बॉलीवुड सेलेब्रटी कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय मालदीव्स में अपनी बेटी आराध्या बच्चन का 10वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. एक्टर ने वहां से बेटी आराध्य के 10वें जन्मदिन की पार्टी का तस्वीर शेयर की हैं. बता दें कि ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बीचों के खूबसूरत देश मालदीव्स में इन दिनों छुट्टियां बिता रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या को सोशल मीडिया पर उसके 10वें जन्मदिन की बधाई दी है. अभिषेक ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी आराध्या की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है.
इस खूबसूरत तस्वीर को पोस्ट करते हुए अभिषेक ने कैप्शन लिखा, ''हैप्पी बर्थडे प्रिंसेस! जैसा कि आपकी मम्मी कहती है, "आप दुनिया को बेहतर बनाते हैं. हम सब आपसे बहुत प्यार करते हैं और भगवान आपको हमेशा खुश रखें."
ऐश्वर्या राय ने भी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. ऐश्वर्या राय ने भी बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की. इस खूबसूरत तस्वीर को शेयर करते हुए ऐश्वर्या राय ने कैप्शन लिखा, " मेरी डार्लिंग आराध्या, तुम मेरे सांस लेने की वजह हो.?? आप मेरी लाइफ हो… मेरी आत्मा... मैं तुमसे बिना शर्त के बहुत बहुत प्यार करती हूं❤️???❤️??

बता दें कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी बेटी आराध्या बच्चन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए मालदीव्स पहुंचे हुए हैं. पहले कुछ दिन तो कपल ने मालदीव्स में छुट्टियां बिताईं. फिर कपल ने मालदीव्स वेकेशन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.

जूनियर बच्चन ने सोशल मीडिया पर उस स्पेशल ट्रांसपोर्ट की तस्वीर भी शेयर की हैं, जिसका इस्तेमाल बच्चन फैमिली ने आइलैंड के रिसोर्ट में घूमने के लिए किया.

बंगाली बाला बिपाशा बसु ने अभिषेक बच्चन की पोस्ट के कमेंट सेक्शन में आराध्या को बर्थडे विश किया है. बिपाशा बसु ने लिखा, " खूबसूरत प्रिंसेस को जन्मदिन बहुत मुबारक हो!"
अनुपम खेर, नव्या नंदा और बहुत सारे अन्य बॉलीवुड सेलेब्रटी ने आराध्या बच्चन को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी है. अभिषेक बच्चन के दोस्त सिकंदर खेर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक 10 साल की बच्ची की अनसीन तस्वीर शेयर की है. और उसे जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. सिकंदर खेर ने कैप्शन लिखा, "मेरी डार्लिंग लेडी प्रिंसेस बेस्टेस्ट... मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं.... हमेशा स्वस्थ रहो और खुशियां हमेशा आप आसपास के लोगों के साथ रहे. भगवान आपका भला करें!!! सिकू चाचू ❤️# आराध्या #GettingTallerThanPapaSoonest।"
पिछले दिनों अभिषेक और ऐश्वर्या ने रिसोर्ट की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थी. इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा था कि बच्चन फैमिली समंदर के किनारे फन टाइम स्पेंड कर रहे हैं. कपल ने बीच व्यू और से लाइफ की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं.