- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
Actor sonu sood
Home » Actor sonu sood

सोनू सूद इन दिनों हर तरफ छाए हुए हैं. सोशल मीडिया पर सोनू सूद काफी एक्टिव रहते हैं.अब सोनू सूद ने अपने सोशल अकाउंट पर एक मज़ेदार वीडियो शेयर किया है. सोनू का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सोनू सिलाई करते दिखाई दे रहे हैं. पैर वाली सिलाई मशीन से सोनू शानदार सिलाई करते दिख रहे हैं.
Sonu Sood tailor shop.
— sonu sood (@SonuSood) January 16, 2021
यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।
पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं 😂 pic.twitter.com/VCBocpUSum
सोनू सूद ने इस वीडियो के साथ एक बढ़िया सा कैप्शन लिखा है,’यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है।पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं’ .बता दें कि सोनू सूद का कपड़ों के साथ एक खास कनेक्शन भी है. सोनू सूद के पिता का कपड़ों का शोरूम है,जहाँ उन्होंने काम किया है और सोनू को कपड़ों के अलग फैब्रिक की काफी जानकारी भी है.
आपकी याद ही होगा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रवासी मज़दूरों के लिए सोनू एक मसीहा की तरह सामने आये थे. सोनू ने प्रवासी कामगारों की खूब मदद की थी,और घर से दूर रह रहे लोगों को उनके घर तक पहुंचाया था. सोनू सूद के इस कदम से उन्हें दुनिया भर से सराहना मिली।
सोनू सूद ने मुसीबत में फंसे हज़ारों लोगों की मदद की, जिसके कारण सोनू सबके पसंदीदा कलाकार हो गए. किसी ने उन्हें मसीहा कहा तो किसी ने अपने घर में उनकी तस्वीर लगा ली. कुछ लोगों ने अपने नए जन्मे बच्चों के नाम भी सोनू सूद पर रख दिए.सोनू आज भी जरुरत मंदों की काफी मदद करते दिखाई देते हैं.सोनू ने तय किया है कि वे अब से फिल्मों में नेगेटिव किरदार नहीं करेंगे.

एक्टर सोनू सूद जरुरतमंद और गरीब बेसहारा लोगों की मदद करने के विशेष तौर पर पहचाने जाते हैं. बच्चे से लेकर बड़े-बुज़ुर्ग तक अपनी छोटी-से-छोटी परेशानी से लेकर बड़ी-बड़ी समस्याओं के लिए सोनू सूद से गुहार करते हैं. छोटे-बड़े, सभी लोगों के मसीहा बन चुके सोनू सूद ने आजकल अपने काम से ब्रेक लेकर फैमिली और फ्रेंड्स के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. आइए देखते हैं तस्वीरों में उनकी एक झलक-
एक्टर सोनू सूद प्रवासी कामगारों और जरूरतमंद लोगों के मसीहा के रूप में अपनी पहचान बना चुके हैं. हर समय सोनू गरीब और बेसहारा लोगों की सहायता के लिए तैयार रहते हैं. अब तो स्थिति यह है कि दूर-दराज़ के गावों से लेकर कस्बों और शहरों के छोटे बच्चे से लेकर जवान और बुजुर्ग तक सभी लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी मदद की गुहार सोनू सूद से करते हैं. दिलचस्प बात यह है कि सोनू भी उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं. यहां तक कि सोशल मीडिया पर एक-एक जरूरतमंद के सवालों के जवाब देते हैं. हमेशा सबकी मदद को तैयार रहनेवाले सोनू सूद अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए अपने काम से एक शार्ट ब्रेक लिया. इस ब्रेक के लिए अभिनेता अपनी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स साथ अलीबाग गए हैं.
एक तस्वीर में लॉक डाउन के समय समाज सेवा के काम में व्यस्त रहने के बाद सोनू सूद अब अपनी पत्नी के साथ शानदार वक्त बिता रहे हैं.
तस्वीर में सोनू सूद और उनकी पत्नी सोनाली का खूबसूरत अंदाज देख सकते हैं.
