Close

कभी वरुण धवन को था सानिया मिर्जा पर क्रश, एक्टर ने बताया पहली मुलाकात का दिलचस्प किस्सा (Varun Dhawan Once Had A Crush On Sania Mirza, The Actor Told An Interesting Story Of Their First Meeting)

आज के समय में सबसे टैलेंटेड और हैंडसम एक्टरों की लिस्ट में शुमार हैं वरुण धवन. वो अपने मजाकिया और मस्तीभरे स्वभाव के लिए मशहूर हैं. इन दिनों वो अपनी आनेवाली फिल्म 'भेड़िया' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू देते हुए वरुण ने खुलासा किया कि एक समय में उनका टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर बहुत बड़ा वाला क्रश था. इसके लिए उन्हें सानिया की मां ने जोरदार फटकार भी लगा दी थी. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन ने बताया कि टेनिस स्टार सानिया मिर्जा पर उनका बहुत बड़ा क्रश था और सानिया की मां ने उन्हें डांट भी लगा दी थी. ये उन दिनों की बात है, जब किसी प्रोडक्शन कंपनी के साथ वो एक एड के लिए काम कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: तो इसलिए साउथ की फिल्मों के ऑफर को रिजेक्ट कर देते हैं पंकज त्रिपाठी, एक्टर ने खुद बताई वजह (So That’s Why Pankaj Tripathi Rejects The Offers Of South Film, The Actor Himself Told The Reason)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि, "मैं मैड प्रोडक्शंस मुकुल आनंद की टीम के लिए विज्ञापन पर काम कर रहा था, जिसमें सानिया मिर्जा भी थीं. हमें 300 जूते लेने थे. मैं लिंकिंग रोड गया और 300 जूते किराए पर लिए. उस समय उन्होंने मुझसे एक सेब लाने के लिए कहा और मैं सेब ले आया. मैं सेब लेकर उनकी मां के पास गया. जब मैं उन्हें सेब दे रहा था, तो मैंने कांपते हुए कहा, आंटी, सेब. उनकी मां को ये थोड़ा अजीब लगा, तो उन्होंने मुझसे पूछा कि आपको ये सेब लाने के लिए किसने कहा था? किस्मत से वहां सानिया आ गईं और उन्होंने सब संभाल लिया. मुझे इसके लिए 5000 रुपए मिले थे. जूते लेने के लिए और शायद सेब भी."

ये भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह से कमंटेटर ने पूछा, कौन हो आप, एक्टर का जवाब जीत लेगा दिल (When The Commentator Asked Ranveer Singh, Who Are You, The Actor’s Answer Will Win Your Heart)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि इन दिनों वरुण धवन अपनी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर पूरी तरह से व्यस्त हैं. ये एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन लीड रोल प्ले कर रही हैं. इनके अलावा फिल्म में दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी जैसे शानदार एक्टर भी अहम किरदार में हैं. इसके अलावा वरुण के पास 'बवाल' नाम की फिल्म भी है, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आने वाली हैं.

ये भी पढ़ें: काफी पढ़े लिखे हैं वरुण धवन, क्वालिफिकेशन जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Is Very Educated, You Will Be Stunned To Know His Qualification)

Share this article

काफी पढ़े लिखे हैं वरुण धवन, क्वालिफिकेशन जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Is Very Educated, You Will Be Stunned To Know His Qualification)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हैं, जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं. कईयों ने तो एक्टिंग के लाइन में अपना करियर बनाने के लिए पढ़ाई छोड़ दी तो कोई मजबूरी में पढ़ाई नहीं कर पाया. लेकिन वहीं कई ऐसे स्टार्स भी हैं, जो एक्टिंग के मामले में तो टैलेंटेड हैं ही, साथ ही काफी ज्यादा पढ़े लिखे भी हैं. उन सितारों ने करियर स्टार्ट करने से पहले अपने एजुकेशन को कंप्लीट किया. उन्हीं पढ़े लिखे सितारों में से एक हैं वरुण धवन. आइए जानते हैं कमाल के एक्टर और डांसर वरुण धवन के एजुकेशन के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

