Actor Narendra jha

हिंदी सिनेमा की पहली महिला सुपरस्टार श्रीदेवी के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री ने एक और बेहतरीन कलाकार खो दिया है. टीवी और फिल्म इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा एक्टर नरेंद्र झा अब इस दुनिया में नहीं रहे. खबरों के अनुसार सुबह करीब 5 बजे हार्ट अटैक की वजह से 55 साल के नरेंद्र झा की मौत हो गई. बताया जाता है कि नरेंद्र वाड़ा स्थित फार्महाउस में अपने परिवार के साथ कुछ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए गए थे, जहां उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली.

बिहार के मधुबनी ज़िले के रहनेवाले नरेंद्र ‘काबिल’, ‘रईस’, ‘हैदर’, ‘घायल वन्स अगेन’ और ‘हमारी अधूरी कहानी’ समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुके हैं. वहीं बात करें छोटे पर्दे की तो कई टीवी सीरियल्स के ज़रिए वो अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं. बता दें कि बॉलीवुड में उन्हें एक गंभीर कलाकार के तौर पर जाना जाता था.

यह भी पढ़ें: इस शॉर्ट फिल्म से वापसी कर रही हैं धूम गर्ल ईशा देओल

 

×