Actor Ranveer singh

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. किसी को फिल्म अच्छी लग रही है तो कोई इसे बकवास बता रहा है. इसी बीच अब एक बात सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने रणवीर सिंह को थप्पड़ मार दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर को जौकलीन ने मारा था थप्पड़ – फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के पहले दिन ही रणवीर को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस बात का काफी पछतावा भी हुआ था. एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि, “सर्कस की शूटिंग के पहले दिन मैं काफी डर गई थी. इस दौरान मैंने शॉट में वरुण और रणवीर को थप्पड़ मारा था. मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि मैंने सच में उन्हें थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद मुझे लगा कि मैंने आइस ब्रोक की. मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने सीन के लिए एक्टिंग नहीं की बल्कि उन्हें सच में थप्पड मार दिया था.”

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब जैकलीन ने ये बात बताई तो इसपर वरुण ने अपना गाल दिखाते हुए कहा कि, “हां अगर आप इसे बर्फ कहते हैं.” तो वहीं रणवीर ने भी जवाब देते हुए कहा कि, “हां जबड़ा तोड़ दिया, जिसके लिए मुझे बर्फ चाहिए थी.”

ये भी पढ़ें: पठान में शाहरुख के एब्स ने जीता फैंस का दिल, लेकिन उसे दिखाने में काफी शर्मा गए थे किंग खान (Shahrukh’s Abs Won The Hearts Of Fans In Pathan, But King Khan Was Too Shy To Show Them)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह का फिल्म में है डबल रोल – जहां तक रोहित शेट्टी की डायरेक्ट की हुई फिल्म सर्कस की बात है तो ये फिल्म 1960 की याद दिलाती है. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आए हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के अस्तित्व से अंजान हैं. न सिर्फ रणवीर सिंह, बल्कि वरुण शर्मा भी इस फिल्म में डबल रोल प्ले कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका के अलावा किसके लिए धड़कता है रणवीर सिंह का दिल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब (Apart From Deepika, For Whom Does Ranveer Singh’s Heart Beats, The Actor Gave A Funny Answer)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक फिल्म ‘सर्कस’ के स्टारकास्ट की बात है तो इसमें रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े सहित कई कलाकार मौजूद हैं. तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म लोगों के दिलों को जीतने में नाकामयाब साबित रही है. वहीं अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी.

बॉलीवुड के पावर कपल की लिस्ट में शुमार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी को 4 साल से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन दोनों के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है. इस कपल ने 14 नवंबर 2018 को इटली में धूम-धाम से शादी की थी. दीपिका और रणवीर की लव स्टोरी काफी दिलटस्प रही है. फिल्म ‘रामलीला’ की शूटिंग के दौरान दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. हालांकि कहा तो ये भी जाता है कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले ही दोनों की लव स्टोरी शुरु हो गई थी. हाल ही में रणवीर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि साल 2012 में दोनों एक-दूसरे के करीब आए थे. इसी दौरान एक्टर ने ये भी बताया कि दीपिका के अलावा वो कौन है, जिसे देखकर उनके दिल को करेंट लगता है, यानि कि दिल धड़कता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन दिनों रणवीर सिंह अपनी फिल्म ‘सर्कस’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में बने हुए हैं. रोहित शेट्टी की इस फिल्म को लेकर फिल्म के स्टारकास्ट से लेकर फैंस तक काफी एक्साइटेड हैं. लगातार रणवीर फिल्म की टीम के साथ प्रमोशन में व्यस्त हैं. हाल ही में इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में रणवीर ने बताया कि दीपिका पादुकोण के अलावा वो कौन है जिसे देखकर रणवीर को करंट लगता है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह से सवाल किया गया कि, दीपिका पादुकोण के अलावा वो कौन है, जिसे देखकर आपको करंट लगता है? तो इस सवाल का अपने ही बिंदास अंजाद जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि, “करंट दीपिका को देखकर लगता है. और अक्सर जब कभी भी मैं मिरर के सामने जाता हूं तो कभी-कभी मुझे लगता है कि वाह, मैं क्या लग रहा हूं.”

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐसे शुरु हुई थी दोनों की लव स्टोरी – जब फिल्म ‘रामलीला’ में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण का नाम फाइन हो गया था, तो फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने दोनों को अपने घर लंच पर इनवाइट किया था. लंच करने के दौरान दीपिका के दांत में खाना फंस गया तो रणवीर ने इशारा करते हुए दीपिका को बताया कि उनके दांत में कुछ फंस गया है. इसपर दीपिका ने बड़े प्यार के कहा कि तुम निकाल दो. बस क्या था, यहीं से दोनों एक-दूसरे के करीब आने लगे थे. दोनों इस मुलाकात को आज भी अपनी पहली डेट मानते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सर्कस’ के अलावा वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ एक बार फिर से आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर एक साथ देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा अपनी फिल्मों के अलावा अन्य बातों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं. आए दिन उनपर स्टारकिड्स को मौका देने के आरोप भी लगते रहे हैं. यही नहीं स्टार्स का मैचमेकिंग करने के चक्कर में उन्हें ट्रोलर्स इंडस्ट्री की सीमा आंटी भी कहते हैं. लेकिन अब वो वक्त आ गया है जब खुद करण जौहर की लाइफ पर फिल्म बने. इसपर करण का जो रिएक्शन है वो भी सामने आया है. इतना ही नहीं अपनी बायोपिक में करण बॉलीवुड के जिस एक्टर को लेना चाहते हैं उसके नाम का भी खुलासा हो गया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल एक लाइव शो के दौरान करण जौहर से ये सवाल किया गया था कि वो अपनी बायोपिक में किस एक्टर को लेना चाहेंगे, जो उनके किरदार को सही तरीके से निभा सके तो इसपर करण जौहर ने बिना देरी के सुपरस्टार रणवीर सिंह का नाम लिया.