24 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मे वरुण धवन जाने माने फिल्म डायरेक्टर डेविड धवन के बेटे हैं. वरुण के भाई रोहित भी फिल्म इंडस्ट्री से ही जुड़े हुए हैं. जहां तक वरुण धवन के एजुकेशन की बात है तो उन्होंने एचआर कॉलेज ऑफ कॉमर्स और इकोनॉमिक्स से अपनी पढ़ाई पूरी की. उनके पास नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड किंगडम से बिजनेस स्टडीज में डिग्री है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

पढ़ाई कंप्लीट करने के बाद वरुण धवन ने सबसे पहले शाहरुख खान स्टारर फिल्म 'माय नेम इज खान' में करण जौहर को असिस्ट किया था. यानि कि करियर के शुरुआत में सबसे पहले उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया था.

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन ने इस मामले में अजय देवगन और वरुण धवन को दी मात (Karthik Aryan Beat Ajay Devgan And Varun Dhawan In This Matter)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद करण जौहर की ही फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से वरुण ने अपने अक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. फिर इस फिल्म के बाद उन्होंने 'मैं तेरा हीरो', 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनियां', 'बदलापुर' और 'एबीसीडी' जैसी फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग और धमाकेदार डांस से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया.

ये भी पढ़ें: नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने वास्तविक ट्रांस महिलाओं के साथ किया काम, बताया कैसा रहा अनुभव (Nawazuddin Siddiqui Worked With Real Trans Women, Told How Was The Experience)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक वरुण धवन के पर्सनल लाइफ की बात है तो उन्होंने 24 जनवरी 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्ल फ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. उनकी वाइफ नताशा एक जानी मानी फैशन डिजाइनर हैं.

ये भी पढ़ें: जब रणवीर सिंह के पीछे एक बड़े प्रोड्यूसर ने छोड़ दिया था कुत्ता, एक्टर ने सुनाई आपबीती (When A Big Producer Left A Dog Behind Ranveer Singh, The Actor Narrated The Incident)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वहीं अगर वरुण धवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही फिल्म 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं, जिसे लेकर चर्चा जोरों पर है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस कृति सेनन नजर आने वाली हैं. इसके अलावा वरुण के पास फिल्म 'बवाल' भी है, जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर दिखाई देंगी. यही नहीं वरुण फेमस अमेरिकन ड्रामा सीरीज 'सिटाडेल' के इंडियन स्पिनऑफ का भी हिस्सा होने वाले हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहने वाले वरुण धवन की फैन फॉलोइंग जबरदस्त है. इंस्टाग्राम पर वरुण के 44.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने ठुकरा दिए कई बड़ी फिल्मों के ऑफर, टॉप डायरेक्टर्स को कर दिया इनकार (Shahrukh Khan’s Son Aryan Khan Turned Down Offers Of Many Big Films, Refused To Top Directors)

Share this article

इस सुपरस्टार को ओटीट पर नहीं देखना चाहते वरुण धवन, नाम जानकर दंग रह जाएंगे आप (Varun Dhawan Does Not Want To See This Superstar On OTT, You Will Be Stunned To Know The Name)

बॉलीवुड के सबसे टैलेंटेड और हैंडसम एक्टरों की लिस्ट में शुमार एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म 'भेड़िया' को लेकर टॉक ऑफ द टाउन बने हुए हैं. हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन से इस बात का खुलासा किया है कि वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर किन एक्टरों को देखना चाहते हैं और किसे नहीं. वरुण बॉलीवुड एक ऐसे सुपरस्टार को ओटीटी पर नहीं देखना चाहते हैं, जिसके लिए लोगों की दीवानगी सर चढ़कर बोलती है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहा है वरुण धवन ने.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इंटरव्यू के दौरान वरुण धवन से सवाल किया गया कि इंडस्ट्री में वो कौन से दो एक्टर हैं, जिन्हें ओटीटी पर आना चाहिए? इस सवाल का जवाब देते हुए वरुण ने कहा कि, वो चाहते थे कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और शाहिद कपूर को ओटीटी डेब्यू करना चाहिए. रोहित शेट्टी सर के साथ सिद्धार्थ का धमाकेदार शो आ रहा है. वहीं शाहिद भी फिल्म 'फर्जी' के साथ ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं. तो अब मुझे लगता है कि अमिताभ बच्चन सर को आना चाहिए. वो एक सीरीज या फिल्म में शानदार काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा को इस चीज से लगता है सबसे ज्यादा डर (Sidharth Malhotra Is Most Afraid Of This Thing)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इसके बाद वरुण धवन ने उस स्टार का नाम भी लिया, जिसे वो ओटीटी पर नहीं देखना चाहते हैं. वरुण ने कहा कि, "सलमान खान सर को नहीं करना चाहिए. मैं सलमान भाई को ओटीटी पर नहीं देखना चाहता. जब ईद पर मैं उनको देखता हूं तो मैं बहुत खुश होता हूं. तो सिर्फ सलमान भाई को मैं ओटीटी पर नहीं देखना चाहता."

