- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
actress Madhuri Dixit
Home » actress Madhuri Dixit

माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने नवरात्र के दौरान मुंबई (Mumbai) में नया घर ख़रीदा है (buys new home), जिसकी क़ीमत है 48 करोड़ (48 crore) रुपए. अब तक एक्ट्रेस किराए (rent) के मकान में रह रही थीं लेकिन अब उनका खुद का आशियाना बन चुका है और वो रहेंगी 53वीं मंज़िल (53rd floor) पर. ये घर मुंबई के लोअर परेल (Lower Parel) इलाक़े में हैं और इसकी रजिस्ट्री एक्ट्रेस ने 28 सितंबर 2022 में कराई थी.
माधुरी का ये अपार्टमेंट 5,384 वर्ग फुट का है जिसमें उनको पूरे सात कार पार्किंग स्लॉट मिलेंगे. इससे पहले माधुरी ने पिछले साल अक्टूबर में 12.5 लाख रुपये महीने का किराए का घर तीन साल के लिए लिया था.
माधुरी ने इससे पहले वर्ली में भी एक प्रॉपर्टी इंडिया बुल्स में लीज़ पर ली है. 5500 स्कवॉयर फीट का ये घर 29वें फ्लोर पर है और ये घर काफ़ी आलीशान है.
वर्क फ़्रंट की बात करें तो धक धक गर्ल इन दिनों रीऐलिटी शो झलक दिखला जा 10 को जज कर रही हैं और इसके साथ ही वो अपनी फ़िल्म मजा मा को लेकर भी खबरों में हैं जो ओटीटी पर रिलीज़ होगी. माधुरी उसके प्रमोशन में काफ़ी ज़ोर लगा रही हैं. इससे पहले एक्ट्रेस को वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में देखा गया था.
माधुरी ने आजकल के फ़िल्मी माहौल पर भी टाइम्स ग्रुप को दिए इंटरव्यू में कहा था कि आज समय काफ़ी बदल गया है, पहले विमन ओरिएंटेड फ़िल्में कम बना करती थीं लेकिन अब महिलाओं को भी काफ़ी मौक़े मिल रहे हैं. ऐसे में ये वक्त और माहौल महिलाओं के हिसाब से काफ़ी अच्छा है.

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है और उनसे जुड़े कई दिलचस्प किस्से भी अक्सर सुनने को मिल जाते हैं. आमिर खान ने साल 1990 में आई फिल्म ‘दिल’ में माधुरी दीक्षित के साथ काम किया था. पर्दे पर दोनों की गजब की केमेस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया था. इसी फिल्म के दौरान माधुरी दीक्षित के साथ आमिर ने एक ऐसी हरकत कर दी थी, जिससे एक्ट्रेस गुस्से में आगबबूला हो गईं और आमिर को मारने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ी थीं. आखिर क्या था वो दिलचस्प किस्सा चलिए जानते हैं.
बताया जाता है कि फिल्म ‘दिल’ की शूटिंग के समय आमिर खान ने माधुरी दीक्षित के साथ मज़ाक के तौर पर एक प्रैंक किया था, जिससे माधुरी दीक्षित गुस्से से भड़कर उठी थीं. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म के गाने ‘खंभे जैसी खड़ी है…’ की शूटिंग के बीच आमिर खान को शरारत सूझी और वो माधुरी के साथ प्रैंक करने लगे. उन्होंने माधुरी से कहा कि वो हाथ देखने में माहिर हैं, इतना सुनते ही माधुरी काफी उत्साहित हो गईं और उन्होंने फौरन अपना हाथ आगे बढ़ाते हुए आमिर से अपने भविष्य के बारे में पूछ लिया. यह भी पढ़ें: तलाक के 8 महीने बाद आमिर खान ने तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों टूटा किरण राव से रिश्ता(Aamir Khan breaks silence on divorce with Kiran Rao, reveals surprising details)
आमिर ने माधुरी का हाथ कुछ देर तक बड़े गौर से देखा, जैसे कि वो उनके हाथ की स्टडी करके बस भविष्य बताने ही वाले हैं. इतने पर वो माधुरी के हाथ पर थूक कर वहां से फौरन भाग गए. आमिर की इस हरकत को देख माधुरी को बहुत गुस्सा आया और वो उन्हें मारने के लिए उनके पीछे दौड़ने लगीं. माधुरी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही इस किस्से के बारे में बताया था.
दरअसल, इंटरव्यू के दौरान सवाल-जवाब सेशन में माधुरी दीक्षित से पूछा गया था कि उन्होंने अपनी लाइफ में सबसे नॉटी चीज़ क्या की है. इसका जवाब देते हुए माधुरी ने कहा था कि वो फिल्म ‘दिल’ के सेट पर हॉकी स्टिक लेकर आमिर खान के पीछे उन्हें मारने के लिए दौड़ पड़ी थीं, क्योंकि आमिर ने उनके साथ एक भद्दा मज़ाक किया था. बताया जाता है कि आमिर ने फिल्म ‘इश्क’ के सेट पर जूही चावला के साथ भी यही मज़ाक किया था और आमिर की इस हरकत के बाद जूही ने कभी भी उनके साथ काम न करने की कसम खा ली थी. यह भी पढ़ें: सैफ अली खान को रानी मुखर्जी ने दी थी यह सलाह, जो करीना कपूर के साथ डेटिंग के दौरान आई काम (Rani Mukerji Gave This Advice to Saif Ali Khan, Which Became Very Helpful While Dating Kareena Kapoor)
बता दें कि आमिर खान और माधुरी दीक्षित ने ‘दिल’ और ‘दीवाना मुझसा नहीं’ नाम की दो ही फिल्मों में साथ काम किया है. ये दोनों फिल्में एक ही साल में रिलीज़ हुई थीं. आमिर खान के व्रकफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही ‘लालसिंह चड्ढा’ में नज़र आएंगे, जो साल 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ का रीमेक है. इस फिल्म में आमिर के अलावा, करीना कपूर खान, मोना सिंह, पंकज त्रिपाठी और मानव गोहिल जैसे कलाकार नज़र आएंगे. फिल्म की शूटिंग चंडीगढ़, जैसलमेर और हिमाचल प्रदेश में हुई है.

