Close

निया शर्मा अपने चेहरे को लेकर रो चुकी हैं खून के आंसू, मेकअप खराब होने पर एक्ट्रेस का टूट जाता था दिल (Nia Sharma Has Cried Tears Of Blood, The Actress Used To Break Her Heart Due To Bad Makeup)

बोल्ड और सेक्सी अवतार को लेकर सोशल मीडिया पर छाए रहने वाली निया शर्मा आज अपनी खूबसूरती से लाखों फैंस के दिल की धड़कन बन चुकी हैं. ड्रेसिंग सेंस हो या मेकअप, निया दोनों में महारथी हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि एक्ट्रेस एक समय पर मेकअप के बारे में कोई जानकारी नहीं रखती थीं और कोई उनके चेहरे पर गलत मेकअप करता था तो एक्ट्रेस की बुरी हालत हो जाती थी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इस वजह से बहाए थे आंसू - निया शर्मा की पहचान टीवी की सबसे हसीन और सेक्सी एक्ट्रेस में होती है और इसके लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल व मेहनत की है. इस बात का खुलासा खुद निया ने किया है. एक इंटरव्यू में निया शर्मा ने बताया कि एक समय ऐसा था, जब उन्हें मेकअप करना भी नहीं आता था और जब भी उनका मेकअप खराब हो जाता था, तो वो बहुत ज्यादा रोती थीं. क्योंकि उन्हें लगता था कि वो खूबसूरत नहीं दिखेंगी.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

सुंदर दिखने के लिए की जी तोड़ मेहनत, ऐसे सीखा मेकअप - निया ने बताया कि 'मैं बचपन में सुंदर नहीं दिखती थी जिसकी वजह से ग्लैमर इंडस्ट्री में आने के लिए मुझे काफी ज्यादा ग्रूमिंग करनी पड़ी है. आज जहां कई बड़े मेकअप आर्टिस्ट मेरे साथ कोलेब्रेशन करना चाहते हैं, वहीं एक समय पर लोग मेकअप के नाम पर मेरे चेहरे कुछ भी करते थे, जिसके बाद मैं रोने लग जाती थी, लेकिन मैंने फिर धीरे धीर इस पर काम किया और खुद भी यू ट्यूब से मेकअप करना सीखा.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

ये खिताब कर चुकी हैं अपने नाम - एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट वुमन की लिस्ट में भी निया शर्मा शामिल हो चुकी हैं. साल 2016 में निया तीसरे नंबर और 2017 में वो दूसरे नंबर पर थीं.
द टाइम्स की मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी की लिस्ट में 2020 में निया शर्मा दूसरे नंबर रह चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: निया शर्मा ने कार में बैठे-बैठे ही किया जोरदार डांस, मनाई गणपति उत्सव की खुशियां (Nia Sharma Danced Vigorously While Sitting In The Car, Celebrated The Joys Of Ganpati Festival)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

इन सीरियलों में आ चुकी हैं नजर - निया ने 'काली' नाम के एक सीरियल से 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा निया कई बड़े सीरियलों में भी नजर आ चुकी हैं, जिनमें 'एक हजारों में मेरी बहना है', 'जमाई राजा', 'इश्क में मरजावां' और 'नागिन: भाग्य का जहरीला खेल' जैसे कई बड़े सीरियल शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि निया खतरों के खिलाड़ी की ट्राफी भी जीत चुकी हैं.

ये भी पढ़ें: बिग बॉस के बाद जैस्मिन भसीन के साथ हुआ था दिल दहला देने वाला हादसा, एक्ट्रेस की बिगड़ गई थी हालत (After Bigg Boss, Jasmin Bhasin Had A Heart-Wrenching Accident, The Condition Of The Actress Had Deteriorated)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बहुत कम लोग इस बारे में जानते होंगे कि एक्ट्रेस का रियल नाम निया नहीं बल्कि नेहा शर्मा है.
निया शर्मा सिर्फ एक शानदार एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि अच्छी डांसर भी हैं. सोशल मीडिया पर कई बार वो अपने डांस मूव्स से धमाल मचाती रहती हैं.

