Actress Jacqueline Fernandez

प्लेबैक सिंगर सोना महापात्रा (sona mohapatra) काफ़ी बेबाक़ हैं और कई बार अपने बिंदास अंदाज़ व ट्वीट्स के लिए वो ट्रोल भी हो चुकी हैं, लेकिन उनको इन सबकी परवाह कहां. एक बार फिर सोना ने जैकलीन फ़र्नांडीज़ (Jacqueline Fernandez) पर निशाना साधा है और उनका लेटेस्ट ट्वीट (tweet) काफ़ी सुर्ख़ियों में है.

सोना ने लिखा है- डियर #इंडिया, मुख्यधारा का #पॉपकल्चर हमें लगातार बता रहा है कि महिलाओं को बैग, जूते और बीएस जैसे से जीता जा सकता है, इसका मतलब उनको वस्तुनिष्ठ यानी ओबजेक्टिफ़ाइड होना चाहिए या फिर बस चंचल, चुलबुली और सुंदर होना चाहिए. #jacquelinefernandez को इस ट्रेंड की मैस्कॉट होने की वजह से ब्रांड एंडॉर्समेंट मिलते हैं? #चलो बात करते हैं. बता दें कि जैकलीन ने अंडरवेयर ब्रांड लॉन्च किया है.

इस ट्वीट के साथ सिंगर ने एक विडीओ का रीमिक्स डाला है जिसमें वो तमाम गाने हैं जहां लड़की चीजों की डिमांड करती नज़र आ रही है कि मुझे ये दिला दो, वो दिला दो, शॉपिंग करवा दो…

सोना के इस ट्वीट पर काफ़ी कमेंट्स आ रहे हैं. जैकलीन के फैंस जहां ये कह रहे हैं कि सोना हमेशा से जैकलीन से जलती रही हैं तो वहीं कई लोग सोना की बात का समर्थन कर रहे हैं. ये कोई पहली बार नहीं है जब सोना ने जैक पर निशाना साधा है और इससे पहले वो नोरा को भी आड़े हाथों ले चुकी हैं.

फैंस कह रहे हैं कि ये फिर आ गई. वहीं एक ने कमेंट किया कि इसमें बुरा ही क्या है. जो बंदा इन डिमांड को पूरी कर सकता है उसके जीतने के चान्सेज़ सबसे अधिक हैं. सुकेश से पूछो, वो क्या जीता है- जैकलीन और नोरा. और इनसे भी अधिक होंगी जिनका हमें पता नहीं. वो बंदा ऐसे लुक्स और शादीशुदा होने के बाद भी कहीं खड़ा रहना भी डिज़र्व नहीं करता जबकि.

रणवीर सिंह की फिल्म ‘सर्कस’ 23 दिसंबर को थियेटरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स आ रहा है. किसी को फिल्म अच्छी लग रही है तो कोई इसे बकवास बता रहा है. इसी बीच अब एक बात सामने आ रही है कि फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने रणवीर सिंह को थप्पड़ मार दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था. आइए जानते हैं कि आखिर क्या है पूरा मामला.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर को जौकलीन ने मारा था थप्पड़ – फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक इंटरव्यू में जैकलीन फर्नांडिस ने बताया कि उन्होंने शूटिंग के पहले दिन ही रणवीर को थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में उन्हें इस बात का काफी पछतावा भी हुआ था. एक्ट्रेस ने बात करते हुए कहा कि, “सर्कस की शूटिंग के पहले दिन मैं काफी डर गई थी. इस दौरान मैंने शॉट में वरुण और रणवीर को थप्पड़ मारा था. मैं इतनी ज्यादा परेशान हो गई थी कि मैंने सच में उन्हें थप्पड़ मार दिया था. उसके बाद मुझे लगा कि मैंने आइस ब्रोक की. मैं इतनी नर्वस थी कि मैंने सीन के लिए एक्टिंग नहीं की बल्कि उन्हें सच में थप्पड मार दिया था.”