धक-धक गर्ल के लिए आज भी सभी का दिल धड़कता है. माधुरी जिस शालीनता से खुद को कैरी करती हैं उस पर सभी फिदा हैं. माधुरी चाहे इंडियन पहनें या वेस्टर्न वो हर तरह से प्यारी लगती हैं और उस पर उनकी मैजिकल स्माइल… क्या कहने!
माधुरी सोशल मिडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहती हैं और अपनी लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में वो लग रही हैं सुपर गॉर्जियस! माधुरी में इसमें रेड आउट फिट पहना है और वो अपनी सुपर फिट बॉडी फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं और यक़ीन मानिए वो बला की हसीन लग रही हैं.
इन पिक्चर्स में माधुरी का कॉन्फ़िडेन्स ग़ज़ब का लग रहा है और उनके पोज़ भी लाजवाब हैं. उनको देख कौन कहेगा कि ये हसीना 54 साल की है.
माधुरी ने इस ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट करते हुए ही हेयर स्टाइल रखा है और कैप्शन दिया है- दो चीज़ें दुनिया में छिपाने के लिए नहीं होतीं- प्यार और आपकी रेड ड्रेस. इसके बाद एक्ट्रेस ने हार्ट का ईमोजी डाला है. साथ ही हैशटैग में रेड आउटफिट और संडे वाइब्स लिखा है.
माधुरी का संडे तो अच्छा बीता ही होगा लेकिन उनकी इन खूबसूरत तस्वीरों ने फैंस का संडे भी बेहतरीन बना दिया.
फैंस जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे हैं, कोई कह रहा है कड़क तो कोई उनको क्वीन बता रहा है. फैंस का इन तस्वीरों को देख कह रहे हैं आग लगा दी.

