- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Actress Neha Dhupia
Home » Actress Neha Dhupia

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने अपनी बेटी (Daughter) की पहली तस्वीर (First Photo) सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उसे सबसे इंट्रोड्यूस कराया. नेहा ने प्यारी-सी पिक शेयर करते हुए लिखा कि मेहर धूपिया बेदी दुनिया को हैलो कह रही हैं. जी हां नेहा (Neha) और अंगद बेदी (Angad Bedi) ने अपनी बेटी का नाम मेहर (Mehr) रखा है. हालांकि इस पिक में मेहर का चेहरा नहीं दिख रहा है.
आपको बता दें कि रविवार सुबह नेहा धूपिया और अंगद बेटी के घर बेटी का जन्म हुआ है. गौरतलब है कि नेहा और अंगद ने इस साल 10 मई को अचानक शादी कर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने अगस्त में नेहा की गर्भावस्था की पुष्टि की थी. उसके तीन महीने बाद बच्ची का जन्म हुआ है.
हाल ही में नेहा के शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में अंगद बेदी पहुंचे थे. बातचीत के दौरान अंगद ने कबूला कि शादी से पहले नेहा प्रेग्नेंट थीं और इसी वजह से उनकी फैमिली को मनाने में थोड़ी दिक्कतें आई थीं.

नेहा धूपिया के बेबी शॉवर पार्टी में पहुंचे कई बॉलीवुड स्टार्स… देखें तस्वीरें (Neha Dhupia’s Baby Shower Party)
नेहा धूपिया और अंगद बेदी हैं बेहद excited, क्योंकि उनके घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है… नेहा की बेबी शॉवर पार्टी में बॉलीवुड का जमावड़ा लगा… वहीं नेहा वाइट गाउन में लग रही थीं एकदम प्रिन्सेस… आप भी देखें तस्वीरें

एक ओर जहां सोनम कपूर की शाही शादी सुर्खियों में बनी रही, तो वहीं सोनम के बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने अचानक अपनी शादी की ख़बर देकर हर किसी को चौंका दिया. अभी नेहा की शादी को चंद रोज़ ही गुज़रे हैं और सोशल मीडिया पर उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है. अफ़वाह है कि नेहा शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो गई थीं, इसलिए उन्होंने जल्दबाज़ी में गुपचुप तरीके से शादी कर ली.
कुछ सोशल साइट्स पर शादी के बाद नेहा की ढीले-ढाले कपड़ों वाली तस्वीरें शेयर की जा रही हैं और कहा जा रहा है कि प्रेग्नेंसी के चलते नेहा ने ऐसे कपड़े पहने हैं. हालांकि प्रेग्नेंसी की इन ख़बरों पर नेहा और उनके पति अंगद ने चुप्पी साध रखी है, लेकिन इन ख़बरों से परेशान नेहा के पिता प्रदीप धूपिया ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन ख़बरों को सिरे से नकार दिया है.
नेहा के पिता का कहना है कि अंगद बेदी के परिवार वाले और उनके परिवार ने मिलकर तय किया कि जब बच्चे एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, तो फिर शादी में देर क्यों की जाए. ऐसे में शादी की डेट भी जल्दी निकल आई और रही बात ढीले-ढाले कपड़े पहनने की, तो गर्मी की वजह से नेहा ऐसे कपड़े पहनकर बाहर निकलती हैं ताकि वो कंफर्टेबल महसूस कर सकें.
यह भी पढ़ें: क्या सच में ऋषि कपूर का यह Tweet लगा रहा है रणबीर और आलिया के रिश्ते पर मुहर?