ये भी पढ़ें: एक्टिंग नहीं, बल्कि ये बिजनेस करना चाहते थे प्रभास (Prabhas Wanted To Do This Business, Not Acting)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आलिया भट्ट के साथ करना चाहते हैं फिल्म - इसी इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के बारे में भी वरुण से सवाल जवाब किया गया. दोनों साथ में आखिरी बार फिल्म 'कलंक' में नजर आए थे. वरुण ने कहा कि आलिया उनके दिल के काफी करीब हैं और उनके साथ उनकी केमिस्ट्री भी काफी शानदार है. वरुण का कहना था कि आलिया उनकी अच्छी दोस्त हैं और वो खुद दुबारा से आलिया के साथ काम करना चाहते हैं. इस बात की उन्हें पूरी उम्मीद है कि आने वाले समय में ऐसा जरूर होगा. जैसा कि हम सभी जानते हैं कि वरुण और आलिया कई फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं, जिनमें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर', 'बद्रीनाथ की दुल्हनिया', 'हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया' और 'कलंक' जैसी फिल्में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: जब शाहरुख खान ने कहा था – “मैं दिल्ली वाला हूं, मुंबई के लोगों को जेब में लेके घूमता हूं”, वायरल हो रहा वीडियो (When Shahrukh Khan Said – “I Am A Delhi Wala, I Walk Around With The People Of Mumbai In My Pocket”, Video Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक वरुण धवन की बात है तो वो आखिरी बार फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई दिए थे. इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, नीतू कपूर और अनिल कपूर भी लीड रोल में नजर आए थे. वहीं अब आने वाले समय में वरुण फिल्म 'बवाल' और 'भेड़िया' में नजर आने वाले हैं. फिल्म 'बवाल' में उनके साथ जान्हवी कपूर हैं, तो वहीं 'भेड़िया' में वरुण के साथ कृति सेनन नजर आने वाली हैं.

Share this article

वरुण धवन के शरीर पर इस वजह से नहीं है टैटू, कारण जानकर होगी हैरानी (Varun Dhawan Doesn’t Have Tattoos On His Body Because Of This, You Will Be Surprised To Know The Reason)

बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं जो टैटू लवर्स हैं. किसी ने अपने शरीर पर फैमिली के नाम तो किसी ने खास चित्र बनवा रखे हैं. ना सिर्फ प्यार जताने के लिए बल्कि बढ़ते ट्रेंड के चलते भी कई स्टार्स टैटूज गुदवाते हैं. लेकिन एक्टर वरुण धवन की बॉडी पर एक भी टैटू नहीं है जिसकी वजह जानकर आपको हैरानी होगी.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

टैटू फोबिया के शिकार हैं वरुण धवन - बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन न सिर्फ अपने जबरदस्त काम बल्कि अपनी फिटनेस और स्टाइलिश लुक के चलते भी लाखों लोगों के आइकन हैं. आज के दौर में जहां फैशन है वहां बॉडी पर टैटू भी आम बात है लेकिन वरुण धवन ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें दूसरों की बॉडी पर तो टैटू पसंद हैं, लेकिन खुद उन्हें टैटू फोबिया है. यानी कि एक्टर को टैटू बनवाने से काफी डर लगता है. उन्होंने बताया कि उन्हें टैटू का शौक नहीं है.