परिवार और दोस्तों के साथ वक्त बिताते हुए सोनू अपनी फिटनेस और एक्सरसाइज पर भी पूरा ध्यान दे रहे हैं.
इस समय सोनू अलीबाग में छुट्टियां बिता रहे हैं. अलीबाग में वे अपने बचपन के दोस्त के विला में छुट्टियां इंजॉय कर रहे हैं.
लॉकडाउन के दौरान समाज सेवा, प्रवासी तथा बेसहारा लोगों- हरेक को उनकी जरुरत की चीज़ें पहुंचाकर मदद करनेवाले सोनू सूद के लिए एक शार्ट और हैप्पी न्यू ईयर ब्रेक तो बनता ही है.
सोशल मीडिया पर उनके चाहने वाले और प्रशंसक अपने फेवरेट एक्टर सोनू सूद के वैकेशन की तस्वीरो को खूब लाइक कर रहे हैं, साथ ही जमकर उन तस्वीरों में कमेंट भी कर रहे हैं .
एक यूजर ने लिखा है. “सोनू सूद आप सच्चे जेंटलमैन हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा है, “समाज के लिए हर काम और अपनी सेवा देने के बाद उनके लिए यह ब्रेक बेहद जरुरी है.” एक अन्य यूजर ने इन प्यारी तस्वीरों पर चुटकी हुए लिखा है, ” बहुत अच्छा, सर जी!”
एक्टर सोनू सूद द्वारा किए गए इस परोपकारी काम से उन्हें समाज के सभी वर्ग के लोगों का बहुत सारा प्यार और सराहना मिल रही है, विशेष रूप से गरीब और बेसहारा लोगों से. लोगों के प्रति उनके ईमानदार वाले प्रयासों की सभी प्रशंसा कर रहे है.
प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो सोनू ने यह तय किया है कि बीते साल उनकी लाइफ में जो बदलाव आया है, उसे देखते हुए वे केवल पॉजिटिव रोल ही करेंगे या वे ही किरदार निभायेंगे, जो राइटर द्वारा विशेष तौर से उनके लिए जायगा. अपने एक इंटरव्यू में सोनू सूद ने इस बात खुलासा किया है कि अब वे खलनायक की भूमिका नहीं निभाएंगे. COVID -19 की वजह से उनकी पॉजिटिव इमेज बनी है.
सूत्रों के अनुसार,सोनू ने बताया है कि अभी कई रोल ऑफर हो रहे हैं. इस समय मुझे काम करने लिए साल में कम से कम कुछ फिल्में करने की जरुरत है.
ख़बरों के अनुसार, सोनू सूद को ‘बाइक एम्बुलेंस दादा’ की भूमिका की पेशकश की गई थी. ए.के. करीमुल हक एक बंगाली आदमी है, जो बीमार लोगों को अपनी मोटरसाइकिल पर अस्पताल ले जाता था.
.

सोनू सूद ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए एक और पहल की है. कोरोना के चलते जो लोग अपनी रोजी-रोटी खो चुके हैं, सोनू उन जरूरतमंद लोगों को मुफ्त ई-रिक्शा बांट रहे हैं. सोनू सूद के इस नए इनीशिएटिव का नाम हाउ ‘खुद कमाओ घर चलाओ’. सोनू सूद ने अपने इस इनीशिएटिव को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कोरोना काल में सोनू सूद गरीबों के मसीहा बनकर सामने आए हैं, जिसके चलते आम लोगों के बीच वो एक सुपर हीरो बन चुके हैं. एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, सोनू ने कहा, “‘मुझे ऐसा लगता है कि सामान देने से ज्यादा महत्वपूर्ण है लोगों को रोजगार के अवसर देना. मुझे यकीन है कि इस पहल से उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़े होने में मदद मिलेगी.”
A small step today, for a big leap tomorrow. By providing free e-rickshaws that can be used to kickstart small businesses, My effort to empower people to become self reliant. #KhudKamaoGharChalaao#MaksadTohIndiaKoBananaHaihttps://t.co/hN5ERGVMqT pic.twitter.com/x9cVN0X4SH
— sonu sood (@SonuSood) December 13, 2020
ख़बरों के अनुसार, सोनू सूद 10 करोड़ रुपये जुटाने और जरूरतमंदों की मदद करने के लिए मुंबई में अपनी आठ संपत्तियों को गिरवी रख चुके हैं. सोनू ने बैंक से प्रॉपर्टी के बदले लोन लिया है. खबरों की मानें, तो सोनू ने 10 करोड़ के लोन पर 5 लाख रुपये के पंजीकरण शुल्क का भुगतान किया है.
