- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Shop
- Others
Actress Sara Ali Khan
Home » Actress Sara Ali Khan

सारा अली खान (sara Ali khan) अपने सहज स्वभाव के लिए काफ़ी पॉप्युलर हैं और वो उतनी ही बिंदास और बेबाक़ भी हैं. सारा की इसी बेबाक़ी ने उनको मुसीबत में डाल दिया, क्योंकि सारा ने सलमान खान (Salman khan) से पंगा ले लिया. सारा और सलमान का एक वीडियो काफ़ी वायरल (viral video) हो रहा है. ये वीडियो दुबई में हुए आईफा 2022 (iifa 2022) का है जिसमें सलमान खान स्टेज पर शो को होस्ट कर रहे थे और उनके साथ सारा भी कुछ समय के लिए मंच शेयर करती दिखीं. सारा ने इस दौरान बातचीत में सलमान खान को अंकल (uncle) कहकर संबोधित कर दिया जिसे सुनते ही सलमान झेंप जाते हैं और उनका चेहरा उतर जाता है.
दरअसल सारा सलमान को कहती हैं कि वो जल्द ही कुछ ब्रैंड्स लॉन्च करने वाली हैं और इसी दौरान वो कहती हैं सलमान अंकल, इसे सुनते ही सलमान बोलते हैं कि तुमने मुझे सनके सामने अंकल कहा, तुम्हारी फ़िल्म तो गई… सारा घबराकर कहती हैं फ़िल्म गई का क्या मतलब आपने ही तो कहा था कि अंकल बोलना मुझे… ये सुनते ही तमाम लोग हंस पड़ते हैं…
https://www.instagram.com/reel/CfL80-VDRpz/?igshid=NWRhNmQxMjQ=
ये वीडितो क्लिप आईफा शो के दौरान की है और शो को कलर्स टीवी पर टेलीकास्ट किया जाएगा शनिवार यानी 25 जून को और ये क्लिप भी कलर्स के इंस्टा पेज पर मौजूद है. इसमें सलमान और सारा अंकल कांड के बाद काफ़ी मस्ती और डान्स करते नज़र आते हैं.
वर्क फ़्रंट की बात करें तो सलमान टाइगर 3 में कैट संग दिखेंगे और सारा गैसलाइट व विकी कौशल के साथ लुका छिपी में दिखेंगी.

अपनी खूबसूरती और शानदार एक्टिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली कई बॉलीवुड अभिनेत्रियां एक्टिंग के साथ-साथ पढ़ाई में भी काफी आगे हैं. आज हम आपको कुछ ऐसी फेमस एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके एक्टिंग के लोग दीवाने तो हैं हीं साथ उनके क्वालिफिकेशन को जानकर लोग और भी ज्यादा दंग हो जाएंगे. बॉलीवुड की ये हसिनाएं हर किसी के लिए इंस्पिरेशन का काम करती हैं. अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने से पहले इन्होंने अपना एजुकेशन कंप्लीट किया और आज फिल्मों में अपने हुस्न और हुनर का जलवा बिखेर रही हैं.
विद्या बालन – फिल्म इंडस्ट्री की सबसे सक्सेसफुल अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार विद्या बालन के एक्टिंग की जितनी तारीफ की जाए कम लगती है. अपनी पहली ही फिल्म परिणीते से उन्होंने लोगों के दिलों को जीत लिया था. इसके बाद उन्होंने ‘कहानी’ और ‘डर्टी पिक्चर’ जैसी अनेकों सुपरहिट फिल्मों में काम करके ये साबित कर दिया कि उनके एक्टिंग का कोई जोर नहीं. पद्मश्री से सम्मानित विद्या बालन ने सोशियोलॉजी से ग्रेजुएशन किया है. इसके अलावा उन्होंने मुंबई युनिवर्सिटी से मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की और फिर एक्टिंग की दुनिया में आ गईं.
परिणीति चोपड़ा – बॉलीवुड की सबसे ज्यादा पढ़ी- लिखी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार परिणिति चोपड़ा एक्टिंग में जितनी माहिर हैं, पढ़ाई में भी उतनी ही अव्वल रही हैं. एक्ट्रेस ने यूके मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल से इकोनॉकमिक्स और फाइनेंस में ट्रिपल ऑनर्स की डिग्री ली है.
