- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Abram’s 5th birthday
Home » Abram's 5th birthday

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान जितने फेमस है उनके छोटे बेटे अबराम भी पॉपुलैरिटी के मामले में उनसे पीछे नहीं हैं. बॉलीवुड के फेमस स्टार किड्स में शामिल अबराम खान 27 मई को 5 साल के हो गए हैं. इस मौके पर पापा शाहरुख ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक इमोशनल मैसेज शेयर करते हुए अबराम को बर्थडे विश किया है.
शाहरुख ने अपने ट्विट करते हुए लिखा कि ‘मेरा बेटा आज 5 साल का हो गया है, लेकिन उसे लगता है कि वो 9 साल का है. प्लीज उससे यह न कहना, नहीं तो जब आप उससे मिलेंगे तब… बच्चे अपनी पसंद की म्यूज़िक सुनते हैं, गाते हैं और अपने छोटे-छोटे सपनों पर भरोसा करते हैं, और हां अपने पापा से बेहद प्यार भी करते हैं.
My sunshine turns 5 yrs today but he thinks he is 9! Please don’t tell him otherwise if u meet him. Children should hear their own music, sing their own songs & believe in their own lil dreams…& yeah, hug their papa a lot.. pic.twitter.com/sRFxJLdVHh
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) May 27, 2018
बता दें कि इससे पहले गौरी खान ने भी अपने लाडले को बर्थडे विश करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अबराम की तस्वीर शेयर की. इंस्टाग्राम पर चंचल मूड में अबराम के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए गौरी ने लिखा- हैप्पी बर्थडे, मेरा गॉर्जियस…!
यह भी पढ़ें: मॉमी करीना खींचती रहीं और तैमूर कैमरे के सामने पोज़ देते रहे !