- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
13 stunning looks of Divyan...
Home » 13 stunning looks of Divyan...

ये हैं मोहब्बतें सीरियल की इशिता भल्ला यानी दिव्यांका त्रिपाठी का किरदार जितना पॉप्युलर है, उतनी पॉप्युलर हैं उनकी अदाएं. जी हां, दिव्यांका चेहरे के पर गज़ब की सादगी और मासूमियत नज़र आती है और यही उनकी पॉप्युलैरिटी की ख़ास वजह है. चाहे ये हैं मोहब्बतें सीरियल हो, ज़रूरी इवेंट्स या फिर दिव्यांका की शादी, उनकी साड़ियों की तरह ही उनके ब्लाउज़ के डिज़ाइन्स भी ख़ास होते हैं. दिव्यांका त्रिपाठी के फैन्स के लिए हम उनकी शादी और ख़ास ओकेज़न में उनके पहने हुए 13 बेस्ट डिज़ाइनर ब्लाउज़ के पैटर्न लेकर आए हैं. वेडिंग सीज़न में ब्लाउज़ के डिज़ाइन सिलेक्ट करते समय आप भी दिव्यांका की पसंद को अपनी पसंद बना सकते हैं.
स्मार्ट आइडियाज़
फैशन डिज़ाइनर गौरांग शाह के अनुसार
* साड़ी हो या लहंगा, दोनों की ख़ूबसूरती बढ़ाने में ब्लाउज़ का बहुत बड़ा रोल होता है इसलिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल ब्राइडल वेयर में भी बड़े बॉर्डर वाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि बहुत पसंद किए जा रहे हैं. ये दुल्हन को न्यू लुक देते हैं.
* आजकल साड़ी को कई तरह से ड्रेपिंग करके न्यू लुक क्रिएट किया जा रहा है. ख़ासकर यंगस्टर्स वेडिंग फंक्शन में मॉडर्न तरीके से साड़ी पहनना पसंद करते हैं.
स्मार्ट आइडियाज़
फैशन डिज़ाइनर श्रुति संचेति के अनुसार
* ट्रेडिशनल साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर उसे मॉडर्न लुक दिया जा सकता है.
* साड़ी को अलग-अलग अंदाज़ में पहनकर भी आप मॉडर्न दुल्हन कहला सकती हैं, जैसे- लहंगा साड़ी, डबल साड़ी, साड़ी विद केप, पलाज़ो साड़ी, धोती साड़ी आदि.
स्मार्ट आइडियाज़
फैशन डिज़ाइनर मौशमी मित्रा के अनुसार
* इन दिनों बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ बहुत पसंद किए जा रहे हैं. जो महिलाएं डीप नेक ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहतीं, वो नेक को नेट से कवर करा देती हैं.
* पहले शॉर्ट स्लीव वाले ब्लाउज़ पसंद किए जा रहे थे, लेकिन आजकल एल्बो स्लीव, फुल स्लीव भी काफी पॉप्युलर हो रहे हैं. शादी के जोड़े के लिए एल्बो स्लीव और प्री-वेडिंग ड्रेस के लिए फुल स्लीव वाले आउटफिट पसंद किए जा रहे हैं, क्योंकि फुल स्लीव वाली वेडिंग ड्रेस में दुल्हन की ज्वेलरी नहीं दिखाई देती.
– कमला बडोनी