ये भी पढ़ें: जब एक प्रड्यूसर ने की थी शाहरुख खान की बेइज्जती, वायरल हो रहा है एक्टर का पुराना वीडियो (When A Producer Insulted Shahrukh Khan, Old Video Of The Actor Is Going Viral)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

दोस्त को बनाया लाइफ पार्टनर - आपको बता दें वरुण धवन ने अपनेी लॉन्ग टर्म गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के साथ 24 जनवरी 2021 को शादी की. नताशा एक फैशन डिज़ाइनर हैं. ये दोनों बचपन से ही एक-दूसरे के दोस्त थे. कोविड की वजह से नताशा और वरुण की शादी चुनिंदा लोगों के बीच अलीबाग में हुई थी, जबकि दोनों का प्लान डेस्टिनेशन वेडिंग का था.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान को इस तरह से प्रपोज करना चाहते थे सुशांत सिंह राजपूत, लेकिन नहीं बन पाई थी बात (Sushant Singh Raput Wanted To Propose Sara Ali Khan In This Way, But It Could Not Be Done)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रेसलर बनना चाहते थे, बन गए एक्टर - आज के समय में वरुण धवन बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे बन चुके हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार कई हिट फिल्में दी हैं, लेकिन कम लोग जानते होंगे कि वरुण को बचपन में रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर ही बनना चाहते थे. हालांकि बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में ही अपनी किस्मत आजमाई और आज वो किसी पहचान के मोहताज नहीं रह गए हैं.

ये भी पढ़ें: इस एक फिल्म ने राजपाल यादव की बदल दी थी किस्मत, झटके में किया था 16 फिल्मों को साइन (This One Film Changed The Fate Of Rajpal Yadav, Signed16 Films In A jiffy)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

ऐसे की कैरियर की शुरुआत - वरुण पहली बार बतौर एक्टर तो फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' में नजर आए थे लेकिन असल में उनकी पहली फिल्म 'माय नेम इज खान' थी जिसमें उन्होंने करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया था. फिल्म 'माय नेम इज खान' की शूटिंग के दौरान वरुण सिर्फ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ही काम नहीं कर रहे थे, बल्कि वो एक्टिंग की बारीकियों को भी सीख रहे थे. वरुण धवन के पिता डेविड धवन बॉलीवुड के एक मशहूर डायरेक्टर हैं और वो अपने पिता की फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.

Share this article

जब रंगे हाथ लड़की के साथ रूम में पकड़े गए थे वरुण धवन, भाई ने मारा था 6 थप्पड़ (When Varun Dhawan Was Caught Red Handed In The Room With A Girl, Brother Had Hit 6 Slaps)

बॉलीविड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर वरुण धवण (Varun Dhawan) ने काफी कम समय में इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली है. उन्होंने साल 2012 में फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द इयर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की और इसके बाद लगातार उन्होंने कई फिल्मों में अपने शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया. अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ वो पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में आते रहते हैं. एक बार वरुण ने एक शो में अपनी जिंदगी का एक सीक्रेट वाला खुलासा किया था, जिसके बारे में जानकर उनके पिता डेविड धवन भी काफी ज्यादा हैरान हो गए थे.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

लड़की की वजह से भाई ने मारे 6 थप्पड़ - दरअसल वरुण धवन ने अनुपम खेर और अपने पिता के सामने बताया था कि एक बार एक लड़की की वजह से उनके बड़े भाई रोहित धवन ने उन्हें एक-एक करके 6 थप्पड़ मारे थे. उस किस्सा को सबसे सामने बताते हुए वरुण ने कहा था, "मैं एक बार एक लड़की के साथ कमरे में था और बाहर से दरवाजा बजा. लड़की ने अंदर आकर मुझे बताया कि मेरा भाई आया है. ये सुनकर मैं बुरी तरह कांप गया."

ये भी पढ़ें: रणवीर सिंह ने सातवीं क्लास में किया था पहला किस, वरुण, सिद्धार्थ और अनन्या ने भी किया अपने पहले किस का खुलासा (Ranveer Singh Did The First Kiss In The Seventh Class, Varun, Siddharth And Ananya Also Revealed Their First Kiss)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भाई से बहुत गुजारिश की लेकिन वो नहीं मानें - बात करते हुए वरुण ने आगे बताया कि जैसे ही वो रूम से बाहर निकले रोहिन ने बिना कुछ पूछे या बिना कुछ बोले जोरदार तमाचा जड़ दिया. वरुण ने कहा कि, "हम चल रहे थे और जैसे ही हम दूसरे फ्लोर पर पहुंचे तो रोहित ने मुझे एक और थप्पड़ मारा. मैं ये देख कर दंग रह गया. मैंने रोहित से कहा कि ये सब बातें मम्मी-पापा को मत बताना, मैंने उनसे गुजारिश की."

