- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
a r rahman mother kareema
Home » a r rahman mother kareema

संगीतकार, गायक ए आर रहमान की मां करीमा बेगम का निधन हो गया है। करीमा के निधन की जानकारी खुद ए आर रहमान ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट करके दी। चेन्नई में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि करीमा एक साल से बीमार थीं.
— A.R.Rahman (@arrahman) December 28, 2020
करीमा का असली नाम कस्तूरी था। उन्होंने अपना नाम बदल दिया जब रहमान ने अपना नाम दिलीप कुमार से बदलकर रहमान कर दिया था। रहमान अपनी मां के ही सबसे ज्यादा करीब रहे। अपनी मां को खोना उनके लिए सबसे बड़ा नुकसान है. रहमान हर खास मौके पर अक्सर अपनी मां के बारे में बातें करते रहते थे। करीमा ने राजगोपाला कुलशेखरन से शादी की थी, जो खुद एक म्यूजिक कम्पोजर थे। जब रहमान 9 साल के थे तब उनके पिता की मौत हो गई थी। इसके बाद से उनकी माँ ने ही उन्हें संभाला था. रेहमान ने हमेशा इंटरव्यू में अपनी माँ के स्ट्रगल को बताया है.
हालांकि ए आर रहमान ने तस्वीर पोस्ट करने के साथ कुछ नहीं लिखा, लेकिन उनके पोस्ट पर उनके प्रशंसक और कई फ़िल्मी हस्तियों ने शोक जताया। शेखर कपूर ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मुझे पता है कि तुम्हारा दिल टूटा है। लेकिन तुम्हारी मां तुम्हें एक अंदरुनी शक्ति के साथ छोड़ गई हैं। मेरे दोस्त मजबूत रहो। श्रेया घोषाल ने लिखा कि रहमान सर इस खबर को सुनकर दुख हुआ। जितने लोगों से मैं अब तक मिली हूं, वह उन सब में सबसे कोमल व्यक्ति थीं। दिवंगत आत्मा के लिए प्रार्थना।