- Entertainment
- Shopping
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
actress rekha
Home » actress rekha

ये उन दिनों की बात है जब अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत के किस्से फिल्म इंडस्ट्री में सुर्खियों में थे. अमिताभ बच्चन और रेखा की मोहब्बत को लेकर लोग आज भी कयास लगाते रहते हैं. तभी तो हर अवॉर्ड शो में अमिताभ बच्चन का नाम आते ही कैमरा रेखा पर ज़ूम कर दिया जाता है. ये अलग बात है कि अमिताभ बच्चन ने कभी भी रेखा के लिए अपने प्यार को स्वीकार नहीं किया, जबकि रेखा ने खुलेआम अमिताभ के प्रति अपने प्यार को स्वीकार किया. वो कहते हैं ना, इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपते, ठीक उसी तरह अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें भी अमिताभ के घर तक पहुंच गई. और फिर एक दिन वो हुआ, जिसकी कभी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी. जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने ही रेखा को थप्पड़ मार दिया. आखिर जया बच्चन ने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा?
ऐसे शुरू हुई थी अमिताभ बच्चन और रेखा की लव स्टोरी
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर शुरू हुई थी और तब तक अमिताभ बच्चन की शादी हो चुकी थी. दोनों चुपचाप रेखा की फ्रेंड के बंग्ले में मिला करते थे. काफी समय तक अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर की किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई. मामला तब सामने आया जब फिल्म ‘गंगा की सौगंध’ की शूटिंग के दौरान रेखा का एक को-स्टार उनके साथ गलत व्यवहार कर रहा था. अमिताभ बच्चन से ये देखा नहीं गया और उन्होंने अपना आपा खो दिया. सेट पर मौजूद लोगों को अमिताभ बच्चन की इस हरक़त से ये अंदाज़ा हो गया कि अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच कुछ चल रहा है. इसके बाद से अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें सुर्ख़ियों में आने लगी. हालांकि दोनों इस बात से इनकार करते रहे, लेकिन मीडिया में भी उनके अफेयर की ख़बरें छपने लगी थीं. मीडिया में तो यहां तक खबर आ गई थी की अमिताभ बच्चन और रेखा ने चुपचाप शादी कर ली है.
क्या रेखा के सिंदूर ने खोली उनके रिश्ते की पोल?
अमिताभ बच्चन और रेखा की प्रेम कहानी की ख़बरें तब और मशहूर हो गई, जब ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी में रेखा सिंदूर लगाकर व मंगलसूत्र पहनकर पहुंच गई थीं. शादी में मौजूद लोगों को रेखा का ये नया अवतार अजीब लग रहा था और हर कोई आपस में रेखा की ही बात कर रहा था. लोगों का शक तब और बढ़ गया जब रेखा शादी में मौजूद अमिताभ बच्चन के पास पहुंच गईं और उनसे बातें करने लगीं. उस शादी में जया बच्चन भी मौजूद थीं. कुछ समय तक तो जया शांत रहीं, लेकिन फिर उनसे सहन नहीं हुआ और चुपचाप सिर झुकाकर रोने लगी. ये सब देखकर रेखा शादी से निकल गईं. खबरों के अनुसार, इस घटना के बाद जया ने अमिताभ बच्चन की गैरहाजिरी में रेखा को डिनर पर बुलाया और उन्हें साफ शब्दों में बता दिया कि वो अपने पति को कभी नहीं छोड़ेंगीं, चाहे कुछ भी हो जाए.
जया बच्चन ने अमिताभ बच्चन के सामने रेखा को थप्पड़ क्यों मारा था?
