30 easy makeup tips

हम महिला ये चाहती है कि वो अपनी असली उम्र से छोटी नज़र आए. आप अपनी ये ख़्वाहिश मेकअप से पूरी कर सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि सही मेकअप से आप 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं. आइए, हम आपको बताते हैं मेकअप करने की वो टेकनीक, जिससे आप अपनी उम्र से 10 साल छोटी नज़र आ सकती हैं.

Makeup Tips

ऐसे करें बेस मेकअप
1) मेकअप की शुरुआत मॉइश्चटराइज़र से करें यानी सबसे पहले मॉइश्चपराइज़र लगाएं.
2) मेकअप करते समय प्राइमर का इस्तेमाल सोच-समझकर करें. यंग लुक के लिए पाउडर बेस वाला प्राइमर न इस्तेमाल करें, इससे आपके चेहरे की झुर्रियां साफ़ नज़र आ जाएंगी. जवां नज़र आने के लिए मॉइश्चरराइज़र बेस्ड प्राइमर का इस्तेमाल करें, इससे चेहरे की झुर्रियां कम नज़र आती हैं. यदि आपकी स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड प्राइमर लगाएं.
3) यंग लुक के लिए कंसीलर का इस्तेमाल ज़रूरी है. उम्र बढ़ने के साथ ही आंखों के नीचे और नाक के आसपास की त्वचा पर दाग-धब्बे नज़र आने लगते हैं. ऐसे में कंसीलर द्वारा इन दाग-धब्बों को आसानी से छुपाया जा सकता है. लेकिन कंसीलर लगाते समय इस बात का ध्यान रखें कि कंसीलर चेहरे के सिर्फ उन हिस्सों पर लगाएं जहां पर दाग-धब्बे हों, पूरे चेहरे पर कंसीलर लगाकर आप अपना लुक बिगाड़ सकती हैं इसलिए ऐसा बिल्कुल न करें. साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि कंसीलर का शेड आपकी स्किन से रंग से मेल खाता हो. दाग-धब्बे वाले हिस्से पर भी ज़रूरत से ज़्यादा कंसीलर न लगाएं.
4) अब अपनी स्किन टोन से मैच करता फाउंडेशन और फेस पाउडर लगाएं. गोरी नज़र आने के लिए अपनी स्किन टोन से लाइट फाउंडेशन न लगाएं, इससे आपकी ख़ूबसूरती निखरने के बजाय और बिगड़ जाएगी. हां, फेस करेक्शन के लिए आप फाउंडेशन के दो शेड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं, जैसे- अगर आपका फेस चौड़ा है, तो चेहरे के बाहरी हिस्से पर डार्क शेड का फाउंडेशन इस्तेमाल करें और जिन फीचर्स को उभारना हो, वहां लाइट शेड यूज़ करें.
5) मिनटों में यंग नज़र आने के लिए नॉर्मल फाउंडेशन के बजाय थ्री इन वन फाउंडेशन अप्लाई करें. इससे चेहरे पर मेकअप की लेयर कम नज़र आएंगी और आप यंग व फ्रेश नज़र आएंगी.
6) हाइलाइटर की मदद से आप फेस को स्लिम दिखा सकती हैं. इसके लिए हाइलाइटर को आईब्रोज़ के बीच में अप्लाई करें, फिर नोज़ ब्रिज पर लगाएं, अपर लिप्स के ऊपर और चिन के बीच के हिस्से पर लगाएं.
7) अगर आपकी चिन फैटी और चब्बी है, तो जॉ लाइन पर ब्रॉन्ज़र अप्लाई करें. यहां यह ध्यान रखें कि ब्रॉन्ज़र को ठीक से ब्लेंड करें, ताकि जॉ लाइन के पास स्ट्राइप्स जैसा नज़र आए.