प्रीति जिंटा – फिल्म इंडस्ट्री में अपने डिंपल वाले क्यूटनेस और शानदार एक्टिंग की वजह से लोगों को दीवाना बनाने वाली प्रीति जिंटा ने टकोई मिल गयाट, टचोरी चोरी चुपके चुपकेट, टकल हो ना होट और टवीर जाराट जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है. उनका एक्टिंग करियर काफी सक्सेसफुल रहा है. बता दें कि प्रीति ने सेंट बेड़े कॉलेज से अंग्रजी में ग्रेजुएशन कर रखा है और क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी हासिल की है.
अमीषा पटेल – फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस अमीषा पटेल की डिग्री जानकर आप दंग रह जाएंगे. अपने स्टूडेंट लाइफ में काफी टैलेंटेड रह चुकी हैं. इकोनॉमिक्स में अमीषा ने गोल्ड मेडल हासिल किया हुआ है. इतना ही नहीं, उन्होंने बायोजेनेटिक इंजीनियरिंग में भी डिग्री हासिल की है.
ऋचा चड्डा – फिल्म ‘ओए लकी ओए’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस ऋचा चड्डा ने ‘सरबजीत’, ‘मसान’ और ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ जैसी फिल्मों में दमदार एक्टिंग करके इंडस्ट्री में अपनी खास जगह बना ली. शानदार एक्टिंग हुनर की मालकिन इस एक्ट्रेस के एजुकेशन की बात करें तो उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफन कॉलेज से हिस्ट्री से ग्रेजुएशन कर रखा है. इसके बाद इन्होंने मुंबई के सोफिया कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन में डिप्लोमा की डिग्री भी हासिल की.
सारा अली खान – कम ही समय में लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना लेने वाली एक्ट्रेस सारा अली खान ने कोलंबिया यूनिवर्सिटी न्यूयॉर्क से पॉलिटिकल साइंस और हिस्ट्री में ग्रेजुएशन किया है.

सारा अली खान और विक्की कौशल अपनी अपकमिंग फ़िल्म की शूटिंग के लिए मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में हैं और इसी बीच दोनों स्टार्स ने फुर्सत के कुछ लम्हे निकालकर नर्मदा किनारे खूबसूरत नज़ारों का मज़ा लिया.
सारा और विक्की दोनों ने ही पिक्चर्स शेयर की हैं, जहां वो नदी किनारे बैठे दिखे, कभी नाव में तो कभी मंदिर परिसर में भी वो नज़र आए. दोनों ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी पिक्चर्स और वीडियो शेयर किए हैं.
सारा ने बैंगनी रंग का सूट पहना हुआ है. वहीं विक्की ने स्वेट शर्ट पहनी है और वो नदी किनारे ध्यान मुद्रा में भी दिखे. तस्वीरें देख लग रहा है दोनों ने काफ़ी अच्छा समय बिताया.
सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में विक्की को टैग भी किया है. देखें दोनों की ये खूबसूरत तस्वीरें…

सारा अली खान (Sara Ali Khan) एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने कम उम्र और कम समय में ही इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बना ली. एक्टिंग के मामले में तो वो टैलेंटेड है ही साथ ही अपने अच्छे बिहेवियर की वजह से भी वो हर किसी की चहेती बनी हुई हैं. इन सबके अलावा सारा अपने बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपनी हर बात को हमेशा ही क्लियरली बताया है, फिर चाहे अपनी मां और पापा के रिलेशन को लेकर हो या फिर अपने लाइफ पार्टनर के बारे में ही क्यों न हो. अब एक बार फिर से एक्ट्रेस ने अपने होनेवाले हसबैंड को लेकर खुलासा किया है कि उन्हें कैसा हमसफर चाहिए.
दरअसल इन दिनों सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्म ‘अतरंगी रे’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. वो जोरों-शोरों से फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं. इसी फिल्म के प्रमोशन के दौरान सारा ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर किए गए सवाल का जवाब भी दिया. एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कैसा पति चाहिए.
