कभी एक्टर इमरान हाशमी की हीरोइन रह चुकी एक्ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) आज 33 साल की हो चुकी हैं और उनके इस जन्मदिन के बेहद ही ख़ास मौके पर उनके पति और टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने बेहद ही ख़ास अंदाज़ में बर्थडे विश किया है. उन्होंने पत्नी गीता और बर्थडे केक के साथ एक ख़ूबसूरत सी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की है.
बता दें कि गीता बसरा का जन्म 13 मार्च 1984 को इंग्लैंड के दक्षिणी तट पर पोर्ट्समाउथ में एक पंजाबी परिवार में हुआ था. भारत आने के बाद गीता ने कई फिल्मों में काम किया, फिल्म ‘द ट्रेन’ में गीता ने इमरान हाशनी के साथ बोल्ड सीन्स भी किए बावजूद इसके उन्हें फिल्मी करियर में सफलता नहीं मिल सकी.
गीता ने साल 2015 में टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज़ हरभजन सिंह से शादी कर ली. हालांकि शादी से पहले दोनों ने क़रीब तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया था. भले ही गीता का फिल्मी करियर असफल रहा हो लेकिन एक अच्छी पत्नी और एक अच्छी मां के तौर पर वो सफल साबित हुई हैं.
यह भी पढ़ें: क्यूटनेस के मामले में तैमूर से बिल्कुल भी कम नहीं है ये स्टार किड !