यह भी पढ़ें: क्या आपने लिपस्टिक का गलत शेड खरीद लिया है? उसे ऐसे इस्तेमाल करें (Have You Bought The Wrong Lipstick? Here’s How You Can Fix It And Use)

Makeup Tips

ऐसे करें आई मेकअप
8) आई मेकअप लाइट रखें यानी आपके लिप और आई मेकअप में दो शेड का फर्क होना चाहिए.
9) अगर आपको डार्क सर्कल्स हैं, तो आंखों को हाइलाइट न करें, वरना इसका इफेक्ट ख़राब पड़ेगा.
10) आईब्रोज़ को ज़रूरत से ज़्यादा हाईलाइट न करें, ऐसा करने से आपको आर्टिफिशियल लुक मिलेगा.
11) आई प्राइमर यूज़ करें, ये फाइन लाइन्स को स्मूद करता है. इसके बाद आप लाइट शेड का आईशैडो लगाएं.
12) आई मेकअप के लिए डार्क कलर्स का इस्तेमाल न करें. शिमरी आईशैडो भी न लगाएं, ये रिंकल्स और फाइन लाइन्स को उभारता है, जिससे उम्र ज़्यादा नज़र आती है. कम उम्र की दिखने के लिए पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का आईशैडो अप्लाई करें.
13) ब्लैक की बजाय ब्राउन आईलाइनर लगाएं, ये आपको यंग लुक देगा.
14) जरूरत से ज्यादा मस्कारा न लगाएं. ऐसा करने से आंखों पर ध्यान जाता है और झुर्रियों पर भी नज़र पड़ जाती है. लोअर लिड पर मस्कारा न लगाएं. ऐसा करने से उम्र ज़यादा नज़र आती है.
15) काजल लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
16) यदि आपकी आंखें बहुत छोटी हैं और काजल लगाने पर आंखें अच्छी नहीं लगतीं, तो आप व्हाइट कलर की आई पेंसिल अप्लाई करें, इससे आपकी आंखें बड़ी नज़र आती हैं. साथ ही आप आई लाइनर बहुत थिन लगाएं. ऐसा करने से आपकी आंखें बड़ी और ख़ूबसूरत नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें: छोटी आंखों के लिए आई मेकअप टिप्स (Eye Makeup Tips For Small Eyes)

Makeup Tips

ऐसे अप्लाई करें ब्लश
17) ब्लश अप्लाई करते समय अपनी स्किन टोन को ध्यान में रखें.
18) बढ़ती उम्र में बहुत ज़्यादा ब्लश लगाने की भूल न करें.
19) ब्लश लगाने से पहले चेहरे पर मैट फाउंडेशन ज़रूर लगाएं.
20) क्रीमी ब्लश से परहेज करें, इससे झुर्रियां और भी उभरकर दिखेंगी. आपके लिए पाउडर बेस्ड ब्लश परफेक्ट है.
21) शाइनी ब्लश लगाने की भूल न करें, झुर्रियां छुपाने के लिए मैट या सेमी-मैट ब्लश अप्लाई करें.
22) यंग लुक के लिए पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश अप्लाई करें.
23) यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं और थोड़ा-सा भी ब्लश लगाने से वो और ज़्यादा हाईलाइट होने लगते हैं, तो आपको सॉफ्ट मेकअप करना चाहिए. आपको पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ब्लश लगाना चाहिए. साथ ही आपको ऐसी हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए जिससे आपके चीक बोन्स कवर हो जाएं.

यह भी पढ़ें: मेकअप से ऐसे छुपाएं चेहरे की कमियां और मिनटों में पाएं परफेक्ट लुक (How To Get Symmetrical Face With Makeup)