अब इस बात को तो हम सभी जानते हैं कि सारा अलि खान (Sara Ali Khan) अपनी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) के कितनी करीब हैं. ऐसे में एक इंटरव्यू के दौरान सारा ने अपनी मां को लेकर ढ़ेर सारी बातें शेयर की. उनका कहना है कि वो अपनी मां के बिना कुछ भी नहीं कर सकती हैं. यहां तक कि वो अपने किसी आउटफिट के साथ मैचिंग चूड़ियां भी मां की मदद के बिना नहीं पहन सकती हैं. अगर उनकी मां उनके लुक में उनकी हेल्प न करें, तो फिर वो इंटरव्यू के लिए भी नहीं जा सकतीं हैं.
इंटरव्यू में बात करते हुए सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आगे बताया कि, “मेरी हिम्मत नहीं है मम्मी से दूर भागने की. कहीं भी भाग जाओ घर तो वहीं जाना है रोज.” ऐसे में सारा की बातों से ये तो साफ है कि उनकी लाइफ में मां का कितना अहम रोल है. वो अपनी मां के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं कर सकती हैं.
सारा ने जब अपनी मां के बारे में बताया तो उनसे सवाल किया गया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं. इसका जवाब देते हुए सारा ने कहा कि, “मैं उसी से शादी करूंगी, जो मेरी मां के साथ रह सके. मैं उन्हें कभी नहीं छोड़ने वाली हूं.” मतलब सारा ने ये साफतौर पर कह दिया है कि वो किसी भी सूरत में अपनी मां को छोड़कर नहीं जाएंगी. जिस लड़के को भी सारा से शादी करनी है, उन्हें ये तय करना होगा कि ससुराल में उसे रहना है न कि सारा को.
खैर अब ये तो वक्त ही बताएगा कि सारा की लाइफ में कौन आएगा जो उनके घर रहने को होगा तैयार. फिलहाल सारा अली खान (Sara Ali Khan) की फिल्म ‘अतरंगी रे’ का गाना चका चक रिलीज हो चुका है, जिसमें वो अपने पति की सगाई में डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. इस फिल्म में उनके अलावा धनुष और अक्षय कुमार भी हैं. फैंस को फिल्म के रिलीज का बेसब्री से इंतज़ार है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपनी फिल्मों को लेकर जितनी ज्यादा पॉप्युलर हैं उतनी ही वो अपनी बेबाकी के लिए भी मशहूर हैं. वो अपनी प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में खुलकर बात करती हैं. फिर चाहे उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) और पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के रिश्तों को लेकर ही क्यों न हो. सारा कई बार उनके रिलेशन को लेकर बात कर चुकी हैं. एक बार फिर से सारा ने एक इंटरव्यू के दौरान अमृता सिंह और सैफ अली खान के रिश्ते पर चर्चा की है. सारा ने बताया कि उनके मां और पापा साथ में कभी खुश नहीं रहे थे.
दरअसल हाल ही में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने एक मैग्जीन के लिए इंटरव्यू दिया था. उसी इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि, “मैं हमेशा से ही कम उम्र में ही मैच्योर होने वालों में से रही हूं. जब मैं केवल 9 साल की थी तब मैं इस बात को महसूस कर सकती थी कि मेरे पैरेंट्स साथ रहकर खुश नहीं हैं. दोनों अलग होने के बाद काफी खुश रहने लगे थे. जैसे कि मेरी मां शायद 10 साल से हंसी नहीं होंगी मगर अचानक वो बेहद खुश रहने लगीं और खूबसूरत दिखने लगीं. और अगर मेरे पैरेंट्स अलग रहकर खुश हैं तो मैं क्यों नाखुश होने लगी? मुझे नहीं लगता कि इसमें कुछ भी कठिन था.”
इंटरव्यू के दौरान सारा ने आगे बताया कि, “अब वे दोनों पहले से बहुत पॉजिटिव और खुश हैं. मैं अपनी मां को हंसते, मजाक करते हुए देख सकती हूं जिसे मैंने काफी दिनों तक मिस किया था. मां को दोबारा ऐसे देखने पर बहुत सुकून मिलता है.” बता दें कि इससे पहले भी एक इंटरव्यू के दौरान सारा अली खान ने कहा था कि उनके पापा सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और उनकी मां अमृता सिंह (Amrita Singh) का अलग होना सही समय पर लिया गया सही फैसला था.
