- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
83
Home » 83

फिल्म- अतरंगी रे
कलाकार- अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष, सीमा बिस्वास
निर्देशक- आनंद एल. राय
रेटिंग- 3 ***
बहुत समय बाद कोई दो ऐसी फिल्में रिलीज़ हुई हैं, जो बेहतरीन और दिलचस्प हैं. फिल्म अतरंगी रे जहां त्रिकोण प्रेम के भावनाओं को उजागर करती है, वहीं 83 क्रिकेट के जुनून और भारत के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के जज़्बातों को उम्दा तरीक़े से बयां करती है. दोनों ही फिल्में अपने आप में श्रेष्ठ और ग्रेट हैं. 83 सिनेमाघर में रिलीज़ हुई है, तो वहीं अतरंगी रे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज़्नी हॉटस्टार पर.
अतरंगी रे फिल्म के निर्देशक आनंद एल. राय दिलचस्प विषयों पर सुलझे और दिल को छू लेनेवाले निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्मों में कलाकारों की भावनाओं की अभिव्यक्ति लाजवाब तरीक़े से निखरती है, फिर चाहे वो उनकी फिल्म रांझणा हो, ज़ीरो हो या अतरंगी रे.. फिल्म के तीनों ही कलाकार अक्षय कुमार, सारा अली खान और धनुष ने कमाल का अभिनय किया है, जो पूरी फिल्म में बांधे रखता है.
कहानी
सारा के माता-पिता नहीं है. उनकी नानी जिसका क़िरदार बैंडिट क्वीन फेम सीमा बिस्वास ने निभाया है, ने पाला है. सारा अक्षय के प्यार में दीवानी उनसे शादी करने के लिए 21 बार घर से भाग जाने की कोशिश करती हैं, पर नाकामयाबी ही हाथ लगती है. तब उनकी नानी ज़बरदस्ती धनुष से सारा का विवाह करा देती हैं. लेकिन सारा इस रिश्ते को और धनुष को पति मानने से इंकार कर देती हैं. दरअसल, सारा अक्षय कुमार को प्यार करती हैं, जो जादूगर हैं, पर उनकी शादी बिहार के प्रचलित पकड़वा विवाह की तरह धनुष से करा दी जाती है. दोनों ही इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं है, पर घटनाएं कुछ इस तरह से घटती हैं कि धनुष को सारा को लेकर कुछ-कुछ महसूस होने लगता है. धनुष तमिलनाडु के हैं, जबकि सारा बिहार की. नॉर्थ-साउथ और फिर अक्षय यह ज़बरदस्त संगम कई गुल खिलाता है. कहानी कई मोड़ पर हंसाती है, तो कहीं पर आश्चर्यचकित कर देती है और कुछ लम्हों में तो ग़मगीन भी कर देती है.
ए. आर. रहमान का संगीत और इरशाद कामिल के गीत दिल को छूते हैं. गीतों में काफ़ी गहराई और इमोशंस हैं. वैसे सारा अली खान ने फिल्म के प्रमोशन के साथ ही श्रेया घोषाल के गाए चकाचक… गाने को तो सुपर-डुपर हिट कर ही दिया है. इसके अलावा रेत ज़रा सी, तूफ़ान की सर्दी, लिटिल लिटिल, तेरा रंग… हर गाने सतरंगी हैं, जिनमें प्यार के कई रंग मिले हुए हैं… और सुनने में अच्छे लगते हैं.
अरिजीत सिंह, दलेर मेहंदी, राशिद अली, श्रेया घोषाल सभी ने अपनी आवाज़ का जादू बख़ूबी बिखेरा है. कॉस्ट्यूम, पंकज कुमार की सिनेमैटोग्राफी और हेमल कोठारी की एडिटिंग बेहतरीन तरीक़े से हुई है, जिससे फिल्म कहीं भी बोर नहीं करती और शुरू से अंत तक बांधे रखती है और भरपूर मनोरंजन भी करती है. प्यार, दर्द, ख़ुशी, मिलन, जुदाई हर भावनाओं को अतरंगी रे में ख़ूबसूरती से दिखाया गया है. अक्षय कुमार, सारा अली खान, धनुष के फैंस के लिए तो यह फिल्म क्रिसमस और नए साल का शानदार गिफ़्ट है.
