीवन में बहुत दुख उठाए हैं. वो घर चलाने के लिए लोगों के घरों में खाना पकाने का काम किया करती थीं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मुंबई आने के बाद भारती सिंह ने ‘द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज’ से अपने करियर की शुरुआत की और इसमें वो लल्ली के किरदार में नजर आईं. इस शो को करने के बाद उनके पास काम की कमी नहीं रही. उन्होंने कई कॉमोडी शोज किए और अब तक लगातार करती हीं चली जा रही हैं. आज के समय में हालात ऐसे हैं कि भारती के पास काम के लिए टाइम कम पड़ जाता है. हर जगह उनकी डिमांड जोरों पर रहती है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज भारती अपने कॉमेडी के हुनर के दम पर करोड़ों की कमाई कर रही हैं. एक एपिसोड को करने के लिए वो लाखों में चार्ज करती हैं. अब उनके वही रिश्तेदार जिन्होंने कभी उनका बायकॉट किया था, वो अब उनपर गर्व करते हैं.

लाफ्टर क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) अपनी गजब की कॉमिक टाइमिंग से लोगों को खूब हंसाती हैं. सभी जानते हैं कि भारती सिंह अपनी लाइफ में बहुत स्ट्रगल करके आज इस मुकाम पर पहुंची हैं. आज के समय में ना सिर्फ भारत देश बल्कि दूसरे देशों में भी भारती के चाहने वाले भरे-पड़े हैं. हर्ष लिंबाचिया के साथ अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुशहाल भारती सिंह के जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उन्हें मर्दों से सख्त नफरत थी. क्या थी वो वजह आईए जानते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

मां को गाली देने पर, मर्द बने आंखों की किरकरी – भारती सिंह ने अपने बचपन में काफी दुख झेला है. ये बात उन्होंने राजीव खंडेलवाल के चैट शो में रिवील की थी. उन्होंने अपनी मां के साथ कुछ ऐसा होते देखा कि उन्हें मर्द ज़ात से नफरत होने लगी थी. भारती ने कहा कि उनकी मां ने जिन लोगों से कर्ज लिया था वो लोग उनके पिता के निधन के बाद उनकी मां को गाली देते थे. उनसे कर्ज चुकाने के लिए कहते थे. ऐसे में छोटी होने की वजह से वो असहाय महसूस करती थीं, क्योंकि उन्होंने अपनी मां को अपना पेट भरने के लिए संघर्ष करते देखा था. भारती ने बताया कि महीने की हर 14 तारीख को मेरी मां बहुत उदास रहती थी, ये सोचकर कि वो अगले दिन कर्ज कैसे चुकाएंगी’.

ये भी पढ़ें: जब एंजेलिना जॉली के सामने शाहरुख खान ने बनाया था भंसाली का मजाक (When Shahrukh Khan Made Fun Of Bhansali In Front Of Angelina Jolie)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भारती को दुनिया में नहीं लाना चाहती थीं मां – तंगहाली और गरीबी के बीच एक वक्त ऐसा था जब भारती के जन्म से पहले उनकी मां ने अबॉर्शन का फैसला ले लिया था. इस इंटरव्यू में भारती ने बेहद हैरान करने वाला खुलासा करके सबको हैरान कर दिया था. उन्होंने कहा कि हमारी आर्थिक स्थिति इतनी कमजोरी थी कि मेरी मां मुझे अबॉर्ट करना चाहती थीं, लेकिन आज उन्हें मुझे पर गर्व होता है”. वाकई आज भारती देश का जाना माना नाम बन चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: कियारा आडवाणी को चाहिए पार्टनर से कुछ ऐसा, जिसके बिना वो रिश्ते को नहीं करेंगी स्वीकार (Kiara Advani Needs Something From Her Partner, Without Which She Will Not Accept The Relationship)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पंजाब में जन्मी भारती, बनी गुजराती परिवार की बहु – भारती सिंह का जन्म पंजाब के अमृतसर में 3 जुलाई 1984 को हुआ था. जब वो 2 साल की थी तो उनके पिता का निधन हो गया. जिसके बाद बच्चों की सारी जिम्मेदारी उनकी मां पर ही आ गई थी. बता दें कि आज भारती सिंह खुद भी एक बेटे की मां बन चुकी हैं. बीते 3 अप्रैल 2022 को वो और हर्ष लिंबाचिया माता पिता बने हैं.

ये भी पढ़ें: इन फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर चुकी हैं सोनाक्षी सिन्हा, अब होता है पछतावा (Sonakshi Sinha Has Rejected The Offer Of These Films, Now Regrets It)

×