- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
30 of the Most Epic Celeb P...
Home » 30 of the Most Epic Celeb P...

सोशल मीडिया (Social Media) में हाल ही में शुरू हुआ #10yearchallenge बॉलीवुड (Bollywood) में ख़ूब धूम मचा रहा है. आपको बता दें कि इस कैंपेन में 10 साल पहले की पिक और आज की पिक शेयर करनी है. बॉलीवुड स्टार्स भी 10 साल पहले और अब की कोलाज पिक्चर शेयर कर रहे हैं. आप भी देखिए कि समय के साथ इन स्टार्स के लुक में कितना अंतर आया है.
सोनम कपूर
सोनम कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दिल्ली 6 और जल्द ही रिलीज़ हो रही फिल्म इक लड़की को देखा तो ऐसा लगा के सेट की पिक्चर शेयर की. दिल्ली 6 के दौरान उनकी उम्र 23 साल थी और अब वे 33 साल की हैं. इस पिक्चर को शेयर करते हुए उन्होंने अपने प्रशंसकों से पूछा था कि क्या मुझे अपने पापा के जीन्स मिले हैं. इस पिक्चर को देखकर तो हमारा जवाब हां में ही है. आपका क्या ख़्याल है?
बिपाशा बासु
बिपाशा बासु बॉलीवुड की फिटेस्ट सेलिब्रिटीज़ में से एक हैं. उन्होंने #10 year challenge को स्वीकार करते हुए 10 साल पुरानी और नई पिक्चर शेयर की. पिक्चर को देखकर हमारी आंखें खुली की खुली रह गईं. बिपाशा आज भी 10 साल पहले जैसी ही हॉट व सेक्सी दिखती हैं.
दीया मिर्जा
दीया मिर्जा हाल में ही राजू हिरानी की फिल्म संजू में नज़र आई थीं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट कोलाज शेयर की. सच दीया पहले की तरह ही ख़ूबसूरत और क्यूट नज़र आती हैं.
शिल्पा शेट्टी
10 year challenge की बात हो और शिल्पा शेट्टी का जिक्र न आए, यह हो नहीं सकता. शिल्पा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर यह पिक्चर शेयर की. उनकी फिटनेस देखकर तो ऐसा लग रहा है कि समय के साथ वे और जवान होती जा रही हैं और यह पता लगाना मुश्किल है कि 10 साल पुरानी पिक्चर कौन-सी है. शिल्पा कई लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं.
मंदिरा बेदी
बॉलीवुड स्टार, होस्ट, एंकर यानी मल्टीटैलेंटेड मंदिरा बेदी ने भी इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपने फैन्स के साथ यह पिक्चर शेयर की. कहना ग़लत न होगा कि मंदिरा समय के साथ और बेहतर होती जा रही हैं. उन्होंने यह पिक शेयर करते हुए लिखा कि कम से कम अब मेरा पोश्चर पहले से ज़्यादा अच्छा हो गया है.
डेज़ी शाह
बॉलीवुड हीरोइन और कोरियोग्राफर डेज़ी शाह ने इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए यह पिक शेयर की.
डायना पेंटी
डायना पेंटी ने यह पिक्चर शेयर करते हुए लिखा कि कुछ चीज़ें कभी नहीं बदलती. सच उनकी पिक को देखकर तो ऐसा ही लग रहा है.
अनीता हसनंदानी
अनीता ने यह पिक शेयर करते हुए लिखा कि कुछ कारणों से मैं गोरी हो गई. 1. पैसे की माया 2. फिल्टर्स का कमाल 3. रोहित का प्यार 4. मोटी हो गई. आपके विचार में कौन सा ऑप्शन सही है.
हम आपको इस चैलेंज के तरह कुछ ऐसे ही स्टार्स की पिक दिखा रहे हैं, जिन्होंने भले ही अपनी पिक शेयर नहीं, लेकिन 10 सालों में उनमें बहुत बदलाव आ गया है और वे इतने बदल गए हैं कि उन्हें पहचानना मुश्किल है.
सारा अली ख़ान
ये हैं 10 साल पहले ही और अब की सारा. आप ख़ुद देख लीजिए कि उनका लुक कितना चेंज हो गया है. सारा ने बॉलीवुड में प्रवेश करने के लिए 30 किलो वज़न कम किया है. हाल ही उन्होंने खुलासा किया था कि वे POCD की शिकार थीं, इसलिए उनके वेट लॉस का सफर अन्य की तुलना में ज़्यादा चैलेंजिंग था.
अर्जुन कपूर
ये हैं 10 साल पहले और अब के अर्जुन कपूर. अर्जुन कपूर ने भी फिल्मों में प्रवेश करने के लिए 50 किलो वज़न कम किया.
परिणिती चोपड़ा
परिणिती चोपड़ा भी इंडस्ट्री ज्वॉइन करने से पहले काफी मोटी थी. उन्होंने भी अपने लुक पर बहुत मेहनत की.