’83’ ने दिल जीत लिया…
फिल्म- 83
कलाकार- रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, बोमन ईरानी, हार्डी संधू, ताहिर राज भसीन, जीवा, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर. बद्री
निर्देशक- कबीर खान
रेटिंग- 3 ***
क्रिकेट पर जब भी कोई फिल्म बनी है लोगों ने उस पर अपना भरपूर प्यार लुटाया है. यही जुनून 83 में भी देखने को मिलती है. कबीर खान की फिल्म 83 भारत द्वारा साल 1983 में पहली बार वर्ल्ड कप जीतने पर आधारित है. इसमें कपिल देव की कप्तानी में देश को गौरवान्वित होने का मौक़ा मिला था. रणवीर सिंह ने फिल्म में कपिल देव की भूमिका में जान फूंक दी है. हर बार की तरह अपने प्रभावशाली अभिनय से वे हर किसी का दिल जीत लेते हैं.
कपिल देव की पत्नी रोमी बनी दीपिका पादुकोण ने अपनी छोटी-सी भूमिका में भी अपनी मौजूदगी का एहसास कराया. पंकज त्रिपाठी तो हमेशा की तरह ही लाजवाब रहे हैं. भूमिका छोटी हो या बड़ी वे सब में अपने सशक्त अभिनय से गहरी छाप छोड़ जाते हैं. अन्य कलाकारों में बोमन ईरानी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर. बद्री सभी ने अपनी भूमिकाओं के साथ न्याय किया है. एक बार भी देखने पर लगता ही नहीं कि यह फिल्म में कलाकार हैं सभी ने 83 में वर्ल्ड कप की जीत के टीम के क्रिकेटर की भूमिका में इस कदर रच-बस गए हैं कि ऐसे लगता है यही सुनील गावस्कर, मोहिंदर अमरनाथ, श्रीकांत, संदीप पाटिल, मदनलाल, रोजर बिन्नी हैं.
कबीर खान के निर्देशन का जादू इस कदर चलता है कि यूं लगता ही नहीं कि हम थिएटर में फिल्म देख रहे हैं. ऐसा लगता हम स्टेडियम में बैठे हैं और भारत के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के उन पलों को जी रहे हैं. हर जगह उमंग-उत्साह से लबरेज हैं लोग, तालियों की गड़गड़ाहट और क्रिकेट का जोश-जुनून लोगों को दीवाना कर रहा है. यह एक निर्देशक की काबिलियत की बानगी है और इसमें कबीर खान सभी का दिल जीत लेते हैं. उन्होंने चाहे रणवीर सिंह हो या सभी क्रिकेटर की भूमिका में कलाकार, उनसे उम्दा अभिनय करवाया है. साथ ही यह शिद्दत से महसूस कराया कि हम वर्ल्ड कप जीतने के उन लम्हों को भरपूर जी रहे हैं. कबीर खान बधाई के पात्र हैं. रणवीर सिंह की मेहनत इस कदर निखर कर दिखती है कि पूरी फिल्म में छाए रहते हैं. उनके अभिनय से ऐसे लगता है कि रणवीर नहीं, कपिल देव ही हैं. उनकी इस तरह की तारीफ़ एक्टर सुनील शेट्टी ने भी फिल्म देखने के बाद की थी. लगता ही नहीं कि हम कोई फिल्म देख रहे, यूं लगा कि हम मैच देख रहे हैं. हम अपने विश्व विजेता बनने के उन पलों को जी रहे हैं और गर्व महसूस कर रहे हैं.