जया बच्चन नहीं चाहती थीं कि अमिताभ और रेखा साथ काम करें. एक पत्नी होने के नाते जया बच्चन जितना बर्दाश्त कर सकती थी उन्होंने किया, लेकिन फिर एक समय ऐसा भी आया जब जया अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश करने लगी कि अमिताभ रेखा के साथ काम न करें. ये उस समय की बात है जब प्रोड्यूसर टीटो टोनी रेखा और अमिताभ को लेकर फिल्म ‘राम बलराम’ बनाने जा रहे थे. जया और टीटो के अच्छे संबंध थे इसलिए जया को जब इस बारे में पता चला, तो उन्होंने टीटो से रेखा की जगह फिल्म में जीनत अमान को कास्ट करने के लिए कहा. टीटो ने जया की बात मान ली और रेखा को फिल्म से बाहर कर दिया. रेखा को जब ये बात पता चली, तो उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर विजय आनंद से बात की और फिल्म में काम करने की इच्छा जताई. विजय ने रेखा से कहा कि इसके लिए उन्हें फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो से बात करनी पड़ेगी. इसके बाद रेखा ने फिल्म के प्रोड्यूसर टीटो के सामने ऐसा ऑफर रखा कि वो रेखा को मना नहीं कर सके. रेखा ने प्रोड्यूसर टीटो से कहा कि वो इस फिल्म में बिना पैसे लिए काम करेंगी. प्रोड्यूसर टीटो मान गए और फिल्म रेखा को मिल गई. रेखा और अमिताभ के साथ ‘राम बलराम’ फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई. जया को जब इस बात का पता चला की रेखा फिल्म में फ्री में काम कर रही हैं, तो उनसे ये बात बर्दाश्त नहीं हुई. फिर एक दिन जया चुपचाप अमिताभ को बताए बिना फिल्म के सेट पर पहुंच गईं. वहां पर जब जया ने रेखा और अमिताभ को एक साथ प्राइवेट में बात करते देखा, तो उनसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ और जया ने सेट पर सबके सामने रेखा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिया. ये सब इतना अचानक हो गया कि अमिताभ को समझ नहीं आया कि वो उस समय क्या प्रतिक्रिया दें, वो चुपचाप सेट छोड़ कर घर चले गए.
कभी अच्छे दोस्त हुआ करते थे रेखा और जया बच्चन
आपको जानकर बड़ी ही हैरानी होगी कि जब रेखा बॉलीवुड में करियर बनाने मुंबई पहुंचीं, तो मुंबई में उनकी पहली दोस्त जया बच्चन थीं. रेखा उनके ऊपर वाले फ्लैट में रहती थीं और उन्होंने लोगों को जया बच्चन के घर का नंबर दे रखा था. जब भी रेखा के लिए फोन आता, तो जया उन्हें बुला लेती थीं. हालांकि उस वक़्त जया की शादी अमिताभ बच्चन से नहीं हुई थी, लेकिन बच्चन साहब को रेखा का यूं फोन के लिए आना पसंद नहीं था.
फिल्म सिलसिला में आखिरी बार साथ नज़र आए अमिताभ बच्चन और रेखा
एक इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने स्वीकार किया था कि रेखा और अमिताभ रिलेशनशिप में थे. उन्होंने कहा कि मैं सिलसिला बनाते समय हमेशा टेंशन में रहता था. रेखा अमिताभ की गर्लफ्रेंड थीं और जया बीवी. वे साथ काम कर रहे थे. कभी भी कुछ हो सकता था. सिलसिला के शूट खत्म होने के बाद रेखा और अमिताभ का रिलेशनशिप धीरे-धीरे खत्म होने लगा. रेखा अमिताभ से शादी करना चाहती थी और वे दूसरी औरत के तमगे के साथ हमेशा नहीं रहना चाहती थीं. रेखा को जल्द ही समझ में आ गया कि उनका रिश्ता कभी आगे नहीं बढ़नेवाला, क्योंकि अमिताभ अपनी पत्नी को छोड़ने के लिए तैयार नहीं थे. इस तरह अमिताभ बच्चन और रेखा की लवस्टोरी का दर्दनाक अंत हो गया.

बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती के लाखों दीवाने हैं. हर महिला ये जानना चाहती है कि आखिर रेखा हमेशा इतनी खूबसूरत कैसे नज़र आती हैं. रेखा का साड़ी पहनने का अंदाज़, उनकी मखमली आवाज़, उनका मेकअप सबकुछ ख़ास होता है. यदि आप भी हैं एक्ट्रेस रेखा की खूबसूरती की दीवानी, तो ट्राई कीजिए उनके मेकअप टिप्स और आप भी बन जाइए एवरग्रीन रेखा की तरह ब्यूटीफुल. हम आपको बता दें कि गॉर्जियस रेखा अपना मेकअप ख़ुद करती हैं इसलिए आप भी अपना मेकअप ख़ुद कर सकती हैं.
एक्ट्रेस रेखा का आई मेकअप
एक्ट्रेस रेखा आई मेकअप के लिए ब्राइट कलर्स का इस्तेमाल नहीं करतीं, फिर भी उनकी आंखें बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं. क्या आप जानती हैं इसकी वजह? चलिए, हम आपको बताते हैं.
- रेखा की खूबसूरत आंखो का राज़ है फॉल्स आईलैशेज यानी नकली आईलैशेज, इससे उनकी आंखें बहुत खूबसूरत नज़र आती हैं. यदि आप फॉल्स आईलैशेज नहीं लगाना चाहती हैं, तो मस्कारा ज़रूर लगाएं. ऐसा करने के आपकी आंखें भी खूबसूरत नज़र आने लगेंगी.
- रेखा लोअर आईलिड पर अक्सर ब्लैक की बजाय व्हाइट आई पेंसिल अप्लाई करती हैं. इससे उनकी आंखें बड़ी और खूबसूरत नज़र आती हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: 5 बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह करें ट्रेंडी आई मेकअप (5 Eye Makeup Trends To Pick Up From Bollywood Actresses)
एक्ट्रेस रेखा का लिप मेकअप
आपने एक्ट्रेस रेखा को हमेशा बोल्ड लिप कलर में ही देखा होगा. उनके ट्रेडिशनल लुक के साथ बोल्ड लिपस्टिक बहुत अच्छी लगती है. आप भी रेखा का लिप मेकअप ट्राई कर सकती हैं.
- रेखा हमेशा बोल्ड कलर की लिपस्टिक लगाती हैं, इसकी एक वजह ये है कि वो आई मेकअप के लिए हमेशा लाइट कलर्स का इस्तेमाल करती हैं. आप भी जब मेकअप करें तो लिप या आई मेकअप में से किसी एक को ही हाईलाइट करें. दोनों को हाईलाइट करने से मेकअप लाउड दिखता है.
- लिपस्टिक लगाने से पहले होठों को आउटलाइन करना न भूलें, ऐसा करने से होठों का शेप खूबसूरत दिखता है और लिपस्टिक फैलने का टेंशन भी नहीं रहता है.
यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
एक्ट्रेस रेखा की फ्लॉलेस स्किन
किसी भी चेहरे पर मेकअप तभी अच्छा लगता है, जब आपकी स्किन अच्छी हो.एक्ट्रेस रेखा अपनी स्किन का बहुत ध्यान रखती हैं. आप भी रेखा की तरह फ्लॉलेस स्किन पा सकती हैं.
- फ्लॉलेस स्किन अपनी स्किन का ख़ास ध्यान रखती हैं. इसके लिए वो सीटीएम फॉर्मूला अपनाती हैं यानी अपनी स्किन की हमेशा क्लीजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग करती हैं. ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट और हेल्दी नज़र आती है और मेकअप करने के बाद चेहरा और खूबसूरत नज़र आता है.
- स्किन को हाइड्रेटेड रखने यानी त्वचा की नमी बनाए रखने से लिए रेखा रोज़ कम से कम दस ग्लास पानी ज़रूर पीती हैं.
- हेल्दी स्किन और फिट बॉडी के लिए रेखा नियमित रूप योग और मेडिटेशन भी करती हैं, आप भी ऐसा कर सकती हैं.