- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
हंसिका मोटवानी
Home » हंसिका मोटवानी

कहते हैं प्यार खुशनसीब लोगों को ही हासिल होता है, क्योंकि हर किसी की किस्मत में प्यार नहीं होता है. हालांकि इस सच से भी इनकार नहीं किया जा सकता है कि प्यार कब, कहां, कैसे और किससे हो जाए, यह कहा नहीं जा सकता है. खासकर, बॉलीवुड इंडस्ट्री में प्यार से जुड़े ऐसे ढेरों उदाहरण भी देखने को मिलते हैं, जहां अभिनेत्रियों को शादीशुदा मर्दों से प्यार हो गया. प्यार के चलते ये अभिनेत्रियां न सिर्फ सरेआम बदनाम हुईं, बल्कि उन्हें घर तोड़ने वाली तक का टैग भी मिल गया. आइए एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड की ऐसी ही मशहूर अभिनेत्रियों पर…
हंसिका मोटवानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी कुछ समय पहले ही यानी 4 दिसंबर 2022 को बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं. हंसिका पर अपनी ही दोस्त के पति को चुराने का आरोप लगा है. दरअसल, सोहेल की शादी पहले हंसिका की दोस्त रिंकी से हुई थी, लेकिन जैसे ही हंसिका की सोहेल के साथ रिश्ते की खबर सामने आई, लोगों ने उन्हें घर तोड़ने वाली और पति चुराने वाली कहकर ताने मारने शुरु कर दिए. लोगों के तानों से हंसिका बुरी तरह से टूट गई थीं और उन्होंने यह कहा कि एक सेलेब्रिटी होने के नाते उन्हें यह सब झेलना पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: वैलेंटाइन डे: फिल्म के सेट पर अपना दिल हार बैठे बॉलीवुड के ये सितारे, फिर सात जन्मों के लिए थामा एक-दूजे का हाथ (Valentine’s Day: These Bollywood stars Fell in Love on sets of the film, then Got Married)
कंगना रनौत
बॉलीवुड की कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत की निजी ज़िंदगी काफी उथल पुथल से भरी रही है, बावजूद इसके वो अभी तक सिंगल हैं. कंगना का नाम कई एक्टर्स के साथ जुड़ा, लिहाजा उन पर कभी काला जादू करने तो कभी घर तोड़ने का आरोप लगा. एक इंटरव्यू में आदित्य पंचोली की पत्नी जरीना वहाब ने कंगना को घर तोड़ने वाली बताया था. इसके अलावा कंगना ऋतिक रोशन के साथ अपने अफेयर को लेकर भी काफी कंट्रोवर्सी में रह चुकी हैं.
रवीना टंडन
हिंदी फिल्मों की मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन ने फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर अनिल थडानी से शादी की है. अनिल की यह दूसरी शादी है और इसी के चलते रवीना पर किसी का घर तोड़ने का आरोप लग चुका है. वैसे तो अनिल पहले ही अपनी पत्नी से तलाक ले चुके थे, बावजूद इसके उनसे प्यार करने पर रवीना को घर तोड़ने वाली तक का टैग दे दिया गया था.
तब्बू
बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू अब भी सिंगल हैं, लेकिन एक समय वो साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन को डेट कर रही थीं और उस दौरान नागार्जुन शादीशुदा थे. कहा जाता है कि दोनों का रिश्ता 10 सालों तक चला, जिसके कारण तब्बू को दूसरी औरत का टैग मिला, लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया.
शिल्पा शेट्टी
बॉलीवुड की हॉट और ग्लैमरस एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी का नाम वैसे तो अक्षय कुमार के साथ जुड़ा था. लेकिन जब उन्होंने अक्षय से ब्रेकअप के बाद राज कुंद्रा से शादी रचाई तो उन्हें भी घर तोड़ने वाली कहकर पुकारा गया. शिल्पा राज की दूसरी पत्नी हैं और उनकी पहली पत्नी ने शिल्पा पर कई आरोप लगाते हुए उन्हें घर तोड़ने वाली बताया था.