ये भी पढ़ें: जब सरेआम रणबीर कपूर ने की थी कटरीना कैफ की बेइज्जती (When Ranbir Kapoor Publicly Insulted Katrina Kaif)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सवाल का जवाब देते हुए करण जौहर ने कहा कि, “मुझे लगता है कि वो रणवीर सिंह हैं क्योंकि वो अक्सर रंग बदलते रहते हैं.” अब इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि रणवीर सिंह अपने फैशन सेंस के लिए कितने लोकप्रिय हैं. उनका अतरंगी फैशन सेंस खबरों में छाया रहता है. कुछ ऐसा ही हाल रहता है करण जौहर का. वो भी अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं. अतरंगी कपड़ों की वजह से वो कई बार ट्रोल होते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: इन स्टार्स के आंखों के रंग हैं सबसे जुदा, किसी की ग्रीन तो किसी की ब्राउन आइज के दीवाने हैं फैंस (The Color Of These Stars Is Very Different, Fans Are Crazy About Some’s Green And Some’s Brown Eyes)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है कि करण जौहर की लाइफ पर कोई बायोपिक बनेगी या नहीं. लेकिन उनका करियर जितना शानदार रहा है उनपर बायोकिप बन जरूर सकता है. उनके सुपरहिट फिल्मों की बात करें तो उनमें, ‘माय नेम इज खान’, ‘कभी अलविदा ना कहना’, ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ जैसी शानदार फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान से लेकर अमिताभ बच्चन तक शादी बचाने के लिए इन सितारों ने तोड़ी ऑनस्क्रीन जोड़ी (From Shahrukh Khan To Amitabh Bachchan, These Stars Broke Up Onscreen Couple To Save Marriage)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

करण जौहर की फिल्में अपने शानदार सेट्स के लिए काफी फेमस हैं. यहां तक कि उनकी फिल्मों में स्कूल के सीन भी काफी होते हैं. फिलहाल उनकी आने वाली फिल्म ‘रॉकी और रानी’ को लेकर वो चर्चा में बने हुए हैं. उनकी इस फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट लीड रोल प्ले कर रही हैं.

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है, लेकिन अब उनकी फैन फॉलोइंग और ज्यादा बढ़ गई है, क्योंकि उनके द्वारा दिए गए एक सवाल का जवाब हर किसी के दिल को जीत रहा है और एक्टर के उस जवाब की चर्चा हर ओर हो रही है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दरअसल ये हाल ही की बात है, जब रणवीर अबू धाबी में फॉर्मूला 1 रेस में थे. इसी दौरान उनसे पूर्व रेसिंग ड्राइवर और कमेंटेटर मार्टिन ब्रुन्डल ने बातचीत की. वो रणवीर को नहीं जानते थे कि ये कौन हैं. ऐसे में उन्होंने रणवीर से पूछा कि उन्होंने उन्हें पहचाना नहीं, कि वो कौन हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ब्रुन्डल ने रणवीर सिंह से सवाल किया कि, आप इस वक्त कैसा महसूस कर रहे हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर ने कहा कि, “मैं इस वक्त दुनिया के सबसे ऊंचाई पर महसूस कर रहा हूं.” इसके बाद कमंटेटर ने सवाल किया कि, “मैं आपको पहचान नहीं पाया हूं.” इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि, “मैं एक बॉलीवुड अभिनेता हूं. सर, मैं मुंबई, भारत से हूं. मैं एक एंटरटेनर हूं.” बस क्या था रणवीर का ये जवाब खबरों का हिस्सा बन गया. उनके चाहनेवालों का कहना है कि एक्टर के इस जवाब से वो काफी खुश हुए हैं.

ये भी पढ़ें: काफी पढ़े लिखे हैं वरुण धवन, क्वालिफिकेशन जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Is Very Educated, You Will Be Stunned To Know His Qualification)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

यही नहीं, कमंटेटर ने रणवीर सिंह के अतरंगी कपड़ों को लेकर भी उनसे बात की. एनर्जी से भरपूर रणवीर सिंह अपने फैंस के बीच काफी फैमस हैं और लोग उनकी हर अदा पर फिदा रहते हैं.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने इस मामले में अजय देवगन और वरुण धवन को दी मात (Karthik Aryan Beat Ajay Devgan And Varun Dhawan In This Matter)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म ‘रॉकी और रानी’ की प्रेम कहानी को लेकर व्यस्त हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. इसके अलावा भी रणवीर के पास और भी कई प्रोजेक्ट हैं.