ये भी पढ़ें: जब सलमान खान के पास शर्ट और वॉलेट खरीदने के लिए नहीं थे पैसे, सुनील शेट्टी ने ऐसे की थी मदद (When Salman Khan Did Not Have Money To Buy Shirt And Wallet, Sunil Shetty Helped Like This)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रोहित ने वरुण को मारे 6 थप्पड़ - वरुण ने कहा कि जैसे ही वो दोनों छठे फ्लोर पर पहुंचे रोहित ने फिर से उन्हें थप्पड़ मारा. "वो हर फ्लोर पर मुझे थप्पड़ मार रहे थे और छह फ्लोर तक आते-आते उन्होंने मुझे 6 थप्पड़ मारे. मुझे लगा कि भाई ने मारा है तो माता-पिता को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मैंने सोचा कि रोहित ने इतना मारा है तो ये मम्मी-पापा को कोई बहाना दे देगा. लेकिन उसने ऊपर जाकर सबको सब बता दिया."

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

वरुण की बात सुन डेविड धवन को आ गई थी हंसी - वरुण की इस बात को सुनकर अनुपम खेर को काफी हंसी आ गई थी. यहां तक कि वरुण के पापा डेविड धवन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे. वरुण ने आगे बताया कि, "रोहित मम्मी-पापा के पास जाकर बोलता है कि ये मेरा नाम खराब कर रहा है. लड़की थी इसके रूम में. जिसका जवाब देते हुए मैंने कहा क्या नाम खराब कर रहा हूं तू मेरे से सिर्फ चार साल बड़ा है."

ये भी पढ़ें: कार्तिक आर्यन हुए इस एक्ट्रेस के जबरा फैन, सरेआम कही दिल की बात (Karthik Aryan Became A Jabra Fan Of This Actress, Publicly Spoke About His Heart)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

भाई और पापा के साथ किया काम - वैसे तो वरुण धवण को फिल्मों में लॉन्च करने का क्रेडिट करण जोहर को जाता है, लेकिन उसके बाद वरुण ने अपने पिता डेविड धवण की फिल्म 'जुड़वा 2', 'मैं तेरा हीरो' और 'कुली रीबूट' में काम किया. इसके अलावा भाई रोहित धवन की फिल्म 'ढिशूम' में भी वरुण ने एक महत्वपूर्ण किरदार निभाया था. इस फिल्म में उनके साथ जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस नज़र आई थीं.

Share this article

35 साल के हुए वरुण धवन;जानें वरुण धवन की खास बातें (Varun Dhawan turned 35 ;Fans wishes on His Birthday)

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड के परफेक्ट हीरो मटेरियल माने जाने वाले वरुण धवन अब 35 साल के हो चुके हैं.जी हाँ २४ अप्रैल को वरुण अपने 35 वां जन्मदिन मना रहे हैं. वरुण धवन आज फिल्म इंडस्ट्री में एक सफल कलाकार के रूप में जाने जाते हैं. वरुण धवन के चार्मिंग लुक से लेकर उनके गंभीर किरदारों की भी काफी बड़ी फीमेल फैन फॉलोविंग है. अपनी कॉमेडी के लिए भी युवाओं के पसंदीदा एक्टर बन चुके वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म भेड़िया को लेकर काफी चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर उनके फैंस और उनके सेलिब्रिटी दोस्त उन्हें जन्मदिन की ढेरों बधाइयाँ दे रहे हैं. वरुण धवन के जन्मदिन पर आइए जानते हैं उनके बारे में खास बातें..

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

मशहूर डायरेक्टर डेविड धवन के छोटे बेटे वरुण धवन ने करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर' से अपने फ़िल्मी करियर की शरुआत की थी.एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले वरुण धवन करण जौहर को फिल्म 'माय नेम इज खान' फिल्म के लिए असिस्ट भी कर चुके हैं.