Top Makeup Tips

ऐसे करें लिप मेकअप
24) लिप मेकअप करते समय यंग लुक के लिए फ्रेश और ब्राइट शेड्स का इस्तेमाल करें. डार्क कलर की लिपस्टिक न लगाएं, इससे आप मैच्योर नज़र आएंगी.
25) लिप मेकअप के लिए कोरल, ऑरेंज, पिंक आदि कलर्स का इस्तेमाल करें. इससे आपकी उम्र 8-10 साल कम नज़र आएगी.
26) कोरल और ऑरेंज जैसे न्यूट्रल कलर हर किसी पर सूट करते हैं. एलिगेंट और क्लासी लुक पंसद करने वाली महिलाएं ऐसे शेड्स लगा सकती हैं. ये कैजुअल और फॉर्मल दोनों ही लुक्स में सूट करते हैं.
27) न्यूड और मैट फिनिश वाले शेड्स अप्लाई करने से होंठ ज़्यादा गॉडी नहीं दिखते. ये शेड हर उम्र की महिलाओं पर सूट करते हैं. फेयर, व्हीटिश और डार्क कॉम्पलेक्शन की महिलाएं ऐसे शेड्स अप्लाई कर सकती हैं.
28) यंगर लुक के लिए पेस्टल शेड वाली लिपस्टिक अप्लाई करें. इन्हें मॉर्निंग और इवनिंग किसी भी समय लगाया जा सकता है.
29) यंग और फ्रेश लुक के लिए आप चाहें तो सिर्फ लिप ग्लॉस भी लगा सकती हैं.
30) यदि आपके होंठ मोटे हैं, तो आप मैट लिपस्टिक लगाएं. इसके साथ ही लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा-सा अंदर की तरफ़ से आउटलाइन कर लें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें.

यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)

Top Makeup Tips

आजकल मिनिमल लुक फैशन में है इसलिए हर कोई कम से कम मेकअप करना चाहता है. बस, थोड़ा-सा मेकअप करके कैसे पाएं फ्रेश और यंग लुक? आइए, हम आपको बताते हैं.

Makeup Tips
* सबसे पहले फाउंडेशन अप्लाई करें.
* चीकबोन को पिंक ब्लश से हाईलाइट करें.
* पिंक आईशैडो से आंखों को दें सॉफ्ट लुक.
* मस्कारा लगाकर आई मेकअप कंप्लीट करें.
* आख़िर में पिंक लिप ग्लॉस लगाएं.
* बस, हो गई आप तैयार नो मेकअप लुक के लिए.

 

Makeup Tips

कैसे करें मेकअप की शरुआत?
मेकअप से आप तभी ख़ूबसूरत नज़र आ सकती हैं, जब आपको इसकी सही टेक्नीक पता हो. आइए, मेकअप स्टेप्स पर एक नज़र डालते हैं.

बेस मेकअप
बेस मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

क्लींज़र
सबसे पहले चेहरे को क्लींज़र से अच्छी तरह साफ़ करें.
कंसीलर
अब चेहरे के दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करें.
फाउंडेशन
कंसीलर के बाद स्किन टाइप यानी ड्राई, नॉर्मल, ऑयली या कॉम्बिनेशन स्किन के अनुसार चेहरे पर फाउंडेशन लगाएं. साथ ही स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन चुनें.
कॉम्पैक्ट
अब बेस मेकअप को फाइनल टच देने के लिए पूरे चेहरे पर लूज़ कॉम्पैक्ट लगाएं.

Makeup Tips

बेस मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
* कंसीलर हमेशा फाउंडेशन से एक शेड हल्का चुनें.
* फाउंडेशन को ब्लेंड करने के लिए स्पंज की बजाय उंगली का प्रयोग करें. ऐसा करने से फाउंडेशन चेहरे पर अच्छी तरह ब्लेंड हो जाता है.
* यदि लिक्विड फाउंडेशन अप्लाई कर रही हैं, तो इस्तेमाल करने से पहले बॉटल को हिला लें. इससे नीचे बैठा रंग एकसार हो जाएगा और चेहरा पैची नहीं नज़र आएगा.
* एक्स्ट्रा ग्लो के लिए फाउंडेशन के दो अलग- अलग शेड्स भी ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए सबसे पहले जो शेड आपकी त्वचा से मेल खाता है, उसे पूरे चेहरे पर फैलाकर लगाएं. * इसके बाद उससे एक शेड गहरा फाउंडेशन गाल, नाक, ठोढ़ी व माथे पर अप्लाई करें.