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी ने बताया कि आखिर जिम में क्यों जा रही है लोगों की जान, इन बातों का रखें खास ध्यान (Sunil Shetty Told Why People’s Lives Are Going In The Gym, Take Special Care Of These Things)

फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले एक्टर रणवीर सिंह ने इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना ली है. आज के समय में वो बॉलीवुड के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप के एक्टर्स में शुमार हैं. उनके पास फिल्मों के ऑफर की लाइन लगी रहती है. इंडस्ट्री का हर फिल्ममेकर रणवीर सिंह को अपनी फिल्म में लेने की ख्वाहिश रखता है. लेकिन शुरुआत से ही रणवीर का करियर ऐसा नहीं था. उन्होंने भी सफलता हासिल करने के लिए काफी ज्यादा स्ट्रगल किया. यहां तक कि कास्टिंग काउच के भी शिकार हुए. लेकिन हर परेशानी से पार पाते हुए रणवीर ने अपनी मंजिल तय की और सफलता हासिल की. एक बार तो उनके साथ ऐसा भी हुआ कि किसी प्रोड्यूसर ने उनके पीछे अपने मजे के लिए कुत्ता तक छोड़ दिया था. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा रणवीर सिंह ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में रणवीर सिंह Marrakech International Film Festival में मौजूद थे, जहां उन्हें Etoile d’Or अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसी इवेंट के दौरान बातचीत करते हुए रणवीर सिंह ने बॉलीवुड में अपने अब तक के सफर के बारे में काफी कुछ बताया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर के पीछे प्रोड्यूसर ने छोड़ दिया था कुत्ता – फिल्मों में आने के लिए शुरुआती दिनों के अपने स्ट्रगल को याद करते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि एक बड़े फिल्म प्रोड्यूसर ने अपने मजे के लिए एक पार्टी में उनके पीछे अपना कुत्ता छोड़ दिया था. एक्टर ने कहा कि वो प्रोड्यूसर अब इस दुनिया में नहीं है. रणवीर ने कहा कि उस प्रोड्यूसर ने खुद ही उन्हें पार्टी में इनवाइट किया था. रणवीर ने उस पूरी घटना के बारे में विस्तार से बताया. हालांकि उन्होंने उस प्रोड्यूसर का नाम रिवील नहीं किया.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकरा दिए कई बड़ी फिल्मों के ऑफर, टॉप डायरेक्टर्स को कर दिया इनकार (Shahrukh Khan’s Son Aryan Khan Turned Down Offers Of Many Big Films, Refused To Top Directors)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर ने बताया कास्टिंग काउच का किस्सा – उसी बातचीत के दौरान रणवीर सिंह ने कास्टिंग काउच का किस्सा भी शेयर किया था. एक्टर ने बताया कि इंडस्ट्री में उन्हें कास्टिंग काउच भी झेलना पड़ा था. उस बात को याद करते हुए एक्टर ने बताया कि, “उस आदमी ने मुझे एक जगह पर बुलाया और मुझसे पूछा कि तुम हार्ड वर्कर हो या फिर स्मार्ट वर्कर? चुकी मैं खुद को स्मार्ट नहीं मानता तो मैंने कह दिया कि मैं हार्ड वर्कर हूं. तो उसने कहा, ‘डार्लिंग, स्मार्ट बनो, सेक्सी बनो.’ तो मैंने उन साढ़े तीन साल में उस तरह के एक्पीरियंस झेले. शायद वही वक्त है, जिसकी वजह से मैं मिलने वाले मौकों की कद्र करता हूं.”

ये भी पढ़ें: अब मैसेज वाली फिल्में नहीं करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना, एक्टर ने बताई इसकी वजह (Now Ayushmann Khurrana Does Not Want To Do Films With Messages, The Actor Told The Reason For This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात है तो वो जल्द ही फिल्म ‘सर्कस’ और ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी जोरों शोरों से तैयारी हो रही है. रणवीर के फैंस को भी उनकी आनेवाली फिल्मों का बेसब्री से इंतजार है.

ये भी पढ़ें: तो इस वजह से हेरा फेरी 3 से अलग हो गए अक्षय कुमार, एक्टर ने खुद बताई वजह (So For This Reason Akshay Kumar Separated From Hera Pheri 3, The Actor Himself Told The Reason)

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan) वैसे तो हर मामले में सबकी चहेती हैं, लेकिन इन दिनों सारा अपने नए स्टाइल की वजह से लोगों को थोड़ा हैरान कर रही हैं. उन्होंन जो स्टाइल अपनाया है, उसे देख कर हर कई दंग और परेशान हो रहा है. अब देखिये ना जो लड़की खूबरूसती, फिटनेस और स्टाइल जैसे हर मामले में हमेशा परफेक्ट नजर आती हों, वही अगर अजीबो-गरीब स्टाइल अपना ले, तो भला उनके चाहने वालों को रास कैसे आ सकता है. दरअसल सोशल मीडिया पर सारा की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही है, जिसे सारा ने खुद पोस्ट किया है और इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के जाने माने सुपरस्टार को अपना स्टाइल गुरु भी बताया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सारा अपनी लेटेस्ट तस्वीर में लंदन की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं. इस तस्वीर में सारा ने काफी अतरंगी सा ड्रेस पहन रखा है, जिसे देख कर हर किसी को रणवीर सिंह की याद आ रही है. एक्ट्रेस प्रिंटेंड चमकीले कोट और टोपी पहन रखा है. अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए सारा ने लिखा है, “मुझे पता है महिलाएं मुझे जज कर रही हैं, लेकिन ये आपके लिए है. हैप्पी बर्थडे अगेन स्टाइल गुरु रणवीर सिंह.”

ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो हो गया था वायरल, किसी को चेहरा दिखाने के लायक नहीं रह गई थीं एक्ट्रेस (Radhika Apte’s Nude Video Went Viral, The Actress Was No Longer Able To Show Her Face To Anyone)

दरअसल सारा अली खान ने अपने इस काफी खास अंदाज में रणवीर सिंह को जन्मदिन की बधाई दी है. इससे एक दिन पहले भी सारा ने एक्टर को बर्थडे विश करते हुए लिखा था, “जन्मदिन की शुभकामनाएं मेरे पसंदीदा स्टाइल आइकन, स्टार नंबर 1, बॉलीवुड के राजा को यह रणवीर सिंह को.” हाल ही में रणवीर सिंह के साथ सारा एक मजेदार वीडियो में नजर आई थीं. फिल्म जुग जुग जियो के पंजाबी गाने पर स्टार्स ने जमकर डांस किया था. इस वीडियो में करण जोहर भी नजर आए थे.

ये भी पढ़ें: एक्टिंग ही नहीं, कई हुनर में माहिर हैं तारा सुतारिया, बचपन से ही किया मां-बाप का नाम रोशन (Not Only Acting, Tara Sutaria Specializes In Many Skills, From Childhood, Did The Name Of The Parents)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

साल 2018 में सारा अली खान ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया ता. उन्होंने दिवंगत एक्टर सुषांत सिंह राजपूत के साथ अपनी पहली फिल्म की थी. आखिरी बार वो अक्षय कुमार और धनुष के साथ अतरंगी रे में नजर आई थीं.

ये भी पढ़ें: इतनी महंगी है प्रियंका चोपड़ा के होम ब्रांड ‘सोना’ की चीजें, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Priyanka Chopra’s Home Brand Sona’s Items Are So Expensive, You Will Be Stunned To Know)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर रणवीर सिंह की बात करें तो आखिरी बार वो यशराज फिल्म्स की जेशभाई जोरदार में नजर आए थे. फिल्म करण जोहर की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को लेकर लाइम लाइट में बने हुए हैं. इस फिल्म में रणवीर के साथ आलिया भट्ट नजर आने वाली हैं. जहां तक सारा अली खान और रणवीर सिंह की बात है, तो ये दोनों फिल्म सिंबा में साथ नजर आए थे. दोनों की जोड़ी को ऑडियंस का भरपूर प्यार मिला था. अब सारा और रणवीर की अगली फिल्म का ऑडियंस को बेसब्री से इंतजार है.

बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन (Karthik Aryan) अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता से खासा चर्चा में हैं. ये चर्चा और ज्यादा गर्म तब हो गई, जब फिल्म मेकर भूषण कुमार ने अपने इस लीड एक्टर से खुश होकर उन्हें मैकलॉरेन जीटी गाड़ी तौहफे में दी. बता दें कि कार्तिक को गिफ्ट में मिलने वाली ये स्पोर्ट्स कार भारत में पहली कार डिलीवरी है. इस कार की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपए के करीब बताई जा रही है, जिसे पाकर कार्तिक का दिल बाग-बाग हो गया है और उनके फैंस भी इस बात से काफी खुश हैं. लेकिन शायद आपको भी इस बात की जानकारी हो कि ये कोई पहली बार नहीं है, जब किसी फिल्म मेकर ने अपने लीड एक्टर को महंगा गिफ्ट देकर अपना प्यार जताया हो. ये रीत तो काफी पहले से चली आ रही है. तो आइए जानते है कौन-कौन से हैं वो स्टार जिन्हें फिल्म की सक्सेज के लिए मिल चुका है बेशकीमती तोहफा.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अमिताभ बच्चन-रमेश सिप्पी – बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनकी सबसे सफल फिल्मों में से एक रही है ‘सत्ते पे सत्ता’. इस फिल्म की जबरदस्त सफलता से खुश होकर फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी ने उन्हें तोहफे में एक आलीशान बंगला दिया था, जो जलसा के नाम फेमस है. तो वहीं फिल्म ‘एकलव्य’ की सफलता से खुश होकर फिल्म मेकर विधु विनोद चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन को रॉल्स रॉयस फेंटम कार तोहफे में दी थी.

ये भी पढ़ें: मीका सिंह को एक्स ने मारा था जोरदार थप्पड़, चीटिंग करने की मिली थी सजा (Mika Singh Was Slapped Hard By X, Was Punished For Cheating)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सलमान खान-साजिद नाडियाडवाला – साजिद नाडियाडवाला और सलमान खान की दोस्ती से तो हर कोई वाकिफ होगा. दोनों ने साथ में कई फिल्मों के लिए हाथ मिलाया है, लेकिन फिल्म ‘किक’ से जब साजिद ने डायरेक्टर की पारी पर अपना डेब्यू किया और फिल्म को उम्मीद से ज्यादा सफलता मिली तो साजिद नाडियाडवाला ने खुश होकर सलमान खान को रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी.

ये भी पढ़ें: ‘जुग जुग जियो’ के लिए वरुण धवण को मिली इतनी मोटी रकम, जबकि कियारा को इतने में ही करना पड़ा संतोष (Varun Dhawan Got Such A Huge Amount For ‘Jug Jug Jio’, While Kiara Had To Be Satisfied With This Only)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अक्षय कुमार-विपुल शाह – अक्षय कुमार भी इस लिस्ट में शामिल हैं, जब उन्हें महंगा और यूनिक गिफ्ट मिला. फिल्म ‘एक्शन रिप्ले’ की सक्सेस से खुश होकर फिल्म डायरेक्टर विपुल शाह ने खिलाड़ी कुमार को विंटेज रिस्ट वॉच गिफ्ट में दी थी. 1975 की इस क्लासिक घड़ी की कीमत लगभग 18 लाख रुपए थी.