गौरतलब है कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी की थी. उनके दो बच्चे इब्राहिम अलि खान और सारा अली खान हैं. दोनों ने साल 2004 में तलाक ले लिया. फिर बाद में सैफ अली खान ने करीना कपूर से शादी कर ली. करीना से सैफ के दो बच्चे हैं तैमूर और जहांगीर. आज भले ही अमृता सिंह और सैफ अली खान साथ नहीं हैं, लेकिन उनके दोनों बच्चे इब्राहिम और सारा की तैमूर, जहांगीर और करीना से काफी अच्छी बॉन्डिंग है. सारा और इब्राहिम तैमूर और जहांगीर को बेहद प्यार करते हैं.

बॉलीवुड स्टार किड सारा अली खान सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहती हैं. वे हमेशा अपनी और फैमिली के साथ वाली तस्वीरें इंटरनेट पर साझा करती रहती हैं. अभी हाल ही में ‘कुली नं. 1’ एक्ट्रेस सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर अपने बचपन की स्कूल के दिनों की एक अनदेखी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है. एक्ट्रेस की इस अनदेखी तस्वीर ने कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर धूम मचा दी. सारा अली ने अपने फैंस को चैलेंज किया है कि खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर में उन्हें ढूंढ कर बताओ?
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने इंस्टाग्राम पर अपने स्कूल के दिनों की बहुत पुरानी और अनदेखी तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर को शेयर करने के साथ ही उन्होंने अपने फैंस से सवाल भी पूछा है. ‘इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक तक’, सारा की रेयर और अनसीन तस्वीर कुछ ही मिनटों में इंटरनेट पर छा गई है.
सारा अली खान की यह खूबसूरत तस्वीर स्कूल के दिनों की है. यह उनकी टिपिकल ग्रुप फोटो है, जो स्कूल में क्लिक की गई थी, जब वे बहुत छोटी थीं. इस तस्वीर में पोज़ देते सारा बहुत क्यूट लग रही हैं. बचपन की इस तस्वीर को एक्ट्रेस को देखकर उसकी मनमोहक मुस्कान और प्यारी स्कूल ड्रेस से आपको भी प्यार हो जाएगा.
इंटरनेट पर शेयर की गई इस तस्वीर में सारा और उनके सभी क्लासमेट्स वाइट यूनिफार्म में दिखाई दे रहे हैं. उनकी टी शर्ट में ‘बीएमएस’ छपा हुआ है. उन्होंने अपनी तस्वीर को स्टिकर्स, डांसिंग गर्ल और पॉप अप स्टिकर से डेकोरेट किया है. फोटो को देखकर लग रहा है कि सारा स्कूल की सीढ़ियों में बैठी हुई हैं. अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए सारा ने फैंस से पूछा है- “मुझे ढूंढो?” सारा को तस्वीर में अपनी क्लासमेट्स और टीचर्स के साथ निचले दाएं कोने पर बैठे देखा जा सकता है.
बता दें कि कुछ दिन पहले भी सारा अली की बुआ ने सारा के बचपन की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने फैंस को ऑप्शन दिया था ‘स्वीट या नॉटी’
बता दें कि हायर स्टडीज़ के लिए यूएस जाने से पहले सारा की स्कूलिंग मुंबई में हुई थी. एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि स्कूल में सारा उनकी सीनियर थी. सारा और अनन्या पांडे दोनों ने मुंबई के धीरूभाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी पढ़ाई है.

सारा और इब्राहिम की बुआ सबा अक्सर की इंस्टा पर फ़ैमिली की थ्रोबैक पिक्चर्स शेयर करती रहती हैं और वो इतनी प्यारी होती हैं कि वायरल हो जाती हैं.