विदेशी क्रिकेटर्स विवयन रिचर्ड्स, क्लाइव लॉयड, ग्रेग चैपल
की भूमिका निभानेवाले एक्टर्स ने भी बेहतरीन काम किया है. एडिटर नितिन वैद ने अच्छी एडिटिंग की है, जिससे फिल्म रोमांच से भरपूर और कसी हुई लगती है. पूरी फिल्म के सीन अच्छे और लाजवाब हैं, लेकिन ख़ासकर कपिल देव का जिंबाब्वे के सामने 175 रन की पारी खेलना, विवयन रिचर्ड्स का विकेट लेनेवाले कपिल देव का कैच और भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज के साथ सीन्स बेहद उम्दा हैं.
1983 के वर्ल्ड कप के समय भारतीय क्रिकेट टीम के जो सदस्य थे, एक बार फिर उनकी तारीफ़ करनी होगी, क्योंकि उनकी सिलेक्शन लाजवाब हुई है इसमें कोई दो राय नहीं. फिर चाहे वह फारुख इंजीनियर के क़िरदार में बोमन ईरानी, सुनील गावस्कर बने ताहिर भसीन, यशपाल के रोल में जतिन सरना, मदन लाल बने हार्डी संधू, बलविंदर संधू बने एमी विर्क, श्रीकांत के क़िरदार में तमिल एक्टर जीवा, मोहिंदर अमरनाथ की भूमिका में साकिब सलीम ही क्यों ना हो. सभी ने अपना सौ फ़ीसदी दिया और फिल्म में लाजवाब अभिनय किया है.
क्रिकेट प्रेमी के साथ-साथ भारत को गौरव महसूस करानेवाले, दुनियाभर में भारत का नाम रोशन करनेवाले इन क्रिकेट खिलाड़ियों के जज़्बे, इनके खेल और अभिनय को देखना बेहद दिलचस्प है. इसे हर किसी को ज़रूर देखना चाहिए. अपने उन सभी खिलाड़ियों का आभार, जिन्होंने क्रिकेट में भारत का नाम दुनियाभर में मशहूर किया.
ड्रेसिंग रूम का ड्रामा, इमोशंस, कॉमेडी, क्रिकेट के एक्शन, बैकग्राउंड स्कोर सब कुछ ख़ूबसूरत और आकर्षक हैं और बांधे रखते हैं. ऐसी फिल्मों में गाने का तो कोई कोप नहीं रहता, फिर भी लहरा दो… गाना ज़ुबां पर रह जाता है. आइए फिल्म देखकर एक बार फिर अपने विश्व विजेता बनने के जज़्बे को जीएं और गर्व महसूस करें.
Photo Courtesy: Instagram

कोरोना वायरस महामारी के कारण बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए साल 2020 काफी उतार-चढ़ाव वाला साबित हुआ. कोविड-19 लॉकडाउन के चलते जहां कई फ़िल्मों की शूटिंग महीनों तक बंद रही तो वहीं कोरोना संकट के दौरान हमने बॉलीवुड के कई अच्छे सितारों को भी खो दिया. उधर, सिनेमाघरों के बंद होने के कारण कई बड़ी फ़िल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ करना पड़ा, जबकि कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट को साल 2021 के लिए आगे बढ़ा दिया गया. ऐसे में कई ऐसी फ़िल्में हैं जो इस साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती हैं. चलिए जानते हैं बॉलीवुड के बिग स्टार्स की 10 बड़ी फ़िल्में कौन सी हैं, जो 2021 में बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती हैं.
1- लाल सिंह चड्ढा
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान जल्द ही ‘लाल सिंह चड्ढा’ फ़िल्म में एक नए किरदार में नज़र आएंगे, जो इस साल रिलीज़ होने वाली है. वैसे तो यह फ़िल्म 25 दिसंबर 2020 को रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते इसकी रिलीज़ डेट को आगे बढ़ा दिया गया. फ़िल्म में आमिर खान और करीना कपूर खान लीड़ रोल में हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के 10 बेवफा पति, शादी के बाद भी था इनका अफेयर, फिर भी बीवी ने साथ नहीं छोड़ा, नहीं टूटने दिया अपना घर (10 Married Bollywood Actors Who Cheated On Their Wives With Other Women, But Luckily Got A Second Chance)
2- राधे
सलमान खान की फ़िल्म का इंतज़ार करने वाले फैन्स का इंतज़ार इस साल खत्म हो जाएगा. बता दें कि फ़िल्म ‘राधे’ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और इस साल ईद के मौके पर यह फ़िल्म रिलीज़ हो सकती है, जिसमें सलमान खान और दिशा पटानी लीड रोल में नज़र आएंगे.