ये भी पढ़ें: रणबीर कपूर की फीमेल फैन ने कर ली थी उनसे शादी, एक्टर ने सुनाया दिलचस्प किस्सा (When Ranbir Kapoor’s Female Fan Had Married Him, The Actor Narrated An Interesting Anecdote)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अजय देवगन-रोहित शेट्टी – एक्शन सुपरस्टार अजय देवगन के साथ फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने कई फिल्में की है. दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिलती है. एक बार रोहित शेट्टी ने अजय देवगन के बर्थडे पर उन्हें पर्सनलाइज्ड स्पोर्ट्स कार तोहफे में दी थी. उस दौरान उनकी फिल्म ‘ऑल द बेस्ट’ की शूटिंग चल रही थी.

ये भी पढ़ें: ‘भूल भुलैया 2’ के सेट से कार्तिक आर्यन ले गए उस चीज को, जिसने उन्हें बना दिया 2022 का सुपरस्टार (Karthik Aryan Took The Thing That Made Him The Superstar Of 2022 From The Sets Of ‘Bhool Bhulaiyaa 2’)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह-रोहित शेट्टी – फिल्म ‘सिंबा’ की शूटिंग के दौरान रोहित शेट्टी ने सुपरस्टार रणवीर सिंह के जन्म दिन पर एक लग्जरी वॉच गिफ्ट की थी.

ये भी पढ़ें: ‘द कपिल शर्मा 3’ के लिए कॉमेडियन ने वसूली इतनी मोटी फीस, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Comedian Collected Such Hefty Fees For ‘The Kapil Sharma 3’, You Will Be Stunned To Know)

बॉलीवुड के सुपरस्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में हैं. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, जिसे लोगों का भरपूर प्यारा मिल रहा है. गुजराती पैटर्न पर बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह ने जयेश भाई का किरदार निभाया है. अपने हर फिल्म के किरदार की तरह इस फिल्म के किरदार में भी एक्टर ने पूरी तरह से जान डालने का काम किया है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणबीर सिंह के बारे में इतना तो कहा जा सकता है कि वो जितने शानदार एक्टर हैं उतने ही अच्छे इंसान भी हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि सुपर टैलेंटेड इस एक्टर को कभी अपने एक्टर बनने के फैसले पर ही शक होने लगा था? जी हां दोस्तों ये पूरी तरह से सच है कि रणबीर ये सोचने पर मजबूर हो गए थे कि कहीं उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लेकर कोई गलती तो नहीं कर दी? चलिये जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि रणवीर के मन में ये सवाल घर कर गया था.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए नहीं चली रणवीर सिंह की फिल्म 83, एक्टर ने बताई वजह (So Why Did Ranveer Singh’s Film 83 Not Work, The Actor Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

6 जुलाई 1985 को बॉम्बे (मुंबई) में जन्में रणवीर सिंह सिंधी फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. देश के विभाजन से पहले रणवीर की फैमिली कराची में रहती थी, लेकिन विभाजन के बाद उनके दादाजी कराची से मुंबई आ गए. रणवीर सिंह का असली नाम रणवीर सिंह भवनानी है, लेकिन नाम ज्यादा लंबा हो रहा था इसलिए उन्होंने अपने नाम से सरनेम को हटा दिया.

ये भी पढ़ें: जब कटरीना की बिकिनी तस्वीर पर पत्रकार ने सलमान से पूछा था सवाल, मिला ऐसा जवाब कि दंग रह जाएंगे आप (When The Journalist Asked Salman A Question On Katrina’s Bikini Picture, Got Such An Answer That You Will Be Stunned)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

शुरुआत से ही रणवीर सिंह की दिलचस्पी एक्टिंग लाइन में थी. स्कूल में होनेवाले हर प्ले और डीबेट में वो पार्टिसिपेट करते थे. हालांकि जब वो कॉलेज में थे, तब उन्हें इस बात का एहसास हुआ था कि फिल्मों में ब्रेक मिलना कोई आसान काम नहीं है. उन्होंने सोचा कि एक्टर बनने का सपना अभी काफी दूर है इसलिए उन्होंने क्रिएटिव राइटिंग की तरफ अपना ध्यान दिया.

ये भी पढ़ें: क्यों महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, आखिर कितनी है सुपरस्टार की फीस और नेट वर्थ (Why Bollywood Can’t Afford Mahesh Babu, After All How Much Superstar’s Fee And Net Worth)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सबके बाद वो अपना ग्रेजुएशन करने के लिए विदेश चले गए. वहीं पर ग्रेजुएशन करने के दौरान उन्होंने एक्टिंग क्लास करने के बारे में सोचा. जब उनका ग्रेजुएशन कंप्लीट हुआ तो साल 2007 में वो मुंबई आ गए और बतौर कॉपी राइटर वो एक विज्ञापन कंपनी में नौकरी करने लगे. फिर इसके बाद फिल्म में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर भी काम किया. लेकिन वो एक्टर बनना चाहते थे इसलिए फिर उन्होंने इस काम को भी छोड़ दिया और अपना पोर्टफोलियो बनाकर डायरेक्टर्स को भेजने की शुरुआत कर दी.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए रणबीर का लकी नंबर है 8, एक्टर ने खुद किया खुलासा (So That’s Why Ranbir’s Lucky Number Is 8, The Actor Himself Revealed)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां भी उन्हें मौका मिलता वो ऑडिशन देने जाते लेकिन उन्हें फिल्में नहीं मिलती. या कभी मिलती भी तो छोटे-मोटे रोल्स के लिए फोन आते. ऐसा काफी टाइम तक चलता रहा. ऐसे में वो परेशान हो गए और सोचने लगे कि कहीं उन्होंने एक्टर बनने का फैसला लेकर कोई गलती तो नहीं कर दी. हालांकि उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी और आज वो जिस मुकाम पर हैं, उसे हासिल करना हर किसी के वश की बात नहीं होती. उन्होंने अपनी मेहनत और काबीलियत के दम पर ये साबित कर दिया कि इंसान के अंदर अगर कुछ कर गुजरने का जज्बा और हुनर हो तो मंजिल कितना भी कठिन क्यों ना हो वो हासिल कर ही लेता है।