सबा के एक बार फिर सारा और इब्राहिम की बचपन की प्यारी सी तस्वीर शेयर की है, जिसमें नन्हे इब्राहिम छोटी सारा की गोद में बैठे हुए हैं और सारा एक मां की तरह से भाई का ख़याल रखते दिख रही हैं. सबा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में भी यही बात लिखी है. सबा ने कैप्शन दिया है- छोटी सी मां ❤️
आगे सबा ने लिखा है कि सारा और इब्राहिम. मैंने तस्वीरों में क़ैद किया है. कैंडिड तस्वीरें लेना सबसे बेहतरीन तरीक़ा है हसीन पलों को क़ैद करने का. हम सब पीछे मुड़कर उन दिनों को याद करते हैं. मज़ेदार और बेपरवाह दिन थे वो.
इसी तस्वीर को सारा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है और बहन-भाई लिखकर, फिर भाई की जगह नंबर 1 प्रोटेक्टर यानी रक्षक लिखा है. ये काफ़ी स्वीट है.
इसके पहले सबा ने भाई सैफ़ की भी एक पुरानी तस्वीर शेयर की है और सैफ़ की गोद में एक छोटा बेबी है जो आंख मारते नज़र आ रहा है, सबा ने सवाल किया है कि ये आंख मारनेवाला कौन है? इसको सबा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी सवाल के तौर पर लोगों से पूछा है और जवाब भी साझा किया है. आगे सबा के लिखा है कि भाई बेहद जवान लग रहे हैं. ये तस्वीर भी मैंने ही ली है!
इन पिक्चर्स पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं. इससे पहले सबा ने सारा और अमृता की भी पुरानी तस्वीर शेयर की थी जिसको काफ़ी प्यार मिला था लोगों का…
इसमें सबा ने लिखा था कि एक मां की दुनिया और पर्यावरण उनका बच्चा ही होता है.
सारा ने भी अभी एक प्यारी सी तस्वीर मां अमृता के साथ शेयर की है जिसमें अमृता बेटी सारा के बालों में मसाज कर रही हैं… दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

सारा अली खान इन दिनों दुल्हन के लिबास में और ट्रेडिशनल लुक में काफ़ी फोटोशूट करवा रही हैं और यक़ीन मानिए वो लग रही हैं बेहद हसीन. हाल ही में सारा में एक और फोटोशूट करवाया, जिसमें वो शादी के लाल जोड़े में नज़र आ रही हैं. वो लग रही हैं रॉयल ब्राइड. सारा ने इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए इंट्रेस्टिंग कैप्शन भी दिया है.
सारा ने लिखा है क्या शादी का कोई प्रस्ताव है एक सुशील, घरेलू, संस्कारी लड़की के लिए! उनकी ये पोस्ट काफ़ी वायरल हो रही है और वैसे भी सारा को लोग ट्रेडिशनल लुक में ज़्यादा पसंद करते हैं.
आप भी देखें इस रॉयल ब्राइड का रॉयल लुक, जिसपर लोग कमेंट करके उन्हें सदा सुहागन रहो का आशीर्वाद भी दे रहे हैं.