Share this article

ढेर सारे पैसों के बीच निया शर्मा ने ब्लैक ड्रेस में कराया स्टाइलिश फोटो शूट, पैसा-पैसा सॉन्ग के टीज़र रिलीज़ पर बोलीं- जब पैसा बोलना शुरू करता है, तो दुनिया खामोश हो जाती है (Paisa Paisa Song: My Money Don’t Jiggle Jiggle… Says Nia Sharma As She Shares Stylish Pictures In Black Dress)

फ़ैशन क्वीन निया शर्मा (fashion queen Nia Sharma) ने हाल ही में ये कहकर सबको चौंका दिया था कि मैं भिखारी हूं, मुझे काम चाहिए, एक अरसे से कोई ऑडिशन तक नहीं दिया. ग़ौरतलब है कि निया लंबे समय से टीवी (tv) से ग़ायब हैं, सबको यही लग रहा था कि निया ने काम से ब्रेक लिया है. निया ने कहा वो कभी काम से ब्रेक ले ही नहीं सकतीं और उनको फ़िलहाल काम और पैसों की ज़रूरत है.

निया भले ही म्यूज़िक ऐल्बम्स में नज़र आ रही हों लेकिन उससे उनकी ज़रूरतें पूरी नहीं हो रहीं इसलिए उन्होंने खुलेआम काम की मांग कर डाली.

अब निया का नया गाना पैसा-पैसा का टीज़र रिलीज़ हुआ है जिसे अपने इंस्टा पेज पर शेयर करते हुए निया ने लिखा- जब पैसा बोलना शुरू करता है, तो दुनिया खामोश हो जाती है. निया ने अपने गाने के टीज़र रिलीज़ के बाद स्टाइलिश फोटोशूट भी शेयर किया जिसमें उनका गाने का लुक नज़र आ रहा है जो वाक़ई कमाल का हॉट है.

निया ने इसमें ब्लैक शॉर्ट ड्रेस पहना है और ऊपर से मेश पहना है जो उनके पूरे लुक को काफ़ी ग्लैमरस बना रहा है. ब्लैक ग्लेयर्स और हाई हेयर स्टाइल से निया ने लुक कम्प्लीट किया है और उनके हॉट रेड लिप्स लग रहे हैं एकदम सेक्सी… निया के बैकड्रॉप में ढेर सारे नोट यानी डॉलर्स नज़र आ रहे हैं और हाई हील्स में निया कमाल के पोज़ दे रही हैं… निया का ये प्रोमोशन काफ़ी स्टाइलिश है…

निया ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर डॉलर्स के बीच अपने लेग्स भी शेक किए हैं… और पिक्चर्स भी पोस्ट की हैं…

निया की इन पिक्चर्स को फैंस के ढेर सारे कमेंट्स मिल रहे हैं. उनके फैंस उनको हॉट चिक, सुपर हॉट या बेबी डॉल कह रहे हैं… निया के इस लुक को सभी सराह रहे हैं.

Share this article

ये हैं टीवी की 6 सबसे झगड़ालु अभिनेत्रियां, जानकर दंग रह जाएंगे आप (These Are The 6 Most Quarrelsome Actresses Of TV, You Will Be Stunned To Know)

रील लाइफ और रियल लाइफ में कितना फर्क होता है, इससे तो हर कोई वाकिफ है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि टीवी पर सीधी साधी दिखने वाली अभिनेत्रियां रियल लाइफ में कैसी होती हैं? कई अभिनेत्रियां जो सीरियलों में नेगेटिव रोल प्ले करती हैं, वो रियल में काफी अच्छी होती हैं, तो वहीं कई बार ऐसा भी होता है कि जो अभिनेत्रियां सीरियलों में सीधी साधी लड़की या बहु का रोल प्ले करती हैं, वो रियल में काफी झगड़ालु होती हैं. यहां हम आपको कुछ ऐसी ही टीवी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो सीरियलों में तो काफी संस्कारी दिखती हैं, लेकिन रियल में उनका नेचर इतना झगड़ालु होता है कि कई बार लोग उनके साथ काम भी नहीं करना चाहते हैं. तो कई ऐसी भी हैं कि उनके बैड बिहेवियर की वह से उन्हें काम भी नहीं मिलता.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

1. अस्मिता सूद - अस्मिता ने साल 2011 में टॉलीवुड की दुनिया में अपना कदम रखा था. अस्मिता को साल 2016 में टीवी सीरियल 'फिर भी न मानें बदतमीज दिल' में काम का मौका मिला था. कहते हैं कि इस सीरियल के सेट पर अस्मिता का कर्मचारियों और स्टाफ के साथ काफी बुरा बिहेवियर रहता था. अस्मिता ने टीवी के अलावा फिल्मों में भी अपनी पहचान बनाई. एक्ट्रेस को पॉप्युलारिटी तो काफी मिली लेकिन वो अपने काम से ज्यादा बैड बिहेवियर के लिए जानी गईं.