रानी मुखर्जी
कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं खूबसूरत एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को आदित्य चोपड़ा से शादी करने की वजह से काफी ट्रोल होना पड़ा था. शुरुआत में उन्हें दूसरी औरत और घर तोड़ने वाली जैसे टैग दिए गए थे. आपको बता दें कि आदित्य की पहली पत्नी का नाम पायल है, जिसे तलाक देने के बाद आदित्य ने रानी मुखर्जी से दूसरी शादी रचाई थी. यह भी पढ़ें: करीना कपूर ने शाहिद या सैफ को नहीं, बल्कि इस शख्स को माना था अपना सोलमेट, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kareena Kapoor Considered This Man as Her Soulmate, Not Shahid or Saif, You Will be Shocked to Know)
नयनतारा
साउथ फिल्मों की लेडी सुपरस्टार नयनतारा हाल ही में सरोगेसी के ज़रिए जुड़वा बच्चों की मां बनी हैं, उन्होंने पिछले साल ही विग्नेश शिवन से शादी की है. हालांकि नयनतारा को भी कभी घर तोड़ने वाली कहा गया था. दरअसल, जब वो एक्टर-डायरेक्टर प्रभुदेवा को डेट कर रही थीं, उस वक्त प्रभुदेवा शादीशुदा थे. यहां तक कि वो नयनतारा के लिए अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए भी तैयार हो गए थे, लेकिन 4 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया.

कहते हैं कि प्यार पर किसी का ज़ोर नहीं चलता है. चाहे आम इंसान हो या फिर कोई सेलिब्रिटी, हर कोई अपने दिल के हाथों मजबूर होता है. प्यार तो दोस्त के पार्टनर से भी हो सकता है और यह कहावत बॉलीवुड में सच होती हुई भी नज़र आई है. जब कई एक्ट्रेसेस अपनी सहेली के पार्टनर को अपना दिल दे बैठीं और उनसे शादी रचा ली. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी ही फेमस अभिनेत्रियों के बारे में, जिन्होंने अपनी सहेली के एक्स-हसबैंड से शादी रचा ली. नाम जानकर यकीनन आप भी हैरान हो जाएंगे.
हंसिका मोटवानी
हाल ही में हंसिका मोटवानी ने सोहेल कथूरिया संग सात फेरे लिए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हंसिका के पति पहले उनकी सहेली के पति थे. जी हां, सोहेल की पहली पत्नी रिंकी और हंसिका एक-दूसरे की अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. हालांकि शादी के कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया और अब हंसिका मोटवानी ने उनके एक्स-हसबैंड से शादी कर ली है. यह भी पढ़ें: अलग होने के बावजूद ये सितारे मुश्किल घड़ी में करते हैं अपने एक्स को सपोर्ट, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान (Despite Separation, These Stars Support Their Ex in Difficult Times, You Will be Surprised to Know Their Names)
अमृता अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा की बहन अमृता अरोड़ा ने बिज़नेसमैन शकील लडक से शादी की है. खबरों की मानें तो अमृता ने अपनी बेस्ट फ्रेंड निशा राणा के एक्स-हसबैंड को ही अपना पार्टनर बनाया है. बताया जाता है कि अमृता अपनी फ्रेंड के पति के प्यार में पड़ गईं, जिसके बाद शकील ने निशा को तलाक दे दिया और अमृता से शादी कर ली.
रवीना टंडन
इस बात से बहुत कम लोग ही वाकिफ हैं कि मस्त-मस्त गर्ल रवीना टंडन के पति अनिल थडानी पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पत्नी का नाम नताशा सिप्पी थी. रिपोर्ट्स की मानें तो रवीना की वजह से ही अनिल और नताशा की शादीशुदा ज़िंदगी में दूरियां बढ़ीं, जिसके बाद तलाक लेकर दोनों अलग हो गए. अनिल के साथ शादी के बंधन में बंधने के दौरान रवीना नताशा के संपर्क में भी थीं.
श्रीदेवी
इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि बॉलीवुड के जानेमाने प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी. हालांकि खबरों की मानें तो बोनी की पहली पत्नी मोना कपूर और श्रीदेवी के बीच अच्छी दोस्ती थी, बावजूद इसके श्रीदेवी अपनी दोस्त के पति को अपना दिल दे बैठीं. बोनी कपूर भी श्रीदेवी के प्यार में इस कदर पागल हो गए कि उन्होंने मोना को तलाक देकर श्रीदेवी से शादी कर ली. यह भी पढ़ें: देवोलीना भट्टाचार्जी ही नहीं, इन मशहूर अभिनेत्रियों ने भी रचाई है मुस्लिम शख्स से शादी (Not only Devoleena Bhattacharjee, These Famous Actresses have also Married Muslim Men)
स्मृति ईरानी
टीवी की मशहूर एक्ट्रेस स्मृति ईरानी का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि उन्होंने अपनी सहेली के पति को ही अपना हमसफर बना लिया. उनके पति का नाम जुबिन ईरानी है, जो पेशे से एक बिज़नेसमैन हैं. बताया जाता है कि स्ट्रगल के दिनों में स्मृति अपनी सहेली के घर रहती थीं, उसी दौरान उन्हें अपनी सहेली के पति से प्यार हो गया और उन्होंने उनसे शादी कर ली.

