- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Actor-host-comedian Kapil S...
Home » Actor-host-comedian Kapil S...

पूरा देश आज़ादी की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस लॉकडाउन में भले ही हम सार्वजनिक स्वतंत्रता दिवस समारोहों का हिस्सा नहीं बन पाए, लेकिन देश पर, तिरंगा पर गर्व महसूस कर रहे हैं. हमारे टेलीविजन एक्टर्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करके पूरे जोश और गर्व के साथ इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया और देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं.
हिना खान
हिना खान ने ये देश है वीर जवानों का… गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर किया और सभी देशवासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए एक जोश भरा संदेश भी दिया. सुखविंदर सिंह का देश को ये म्यूज़िकल ट्रिब्यूट ने मुझमें भी जोश भर दिया है. देश की असली पहचान की दोबारा सबको याद दिलाई है. ये देश जिसने हर मुश्किल से मुश्किल घड़ी में जीत हासिल की है. ई हमारे जवानों ने हर बार बहादुरी दिखाई और ये साबित कर दिखाया कि इस देश की सदियों से रीत है, डर के आगे जीत है. इसी जुनून के साथ इस मुश्किल से भी फिर जीतेंगे हम. एक अलग ही जोश दौड़ उठा. इसी जोश और गर्व के साथ मेरा भी इस देश को सैल्यूट.
View this post on InstagramA post shared by HK (@realhinakhan) on
शोएब इब्राहिम
शोएब ने तिरंगा के साथ अपनी फोटो पोस्ट करके देशवासियों और अपने फैंस को इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं दीं और साथ में लिखा जयहिंद!!!
करणवीर बोहरा
करणवीर बोहरा ने अपनी दोनों बेटियों के साथ हाथ में तिरंगा लिए हुए एक बेहद प्यारी सी तस्वीर शेयर की है और साथ में एक प्यारा सा मैसेज भी.
”हमें हमारे जवानों द्वारा दी गई उन कुर्बानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए, जो उन्होंने हमें ये आज़ादी दिखाने के लिए दीं. जय हिंद. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!”
दिव्यांका त्रिपाठी
दिव्यांका ने इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन की स्कूल डेज की फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा, इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेशन ज़्यादातर ऐसे ही होते हैं. इस खास दिन मैं कामना करती हूँ कि हम पहले की तरह काम कर सकें, बच्चे पहले की तरह स्कूल जा सकें, हम ट्रैवेल कर सकें और पहले की तरह सांस ले सकें. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!
करण सिंह ग्रोवर
करण सिंह ग्रोवर ने ट्राई कलर में अपना एक आर्टपीस शेयर किया और साथ में इस इंडिपेंडेंस डे पर लोगों से एकजुट रहने की अपील करते हुए लिखा, ”ये आज़ादी हम तभी हासिल कर पाए जब हम एकजुट हुए. अगर हम देश को बदलना चाहते हैं तो हमें फिर से एकजुट होना होगा. हम सब एक हैं. हम सबमें एक ही धरती माँ का खून दौड़ रहा है. हमें पहले खुद एकजुट होना होगा, फिर देश अपने आप एकजुट हो जाएगा. चलो आज से ही शुरुआत करें. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!”
कपिल शर्मा
एक्टर होस्ट कपिल शर्मा ने चीन बॉर्डर, बुमला पास की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए शहीद जोगिंदर सिंह को याद किया. इस फोटो के साथ कपिल ने शहीद जोगिंदर सिंह के लिए बहुत ही भावुक संदेश भी लिखा है, “उस शहीद की याद में, जिन्होंने अपने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी, जिन्हें मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया.” कपिल शर्मा ने इस पोस्ट में शहीद जोगिंदर सिंह के बारे में और भी जानकारी शेयर करके इस इंडिपेंडेंस डे उन्हें श्रद्धांजलि दी है.
जूही परमार
जूही परमार ने बेटी के साथ नन्हा मुन्ना राही हूँ गाने पर डांस करते हुए एक वीडियो शेयर करके इंडिपेंडेंस डे सेलिब्रेट किया. वीडियो के साथ उन्होंने एक मैसेज भी शेयर किया, ”देश की संस्कृति, सभ्यता, परंपराओं, विरासत और सबसे ऊपर देश की आज़ादी का सेलिब्रेशन. देश और देशवासियों को नमन! हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!”
View this post on InstagramA post shared by Juhi Parmar (@juhiparmar) on
मनीष पॉल
टेलिविज़न के पॉपुलर एंकर और एक्टर ने भी तिरंगा के साथ फोटो शेयर करके सबको स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. मनीष ने लिखा, मेरा भारत महान… जय हिंद… भारतीय होने पर गर्व महसूस कर रहा हूँ. हम हमेशा भारतीय होने पर गर्व करते रहेंगे और देश को भी गौरवान्वित करेंगे. हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!!