- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
A look at the hottest Naagi...
Home » A look at the hottest Naagi...

एकता कपूर (Ekta Kapoor) के पॉप्युलर शो ‘नागिन 4’ के बंद होने की खबर से इस शो के फैन्स बहुत दुखी हुए थे, लेकिन अब नागिन शो के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर है. एकता कपूर अब ‘नागिन 5’ (Naagin 5) की तैयारी कर रही हैं. ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस कौन होगी, इस बात को लेकर भी फैन्स में उत्सुकता बनी हुई है. ख़बरों के अनुसार, दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) को नागिन 5 के लिए अप्रोच किया गया है.
क्या दीपिका कक्कड़ होंगी ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस?
बिगबॉस 12 की विनर दीपिका कक्कड़ का नाम इन दिनों ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए सुर्ख़ियों में हैं. एकता कपूर ये पहले ही अनाउंस कर चुकी हैं कि वो अब ‘नागिन 5’ की तैयारी कर रही हैं. ऐसे में ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए दीपिका कक्कड़ का नाम सामने आने से फैन्स की उत्सुकता और बढ़ गई है. दीपिका कक्कड़ को दर्शकों ने उनके पिछले शो ‘कहां हम कहां तुम’ में बहुत पसंद किया था, लेकिन शो जल्दी ही बंद कर दिया गया था और शो को बंद करने की कोई वजह भी नहीं बताई गई थी. अब शायद दर्शक दीपिका कक्कड़ को ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के रूप में देख सकते हैं.
एकता कपूर ने सोशल मीडिया पर अनाउंस किया कि अब वो ‘नागिन 5’ की तैयारी कर रही हैं
View this post on InstagramA post shared by Erk❤️rek (@ektarkapoor) on
शिविन नारंग (Shivin Narang) भी नज़र आ सकते हैं ‘नागिन 5’ में
ख़बरों के अनुसार ‘बेहद 2’ में अहम रोल में नजर आ चुके शिविन नारंग (Shivin Narang) भी इस शो का हिस्सा बन सकते हैं. खबर ये भी है कि शिविन नारंग को मेकर्स ने ‘नागिन 5’ के लिए अप्रोच किया है, लेकिन शिविन नारंग ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.
View this post on InstagramA post shared by Naagin Loopholes (@naagin.loopholes) on
‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए दीपिका कक्कड़ से पहले महक चहल का नाम भी सामने आया था
बता दें कि दीपिका कक्कड़ का नाम सामने आने से पहले इस शो को लेकर महक चहल (Mahekk Chahal) का नाम भी सामने आया था, लेकिन महक चहल ने इंस्टाग्राम पर इस बात की पुष्टि कर दी है कि वो ये शो नहीं कर रही हैं. महक ने ये भी बताया कि शो के मेकर्स ने उन्हें अप्रोच नहीं किया है. अब दीपिका कक्कड़ का नाम ‘नागिन 5’ की लीड एक्ट्रेस के लिए सामने आया है. ख़बरों के अनुसार, ‘नागिन 5’ के मेकर्स, दीपिका से बात कर रहे हैं और उन्हें इस शो से जुड़ने के लिए कह रहे हैं. इस खबर में कितनी सच्चाई है, ये तो आने वाला वक़्त या दीपिका कक्कड़ ही बता सकते हैं.
मौनी रॉय, हिना खान, अदा खान, अनीता हसनंदानी, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति…. इनमें से आपको कौन-सी नागिन पसंद है, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.

इन दिनों टीवी पर नागिन 4 टीआरपी लिस्ट में धूम मचाए हुए है. दर्शकों ने हमेशा की तरह ही एकता कपूर के सुपरनैचुरल थ्रिलर को हाथों-हाथ लिया है. इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको ऐसी टीवी एक्ट्रेसेज़ से मिला रहे हैं, जिन्होंने टीवी पर नागिन की भूमिकाएं निभाई हैं.
निया शर्मा
निया शर्मा इन दिनों नागिन 4 में बिंद्रा की भूमिका निभा रही हैं. शुरुआत में निया शो में सलवार-सूट पहने नज़र आती थीं, लेकिन अब वे साड़ी और धोती इत्यादि पहनती हैं.
सुरभि ज्योति
सुरभि नागिन 3 में बेला का किरदार निभाती थीं. वे ज़्यादातर साड़ियां ही पहनती थीं और दर्शकों को उनका पहनावा बहुत अच्छा लगता था.
सयांतनी घोष
हालांकि सयांतनी ने नामकरण, महाभारक, अदालत जैसे बहुत से लोकप्रिय टीवी सीरियल्स में काम किया है. लेकिन नागिन में अमृता के किरदार ने इन्हें असली पहचान दिलाई और इन्हें लोकप्रिय बना दिया. इस शो में वे बहुत हॉट दिखीं. सयांतनी इन दिनों नागिन 4 में मान्यता के किरदार में नज़र आती हैं.
मॉनी रॉय
नागिन के पहले दो सेशन्स में शिवन्या और शिवांगी का किरदार निभाकर मॉनी रॉय सफलता की बुलंदियों पर चढ़ गईं. इस सीरियल की सफलता ने उनके लिए बॉलीवुड के दरवाजे खोल दिए और अब वे बॉलीवुड फिल्मों में नजर आती हैं.
अदा खान
मॉनी की तरह ही अदा खान ने भी नागिन के पहले दो सेशन्स में काम किया, जिसमें उन्होंने शेषा और रुचिका का किरदार निभाया. शो में उनके एक्सप्रेशन्स इतने अच्छे थे , कि मॉनी रॉय का बड़ा रोल होने के बावजूद उन्होंने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी.
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना टीवी की सबसे नई नागिन हैं, जिन्हें एकता कपूर ने कुछ दिनों पहले ही इंट्रोड्यूस किया है. इसके पहले भी तन्ना में नागार्जुन नामक टीवी शो में मस्किनी नागिन की भूमिका निभाई थी.
अनीता हसनंदानी
अनीता नागिन 3 की दूसरी नागिन हैं. शो में उनके लुक्स और कैरेक्टर को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है, क्योंकि यह ये है मोहब्बतें मे उनके किरदार शगुन से काफी अलग है.
मीनीषा लांबा
मीनीषा लांबा ने तेनाली रामा सीरियल में विषकन्या का किरदार निभाया था, जिसमें वे काफी हॉट व सेंसुअस दिखी थीं.
प्रियाल गौड़
प्रियाल गौड़ ने रोमांटिक फैंटेसी ड्रामा इच्छाप्यारी नागिन में नागिन की किरदार निभाया था. इस शो में दर्शकों ने उनके रोल को बहुत पसंद किया था.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड फिल्मों की 7 ख़ूबसूरत नागिन, आपको कौन-सी पसंद है? (7 Bollywood Actresses Who Played Role Of Nagin)