ये भी पढें: रिया चक्रवर्ती ने लड़कियों को दी बड़ी सलाह, इस चीज से किया आगाह (Riya Chakraborty Gave Big Advice To Girls, Warned About This Thing)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

2. शाइनी दोशी - टीवी की फेमस एक्ट्रेस शाइनी दोशी के फैंस को ये जानकर झटका लग सकता है, कि जो शाइनी सीरियलों में सीधी-साधी नज़र आती हैं, वो रियल में काफी झगड़ालु किस्म की हैं. रिपोर्ट्स कहते हैं कि शाइनी आए दिन अपने को स्टार्स से भिड़ जाती हैं. यहां तक कि सीरियल 'सरस्वती चंद्र' की एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट से भी शाइनी की काफी कहा सुनी हुई थी, जो काफी सुर्खियों में रही थी. एक समय ऐसा भी आ गया था, जब उनके बुरे बिहेवियर की वजह से कोई उनके साथ काम ही नहीं करना चाहता था. हालांकि इन दिनों सीरियल 'पांड्या स्टोर' में शाइनी के काम को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

3. शिल्पा आनंद - टीवी सीरियल 'दिल मिल गए' में एक्ट्रेस शिल्पा आनंद के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था. अपनी खूबसूरती से एक्ट्रेस ने लोगों को खूब दीवाना बनाया. बता दें कि शिल्पा भी अपने बैड बिहेवियर के लिए काफी ज्यादा फेमस हैं. कहते हैं कि छोटी-छोटी बात को भी शिल्पा बतंगर बना देती हैं. इनके इस बैड बिहेवियर के कारण उन्हें काम मिलना ही बंद हो गया. अब तो वो एक्टिंग की दुनिया से दूर ही हो गई हैं.

ये भी पढें: खूबसूरत और टैलेंटेड होने के बावजूद इन अभिनेत्रियों को नहीं मिल रही फिल्में, एक ने तो फिल्म के लिए सीरियल छोड़ दिया (Despite Being Beautiful And Talented, These Actresses Are Not Getting Films, One Left The Serial For The film)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

4. निया शर्मा - कई सीरियलों में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा को कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहने वाली निया के बोल्डनेस और हॉटनेस के चर्चे जोरों पर रहते हैं. लोकिन निया अपने बैड बिहेवियर के लिए भी काफी फेमस हैं. निया ने अपने टीवी करियर की शुरुआत 'काली एक अग्निपरीक्षा' से की थी. इसके बाद निया ने पॉप्युलर सीरियल 'जमाई राजा' में काम किया था. इस सीरियल की शूटिंग के दौरान उनके अपोजिट एक्टर रवि दूबे से आए दिन अनबन की खबरें सामने आती रहती थीं. हालांकि आज के समय में ये दोनों ही अच्छे दोस्त हैं.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

5. हिना खान - टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉप्युलर एक्ट्रेस हिना खान ने सीरियलों में सीधी-साधी बहु का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी खास जगह बना ली. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि रियल लाइफ में हिना काफी ज्यादा झगड़ालु किस्म की हैं. अपने इस स्वभाव का सबूत उन्होंने 'बिग बॉस' के घर में जमकर दिया था. 'बिग बॉस' के घर में वो आए दिन बड़े-बड़े झगड़े किया करती थीं.

ये भी पढें: डिप्रेशन का शिकार हो चुकी हैं टीवी की ये 5 अभिनेत्रियां, सुसाइड करने तक का बना लिया था मन (These 5 Actresses Of Tv Have Become Victims Of Depression, Had Even Made Up Their Mind To Commit Suicide)

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

6. उर्फी जावेद - सीरियल 'डायन' फेम उर्फी जावेद ने भले ही कम सीरियलों में ही काम किया लेकिन अपने आउटफिट की वजह से वो काफी सुर्खियों में बनी रहती हैं. इसके अलावा वो अक्सर अपने बैड बिहेवियर के लिए भी काफी फेमस हैं. कहा तो ये भी जाता है कि उर्फी के झगड़ालु स्वभाव की वजह से ही उनके ब्यॉयफ्रेंड ने भी उन्हें छोड़ दिया था. और संभवत: इसी कारण उन्हें ज्यादा काम भी नहीं मिला. बाबा रे बाबा, जब तक कोई इनके गुस्से को सामने से देख न ले, यकीन करना काफी मुश्किल ही लगता है.