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुके वरुण धवन दरअसल एक रेसलर बनना चाहते थे जिसके लिए उन्होंने ट्रेनिंग भी ली थी.वरुण ने मुंबई से कॉलेज की पड़गई खत्म करने के बाद बिज़नेस मैनेजमेंट कोर्स के लिए विदेश में नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी का रुख किया.

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वरुण धवन भले ही एक्टर हैं लेकिन सोशल मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखते नज़र आते हैं. विमेंस डे हो या फिर बेटियों के लिए कोई अभियान। वरुण धवन हमेशा उनके सपोर्ट में खड़े दिखाई देते हैं.

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

साल 2015 में वरुण धवन फिल्म बदलापुर में अपनी बेमिसाल एक्टिंग के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड भी ले चुके हैं.

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वरुण धवन ने इस साल 24 जनवरी को अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली. वरुण धवन और नताशा दलाल कॉलेज के दिनों से ही एक दूसरे को डेट कर रहे थे. कोरोना महामारी के बीच कुछ खास मेहमानों की मौजूदगी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun Dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

वरुण धवन फ़िलहाल फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग में बिजी थे लेकिन कोरोना लॉक डाउन के कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी.वरुण धवन 'भेड़िया' के अलावा फिल्म जुग जुग जियो में नीतू कपूर और कियारा अडवाणी के साथ नज़र आएंगे. 'इक्कीस' और 'रणभूमि' जैसी फिल्मों में भी वरुण धवन दिखाई दे सकते हैं.कोरोना महामारी के कारण कई फिल्मों की शूटिंग रुक गयी है और कुछ फिल्मों की शूटिंग इसकी वजह से शुरू भी नहीं हो पायी है लेकिन वरुण धवन के लिए 24 अप्रैल का दिन काफी खास है क्यूंकि उनके जन्मदिन पर उन्हें ढेरों बधाइयाँ मिल रही हैं.

Share this article

‘भेड़िया’ की अनोखी होली ;वरुण-कृति ने मचाया हुड़दंग (The Unique Holi of ‘Bhediya’; Varun-Kriti dance the night away to celebrate Holi)

कोरोना वायरस का कहर हर तरफ है. इस महामारी के कारण होली का रंफ भी फीका हो गया है. लेकिन फिल्म स्टार्स फिल्म की शूटिंग के बीच भी त्यौहार को मनाने और मौज मस्ती करने का मौका ढूंढ ही लेते हैं. कुछ ऐसा ही देखने को मिला फिल्म 'भेड़िया' की शूटिंग के दौरान ,जब फिल्म की यूनिट ने शूटिंग के बीच फुर्सत के पल निकाल कर होलिका दहन को सेलिब्रेट किया और जमकर होली मनाई. इस सेलिब्रेशन की तस्वीर एक्ट्रेस कृति सनोन ने अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट पर पोस्ट की हैं.

kriti sanon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
Varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

कोरोना महामारी के बीच त्यौहारों की छोटी सेलिब्रेशन ही काफी मायने रखती है. फिल्म भेड़िया के सेट पर भी पूरी यूनिट ने इस मौके को काफी एन्जॉय किया. सेट पर होलिका दहन किया गया, जिसके बाद होली के गाने पर सबने जमकर डांस किया. होली के गानों के अलावा बॉलीवुड के सुपरहिट गानों पर भी कृति और वरुण ने काफी हुड़दंग मचाया. फिल्म भेड़िया की शूटिंग अरुणाचल प्रदेश में चल रही है. फिल्म में कृति सनोन और वरुण धवन के अलावा अभिषेक बनर्जी और दीपक डोबरियाल भी नज़र आएंगे.

kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
kriti sanon and varun dhawan
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि फिल्म 'भेड़िया' एक हॉरर-कॉमेडी है जिसे दिनेश विजन बना रहे हैं. इससे पहले दिनेश विजन फिल्म 'स्त्री' ,और 'रूही' भी बना चुके हैं. फिल्म 'स्त्री' अपने अलग विषय के कारण काफी चर्चा में रही थी. फिल्म 'भेड़िया' का डायरेक्शन कर रहे हैं अमर कौशिक जिन्होंने फिल्म 'स्त्री' का भी डायरेक्शन किया था.

Share this article

सुई धागा के सेट पर घायल हुए वरुण धवन, सिर पर लगी चोट ! (Varun Dhavan gets injured on Sui Dhaaga set)