आज अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) का जन्मदिन (Birthday) है. अभिषेक 43 साल के हो गए हैं. अभिषेक बच्चन का जन्मदिन वैसे तो हर बार बेहद खास तरीक़े से मनाया जाता है लेकिन इस बार उनके जन्मदिन को बहुत ख़ास बनाया है ऐश्वर्या राय ने. ऐश्वर्या ने बीते साल पहली बार इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया था. अब इंस्टा पर ही उन्होंने अभिषेक को स्पेशल संदेश लिखा है.
ऐश्वर्या ने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिसमें एक फोटो अभिषेक बच्चन के बचपन की फोटो है. यह फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हैं जिसमें अभिषेक टोपी पहनकर नज़र आ रहे हैं. यह फोटो शायद तक का होगा जब अभिषेक 1-2 साल के रहे होंगे. वहीं एक दूसरा फोटो उन्होंने शेयर किया है जिसमें वह ख़ुद अभिषेक के साथ नज़र आ रही हैं. फोटो के साथ उन्होंने लिखा है- हैप्पी बर्थडे बेबी.
कॉफी विथ करण (Koffee With Karan) के लेटेस्ट एपिसोड में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और उनकी बहन (Sister) श्वेता नंदा (Shweta Nanda) शामिल हुए. करण जौहर ने हमेशा की तरह अपने गेस्ट से उनके जीवन से जुड़े कई राज़ उगलवाए. एक ओर जहां श्वेता ने अपनी भाभी ऐश्वर्या राय की खूब तारीफ की तो, वहीं उन्होंने अपने पापा यानी अमिताभ बच्चन की बात का भी जिक्र किया.
दरअसल, कॉफी विद करण के शो में जब सवाल जवाब का दौर शुरू हुआ तो करण ने श्वेता से एक सवाल पूछा. जिसके जवाब में उन्होंने बताया कि जब अभिषेक की फिल्म मनमर्जियां रिलीज हुई तो मैंने और पापा ने साथ में मिलकर देखी. उस समय मुझे पापा के रिएक्शन का इंतजार था. सच कहूं वे फिल्म में अभिषेक का काम देखकर इतने इमोशनल हो गए कि रो पड़े.
ऐसे में जब श्वेता ने अमिताभ को अभिषेक से बात करने को कहा, तो वो बात करने की स्थिति में नहीं थे. वहीं, श्वेता ने इस बात का भी खुलासा किया कि उनकी मां जया बच्चन ने तो अभिषेक की यह फिल्म देखी ही नहीं, क्योंकि उन्हें उनकी फिल्में आमतौर पर पसंद नहीं आतीं. श्वेता ने यह भी बताया कि उनके मां-पापा दोनों ही बहुत बड़े क्रिटिक हैं. ये बात कम लोग ही जानते हैं.
एक सवाल के जवाब में अभिषेक ने यह भी बताया कि उनके फैमिली व्हॉट्स ऐप ग्रुप में उनकी मां सबसे ज़्यादा ऐक्टिव रहती हैं, वे हर सुबह बेहद सेंटीमेंटल मैसेज भेजती हैं, जिन्हें कोई नहीं पढ़ता.
श्वेता ने इस शो में खुलासा किया कि वे कभी सलमान खान के प्यार में थीं. ये बात तो सभी जानते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन का सलमान से अफेयर चला था और ऐश्वर्या ने बाद में श्वेता के भाई अभिषेक बच्चन से शादी की.
एक रैपिड फायर राउंड में करण ने श्वेता से पूछा कि जिन सेलेब्स के मैं नाम लूंगा उनको हॉटनेस के हिसाब से आपको रैंक करना है. करण ने सलमान, शाहरुख, आमिर, रितिक और अजय का नाम लिया. श्वेता ने सबसे पहले सलमान का नाम लिया तो करण ने पूछा कि सलमान तुम्हारा टीनएज क्रश था. इस पर श्वेता ने जवाब दिया हां और फिर बताया कि जब हम बोर्डिंग स्कूल में थे तब मैंने सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ वीसीआर पर देखी थी. मैंने पूरी फिल्म का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया था और उसे रोज सुनती थी. श्वेता ने यह भी बताया कि भाई अभिषेक उनके लिए वो कैप लेकर आए जो सलमान खान ने फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ में पहनी थी. इसके अलावा भी दोनों भाई-बहन ने अपने परिवार के सदस्यों के बारे में बहुत सी बातें बताईं.
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल माने जाने वाले अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी को 11 साल हो चुके हैं. बेटी आराध्या के साथ दोनों की शादीशुदा ज़िंदगी खुशियों से गुलज़ार है. समय-समय पर दोनों एक-दूसरे के लिए पब्लिकली प्यार का इज़हार भी करते नज़र आते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ऐश्वर्या ने कई बार अपने पति अभिषेक के लिए अपने हाथों से खाना बनाया होगा और इस बार भी ऐश्वर्या ने उनके लिए एक डिश बनाई, लेकिन उस डिश को देखकर अभिषेक ख़ुश होने के बजाय नाराज़ हो गए और उन्होंने सरेआम अपनी नाराज़गी ज़ाहिर कर दी.
