- Entertainment
- Shopping
- Quiz
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
Afsana Khan
Home » Afsana Khan

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में शुरुआत से ही केटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. इस शो में हर दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है. बीते कुछ समय से इस शो में कंटेस्टेंट्स के बीच सिर्फ लड़ाई-झगड़े ही नहीं, बल्कि हाथापाई तक देखने को मिल रही है. इस बीच कंट्रोवर्शियल शो ‘बिग बॉस 15’ से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर अफसाना खान को सलमान के शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. दरअसल, कहा जा रहा है कि वीआईपी टिकट न मिलने पर चाकू उठाकर अफसाना खान ने कुछ ऐसी हरकत कर दी, जिसकी कीमत उन्हें शो से बाहर होकर चुकानी पड़ी.
अफसाना खान लगातार अपनी हरकतों से सबका ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. बुधवार के एपिसोड में बिग बॉस के घर में भयावह मोड़ देखने को मिलने वाला है, जहां पंजाबी सिंगर एक बार फिर से आउट ऑफ कंट्रोल होती नज़र आएंगी. वीआईपी एक्सेस टास्क में हारने के बाद और वीआईपी टिकट न मिलने पर वो अपना आपा इस कदर खो देती हैं कि वो चाकू उठाकर खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: करण कुंद्रा ने तेजस्वी प्रकाश के लिए किया अपने प्यार का इज़हार, बोले- अकेलापन हो रहा है महसूस (Bigg Boss 15: Karan Kundrra Confesses His Feelings of Love For Tejasswi Prakash, Says- He is Feeling Lonely)
शो में वीआईपी टिकट न मिलने के बाद अफसाना अपना रौद्र रुप दिखाते हुए चाकू से खुद को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करती हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो इस हरकत के चलते उन्हें शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. हालांकि शो से अफसाना के बाहर होने को लेकर कई तरह की बातें सामने आ रही हैं.
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाबी सिंगर अफसाना खान को मेडिकल कारणों से घर से बेघर किया गया है, क्योंकि उन्हें शो में पैनिक अटैक आ चुका है. वहीं कहा जा रहा है कि वीआईपी एक्सेस टास्क के दौरान अफसाना की शमिता शेट्टी के साथ जमकर लड़ाई हुई, जिसके बाद बिग बॉस ने घर के सभी सदस्यों को लिविंग एरिया में इकट्ठा होने के लिए कहा, फिर उन्होंने ऐलान किया कि शमिता के साथ फिज़िकल लड़ाई के लिए अफसाना को शो छोड़ना पड़ेगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिग बॉस का सीज़न 15 जब से शुरु हुआ है, तभी से लगातार प्रतियोगियों के बीच लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं, लेकिन अब घरवालों के बीच की लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई है. इससे पहले हाल ही में बिग बॉस ने नियम तोड़ने को लेकर शमिता और अफसाना को फटकार लगाई थी. उन्होंने शमिता को हिंदी में बात न करके अंग्रेजी में बोलने को लेकर डांट लगाई थी, जबकि टास्क के दौरान सोने के लिए अफसाना को डांट पड़ी थी. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, जानें कितने पढ़े-लिखे हैं रियलिटी शो में नज़र आ रहे ये फेमस कंटेस्टेंट्स (Bigg Boss 15: From Doctor to Engineer, Know Educational Qualification of these Famous Contestants of the Reality Show)
गौरतलब है कि हाल ही में ‘बिग बॉस 15’ में राकेश बापट और नेहा भसीन की वाइल्ड कार्ड एंट्री हुई है. राकेश को शो में देखकर शमिता की इतनी खुश हुईं कि दौड़कर वो उनके गले लग गईं. बता दें कि ‘बिग बॉस ओटीटी’ के दौरान दोनों के बीच बढ़ती नज़दीकियों ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. राकेश भी शमिता के लिए अपनी भावनाओं का इज़हार कर चुके हैं . शो के बाद दोनों को डिनर डेट पर भी स्पॉट किया जा चुका है

होस्ट सलमान खान का विवादित टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ अपने धमाकेदार आगाज़ के बाद से ही लगातार सुर्खियों में है. इस शो का प्रीमियर 2 अक्टूबर को किया गया था और पहले दिन से ही घरवाले अपने झगड़े, नोकझोंक और तू-तू-मैं-मैं के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में कामयाब भी रहे हैं. कंटेस्टेंट्स के बीच गाली-गलौज और हाथापाई तक देखने को मिल रही है. वैसे इतने बड़े रियलिटी शो में इन कंटेस्टेंट्स को इतनी बुरी तरह से लड़ते देख एक सवाल को ज़हन में आता ही होगा कि आखिर ये किस बैकग्राउंड से आते हैं या फिर ये कितने पढ़े लिखे हैं. आप यह जानकर हैरान हो जाएंगे कि शो में बुरी तरह से आपस में लड़ने-झगड़ने वाले कंटेस्टेंट्स में कोई डॉक्टर है तो कोई इंजीनियर, चलिए एक नज़र डालते हैं उनकी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन पर…
तेजस्वी प्रकाश
टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ और ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शोज़ में नज़र आ चुकीं तेजस्वी प्रकाश अपने गेम से हर किसी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं. अगर बात की जाए उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो एक्ट्रेस पेशे से इंजीनियर हैं. उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन की पढ़ाई की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: अफसाना खान की हरकतों से खफा हुए सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने पर जमकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan got Angry on Afsana Khan, Slams Her for Ageist Comment on Shamita Shetty)
उमर रियाज
‘बिग बॉस 13′ के फर्स्ट रनर अप रहे असीम रियाज के भाई उमर रियाज मॉडलिंग और एक्टिंग फील्ड में एक्टिव हैं, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं. हम आपको बता दें कि “बिग बॉस 15’ में नज़र आ रहे उमर रियाज पेशे डॉक्टर हैं और उन्होनें डॉक्टरी की पढ़ाई की है.