इससे पहले भी सारा ने नाक में ट्रेडिशनल नथ पहनकर शूट कराया था हो था बेहद खूबसूरत…
इससे पहले भी बड़े अदब अंदाज़ में सारा नज़र आई थीं और लोगों से उन्होंने लाइक, शेयर aur कमेंट करने की गुज़ारिश भी की थी अपनी पोस्ट पर-
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान ने बहुत कम समय में ही ग्लैमर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. सारा खूबसूरत होने के साथ-साथ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस भीं और उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हाल ही में करीना के दूसरे बेटे को जन्म दिया है, जिसके बाद सारा एक बार फिर नन्हे भाई की बड़ी बहन बन गई हैं. इस बीच सारा अपनी बुआ सोहा अली खान की लाड़ली इनाया नौमी खेमू से मिलने पहुंचीं और अपनी छोटी बहन पर कुछ इस तरह से प्यार लुटाया, जिसकी क्यूट तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बॉलीवुड की फिल्मों में सारा अपने दिलकश अंदाज़ और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. इसके साथ ही सारा एक ऐसी एक्ट्रेस भी हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपनी फोटोज़ के ज़रिए फैन्स से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में सारा ने कुछ क्यूट फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो न सिर्फ अपनी छोटी बहन इनाया से मिलने पहुंची हैं, बल्कि इनाया को गोद में उठाकर उन पर प्यार लुटाती भी नज़र आईं. इन क्यूट तस्वीरों को सारा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया है. यह भी पढ़ें: माँ अमृता सिंह के साथ अजमेर शरीफ पहुंचीं सारा अली खान , जयपुर शहर की खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं (Sara Ali Khan arrives in Ajmer Sharif with Mother Amrita Singh, shares Beautiful Pictures of Jaipur city)
सारा ने छोटी बहन इनाया के साथ अपनी दो फोटोज़ शेयर की हैं और इसके साथ कैप्शन लिखा है- ‘बहन से बहन हम हमेशा रहेंगे. फैमिली ट्री से नट्स का एक जोड़ा.’ सारा और इनाया की ये क्यूट फोटोज़ इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से सारा अपनी छोटी बहन इनाया खेमू को प्यार कर रही हैं. वहीं इनाया भी अपनी बड़ी बहन के साथ बेहद खुश नज़र आ रही हैं. इन तस्वीरों को अब तक तेरह लाख से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और फैन्स कमेंट्स के ज़रिए दोनों पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले सारा अली खान हाल ही में अपनी मां अमृता सिंह के साथ अजमेर में ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की दरगाह पर अपनी हाजिरी लगाई. अजमेर शरीफ पहुंचने के बाद सारा ने अपनी मां के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की. तस्वीरों में सारा अपनी मां के साथ मास्क पहने हुए ट्रेडिशनल लुक में नज़र आईं और इन तस्वीरों के साथ कैप्शन लिखा था- ‘जुमा मुबारक.’ ख्वाज़ा गरीब नवाज़ की दरगाह पर माथा टेकने के बाद सारा अजमेर में अपनी मां के साथ एन्जॉय करती दिखीं.
अजमेर शरीफ से लौटने के बाद सारा अपनी बहन इनाया से मिलने पहुंची और उन पर अपना प्यार लुटाया. बता दें कि इनाया खेमू सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी हैं. इनाया की क्यूट तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं और भाई तैमूर अली खान के साथ इनाया की खास बॉन्डिंग हैं. तैमूर और इनाया अक्सर एक-दूसरे के साथ खेलते हैं, दोनों की तस्वीरों पर फैन्स भी अपना प्यार अक्सर लुटाते रहते हैं. यह भी पढ़ें: इस वजह से शर्मिला टैगोर ने नहीं देखी है अब तक न्यू बोर्न पोते की शक्ल (Why Sharmila Tagore Has Not Yet Seen Her Newborn Grandchild, The Reason Revealed)
बहरहाल, साला अली खान के वर्क फ्रंट की बाते करें तो इन दिनों वो फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग कर रही हैं. इस फिल्म में सारा अली खान के साथ खिलाड़ी अक्षय कुमार और एक्टर धनुष मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. इससे पहले सारा अली खान को वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कुली नंबर वन’ में देखा जा चुका है.

बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले सारा अली खान बहुत मोटी हुआ करती थीं, लेकिन आज उनके लुक्स, स्टाइल और फिटनेस के लाखों दीवाने हैं. दरअसल, खुद को फिट और स्लिम बनाए रखने के लिए सारा अली खान घंटों कसरत करके पसीना बहाती हैं. एक्सरसाइज़ करने के साथ-साथ सारा अपने डायट का भी खास तौर पर ख्याल रखती हैं. सारा बॉलीवुड की उन हीराइनों में से एक हैं जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इतना नहीं नहीं सारा सोशल मीडिया के ज़रिए अपने फैन्स के साथ जुड़ी रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
इसी कड़ी में सारा ने अपने टफ वर्कआउट का एक वीडियो अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वो हवा में झूलते हुए टफ वर्कआउट करती नज़र आ रही हैं. वीडियो में सारा एरियल योग करती हुई दिखाई दे रही हैं, जिसे देख फैंस भी हैरान हो गए हैं.
