Close

जब शिल्पा शिंदे ने शुभांगी अत्रे को कहा था कॉपीकैट, ‘भाबी जी घर पर हैं’ की नई अंगूरी भाभी ने ऐसे की थी बोलती बंद (When Shilpa Shinde called Shubhangi Atre a copycat, Know What Was Angoori Bhabhi’s Reaction)

‘भाबी जी घर पर हैं’ सीरियल बीते कई सालों से लगातार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. यह शो दर्शकों के बीच जितना पॉपुलर है, उतने ही इस शो के किरदार भी लोगों के बीच फेमस हैं. इस सीरियल के सभी किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. पहले जहां इस शो में अंगूरी भाभी के किरदार में शिल्पा शिंदे नज़र आती थीं तो वहीं उनके शो छोड़ने के बाद उनकी जगह शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी का रोल दिया गया. पहले तो ऐसा लगा था कि शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी के किरदार के साथ न्याय कर पाएंगी या नहीं, लेकिन जब उन्होंने इस किरदार को निभाया तो अपनी अदायगी से दर्शकों का दिल जीत लिया.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

दरअसल, जब शिल्पा शिंदे ने बीच में इस शो को अलविदा कह दिया था, तब शो के मेकर्स को नई अंगूरी भाभी को लाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़े थे, क्योंकि शिल्पा शिंदे ने अंगूरी भाभी के तौर पर दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना ली थी और लोगों ने उनके किरदार को काफी पसंद किया था. ऐसे में काफी मशक्कत के बाद शुभांगी अत्रे को अंगूरी भाभी के किरदार के लिए साइन किया गया और वो इस शो का हिस्सा बन गईं. डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

यह शो करीब पांच साल से लगातार दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है, लेकिन जब शिल्पा शिंदे की जगह शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी के किरदार में नज़र आने लगीं, तब उनके किरदार को देखकर शिल्पा शिंदे ने अपना रिएक्शन दिया था. शिल्पा ने जब शो को देखा तो उन्होंने एक इंटरव्यू में अपना रिएक्शन देते हुए कहा था कि शुभांगी अत्रे एक अच्छी कॉपी कैट हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि किसी को अंगूरी भाभी जैसे कपड़े पहनाकर उसके जैसा दिखा सकते हैं, लेकिन अंगूरी की तरह एक्टिंग करना आसान काम नहीं है. यह भी पढ़ें: शमिता शेट्टी और राकेश बापट का टूटा रिश्ता? शमिता शेट्टी ने दी सफाई(Lovebirds Shamita Shetty & Raqesh Bapat Break-up, Shamita Reacts On Break-up News)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इतना ही नहीं शिल्पा ने शुभांगी अत्रे को कॉपी कैट बताते हुए कहा था कि वो एक अच्छी एक्ट्रेस हैं और अपने करियर में अच्छा कर सकती हैं, बशर्ते वो नकल उतारना बंद करें और कुछ ओरिजनल करके दिखाएं. शिल्पा शिंदे के इस कमेंट के बाद शुभांगी अत्रे ने अपने रिएक्शन से पुरानी अंगूरी भाभी की बोलती बंद कर दी थी. यह भी पढ़ें: रूबीना दिलैक ने बॉडी शेम करनेवालों की लगाई क्लास, बोलीं- एक इंच भी वज़न बढ़ता है तो लोग बुड्ढी और भैंस कहने लगते हैं… ( You Gain One Extra Inch, They Start Commenting- Buddhi Ho Gai, Bhains Lag Rahi Hai… Rubina Dilaik Opens Up On Being Body Shamed)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शुभांगी अत्रे ने कहा था कि किसी को कॉपी करने का सवाल ही नहीं है, क्योंकि मैं ऑनस्क्रीन शुभांगी अत्रे या शिल्पा शिंदे नहीं बनी हूं. सीरियल में मैं एक ऐसा किरदार निभा रही हूं जो मुझे राइटर ने लिखकर दिया है. मैं अपने डायलॉग्स वैसे ही बोल रही हूं, जैसा मुझे निर्देश दिया गया है. शिल्पा इस शो में अंगूरी का किरदार निभाती थीं और उनके बाद मैं वही किरदार निभा रही हूं. ऐसे में शिल्पा शिंदे को कॉपी करने का कोई सवाल ही नहीं है, मैं बस किरदार के हिसाब से एक्टिंग कर रही हूं. 