करण कुंद्रा
टीवी के फेमस एक्टर करण कुंद्रा को आखिरी बार टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखा गया था. करण कुंद्रा शो की शुरुआत से ही लाइमलाइट में बने हुए हैं. उन्होंने एमबीए की डिग्री हासिल की है, लेकिन उन्होंने इस पेशे के बजाय एक्टिंग को अपने करियर के तौर पर चुना.
प्रतीक सहजपाल
होस्ट सलमान खान के रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ की शुरुआत से ही प्रतीक सहजपाल दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं. प्रतीक ने मॉडलिंग से अपने करियर की शुरुआत की थी और उन्हें टीवी की क्वीन एकता कपूर की वेब सीरीज़ ‘बेबाक’ में भी देखा जा चुका है, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो उन्होंने लॉ में ग्रैजुएशन किया है.
शमिता शेट्टी
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 में नज़र आ रही हैं. इसके साथ ही वो राकेश बापट के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. बात करें शमिता शेट्टी की पढ़ाई की तो उन्होंने कॉमर्स की पढ़ाई पूरी की है और उन्होंने लंदन से फैशन डिज़ाइनिंग का कोर्स भी किया है.
विशाल कोटियन
टीवी के एक्टर विशाल कोटियन को ‘महाभारत’, ‘देवों के देव महादेव’, ‘विघ्नहर्ता गणेश’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है. अब विशाल कोटियन बिग बॉस 15 में नज़र आ रहे हैं और अगर बात करें उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की तो उन्होंने फाइनेंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
डोनल बिष्ट
टेलीविज़न एक्ट्रेस और फेमस मॉडल डोनल बिस्ट ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ रही हैं. टीवी सीरियल ‘एक दीवाना था’ में नज़र आ चुकीं डोनल ने मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है, लेकिन उन्होंने एक्टिंग और मॉडलिंग को अपने प्रोफेशन के तौर पर चुना.
अफसाना खान
शमिता शेट्टी पर एज शेमिंग को लेकर कमेंट करने वाली सिंगर अफसाना खान की दूसरे वीकेंड का वार में सलमान खान ने जमकर क्लास लगाई थी. अफसाना पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की फेमस सिंगर हैं, लेकिन उनके एजुकेशनल क्वालिफिकेशन की बात करें तो उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है.
सिम्बा नागपाल
‘एमटीवी स्प्लिट्सविला’ और ‘रोडीज’ के फेम सिम्बा नागपाल ‘बिग बॉस 15’ में अपने गेम के ज़रिए दर्शकों का ध्यान अपनी तरफ खींचने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. वो टीवी की एक जानेमाने एक्टर भी हैं, लेकिन बात की जाए उनकी पढ़ाई की तो उन्होंने सुशांत आर्ट्स एंड आर्किटेक्चर से अपनी पढ़ाई पूरी की है. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: वरुण सूद बोले- करण कुंद्रा बनेंगे इस सीज़न के विनर, प्रतीक सहजपाल और उमर रियाज के फैन्स ने जताया ऐतराज़ (Bigg Boss 15: Varun Sood said – Karan Kundrra Will Be The Winner of This season, Pratik Sehajpal and Umar Riaz Fans Object to This)
मीशा अय्यर
आखिर में बात करें मीशा अय्यर की तो उन्होंने मुंबई के एमिटी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. ‘बिग बॉस 15’ में बतौर कंटेस्टेंट्स नज़र आ रही मीशा अय्यर शो की वजह से काफी सुर्खियों में हैं. उन्हें ‘एस ऑफ स्पेस’ में देखा जा चुका है.