सारा जिस तरह से कड़ी मेहनत कर रही हैं, उसे देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सजग हैं. सारा के टफ वर्कआउट का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: मालदीव में समंदर किनारे दिखा सारा अली खान का दिलकश अंदाज़, एक्ट्रेस की हॉट फोटोज़ हुईं वायरल (Sara Ali Khan Enjoying Vacation in Maldives, Hot Photos Goes Viral on Internet)
वीडियो में देखा जा सकता है कि सारा अली खान हवा में उल्टा लटक कर एक्सरसाइज़ कर रही हैं. वो हवा में झूलते हुए काफी देर तक वर्कआउट करती हैं. वीडियो को शेयर किए जाने के कुछ ही घंटे के भीतर इसे 12 लाख के करीब व्यूज मिल चुके हैं. इसके साथ ही फैन्स कमेंट्स के ज़रिए सारा के वर्कआउट और फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं. फैन्स सारा के इस अंदाज़ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. आप यहां क्लिक करके सारा के वर्कआउट का वीडियो देख सकते हैं.
अपने वर्कआउट सेशन के दौरान सारा नो मेकअप लुक में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो ब्लैक कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स में नज़र आ रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए सारा ने कैप्शन लिखा है- ‘वीकेंड में झूलते हुए.’ हालांकि सारा ने यह वीडियो अपने मालदीव वेकेशन के दौरान मालदीव से शेयर किया है, जिसे देखकर यह कहा जा सकता है कि सारा अपने वेकेशन के दौरान भी फिटनेस को लेकर काफी एक्टिव हैं और वर्कआउट को कितनी अहमियत देती हैं.
बता दें कि सारा अली खान इन दिनों मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं और मालदीव से वो लगातार अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. इससे पहले सारा ने अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के साथ मालदीव से खूबसूरत तस्वीरें शेयर की थीं. उससे भी पहले सारा ने अपनी हॉट फोटोज़ शेयर की थीं, जिसमें समंदर किनारे उनका बोल्ड अवतार नज़र आ रहा था.
सारा ने मालदीव से अपनी जो मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की थीं, उनमें वो बिकिनी और पैनियो (Paneyo) में अपने टोंड फिजिक को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. सारा ने डिज़ाइनर जोड़ी शिवन और नरेश द्वारा डिज़ाइन किए गए इस आउटफिट को पहना था. सारा की मालदीव वेकेशन की सोलो तस्वीरों को उनके चाहने वालों ने काफी पसंद किया और उनकी तस्वीरें वायरल भी हुईं.
सारा अली खान को मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी कहा जाता है. न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन करने वाली सारा का नाम आज बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेसेस में शुमार है. फिल्मों में आने से पहले सारा ने अपने मोटापे को कम करने के लिए खूब मेहनत की. घंटों एक्सरसाइज़ करने से लेकर स्ट्रिक्ट डायट प्लान फॉलो करने तक सारा ने वो सब किया, जिससे वो टोन्ड और फिट बॉडी पा सकें. वजन घटाने के बाद सारा ने फिल्म ‘केदारनाथ’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Bollywood Actress Sara Ali Khan)
फिल्म ‘केदारनाथ’ में सारा ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था. पहली ही फिल्म में सारा के अभिनय की दर्शकों ने खूब सराहना की थी. इसके बाद सारा फिल्म ‘सिंबा’ में रणवीर सिंह के अपोज़िट नज़र आई थीं. हाल ही में सारा वरुण धवन के साथ फिल्म ‘कूली नंबर वन’ में नज़र आई हैं. इसके अलावा सारा जल्द ही फिल्म ‘अतरंगी रे’ में एक्टर अक्षय कुमार और धनुष के साथ नज़र आएंगी.

बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस सारा अली खान मालदीव में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं. सारा ने मालदीव वेकेशन से अपनी कुछ हॉट फोटोज़ इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिन्हें फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. सारा की ये हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दरअसल, बहुत ही कम समय में अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाली सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. सारा समय-समय पर अपनी फोटोज़ इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं और फैन्स भी उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं.