ग्लैमर इंडस्ट्री से जुड़े सितारे अपनी पर्सनल लाइफ और अपनी इमेज को लेकर काफी सतर्क रहते हैं, इसलिए वो अक्सर इस बात का ख्याल रखते हैं कि उनकी कोई भी पर्सनल चीज़ पब्लिक के बीच न जाए, लेकिन कई बार ज़रा सी लापरवाही से उनकी कुछ निजी चीज़ें पब्लिक हो जाती हैं. अगर ये निज़ी चीज़ें एक्ट्रेसेस से जुड़ी हों तो फिर उन्हें इसका सबसे ज्यादा खामियाज़ा भुगतना पड़ता है. बॉलीवुड से लेकर टॉलीवुड तक की कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिनकी प्राइवेट फोटोज़ सोशल मीडिया पर पब्लिक को चुकी हैं, जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मच चुका है. चलिए एक नज़र डालते हैं इस लिस्ट में शामिल अभिनेत्रियों पर, जो प्राइवेट फोटोज़ के लीक होने का दंश झेल चुकी हैं.
जैकलीन फर्नांडीस
बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस हाल ही में अपनी प्राइवेट फोटो लीक होने का दंश झेल चुकी हैं. दरअसल, सुकेश चंद्रशेखर के साथ उनकी एक इंटीमेट फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी, जिसके कारण उन्हें शर्मिंदगी झेलनी पड़ी. सोशल मीडिया पर बवाल मचने के बाद एक्ट्रेस ने अपील की थी को उनकी प्राइवेसी का सम्मान किया जाए. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड की ये अभिनेत्रियां कर चुकी हैं बॉडी शेमिंग का सामना, ज्यादा मोटे या पतले होने के कारण आईं सुर्खियों में (These Bollywood Actresses Have Faced Body Shaming, Came into Limelight Due to Being Overweight or Underweight)
अक्षरा हासन
साउथ के सुपरस्टार कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन भी प्राइवेट फोटो लीक होने के कारण सुर्खियों में आ चुकी हैं. दरअसल, साल 2018 में उनकी एक प्राइवेट फोटो सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी, जिसमें वो बिकिनी पहने हुए नज़र आ रही थीं. उनकी तस्वीर से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया था.
हंसिका मोटवानी
बॉलीवुड एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी भी प्राइवेट फोटो लीक होने की वजह से चर्चा में आ चुकी हैं. दरअसल, साल 2015 में उनकी एक फोटो लीक हुई थी, लेकिन इस मामले में एक्ट्रेस की तरफ से कोई बयान नहीं आया था. उनकी तरफ से कोई रिएक्शन न आने की वजह से यह साबित नहीं हो पाया कि फोटो में नज़र आने वाली हंसिका ही थीं या उनकी तरह दिखने वाली कोई और थी.
तृषा कृष्णन
साउथ के एक्टर राणा दग्गुती के साथ तृषा कृष्णन की एक प्राइवेट फोटो जब सोशल मीडिया पर सामने आई थी तो इसे लेकर खूब बवाल मचा था. बताया जाता है कि दोनों गोवा में एक पार्टी में शामिल हुए थे, जहां दोनों एक-दूसरे को किस करते हुए नज़र आए थे, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई थी. यह भी पढ़ें: जब आपसी मतभेद के चलते बॉलीवुड के इन सितारों का हुआ ब्रेकअप, राहें जुदा होने बाद भी अपने एक्स के साथ किया फिल्मों में काम (When These Bollywood Stars Parted Ways due to Mutual Differences, Even Then They Worked in Films With Their Ex)
नयनतारा
साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस नयनतारा भी प्राइवेट फोटो लीक होने को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं. साल 2014 में उनकी एक निजी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो एक्टर सिबू के साथ इंटीमेट दिखी थीं. बताया जाता है कि इस तस्वीर के वायरल होने के बाद नयनतारा और सिबू एक-दूसरे से अलग हो गए थे.