दरअसल, अभिषेक ने हाल ही में एक पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्हें ब्रोकोली बिल्कुल भी पसंद नहीं है, फिर क्या था उनकी पत्नी ऐश्वर्या ने अपने हाथों से ब्रोकोली की डिश बनाकर उनके सामने परोस दी. अपने सामने ब्रोकोली की डिश को देखकर अभिषेक ख़ासा नाराज़ हो गए और उन्होंने अपनी नाराज़गी ट्विटर पर ज़ाहिर की.
Why?? Why would anybody do such a thing? WHY?? . . . I mean…. Who even likes broccoli?!?! https://t.co/RkMPGEooPM
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) May 28, 2018
उन्होंने ट्विट करते हुए ऐश्वर्या के हाथों से बनाए खाने की फोटो शेयर की और लिखा- ‘लगता है मिसेज ने मेरी लास्ट पोस्ट पढ़ ली’. हालांकि अभिषेक के इस पोस्ट पर कुछ फैंस ने उन्हें सलाह दी कि पत्नी जो भी खाने को दे रही है उसे ही खाकर खुश रहें.
कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) को लेकर हर साल बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ के बीच उत्साह दिखाई देता है. हर साल की तरह इस साल भी 71वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हो चुका है. यह फेस्टिवल 8 मई से लेकर 19 मई तक चलेगा. इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, कंगना रनौत, मल्लिका शेरावत और हुमा कुरैशी का जलवा देखने को मिलेगा. चलिए हम आपको दिखाते हैं उन अभिनेत्रियों की तस्वीरें जिन्होंने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
कंगना रनौत
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में नज़र आई हैं. इस फेस्टिवल में पहले तो कंगना ब्लैक साड़ी पहनकर बिल्कुल क्लासी और रेट्रो लुक में नज़र आईं.
उसके बाद रेड कार्पेट पर कंगना ने अपने बिंदास अंदाज़ और आउटफिट को लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रेड कार्पेट पर चलने के दौरान कंगना में गज़ब का आत्मविश्वास नज़र आ रहा था.
दीपिका पादुकोण
कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 में दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली ही झलक से लोगों को इंप्रेस कर दिया. रेड कार्पेट पर दीपिका सफेद रंग की लेस गाउन में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
बता दें कि दीपिका ने लगातार दूसरे साल कांस में हिस्सा लिया है और पिछले साल वो रेड कार्पेट पर दो बार नज़र आई थीं. देखिए रेड कार्पेट पर उतरने से पहले दीपिका का लुक.
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत 9वीं बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हैं. रेड कार्पेट पर मल्लिका नेक कवर्ड गाउन में नज़र आईं.
मल्लिका यहां ‘फ्री ए गर्ल’ नाम के एक एनजीओ का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो चाइल्ड प्रोस्टिट्यूशन और ट्रैफिकिंग के ख़िलाफ दुनिया भर में काम कर रहा है.
हुमा कुरैशी
इस फेस्टिवल में शिरकत करने अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी पहुंची हैं. रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पहले हुमा व्हाइट रंग के बेहद ख़ूबसूरत ड्रेस में नज़र आईं.
उधर रेड कार्पेट पर हुमा Crochet Dress में नज़र आईं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको इंप्रेस कर दिया है.
ऐश्वर्या राय बच्चन
जब ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास की थी तभी उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू भी किया था. तब से लेकर अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
इस बार भी ऐश्वर्या 12 मई को कांस में शिरकत करने वाली हैं, लेकिन अपने अपीयरेंस से ठीक एक दिन पहले वो इंटाग्राम पर डेब्यू कर रही हैं. बता दें कि अब तक ऐश्वर्या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. फिलहाल देखिए पिछले साल के कांस की यह तस्वीर.
सोनम कपूर
8 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हुआ है और 8 मई को ही सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी की. हालांकि ख़बरों के अनुसार सोनम भी इस फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं. उनके अपीयरेंस से पहले देखिए उनकी कांस फिल्म फेस्टिवल की यह पुरानी और ख़ूबसूरत तस्वीर.
ऐश्वर्या राय के हाथों में लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव के नाम की मेहंदी रच गई है और 12 मई को दोनों सात फेरे लेंगे.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के घर जल्द ही बहू आने वाली हैं. जी हां, लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की शादी ऐश्वर्या राय से होने वाली है. कुछ समय पहले ही दोनों की सगाई हुई थी और अब दोनों की मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरें सामने आई हैं. बता दें कि मेंहदी सेरेमनी में ऐश्वर्या राय हरे रंग के लहंगे में नज़र आईं, तो वहीं तेज प्रताप व्हाइट एंड पर्पल कुर्ते में पीली रंग की नेहरू जैकेट पहने दिखाई दिए. इस ख़ास मौके पर लालू के परिवार के साथ दुल्हन के परिवार वाले भी शामिल हुए.