3- ब्रह्मास्त्र
आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन और मौनी रॉय जैसे सितारों से सजी अयान मुखर्जी की फ़िल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दिसंबर 2020 में रिलीज़ होनी थी, लेकिन अब फ़िल्म इस साल रिलीज़ होगी. हालांकि अभी तक इस फ़िल्म की नई रिलीज़ डेट सामने नहीं आई है, लेकिन इस साल यह फ़िल्म सिनेमाघरों में धमाल मचा सकती है.
4- सूर्यवंशी
डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ भी साल 2020 में रिलीज़ होने वाली थी, लेकिन कोरोना के प्रकोप के कारण अब यह फ़िल्म इस साल जनवरी से मार्च के बीच रिलीज़ हो सकती है. इस फ़िल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट की है, जिसमें अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
5- थलाइवी
जयललीता की ज़िंदगी पर आधारित फ़िल्म ‘थलाइवी’ में कंट्रोवर्सी क्वीन कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभा रही हैं. इस फ़िल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है और यह इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. फ़िल्म को हिंदी, तमिल और तेलगू में रिलीज़ किया जाएगा.
6- अतरंगी रे
डायरेक्टर आनंद एल राय की फ़िल्म ‘अतरंगी रे’ भी इस साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हो सकती है. इस फ़िल्म में अक्षय कुमार, धनुष और सारा अली खान लीड़ रोल में नज़र आएंगे. लव स्टोरी पर बेस्ड इस फ़िल्म में अक्षय और धनुष सारा के साथ रोमांस करते हुए दिखाई देंगे.
7- बेल बॉटम
इस साल अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘सूर्यवंशी’ के अलावा ‘बेल बॉटम’ भी सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है. फ़िल्म की कहानी एक प्लेन हाइजैक पर बेस्ड है, जिसमें अक्षय एक रॉ एजेंट बने हैं. फ़िल्म में अक्षय कुमार के अलावा हूमा कुरैशी, लारा दत्ता और वाणी कपूर नज़र आएंगी.
8- 83
साल 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर आधारित फ़िल्म ’83’ पिछले साल अप्रैल महीने में रिलीज़ होनी थी, लेकिन कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण इसकी रिलीज़ डेट आगे टल गई. अब यह फ़िल्म इस साल रिलीज़ हो सकती है. इस फ़िल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका निभा में हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियां, जिन्होंने तलाक बाद भी नहीं थामा किसी और का हाथ (Bollywood Stars Ex-Wives Who are Still Single After Divorce)
9- जर्सी
फ़िल्म ‘जर्सी’ की शूटिंग महामारी के दौरान की गई थी और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि यह फ़िल्म इस साल सिनेमाघरों में दस्तक दे सकती है. फ़िल्म में शाहिद कपूर, मृणाल ठाकुर, पंकज कपूर और शरद केलकर अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे.
10- गंगूबाई काठियावाड़ी
कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते फ़िल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ की शूटिंग रोक दी गई थी और पिछले साल अक्टूबर महीने में फिर से इसकी शूटिंग शुरु की गई थी. कहा जा रहा है कि यह फ़िल्म इस साल रिलीज़ हो सकती है. संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फ़िल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य किरदार निभाया है.