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. लगातार वो फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं. इसी दौरान उन्होंने अपनी पिछली फिल्म ’83’ की असफलता पर खुलकर बात की और बताया कि आखिर ये फिल्म चल क्यों नहीं पाई. आखिर किस वजह से इस फिल्म ने फिल्म के स्टार कास्ट और मेकर्स को इतना बड़ा झटका दे दिया.

गौरतलब है कि कबीर सिंह की फिल्म ’83’, 24 दिसंबर 2021 को रिलीज की गई थी. इस फिल्म के सभी कलाकार और मेकर्स को पूरी उम्मीद थी कि ये फिल्म बड़ी हिट साबित होगी, लेकिन इसके ठीक विपरीत ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई और 150 करोड़ के बड़े बजट में बनी ये फिल्म सिर्फ 120 करोड़ रूपए की ही कमाई कर पाई थी.

ये भी पढ़ें: जब कटरीना की बिकिनी तस्वीर पर पत्रकार ने सलमान से पूछा था सवाल, मिला ऐसा जवाब कि दंग रह जाएंगे आप (When The Journalist Asked Salman A Question On Katrina’s Bikini Picture, Got Such An Answer That You Will Be Stunned)

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह ने फिल्म ’83’ के बारे में बात करते हुए कहा कि, “83 को आप फ्लॉप फिल्म कैसे कह सकते हैं? इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ की कमाई की और ये कमाई, कोरोना के तीसरी लहर के बीच हुई. तो आप इस फिल्म को खराब टाइमिंग मान सकते हैं”

ये भी पढ़ें: क्यों महेश बाबू को अफोर्ड नहीं कर सकता बॉलीवुड, आखिर कितनी है सुपरस्टार की फीस और नेट वर्थ (Why Bollywood Can’t Afford Mahesh Babu, After All How Much Superstar’s Fee And Net Worth)

गौरतलब है कि दिसंबर 2021 को रिलीज हुई फिल्म ’83’ से हर किसी को काफी ज्यादा उम्मीद थी, लेकिन दिसंबर के आखिरी सप्ताह में कोरोना की तीसरी लहर काफी तेजी से आई, जिसकी वजह से लोग थियेटर में जाने से डरने लगे थे और इसका परिणाम ये हुआ कि ये फिल्म ज्यादा कमाई नहीं कर पाई.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए रणबीर का लकी नंबर है 8, एक्टर ने खुद किया खुलासा (So That’s Why Ranbir’s Lucky Number Is 8, The Actor Himself Revealed)

जब फिल्म ’83’ रिलीज हुई तो इसकी ओपनिंग ही काफी खराब रही थी. फिल्म ने सिर्फ 12 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी. फिल्म ने पहले सप्ताह में 71 करोड़ रूपए की कमाई की थी. वहीं फिल्म के लाइफटाइम कलेक्शन की बात करें तो ये फिल्म 102 करोड़ पर आकर रुक गई थी. अब चुकी फिल्म को बनाने में काफी लंबा चौड़ा बजट लगा था. ऐसे में ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हो गई.

बता दें कि कबीर खान की ये फिल्म रिलीज से 2 साल पहले ही बनकर तैयार हो गई थी, लेकिन कोरोना महामारी ने इस फिल्म के रिलीज को रोक रखा था. फिर काफी उम्मीद के साथ दिसंबर 2021 को फिल्म रिलीज हुई. लेकिन कोरोना की तीसरी लहर ने फिल्म को फ्लॉप बनाने में बड़ा योगदान निभा दिया. आखिरकार कबीर सिंह को इस फिल्म से सिर्फ और सिर्फ निराशा हाथ लगी.

हालांकि जिस ऑडियंस ने भी फिल्म को देखा उसने काफी पसंद किया. फिल्म में कपिल देव के किरदार को रणीवर सिंह ने निभाया था और ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित थी. इस वजह से लोग इस फिल्म से भावनात्मक रुप से जुड़े हए थे.

आज के समय में लाखों करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले कई बॉलीवुड सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने फिल्मों में करियर बनाने से पहले थियेटर में काम किया और एक्टिंग के सारे गुड़ सीखे. आपको शायद ही इस बात की जानकारी हो कि सुपरस्टार रणवीर सिंह से लेकर एक्ट्रेस कंगना रनौत तक ने थियेटर में काम किया हुआ है. आज हम आपको इंडस्ट्री के ऐसे सितारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने अपने एक्टिंग हुनर से हर किसी का दिल जीत लिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह – फिल्मों में एंट्री करते ही लोगों के दिलों पर छा जाने वाले सुपरस्टार रणवीर सिंह ने फिल्मों से पहले थियेटर में काम किया था. आज उनकी एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है.