टीवी के सबसे विवादित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार का दूसरा एपिसोड आज (शनिवार) टेलीकास्ट होने वाला है. इस वीकेंड का वार में ऐसा कुछ होने वाला है, जिसे देखने के लिए दर्शक बेताब हैं. एक ओर जहां इस सीज़न के पहले वीकेंड का वार में होस्ट सलमान खान ने प्रतीक सहजपाल की जमकर क्लास लगाई थी तो वहीं दूसरे वीकेंड का वार में सिंगर अफसाना खान सलमान खान के निशाने पर हैं. ‘बिग बॉस 15’ के वीकेंड का वार का एक लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें अफसाना खान की हरकतों से खफा सलमान खान, शमिता शेट्टी पर उम्र को लेकर कमेंट करने के लिए उन्हें जमकर फटकार लगाते दिख रहे हैं.
इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट अपनी तीखी नोकझोंक, लड़ाई-झगड़ों से दर्शकों का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच आज के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान, अफसाना खान द्वारा शमिता शेट्टी पर किए गए एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग कमेंट्स पर खूब भड़कने वाले हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: शेफाली जरीवाला ने किया जय भानुशाली पर कमेंट तो भड़क उठीं माही विज, बोलीं- तुम होती कौन हो? (Bigg Boss 15: When Shefali Jariwala Commented on Jay Bhanushali, Mahi Vij Got Furious, Says- Who Are You?)
अफसाना खान पर सलमान इस कदर गुस्सा होते दिखाई देते हैं कि वो उनको सुपरस्टार ऑफ द सीज़न का खिताब तक दे देते हैं. शो में सलमान शमिता के लिए इस्तेमाल किए गए शब्दों को दोहराते हुए बताएंगे कि अफसाना ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शमिता शेट्टी के लिए ‘बुढ़ी औरत’, ‘घर बैठने का टाइम है तेरा’ और ‘घटिया औरत’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया.
हाल ही में अफसाना खान और शमिता शेट्टी के बीच जमकर जुबानी जंग देखने को मिली थी. एक एपिसोड में सिंगर अफसाना ने एज शेमिंग और बॉडी शेमिंग को लेकर शमिता शेट्टी पर कमेंट किया था. वीकेंड का वार के इस लेटेस्ट प्रोमो में सलमान खान सिंगर के शब्दों को दोहराते हुए अफसाना से पूछते हैं कि वो होती कौन हैं किसी के कैरेक्टर को डिसाइड करने वाली. जब अफसाना सलमान से कहती हैं का आप बड़े हो तो सलमान उनकी बात को बीच में काटते हुए कहते हैं नहीं, नहीं, मैं बूढ़ा हूं.
इसके बाद सलमान कहते हैं कि अगर मेरा चॉइस होता तो मैं आपको घर से बेघर कर देता. सलमान की बात सुनकर अफसाना कहती हैं कि वो घर से बाहर जाने के लिए तैयार हैं. इसके बाद सलमान खान को और गुस्सा आ जाता है. वो चिल्लाते हुए अफसाना कहते हैं और फिर खुद को शांत करने की कोशिश करते हैं. इस एपिसोड़ को देखने के लिए दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: बिग बॉस 15: प्रतीक सहजपाल पर बुरी तरह से भड़के सलमान खान, विधि पांड्या के बाथरूम के लॉक को तोड़ने को लेकर लगाई फटकार (Bigg Boss 15: Salman Khan Rages on Prateek Sehajpal for Breaking Vidhi Pandya’s Bathroom Lock)
बहरहाल, बिग बॉस 15 के कंटेस्टेंट्स की बात करें तो शो में विधि पांड्या, विशाल कोटियन, करण कुंद्रा, तेजस्वी प्रकाश, सिम्बा नागपाल, मीशा अय्यर, ईशान सहगल, डोनल बिष्ट, आकाश सिंह, उमर रियाज, शमिता शेट्टी, प्रतीक सहजपाल, निशांत भट, अफसाना खान और जय भानुशाली नज़र आ रहे हैं. पिछले हफ्ते साहिल श्रॉफ को घर से बेघर किया गया था. हर साल की तरह इस साल भी ये कंटेस्टेंट्स बाहरी दुनिया से संपर्क किए बिना घर के भीतर बंद हैं. यह शो करीब 105 दिनों तक चलेगा और इस दौरान शो के कंटेस्टेंट्स दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते नज़र आएंगे.