कोरोना वायरस से जब पूरी दुनिया जूझ रही थी और सब लोग घरों में लॉकडाउन थे, तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे थे. कोरोना काल में सोनू सूद मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी मदद की. सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का नेक काम किया, जिससे आम जनता उनकी कायल हो गई.

लॉकडाउन के दौरान सोनू सूद का अलग ही व्यक्तित्व उभरकर आया और वो बन गए ग़रीबों के मसीहा. जब जहां से जो भी मदद मांगता सोनू उनकी मदद के लिए आगे हाथ बढ़ा देते. सोनू को इस काम के लिए काफ़ी वाहवाही और लोगों का प्यार भी मिला. इसके बाद भी सोनू कई तरह के समाजिक काम करते रहे, कभी किसी बच्चे के इलाज के लिए आगे आए तो कभी किसी की अन्य मदद के लिए… लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें सोनू की नेकी रास नहीं आ रही और वो इसे शक की निगाह से देख रहे हैं.
ऐसा ही एक बंदा ट्वीटर पर सोनू से सवाल करने लगा और उनकी मंशा पर संदेह जताने लगा. उसने लिखा- एक नया ट्विटर अकाउंट, सिर्फ 2 या 3 ही फॉलोअर, एक ही ट्वीट, कभी सोनू को टैग भी नहीं किया… कोई लोकेशन नहीं, कोई कॉन्टैक्ट डीटेल, इमेल एड्रेस नहीं, पर फिर भी सोनू ने इस ट्वीट को ढूंढ लिया और मदद की पेशकश की. पीआर टीम इसी तरह काम करती है.
पहले भी जो हैंडल्स मदद मांगने आए थे, वे सब अपने ट्वीट डिलीट कर चुके हैं. कुल मिलाकर इस बंदे ने सोनू की मदद को पीआर स्टंट बता दिया.
सोनू ने भी इसे जवाब देने में देर नहीं की, सोनू ने रसीद और टेस्ट्स की रिपोर्ट्स के स्क्रीन शॉट शेयर करते हुए लिखा- ये सही है भाई, मैंने ज़रूरतमंद को खोजा और उन्होंने ने भी किसी तरह मुझे ढूँढ लिया, ये सब इरादों की बात है जो तुम नहीं समझोगे! आगे सोनू ने लिखा कि वो मरीज़ कल अस्पताल में होगा बेहतर होगा उसके लिए कुछ फल भेज दें, 2-3 फॉलोअर वाला व्यक्ति भी बहुत खुश होगा, जब उसे कई फॉलोअर्स वाले व्यक्ति से कुछ प्यार मिलेगा…
लेकिन हैरानी की बात यह है कि यह व्यक्ति इसके बाद भी बाल की खाल निकालते हुए सोनू पर सवाल उठाता रहा और अपनी बात को सही साबित करने के लिए मदद माँगने की तारीख़, मदद की पेशकश की तारीख़ ढूँढता रहा और कहता रहा कि आपने पहले से इलाज करवा रहे किसी व्यक्ति को मदद का आश्वासन दिया. यह सब पीआर स्टंट ही है और आप फ़र्ज़ी काम कर लोगों को धोखा दे रहे हैं.