Makeup Tips
आई मेकअप
आई मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

कंसीलर
आई मेकअप लंबे समय तक टिके, इसके लिए सबसे पहले आई लिड पर कंसीलर लगाएं.
कॉम्पैक्ट
उसके बाद लूज़ पाउडर का प्रयोग करें, ताकि कंसीलर सेट हो जाए. इस तरह मेकअप का बेस बन जाएगा और वह लंबे समय तक टिका रहेगा.
आई शैडो
अपनी पसंद के अनुसार आई शैडो अप्लाई करें. चाहें तो 2-3 शेड्स को ब्लेंड करके आई मेकअप को और भी आकर्षक बना सकती हैं.
आई लाइनर
अब ब्लैक, ब्राउन या मनपसंद शेड का आई लाइनर लगाएं.
आई पेंसिल
फिर आई पेंसिल लगाकर उसे ईयर बड से स्मज कर लें. इससे आपको स्मोकी लुक मिलेगा और आंखें बड़ी नज़र आएंगी.
मस्कारा 
आख़िर में मस्कारा लगाएं. मस्कारा लगाने से पहले आई लैशेज (पलकों) को कर्ल ज़रूर कर लें.

 

आई मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
* यदि आपकी रंगत गोरी है तो पिंक, पीच, ऑरेंज, मोव जैसे सॉ़फ़्ट शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे.
* यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं, साथ ही डार्क शेड्स हार्श लुक देते हैं.
* डार्क कॉम्पलेक्शन है तो पिंक, मोव आदि की बजाय अर्दी टोन अप्लाई करें.
* होंठों को सही शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लगाएं.

Makeup Tips

ब्लश ऑन
ब्लश अप्लाई करते समय इन बातों का ध्यान रखें:
*अब चिक बोन को हाईलाइट करने के लिए ब्लशर अप्लाई करें.
* ब्लशर को चिकबोन से कान की तरफ़ ले जाते हुए अप्लाई करें.
* इस बात का भी ध्यान रखें कि ब्लशर और लिपस्टिक के शेड्स आपस में मेल खाते हुए हों.

Makeup Tips

लिप मेकअप
लिप मेकअप करते समय इन बातों का ध्यान रखें:

लिप बाम
लिप मेकअप से पहले होंठों पर लिप बाम या मॉइश्‍चराइज़र लगाएं.
कंसीलर
लिप मेकअप लंबे समय तक टिका रहे, इसके लिए सबसे पहले होंठों पर प्राइमर कोट लगाएं. इसके बाद कंसीलर लगाएं, ताकि होंठ सॉफ्ट दिखें व लिप मेकअप एकसार हो जाए.
लिप लाइनर
इसके बाद होंठों को लिप लाइनर से आउटलाइन कर लें.
लिपस्टिक
होंठों को आउटलाइन देने के बाद ब्रश की सहायता से लिपस्टिक अप्लाई करें.
लिप ग्लॉस
आख़िर में लिप ग्लॉस अप्लाई करके लिप मेकअप को फाइनल टच दें.
लिप मेकअप के लिए स्मार्ट टिप्स:
* यदि आपकी रंगत गोरी है तो पिंक, पीच, ऑरेंज, मोव जैसे सॉ़फ़्ट शेड्स आपको फ्रेश लुक देंगे.
* यदि आपके होंठ बहुत पतले हैं तो डार्क शेड की लिपस्टिक न लगाएं. इससे होंठ और पतले नज़र आते हैं, साथ ही डार्क शेड्स हार्श लुक देते हैं.
* डार्क कॉम्पलेक्शन है तो पिंक, मोव आदि की बजाय अर्दी टोन अप्लाई करें.
* होंठों को सही शेप देने के लिए लिपस्टिक से एक शेड डार्क लिप लाइनर लगाएं.

×