ये भी पढ़ें: दीपिका से लेकर आलिया तक, ये हैं बॉलीवुड की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस (From Deepika To Alia, These Are The Highest Paid Actresses Of Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जब जैकलीन ने ये बात बताई तो इसपर वरुण ने अपना गाल दिखाते हुए कहा कि, “हां अगर आप इसे बर्फ कहते हैं.” तो वहीं रणवीर ने भी जवाब देते हुए कहा कि, “हां जबड़ा तोड़ दिया, जिसके लिए मुझे बर्फ चाहिए थी.”

ये भी पढ़ें: पठान में शाहरुख के एब्स ने जीता फैंस का दिल, लेकिन उसे दिखाने में काफी शर्मा गए थे किंग खान (Shahrukh’s Abs Won The Hearts Of Fans In Pathan, But King Khan Was Too Shy To Show Them)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

रणवीर सिंह का फिल्म में है डबल रोल – जहां तक रोहित शेट्टी की डायरेक्ट की हुई फिल्म सर्कस की बात है तो ये फिल्म 1960 की याद दिलाती है. फिल्म में रणवीर सिंह डबल रोल में नजर आए हैं, लेकिन वे एक-दूसरे के अस्तित्व से अंजान हैं. न सिर्फ रणवीर सिंह, बल्कि वरुण शर्मा भी इस फिल्म में डबल रोल प्ले कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: दीपिका के अलावा किसके लिए धड़कता है रणवीर सिंह का दिल, एक्टर ने दिया मजेदार जवाब (Apart From Deepika, For Whom Does Ranveer Singh’s Heart Beats, The Actor Gave A Funny Answer)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक फिल्म ‘सर्कस’ के स्टारकास्ट की बात है तो इसमें रणवीर सिंह और जैकलीन फर्नांडिस के अलावा वरुण शर्मा और पूजा हेगड़े सहित कई कलाकार मौजूद हैं. तो वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का कैमियो भी है. फिल्म को लेकर ज्यादातर लोगों का यही कहना है कि रोहित शेट्टी की ये फिल्म लोगों के दिलों को जीतने में नाकामयाब साबित रही है. वहीं अगर रणवीर सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो अब वो करण जौहर की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में होंगी.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बड़ी राहत मिल गई है. कोर्ट की ओर से उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गई है. गौरतलब है कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अदालत जैकलीन फर्नांडिस को अदालत में समन किया था, जिसके बाद जैकलीन ने जमानत के लिए याचिका दायर की थी. अब कोर्ट से उन्हें अंतरिम जमानत मिल गई है. खैर ये तो रही जैकलीन के वर्तमान लाइफ की बात. लेकिन क्या आपको पता है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में जैकलीन फर्नांडिस की एंट्री कैसे हुई थी, यानी कैसे उन्हें बॉलीवुड फिल्म में मिला था पहला मौका. आइए हम आपको बताते हैं जैकलीन फर्नांडिस की जिंदगी से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातों के बारे में.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आज के समय में जैकलीन फर्नांडिस किसी पहचान की मोहताज नहीं है. उन्होंने बॉलीवुड की एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम करके खुद को साबित किया है. अपने दमदार एक्टिंग टैलेंट से उन्होंने लोगों को अपना कायल बनाया है. आज के समय में बॉलीवुड की सबसे सक्सेफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में जैकलीन का नाम शुमार है.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जहां तक जैकलीन फर्नांडिस के बॉलीवुड में एंट्री की बात है, तो उन्होंने सुजॉय घोष की फैंटेसी फिल्म ‘अलादीन’ के लिए ऑडिशन दिया था और उन्हें फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया गया था. साल 2009 में इसी ‘अलादिन’ मुवी से जैकलीन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ एक्टर रितेश देशमुख थे. वैसे तो ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी. लेकिन जैकलीन को इस फिल्म में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

ये भी पढ़ें: जब 6 महीने के लिए चली गई थी दिशा पाटनी की याददाश्त (When Disha Patani’s Memory Was Gone For 6 Months)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

11 अगस्त 1985 को जैकलीन फर्नांडिस का जन्म बहरीन में हुआ था. उनके पिता श्रीलंकन थे, जबकि उनकी मां कनाडा और मलेशिया की रहने वाली थीं. बहरीन से ही जैकलीन ने अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद मास कम्यूनिकेशन की पढ़ाई करने के लिए वो ऑस्ट्रेलिया चली गईं और वहां पर सिडनी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले लिया.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