पिछले कुछ महीनों से लॉक डाउन में फंसे प्रवासी लोगों की मदद करके अभिनेता सोनू सूद देशभर में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन गए हैं. हाल ही में उनके घर गणपति बप्पा का आगमन बड़ी धूमधाम से हुआ था और बुधवार के दिन उन्होंने बड़े ही शानदार अंदाज़ में गणेशजी को विदाई दी सोनू सूद ने पूरे परिवार के साथ मिलकर बप्पा का विसर्जन किया. इससे जुडी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिनमें एक्टर सोनू सूद अपनी पत्नी और बच्चों के साथ गणेशजी की पूजा और उनका विसर्जन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. आइए देखते हैं उनके फोटोज़ और वीडियो
View this post on Instagram#SonuSood #GaneshaVisarjan @sonu_sood
A post shared by Mangesh Kamble (@mangesh_b.kamble) on

कोरोना वायरस से जब पूरी दुनिया जूझ रही थी और सब लोग घरों में लॉकडाउन थे, तब बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद हजारों लोगों की मदद कर रहे थे. कोरोना काल में सोनू सूद मुसीबत में फंसे लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए और उनकी मदद की. सोनू सूद ने हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाने का नेक काम किया, जिससे आम जनता उनकी कायल हो गई. अब सोनू सूद अब किसान की मदद के लिए आगे आए हैं और उन्होंने मदद का ऐलान भी कर दिया. है.
सोनू सूद ने बेटियों से खेत जुतवा रहे किसान की मदद का ऐलान किया है
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक किसान और उसके परिवार का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक किसान अपनी दो बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवा रहा है. वीडियो देखकर साफ पता चल रहा है कि पैसे की तंगी के कारण ये परिवार बैल नहीं खरीद पा रहा होगा, इसीलिए मजबूरन बेटियों को बैल की जगह रखकर उनसे खेत जुतवाया जा रहा है. बता दें कि किसान का ये वीडियो आंध्र प्रदेश का है. इस वीडियो को देखकर किसी का भी दिल पसीज जाएगा. ऐसे में सोनू सूद की नज़र इस वीडियो पर पड़ी और उन्होंने वीडियो देखने के बाद तुरंत किसान के परिवार की मदद करने का फैसला किया. सोनू सूद ने इस वीडियो पर ट्वीट के जरिए प्रतिक्रिया दी है और किसान परिवार को दो बैल देने की बात कही है.
सोनू सूद ने अपने ट्वीट में लिखा है, ‘कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. इन बच्चियों को पढ़ने दें. किसान हमारे देश का गौरव हैं, उनकी रक्षा करें.’
सोनू सूद का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोनू सूद के इस फैसले से उनके फैन्स बहुत खुश हैं और उनके ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Tomorrow morning he will have a pair of ox 🐂 to plough the fields. Let the girls focus on their education.. कल सुबह से दो बैल इसके खेत जोतेंगे. किसान हमारे देश का गौरव है।Protect them. 🙏 https://t.co/oWAbJIB1jD
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
जैसा कि सोनू सूद ने प्रॉमिस किया था, उन्होंने अपना वादा पूरा किया और किसान के लिए ट्रैक्टर भिजवा दिया. सोनू सूद ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. सोनू ने अपने ट्वीट में कहा है, इस परिवार के लिए बैल की बजाय ट्रैक्टर सही है.
This family doesn’t deserve a pair of ox 🐂..
— sonu sood (@SonuSood) July 26, 2020
They deserve a Tractor.
So sending you one.
By evening a tractor will be ploughing your fields 🙏
Stay blessed ❣️🇮🇳 @Karan_Gilhotra #sonalikatractors https://t.co/oWAbJIB1jD
सोनू सूद ने एक और मदद ये भी की है
सोनू सूद ने हाल ही में माउंटेनमैन के नाम से पहचाने जाने वाले दशरथ मांझी के परिवार के लिए भी मदद का हाथ आगे बढ़ाया. इस मदद की शुरुआत ऐसे हुई. दरअसल ट्विटर पर एक फैन ने सोनू सूद को टैग करते हुए एक अखबार की कटिंग के साथ दशरथ मांझी के परिवार की मदद के लिए गुहार लगाई थी. सोनू सूद ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, ‘आज से तंगी ख़त्म. आज ही हो जाएगा भाई.’ सोनू का ये ट्वीट भी बहुत तेजी से वायरल हुआ. और हर किसी ने सोनू की तारीफ की.