बॉलीवुड में इन दिनों बायोपिक्स की बहार है. हाल ही में हमने संजू, नीरजा, दंगल, एम एस धोनी, मेरी कॉम जैसी बेहतरीन बायोपिक्स देखी और आज बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बनाना ट्रेंड सा बन गया है. और हो भी क्यों न, ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाई भी तो अच्छी करती हैं. फिक्शन और नॉन-फिक्शन के बीच उलझे फिल्म मेकर्स के लिए बायोपिक एक बेहतरीन ऑप्शन के रूप में सामने आया है. इस समय बॉलीवुड में कई बायोपिक्स पर काम चल रहा है. कुछ की शूटिंग चल रही है, तो कुछ की स्क्रिप्टिंग. हालांकि सभी फिल्मों का काम ज़ोरों पर है, क्योंकि फिल्म मेकर्स भी ट्रेंड पुराना हो जाने से पहले अपनी फिल्मों को रिलीज़ कर अच्छी कमाई कर लेना चाहते हैं. कौन-कौन सी फिल्में हैं इस कतार में आइए आपको बताते हैं.
1. 83
1983 में भारत की ऐतिहासिक क्रिकेट वर्ल्ड कप जीत पर आधारित यह फिल्म हमें कपिल देव के जीवन से भी रूबरू कराएगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. और मज़े की बात तो यह है कि दीपिका पादुकोण कपिल की पत्नी का रोल कर रही हैं यानी बॉलीवुड का यह हॉट कपल रील लाइफ में भी कपल की भूमिका निभा रहा है. कबीर ख़ान के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी.
2. छपाक
एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में एसिड अटैक से जूझने की लक्ष्मी की कहानी को दीपिका पादुकोण सबके सामने सामने लाएंगी. लक्ष्मी पर एसिड अटैक तब हुआ था, जब वो महज़ 15 साल की थीं और बुक स्टोर जा रही थीं. मिर्ज़ापुर फेम विक्रांत मेसी इस फिल्म में उनके पति की भूमिका निभा रहे हैं. यकीनन लक्ष्मी की कहानी सभी के लिए प्रेरणादायक होगी, तभी तो लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है. यह फिल्म भी 10 जनवरी, 2020 को रिलीज़ होगी.
3. गुंजन सक्सेना- द कारगिल गर्ल
1999 में कारगिल की लड़ाई के दौरान देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना ने जिस बहादुरी के साथ जवानों को वहां से निकालकर उनकी जान बचाई थी, वह वाकई काबिले- तारीफ़ है. पर बहुत से लोग गुंजन सक्सेना को नहीं जानते, इसीलिए फिल्म मेकर्स ने यह फिल्म बनाकर उनकी बहादुरी के जज़्बे को दिखाने का निर्णय लिया. फिल्म में जहां जाह्नवी कपूर गुंजन सक्सेना का किरदार निभा रही हैं, वहीं पंकज त्रिपाठी उनके पिता, नीना गुप्ता उनकी मां और अंगद बेदी उनके भाई के रोल में नज़र आएंगे. यह फिल्म 13 मार्च, 2020 को रिलीज़ होगी.
4. फील्ड मार्शल मानेक शॉ
वर्सेटाइल एक्टर विकी कौशल एक बार फिर एक नए अंदाज़ में नज़र आएंगे. फील्ड मार्शल सैम मानेक शॉ भारत के पहले फील्ड मार्शल थे. प्यार से लोग उन्हें सैम बहादुर भी बुलाते थे. लेकिन इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतज़ार करना होगा, क्योंकि यह फिल्म 2021 में आपको देखने को मिलेगी.
5. मां आनंद शीला पर बायोपिक
देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बनेंगी मां आनंद शीला. ओशो का दाहिना हाथ मानी जानेवाली मां आनंद शीला की लोकप्रियता हाल ही तब बढ़ी, जब नेटफिल्क्स ने डॉक्यूमेंट्री सीरीज़ वाइल्ड वाइल्ड कंट्री रिलीज़ की. अमेरिकन डायरेक्टर बैरी लेविन्सन यह प्रोजेक्ट हैंडल कर रहे हैं. फिल्म अभी प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है.