ये भी पढ़ें: अब तक कुंवारे हैं 47 साल के अक्षय खन्ना, 27 साल बड़ी राजनेता को करना चाहते थे डेट (47 Years Old Akshay Khanna Is Still Bachelor, Wanted To Date A Politician Who Was 27 Years Elder Then Him)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

कंगना रनौत – फिल्म ‘गैंगस्टर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत की शानदार एक्टिंग के बारे में कौन नहीं जानता है. एक्ट्रेस ने अरविंद गैर के मार्गदर्शन में थिएटर किया है. उन्होंने एक से बढ़कर एक नाटकों में अभिनय करके ये साबित कर दिया था कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं.

ये भी पढ़ें: सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी इस सुपरस्टार के हैं जबरा फैन (Sunil Shetty’s Son Ahan Shetty Is A Jabra Fan Of This Superstar)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सिद्धांत चतुर्वेदी – आज इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान बना लेने वाले बॉलीवुड एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहले थिएटर में काम किया करते थे. साल 2019 में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘गली बॉय’ में काम किया था. इस फिल्म में उनके काम की काफी ज्यादा तारीफ हुई थी.

ये भी पढ़ें: जब आमिर खान ने एक्टिंग छोड़ने का ले लिया था फैसला, फिर इस वजह से आए वापस (When Aamir Khan Had Taken The Decision To Quit Acting, Then Came Back Because Of This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सान्या मल्होत्रा – आमिर खान स्टारर फिल्म ‘दंगल’ में सान्या मल्होत्रा ने बबीता का किरदार निभाकर ये बता दिया कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने एक्टिंग हुनर से हर तकिसी के दिल को जीत लिया. बता दें कि काफी कम उम्र में ही सान्या थियेटर से जुड़ गई थीं. कॉलेज के दिनों में ही सान्या ने कई नाटक लिखे और उसमें एक्टिंग भी किया था.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपारशक्ति खुराना – फिल्म ‘दंगल’ में अपने एक्टिंग हुनर से लोगों के दिलों को जीतने वाले एक्टर अपारशक्ति खुराना ने भी थिएटर में काम किया हुआ है. उन्होंने थियेटर के बाद टीवी में भी काम किया है.

ये भी पढ़ें: दिलचस्प है इमरान हाशमी की लव स्टोरी (Interesting Love Story Of Emraan Hashmi)

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता रणवीर सिंह कितने एनर्जेटिक हैं वो किसी से नहीं छुपा है. लेकिन कुछ मामलों में वो अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण और उनकी फैमिली से काफी पीछे हैं. हाल ही में रणवीर ने अपने ससुर, साली और दीपिका के बारे में ढेर सारी बातें बताई. उन्होंने बताया कि उनके ससुर के साथ उनकी बॉन्डिंग कैसी है और जब वो अपने ससुराल जाते हैं तो किस तरह से टाइम पास करते हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

हाल ही में एक जाने माने वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू में रणवीर सिंह ने बताया कि जब वो अपने ससुराल जाते हैं तो बैडमिंटन जरूर खेलते हैं. वैसे भी एक्टर को खुद के एथलेटिक होने पर काफी गर्व है. लेकिन बैडमिंटन के मामले में वो दीपिका और उनके पापा से पीछे छूट जाते हैं. एक्टर ने बताया कि, “आपको बता दूं मेरे ससुर प्रकाश पादुकोण में अभी भी वो करिश्मा बरकरार है. जब भी वे बैडमिंटन रैकेट पकड़ते हैं तो शो बना देते हैं.”

ये भी पढ़ें: गरीब किसान के बेटे राजपाल यादव को ऐसे मिला था पहला ब्रेक (Poor Farmer’s Son Rajpal Yadav Got This First Break Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर ने बताया कि, “वो एक जगह खड़े होंगे और आपसे पूरे कोर्ट के चक्कर लगवा देंगे. फिर कभी जब वो मूड में होते हैं. वो ट्रिक शॉट करना शुरु कर देते हैं, जो आपके होश उड़ा देगी. उनकी एनर्जी कमाल है. वो सच में लेजेंड हैं. इसके अलावा वो जिस तरह के ज्ञान और बैल्यूज हमारे साथ शेयर करते हैं वो अमूल्य है. वो जो भी सिखाते हैं उन्हें मैं संजोकर रखता हूं.”

ये भी पढ़ें: जब शाहरुख खान को एक पत्रकार की वजह से जाना पड़ा था जेल, एक्टर ने खुद सुनाया था किस्सा (When Shahrukh Khan Had To Go To Jail Because Of A Journalist, The Actor Himself Narrated The Story)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं दीपिका के बारे में बात करते हुए रणवीर सिंह ने बताया कि, उनके ससुर ही नहीं बल्कि पत्नी दीपिका भी उन्हें बैडमिंटन में हरा देती हैं. उन्होंने कहा कि, “मेरे ख्याल से मैंने कभी दीपिका को नहीं हराया होगा. हमने 2012 में डेट करना शुरु किया था. 10 साल हो गए मैं अभी तक दीपिका को नहीं हरा पाया. ऐसा नहीं है कि मैंने कोशिश नहीं की. मेरे पसीने छूट जाते हैं.”

