- Entertainment
- Story
- Relationship & Romance
- Sex Life
- Recipes
- Health & Fitness
- Horoscope
- Beauty
- Others
- Shop
- Apps
akshay khanna
Home » akshay khanna

अपनी खूबसूरती में एक्स्ट्रा ग्लैमर ऐड करने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेसेस तो कॉस्मेटिक सर्जरी कराती ही रहती हैं, पर क्या आप जानते हैं अपने लुक में नया बदलाव लाने के लिए हमारे कई एक्टर्स ने भी सर्जरी का सहारा लिया. जी हां सलमान से लेकर अक्षय तक, अमिताभ से लेकर संजय दत्त तक ऐसे कई एक्टर्स हैं, जिन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई है.
सलमान खान
54 साल के दबंग सलमान खान के सिर पर जो बाल दिखाई देते हैं, वो हेयर रेस्टोरेशन सर्जरी का कमाल है. 2003 में ही सलमान फ्रंट से गंजे होने लगे थे और उन्हें डर सताने लगा था कि कहीं बाल की वजह से उनका करियर न बर्बाद हो जाए. आखिरकार उन्होंने भारत में हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई, लेकिन ये सर्जरी सफल नहीं हुई. इसके बाद सलमान ने दुबई में जाकर दोबारा ये प्रोसीजर शुरू किया. उनका ये ट्रीटमेंट करीब 5 से 6 साल तक चला और इसी वजह से वो बार बार दुबई जाते थे.
रणबीर कपूर
बॉलीवुड के मोस्ट डिमांडिंग एक्टर रणबीर कपूर के बाल भी काफी कम उम्र में झड़ने लगे थे और एक समय ऐसा आया कि उन्हें गंजेपन का डर सताने लगा. पर करियर की शुरुआत में ही वो अपने लुक के साथ कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे. रिपोर्ट्स के अनुसार फ़िल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ के बाद 2007 में रणबीर ने भी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी कराई थी और आज वो लाखों जवां दिलों की धड़कन बने हुए हैं.
अक्षय कुमार
बॉलीवुड के खिलाड़ी और सबसे फिटेस्ट स्टार अक्षय कुमार भी 40 की उम्र पार करने के बाद गंजेपन का शिकार होने लगे थे. इससे परेशान अक्षय लम्बे समय तक विग पहनते रहे, लेकिन बाद में उन्होंने एफयूटी यानी फॉलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट करवाया था. दरअसल एफयूटी हेयर रेस्टोरेशन सर्जरी की ही एक टेकनीक है, जो सेफ मानी जाती है.
गोविंदा
हीरो नंबर वन गोविंदा अपने जमाने के चार्मिंग एक्टर्स में से एक थे. आज भी उनके डांस मूव्स का हर कोई दीवाना है. गोविंदा जब अपने करियर के पीक पर थे, तब उनके सर से भी तेजी से बाल गायब होने लगे थे. उस समय गोविंदा एक हीरो की तौर पर बहुत हिट थे. ऐसे में तेज़ी से कम होते बालों से वो खासे टेंशन में आ गए थे. खबरों के अनुसार ऐसे में सलमान ने ही गोविंदा को सलाह दी दुबई जाकर हेयर ट्रांसप्लांट कराने की. गोविंदा ने भी सलमान की बात मानी और फिल्मों से ब्रेक लेकर उन्होंने दुबई जाकर हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी करवाई. आज भी गोविंदा के सर पर जो काले घने बाल नज़र आते हैं, वो हेयर ट्रांसप्लांट की देन है.
अमिताभ बच्चन
इस उम्र में बिग बी अमिताभ बच्चन भले ही जवानों जैसा जोश रखते हों और एनर्जी से भरपूर नज़र आते हों, पर एक समय ऐसा भी आया था कि उम्र के साथ बाल उनका साथ छोड़ने लगे थे. जिसके बाद बिग बी ने भी हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी का सहारा लिया और साल 2000 में ‘कौन बनेगा करोड़पति’ से अपनी नई हेयर स्टाइल के साथ कमबैक किया और खोये हुए बालों के साथ ही खोई हुई स्टारडम भी दोबारा हासिल की.
