Close

मालदीव्स से अभिषेक बच्चन ने दिखाई बेटी आराध्या बच्चन के 10वें बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक (Abhishek Bachchan Shares A Glimpse Of Daughter Aaradhya Bachchan’s 10th birthday Celebration In Maldives)

बॉलीवुड सेलेब्रटी कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय मालदीव्स में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का 10वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. एक्टर ने वहां से बेटी आराध्य के 10वें जन्मदिन की पार्टी का तस्वीर शेयर की हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीचों के खूबसूरत देश मालदीव्स में इन दिनों छुट्टियां बिता रहे हैं.

बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या को सोशल मीडिया पर उसके 10वें जन्मदिन की बधाई दी है. अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर  बेटी आराध्या की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.

इस खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करते हुए अभिषेक ने कैप्शन लिखा, ''हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस! जैसा कि आपकी मम्मी कहती है, "आप दुनिया को बेहतर बनाते हैं. हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं और भगवान आपको हमेशा खुश रखें."

ऐश्वर्या राय ने भी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. ऐश्वर्या राय ने भी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन लिखा, " मेरी डार्लिंग आराध्या, तुम मेरे सांस लेने की वजह हो.?? आप मेरी लाइफ हो… मेरी आत्मा... मैं तुमसे बिना शर्त के बहुत बहुत प्यार करती हूं❤️???❤️??

Abhishek Bachchan

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स पहुंचे हुए हैं. पहले कुछ दिन तो कपल ने मालदीव्स में छुट्टियां बिताईं. फिर कपल ने मालदीव्स वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

Abhishek Bachchan

जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया पर उस स्पेशल ट्रांसपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसका इस्तेमाल बच्चन फैमिली ने आइलैंड के रिसोर्ट में घूमने के लिए किया.

Abhishek Bachchan

बंगाली बाला बिपाशा बसु ने अभिषेक बच्चन की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आराध्या को बर्थडे विश किया है. बिपाशा बसु ने लिखा, " खूबसूरत प्रिंसेस को जन्मदिन बहुत मुबारक हो!"

अनुपम खेर, नव्या नंदा और बहुत सारे अन्य बॉलीवुड सेलेब्रटी ने आराध्या बच्चन को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. अभिषेक बच्चन के दोस्त सिकंदर खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक 10 साल की बच्ची की अनसीन तस्वीर शेयर की है. और उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सिकंदर खेर ने कैप्शन लिखा, "मेरी डार्लिंग लेडी प्रिंसेस बेस्टेस्ट... मैं  तुमसे बहुत प्यार करता हूं.... हमेशा स्वस्थ  रहो और खुशियां हमेशा आप आसपास के लोगों के साथ रहे. भगवान आपका भला करें!!! सिकू चाचू ❤️# आराध्या #GettingTallerThanPapaSoonest।"

पिछले दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या  ने रिसोर्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि बच्चन फैमिली  समंदर के किनारे फन टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपल ने बीच व्यू और से लाइफ की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.

और भी पढ़ें: बेटी आराध्या का 10वां जन्मदिन मनाने के लिए मालदीव्स पहुंचे ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन, जूनियर बच्चन ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें (Aishwarya Rai and Abhishek Bachchan Jet Off To Maldives To Celebrate Aaradhya’s 10th Birthday, Junior Bachchan’s Shares Beautiful Photos)

Share this article