अगर ये कहा जाए कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्टार्स के ऊपर पैसों की बरसात की जाती है, तो शायद कोई गलत नहीं होगा. वैसे फिल्मों और टीवी शोज के जरिये मेकर्स को अच्छी खासी कमाई भी होती है और उनके सक्सेस में इन स्टार्स का काफी बड़ा हाथ होता है. ऐसे में फिल्मों के जरिये तो एक्टर और एक्ट्रेस कमाई करते ही हैं, साथ ही टीवी रियालिटी शोज भी उनकी मौटी कमाई का अच्छा खासा जरिया होता है. आज के समय में रियालिटी शो का जमाना है, ऐसे में मेकर्स शो की अच्छी टीआरपी के लिए बेस्ट स्टार्स को अप्रोच करते हैं और उन्हें फीस के तौर पर मोटी रकम देते हैं. लेकिन क्या आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि ये सुपर टैलेंटेड एक्ट्रेस और एक्टर्स किसी भी रियलिटी शो को होस्ट करने या फिर जज की कुर्सी संभालने के बदले कितनी फीस चार्ज करते हैं? चलिये आज हम आपको बताते हैं उन एक्टरों की फीस के बारे में डिटेल से –
माधुरी दीक्षित –
बॉलीबुट की सक्सेसफुल एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित ‘झलक दिखला जा’ जैसे डांस रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं. उन्होंने टीवी के किसी दूसरे शो के बदले डांस रियलिटी शो को ही जज करने का डिसीजन लिया था. खबरों की मानें तो उस टीवी शो के 7वें सीजन तक एक्ट्रेस ने प्रति एपिसोड 1 करोड़ रुपए लिए थे.
शिल्पा शेट्टी –
बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी टीवी के कई रियलिटी शो को जज कर चुकी हैं. उन्होंने ‘जरा नच के दिखा’, ‘नच बलिए’, ‘सुपर डांसर’ और ‘झलक दिखला जा’ जैसे शोज में जज की कुर्सी संभाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार सुपर डांसर के पहले सीजन के लिए शिल्पा शेट्टी को 14 करोड़ रुपए दिए गए थे. इन दिनों शिल्पा शेट्टी ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में बतौर जज नज़र आ रही हैं.
मलाइका अरोड़ा –
टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ में एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा जज की कुर्सी पर नज़र आ चुकी हैं. खबरों की मानें तो उन्होंने इस रियलिटी शो के एक सीजन को जज करने के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किया था.
सलमान खान –
टीवी इंडस्ट्री के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के होस्ट हैं सुपरस्टार सलमान खान. जब वो शो के 13वें सीजन को होस्ट कर रहे थे, तो उसी दौरान ये खबर आई थी कि वो शो के प्रति एपिसोड के लिए 13 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं. ऐसे में पूरे 13वें सीजन को होस्ट करने के लिए सलमान ने 200 करोड़ रुपए चार्ज किए थे. बता दें कि हर सीजन के लिए सलमान खान अपने फीस में बदलाव करते रहते हैं, जो कि हर एक्टर करता है. वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार एक्टर ने ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन के प्रति एपिसोड के लिए 11 करोड़ रुपए चार्ज किया था.
करीना कपूर खान –
एक्ट्रेस करीना कपूर खान टीवी रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस: बैटल ऑफ द चैंपियंस’ में बतौर जज नज़र आ चुकी हैं. बता दें कि इस शो को जज करने के लिए एक्ट्रेस ने प्रति एपिसोड 3 करोड़ रुपए चार्ज किया था.
जैकलीन फर्नांडिस –
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस ने टीवी रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ को जज किया था. मिली जानकारी के अनुसार जैकलीन ने उस शो को जज करने के लिए 9 करोड़ रुपए फीस के तौर पर लिया था.
रितिक रौशन –
बॉलीवुड इंडस्ट्री के वेरी पॉप्युलर डांसर और एक्टर रितिक रौशन ने रियलिटी शो ‘जस्ट डांस’ को जज किया था. इसके लिए उन्हें प्रति एपिसोड 2 करोड़ रुपये फीस के तौर पर मिले थे.

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित की शादी को हो चुके हैं पूरे 22 साल. 17 अक्टूबर 1999 में अपना सफल फ़िल्मी करियर छोड़ माधुरी ने डॉक्टर नेने का हाथ थामा था और अमेरिका में जा बसीं. माधुरी ने इस बीच चुनिंदा फ़िल्में कीं और अपने दोनों बेटों के जन्म के बाद अब जब वो थोड़े बड़े हो गए हैं तो माधुरी अपने देश लौट आई और बॉलीवुड में फिर एंट्री मारी. माधुरी के फैंस आज भी उनसे उतना ही प्यार करते हैं.
माधुरी ने अपनी मैरिज ऐनिवर्सरी पर अपने पति के लिए ख़ास वीडियो शेयर कर अपने प्यार का इज़हार किया है. ये वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में माधुरी ने अपनी और पति नेने की अनसीन तस्वीरें साझा की हैं. उन्होंने श्रीराम नेने साथ अपने सफ़र की झलकियां दिखाई हैं और तब से अब तक की प्यारी पिक्चर्स के ज़रिए अपने सफ़र को जादुई बताया है.
इस वीडियो को माधुरी ने दिल तो पागल है के ट्रैक पर बनाया है यानी बैकग्राउंड में फ़िल्म का म्यूज़िक बज रहा है जो इस वीडियो को रोमांटिक टच दे रहा है और काफ़ी प्यारा लग रहा है. माधुरी ने कैप्शन में लिखा है- हमारे साथ के 22 जादुई साल…
इस वीडियो पर काफ़ी फैंस और सेलेब्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं और इस जोड़ी को शुभकामनाएं दे रहे हैं. आप भी देखें माधुरी का ये जादुई और प्यारा सफ़र
इतना ही नहीं माधुरी के पति श्रीराम ने भी प्यारा सा वीडियो शेयर किया है… उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि जब आप एंजॉय कर रहे होते हैं तो समय मानो पंख लगा के उड़ जाता है, ठीक ऐसा ही मैं महसूस करता हूं जो 22 साल तुम्हारे साथ गुजरे हैं… जहां तुम हो घर वहीं है. शुक्रगुज़ार हूं कि इतनी हसीन ज़िंदगी और घर हमने एक साथ मिलकर बनाया!
https://www.instagram.com/reel/CVHjBlKAods/?utm_medium=copy_link
Photo/video courtesy: Instagram