संजय दत्त
एक समय था जब संजय दत्त कंधे तक अपनी बालों की स्टाइल के लिए पॉपुलर थे और उनकी देखादेखी यंग लड़के भी उनकी हेयर स्टाइल अपनाने लगे थे. मतलब उनकी हेयर स्टाइल उस समय फैशन स्टेटमेंट बन गई थी. लेकिन बाद में यही बाल उनके लिए टेंशन का सबब बन गए. उनके बाल तेज़ी से गायब होने लगे. आखिर उन्होंने अमेरिका जाकर स्ट्रिप सर्जरी कराई. फ़िल्म ‘अग्निपथ’ में बाल्ड लुक में नज़र आये संजय दत्त ने बाद में FUT यानी फॉलिकल यूनिट ट्रांसप्लांट भी करवाया.
कपिल शर्मा
कॉमेडी नाईट्स विद कपिल’ शो से पॉपुलर होने वाले कॉमेडी के बेताज बादशाह कपिल शर्मा ने जब करियर की शुरुआत की थी, तभी उनके सिर पर इतने कम बाल थे कि वो लगभग गंजे होने की कगार पर थे. खुद कपिल अपने गिरते बालों से काफी परेशान थे. टीवी की दुनिया में एंट्री के बाद उन्होंने भी हेयर-ट्रांसप्लांट कराया. कहा जाता है कि दोबारा बाल पाने के लिए उन्होंने रोबोटिक हेयर ट्रांसप्लांट सर्जरी की सहायता ली थी. हालांकि, कपिल शर्मा इस बात से इनकार करते रहे हैं, लेकिन उनकी तब और अब की फोटोज को देखकर आसानी से एक का अंदाजा लगाया जा सकता है.
अक्षय खन्ना
‘दिल चाहता है’, ‘हलचल’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अक्षय खन्ना ने भी बहुत कम उम्र में लगभग अपने सारे बाल खो दिए थे और इसी लुक में वो कई फिल्मों में भी नज़र आए. लेकिन आखिरकार ग्लैमर इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्होंने भी हेयर-ट्रांसप्लांट कराया. ये बात अलग है कि सर्जरी के बाद भी उनके सिर पर कम ही बाल बचे हैं.
हिमेश रेशमिया
मल्टी टैलेंटेड हिमेश रेशमिया सिंगिंग के बाद एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाना चाहते थे. एक तरफ उन्हें फिल्में ऑफर भी हो रही थीं तो दूसरी तरफ उनके बाद गायब होते जा रहे थे. आखिर एक्टिंग करने और हैंडसम लुक के लिए उन्होंने हेयर रेस्टोरेशन सर्जरी करवाई. हालांकि उन्हें एक्टिंग में कोई खास सफलता नहीं मिली, लेकिन सर्जरी के बाद बेशक उनको एक नया लुक मिला, जिससे वो काफी खुश भी हैं.