Share this article

निया शर्मा ने साइकिल पर दिखाया ऐसा करतब, कि वीडियो देख आप भी हो जाएंगे मुरीद (Nia Sharma Showed Such A Feat On A Bicycle, That Watching The Video You Will Also Become a Fan)

टीवी इंडस्ट्री की काफी पॉप्युलर एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. आए दिन अपनी हॉट और बोल्ड तस्वीरों के जरिये तो वो फैंस को दीवाना बनाती ही हैं, साथ ही वो अपने अलग-अलग वीडियो से भी लोगों को क्रेजी करती रहती हैं. अब निया का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में ना तो निया ने ग्लैमर का तड़का लगाया है और ना ही हॉटनेस का. इस बार एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा कमाल किया है कि हर कोई कर रहा है तारीफ और कह रहा है वाह निया, वाह.

फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

दरअसल इस बार निया शर्मा (Nia Sharma) ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साइकलिंग का वीडियो पोस्ट किया है. अब ये तो हर कोई जानता है कि आम से खास पब्लिक तक खुद को फिट रखने के लिए साइकलिंग का सहारा लेते हैं. ये मज़ेदार तो होता ही है, साथ ही फिटनेस के लिए परफेक्ट भी. अब निया तो है ही फिटनेस फ्रीक. लेकिन निया ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें वो नॉर्मल तरीके से साइकल नहीं चला रही हैं, बल्कि स्टंट भी करती नज़र आ रही हैं.

ये भी पढ़ें: जब कपिल शर्मा ने मराठी में मिला दी पंजाबी, वीडियो देख हंसते-हंसते हो जाएंगे लोट-पोट (When Kapil Sharma Mixed Punjabi In Marathi, You Will Laugh And Laugh After Watching The Video)

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

आमतौर पर लड़कियों को आप इस तरह के स्टंट करते कम ही देखेंगे. लेकिन निया ने वो कर दिखाया है. निया ने ये साबित किया है कि वो खूबसूरत और टैलेंटेड तो है हीं, साथ ही स्टंट करने के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं. निया के वीडियो में आप देखेंगे कि वो दोनों हाथों को छोड़कर बड़ी ही आसानी से साइकिल चला रही हैं. सोशल मीडिया पर निया का ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें: जॉन अब्राहम की कुल संपत्ति जानकर दंग रह जाएंगे आप, करोड़ों में खेलते हैं एक्शन सुपरस्टार (You Will Be Stunned To Know John Abraham’s Net Worth, Action Superstars Play In Crores)

https://www.instagram.com/p/CXnViSXlmZg/

निया के इस वीडियो पर उनके फैंस जमकर प्यार की बरसात कर रहे हैं. हर कोई एक्ट्रेस की तरीफों के पुल बांधने में लगा है. हमेशा की तरह निया खूबसूरत तो लग ही रही हैं, ऊपर से स्टंट के इस तड़के ने उनकी खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम किया है. वीडियो में एक्ट्रेस ने पिंक कलर का जैकेट, पिंक कैप, ब्लैक कलर के शॉर्ट्स और व्हाइट शूज पहन रखा है. इसके अलावा निया ने पिंक कलर का ही पिट्ठू बैग ले रखा है, जो उनके साइकलिंग वाले लुक को कमप्लीट करने का काम कर रहा है.

ये भी पढ़ें: मिस यूनिवर्स बनने के बाद हरनाज़ संधु ने शेयर की अपनी पहली सिज़लिंग तस्वीर, फैंस हुए दीवाने (After Becoming Miss Universe, Harnaaz Sandhu Shared Her First Sizzling Picture, Fans Went Crazy)

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

निया ने इससे कुछ दिनों पहले भी साइकलिंग का एक शानदार वीडियो पोस्ट किया था. उस वीडियो को पोस्ट करते हुए निया ने कैप्शन में लिखा था, "हाहाहा...एक साधारण साइकिल की सवारी आपको मियामी बीच से भी अधिक खुशी दे सकती है." निया ने इस वीडियो को बनाने के लिए किसी ऑटो वाले भैया को क्रेडिट भी दिया है. देखें निया के साइकलिंग का पुराना वीडियो -

https://www.instagram.com/p/CXDHkD2DPgm/

इस वीडियो में भी दोनों हाथ छोड़कर साइकलिंग का मजा लेती नज़र आ रही हैं निया शर्मा (Nia Sharma) वहीं अपने नए वीडियो को पोस्ट करते हुए बताया है कि शनिवार की सुबह मुंबई में उनके लिए कितनी रिफ्रेशिंग थी. सोशल मीडिया पर निया की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इंस्टाग्राम पर उनके 6.9 मिलियन फॉलोअर्स हैं.

