- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
9 Colours Of Navratri
Home » 9 Colours Of Navratri

बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ जो भी कपड़े पहनते हैं वो फैशन बन जाता है. नवरात्रि में महिलाएं नवरात्रि के 9 रंग पहनती हैं और हर दिन अलग दिखना चाहती हैं. नवरात्रि में नौ रंगों का बहुत महत्व होता है. नवरात्रि में हर दिन का एक रंग होता है इसलिए ख़ासकर महिलाएं उस दिन उसी रंग के कपड़े पहनती हैं. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि में नौ रंग पहनकर सुख-सौभाग्य की प्राप्ति होती है. इस नवरात्रि में आप भी बॉलीवुड स्टाइल में यानी बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह 9 रंग पहनकर सबसे ख़ूबसूरत नज़र आएं. हम आपको अलग-अलग रंगों में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ के लुक बता रहे हैं, ताकि आप भी उनके लुक्स से प्रेरणा लेकर नवरात्रि के 9 रंग बॉलीवुड स्टाइल में पहनें.
नवरात्रि में 9 रंग पहनें बॉलीवुड स्टाइल में
1) नवरात्रि पहला दिन- 29 सितंबर 2019- ऑरेंज कलर (Orange Colour)
ऑरेंज कलर की खासियत
ऑरेंज कलर रेड और यलो से मिलकर बनता है इसलिए इसमें दोनों कलर्स की ख़ूबियां होती हैं. ऑरेंज कलर के आउटफिट आकर्षक और सेक्सी नज़र आते हैं. नवरात्रि के ख़ास मौ़के पर श्रद्धा कपूर की तरह आप भी ऑरेंज कलर के कपड़े पहनें.
2) नवरात्रि दूसरा दिन- 30 सितंबर 2019- सफेद रंग (White Colour)
सफ़ेद रंग की खासियत
सफ़ेद रंग अच्छाई और पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. सफ़ेद रंग को शुद्धता, सुरक्षा और रोशनी से भी जोड़ा जाता है. अच्छाई और सच्चाई पर चलने वाले लोग सफ़ेद रंग पहनना पसंद करते हैं. शुद्ध और सात्विक विचारों के लिए आप भी सोनम कपूर की तरह सफ़ेद रंग पहनें.
3) नवरात्रि तीसरा दिन- 1 अक्टूबर 2019- लाल रंग (Red Colour)
लाल रंग की खासियत
कॉन्फिडेंट महसूस करने और सेंटर ऑफ अट्रैक्शन नज़र आने के लिए पहने लाल रंग का आउटफिट. अपनी ज़िंदगी के सबसे ख़ास दिन यानी शादी के मौ़के पर इसीलिए दुल्हन का लाल जोड़ा पहनना पसंद करती है. नवरात्रि में आप भी बॉलीवुड स्टाइल में पहनें लाल रंग के कपड़े.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि 2019: जानें शरद नवरात्रि कलश/घट स्थापना का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि (Shardiya Navratri 2019: Date-Time-Kalash Sthapana Muhurat-Puja Vidhi-Colours)
View this post on InstagramA post shared by Sonam K Ahuja (@sonamkapoor) on
4) नवरात्रि चौथा दिन- 2 अक्टूबर 2019- रॉयल ब्लू कलर (Royal Blue Colour)
ब्लू रंग की खासियत
यह रंग आपको देता है ज़िंदादिली और पॉज़िटिव एटिट्यूड. किसी को इंप्रेस करने या ख़ास मीटिंग के लिए जाते समय बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की तरह ब्लू कलर का आउटफिट पहनें, आप ख़ुद में नई ऊर्जा महसूस करेंगी.
View this post on InstagramA post shared by Kriti (@kritisanon) on
5) नवरात्रि पांचवां दिन- 3 अक्टूबर 2019- पीला रंग (Yellow Colour)
पीले रंग की खासियत
यलो आउटफिट आपके साथ-साथ आपके आस-पास के लोगों का मूड भी ख़ुशनुमा बनाए रखता है. शिल्पा शेट्टी की तरह यलो कलर के साथ किसी पेस्टल कलर का कॉम्बिनेशन ट्राई करें. दोस्तों के साथ पार्टी, पब आदि के लिए जाते समय यलो कलर का आउटफिट पहनें.
View this post on InstagramA post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty) on
6) नवरात्रि छठा दिन- 4 अक्टूबर 2019- हरा रंग (Green Colour)
हरे रंग की खासियत
ये प्रकृति का रंग है इसलिए शांति और स्थिरता का प्रतीक भी है. ज़रूरी मीटिंग या रिश्तेदारों से मिलने जाते समय हरा रंग पहनें. नवरात्रि में बॉलीवुड स्टाइल में पहनें हरा रंग.
यह भी पढ़ें: नवरात्र स्पेशल: किस दिन क्या भोग लगाएं (Navratri Special: 9 Bhog For Nav Durga)
7) नवरात्रि सातवां दिन- 5 अक्टूबर 2019- ग्रे कलर (Gray Colour)
ग्रे रंग की खासियत
ग्रे रंग बढ़ती उम्र के अनुभव का प्रतीक है. जो लोग ज़िम्मेदार और अनुभवी होते हैं वो ग्रे रंग पहनना पसंद करते हैं. नवरात्रि में अनुष्का शर्मा की तरह ग्रे रंग पहनकर आप भी नज़र आएं ग्लैमरस.
8) नवरात्रि आठवां दिन- 6 अक्टूबर 2019- बैंगनी रंग (Purple Colour)
बैंगनी रंग की खासियत
रॉयल और सोफेस्टिकेटेड नज़र आने के लिए पर्पल कलर को बनाएं अपना स्टाइल मंत्र, क्योंकि आप जब पर्पल कलर का आउटफिट पहनती हैं तो लोग ख़ुद ही ये अंदाज़ा लगा लेते हैं कि आप काफ़ी पावरफुल हैं. डिनर, कॉकटेल पार्टी आदि के लिए पर्पल ड्रेस परफेक्ट है.
9) नवरात्रि नौवां दिन- 7 अक्टूबर 2019- पीकॉक ग्रीन कलर (Peacock Green Colour)
पीकॉक ग्रीन कलर की खासियत
पीकॉक ग्रीन कलर ग्रेस, डिग्निटी और रॉयलिटी का प्रतीक है. नवरात्रि में शिल्पा शेट्टी की तरह पीकॉक ग्रीन कलर पहनकर आप भी ग्रेसफुल नज़र आएं.
यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: 10 सरल उपाय नवरात्र में पूरी करते हैं मनचाही मुराद (Navratri Special: 10 Special Tips For Navratri Puja)
Krishna Emporia Men's Regular Fit Formal Shirt
Jewels Galaxy Zircon Leaf Silver Plated Plushy Adjustable Ring for Women/Girls (Style 10) (SMNJG-RNGS-5044)
Amazon Auto Links: Amazon Auto Links: No products found.