स्टारः 2.3
कहानी
फिल्म की कहानी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ पर आधारित है. मूवी की शुरुआत होती है साल 2004 से. इसी साल एनडीए को हराकर कांग्रेस की गठबंधन सरकार यूपीए ने आम चुनाव जीता था. चुनाव के बाद तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (सुजैन बर्नेट) पीएम बनने से इंकार कर देती हैं और पूर्व वित्त मंत्री मनमोहन सिंह (अनुपम खेर) को पीएम बनाती हैं. फिल्म का पहला हाफ काफ़ी दिलचस्प है. इसमें दिखाया गया है कि कैसे कोमल स्वभाव के पीएम कैसे सभी चीज़ें कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं. इसमें उनका साथ देते हैं मीडिया एडवाइजर और पत्रकार संजय बारू (अक्षय खन्ना). बारू पीएम के भाषण लिखते हैं. इसके बाद पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जॉर्ज डब्लू बुश के साथ न्यूक्लियर डील की बातचीत. इसके बाद लेफ्ट पार्टी का सरकार से से सपोर्ट खींचना, पीएम को कटघरे में खड़े किए जाना. इसके अलावा पार्टी हाईकमान की तरफ से लगातार आता प्रेशर. ये सभी फिल्म का एक अहम् हिस्सा हैं. फिल्म में दिखाया गया है कि सोनिया गांधी और उनके चहेते सपोर्टर्स द्वारा 10 साल के UPA सरकार में मनमोहन सिंह को हर वक़्त नीचा दिखाया जाता है.
क्या देखें?
निर्देशक विजय रत्नाकार गुट्टे की फिल्म उस ख़ास दर्शक वर्ग के लिए है, जो राजनीति में गहरी रुचि रखता है. आम लोगों के लिए इसे समझना काफ़ी मुश्क़िल है. फिल्म में दर्शाए गए रेफरेंस को ध्यान से देखने की ज़रूरत है. दर्शकों को वे पीएमओ की ऐसी दुनिया में ले जाते हैं, जिसका उसे अंदाजा तो है, मगर वह उससे परिचित नहीं है. फिल्म की कहानी बहुत ही सपाट है. रोमांचक टर्न्स एंड ट्विस्ट की कमी खलती है. मुख्य कलाकारों को छोड़कर सहयोगी चरित्रों का समुचित विकास नहीं किया गया है. कई जगहों पर फिल्म एक ही सेट अप के कारण बोर करने लगती है, मगर डार्क ह्यूमर आपका मनोरंजन भी करता है.
एक्टिंग
अक्षय खन्ना ने अपनी एक्टिंग से साबित कर दिया है कि क्यों वह इस रोल के लिए परफेक्ट हैं. वहीं, दूसरी तरफ अनुपम खेर भी किरदार में इस कदर रम गए हैं कि एक वक्त के बाद आप एक्टर नही किरदार को ही देखेंगे.जर्मन ऐक्ट्रेस सुजैन बर्नर्ट ने सोनिया गांधी के लुक को अच्छी तरह अपनाया है. वहीं, प्रियंका गांधी के रोल में अहाना कुमरा और राहुल गांधी के रोल में अर्जुन माथुर को ज़्यादा सीन्स नहीं मिले हैं. इसके अलावा महत्वपूर्ण सीन्स में असल फुटेज का इस्तेमाल किया गया है.
निर्देशन
विजय रत्नाकार गुट्टे का निर्देशन ढीला-ढाला है. कैमरा वर्क कुछ नया ऑफर नहीं करता, बल्कि एडिटिंग कहीं-कहीं भटकी हुई भी नज़र आती है. वहीं फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी बेकार है जो नैरेटिव को फीका कर देता है.
एक्सी़डेंटल प्राइम मिनिस्टर के अलावा इस हफ़्ते बटालियन 609, रंगीला राजा, फलसफा और 706 रिलीज़ हुई हैं.
ये भी पढ़ेंः Movie Review उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri: The Surgical Strike Movie Review)

एक बार फिर होगा इत्तेफाक़. जी हां, सिद्धार्थ मल्होत्रा, सोनाक्षी सिन्हा और अक्षय खन्ना एक साथ हैं 1969 की फिल्म इत्तेफाक़ की रीमेक में. गौरी खान और करण जौहर ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है. इत्तेफाक़ में राजेश खन्ना मुख्य भुमिका में थे, जिसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.
फिल्म का ट्रेलर बेहद ही इंस्ट्रेस्टिंग है. मर्डर मिस्ट्री पर बनी ये फिल्म 3 नवंबर को रिलीज़ होगी.