अपनी ग्रेजुएशन कंमप्लीट करने के बाद जैकलीन ने श्रीलंका में कई टीवी शोज में काम किया. उन्होंने अरेबिक, स्पैनिश और फ्रैंच लैंग्वेज सीखी है. जब जैकलीन बड़ी हुई तो उन्होंने एक्ट्रेस बनने के बारे में सोचा. वैसे तो वो हॉलीवुड मूवी स्टार बनने का ख्वाब देखती थीं, लेकिन किस्मत ने उन्हें बॉलीवुड का स्टार बना दिया.

ये भी पढ़ें: फाल्गुनी पाठक ऐसे बनीं डांडिया क्वीन, इस वजह से फिल्मों से बना रखी है दूरी (Falguni Pathak Became The Dandiya Queen, Because Of This She Has Kept Distance From Bollywood)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैकलीन फर्नांडिस ने एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ले रखी है. यही नहीं उन्होंने टीवी रिपोर्टिंग का काम भी किया है. इसके बाद जब उन्हें मॉडलिंग के ऑफर मिले तो उन्होंने मॉडलिंग करने की शुरुआत कर दी.

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड की लेडी शाहरुख खान हैं कृति सेनन, ऐसा रहा दिल्ली से मुंबई तक का 8 सालों का सफर (Bollywood’s Lady Shahrukh Khan Is Kriti Sanon, This Is The Journey Of 8 Years From Delhi To Mumbai)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

जैकलीन अपनी फिटनेस का पूरा ध्यान रखती हैं. जिम करने के साथ-साथ वो रोजाना योगा भी करती हैं. आए दिन अपने फिटनेस के वीडियोज वो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं, जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं.

ये भी पढ़ें: कृतिका कामरा को बैठे बिठाए मिला था पहला ब्रेक, जानकर दंग रह जाएंगे आप (Kritika Kamra Got Her First Break Like This, You Will Be Stunned To Know)

मनी लॉन्डिंग केस में चार्जशीट फ़ाइल होते ही बड़े ख़ुलासे सामने आ रहे हैं. तिहाड़ जेल से 200 करोड़ रुपए की वसूली मामले में ईडी ने चार्जशीट फ़ाइल की है, जिसमें महाठग सुकेश चंद्रशेखर को लेकर कई चौंकानेवाले ख़ुलासे सामने आ रहे हैं.

करोड़ों की ठगी मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने चंद्रशेखर समेत उनकी पत्नी लीना मारिया और 6 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ दिल्ली के पटियाला कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है. ईडी का दावा है कि सुकेश और जैकलीन एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और सुकेश जैकलीन पर करोड़ों रुपए लुटाता था.

रिपोर्ट में ये खुलासा भी हुआ कि सुकेश ने जैकलीन को 52 लाख का क़ीमती घोड़ा और 9 लाख की क़ीमती पर्शियन कैट भी गिफ़्ट की थी.

Jacqueline Fernandez

चार्जशीट में जैकलीन के अलावा नोरा फतेही का नाम भी है, सुकेश ने नोरा को भी एक क़ीमती कार गिफ़्ट की थी. ईडी ने जैकलीन और नोरा से पहले ही पूछताछ कर ली है. नोरा का नाम सामने आने पर उन्होंने अपना पक्ष सामने रखते हुए कहा था कि वो किसी भी तरह के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शामिल नहीं हैं, बल्कि वो खुद इसका शिकार हैं और ईडी को पूरा सहयोग करेंगी. ईडी भी नोरा को बतौर गवाह देख रहा है.

बताया जा रहा है कि नोरा को सुकेश कि पत्नी लीना ने एक इवेंट के लिए इन्वाइट किया था और उसी वजह से उनको कार गिफ़्ट की गई थी. नोरा ने ये भी साफ़ किया था कि सुकेश से उनका कोई पर्सनल रिलेशन नहीं है.