ये भी पढ़ें: सलमान खान और रणबीर कपूर ने कैटरीना कैफ को दिया सबसे महंगा गिफ्ट, यूजर ने कहा – इतने में तो 50 शादी हो जाएगी (Salman Khan And Ranbir Kapoor Gave Katrina Kaif The Most Expensive Gift, The User Said – 50 Marriage Will Happen In This)

Share this article

OMG: तो क्या निया शर्मा ने इसलिए टीवी से बना ली दूरी, वजह जानकर यकीन नहीं होगा (OMG: So Why Did Nia Sharma Distance Herself From TV, Will Not Believe Knowing The Reason)

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस निया शर्मा (Nia Sharma) इन दिनों अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्डनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हालांकि निया ने टीवी के कई हिट शोज में शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीता है. निया काफी टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं इसमें कोई शक नहीं, लेकिन हैरानी की बात है कि इतनी ज्यादा टैलेंटेड और एक्सपीरियंस्ड होने के बावजूद निया ने टीवी इंडस्ट्री से दूरी क्यों बना ली है? जिस निया ने एक से बढ़कर एक सीरियलों में काम किया आखिर उसी एक्ट्रेस ने टीवी को बाय क्यों कह दिया है?

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

निया शर्मा (Nia Sharma) ने एक इंटर्व्यू के दौरान खुद इस बात का खुलासा किया है कि आखिर वो टीवी शोज में नज़र क्यों नहीं आती हैं. निया ने इंटर्व्यू में जो कुछ भी बताया उसे जानकर आपको काफी हैरानी होगी और यकीन करना मुश्किल होगा कि इतनी बेहतरीन एक्ट्रेस ने टीवी से दूरी इसलिए बना रखी है. दरअसल इसमें निया की कोई मर्जी नहीं है, क्योंकि निया के पास तो काम के ऑफर ही नहीं हैं. क्यों, है न हैरानी की बात.

ये भी पढ़ें: सारा अली खान ने शादी के लिए रखी बड़ी शर्त, जो मानेगा वही बनेगा एक्ट्रेस का दूल्हा (Sara Ali Khan Put A Big Condition For Marriage, Whoever Agrees Will Become The Bride Of The Actress)

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

निया खुद ने खुद ही बताया कि उन्हें काम के लिए कोई अप्रोच ही नहीं कर रहा है. निया ने बताया कि, "ईमानदारी से कहूं तो मेरे पास अभी कोई काम ही नहीं है. मैं जानबूझकर इससे दूर नहीं हूं. इस साल मुझे कोई ऐसा काम नहीं मिला. मुझे नहीं पता ऐसा क्यों है? किसी ने मुझे अप्रोच नहीं किया. काम ना होना अच्छा महसूस नहीं कराता है. मैं काम से एकदम बाहर हूं और ऐसा नहीं है, लेकिन जब आप लंबे समय तक घर बैठते हैं तो ये दिमाग में चलने लगता है. आप सोचने लगते हैं कि आगे क्या? दिन में ऐसे ख्याल कई बार मन में आते हैं."

ये भी पढ़ें: कमाई के मामले में विक्की कौशल से काफी आगे हैं कैटरीना कैफ, नेटवर्थ जानकर उड़ जाएंगे होश (Katrina Kaif Is Far Ahead Of Vicky Kaushal In Terms Of Earning, Will Be Blown Away Knowing Net Worth)

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

हालांकि निया ने बताया कि भले ही आज उनके पास कोई काम नहीं है लेकिन वो खुद को पूरी तरह से बिजी रखती हैं. निया ने बताया कि, "मैं खुद को सकारात्मक और व्यस्त रखने की कोशिश करती हूं. मैंने बहुत लंबे समय तक कड़ी मेहनत की है और ऐसे में अगर पिछले कुछ समय से मैं खाली बैठी हूं तो इसका मतलब ये नहीं है कि मैं अपनी ज़िंदगी में बुरे दौर में हूं." निया आगे कहती हैं कि वो बॉस लेडी बनने की ख्वाहिश रखती हैं और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करना चाहती हैं. निया चाहती हैं कि वो कुछ ऐसा काम करें कि लोग उसकी चर्चा करे. निया ने कहा कि, "मैं बिजनेस में उतरना चाहती हूं और ऐसी महिला बनना चाहती हूं जो बहुत सारा पैसा कमाएं."