6. पी वी सिंधू पर बायोपिक
जब 24 वर्षीया पीवी सिंधू ने वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, तो पूरे देश में बस सिंधू की चर्चा थी. ऐसा माना जा रहा है कि पीवी सिंधू का रोल दीपिका पादुकोण निभाएं. दीपिका फिल्म मेकर्स की पहली चॉइस इसलिए हैं कि वो राष्ट्रीय स्तर बैडमिंटन खेल चुकी हैं. इस फिल्म को एक्टर सोनू सूद प्रोड्यूस कर रहे हैं.
7. सायना नेहवाल पर बायोपिक
वर्ल्ड क्लास बैडमिंटन प्लेयर सायना नेहवाल पर फिल्म बन रही है. पहले श्रद्धा कपूर इसमें सायना नेहवाल का किरदार निभानेवाली थीं, पर हाल ही में मिली ख़बरों के मुताबिक परिणिती चोपड़ा यह रोल करेंगी.
8. मिथाली राज पर बायोपिक
इंडियन वुमन क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिथाली राज इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनानेवाली महिला क्रिकेटर हैं. वह एक दिवसीय क्रिकेट में 6000 रन बनानेवाली पहली हैं. लगातार सात एक दिवसीय क्रिकेट मं हाफ सेंचुरी बनाने का गौरव भी उन्हें प्राप्त है. मिथाली राज का ये दमदार किरदार तापसी पन्नू निभाएंगी.
इसके अलावा पीटी ऊषा पर बायोपिक बननेवाली है, जिसमें कैटरीना कैफ को लेने की बात कही जा रही है. साथ ही भारत के टॉप बैडमिंटन प्लेयर और कोच गोपीचंद फुलेला की जीवनी पर भी फिल्म बनाने का काम शुरू हो चुका है. इनके अलावा कारगिल की लड़ाई में शहीद हो चुके कैप्टन बत्रा पर बननेवाली फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. साथ ही बास्केटबॉल प्लेयर सतनाम सिंह भामरा पर फिल्म बननेवाली है, जिसमें शायद अभिषेक बच्चन को लिया जाए.
– अनीता सिंह

रणवीर सिंह: बर्थडे पर दिया फैंस को स्पेशल गिफ्ट
बॉलीवुड के बिंदास बाबा अका रणवीर सिंह का आज जन्मदिन है. अपने इस ख़ास दिन को और ख़ास बनाते हुए उन्होंने अपनी आगामी फिल्म 83 का पहला लुक शेयर किया. रणवीर इन दिनों फिल्म ८३ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन इस बिज़ी शेड्यूल में भी उन्होंने अपने फैंस को दिया ये ख़ास तोहफ़ा.
आपको बता दें कि इस फोटो में रणवीर बिल्कुल कपिल देव जैसे लग रहे हैं. फैंस ने उनके इस लुक को काफ़ी सराहा.
अपने सोशल मीडिया अकॉउंट पर फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- मेरे स्पेशल डे पर पेश है हरियाणा के हरिकेन कपिल देव. आपको बता दें कि फिल्म 83 साल 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है. इसमें रणवीर, कपिल देव का रोल निभा रहे हैं.
View this post on InstagramA post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on
आपको बता दें कि २५ जून को जब वर्ल्ड कप की जीत को पूरे ३६ साल हुए थे, तब रणवीर ने ये के साथ शेयर किया था. इसमें आप देख सकते हैं कि वर्ल्ड विनिंग मोमेंट को कैद किया गया है और साथ ही रणवीर ने अपनी प्रैक्टिस की भी कुश क्लिपिंग्स फैंस से शेयर की.
हर भारतीय की तरह वो भी क्रिकेट के कितने क्रेज़ी फैन हैं, इसका नज़ारा हम सभी को हाल ही में लंदन में देखने को मिला था. आप भी देखें मशहूर भारतीय क्रिकेटर्स के साथ उनकी कुछ अनोखी तस्वीरें.
– अनीता सिंह