ये भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह पर हावी हो गया था खिलजी का कैरेक्टर, जानकर यकीन नहीं होगा आपको (When Khilji’s Character Dominated Ranveer Singh, You Will Not Believe Knowing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इन सबके अलावा रणवीर ने ये भी बताया कि जब वो ससुराल में होते हैं तो उनका टाइन पास कैसे होता है. वो कहते हैं कि जब वो बैंगलोर में अपने ससुराल में होते हैं, तो सिनेमा पर मुश्किल से बात होती है. परिवार ज्यादा करके टीवी पर स्पोर्ट्स देखना पसंद करता है. रणवीर ने बताया कि, “हमलोग साथ में काउच पर बैठकर स्पोर्ट्स देखते हैं. हम क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल और ओलंपिक्स देखते हैं. ये हमारी फेवरेट एक्टिविटी है. मेरी साली मैनचेस्टर यूनिइटेड की फैन है. ऐसे में हमारे बीच मस्ती मजाक चलता रहता है. आईपीएल हमारे लिए बड़ा सीजन है. वे बैंगलोर की टीम के फैन हैं और मैं मुंबई इंडियन्स की तरफ बायस्ड हूं.”

बॉलीवुड के काफी हरफनमौला मिजाज वाले एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) कितने खुशमिजाज किस्म के इंसान हैं, ये तो किसी से छुपा हुआ नहीं है. उन्हें आप किसी भी शो में देख लें, या फिर किसी इंटरव्यू के दौरान, वो हमेशा कूल और खुश नज़र आते हैं. रणवीर की यही खासियत तो है, जिसे लोग दिलो-जां से मोहब्बत करते हैं, लेकिन एक बार उनकी इसी मस्तमौला स्वभाव की वजह से एक अवॉर्ड शो के दौरान शो के होस्ट से उन्हें डांट खानी पड़ गई थी.

Ranveer Singh
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जी हां दोस्तों, इंडस्ट्री के टॉप के एक्टरों की लिस्ट में शुमार एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को शो में इधर-उधर उछल-कूद करने की वजह से होस्ट से डांट सुननी पड़ गई थी. दरअसल यहां जिस अवॉर्ड शो की बात हो रही है, उसे एक्ट्रेस इरा दूबे (Ira Dubey) होस्ट कर रही थीं. इरा ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान रणवीर सिंह (Ranveer Singh) से जुड़ा ये किस्सा शेयर किया था.

ये भी पढ़ें : फैंस के साथ सिद्धार्थ शुक्ला की थी ऐसी केमिस्ट्री, व्हीलचेयर पर मिलने चले आते थे दीवाने (Siddharth Shukla Had Such Chemistry With Fans, Crazy People Used To Come To Meet In A Wheelchair)

Ranveer Singh
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान इरा ने बताया कि वो हर बात को खुलकर बोलने वालों में से हैं. उन्हें जब जो फील होता है वो खुलकर बोलती हैं. उन्होंने बताया कि इवेंट स्टार्ट हो चुका था, इसके बावजूद रणवीर इधर से उधर घूम रहे थे, जिस कारण उन्हें अपनी सीट पर बैठने के लिए कहा था.

ये भी पढ़ें : OMG: तो क्या राज कुंद्रा को डिवॉर्स देंगी शिल्पा शेट्टी? जानें क्या है पूरा मामला (OMG: So Will Shilpa Shetty Give Divorce To Raj Kundra? Know What Is The Whole Matter)

Ranveer Singh
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इरा दूबे (Ira Dubey) ने बताया था कि, “मैं GQ अवॉर्ड होस्ट कर रही थी और रणवीर भी इस इवेंट में थे. वो हमेशा की तरह ही बिहेव कर रहे थे. मैं उनका सम्मान करती हूं. वो एक शानदार एक्टर हैं और इंडस्ट्री में उनके जैसा कोई नहीं है. इवेंट शुरु हो चुका था और अक्षय ओबेरॉय के साथ मैं शो को होस्ट कर रही थी. रणवीर एक टेबल से दूसरी टेबल पर आ जा रहे थे, इधर-उधर कूद-फांद रहे थे, सबसे मिल रहे थे, आवाज़ कर रहे थे और इवेंट ऑलरेडी शुरु हो चुका था. मैंने उनसे अपनी सीट पर बैठ जाने को कहा और मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह अच्छा लगा था.”

Ranveer Singh
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इरा दूबे (Ira Dubey) ने आगे बताया कि, “और जब एंटरटेनर ऑफ द इयर अवॉर्ड की घोषणा हुई, मैंने उनकी तरफ देखा और कहा- रणवीर वो आप नहीं हैं. इसपर उनका कहना था. हैं! वह मुझे दिल्ली से ही जानते थे. उन्होंने मेरी आंटी के साथ काम किया है.”

ये भी पढ़ें : अरमान कोहली की वजह से शाहरुख खान बने सुपरस्टार, बोले- मुझे स्टार बनाने के लिए शुक्रिया (Shahrukh Khan Became A Superstar Because Of Arman Kohli, Said- Thank You For Making Me A Star)

Ranveer Singh
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि रणवीर अपने मस्त रहने वाले स्वभाव और अतरंगी स्टाइल के लिए काफी ज्यादा पॉपुलर हैं. आए दिन उनकी अतरंगी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.

ये भी पढ़ें : वेब शोज में काम नहीं करना चाहते राजपाल यादव, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप (Rajpal Yadav Does Not Want To Work In Web Shows, You Will Be Stunned To Know The Reason)

Ranveer Singh and Deepika
फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म ’83’ और ‘सूर्यवंशी’ में नज़र आने वाले हैं. इसके अलावा उनके पास फिल्म ‘जयेश भाई जोरदार’ भी है. फिल्म ’83’ जाने-माने क्रिकेटर कपिल देव की रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिसमें वो कपिल देव की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी का रोल प्ले करती नज़र आएंगी. फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म ‘सर्कस’ की शूटिंग चर रही है, जिसे रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं.

×