Share this article

अंगूरी भाभी के किरदार के लिए फेमस शिल्पा शिंदे एक एपिसोड के लिए लेती थीं तगड़ी फीस, जानकर आप हो जाएंगे हैरान (Shilpa Shinde Who is Famous For Angoori Bhabhi Character Used to Charge This Much Fees for Per Episode)

वैसे तो दर्शक टीवी पर कई सीरियल्स देखते हैं, जिनमें से एक है ‘भाबीजी घर पर हैं’, जो दर्शकों का न सिर्फ मनोरंजन करता है, बल्कि उन्हें खूब हंसाता और गुदगुदाता भी है. इस सीरियल के सभी कलाकरों ने अपनी जबरदस्त एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. 'भाबीजी घर पर हैं' में अंगूरी भाभी (Angoori Bhabhi) के किरदार को दर्शक काफी पसंद करते हैं, फिलहाल शुभांगी अत्रे अंगूरी भाभी का किरदार निभा रही हैं, लेकिन इससे पहले इस किरदार को एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे निभाया करती थीं. भले ही शिल्पा ने यह शो छोड़ दिया है, लेकिन आज भी शिल्पा को अंगूरी भाभी के किरदार के लिए जाना जाता है, जिसके लिए वो तगड़ी फीस भी लेती थीं. अंगूरी भाभी के किरदार के लिए मशहूर शिल्पा शिंदे की फीस जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

Shilpa Shinde
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शिंदे की अब तक की कमाई की बात करें तो उन्होंने करीब 14 करोड़ रुपए की नेट वर्थ बनाई है. 'भाबीजी घर पर हैं' सीरियल के  एक एपिसोड के लिए शिल्पा शिंदे करीब 35, 000 रुपए फीस चार्ज करती थीं. इसके अलावा शिल्पा शिंदे 'बिग बॉस 11' की विनर भी रह चुकी हैं. बताया जाता है कि इस शो के एक एपिसोड के लिए शिल्पा शिंदे करीब 6 से 7 लाख रुपए फीस के तौर पर लेती थीं. यह भी पढ़ें: जब बिकिनी बेब्स बनीं टीवी की ये संस्कारी बहुएं, अपने ग्लैमरस अवतार से किया हर किसी को हैरान (When These Famous TV Actresses Became Bikini Babes, Surprised Everyone with Their Glamorous Avatar)

Shilpa Shinde
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि 'भाबीजी घर पर हैं' में काम करने वाले सभी कलाकारों में शिल्पा शिंदे को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता था. दर्शकों को उनका चुलबुला अंदाज़ ही नहीं भाता था, बल्कि उनकी एक्टिंग भी लोगों को काफी पसंद आती है. खासकर शो में उनके डायलॉग 'सही पकड़े हैं' और 'हाय दैया' बोलने के अंदाज़ पर दर्शक फिदा हो गए थे. हालांकि मेकर्स के साथ किसी बात को लेकर हुई अनबन के चलते शिल्पा ने अचानक शो छोड़ दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स और उनके बीच फीस को लेकर बहस हो गई थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला किया.

Shilpa Shinde
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

कहा जाता है कि भले ही शिल्पा शिंदे ने शो के मेकर्स से अनबन होने के बाद सीरियल को अलविदा कह दिया हो, लेकिन शो के सभी को-स्टार्स के साथ उनका रिश्ता काफी अच्छा है. बात करें शिल्पा के वर्कफ्रंट की तो उन्होंने कॉमेडी शो 'दन दना दन' में सुनील ग्रोवर के साथ काम किया है. इसके अलावा शिल्पा शिंदे राजनीति में भी अपनी किस्मत आज़मा चुकी हैं. साल 2019 में शिल्पा शिंदे लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस की मेंबर बनी थीं. यह भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन मशहूर सितारों के लिए साल 2021 रहा बेहद शानदार, खरीदी ये महंगी चीज़ें (Year 2021 Was Very Great for These Famous Bollywood Stars, Bought These Expensive Things)

Shilpa Shinde
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

शिल्पा शिंदे ने साल 1999 में आई फिल्म 'भाभी' में नेगेटिव कैरेक्टर प्ले करके अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने के शिल्पा शिंदे के फैसले से उनकी फैमिली के लोग खुश नहीं थे. हालांकि शिल्पा ने शुरुआत में तेलुगू फिल्मों में काम किया, लेकिन उन्हें कोई खास पहचान नहीं मिली. इसके बाद उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में अपनी किस्मत आज़माई. शिल्पा ने 'मिस इंडिया', 'हातिम', 'संजीवनी', 'भाबीजी घर पर हैं' जैसे कई हिट सीरियल्स में काम किया है. साल 2015 में अंगूरी भाभी की भूमिका के लिए शिल्पा को इंडियन टेली अवार्ड से सम्मानित किया गया.

Share this article