शादी में शामिल होने के लिए लालू प्रसाद यादव को पैरोल दिया गया है. मेहंदी और संगीत की रस्म के बाद दोनों 12 मई को शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. हालांकि मेहंदी की रस्म के दौरान दूल्हा और दुल्हन दोनों अलग-अलग स्टेज पर दिखे. बता दें कि ऐश्वर्या पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं.
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रहे तेज प्रताप यादव की सगाई ऐश्वर्या राय के साथ हो चुकी है. पटना के मौर्य होटल में आयोजित इस सगाई समारोह को लालू प्रसाद की गैरमौजूगी में संपन्न किया गया. बता दें कि लालू दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. इसलिए सगाई की सारी रस्में राबड़ी देवी ने अकेले ही अदा की.
बता दें कि लालू की होनेवाली बहू ऐश्वर्या राय बिहार के पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद राय की बेटी और पूर्व सीएम दरोगा प्रसाद राय की पोती हैं. ऐश्वर्या ने एमिटी यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है जबकि तेज प्रताब 12वीं पास हैं. दोनों की शादी 12 मई को होगी. आप भी देखें ऐश्वर्या राय और तेज प्रताप की सगाई की तस्वीरें.
इन दिनों बॉलीवुड, टेलीविज़न और बिज़नेस जगत की जानी-मानी हस्तियों की शादी की ख़बरें मीडिया में छाई हुई हैं, लेकिन इस बार राजनीति की गलियारों से शादी की खुशख़बरी सुनने को मिल रही है. खबर है कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप जल्द ही ऐश्वर्या राय के साथ सात फेरे लेने वाले हैं.
हम जानते हैं, अब आप यही सोच रहे होंगे कि कहीं हम बच्चन परिवार की बहू और एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन की बात तो नहीं कर रहे हैं. तो चलिए आपके इस कंफ्यूज़न दूर करते हुए हम आपको बताते हैं कि हम पूर्व विश्व सुंदरी ऐश्वर्या राय की नहीं, बल्कि आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या राय की बात कर रहे हैं.
ख़बरों की मानें तो लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी तय हो चुकी है. जिसकी घोषणा जल्द ही लालू का परिवार करेगा. इसी के साथ बताया जा रहा है कि इसी महीने 18 अप्रैल को दोनों की सगाई होगी और 12 मई को दोनों सात फेरे लेंगे.
बच्चन परिवार ने पारंपरिक अन्दाज़ में मनाई होली (Bachchan Family Celebrates Holi In Traditional Way)
अमिताभ बच्चन ने पूरे परिवार के साथ होलिका दहन की परंपरा में हिस्सा लिया और साथ ही देशवासियों को भी होली की शुभकामनायें दीं… उन्होंने ट्विटर पर ये तस्वीरें share कीं और हर तस्वीर के साथ एक संदेश भी दिया.
ये celebration पूरे पारम्परिक अन्दाज़ में किया गया था, अमिताभ ने अपनी पोती आराध्य को भी आशीर्वाद दिया और गुझिया की पिक भी share की
आप भी देखें ये तस्वीरें…
अमिताभ ने इस तरह इन तस्वीरों के साथ ये संदेश ट्वीट किया… T 2730 – the Holika has been burnt and the prayers done .. the ’tilak’ colours put .. and the special sweetmeat for the occasion ‘gujiya’ consumed ..
बॉलीवुड के स्टार किड अबराम खान का टैलेंट अभी से नज़र आने लगा है. शाहरुख खान के सबसे छोटे बेटे अबराम डांस भी बहुत अच्छा कर लेते हैं. अबराम के एनुअल डे फंक्शन पर पापा शाहरुख खान, गौरी और सुहाना पहुंचे थे. अबराम की परफॉर्मेंस देखकर हर कोई ख़ुश था. सुहाना अपने भाई का डांस देखकर ख़ुद को रोक नहीं पाई और वो भी डांस करने लगीं.
अबराम ने अपने पापा की फिल्म स्वदेश के गाने ये तारा…वो तारा…एक तारा… पर ग्रुप के साथ डांस किया. शाहरुख बेटे का डांस देखकर इतने ख़ुश हो गए कि उठकर तालियां बजाने लगे.
धीरूभाई इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते हैं अबराम और इसी स्कूल में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की बेटी आराध्या भी पढ़ती हैं. आराध्या ने भी इस मौक़े पर स्टेज पर परफॉर्म किया. ऐश्वर्या और अभिषेक भी अपनी बेटी की परफॉर्मेंस देखने पहुंचे.
Aaradhya’s Annual Day performance from a few minutes ago. She was clearly in charge and I especially love the ending pic.twitter.com/yxNK1YR1Sw
दो दिनों के इस एनुअल डे के आखिरी दिन पर नीता अंबानी ने स्टेज पर सभी बच्चों के साथ पैरेंट्स का शुक्रिया अदा किया. इसके साथ ही शाहरुख खान के गाने ओम शांति ओम… पर बच्चों ने परफॉर्म भी किया. ऐश्वर्या, अभिषेक, शाहरुख और ऋतिक भी बच्चों के साथ डांस करते नज़र आए.