बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी (Sridevi) की याद में रविवार को चेन्नई में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें कपूर परिवार के सभी सदस्यों के अलावा कई जानी-हस्तियां मौजूद रहीं. श्रीदेवी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जाह्नवी और खुशी शनिवार को ही पिता बोनी कपूर के साथ चेन्नई के लिए रवाना हो गई थीं.
इस प्रार्थना सभा में जाह्नवी, खुशी और बोनी कपूर बहुत ही भावुक नज़र आए. खासकर जाह्नवी और खुशी के चेहरे पर मां को खो देने का गम साफ तौर पर झलक रहा था और मां को याद कर उनकी आंखें नम हो गई थी.
चेन्नई में श्रीदेवी के घर आयोजित इस प्रार्थना सभा में साउथ इंडस्ट्री के कई सितारे उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे. डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने इस प्रार्थना सभा की कई तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है.
बता दें कि श्रीदेवी के निधन के बाद उनके पति बोनी कपूर ने जाह्नवी और खुशी के साथ उनकी अस्थियों को रामेश्वरम में विसर्जित किया था. फिर उन्होंने हरिद्वार में श्रीदेवी का पिंडदान किया था और रविवार को उन्होंने श्रीदेवी की याद में प्रार्थना सभा का आयोजन किया.
आखिरकार 72 घंटों के लंबे इंतज़ार के बाद बॉलीवुड की लेडी सुपरस्टार श्रीदेवी (Sridevi) का पार्थिव शरीर को मंगलवार की रात मुंबई लाया गया. अपने शानदार फिल्मी करियर के दौरान तकरीबन 300 फिल्मों में अपने अभिनय का जादू बिखेरनेवाली दिवंगत अभिनेत्री आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगी, लेकिन उन्हें अंतिम विदाई देने से पहले हर कोई उनकी आखिरी झलक पाना चाहता है.
मंगलवार को रात करीब 9:30 बजे बोनी और अर्जुन समेत कपूर परिवार के अन्य सदस्य श्रीदेवी का शव लेकर दुबई से मुंबई पहुंचे. जिसके बाद इस दुख की घड़ी में पूरे परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर परबॉलीवुड सितारों का तांता लग गया. इस दौरान सलमान खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, जावेद अख्तर और शबाना आजमी समेत कई सेलेब्स पहुंचे. उनके पार्थिव शरीर को देखकर हर किसी की आंखें नम हो गई.
आज उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रेशन स्पोर्ट्स क्लब में रखा गया है. श्रीदेवी के अंतिम दर्शन के लिए न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडियन फिल्मों के प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और एक्टर भी पहुंच रहे हैं. इसके अलावा श्रीदेवी के पैतृक गांव से भी लोग मुंबई पहुंच रहे हैं.
Family members Sanjay Kapoor and Rhea Kapoor & Harshvardhan Kapoor arrive at Celebration Sports Club. #Sridevipic.twitter.com/WipsFpbwO1
इसके साथ ही बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारों के आने का सिलसिला लगातार जारी है. बता दें कि दोपहर 12.30 बजे तक श्रीदेवी को अंतिम विदाई दी जाएगी. इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा शुरू होगी और 3.30 बजे से शाम 5 बजे के बीच विले पार्ले के सेवा समाज श्मशानभूमि पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी की जान उनकी दोनों बेटियों जाह्नवी और खुशी में बसती थी, लेेकिन वो अपनी दोनों लाड़ली बेटियों को छोड़कर अचानक इस दुनिया से चली गईं. बेशक श्रीदेवी को खोने का गम हर किसी को है, लेकिन जाह्नवी और खुशी के दिल पर क्या बीत रही है इसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी की सबसे कीमती चीज़ को हमेशा के लिए खो दिया है. जी हां, श्रीदेवी न सिर्फ जाह्नवी और खुशी की मां थीं बल्कि वो उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी थीं.
श्रीदेवी जहां भी जाती, वो अपनी दोनों बेटियों को अपने साथ ले जाती थीं. हर इवेंट, हर पार्टी में वो अपनो दोनों बेटियों का हाथ थामें नज़र आती थीं. वो हमेशा से चाहती थीं कि उनकी बेटियां फिल्मों में अपना करियर बनाएं और इसके लिए उन्होंने ही जाह्नवी को प्रेरित भी किया. जाह्नवी जल्द ही शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ फिल्म ‘धड़क’ में नज़र आएंगी, लेकिन अफसोस जाह्नवी की इस डेब्यू फिल्म को देखने से पहले ही श्रीदेवी की आंखें हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो गई हैं. आप भी देखिए एक मां और बेटियों के प्यार और अटूट रिश्ते को बयां करती हुई ये खूबसूरत तस्वीरें-
बॉलीवुड की चांदनी श्रीदेवी इतनी जल्दी इस दुनिया से चली जाएंगी ये किसी ने सोचा भी नहीं था. श्रीदेवी के निधन से जहां पूरा बॉलीवुड और उनके फैन्स सदमे में हैं, ऐसे में श्रीदेवी की आखिरी तस्वीरें देखकर सभी की आंखें नम हो रही हैं. आप भी देखिए श्रीदेवी की आख़िरी तस्वीरें, इन्हें देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी और आप भी यह कह उठेंगे, कोई ऐसे दुनिया से जाता है क्या? इतनी जल्दी क्यों चली गईं बॉलीवुड की रूप की रानी!
बता दें कि श्रीदेवी अपने भतीजे मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने पति बोनी कपूर और बेटी ख़ुशी के साथ दुबई गईं थीं. मोहित मारवाह की शादी के फंक्शन में जहां पूरा कपूर खानदान दुबई में मस्ती कर रहा था, वहीं इस समारोह में जाह्नवी कपूर शामिल नहीं हो सकी थी. इसका कारण फिल्म ‘धड़क’ की शूटिंग में उनका बिजी होना बताया जा रहा है.
फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने श्रीदेवी की फोटोग्राफ्स अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. कैप्शन में मनीष मल्होत्रा ने लिखा है, “ये तस्वीर चार दिन पुरानी है.”
हिंदी फिल्मों की ‘रूप की रानी’ श्रीदेवी (Sridevi) का दिल का दौरा पड़ने से बीती रात दुबई में निधन हो गया है. बॉलीवुड के साथ ही श्रीदेवी के चाहने वालों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. श्रीदेवी अपने परिवार के साथ दुबई में मोहित मारवाह की शादी में शामिल होने गई थीं. श्रीदेवी के निधन की ख़बर से पूरा बॉलीवुड सदमे में है.
बता दें, श्रीदेवी को जिस वक़्त शनिवार देर रात दिल का दौरा पड़ा, तब उनके साथ पति बॉनी कपूर और छोटी बेटी खुशी के साथ वे दुबई में थीं. श्रीदेवी एक्टर मोहित मारवाह की शादी अटेंड करने के लिए दुबई गई थीं. श्री देवी सिर्फ 54 साल की थीं.
अंतिम संस्कार के लिए श्रीदेवी के पार्थिव शरीर को मुंबई लाया जाएगा. श्रीदेवी के निधन की ख़बर से बॉलीवुड और उनके फैन्स सदमे में हैं. श्रीदेवी के घर के बाहर भारी संख्या में उनके फैन्स इकट्ठा हो चुके हैं.
आइए, एक नज़र डालते हैं बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रीदेवी के फ़िल्मी करियर पर:
* श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में हुआ था. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत महज चार साल की उम्र में एक तमिल फिल्म कंधन करुणई से की थी.
* श्रीदेवी ने बाल कलाकार के रूप में तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी अभिनय किया था.
* दक्षिण भारतीय फ़िल्मों में काम करने के बाद श्रीदेवी ने साल 1979 में बतौर मुख्य कलाकार फ़िल्म ‘सोलहवां साल’ से अपने हिंदी फ़िल्म करियर की शुरुआत की.
* 80 का दशक हिंदी फ़िल्मों में हीरोइनों के लिहाज़ से श्रीदेवी का दशक कहा गया. उन्होंने हिम्मतवाला, तोहफ़ा, मिस्टर इंडिया, नगीना जैसी सुपरहिट फ़िल्में दीं. उनकी शानदार सफलता को देखते हुए उन्हें लेडी अमिताभ बच्चन कहा जाने लगा.
* जीतेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी ने मिलकर एक के बाद सुपरहिट जैसे हिम्मतवाला, तोहफ़ा, जस्टिस चौधरी और मवाली जैसी फ़िल्में दीं.
* वर्ष 1997 में फ़िल्म ‘जुदाई’ के बाद से श्रीदेवी 15 सालों के लिए फ़िल्मों से ग़ायब हो गईं और फिर नज़र आईं साल 2012 में फ़िल्म इंग्लिश-विंगलिश में. यह फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई.
* श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी, जो पिछले साल 2017 में आई थी. फिल्म में श्रीदेवी के साथ अक्षय खन्ना और नवाजुद्दीन सिद्दिकी भी प्रमुख भूमिका में थे.
* श्रीदेवी ने फ़िल्मों में लंबी पारी खेली और ‘मॉम’ उनकी 300वीं फ़िल्म थी.
* श्रीदेवी करीब 50 साल तक एक्टिंग की दुनिया में सक्रिय रहीं.
* 80 और 90 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री पर राज करने वाली बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस श्रीदेवी को 2013 में पद्मश्री सम्मान से नवाज़ा गया.
बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटीज श्रीदेवी को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं:
क्या महानायक अमिताभ बच्चन को पहले ही हो गया था आभास?
श्रीदेवी के निधन के कुछ घंटे पहले ही अमिताभ बच्चन ने एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, “न जाने क्यूं, एक अजीब सी घबराहट हो रही है !! ऐसा भी हो सकता है कि अमिताभ बच्चन को श्रीदेवी के निधन का दुखद समाचार उनके परिवार में से किसी ने दे दिया हो.
T 2625 – न जाने क्यूँ , एक अजीब सी घबराहट हो रही है !!
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने ट्वीट किया, “अभी पता लगा कि दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी की मौत हो गई है. मैं पूरी तरह से सदमे में हूं. मेरे आंसू रुक ही नहीं रहे हैं.”
I just heard Ma’am Sridevi passed away due to a massive cardiac arrest. I am in shock…cant stop crying…
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट किया, “वे करोड़ों फैंस का दिल तोड़ कर चली गईं. उनके परिवार और करीबी सहयोगियों के लिए मेरी संवेदनाएं.
Shocked to hear of passing of movie star Sridevi. She has left millions of fans heartbroken. Her performances in films such as Moondram Pirai, Lamhe and English Vinglish remain an inspiration for other actors. My condolences to her family and close associates #PresidentKovind
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी श्रीदेवी के आकस्मिक निधन पर शोक जताया. “प्रसिद्ध अभिनेत्री श्रीदेवी के असमय और अचानक निधन से दुखी हूं. लंबे करियर में उन्होंने अलग-अलग तरह के यादगार क़िरदार निभाए. मैं इस दुख की घड़ी में उनके परिवार के साथ हूं. उनकी आत्मा को शांति मिले.”
Saddened by the untimely demise of noted actor Sridevi. She was a veteran of the film industry, whose long career included diverse roles and memorable performances. My thoughts are with her family and admirers in this hour of grief. May her soul rest in peace: PM @narendramodi