- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
Aditya Narayan Photos
Home » Aditya Narayan Photos

शादी सात जन्मों का पवित्र बंधन है और जब एक लड़का-लड़की सात फेरे लेकर पति-पत्नी बन जाते हैं तो उनके जीवन में कई बदलाव आते हैं. एक लड़की जहां शादी के बाद अपने पूरे परिवार को छोड़ पति के घर आती है तो वहीं अपने जीवनसाथी को खुश करने के लिए पति भी अपनी कई पुरानी आदतों को छोड़ देता है. शादी के बाद सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण में भी काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं और यह हम नहीं कह रहे हैं, बल्कि खुद आदित्य ने इसके बारे में खुलासा किया है. अपने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल से शादी करने के बाद आदित्य अपने वैवाहिक जीवन के हर लम्हे का आनंद ले रहे हैं. इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आदित्य नारायण ने शादी के बाद खुद में आए बदलावों के बारे में खुलकर बात की है.
शादी के बाद आदित्य नारायण कितने बदल गए हैं, इसके बारे में खुलासा करते हुए उन्होंने कहा कि शादी के बाद उन्हें जिस बात की सबसे ज्यादा जल्दी रहती है वो है घर जाने की… जी हां, आदित्य का कहना है कि शादी के बाद से जब भी वो काम के लिए घर से बाहर होते हैं तो उन्हें हमेशा घर पहुंचने की जल्दी होती है, क्योंकि वो घर जल्दी पहुंचकर अपनी पत्नी के साथ वक्त बिताना पसंद करते हैं.
आदित्य ने यह भी खुलासा किया कि कैसे एक-दूजे से अलग होने के बावजूद दोनों में काफी समानताएं हैं. आदित्य ने कहा कि हमने एक दशक तक एक-दूसरे को डेट किया है और हमें एक-दूजे के साथ रहना अच्छा लगता है. हम कई मामलों में बेहद अलग हैं, फिर भी हममें कई चीज़ें समान हैं. मुझे इस तथ्य से प्यार है कि इतनी सारी असमानताएं होने के बाद भी हम एक साथ एक ही घर में रह सकते हैं और अलग-अलग चीजों को कर सकते हैं. इतना ही नहीं एक साथ कई चीजों को करने के लिए हम समय भी निकाल लेते हैं. यह भी पढ़ें: क्या शादी के बाद श्वेता अग्रवाल से हुई आदित्य नारायण की पहली लड़ाई? सिंगर ने कही ये मज़ेदार बात (Singer Aditya Narayan Said This Funny Thing On First Fight with Shweta Agarwal After Marriage)
बता दें कि अक्टूबर में आदित्य के फैन्स उस वक्त हैरान हो गए, जब उन्होंने श्वेता से शादी करने का ऐलान किया. सिंगर-होस्ट आदित्य नारायण पिछले 10 सालों से श्वेता के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं. उन्होंने इंटरव्यू के दौरान यह भी बताया कि हर रिलेशनशिप की तरह उनके रिश्ते में भी कई उतार-चढ़ाव आए. अपनी पहली मुलाकात का दिलचस्प वाकया बताते हुए उन्होंने कहा कि वो पहली बार श्वेता से फ़िल्म ‘शापित’ के सेट पर मिले थे और पहली नज़र में ही वो श्वेता से काफी प्रभावित हो गए और जल्द ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में गिरफ्तार हो गए. यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने वाइफ श्वेता के साथ हनीमून की फोटो शेयर की, बहुत क्यूट लग रही हैं इनकी पिक्चर्स (Aditya Narayan Shares A Cute Picture With Wife Shweta Agarwal From Their Honeymoon In Kashmir)
जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें बता दें कि आदित्य ने शादी की घोषणा करने से पहले अपनी लव लाइफ को सीक्रेट रखा था. पिता उदित नारायण ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि आदित्य पिछले 10 सालों से श्वेता के साथ रिलेशनशिप में थे और वो जल्द ही अपने रिश्ते को ऑफिशियल बनाना चाहते थे. इसके साथ ही उदित नारायण ने कहा कि वो चाहते थे कि उनके बेटे आदित्य की शादी का समारोह बहुत ग्रैंड हो, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण सीमित मेहमानों की मौजूदगी में आदित्य-श्वेता ने सात फेरे लिए.
उन्होंने कहा कि मैं चाहता था कि आदित्य शादी के लिए कोरोना वायरस महामारी के खत्म होने का इतज़ार करें, लेकिन श्वेता के परिवार वाले और आदित्य शादी को लेकर काफी एक्साइटेड थे, इसलिए उनकी शादी महामारी के दौरान ही करानी पड़ी. गौरतलब है कि आदित्य और श्वेता ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में 1 दिसंबर को शादी की थी.