आज से तंगी ख़त्म। आज ही हो जाएगा bhai 🙏 https://t.co/hnFyhGSSZ4
— sonu sood (@SonuSood) July 25, 2020
बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभानेवाले सोनू सूद इस महामारी की मुसीबत में फंसे लोगों के लिए रियल हीरो बनकर उभरे हैं. बता दें कि पिछले के महीनों में सोनू सूद ने उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, तमिलनाडु और देहरादून के लोगों को कभी बस, कभी ट्रेन, तो कभी फ्लाइट के ज़रिए उनके घरों तक पहुंचने में मदद की है. मुसीबत की इस घड़ी में वो ऐसे लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं.

बॉलीवुड और टॉलीवुड फिल्मों में विलेन का किरदार निभानेवाले सोनू सूद इस महामारी की मुसीबत में फंसे लोगों के लिए रियल हीरो बनकर उभरे हैं. सोनू सूद ने अब तक हज़ारों प्रवासी मज़दूरों को उनके घरों तक पहुंचाया और अब इस एक्टर ने विदेशों में भी फंसे भारतीयों की मदद करने का बीड़ा उठाया है. सोनू सूद ने किर्गिस्तान में फंसे कई स्टूडेंट्स की गुहार पर उन्हें वहां से निकालने के लिए अब चार्टर फ्लाइट्स का इंतज़ाम कर रहे हैं.
यकीनन लॉकडाउन के कारण अपने घरों से दूर जहां-तहां फंसे लोगों के लिए सोनू सूद मसीहा बन गए हैं. पिछले के महीनों से वो उत्तर प्रदेश, बिहार, असम, तमिलनाडु और देहरादून के लोगों को कभी बस, कभी ट्रेन तो कभी फ्लाइट के ज़रिए उनके घरों तक पहुंचने में मदद की. मुसीबत की इस घड़ी में वो ऐसे लोगों के लिए किसी मसीहा से कम नहीं हैं.
मदद की इस कड़ी में एक कदम और बढ़ाते हुए 22 जुलाई को बिश्केक से भारत आनेवाली पहली फ्लाइट को वो स्पॉन्सर कर रहे हैं. इस खुशखबरी को सोनू ने ख़ुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के ज़रिए ज़रूरतमंद लोगों तक पहुंचाई. अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा- किर्गिस्तान के सभी स्टूडेंट्स को सूचित किया जाता है कि घर वापस आने का समय आ गया है. 22 जुलाई को हम बिश्केक से वाराणसी की पहली चार्टर फ्लाइट शुरू कर रहे हैं. जिसकी जानकारी आपके ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर्स पर थोड़ी देर में भेज दी जाएगी. दूसरे राज्यों के लिए भी फ्लाइट का इंतज़ाम इसी हफ़्ते किया गया है.
This is to inform to all the students of Kyrgyzstan that it’s time to come home ❣️we are operating the first charter Bishkek -Varanasi on 22nd July.The details of which will be sent to your email id and mobile phones in a while. Charters for other states will also fly this week.
— sonu sood (@SonuSood) July 21, 2020
आपको बता दें कि कुछ मेडिकल स्टूडेंट्स किर्गिस्तान में फंसे हुए हैं और उनकी तरफ़ से जब सोनू सून को इस बात की खबर लगी, तभी उन्होंने उनकी मदद की प्रक्रिया शुरू कर दी. दूसरे देश में फंसे भारतीयों को लाना इतना आसान नहीं है, पर सोनू सूद ने बड़ी ही तत्परता से इस काम को अंजाम दिया है.
यकीनन सोनू सूद प्रवासी मज़दूरों की तरह इन मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए भी किसी मसीहा से कम नहीं हैं. उनके इस ट्वीट के बाद बहुत से लोगों ने उन्हें धन्यवाद कहते हुए उनका आभार व्यक्त किया है. संकट की इस घड़ी में मदद करनेवाले सोनू सूद को इस नेक काम के लिए ढेरों आशीष और शुभकामनाएं भी मिल रही हैं.
यह भी पढ़ें: ‘ये रिश्ते हैं प्यार के’ एक्टर शाहिर शेख या ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मोहसीन खान, कौन है आपका फेवरेट टीवी स्टार? (Mohsin Khan Or Shaheer Sheikh Who Is Your Favourite TV Star?)