ये भी पढ़ें: निक जोनस जल्द कर सकते हैं बॉलीवुड फिल्मों में डेब्यू, खुद बताई अपने दिल की बात (Nick Jonas May Soon Debut In Bollywood Films, Himself Told About His Heart)

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

बता दें कि पिछली बार साल 2020 में निया शर्मा (Nia Sharma) रियलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया' में दिखाई दी थीं. इसके अलावा हाल ही में निया का म्यूज़िक वीडियो सॉन्ग 'दो घूंट' रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया. इस सॉन्ग में निया के जबरदस्त डांस मूव्स ने लोगों को क्रेजी करने का काम किया.

ये भी पढ़ें: निक जोनस के साथ नोरा फतेही मचाएंगी धमाल, इस इंटरनेशल मंच पर करेंगे परफॉर्म (Nora Fatehi Will Rock With Nick Jonas, Will Perform On This International Stage)

Share this article

निया शर्मा ने फिर पार की बोल्डनेस की हद, यूजर ने कहा- क्यों पहनते हो कपड़े (Nia Sharma Again Crossed The Limit Of Boldness, The User Said- Why Do You Wear Clothes)

टीवी जगत की सबसे हॉट एक्ट्रेस की लिस्ट में टॉप पर रहने वाली एक्ट्रेस निया शर्मा आए दिन अपने बोल्डनेस की वजह से सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वैसे तो निया अपने नए गानों और एक्टिंग को लेकर भी चर्चा में हमेशा बनी रहती हैं, लेकिन उनका हॉट अवतार सोशल मीडिया पर लोगों को क्रेजी करने का काम करता रहता है. कुछ यूजर्स उनके बोल्ड अदाओं के दीवाने हैं, तो कुछ निया के हद से ज्यादा बोल्ड होने के खिलाफ भी. ऐसे में जब कभी भी निया जरूरत से ज्यादा छोटे कपड़े में दिखाई देती हैं, ट्रोलर्स उनकी जमकर क्लास लगा देते हैं. अब एक बार फिर से निया ने ऐसा टॉप पहन कर वीडियो शेयर किया है जिसने उन्हें ट्रोलर्स के निशाने पर ला खड़ा किया है.

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक शॉर्ट वीडियो जिसे जिस जिफ भी कहते हैं, उसे शेयर किया है. इस वीडियो में निया लग तो काफी खूबसूरत लग रही हैं, लेकिन कपड़ों की वजह से वो एक बार फिर से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गईं. देखें निया का नया वीडियो -

https://www.instagram.com/p/CVuC880IZFm/

निया ने इस वीडियो में ब्लू कलर की हॉट पैंट और व्हाइट कलर का क्रॉप टॉप पहन रखा है. वीडियो में निया पोज देती हुई नज़र आ रही हैं. निया ने इस ड्रेस को कंप्लीट लुक देने के लिए बालों को स्टाइल देते हुए बन बना रखा है. वहीं निया ने अपनी आंखो के लिए जो मेकअप अप्लाई किया है वो उनके लुक को और भी कॉम्प्लीमेंट करने का काम कर रहा है. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

अपनी इन मस्त अदाओं से एक्ट्रेस ने फिर से अपने चाहने वालों को दीवाना बनाया है. हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कई ऐसे यूजर हैं, जिन्होंने निया को उनके बेल्डनेस पर तंज कसा है. किसी ने लिखा है, "मैम आप ड्रेस पहनते ही क्यों हो वो भी मत पहना करो" तो किसी ने लिखा है, "और छोटे कपड़े नहीं मिले थे" तो वहीं एक यूज़र ने लिखा है, "केन आई हग यू"

Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम
Nia Sharma
फोटो सौजन्य - इंस्टाग्राम

वैसे निया जितनी बेहरीन एक्ट्रेस हैं, उतनी हीं बोल्ड और खूबसूरत भी. वक्त-वक्त पर ट्रोलर्स को जवाब देना निया को काफी अच्छे से आता है. कुछ ही दिनों पहले की बात है जब निया ने एक इंटरव्यू के दौरान ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा था कि, "लोगों का काम है बोलना, वो तो ऐसे ही बोलते रहते हैं, मुझे जिस तरह के कपड़े पहनने अच्छे लगते हैं, मैं पहनती हूं. मुझे किसी की बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता."