बॉलीवुड के फेमस गायक उदित नारायण के बेटे, सिंगर और टेलीविज़न होस्ट आदित्य नारायण ने बीते 1 दिसंबर 2020 को अपनी गर्लफ्रेंड श्वेता अग्रवाल के साथ सात फेरे लिए थे. शादी से पहले श्वेता अग्रवाल और आदित्य नारायण 10 सालों तक रिलेशनशिप में थे. शादी के बाद यह खूबसूरत कपल कश्मीर की बर्फीली वादियों में अपने हनीमून को एन्जॉय कर रहा है. इस बीच शादी के बाद कपल में पहली लड़ाई की बात को लेकर आदित्य ने बड़ी मज़ेदार बात कही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कश्मीर से हनीमून मनाकर वापस लौटने के बाद आदित्य ‘इंडियन आइडल’ शो को होस्ट करने वाले हैं.
इस बीच शादी के बाद पहली बार श्वेता से लड़ाई को लेकर आदित्य ने एक इंटरव्यू में पूछे गए सवाल का इतना मज़ेदार जवाब दिया है कि आपको भी हंसी आ जाएगी. दरअसल, एक इंटरव्यू में आदित्य से जब पूछा गया कि क्या उन्होंने शादी के बाद श्वेता से लड़ाई की है? इस सवाल को सुनते ही पहले तो आदित्य के चेहरे पर मुस्कान आ गई, फिर उन्होंने कहा कि हम लगभग 10 साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं. हम दोनों जहां कई मायनों में बिल्कुल एक जैसे हैं तो कई मामलों में हम एक-दूसरे से बिल्कुल अलग भी हैं.
हालांकि हम एक-दूसरे के सामने अपनी बातों को अच्छी तरह से रखते भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि आमतौर पर हम दोनों के बीच झगड़ा तो नहीं होता है, क्योंकि हम यह अच्छी तरह से जानते हैं कि हमें अपनी बातों को कैसे एक-दूजे के सामने रखना है. हम यह भी जानते हैं कि अगर हमारे बीच किसी बात को लेकर मतभेद हो सकता है तो उससे कैसे बचा जा सकता है? उन्होंने कहा कि वो थोड़े अग्रेसिव नेचर के हैं, लेकिन पत्नी श्वेता उनकी तुलना में काफी ज्यादा शांत हैं. यह भी पढ़ें: आदित्य नारायण ने वाइफ श्वेता के साथ हनीमून की फोटो शेयर की, बहुत क्यूट लग रही हैं इनकी पिक्चर्स (Aditya Narayan Shares A Cute Picture With Wife Shweta Agarwal From Their Honeymoon In Kashmir)
इंटरव्यू में आदित्य ने शादी के बाद की पहली लड़ाई पर पूछे गए सवाल का बहुत ही समझदारी से जवाब दिया, जिससे यह साफ हो जाता है कि कपल के बीच लड़ाई की अब तक कोई नौबत नहीं आई है और जिस तरह से कपल के बीच बॉन्डिंग नज़र आती है, उससे इस बात का अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि उनके बीच किसी बात को लेकर मतभेद होना काफी मुश्किल है, क्योंकि यह कपल झगड़े तक की नौबत अपने बीच आने ही नहीं देगा.
बेशक आदित्य और श्वेता जितने रोमांटिक कपल हैं, उनकी लव स्टोरी भी उतनी ही ज्यादा दिलचस्प है. आदित्य का कहना है कि पहली बार श्वेता से उनकी मुलाकात फ़िल्म ‘शापित’ के सेट पर हुई थी. इस मुलाकात के बाद दोनों में दोस्ती हुई और नज़दीकियां बढ़ने लगीं. आदित्य ने कहा कि धीरे-धीरे उन्हें एहसास हुआ कि वो श्वेता को चाहने लगे हैं, लेकिन शुरुआत में श्वेता उन्हें सिर्फ अपना दोस्त ही बनाना चाहती थीं, क्योंकि उस वक्त दोनों की उम्र काफी कम थी.
दोनों के बीच दोस्ती और प्यार का यह सिलसिला 10 सालों तक चला, फिर कपल ने अपने रिश्ते को शादी के मुकाम तक पहुंचाने का फैसला किया. आदित्य के माता-पिता श्वेता को बहुत पसंद करते थे और उन्हें अपने घर की बहु बनाने के लिए राज़ी थे, बस इंतज़ार था तो सही वक्त का. उन्होंने कहा कि श्वेता को लाइफ पार्टनर के रूप में पाकर वो बहुत खुश हैं, क्योंकि उन्हें श्वेता के रूप में उनकी सोलमेट मिल गई हैं. यह भी पढ़ें: जानें आदित्य नारायण और श्वेता अग्रवाल का हनीमून प्लान, एक नहीं तीन जगहों पर जाएंगे घूमने के लिए (Know Aditya Narayan And Shweta Agarwal’s Honeymoon Details? Will Go To Three Places)
गौरतलब है कि आदित्य और श्वेता ने मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में 1 दिसंबर को शादी की थी. शादी के बाद कपल नए फ्लैट में शिफ्ट हो गया. बता दें कि आदित्य का यह नया फ्लैट उनके पैरेंट्स के घर से महज़ 3 बिल्डिंग दूर है. दरअसल, शादी के कुछ समय बाद ही श्वेता का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो रसोई की रस्म अदा कर रही थीं और आदित्य उनके साथ मस्ती के मूड़ में नज़र आ रहे थे. फिलहाल यह कपल कश्मीर में अपना हनीमून एन्जॉय कर रहा है.