मालदीव में वेकेशन एन्जॉय करते हुए सारा अली खान ने जो तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो मल्टी कलर के ड्रेस में नज़र आ रही हैं. उनका स्टनिंग लुक लाखों फैन्स को दीवाना बना रहा है. सारा ने मालदीव में समंदर किनारे फोटोज़ क्लिक करते समय कई इंटरेस्टिंग पोज़ दिए हैं. समंदर किनारे सारा का यह बोल्ड अवतार जैसे पानी में आग लगा रहा है. सारा फोटोज़ में कमाल की लग रही हैं और फैन्स भी इन तस्वीरों पर लाइक्स और कमेंट्स के जरिए अपना प्यार बरसा रहे हैं.
सारा ने मालदीव से अपनी जो मनमोहक तस्वीरें पोस्ट की हैं, उनमें वो बिकिनी और पैनियो (Paneyo) में अपने टोंड फिजिक को फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं. सारा ने डिज़ाइनर जोड़ी शिवन और नरेश द्वारा डिज़ाइन किए गए इस आउटफिट को पहना है. यह भी पढ़ें: कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, ये है सारा की फिटनेस और ग्रूमिंग का राज़ (Fitness And Grooming Secrets Of Bollywood Actress Sara Ali Khan)
नीले आसमान के नीचे और विशाल समंदर के किनारे सारा अली के इस स्टनिंग अवतार ने फैन्स को अपनी ओर आकर्षित किया है. सारा ने अपनी फोटोज़ को शेयर करते हुए कैप्शन लिखा है- ‘सैंडी टोज़ एंड सनकिस्ड नोज़.’ सारा ने जो बिकिनी और पैनियो पहना है, उसकी कीमत 52 हज़ार रूपए से भी ज्यादा बताई जा रही है.
बता दें कि सारा अली खान ने न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन किया है. सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान बहुत कम समय में ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में कामयाब रही हैं.
25 वर्षीय सारा अपनी मां अमृता सिंह की कार्बन कॉपी हैं. सारा अपनी मां से बेहद प्यार करती हैं और इस प्यार को जताने के लिए सारा ने अपनी मां के लिए एक कविता लिखी थी, जिसमें सारा ने बताया था कि उनके लिए उनकी मां कितनी अहमियत रखती हैं.
दरअसल, सारा अली खान के स्टाइल, लुक्स और फिटनेस के लाखों कायल हैं, लेकिन बहुत कम ही इस बात से वाकिफ हैं कि सारा अली खान पहले बहुत मोटी थीं. उनकी पुरानी तस्वीरों को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे.
आज सारा जितनी खूबसूरत और फिट नज़र आती हैं, उसके लिए सारा ने बहुत कड़ी मेहनत की है. खुद को फैट से फिट बनाने के लिए सारा ने जिम में घंटों पसीना बहाने के साथ-साथ अपने डायट का भी खास तरीके से ख्याल रखा है. यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत को याद कर रहे हैं फैन्स, दिवंगत अभिनेता के जन्मदिन से पहले ट्विटर पर ट्रेंड हुआ ‘One Day For SSR Birthday’ (Fans Are Remembering Sushant Singh Rajput, ‘One Day for SSR Birthday’ Trends on Twitter Before The Late Actor’s Birthday)
अपनी फिटनेस के साथ-साथ सारा ने अपने आउटफिट्स, स्टाइल और लुक्स पर भी काफी मेहनत की है. बताया जाता है कि सारा बॉलीवुड में काम करना चाहती थीं, इसलिए उन्होंने खुद को फैट से फिट बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. अपनी पहली फिल्म ‘केदारनाथ’ की शूटिंग से पहले ही सारा ने खुद को फिट और स्टाइलिश बना दिया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि पहली ही फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग और खूबसूरती की जमकर तारीफ की.
सारा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म ‘केदारनाथ’ से की थी. डायरेक्टर अभिषेक कपूर की इस फिल्म में सारा के अपोज़िट सुशांत सिंह राजपूत नज़र आए थे, जिसके बाद धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘सिंबा’ में सारा को रणवीर सिंह के अपोज़िट देखा गया था. इस फिल्म का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया था. इसके अलावा सारा अली खान कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल’ और वरुण धवन के साथ सारा फिल्म ‘कूली नंबर वन ‘में नज़र आ चुकी हैं.