Share this article

निया शर्मा ने देवोलीना से मांगी माफ़ी, तो देवोलीना ने किया ऐसे रिएक्ट! पर्ल पुरी केस को लेकर दोनों में हुई थी तीखी बहस! (Nia Sharma Apologises To Devoleena Bhattacharjee After Twitter Spat Over Pearl Puri Rape Case)

2019 के एक नाबालिग रेप केस को लेकर जबसे पर्ल पुरी अरेस्ट हुए हैं तभी से हर कोई उनके समर्थन में आगे आ रहा है. सारी टीवी इंडस्ट्री ही जैसे उनके सपोर्ट में उतर आई और इस समर्थन के चलते लोग पीड़िता की पहचान तक उजागर करने से बाज़ नहीं आ रहे, यहां तक कि उसके माता-पिता को भी काफ़ी कुछ सुनाया जा रहा है. इन्हीं सबको देखते हुए देवोलीना ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने उन सेलेब्स को लताड़ लगाई थी जो इस तरह बिना क़ानूनी जांच के केस पर बोले जा रहे हैं. देवो ने कहा था कि एक बच्ची को तो बुरा-भला कहने से बख़्श दो और जाकर कैंडल मार्च या धरना दो.

Devoleena Bhattacharjee

इसी पर रिएक्ट करते हुए निया शर्मा ने देवो को उल्टा कह दिया था कि दीदी को कोई बता दो धरना और कैंडल मार्च नहीं कर सकते, अभी महामारी है. इसके अलावा दीदी को अपने डांस का प्रैक्टिस करने की जरूरत है.

Nia Sharma

देवो ने भी पलटवार किया था. देवो को लोगों ने भी काफ़ी सपोर्ट किया था.
अब इस मुद्दे पर निया ने यूटर्न लेते हुए देवो से माफ़ी मांगी है. निया ने ट्वीट भी किया और अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पोस्ट किया- मेरी मां, भाई और रवि ने बहुत प्यार से मुझसे कहा कि मैं सही नहीं थी और यह सोचकर कि तीन करीबी लोग गलत नहीं हो सकते तो मैं यह कहना चाहती हूण- हे देवोलीना मैंने अपनी सीमा पार की होगी, पर्सनल हो गई थी, मुझे माफ करना, यह आवेश में हो गया था, आशा है कि आप इसे भूल जाओगी.

Nia Sharma

इस पर देवो ने भी निया की माफ़ी को स्वीकार करते हुए ट्वीट भी किया और इंस्टा स्टोरी पर भी लिखा कि हाय निया. कोई बात नहीं. मुझे भी माफ़ करना अगर मैंने भी तुम्हें दुःख पहुंचाया हो तो क्योंकि मेरा ऐसा इरादा क़तई नहीं था. तुम्हारी मां, भाई और रवि को मेरी शुभेच्छा देना. सुरक्षित रहो और अपना ख़याल रखो.

Nia Sharma

देवोलीना ने ट्वीट भी किया कि ऐसा समझो जैसे कुछ हुआ ही न हो, मैं कहती हूं न कि बड़े-बड़े शहरों में ऐसी छोटी-छोटी लड़ाइयाँ होती रहती हैं. मेरी भी माफ़ी स्वीकार करें.

https://twitter.com/devoleena_23/status/1402309059357806593?s=21

दोनों के बीच सब ठीक होने के बाद फैंस बेहद खुश हैं, उनको कहना है कि आज का दिन बन गया तो कोई कह रहा है कि दिन की बेहतरीन शुरुआत!

Photo Courtesy: Twitter (All Photos)

यह भी पढ़ें: ‘बिग बॉस 15’ में हिस्सा लेने की खबरों का सलमान खान की एक्ट्रेस भूमिका चावला ने किया खंडन, दिया ये जवाब (Salman Khan’s Actress Bhumika Chawla Reacts to Reports of Her Participation in ‘Bigg Boss 15’)