Jacqueline Fernandez

बात जैकलीन की करें तो कुछ रोज़ पहले सुकेश के साथ उनकी एक रोमांटिक पिक्चर वायरल हुई थी, जिसमें सुकेश और जैकलीन मिरर सेल्फ़ी में कोज़ी दिख रहे थे. सुकेश जैकलीन को गालों पर किस करते दिख रहे थे और एक-दो तस्वीरें भी सामने आई थीं जिनमें जैकलीन सुकेश के गालों पर किस करती दिख रही हैं. इसके बाद ही दोनों के बीच रिलेशन की बात सामने आई.

Jacqueline Fernandez

हालाँकि जैकलीन ने सुकेश के साथ किसी भी तरह के रिलेशन से इंकार किया था. सुकेश पर देश भर में कई लोगों को करोड़ों का चूना लगाने के कई मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि सुकेश जब ज़मानत पर बाहर था तब जैकलीन और उसकी कई बार मुलाक़ात हुई और दोनों ने होटेल में भी वक़्त बिताया था. तिहाड़ जेल मामला सामने आने पर ही जैकलीन का नाम सामने आया था.

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार जैकलीन फर्नांडिंस की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. हाल ही में अभिनेत्री यामी गौतम को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तलब किया था. यामी के बाद अब जैकलीन फर्नांडिस का नाम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सामने आया है और वो ईडी के सवालों के घेरें में आ गई हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय ने कई घंटों तक जैकलीन से पूछताछ की है. जानकारी के अनुसार, ये मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा है, जिनका नाम पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग केस में सामने आ चुका है.

Jacqueline Fernandez
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Jacqueline Fernandez
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक, मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली में कई घंटों तक पूछताछ की है. फिलहाल इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि जैकलीन को ईडी के किन सवालों का सामना करना पड़ा है, लेकिन ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उनसे कई घंटे तक सवाल-जवाब किए हैं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड सेलेब्स जो YouTube पर अपने चैनल से करते हैं मोटी इनकम, इस एक्ट्रेस ने दी सलमान खान को टक्कर (Bollywood Celebs Who Make Huge Income From Their Channel On YouTube, This Actress Gave Competition To Salman Khan)

बताया जा रहा है कि जैकलीन ने अपने निजी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके करीब 1.5 करोड़ रुपए का कुछ विदेशी मौद्रिक लेनदेन किया है, जिसे उन्होंने अधिकारियों से छुपाया है. जिस पर संदेह को लेकर ही जैकलीन ईडी के सवालों के घेरे में आ गई हैं. फिलहाल जैकलीन की तरफ से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.

Jacqueline Fernandez
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

बता दें कि हाल ही में जैकलीन फर्नांडिस मुंबई में नए आशियाने में शिफ्ट हुई हैं. कहा जाता है कि जैकलीन जिस घर में शिफ्ट हुई हैं वो देसीगर्ल प्रियंका चोपड़ा का था. नए घर में शिफ्ट होने के बाद जैकलीन ने बकायदा अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक व्लॉग में अपने आलिशान आशियाने की झलक दिखाई थी. दरअसल, एक्ट्रेस पहले किराए के मकान में रहती थीं, लेकिन अब वो जिस मकान में शिफ्ट हुई हैं उसकी कीमत 7 करोड़ बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: सलमान खान की सोशल मीडिया पर है जबरदस्त फैन फॉलोइंग, लेकिन वो करते हैं सिर्फ इन 7 एक्ट्रेसेस को फॉलो (Salman Khan Has Tremendous Fan Following on Social Media, But He Follows Only These 7 Actresses)

Jacqueline Fernandez
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
Jacqueline Fernandez
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

जैकलीन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वर्तमान में वो सैफ अली खान, अर्जुन कपूर और यामी गौतम के साथ फिल्म ‘भूत पुलिस’ के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. फिल्म आगामी 17 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. इसके अलावा जैकलीन रणवीर सिंह के साथ ‘सर्कस’,जॉन अब्राहम के साथ ‘अटैक’, अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’ और ‘रामसेतु’ जैसी अपकमिंग फिल्मों में नज़र आएंगी.

×