अक्षय खन्ना इन्वेस्टिगेटिंग ऑफिसर को रोल में बेहद ही दमदार लग रहे हैं. देखें वीडियो.
यह भी पढ़ें: Pictures! तैमूर पहुंचे बुआ सोहा का बर्थडे मनाने नाइट सूट में! मिस न करें ये क्यूट पिक्चर्स

अपने अलग अंदाज़ और ऐक्टिंग से बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने वाले अक्षय खन्ना आज हो गए हैं 42 साल के. यूं तो स्टार किड होने के नाते बॉलीवुड में एंट्री लेने के लिए उन्हें स्ट्रगल नहीं करना पड़ा, लेकिन बॉलीवुड में ख़ुद को साबित करने के लिए अक्षय को मेहनत करनी पड़ी. अक्षय ने हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत की, फिल्म भले ही फ्लॉप रही, लेकिन अक्षय को लोगों ने नोटिस किया. इसके बाद रिलीज़ हुई फिल्म बॉर्डर ने अक्षय के करियर को कुछ वक़्त तक संभाले रखा, लेकिन अक्षय को अब भी एक ऐसी फिल्म की तलाश थी, जो उन्हें ऐक्टर को तौर वो पहचान दिलाए, जिसके वो हकदार थे. साल 2001 अक्षय के करियर के लिए लकी साबित हुआ, जब उन्हें मिली फिल्म दिल चाहता है. इस फिल्म से शुरु हुआ सफलता का दौर, ताल हलचल, हंगामा, हमराज़, रेस जैसी फिल्मो में उनकी ऐक्टिंग को सराहा गया. सिर्फ़ हीरो ही नहीं, विलेन के किरदार में भी अक्षय को पसंद किया गया. निगेटिव रोल से लेकर कॉमेडी तक हर तरह का किरदार अक्षय ने निभाया है. फिल्म गांधी, माय फादर में उन्होंने मोहनदास गांधी के चौथे बेटे हरिलाल गांधी का किरदार निभाकर साबित कर दिया की गंभीर रोल को भी निभाने की
क्षमता उनमें है. लंबे ब्रेक के बाद अक्षय फिल्म ढिशूम में नज़र आए थे. भले ही अक्षय कम ही फिल्में करते हैं, लेकिन हर फिल्म में अपनी ऐक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लेते हैं.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं.
देखें उनकी फिल्मों के ये टॉप 10 सॉन्ग्स.
फिल्म- ताल
फिल्म- हमराज़
फिल्म- बेनक़ाब
फिल्म- दिल चाहता है
फिल्म- रेस
फिल्म- दहक
https://www.youtube.com/watch?v=YLQ3_TJ81oQ
फिल्म- बॉर्डर
फिल्म- हंगामा
फिल्म- हलचल
https://www.youtube.com/watch?v=UPxWZmFd5H8
फिल्म- आ अब लौट चलें
https://www.youtube.com/watch?v=DIbc7G-q6Rg

जॉन अब्राहम, वरुण धवन, जैकलिन फर्नांडिस और अक्षय खन्ना स्टारर ढिशूम का फर्स्ट लुक लॉन्च हो गया है. पहली झलक में तो यह फिल्म आउट एन आउट एक्शन फिल्म नज़र आ रही है. वरुण पहले ही इस फिल्म के एक्शन की तारीफ़ सोशल नेटवर्किंग साइट पर कर चुके हैं. फिल्म के स्टंट्स को और भी बेहतर बनाने के लिए इंडिया के अलावा यूएई और साउथ अफ्रिका की भी एक्शन टीम्स की मदद ली गई है. साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन ने किया है. फिल्म का प्रमोशन अभी से शुरू हो गया है और बड़े ही यूनीक अंदाज़ में फिल्म के ट्रेलर को एक साथ भारत के अलग-अलग शहरों के 550 थिएटर्स में दिखाया जाएगा. ढिशूम 29 जूलाई को रिलीज़ होगी.